सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 13, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


राकेश टिकैत ने कहा- 26 जनवरी को देश में टैंक और ट्रेक्टर एक साथ चलेंगे

Posted: 13 Jan 2021 03:31 AM PST


नई दिल्लीकृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध थमने के बजाय और तेज होता जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को देश भर से समर्थन मिल रहा है. किसान आंदोलन एक विचारधारा का आंदोलन है जिसे बंदूक से खत्म नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 9वें दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. किसान बिल रद्द हो और आने वाले बिल नहीं लाया जाए. बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं.संसद में जो सांसद हमारे विरोध में है उनका पोस्टर देश भर में और उनके संसदीय क्षेत्र में चिपकाया जाएगा. 26 जनवरी को देश में टैंक और ट्रेक्टर एक साथ चलेंगे. 2024 तक आंदोलन चलाना पड़े तो भी चलेगा. उन्होंने कहा कि असली सरकार कोई और है जो पीएम से झूठ बोलवाते हैं. असली सरकार से मिलने के लिए किसान दिल्ली के बॉर्डर पर है. उन्होंने कहा कि पीएमओ से गलत दस्तावेज़ जारी हो रहे है.स्वामीनाथन आयोग के सुझावों को लागू करने के मुद्दे पर सरकार झूठ बोल रही है.राकेश टिकैत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग क्रांतिकारी है. महाराष्ट्र में पोल खोल यात्रा निकालने की जिम्मेदारी का काम दिया गया है. देश भर में अलग-अलग राज्यो में 23 जनवरी को राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा. राज्य का एजेंडा सामने रखा जाएगा. महाराष्ट्र में प्याज, कपास, गन्ना, अंगूर की खेती में किसानों के नुकसान का मामला उठाया जाएगा.

राणा प्रताप पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने जीता गोल्ड मेडल

Posted: 13 Jan 2021 03:30 AM PST


सुलतानपुर । ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल लेकर आने के बाद महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।हरियाणा के सोनीपत में भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा आठ जनवरी से दस जनवरी के बीच नेशनल गेम्स प्रतियोगितायें आयोजित की गई थीं । जिसमें अंतिम दिन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राणा प्रताप पीजी कालेज के बी.ए.अंतिम वर्ष की आकांक्षा द्विवेदी ,ममता मिश्र , आकांक्षा श्रीवास्तव व बी. ए.द्वितीय वर्ष के शुभम धुरिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है । बुधवार को महाविद्यालय पहुंचने पर  महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्राचार्यडॉ.एम.पी.सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' व कार्यालय अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।प्राचार्य ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है । दो महीने बाद भूटान में होने वाली इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में ये चारों भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं । यह समूचे जनपद के लिए गर्व का विषय है ।

वैक्सीन को प्रदेश के सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 में भेजा जा रहा है-अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

Posted: 13 Jan 2021 03:09 AM PST


लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,009 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,57,07,811 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 487 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 10,132 कोरोना के एक्टिव मामले में से ,746 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 3,47,975 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं, जिसमें से 3,44,229 लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,010 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मे अपना ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,75,980 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 96.86 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,500 क्षेत्रों में 5,05,942 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,35,024 घरों के 15,18,25,459 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,002 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,85,641 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके है।श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश दो बार ड्राई रन चलाया गया हैै। 16 जनवरी, 2021 से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को प्रदेश के 9 स्थानों पर स्टोर करके संबंधित सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा  5किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम भी स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।

डीएम ने नवनिर्मित वन स्टाॅप सेन्टर का किया निरीक्षण

Posted: 13 Jan 2021 02:56 AM PST


सुलतानपुरजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नवनिर्मित सखी वन स्टाॅप सेन्टर, पांचोपीरन निजामपट्टी का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित भवन में ईट व सरिया की गुणवत्ता परखने के लिये सैम्पल लेकर उसकी जाॅच पीडब्ल्यूडी लैब भेजने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। उन्होंने भवन की खिड़कियों की ग्रिल की मजबूती को भी परखा। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार एवं अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सखी वन स्टाॅप सेन्टर 48 लाख 69 हजार रूपये की लागत से भवन तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सरिया एक टुकड़ा काटी जाय तथा ईट आदि की गुणवत्ता पीडब्ल्यूडी के लैब से करायी जाय, ताकि मानक एवं गुणवत्ता को परखा जा सके।

