तहकीकात न्यूज़ |
- BASTI ड्राइ रन व वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने रुधौली पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री
- VARANASI निशुल्क मोतियाबिन्द शिविर का आयोजन
- VARANASI भगवान ब्रह्मा, विष्णु एवं शिव निरंतर वेदमाता गायत्री की आराधना में निमग्न रहते हैं- पं. मुरलीधर शास्त्री
- KUSHINAGAR रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने आरोग्य मेला का फीता काट कर किया उदघाटन
- VARANSHI विधवा पेंशन प्रचार प्रसारजागरूकता अभियान
- VARANSHI डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ
- VARANSHI मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने की जनसुनवाई
- BASTI तिहरा हत्या काण्ड का पुलिस ने 30 घंटे में किया खुलासा
- GORAKHPUR पीस अवार्ड 2020 से जितेंद्र ओझा सम्मानित
- डिजीटल मिडिया में क्रांति ला सकता है सदस्यता अभियान
BASTI ड्राइ रन व वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने रुधौली पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री Posted: 11 Jan 2021 02:04 AM PST मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली ड्राइ रन व वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने रुधौली पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ● आगामी 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू होगा कोविड-19 का टीकाकरण ● प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियो व बुजुर्गों को वरीयता बस्ती रुधौली। देश दुनिया में महामारी मचाने वाली कोरोना वायरस की वैक्सीन लांच होने के बाद पूरे देश में इस वैक्सीन को लगाने की पूर्वाभ्यास चल रहा है। इसी क्रम में आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय प्रताप सिंह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सुबह 10:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंच गए। उनके यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर, व्यक्तिगत जानकारी दर्ज की, इसके बाद उन्होंने फीता काटकर कोविड-19 सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद वे मुख्य चिकित्साधिकारी ए के गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल और सीएचसी प्रभारी अशोक कुमार चौधरी के साथ टीकाकरण कक्ष की ओर कदम बढ़ाये ही थे कि उन्हें गेट पर ही महिला आरक्षी मंजू यादव जानकारी रजिस्टर के साथ खड़ी मिली। उन्होंने महिला आरक्षी से उनकी जिम्मेदारियों के बारे में पूछा। यहां से वह आगे बढ़ स्वास्थ्य मंत्री ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रतीक्षालय, टीकाकरण कक्ष एक व दों पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों चंदा चौधरी एवं रीता देवी से टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। यहां से वे टीकाकरण के ऑब्जरवेशन रूम में गए जहां उन्होंने ऑब्जरवेशन रूप के बारे में मौजूद कर्मियों से बात की। इसके बाद एक-एक कर महिला वार्ड, सीएचसी पर मौजूद अन्य टीकों के वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मरीजों से बात की तथा व्यवस्थाओं के बारे में हाल पूछा। टीकाकरण के संबंध में वैक्सीन कोल्ड चैन ऑब्जर्वर हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक दिन में एक टीम के द्वारा 200 लोगों को टीकाकरण किया जाना है, प्रत्येक सीएचसी पर इस तरह की दो टीमें बनाई गई हैं जिनके साथ एक दिन में 400 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। आठ वर्षों से नहीं लग पाई एक्सरे मशीन के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों द्वारा सीएचसी रुधौली पर पिछले आठ वर्षों से एक्सरे मशीन न लग पाने की शिकायत की, जबकि उसके लिए एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती को कई साल हो चुके हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्दी एक्स रे मशीन दिलाने का आश्वासन दिया। वेतन विसंगतियों एवं ग्रेजुएटी के पैसों के लिए एंबुलेंस कर्मियों ने की शिकायत सीएचसी का निरीक्षण कर निकल रहे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को उनकी गाड़ी के पास एंबुलेंस कर्मियों ने घेर लिया। एंबुलेंस कर्मियों की सुविधा प्रदान करने वाली जीवनदायिनी संस्था के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक कुमार मिश्रा एवं जनपद के जिला उपाध्यक्ष राज किशोर पांडेय की अगुवाई में एंबुलेंस कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री से वेतन विसंगतियों एवं पिछले आठ वर्षों से ग्रेच्युटी का पैसा न मिल पाने की शिकायत की, इसके साथ ही उन्होंने पिछले 3 माह से पीएफ की कटौती पर न किए जाने के बात स्वास्थ्य मंत्री से कही। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग का इन बिंदुओं पर कोई मतलब न रखने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस कर्मियों की नियुक्ति एक टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से एक संस्था के द्वारा हुई है, इस पर सरकार सिर्फ टेंडर लेने वाली संस्था से बात करेगी, फिलहाल सरकार की ओर से उन्हें जल्द ही उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है। |
