तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 20, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


GONDA आर्थिक स्थिति के आधार पर मिले आरक्षण-महेंद्र राजभर

Posted: 19 Jan 2021 10:15 AM PST

राकेश सिंह गोण्डा 

आर्थिक स्थिति के आधार पर मिले आरक्षण-महेंद्र राजभर

बभनजोत-गोंडा । पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और लगभग सभी पार्टियों ने अपने अपने अंदाज में पंचायत चुनाव की तैयारियों को शुरू कर दिया है इसी क्रम में पंचायत चुनाव संबंधी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एक कार्यक्रम गोंडा जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट (लौटनवा) में आयोजित हुई
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रीता देवी राजभर तथा संचालन रामफेर राजभर ने किया।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंचायत चुनाव बभनजोत द्वितीय से लड़ रहे राम लौटन पटेल रहे।

वहीं कार्यक्रम में आये प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 
बीजेपी सरकार गरीबों पिछड़ों दलितों पर ध्यान नहीं देना
चाहती है पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है लेकिन ओपी राजभर जी चाहते हैं कि सरकार यदि अमीरों के कर्ज माफ कर रही है तो गरीबों के बिजली के बिल भी माफ किए जाये साथ ही साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने कहा आरक्षण को आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाना चाहिए क्योंकि वह चाहे जिस समाज चाहे जिस धर्म का व्यक्ति हो ठाकुर हो ब्राह्मण हो काजी हो या पठान हो सभी जातियों में लोग गरीब हैं और गरीबी के आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए।
बैठक में आये मसरूरे हयात स. ज.स.क समिति के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ जिसमें मुख्य रूप से प्रबंधक डॉ मोहम्मद मसरूर, अखिलेंद्र पटेल, सत्यपाल पटेल, सहित सुभासपा पार्टी के जिला महासचिव नरसिंह राजभर, रामफेर राजभर, रजिया बानो,राम बचन, बंटी सिंह,अजय सिंह,वसीम अहमद, नन्हे राजभर,राम निवास राजभर, बृजेन्द्र पटेल, जोखन राजभर,  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

VARANASI पत्रकारो,गैर पत्रकारो,श्रमिको के ग्रेज्युटी टर्मीनेशन के लम्बित वादो मे न्याय के लिये सुरु हुये आन्दोलन मे झुका प्रशासन

Posted: 19 Jan 2021 10:12 AM PST

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


पत्रकारो,गैर पत्रकारो,श्रमिको के ग्रेज्युटी टर्मीनेशन के लम्बित वादो मे न्याय के लिये सुरु हुये आन्दोलन मे झुका प्रशासन

26 जनवरी तक सहायक श्रमायुक्त ने त्वरित कार्यवाई के लिये मांगी मोहलत

क्रमिक अनशन स्थगित

 वाराणसी। समाचार  पत्र कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान मे बरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह ,जयराम पान्डेय और संजय सिंह के नेतृत्व मे मंगलवार को पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम के तहत अपर श्रमायुक्त/सहायक श्रमायुक्त के अधीन कई वर्षो से पत्रकारों,गैर पत्रकारो और संगठित,असंगठित श्रमिकों के लम्बित वादो मे समय से न्याय न मिलने से खिन्न हो कर संगठित रूप से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सुरु कर दिया।
     इस अवसर पर जयराम पान्डेय ने कहा कि विभिन्न ख्यतिलब्ध अखबारो, संगठित,असंगठित संस्थाओ मे कई वर्षो तक अपना खून,पसीना बहाते हुये राष्ट्रनिर्माण के सजग प्रहरी बन कर समाज मे समाजिक समरसता व समभाव स्थापित करने वाले संगठित,असंगठित और विभिन्न अखबारों मे काम करने वाले पत्रकारो,गैर पत्रकारों को मलिकानो द्वारा बलात पुर्वक जब अपने संस्थानो से बाहर का रास्ता दिखा दिया तो पीडितो ने टर्मीनेशन और  ग्रेज्युटी तथा मजीठिया बेजबोर्ड के साथ ही 30 प्रतिशत अंतरिम का वाद दाखिल कर के अपने हक व हकूक के लिये न्याय की लडाई वर्षो पुर्व से लड़ते आ रहे है।
    कई वर्षो से न्याय प्रक्रिया की लडाई मे सुप्रिम कोर्ट के फैसले तथा शासन,प्रसाशन के आदेशो,निर्देशो के बाद भी टर्मीनेशन,ग्रेज्युटी के लम्बित वादो मे सुनवाई न होने संगठित,असंगठित संस्थाओ मे के श्रमिको के वादो को लम्बित रखने, लेट लतिफी करने, मालिकानो के दबाव मे कार्य करने,दाखिल वादो मे समय से न्याय न देने से खिन्न हो कर पीडितो द्वारा पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार 19 जनवरी 2021 को अपराह्न मे अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन,प्रदर्शन सुर कर दिया।   
   अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठे पत्रकार,गैर पत्रकार,श्रमिको के बीच सहायक श्रमायुक्त देवब्रत यादव पहुचे और लम्बित वादों मे त्वरित कार्यवाई करने तथा अति शीघ्र न्याय देने का आस्वसन देते हुये 26 जनवरी तक का समय मंगा। उनके इस आश्वसन पर क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया गया।
    आज के धरना प्रदर्शन में राज नारायण मिश्रा,संजय कुमार सेठ,अरविंद मिश्रा,राजाराम गोंड,मोहन गिरी,एस इकबाल रजा शास्त्री,ब्रिज मोहन सिंह,सन्तोष श्रीवास्तव,बाबूलाल श्रीवास्तव,संजय सिंह सहित अनेक पत्रकार,गैर पत्रकार,संगठित व असंगठित कामगार उपस्थित थे।
    