प्रतापगढ़ में 16 लाख की लूट व्यापारी से

Posted: 12 Jan 2021 10:48 PM PST


लखनऊ। प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार सुबह लूट की घटना को  अंजाम दिया। कंधई थाना क्षेत्र के मंगरौरा बाजार में सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाश कारोबारी के ड्राइवर से 15.90 लाख रुपये भरा बैग उस समय लूट लिया जब वह सीढ़ी चढ़ रहा था। पीछा करने पर बदमाशों ने कारोबारी पर फायर भी किया। जानकारी मिलने पर भारी पुलिस के साथ है पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा भी मौके पर पहुंचे।कंधई इलाके के मंगरौरा बाजार निवासी अमरजीत चौरसिया राइस मिल संचालित करने के साथ ही गल्ले और शराब का भी कारोबार करते हैं। वह बुधवार सुबह करीब 9 बजे जिला मुख्यालय के अपने आवास से मंगरौरा बाजार स्थित कार्यालय पहुंचे। अमरजीत फॉर्च्यूनर गाड़ी से उतरकर लघुशंका के लिए चले गए। उनका ड्राइवर सूबेदार पटेल रुपए से भरा बैग सड़क किनारे पहली मंजिल पर बने ऑफिस में ले जाने लगा। जैसे वह 3 सीढ़ी चढ़ा, लाल व काली पल्सर से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटाकर रुपए से भरा बैग लूट लिया।  बदमाश पट्टी की ओर भागे, तभी घटना देख रहे अमरजीत ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से उनका पीछा कर लिया। करीब 300 मीटर आगे जाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बदमाशों को ओवरटेक किया।अमरजीत अपनी गाड़ी से उतरे ही थे कि बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी लेकिन वह जमीन पर गिर पड़े। बदमाश ड्राइवर को धमकाने के लिए एक हवाई फायर कर पट्टी की ओर भाग निकले। व्यापारी अमरजीत चौरसिया ने बताया कि उनके बैग में 15.90 लाख रुपए थे। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना भी पहुंच गए। एसपी ने व्यापारी और उसके ड्राइवर से  पूछताछ की। एएसपी ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का फुटेज लिया। एसपी शिवहरि मीना ने बताया कि सीसीटीवी से बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। संदिग्ध बदमाशों की तलाश में दबिश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

69 जिला पंचायतों का कार्यकाल आज हाेगा खत्म

Posted: 12 Jan 2021 10:01 PM PST


लखनऊउत्तर प्रदेश की 69 जिला पंचायतों का कार्यकाल बुधवार 13 जनवरी की रात खत्म हो रहा है जबकि पांच जिला पंचायतों का कार्यकाल अगले तीन महीनों में अलग-अलग तारीखों में पूरा होगा। उसके बाद उन जिलों की जिला पंचायतों में वहां के जिलाधिकारी प्रशासक का कार्यभार सम्भालेंगे।पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार की रात इस बाबत आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि 69 जिला पंचायतों की पहली बैठक 14 जनवरी 2016 को हुई थी। इस लिहाज से इनका कार्यकाल 13 जनवरी की रात खत्म हो रहा है। 14 जनवरी से इन जिलों में जिलाधिकारी जिला पंचायतों के प्रशासक हो जाएंगे।इसके अलावा एटा व कासगंज जिला पंचायत का कार्यकाल 17 फरवरी को, कुशीनगर  जिला पंचायत का कार्यकाल 24 फरवरी को और कानपुर नगर जिला पंचायत का कार्यकाल 24 मार्च को पूरा होगा। मऊ की जिला पंचायत का कार्यकाल 18 अप्रैल को खत्म होगा। इसके बाद वहां जिलाधिकारी जिला पंचायतों के प्रशासक हो जाएंगे। गौतमबुद्धनगर जिला पंचायत में वहां के जिलाधिकारी पहले से ही प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं। 

भाजपा विधायक की पत्नी समेत नौ के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट,बढ़ी मुश्किलें