VARANASI निशुल्क मोतियाबिन्द शिविर का आयोजन Posted: 10 Jan 2021 04:18 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी निशुल्क मोतियाबिन्द शिविर का आयोजन वाराणसी। आज रविवार 10,1,2021 को पंजाबी अस्पताल मे रोटरी मिड टाउन के निशुल्क मोतियाबिन्द शिविर का उद्घाटन करते क्लब के अध्यक्ष विरेन्द्र कपूर और मुख्य अथिती अशोक जी अग्रवाल इस शिविर मे 28 का पंजीकरण कर फेको विधी से आपरेशन अत्याधुनिक विधि से सफलतापूर्वक संपन्न सैकड़ौ मरीज को निशुल्क दवा का विवरण, अस्पताल के अध्यक्ष ज्वाहर टंडन , डाक्टर सत्यनारायण सहित रोटरी क्लब के काफी सदस्य उपस्थित थे |
Posted: 10 Jan 2021 04:14 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी भगवान ब्रह्मा, विष्णु एवं शिव निरंतर वेदमाता गायत्री की आराधना में निमग्न रहते हैं- पं. मुरलीधर शास्त्री वाराणसी 10 जनवरी। वैदिक एजुकेशनल रिसर्च सोसाइटी द्वारा राष्ट्रकल्याण एवम विश्वशांति हेतु वेदमाता मंदिर छित्तूपुर, लंका में आयोजित गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ में जारी विद्वत् चर्चा एवम विद्वान सम्मान कार्यक्रम के 27 वें दिन रविवार को प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता एवं कथावाचक मानस मृदुल पं. मुरलीधर शास्त्री ने कहा कि भगवान ब्रह्मा, विष्णु एवं शिव निरंतर वेदमाता गायत्री की आराधना में निमग्न रहते हैं। उनकी कृपा से हीं ब्रह्मा सृजन करते हैं, विष्णु सृष्टि का पालन पोषण एवं महादेव शिव संहार करते हैं। इसीलिए गायत्री को देव माता भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि गायत्री हमारे प्राणों की रक्षिका देवी है उनके मंत्र गान से हमारे प्राणों का त्राण होता है। सोसायटी अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक पंडित शिवपूजन चतुर्वेदी ने शास्त्री जी की अभ्यर्थना की। पं. चतुर्वेदी ने महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के धर्मोपदेश में वर्णित आख्यान की व्याख्या करते हुए कहा कि गायत्री मंत्र उस परमब्रह्म परमात्मा की आराधना है जो अखिल ब्रह्मांड के नियंता हैं। उन्होंने कहा कि भगवान के अवतार राम, कृष्ण, परशुराम, वामन सभी ने गायत्री से त्रिकाल संध्या की और मानव को सात्विक तथा परोपकारी जीवन के लिए प्रेरित करते हुए धर्मराज्य की स्थापना की। पं. चतुर्वेदी के नेतृत्व में वैदिक वटुकों ने मानस मृदुल, इंजीनियर अरुण पाण्डेय एवं आमंत्रित अतिथियों का सुमधुर सामगान से स्वागत किया एवं उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पमाला से सम्मानित किया। इस अवसर पर वेदज्ञ पंडित जयप्रकाश चतुर्वेदी, पं. ओमप्रकाश चतुर्वेदी, पं. सुनील चौबे, पं. रमाशंकर तिवारी, पं. अमूल्य उपाध्याय, डा. राजीव रंजन तिवारी, पं. सुनील पाठक, पं. वाचस्पति पांडेय, पं. संजय जी सहित वैदिक विद्वान एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे। |
KUSHINAGAR रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने आरोग्य मेला का फीता काट कर किया उदघाटन Posted: 10 Jan 2021 04:11 PM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने आरोग्य मेला का फीता काट कर किया उदघाटन कुशीनगर। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज विधानसभा रामकोला के ग्राम सभा खोटही स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित आरोग्य मेला का विधायक रामकोला रामानन्द बौद्ध ने फीता काट कर किया उदघाटन करते हुये लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किए और कहां कि जहां जनकल्याणकारी योजनाएं हर लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए जिससे इसका हर हाल में पालन होना चाहिए जिससे आमजन खुशहाल हो उस दौरान MOIC रामकोला डा.A.P.गुप्ता ,गौरव सिंह , विवेक कुशवाहा , बृजेश शुक्ला , सोमनाथ सिंह,साथ सैंकड़ों ग्रामिण मौजूद रहें। |
