प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- बांदा : बीएसए ने दी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नसीहत, ARP के जरिये निरीक्षण की प्रवृत्ति पर रोक लगाने का दिया आदेश
- बिजनौर : कोहरे व शीतलहर के चलते विद्यालयों के खुलने का समय परिवर्तित
- इसी माह होगी अंतर्जनपदीय तबादला पाए शिक्षकों की तैनाती
- त्रुटि सुधार के लिए 69000 भर्ती अभ्यर्थियों ने भीख मांग कर जताया विरोध
- अंतर्जनपदीय तबादले में महिलाओं को मिली सौगात तो पुरूषों को आघात
- फतेहपुर : कंप्यूटर प्रशिक्षण से अध्यापक को किया जाएगा दक्ष, परिषदीय स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाओं के मांगे गए नाम
- फतेहपुर : अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों का अवशेष वेतन भुगतान आदेश जारी, देखें सूची
- प्रयागराज : चार साल में 150 परिषदीय शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
- यूपी बोर्ड : 10वीं व 12वीं के लिए लगभग 56 लाख परीक्षार्थी अगले महीनों में होने वाली परीक्षा में होंगे शामिल
| Posted: 06 Jan 2021 06:25 PM PST |
| बिजनौर : कोहरे व शीतलहर के चलते विद्यालयों के खुलने का समय परिवर्तित Posted: 06 Jan 2021 06:21 PM PST |
| इसी माह होगी अंतर्जनपदीय तबादला पाए शिक्षकों की तैनाती Posted: 06 Jan 2021 06:10 PM PST इसी माह होगी अंतर्जनपदीय तबादला पाए शिक्षकों की तैनाती।लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में इसी माह से शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। दूसरे जिलों में तबादला पाये शिक्षकों की तैनाती इसी माह हो जायेगी। इस बारे में जल्द ही आदेश जारी कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षकों को स्कूल आवंटन प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो इसको लेकर सरकार भी कोशिश में है, इसके बाद 69000 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पाये शिक्षकों को तैनाती की जायेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि तबादला पाये शिक्षकों को जल्द ही स्कूल आवंटित किया जायेगा, विभागीय तैयारियां चल रही हैं। उन्होंन बताया शिक्षकों की तैनाती के लिए औपचारिक तिथि भी जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले उन्होंने स्पष्ट किया था जब तक स्कूल आवंटन नहीं होता है तब तक शिक्षको को अपने पुराने स्कूल में ही सेवाएं देनी होंगी। |
| त्रुटि सुधार के लिए 69000 भर्ती अभ्यर्थियों ने भीख मांग कर जताया विरोध Posted: 06 Jan 2021 05:41 PM PST त्रुटि सुधार के लिए 69000 भर्ती अभ्यर्थियों ने भीख मांग कर जताया विरोध।लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने बुधवार शाम निशातगंज स्थित एससीईआरटी गेट के सामने भीख मांग कर विरोध जताया। अभ्यर्थियों ने बताया कि आवेदन के दौरान हुई त्रुटियों में सुधार करने का अवसर देने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर वे 7 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि छह दिनों से अनशन पर हैं। मगर उनकी कोई सुन नहीं रहा है। |
| अंतर्जनपदीय तबादले में महिलाओं को मिली सौगात तो पुरूषों को आघात Posted: 06 Jan 2021 05:37 PM PST अंतर्जनपदीय तबादले में महिलाओं को मिली सौगात तो पुरूषों को आघातएटा : लंबे समय से अंतरजनपदीय तबादलों की आस लगाए बैठे शिक्षकों को नया साल खास होने की उम्मीद थी, लेकिन इस मामले में सैकड़ों की उम्मीद धरी रह गई। जिन्हें सूची में स्थान मिल गया वह खुश वही सैकड़ों को तबादला न होने का आघात भी लगा है। शिक्षिकाओं के सापेक्ष शिक्षकों की उम्मीद कम पूरी हुई है। डेढ़ वर्ष पहले से ही अंतरजनपदीय तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कवायद शुरू कराई गई थी। तबादलों की प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन रहने के चलते कई बार झटके लगते रहे। मामला न्यायालय तक पहुंचा। कई बार काउंसिलिग और सूची का इंतजार बना रहा। पिछले दो महीनों से शासन सक्रिय हुआ तो जिले में भी लगभग 900 शिक्षक शिक्षिकाएं तबादले की कतार में थे। इसके बाद लगभग 300 से ज्यादा शिक्षकों की उम्मीद तब टूट गई जब पुरुषों के लिए पांच तथा महिलाओं के लिए तीन साल की जिले में सेवा प्रभावी की गई, हालांकि नई साल पर सरकार ने लगभग 22 हजार शिक्षकों की तबादला सूची जारी कर तोहफा तो दिया लेकर उच्च मेरिट वाले ही खुश हो सके। आवेदन के अनुरूप एक चौथाई भी शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ नहीं मिल सका। स्थानांतरण सूची में जिसे तबादला मिला उसे नई साल की सौगात मिल गई लेकिन तबादला न होने से सैकड़ों को नई साल का आनंद भी व्यर्थ करना पड़ा है। उधर, तबादला मिलने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं दूसरे जिलों की तैयारी में जुट गए हैं और शेष रहे अन्य आवेदक अब दूसरी सूची या फिर अगली प्रक्रिया का इंतजार करने को विवश हैं। |
