तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 12, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


वाराणसीAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर के लिए रवाना

Posted: 12 Jan 2021 12:23 AM PST

कैलाश सिंह विकास रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार सिंह  वाराणसी

वाराणसीAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर के लिए रवाना

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज पूर्वांचल के अलग-अलग जिलो के दौरे पर,

AIMIM प्रमुख और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर साथ-साथ करेंगे दौरा,

बीते दिनों AIMIM प्रमुख ने भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की बात कही थी,

वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ में कार्यकर्ताओं संग संवाद का है कार्यक्रम,

सड़क मार्ग से जौनपुर जाते समय गुरौनी मदरसे में नमाज भी पढ़ सकते है,

सुबह करीब 8 बजे के आज-पास बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुचेंगे AIMIM प्रमुख। 



FARRUKHABAD पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Posted: 12 Jan 2021 12:19 AM PST

पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


फर्रुखाबाद जिले के  थाना मऊदरबाजा के चिलसरा रोड पर वारदात को अंजाम देने आए शातिर अपराधी को थाना मऊदरबाजा व एसओजी ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से शातिर घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उस पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फायरिंग के दौरान थाना मऊदरबाजा सिपाही राहुल भी घायल हुआ जिसको प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

गौौरतल है कि थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर निबासी बदमाश गुड्डू  किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से आया था। एसओजी को मिली सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा समेत थाना पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को रोकने प्रयास किया बदमासो ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी । जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल कर गोलियां चलाईं। बदमाश गुड्डू के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने घायल गुड्डू को दबोच लिया बही बदमाश के दो साथी मौके फरार होने में कामयाब हो गए घायल बदमाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश गुड्डू के पास तमंचा व कारतूस मिला और घटना में प्रयुक्त बाइक भी मौके से बरमाद हो गयी । पुलिस ने घटना स्थल से मिले खोले जब्त कर लिए। जानकारी पर सीओ सिटी राजबीर सिंह मौके पर पंहुच कर जानकारी घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही बताया की अपराधी से मुठभेड़ हुई है और फायरिंग के दौरान पुलिस  सिपाही भी घायल हुआ है

FARRUKHABAD दबंगों के कारण एक परिवार पलायन को मजबूर

Posted: 11 Jan 2021 09:53 AM PST

पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद

दबंगों के कारण एक परिवार पलायन को मजबूर


फर्रूखाबाद। यूपी सरकार भले ही दबंगों पर कार्रवाई कर रही हो उनके आशियाने ढा रही हो लेकिन फर्रुखाबाद की जिला प्रशासन और अधिकारी दबंगों के आगे नतमस्तक हैं दबंगों के हौसले बुलंद है क्योंकि उन्हें अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। दबंगों के डर के कारण एक परिवार अपना घरबार छोड़ने को मजबूर हो रहा है क्योंकि दबंग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ताजा मामला फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र में  में ग्राम पहाड़पुर वैरागर में एक परिवार पलायन करने को मजबूर राजनीतिक सरछन की बजह से दबंगो ने एक परिवार को कर रहे हैं टॉर्चर व जान से मारने को दे रहे धमकी पीड़ित का घर का रास्ता व घर से निकलने को मजबूर कर दिया है पीड़ित ने थाना अध्यक्ष व उप जिला अधिकारी व जिला अधिकारी को प्राथना पत्र भी दिया लेकिन पीड़ित की कोई सुनवाई नही हुई पुलिस प्रशासन मौन है शासन प्रशासन दबंगों के ऊपर चलता है जिला अधिकारी फर्रुखाबाद को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थानाध्यक्ष को भी प्रार्थना पत्र दिया उप जिलाधिकारी को भी दिया उसके बाद भी शासन प्रशासन ने गरीब परिवार की कोई सुनवाई नहीं की जिसकी वजह से गरीब परिवार गांव छोड़ने को हो चुका है मजबूर गरीबों की आवाज प्रशासन ही दवा देता है जब प्रशासन गरीबों की आवाज को द्वारा है तो दबंग के हौसले हो रहे बुलंद भारतीय जनता पार्टी के शासन में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही गरीबों पर हो रहे खुलेआम अत्याचारअब देखना ये है कि इस परिवार की कोई सुनवाई होगी या नही