AMETHI थाना अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Posted: 19 Jan 2021 10:10 AM PST

मयंक पाण्डेय अमेठी

थाना अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

 जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.01.2021 को प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 528/20 धारा 366,504,506,376 भादवि में वांछित अभियुक्त भानु प्रताप पाल उर्फ साहेब पुत्र श्याम लाल पाल नि0 ग्राम मदुरा रानीगंज थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को संग्रामपुर तिराहे से समय करीब 07:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

BASTI आश्रय और आयुष्मान योजना से जल्द ही मिलेगा गरीबों को लाभ

Posted: 19 Jan 2021 10:08 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

आश्रय और आयुष्मान योजना से जल्द ही मिलेगा गरीबों को लाभ

रुधौली नगर पंचायत में सुस्त पड़ी योजनाओं को शुरू करने के लिए विधायक संजय जायसवाल ने बनाया दबाव
● तहसील दिवस में सीडीओ ने जल्द ही योजनाओं को लागू करने के लिए दिए निर्देश 

बस्ती रुधौली।अंत्योदय यानी अंतिम व्यक्ति का उत्थान, की परिकल्पना के आधार पर कार्य कर रही वर्तमान की केंद्र और प्रदेश  सरकार की बहु लाभान्वित आश्रय एवं आयुष्मान योजना से जल्द ही रुधौली नगर पंचायत के गरीबों को लाभ मिलना शुरू होने वाला है। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील समाधान दिवस की बैठक में क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा दबाव बनाते हुए योजनाओं को लागू करने हेतु सख्त रुख लिए जाने पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने योजनाओं के आधार पर जल्द ही गरीबों को राहत देने का काम शुरू करने के लिए निर्देशित किया।
      बताते चलें कि अभी तक रुधौली नगर पंचायत में आश्रम व आयुष्मान योजना के तहत एक भी लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पाया है, शासन की दोनों ही योजनाएं गरीबों को बहुत बड़ी राहत देने वाली है जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक ने पहल करते हुए तहसील समाधान दिवस में सख्ती दिखाई। इस दौरान सीडीओ ने उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल को आश्रय योजना के तहत आवास निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर नगर पंचायत को सुपुर्द करने के लिए निर्देशित किया साथ ही अधिशासी अधिकारी अवनीश सिंह को चयनित जमीन का सर्वे कराकर अनुमानित लागत रिपोर्ट भेजने की बात कही। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी को आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के चयन करने के लिए निर्देशित किया।

BASTI राम मंदिर निर्माण में लोगों को जोड़ने के लिए 21 को निकलेगी शोभायात्रा

Posted: 19 Jan 2021 10:06 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

राम मंदिर निर्माण में लोगों को जोड़ने के लिए 21 को निकलेगी शोभायात्रा

बस्ती रुधौली। मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण को लेकर खण्ड रुधौली के अभियान समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्र प्रचारक अनिल जी व क्षेत्र के विधायक श्री संजय प्रताप जायसवाल जी की उपस्थिति में रुधौली में सम्पन्न हुई।
   बैठक में योजना अनुसार अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचकर उनको राम मंदिर निर्माण से जोड़ने की योजना बनायी गयी व आगामी 21 जनवरी को रुधौली नगर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की भी योजना रचना बनाई गई। बैठक में ही 17 समपर्णकर्ताओं द्वारा मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री लाल जी ,जिला कार्यवाह आशीष,खण्ड चालक महेन्द्र मणि त्रिपाठी, खण्ड कार्यवाह आनन्द पांडेय,रवि सिंह, राकेश शर्मा, विजय कुमार  पांडेय "राजू", आजाद शर्मा, रवि जायसवाल,जोखन शर्मा, राजकुमार चौधरी, राधेश्याम चौधरी,जयप्रकाश जायसवाल,दीपक यादव, श्रीकान्त पाण्डेय, कमलेश पाठक, रवि प्रकाश शाही,शशिभूषण सिंह जी सहित समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