| Posted: 06 Jan 2021 05:31 PM PST फतेहपुर : कंप्यूटर प्रशिक्षण से अध्यापक को किया जाएगा दक्ष, परिषदीय स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाओं के मांगे गए नाम, शासन ने ऑनलाइन प्रशिक्षण की बनाई व्यवस्था फतेहपुर : बेसिक शिक्षा को हाईटेक बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं का हाईटेक होना जरूरी है। इसी मंशा के तहत बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने शिक्षक- शिक्षिकाओं को एक माह का प्रशिक्षण दिए जाने की कार्य योजना बनाई है। जिले में 2650 परिषदीय जिसमें 1903 प्राथमिक और 747 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में 9,654 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं। इनमें तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं कंप्यूटर की व्यापक जानकारी रखते हैं। कंप्यूटर की जानकारी न रखने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिए जाने की योजना शासन ने बनाई है। चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह बताया कि महानिदेशक के निर्देश पर जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं हैं। उनको प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए सूची बनाई जा रही है। जनवरी माह में ही एक माह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि प्रशिक्षण पाने के बाद शिक्षक स्कूलों में हाईटेक शिक्षा का प्रसार कर सकेंगे। कंप्यूटर प्रशिक्षण से विद्यालय का शैक्षिक स्तर भी सुधरेगा। |
| Posted: 06 Jan 2021 05:24 PM PST |
| प्रयागराज : चार साल में 150 परिषदीय शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त Posted: 06 Jan 2021 04:53 PM PST प्रयागराज : चार साल में 150 परिषदीय शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के तकरीबन 150 शिक्षक पिछले चार साल में बर्खास्त किए गए हैं। 75 से 80 शिक्षक ऐसे हैं जो लंबे समय से अनुपस्थित थे और नोटिस के बावजूद अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचे। वहीं 61 से अधिक शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी हासिल की थी। इन फर्जी शिक्षकों ने जिन संस्थाओं के प्रमाणपत्र लगाए थे वहां की सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई। 61 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी संजयकुमार कुशवाहा ने 28 अप्रैल 2019 को खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया था। लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण अक्तूबर 2020 में 9 शिक्षकों को सेवामुक्त किया गया था। दो पैन के आधार पर नौकरी कर रही पूर्व मा. विद्यालय ओनौर उरुवा की सहायक अध्यापिका रमा सिंह 23 सितंबर 2020 को बर्खास्त की गई थीं। |
| Posted: 06 Jan 2021 04:26 PM PST यूपी बोर्ड : 10वीं व 12वीं के लिए लगभग 56 लाख परीक्षार्थी अगले महीनों में होने वाली परीक्षा में होंगे शामिल प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के दौर में भी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षार्थियों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई है। ये परीक्षार्थी अगले महीनों में होने वाले इम्तिहान में शामिल होंगे । वोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को अवसर देने के लिए नियमित अंतराल पर चार बार परीक्षा फार्म भरने की समय सीमा बढ़ाई। हालांकि अभी कक्षा नौ व 11 के लिए पंजीकरण का कार्य चल रहा है। पांच जनवरी तक पिछले वर्ष की अपेक्षा सिर्फ सात हजार परीक्षार्थी कम है, संभव है कि 10 जनवरी के बाद यह संख्या और बढ़ जाए । कृषि के परीक्षार्थी 11 वीं कक्षा में ही बोर्ड परीक्षा देते हैं। |
| You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