VARANSHI विधवा पेंशन प्रचार प्रसारजागरूकता अभियान Posted: 10 Jan 2021 04:08 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी विधवा पेंशन प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान वाराणसी।आज दिनांक 10/01/2021दिन रविवार को आराजी लाइन ब्लाक के सभी पदाधिकारियों के साथ महिला शक्ति के वाराणसी महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल और वाराणसी पुरुष प्रदेश युवा अध्यक्ष संतोष दुबे की अध्यक्षता में मोहनसराय जीटी रोड बाईपास के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें महिला शक्ति के द्वारा विधवा महिलाओं के उत्थान के लिए आई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया जिसमें विधवा महिलाओं को पेंशन आवाज यातायात पास बिजली पानी की सुविधाओं को उन विधवा महिलाओं को पहुंचाने और उनको जागरुक करने के बारे में बताया गया। |
VARANSHI डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ Posted: 10 Jan 2021 03:58 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी राजघाट पीएचसी से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ वाराणसी। कोविड-19 के चलते बीते मार्च से स्थगित किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को एक बार फिर से हरी झंडी मिल गई। जिसमें प्रजनन, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, मातृ, बाल, किशोर स्वास्थ्य समेत अन्य सामान्य जांच की सुविधाएं दी गईं। रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजघाट से प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने फीता काटकर जिले के जन आरोग्य मेले की शुरुआत की। इसके साथ ही रविवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जयसवाल ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डेयपुर पर मेले का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर का निरीक्षण किया और केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नगरीय पीएचसी राजघाट एवं पाण्डेयपुर में मेले के उदघाटन के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह मौजूद रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। रविवार को जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य की मुफ्त जांच हुई तथा उपचार, परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। राजघाट पीएचसी में मेले के दौरान मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि सरकार गरीबों के लिये बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री की पहल से गरीब किसानों, महिलाओं, बच्चों को छुट्टी के दिन घर के नजदीक आरोग्य मेले के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने की योजना बनाई गई है। इसका उद्देश्य गरीबों का इलाज उनके निवास के करीब मिले जिससे उनके समय और आने जाने में होने वाले खर्च से बचत हो सके। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पाण्डेयपुर पीएचसी मेले का उद्घाटन करते हुये कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि स्वास्थ्य विभाग महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े हुए मुद्दों पर सजगता पूर्वक सेवाएं प्रदान करें। उन्होने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। हर जिले में नए मैटरनिटी विंग स्थापित किया जा रहे हैं। 102 एंबुलेंस सेवा में विस्तार किया जा रहा है। मेले में कुल 3115 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें 1010 पुरुषों, 1596 महिलाओं और 509 बच्चों को देखा गया। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 1226 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 552 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। इसके अलावा 189 मरीज श्वसन, 61 लिवर, 256 उदर, 195 मधुमेह, 515 त्वचा संबन्धित मरीज, 18 टीबी संभावित मरीज, 95 एनीमिक, 159 हाईपेर्टेंशन, 3 कैंसर, 210 महिलाओं की एएनसी जांच, 1027 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। इसके अलावा 26 मरीजों को जनरल सर्जरी एवं 2 मरीजों को आँख की सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। वहीं 59 मरीजों को संदर्भित किया गया। इन स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर करीब 106 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। इन मेलों में जनता का काफी उत्साह दिखाई दे रहा है और लोग बढ़-चढ़ कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्सक, एआरओ, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम, बीपीएम, परामर्शदाता, लैब टैकनीशियन, एएनएम, आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे। मेले में बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, कोरोना की जाँच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, निःशुल्क दवा और सभी पैथालॉजी की जांच, निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण, महिला एवं पुरुष नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निःशुल्क जांच, क्षय रोग की जांच व परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण करने के साथ ही आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड बनाया गया। आरोग्य मेला में चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा, गर्भावस्था, प्रसव कालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श की भी सुविधाएं मौजूद रहे। |
VARANSHI मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने की जनसुनवाई Posted: 10 Jan 2021 03:54 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने की जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुन मौके पर ही किया समाधान कई समस्याओं के निदान हेतु मंत्री डॉ0 तिवारी ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय नीचीबाग पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के क्रम में क्षेत्रीय जनता ने अपनी समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया। ब्र्म्हनाल चौक के शिव शंकर ठाकुर ने मृतक आश्रित के तहत नौकरी लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, तो वहीँ गोला दीनानाथ के भास्कर केशरी ने क्षेत्र में चापाकल हेतु निवेदन किया। लोहता के एक संस्थान में कार्यरत अभय कुमार मेहता ने गलत नियम से कार्य निष्पादन की शिकायत की। दौलतपुर के राजन गुप्ता ने जमीन विवाद के सन्दर्भ में उचित जांच हेतु प्रार्थना पात्र दिया। समस्याओं के निदान हेतु मंत्री डॉ0 तिवारी ने सम्बंधित अधिकारीयों को तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया। ज्यादातर शिकायत बिजली से सम्बंधित रही जिस पर मंत्री ने विभाग के उच्च अधिकारी से वार्ता कर समुचित समाधान हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु कहा। |
BASTI तिहरा हत्या काण्ड का पुलिस ने 30 घंटे में किया खुलासा Posted: 10 Jan 2021 03:50 PM PST राजित राम यादव बस्ती तिहरा हत्या काण्ड का पुलिस ने 30 घंटे में किया खुलासा बस्ती । एसपी बस्ती हेमराज मीना के नेतृत्व में बस्ती स्वाट टीम को 30 घण्टे में मिली बड़ी सफलता 30 घंटे के अंदर तिहरे हत्या कांड का किया पर्दाफास अपनी खुन्नस के लिए कर दी गयी हत्या 9 जनवरी को बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के NH 28 पर 3 लोगों की हत्या कर फेंकी गई थी लाश आलू व्यापारी मोहम्मद असलम, ट्रक ड्राइवर सोनू मौर्या और राजकुमार गौतम की हत्या कर फेंकी गयी थी लाश पुलिस ने हत्याकांड का मुकदमा दर्ज कर लग गयी थी हत्यारो के तलाश में पुलिस ने हत्या में शामिल 3 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार पुलिस ने हत्या करने वाले अजित सिंह उर्फ कल्लू, अरुण कुमार यादव उर्फ गोलू, शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू को किया गिरफ्तार साथ के दूसरे ट्रक वाले ने मिलकर ही की थी 3 लोगो की हत्या तीनो लोगो की हत्या कर ट्रक में रखा 6 लाख रुपये भी लूट लिए थे अभियुक्त पुलिस ने अभियुक्तो के पास से हत्या में प्रयुक्त ट्रक, 1 तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस, 1 चाकू, 1 राड, 3 मोबाइल किया बरामद स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव, थानाध्यक्ष हर्रैया सर्वेश रॉय, सर्विलांस सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह, छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने टीम के साथ किया गिरफ्तार आईजी अनिल कुमार रॉय, एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह, सीओ शेष मणि उपाध्याय रहे मौजूद अभियुक्तो को गिरफ्तार करने सब इंस्पेक्टर श्याम मोहन त्रिपाठी , सब इंस्पेक्टर अजय सिंह, स्वाट टीम के मनींद्र चंद्र सिंह, मनोज रॉय, महेन्द्र यादव, रमेश गुप्ता, देवेंद्र निषाद, अभिषेक तिवारी, रवि शंकर शाह, रहे शामिल सर्विलांस सेल के अनिल कुमार, सन्तोष यादव, जनार्दन प्रजापति, सर्वेश नायक भी रहे शामिल |