BASTI नया कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी, जल्द होगा वापस

Posted: 19 Jan 2021 10:04 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

नया कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी, जल्द होगा वापस
बैठक में सरकार की नीतियों को बताया किसान विरोधी कांग्रेस की नीतियों के प्रचार पर जोर 

बस्ती रुधौली। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के महुआर न्याय पंचायत में कांग्रेस के सृजन कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद ने की।
बैठक में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भूमिधर गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नया कृषि कानून पूरी तरह से पूंजी वादियों के हित में है। सरकार बिचौलियों की व्यवस्था को खत्म करने का नाम दे रही है लेकिन असल में सरकार खुद ही उद्योगपतियों और किसानों के बीच बिचौलिए का काम कर किसानों को एक तरह से गुमराह कर रही है। देश की राजधानी क्षेत्र में इस कानून के संदर्भ में चल रहे धरने को सफलता जरूर मिलेगी और नया नया कृषि कानून पूरी तरह से रद्द होगा। ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एवं सदस्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर कांग्रेस की नीतियों से उन्हें अवगत कराएं एवं एकजुट करें। इस दौरान इच्छा राम शर्मा, नसीब, अशफाक, गोमती, हृदय राम, बबलू यादव, आलीशान, इंद्रदेव उपाध्याय ज्ञान दास गोपाल आदि मौजूद रहे

VARANASI शराब पिलाने और नृत्य दिखाने के बहाने बुलाकर हत्या करने वाले 5 हत्यारो की हुई गिरफतारी

Posted: 19 Jan 2021 10:01 AM PST

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

शराब पिलाने और नृत्य दिखाने के बहाने बुलाकर हत्या करने  वाले 5 हत्यारो की हुई गिरफतारी 

22 दिसंबर 2020 से अपने घर से गायब हुए शुभम केसरी और रवि पांडे को, शुभम केसरी  के करीबी दोस्तो  ने शराब पिलाने और नित्य दिखाने के बहाने उनहे  एक  निजी  स्थान  पर  बुलाकर  दोनो की हत्या कर दी और  शव  को  दूर  ले  जाकर फेक  दियाl   शुभम केसरी,रवि पांडे का अधजला शव मिर्जापुर के औहरौरा क्षेत्र में 15 जनवारी को पाया गयाl शव मिलने  से मिर्जापुर के अरोरा क्षेत्र में सनसनी फैल गईl  मामला  कुछ इस  प्रकार  है  की 22 अगस्त 2017 को राजा दरवाजा के झोला व्यापारी मोहन निगम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस वारदात का मुख्य आरोपी शुभम केसरी था जेल से बाहर आने के बाद शुभम झोला व्यापारी के साले और परिजनों को परेशान करता था इसके साथ ही झोला व्यापारी के साले सुनील निगम   से जबरन वसूली करता था इन सब से परेशान होकर झोला व्यापारी के साले सुनील निगम   ने शुभम के दोस्त निरज  पांडेय, दिलशेर , और परवेज  को ₹500000 में हत्या की सुपारी दे दीl इसके बाद 22 दिसंबर की रात रमाकांत नगर कॉलोनी स्थित फ्लैट में शुभम को बुलायाl   उस  वक़्त  रवि भी  शुभम के  साथ  वहां  मौजूद था और उसी प्रकरण के दौरान शुभम और रवि की गला घोट  के हत्या करके दोनों की लाश को रजाई गद्दे में लपेटकर मिर्जापुर अहरौरा  क्षेत्र के पास ले जाकर पहाड़ी के नीचे फेंक दियाl अपराधियों का मन इतने पर नहीं माना तो वे 5 जनवरी को दोबारा लाश के पास जाकर देखते  है  की दोनों की  लाश जस की तस पड़ी  है l  लाश की शिनाख्त ना हो जाए इसके लिए अपराधियों ने शुभम के श्री और रवि पांडे के चेहरे पर लगभग 10 लीटर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश कीl 


Post Bottom Ad

Pages