Posted: 12 Jan 2021 09:41 PM PST


सुलतानपुर। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोेपों से जुड़े मामले में भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी की पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ माननीयों की विशेष अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश से विधायक की पत्नी व उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ गई है। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां के तत्कालीन थानाध्यक्ष आजाद सिंह केसरी ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान थाने आकर पुलिस कर्मियों को धमकाने समेत अन्य आरोपो में तीन फरवरी 2017 को लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा भाजपा विधायक देवमणि दूबे, भाजपा नेता शिवाकांत मिश्र समेत करीब दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले का विचारण एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में चल रहा है। इस मामले में शासन की सिफारिश पर अभियोजन पक्ष ने केस वापसी पर उचित फैसला लेंने की कोर्ट से मांग भी की थी। फिलहाल केस वापसी की अर्जी पर सुनवाई के पश्चात कोतवाली देहात थाने से जुड़े मामले में अदालत ने देवमणि द्विवेदी की अर्जी को मौजूद तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर जायज न मानते हुए खारिज कर दिया था। इस मामले में अदालत ने गैरहाजिर चल रहे आरोपियों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है,जिसके क्रम में अदालत से विधायक की पत्नी रेखा दूबे सहित नौ लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर लम्भुआ थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मामले में सुनवाई के लिए आगामी 25 जनवरी की तारीख तय की गयी है। कोर्ट के इस आदेश से विधायक की पत्नी व उनके समर्थकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है।

जेल गए आप विधायक सोमनाथ भारती की और भी बढ़ सकती है मुश्किलें,जमानत पर सुनवाई में आज पड़ सकती है अटकलें

Posted: 12 Jan 2021 09:38 PM PST


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर विवादित बयान देने के मामले में दो दिन पहले जेल गये आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर आज टल सकती है सुनवाई,बीते सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज पीके जयंत ने शासकीय अधिवक्ता दान बहादुर वर्मा की मांग पर विधायक की क्रिमिनल हिस्ट्री व आवश्यक अभिलेख सुनवाई के समय पेश करने का पुलिस को दिया था आदेश और टाल दी थी जमानत पर सुनवाई, अदालत ने आज 13 जनवरी की तारीख जमानत पर सुनवाई के लिए की है तय, मिली जानकारी के मुताबिक बार अध्यक्ष व विहिप नेता नागेंद्र सिंह व महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव ने आज बाइलॉज पर संशोधन को लेकर बुलाई है अहम बैठक, अधिवक्ताओ की इस बैठक के मद्देनजर आज दिन भर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत, न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव जारी होने पर किसी मामले में बहस व विशेष कार्यवाहियों की पैरवी के लिए है बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्यों को है मनाही, नियम तोड़ने पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्यवाही, सामान्य तौर पर अधिवक्ताओ के जरिये न्यायिक कार्य से विरत रहने की दशा अदालतों में पूरी तरीके से कामकाज हो जाता है  प्रभावित, न्यायिक अधिकारी भी अधिवक्ताओ का आपेक्षित सहयोग न मिल पाने की वजह से मामलों में नही कर पाते है सुनवाई, अधिवक्ताओ के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते विधायक की जमानत पर सुनवाई टलना लगभग तय, बार अध्यक्ष से बहस करने की विशेष अनुमति मिलने की दशा में उनके अधिवक्ता के जरिये मामले में की जा सकती है बहस एवं पैरवी,अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय कर रहे है आप विधायक की पैरवी,ऐसा न होने पर जेल से आरोपी विधायक के व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब होने अथवा कोर्ट की अनुमति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भी विधायक सोमनाथ भारती की जमानत पर हो सकती है सुनवाई, सोमनाथ भारती स्वयं भी बहस करने में है सक्षम,सूत्रों की मुताबिक सोमनाथ स्वयं है अधिवक्ता, फिलहाल थाने से वांछित अभिलेख किसी कारणवश न पेश कर पाने की दशा में अभियोजन के जरिये अभिलेख पेश करने का अतिरिक्त समय मांगने के चलते भी टल सकती है सुनवाई,इस तरह से विधायक की जमानत पर सुनवाई होने व टलने की कई परिस्थितियां आ सकती है सामने,लेकिन ज्यादातर जमानत पर सुनवाई टलने की है सम्भावना,इसके अलावा विधायक के खिलाफ अन्य मुकदमे दर्ज होने की दशा में पुलिस के जरिये वांछित दर्शाने की स्थिति में कोर्ट के समक्ष विधायक सोमनाथ भारती की तलबी कराकर बन सकता है रिमांड,इस तरह से पहले भी कई मामलों में विवादित रहे विधायक सोमनाथ की बढ़ सकती है मुश्किलें ,नतीजतन और भी दिन गुजारने पड़ सकते है जेल में, जेल जाने के पीछे आप पार्टी पूरी तरीके से भाजपा को ठहरा रही जिम्मेदार, वहीं आप नेता सोमनाथ भारती की यूपी में इंट्री को यादगार बनाने व विवादों में जानबूझकर घिरकर यहां की जनता को अपने बारे में चर्चा के लिए मजबूर करने एवं बड़े लेबल पर सुर्खियों में बने रहने की साजिश होने की भी चर्चाएं तेज।

Post Bottom Ad

Pages