FARRUKHABAD कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारिया पूरी हैं, १६ जनवरी से टीकाकरण शुरू

Posted: 11 Jan 2021 09:42 AM PST

पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद

कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारिया पूरी हैं, १६ जनवरी से  टीकाकरण शुरू

फर्रुखाबाद  कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारिया पूरी हैं। १६ जनवरी से  टीकाकरण शुरू होगा , ऐसे में सोमवार को  शहर के आवास विकास लोहिया अस्पताल सहित कई जगह पर द्धितीय चरण का  माक ड्रिल किया गया|द्वितीय चरण के डेमो पर जिलाधिकारी ,पुलिस अधिक्षक व सीएमओ ने जिला अस्पताल व जिले की सीएचसी का निरीक्षण किया।  सोमवार को लोहिया अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड के साथ ही सीएचसी मोहम्मदाबाद, सीएचसी नवाबगंज, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, आर्मी हास्पिटल फतेहगढ़ में माक ड्रिल हुआ| जिलधिकारी मानबेन्द्र सिंह ने सीएमओ सहित कोरोना वैक्सीन के भंडारण व रखरखाव को देखा| वैक्सीन लगाने के लिए तीन कमरों की व्यवस्था की गयी|  पहले कमरे में टीका लगवाने वाले का सत्यापन होगा, दूसरे कमरे में टीका लगेगा और तीसरे कमरे में डॉक्टर की निगरानी में टीका लगवाने वालों को आधा घंटे तक रोका जाएगा।टीकाकरण का ब्योरा और मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। टीकाकरण से एक दिन पहले संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर मेसेज आएगा, जिसमें टीकाकरण स्थल और समय लिखा होगा। टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ लेकर जाना होगा, क्योंकि मोबाइल पर ओटीपी आएगी, जिसे पोर्टल पर दर्ज कर वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह की माने  जिले में वैक्सीन प्रथम चरण में 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लगेगी| वही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने  ड्यूटी पर लगे सिपाहियों को डेमो को लेकर दिशा निर्देश दिये

GORAKHPUR सांसद नंबर वन बनने के बाद गोरखपुर पहुंचे रवि किशन का हुआ भव्य स्वागत

Posted: 11 Jan 2021 09:13 AM PST

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर की देवतुल्य जनता है नंबर वन -रवि किशन

सांसद नंबर वन बनने के बाद गोरखपुर पहुंचे रवि किशन का हुआ भव्य स्वागत

 

गोरखपुर,11 जनवरी ।
सांसद नंबर वन बनने के बाद सोमवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन का गोरखपुर की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओ ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। एक तरफ जहां जनता सांसद को अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही थी वहीं सांसद भी अपनी जनता के बीच बेहद खुश दिखें।

 सांसद रवि किशन ने कहा कि सांसद नंबर वन बनाने के लिए यहाँ की देव्तुल्य जनता व संगठन के सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी गण और उन सभी का धन्यवाद देता हूं जो मेरे साथ दिन-रात निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ।मै सौभग्यशाली हूँ जो मुझे गोरखपुर की धरती से संसद  पहुँँचने का मौका मिला।प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो विश्वास मुझ पर किया उसके लिए उन्हें कोटि कोटि नमन करता हूँ।
 मुझे आज जो गौरव मिला है वो गोरखपुर की  नंबर वन जनता की देन है।जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसे हमेशा कायम रखूँगा।जनता की छोटी से छोटी समस्या का त्वरित निदान मेरी प्राथमिकता है।आमजन की सेवा के लिए मै सदैव तत्पर रहूँगा।

लखनऊ के चिनहट छेत्र में जमीनी विविद को लेकर मोहमद अजीम को जान से मारने की धमकी मिली