GORAKHPUR पीस अवार्ड 2020 से जितेंद्र ओझा सम्मानित Posted: 10 Jan 2021 06:28 AM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर पीस अवार्ड 2020 से जितेंद्र ओझा सम्मानित गोरखपुर। विश्व की उच्च स्तरीय संस्था आशा किरण समृद्धि फाउंडेशन ने जितेंद्र ओझा को ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष / संरक्षक को ग्लोबल हूमैनिटरियन अवार्ड 2020 शांति दूत (पीस एम्बेसडर) अवार्ड से नवाजा है । श्री ओझा के अवार्ड पाने से शुभचिन्तको में खुशी की लहर दौड़ गई और श्री ओझा ने सभी शुभचिन्तको को धन्यवाद दिया है । गौरतलब है कि जितेंद्र ओझा के द्वारा आंगनबाड़ी और मनरेगा से जुड़े हुए लोगों के विकास के लिए अनवरत संघर्ष किया गया है और इसी का नतीजा है कि सैकड़े में तनख्वाह पाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अब कुछ सम्मानजनक धनराशि प्राप्त होने लगी है। इसके अलावा जितेंद्र ओझा के ही संघर्ष का नतीजा है कि अब मनरेगा मजदूरों को आवास योजना से जोड़ने की तैयारी चल रही है। श्री ओझा ने बताया कि हालांकि वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी में है किन्तु उनके लिए नीरीह जनता पहले मायने रखती है और गलत होने पर वह भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ व्यक्ति से भी विरोध जताने में संकोच नहीं करते हैं। आगे की रणनीति पर उन्होंने बताया कि पूरे भारत में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी दोगुनी कराने और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकारी नौकरी से नवाजे जाने पर कार्य किया जा रहा है। बताते चलें जितेंद्र ओझा के द्वारा गरीबों की आवाज उठाने का ही नतीजा है कि उन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया। |
डिजीटल मिडिया में क्रांति ला सकता है सदस्यता अभियान Posted: 10 Jan 2021 05:14 AM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर डिजीटल मिडिया में क्रांति ला सकता है सदस्यता अभियान न्यूज पोर्टल्स एसोसिएशन की साप्ताहिक जूम बैठक में हुई चर्चा देश में बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म को देखते हुए न्यूज पोर्टल्स एसोसिएशन, नई दिल्ली ने रविवार को आयोजित अपने साप्ताहिक जूम बैठक में आज डिजिटल प्लेटफार्म के न्यूज पोर्टल व चैनल को कैसे प्रभावी ढंग से बाजार में उतारा जाय, इस पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाएँ, इस पर भी चर्चा हुई। चर्चा में यह बात उभर कर सामने आर्इ कि अगर हम अपने पोर्टल या चैनल के लिए सक्रिय सदस्य बनाते हैं, तो उससे जहां लोगों बीच अपनी पैठ मजबूत होगी, वहीं आय के साधन भी उपलब्ध होंगे। आज उपस्थित होने वाले सदस्यों में लोकतंत्र की बुनियाद के संपादक गणेश यादव, नर्इ दिल्ली, हिन्दुस्तान जनता न्यूज के संपादक सोनभद्र से गौतम विश्वकर्मा, वीएसटीवी 24 के मैनेजिंग संपादक अभय शुक्ल सहारनपुर, तहकीकात न्यूज से कृपा शंकर गोरखपुर, नवादा बिहार से वरुणेंद्र कुमार, चद्रकांत निराला, सुंदरलाल, व सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से पवन शुक्ल संपादक एनर्इ न्यूज भारत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के प्रमुख मिथिलेश सिंह ने किया। चर्चा की शुरूआत में सदस्यता अभियान के संदर्भ में विस्तार से लोकतंत्र की बुनियाद के संपादक गणेश यादव ने लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में वीएसटीवी 24 के मैनेजिंग संपादक अभय शुक्ल ने पूछा कि हम लोगों को कैसे सदस्यता का प्रमाण पत्र देगें? इस पर श्रीमान गणेश यादव ने फारमेट दिखाते हुए विस्तार से बताया। जबकि हिन्दुस्तान जनता न्यूज के संपादक गौतम विश्वकर्मा का सवाल था कि सदस्यता फार्मेट कैसा रहेगा? इस पर भी चर्चा हो, साथ ही सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को प्रमाण - पत्र भी दिया जाए तो बेहतर होगा। सदस्यता के सबंध में विस्तार से श्री यादव ने बताया। अपने अनुभव को साझा करते नवादा बिहार के वरुणेंद्र कुमार ने कहा हमें स्थानीय स्तर पर समझने और कार्य करने की जरूरत है। मिटिंग का संचालन करते हुए मिथिलेश सिंह ने कह कि हम अगर सदस्यता अभियान का प्रबंधन ठीक ढंग से करें तो इससे हमें आय के साधन के साथ स्थाई व्यूअरशिप भी मिलेगी। अन्य कई मित्रों ने भी इस मीटिंग में अपने विचार व्यक्त किये, जिसे विस्तृत ढंग से जानने के लिए संगठन के यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखा जा सकता है. न्यूज पोर्टल्स एसोसिएशन के यूट्यूब चैनल का लिंक यह है: https://www.youtube.com/channel/UCwxjpfmHUUVVlYk64otJRvg |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |