सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुंबई में तांडव के डायरेक्टर के घर पर चिपकाया नोटिस

Posted: 21 Jan 2021 04:29 AM PST


नई दिल्ली उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुंबई में वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पर नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस में जफर से 27 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है.उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है. उनका घर बंद था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहां नोटिस चिपका दिया है.उत्तर प्रदेश पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के सिलसिले में बुधवार को मुंबई पहुंची थी. बता दें कि विवादास्पद वेब सीरीज ''तांडव'' के खिलाफ लखनऊ में सबसे पहले मामला दर्ज किया गया था. तांडव के खिलाफ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज की गई है।



गोरखपुर में नकली नहीं असली पुलिस ने किया था लूट सर्राफा व्यापारी से

Posted: 21 Jan 2021 03:23 AM PST


लखनऊ।  बस्‍ती जिले में तैनात दारोगा व सिपाहियों ने महराजगंज जिले के रहने वाले सर्राफ व उनके मुनीम से लूट की थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व सर्विलांस की मदद से गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दारोगा समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्‍जे से घटना में इस्‍तेमाल हुई बोलेरो, लूटी गई रकम व गहने बरामद हुए हैं। वारदात में शामिल एक अन्‍य सिपाही की तलाश चल रही है। सभी आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी सराफा कारोबारी तारकेश्वर वर्मा के भाई दीपक और दूसरे कारोबारी गौतम वर्मा के कर्मचारी रामू वर्मा बुधवार को गहनों की खरीददारी करने बस से लखनऊ जा रहे थे। दीपक के पास 11.10 लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख रुपये का सोना व रामू के पास 6 लाख रुपये नकद व करीब 8 लाख रुपये सोना  था। दोनों एक ही बैग में रुपये व सोना लेकर जा रहे थे।गोरखपुर में रेलवे बस स्‍टेशन पर वर्दीधारी दारोगा व दो सिपाहियों ने उन्‍हें पकड़ लिया। तस्‍करी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कार्मल स्कूल की तरफ ले गए। पूछताछ करने के बहाने वहां से टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए। जहां पिटाई करने के बाद गहने व रुपये से भरा बैग छीन लिया।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व नौसढ़ चौकी प्रभारी बदमाशों की तलाश में थे। रेलवे बस स्‍टेशन, कार्मल रोड, नौसढ़ व सहजनवां में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में मिले फुटेज के आधार पर टीम बस्‍ती पहुंची। सर्विलांस की मदद से पुरानी बस्‍ती थाने पहुंच घटना में इस्‍तेमाल बोलेरो के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व दो सिपाहियों को दबोच लिया।दीपक व रामू ने फोटो देखकर वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व सिपाहियों को पहचान लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्‍होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है|

मुख्यमंत्री ने कहा-पहले लोगों को जागरुक करने का प्रयास,उसके बाद नियमों का कड़ाई से अनुपालन

Posted: 21 Jan 2021 01:36 AM PST


लखनऊसड़क सुरक्षा माह और परिवहन विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास  मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ के साथ नियमों के पालन करने के लिए सभी को शपथ दिलायी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि पहले लोगों को जागरुक करने का प्रयास करें फिर उसके बाद नियमों का कड़ाई से अनुपालन करवाएं।इस मौके परमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि, बीते 3 साल में हमने घटनाएं रोकने के लिए बहुत सी सावधानी बरती है और प्रयास किए हैं। जिससे घटनाएं रुकी और कम भी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम व अन्य विभाग के अधिकारी पहले सप्ताह जागरूकता अभियान चलाएं उसके बाद नियमों का कड़ाई से पालन न करने के लिए चालान करें मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि, सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत और अभिनन्दन सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ। सड़क सुरक्षा हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इससे इसी से पता चलता है कि सड़क दुर्घटना की इतनी घटनाएं होती हैं, मौतें रोकी जा सकती हैं। बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

डीएम व एसपी ने यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Posted: 21 Jan 2021 01:10 AM PST


सुलतानपुर।जनपद के महिन्द्रा एजेन्सी  पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी   रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूगता वाहनों को रवाना किया । साथ ही चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर यातायात नियमों के सम्बन्ध में आम जनता को जागरूक किया  तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेल्मेट का प्रयोग करने, वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि महत्वपूर्ण यातायात नियमों का स्वयं भी पालन करने, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. माला  समाजसेवी बलदेव सिंह, यातायात प्रभारी प्रवीण सिंह, सडक सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।


    

पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन्स

Posted: 20 Jan 2021 10:12 PM PST


लखनऊ।उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रधानी चुनाव के लिये लोग सक्रिय होकर तैयारी करने लगे हैं। प्रधान पद से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख से लेकर वार्ड मेम्बर तक के प्रत्याशियों की चुनाव खर्च को लेकर चिंता बढ़ गयी है। इस बार निर्वाचन आयोग ने कई बंदिश लगा दी हैं।जिला निर्वाचन विभाग को निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। चुनाव से पहले ही प्रधान से लेकर अन्य पदों तक के दावेदारों की चिंता बढ़ा दी है। पंचायत चुनाव का नाम जितना छोटा है उतना ही चुनाव का हिस्सा बढ़ा है और खर्चा ज्यादा होता है। मगर आयोग ने अभी से खर्चा की गाइड लाइन जारी कर दी है।। इस बार चुनावी खर्चा बहुत कम कर दिया है। इस बार प्रधान पद को 30 हजार रुपये सिर्फ खर्च करने की अनुमति है। वहीं बीडीसी सदस्य 25 हजार,वार्ड मेंम्बर पांच हजार, जिला पंचायत सदस्य 75 हजार, ब्लाक प्रमुख को 75 हजार, जिला पंचायत अध्यक्ष पद को 2 लाख खर्च करने की अनुमति है। 

दूसरे चरण में लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन प्रधानमंत्री,आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगाने के लिए

Posted: 20 Jan 2021 10:11 PM PST


ई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगाने के लिए प्रधानमंत्री और बाकी नेता वैक्सीन लगवाएंगे. बता दें कि टीकाकरण की शुरुआत वाले दिन खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे.इसके साथ ही जानकारी है कि देश के अन्य बड़े चेहरे भी जैसे गृहमंत्री अमित शाह, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी टीका लगवाएंगे. 50 साल से ऊपर से सभी सांसदों और विधायकों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

एक घंटे में 'बुलेट थाली' खत्म करने पर रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक ईनाम

Posted: 20 Jan 2021 10:10 PM PST


नई दिल्ली |दुनियाभर में खाने के शौकीन लोगों की भरमार है, वहीं इन लोगों के लिए खिलाने वालों की भी कोई कमी नहीं है. महाराष्ट्र के पुणे में वाडगांव मावल क्षेत्र में शिवराज होटल पर खाने के शैकीन लोगों के लिए एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यहां शिवराज होटल के मालिक अपने रेस्टोरेंट की एक बुलेट थाली को एक घंटे में खत्म करने वाले को ईनाम में रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक दे रहे हैं.दरअसल कोरोना महामारी के कारण ग्राहकों की कमी को देखते हुए होटल मालिक ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस तरकीब को एक नया आयाम दिया है. होटल मालिक के अनुसार एक घंटे के अंदर जो भी उनकी एक नॉन वेज बुलेट थाली को खत्म कर देगा उसे 1.65 लाख की रॉयल एनफील्ड बुलेट ईनाम के तौर पर दी जाएगी.प्रतियोगिता के अनुसार ग्राहक इस नॉन वेज बुलेट थाली को दो लोगों के एक ग्रुप और अकेले भी खा सकते हैं. दो लोगों के लिए 4,444 रुपए की एक बड़ी बुलेट थाली दी जाएगी जिसे एक घंटे में खत्म करना होगा. वहीं इस चैलेंज में अकेले ग्राहक को 2500 की छोटी बुलेट थाली दी जाएगी जिसके लिए भी एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है. अगर कोई भी ग्राहक इसे एक घंटे में खत्म करने में कामयाब होता है तो उसे ईनाम में रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक मिलेगी.होटल की इस थाली में तकरीबर 4 किलोग्राम मांसाहार दिया जाता है. इस थाली में मटन, चिकन और मछली के कुल 12 डिश ग्राहकों को दी जाती हैं. होटल मालिक अतुल वायकर ने अपने होटल एरिया में पांच रॉयल एनफील्ड बुलेट को ईनाम के तौर पर पहले से ही सजा कर रखा है।





Post Bottom Ad

Pages