Posted: 11 Jan 2021 07:44 AM PST

लखनऊ के चिनहट छेत्र में जमीनी विविद को लेकर मोहमद अजीम को जान से मारने की धमकी मिली
लखनऊ के चिनहट छेत्र में जमीनी विवाद को लेकर रजिया ओर उनके साथी मो०शुऐब ने मोहद अजीम को एलडीए में 08/ 01/ 2021 को सभी कर्मचारियों के बीच खुले आम जान से मारने की धमकी दी। 

   प्रत्युष गुप्ता

GONDA गांव गांव चौपाल लगाकर सुभासपा कार्यकर्ता जुटे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में

Posted: 11 Jan 2021 06:37 AM PST

राकेश सिंह गोण्डा 

गांव गांव चौपाल लगाकर सुभासपा कार्यकर्ता जुटे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में

बभनजोत-गोंडा। सोमवार को गौरा विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर ग्रंट के मजरा अचलपुर में सुभासपा कार्यकर्ताओं की आकस्मिक बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर राजभर ने किया संचालन रामफेर राजभर ने किया।
आकस्मिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र राजभर तथा प्रदेश उपाध्यक्ष लालजी का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को ही वोट करें
पंचायत चुनाव आ गया है अब लोग जाति और धर्म में बांटकर वोट मांगने का काम करेंगे लेकिन आप लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।
श्री महेन्द्र राजभर ने कहा कि आप सभी लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सत्तधारी बीजेपी पार्टी को गरीब परिवारों के हक के लिए मंत्री की कुर्सी को छोड़कर पुनः गरीबों के बीच आ गये हैं।
आप लोगों को जाति धर्म और मजहब के नाम पर बंटने की जरूरत नहीं है 

बैठक में जिला महासचिव नरसिंह राजभर, लाडला उर्फ तौफीक अहमद, बादशाह अहमद, रिजवान अहमद, रामनिवास राजभर, रजिया बानो, राम बचन राजभर, पुजारी राजभर, सुभाष राजभर, अर्जुन राजभर, मोतीराम, अब्दुल सलाम उर्फ डा सिद्दीकी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

KUSHINAGAR जिलाधिकारी ने किया सा0स्वा0 केंद्र कुबेरस्थान का निरीक्षण

Posted: 11 Jan 2021 09:14 AM PST

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

  जिलाधिकारी ने किया सा0स्वा0 केंद्र कुबेरस्थान का निरीक्षण

कुशीनगर।  ््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््् जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने आज कुबेरस्थान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बंध में अस्पताल में टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षालय कक्ष, टीकाकरण के पूर्व की जानेवाली जांच व्यवस्था,दवाओं की उपलब्धता, साफसफाई व्यवस्था सहित पूरे अस्पताल का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया ।  टीकाकरण की पूरी प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए सम्बन्धिग चिकित्सक द्वारा बताया गया कि टीकाकरण के बाद मरीज को आधे घण्टे तक रोका जाएगा ताकि किसी प्रकार का इंफेक्शन /या किसी प्रकार का दिक्कत तो नही, फिर उसे 28 दिन बाद पुनः आशा के माध्यम से बुलवाकर परीक्षण किया जायेगा, दवाओं की उपलब्धता के सम्बंध में यह निर्देशित किया गया कि जो भी दवा उपलब्ध है उसकी लिस्ट चस्पा की जाय, इसके साथ ही उपलब्ध दवाओं का मिलान कंप्यूटर से भी किया गया, जिलाधिकारी द्वारा बाहरी दवा लिखने की जानकारी ली गई जिसमें सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि जेनरिक सहित सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध है । उन्होंने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल का साफ सफाई स्वयं अपनी देख रेख में कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक व खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

KUSHINAGAR मोबाईल की दुकान से लाखों की चोरी,चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद

Posted: 11 Jan 2021 06:28 AM PST

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

 मोबाईल की दुकान से लाखों की चोरी,चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में  कैद


कुशीनगर /कप्तानगंज।    रामकोला थाना क्षेत्र के  विजयपुर चौराहे पर रबिवार की रात मे पुरैनी ग्राम पंचायत के टोला बिजयपुर बाजार निवासी विजय यादव लालसाहब यादव की दुकान यादव कम्युनिकेशन  मोबाइल एंड जनसेवा की दुकान से बीस अदद एनड्रॉयड मोबाइल जिसका कीमत लगभग दो लाख तथा एक लाख बीस हजार नगद रुपये भी  चोरी हुआ है ।इसके साथ ही चोरो ने बगल की दुकान से पिकप  पर चौकी लादते हुये  व दूकान मे चोर का फोटो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुआ है 112 नम्बर पुलिस को सूचित करने के साथ ही रामकोला थाने पर तहरीर देकर विजय यादव ने कार्यवाही की मांग किया है ।ऐसे बताते चले कि रामकोला थाना क्षेत्र में  विजयपुर बाजार मे चोरो का सक्रियता बढी है। वही ब्यापारी बर्ग के लोगो ने सीघ्र चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोर को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कीहै।

KUSHINAGAR राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने अनिल तिवारी

Posted: 11 Jan 2021 06:41 AM PST

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने अनिल तिवारी

 कसया कुशीनगर ः आगामी स्नातक चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्नातक महासंघ ने अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडेय के अनुमोदन से प्रदेश अध्यक्ष  संतोष कुमार सिंह , व प्रदेश संगठन मंत्री हिमांशु गोयल ने  कुशीनगर के निवासी अनिल तिवारी को गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
   नवनियुक्त क्षेत्रीय उपाध्याय ने संगठन के शिर्ष नेतृत्व के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए, बताया की राष्ट्रीय स्नातक महासंघ बेरोजगार स्नातको व शिक्षित बेरोजगारों को  रोजगार उपलब्ध कराने व उन्हें राजनीति का मुख्य धारा में लाने का काम करेगा , संगठन के शिर्ष नेतृत्व प्रति आभार ब्यक्त हुए कहा की, संगठन ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूँगा, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा की अनिल तिवारी के निस्वार्थ राष्ट्र हित और समाज हित मे किये गए कार्यो को देखते हुए इस पद पर उन्हें मनोनीत किया जाता है, इनसे उम्मीद किया जाता है की , यह संगठन का विस्तार वह सामाजिक समरसता बनाने में मिशाल कायम करेंगे।प्रदेश ‌उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल,आशुतोष मिश्र,विवेक उपाध्याय,  ग्राम प्रधान अजय जयसवाल जेपी यादव बिजय कान्त मिश्रा संजय पाडेय  बिनय सिंह अकुर सिंह अच्छे पाडेय करम सिंह आनंद राय अयूब खान मोनू पाडेय अमित मदेशिया रबि यादव जहांगीर खान मुनाफ अमन जयसवाल सत्यप्रकाश राव शमसाद खान बबलू लखन मदेशिया निखिल राव चन्देश्वर शर्मा ,अजय आदि ने बधाई दी हैं।

KUSHINAGAR बर्डफ्लू के मद्देनजर चिकित्सको द्वारा मृत पाए गए कौओं के कारणों की हुई जांच!

Posted: 11 Jan 2021 06:24 AM PST

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

  बर्डफ्लू के मद्देनजर चिकित्सको द्वारा मृत पाए गए कौओं के कारणों की हुई जांच!

कुशीनगर।     मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीद डा0 विनय कुमार एवं अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन विभाग गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड सुकरौली अन्तर्गत ग्राम बढ़या बुजुर्ग के पास श्रीकांत यादव के खेत मे धकरी टोला में मृत पाए गए कौओं के सम्बंध में निरीक्षण किया गया जिसमें 5 मृत कौए पाए गए, उनमें ऊपरी रूप से बर्डफ्लू के लक्षण नही पाए गए व 2 कौओं का मृत शव कोल्ड चेन प्रीसर्व कर के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान आनंद नगर भोपाल म0प्र0 भेजा गया।निरीक्षण के समय डा0 टीपी मिश्रा अपर निदेशक पशुपालन विभाग गोरखपुर  डा0 मु0 रिज़वान अंसारी,पशु चिकित्सा अधिकारी सुकरौली, डा0 सुबोध कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी रामकोला उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेबताया की वर्ड फ्लू बीमारी के रोकथाम हेतु सभी विभागीय चिकित्सको को सतर्क रहने तथा समय समय पर पोल्ट्री फर्मों का  निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बर्डफ्लू के नोडल अधिकारी डा0 हृदय नारायण सिंहः उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है जिनका मो0 न0 9151311966 है।

GORAKHPUR गोरखपुर महोत्सव उद्घाटन कल, वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Posted: 11 Jan 2021 06:17 AM PST

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर महोत्सव उद्घाटन कल, वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण


गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन आज पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा दोपहर 12 बजे किया जायेगा उसके पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर गोरखपुर महोत्सव 2021 का उद्घाटन का अंतिम रूप दिया जिससे महोत्सव शुरू होने से पहले किसी प्रकार की कमियां ना रह जाएं महोत्सव सकुशल संपन्न किया जा सके। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने गोरखनाथ खिचड़ी मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई थाने व चौकियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गोरखपुर महोत्सव 2021 व खिचड़ी मेला  को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन  महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष /मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर के नेतृत्व  स्थलीय निरीक्षण किया मंडलायुक्त ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले दर्शनार्थियों तथा महोत्सव में आने वाले दर्शकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो पार्किंग व आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाए अधिकारियों के साथ की मंदिर परिसर में बैठक कर अंतिम रूपरेखा तैयार की खिचड़ी मेला परिसर के आसपास  पार्किंग व्यवस्था को देखा दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से अपने वाहनों को खड़ा करने में असुविधा न होने पाये  खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालु अपने-अपने खिचड़ी झोले में लाएंगे मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति पॉलिथीन का उपयोग नहीं कर सकेगा जिसका  प्रशासन ध्यान देगा । इस मौके पर आईजी राजेश मोदक डी राव डीआईजी जोगिंदर कुमार पुलिस अधीक्षक नगर  सोनम कुमार  पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक  आशुतोष शुक्ला  सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन जीडीए उपाध्यक्ष अनुज कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम वित्त  राजेश कुमार सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव अपर आयुक्त अजय कांत सैनी नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन  श्रीवास्तव  पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा  सम्बंधित अधिकारी रहे मौजूद।

गोरखपुर में सक्रिय खूनचुसवा गैंग, एस डी एम चौरीचौरा ने मारा छापा

Posted: 11 Jan 2021 06:10 AM PST

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर में सक्रिय खूनचुसवा गैंग, एस डी एम चौरीचौरा ने मारा छापा

गोरखपुर। पैसे कमाने की फितरत इतनी बढ़ जाए कि वह मनुष्य के जीवन से खिलवाड़ करने लगे इस तरह के कार्य गोरखपुर में होना बताया जा रहा है।
दरअसल गोरखपुर के चौरीचौरा के भोपा बाजार स्थित कार्तिकेय डायग्नोस्टिक सेंटर पर बिना लाइसेंस खून जांच करने एवं अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत मिल रही थी। इसका संज्ञान लेते हुए एस डी एम चौरीचौरा पवन कुमार ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। किन्तु सेंटर संचालक प्रदीप मिश्रा और विनय राय मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में एस डी एम चौरीचौरा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वहां कोई मिला नहीं किंतु बाद में थाने पर एक व्यक्ति द्वारा लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जारी होना बताया गया। उक्त व्यक्ति को कागजों के साथ मंगलवार को मिलने की बात कही गई है।
बताते चलें सेंटर संचालक के खिलाफ अन्य जगहों पर भी नाम बदलकर अन्य सेंटर चलाने का आरोप है। चिंताजनक विषय यह है कि लोगों की जान से खेलने वाले इस तरह के कितने सेंटर सक्रिय हैं इसका पता नहीं है और जिन्हें पता है वे आखिर क्यों मौन है।

डॉ काउंट सीजर मैटी का जन्मदिन बख्शी तालाब वीरेन्द्र धर्म कांटा पर धूमधाम से मनाया गया

Posted: 11 Jan 2021 04:17 AM PST


लखनऊ। 
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शास्त्र के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी का जन्मदिन बख्शी तालाब वीरेन्द्र धर्म कांटा पर धूमधाम से मनाया गया।जन्मदिन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंजनी पांडे ने मैटी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी पांडे ने कहा कि मैं ऐसे महान वैज्ञानिक को बार बार प्रणाम करता हूं ,जिन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक जैसी चिकित्सा पद्धति का जन्म देकर गरीब व बेसहारा लोगों का कल्याण किया। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा विज्ञान की दवाएं निरापद, प्राकृतिक तथा विषविहीन तथा पूर्णतया पेड़ पौधों पर आधारित हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ देवेंद्र पाठक ने कहा कि समय-समय पर गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। असाध्य बीमारियों में इस दवा का बहुत ही असर होता रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यासिर अजहर सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार पाल, प्रदेश महासचिव बब्बू पांडे,  बी के टी के इकाई अध्यक्ष वेद रतन सिंह व्यापारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विरेंद्र सिंह ने किया। समारोह में राजन सिंह, रघुराज सिंह, गोलू श्रीवास्तव, सुशील सिंह, बच्चों सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।

प्रत्युष गुप्ता

खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश*

Posted: 11 Jan 2021 04:09 AM PST

खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश 
 उत्तर प्रदेश सरकार
बेसिक विद्यालय दुगौर विकासखंड चिनहट लखनऊ विद्यालय कोड ... 09270101402 
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान 
नाम दुकानदार त्रिभुवन सिंह ग्राम पंचायत दुगौर न्याय पंचायत बौरूमऊ ब्लॉक चिनहट लखनऊ स्कूल के बच्चों को राशन वितरित किया गया

 प्रत्युष गुप्ता

पतंग की ऊंची उड़ान-कब तक लेगी लोगो की जान ?

Posted: 11 Jan 2021 03:57 AM PST

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


पतंग की ऊंची उड़ान-कब तक लेगी लोगो की जान ?

 वाराणसी, 11 जनवरी, भाई की कलाई पर रक्षा के धागे बांधकर भाई की रक्षा का संकल्प लेने वाली बहनों ने अपने भाइयों को चाइना के मंझे का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। और सामूहिक रूप से भाइयों से अपील की कि पतंग उड़ाने के शौक को जानलेवा ना बनाएं, क्योंकि चाइना निर्मित मंझे से कितनों का गला कट चुका है। और ना जाने कितने मौत के मुंह में जा चुके हैं। सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल क्लब के संरक्षक समाजसेवी (प्रमुख उद्यमी) श्री विजय कपूर एवं कालेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में कालेज की छात्राओं ने हाथ मे पतंग व बैनर लेकर लोगों की जान पर बन आई कातिल चाइनीज मंझे का भइया मेरे याद रखना चाइनीज मंझे का बहिष्कार करना। चाइना भगाओ जान बचाओ। के नारों के साथ मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में चाइनीज मांझा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।  उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल क्लब के संरक्षक समाजसेवी (प्रमुख उद्यमी ) श्री विजय कपूर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा० प्रियंका तिवारी ने कहा कि चाइनीज मंझे से पतंग की ऊंची उड़ान के चक्कर में अब तक तमाम लोगों की जाने जा चुकी है। और तमाम लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। परंतु इसके बावजूद भी चायनीज मंझे से पतंग की ऊंची उड़ान भरने वालों ने सबक नहीं सीखा। चाइनीज मंझे से इंसान ही नहीं बल्कि पशु- पक्षी भी प्रभावित होते हैं। इसके बावजूद भी प्रतिबंधित चाइनीज मंझे बाजारों में धड़ल्ले से बेरोक-टोक बिकते हैं। प्रशासन चाइनीज मंझे की बिक्री पर यदि कड़ाई से रोक लगा दे, तो तमाम लोग काल के गाल में समाने से बच सकते हैं। पतंग का शौक कुछ बच्चों के लिए  पूरे साल  का रहता है,उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए चाइनीज मांझा से गाहे-बगाहे लोग घायल होते रहते हैं। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि चाइनीज मंझे के लिए सिर्फ पुलिस और प्रशासन ही जिम्मेदार नहीं है। बल्कि हम और आप भी हैं। जो अपने परिवार के बच्चों को चाइनीज मंझा खरीदने से रोक नहीं पाते हैं। प्रतिबंधित चाइनीज मंझे का चोरी-छिपे कुछ दुकानदार बिक्री करते हैं। जो कानूनन अपराध है, ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें। ताकि तमाम लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। ताजा उदाहरण शनिवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र उमरा बाजार में स्थानीय भुवनेश्वर प्रसाद सोनी चाइनीज मांझा की चपेट में आ गए। जिसके चलते उनकी हाथ की उंगली और गला कट गया। ककरमत्ता फ्लाईओवर पर रविवार को एक छात्र चाइनीज मांझा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
 अंत में पतंग उड़ाने वाले सभी बच्चों और भाइयों से अपील किया गया कि वह चाइनीज मंझे का इस्तेमाल ना करके देसी मंझे का इस्तेमाल करें। ताकि लोगों की जान बचाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से :-अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, संरक्षक विजय कपूर, प्रधानाचार्या डा० प्रियंका तिवारी, कोषाध्यक्ष नंद कुमार टोपी वाले, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी,सचिव डॉ मनोज राजेश केसरी सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

मुख्य सचिव ने अर्बन पीएचसी उजरियांव में किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन - लखनऊ

Posted: 11 Jan 2021 03:55 AM PST


लखनऊ:- मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उजरियांव, गोमती नगर, लखनऊ में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी0हेकाली झिमोमी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डाॅ0 संजय भटनागर सहित कई अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी आरोग्य मेले का लाभ लेने के लिये उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन व उन्ही की प्रेरणा से प्रदेश में जन आरोग्य मेले का आयोजन वर्ष 2020 में प्रारम्भ किया गया था, लेकिन कोविड की वजह से इसे बीच में ही बन्द करना पड़ा, किन्तु सभी के सहयोग से कोविड पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है तथा अब इसकी वैक्सीन भी आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पुनः आरोग्य मेला प्रारम्भ किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को एक ही स्थान पर देने का प्रयास है। पहले जब कोई व्यक्ति बीमार होता था, तो वह डाॅक्टर के पास जाता था, अब सरकार उनको बुला रही है कि आप आइये हम आपके स्वास्थ्य की जांच करें, जिससे गम्भीर रूप से बीमार होने से पहले ही आपके स्वास्थ्य की जांच हो जाये व उसके अनुसार उपचार हो जाये तो आप बड़ी बीमारी से बच सकते हैं, स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में बड़ी-बड़ी गम्भीर बीमारियों जैसे इंसेफलाइटिस, जेई/एईस आदि का नियंत्रण हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह जो मेले हो रहे हैं, इससे हम पूरे प्रदेश को निरोग व स्वस्थ्य रखने में कामयाब होंगे। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन व निर्देशन में हम लोगों ने मिलकर कोरोना के विरुद्ध बहुत ही अच्छी लड़ाई लड़ी है, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। अब कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसकी प्रदेश, जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड वितरित किये गये हैं तथा मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी पात्र लोग अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाये, इस कार्ड से पूरे वर्ष में 05 लाख तक उपचार निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला अभियान के अंतर्गत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (शहरी व ग्रामीण) पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर निःशुल्क उपचार किया जायेगा। इन स्वास्थ्य मेलों में ओ0पी0डी0 सेवायें-टी0बी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बन्धित कुशल चिकित्सकों द्वारा परामर्श, निःशुल्क जांच व दवा का वितरण किया जायेगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवायें जिसके तहत पूर्ण टीकाकरण व परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी प्रदान की जायेंगी तथा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही भी की जायेगी। 

इससे पूर्व मुख्य सचिव ने फीता काटकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन किया तथा सभी स्टालों में जाकर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कई लाभार्थियों से भी मेले में प्राप्त हो रही सेवाओं व सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी की। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड, गर्भवती महिलाओं को पोषण थाली, बीपीएल लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा, बच्चों को पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र आदि का वितरण भी किया। इसके अलावा उन्होंने जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, सीएमओ कार्यालय द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर का भी विमोचन किया। 

प्रत्युष गुप्ता

घर के अन्दर सट्टा खलते 32 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - लखनऊ

Posted: 11 Jan 2021 03:53 AM PST

लखनऊ:- थाना हसनगंज पुलिस टीम की सफलता, घर के अन्दर सट्टा खलते 32 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। मौके से 47420 रु0, 1441 रु0 के सिक्के, 05 बुकलेट व 01 अदद कैलकुलेटर बरामद।

प्रत्युष गुप्ता

सीतापुर, जिले के 66 पीएचसी पर हुआ स्वास्थ्य मेलों का आयोजन.

Posted: 11 Jan 2021 03:53 AM PST


सीतापुर, 10 जनवरी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रभावित हुई स्वास्थ्य सेवाओं को एक बार फिर से तेजी से बहाल किया जा रहा है। इसी क्रम में करीब नौ माह बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरूआत हुई है। हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले इन स्वास्थ्य मेलों का पहला मेला इस रविवार को जिले की सभी 66 पीएचसी पर आयोजित किया गया। जिनमें कुल 6829 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श व आवश्यक दवाएं दी गईं। मेले में 795 पात्रों को गोल्डेन कार्ड भी उपलब्ध कराए गए। 

एसीएमओ और मेला के नोडल अधिकारी डॉ. उदय प्रताप ने बताया कि मेले में आए हुए मरीजों एवं उनके तीमारदारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी दी गई। पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ ही मेले में ओपीडी के साथ, कोरोना की जांच , टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी एवं आवश्यक जांच तथा उपचार किया गया। इसके अलावा उक्त रक्तचाप, शुगर आदि की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके अलावा गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श की सुविधाएं दी संबंधित लोगों को दी गईं। जिन जांचों को पीएचसी स्तर पर करना संभव नहीं था, उन्हें उच्चस्तरीय इकाइयों पर रेफर किया गया। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पीएचसी पर कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया गया। दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ आरोग्य मेले में पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रा रेड थर्मामीटर इत्यादि की व्यवस्था के साथ कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई थी। इस डेस्क पर लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें आरोग्य मेले में प्रवेश दिया गया। एक छत के नीचे लोगों को सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पिछले साल मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 के चलते बीते मार्च माह इन्हें बंद कर दिया गया था। जिन्हें अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इसे फिर से शुरू किया गया है

प्रत्युष गुप्ता

सिधौली, भाकियू अवध का जन- जागरण अभियान हुआ सम्पन्न

Posted: 11 Jan 2021 03:53 AM PST

सिधौली (सीतापुर)


भाकियू अवध राजू गुट की किसान जन जागरण अभियान के तहत थाना क्षेत्र अटरिया के गांव रनुवा पारा व सिधौली थाना क्षेत्र के गांव शीरगंज व भिठौरा मे तहसील अध्यक्ष सिधौली सुल्तान अहमद व जिला सचिव मुशीर अहमद की अध्यक्षता मे हुई किसान चौपाल में मुख्य रूप से संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला  प्रदेश महामंत्री मंयक सिहं चौहान जिला  कोषाध्यक्ष दीपू जयसवाल विधानसभा अध्यक्ष सिधौली ओमप्रकाश गुप्ता रंजीत यादव युवा मोर्चा महिला जिलाध्यक्ष गुडिया यादव मोहित मिश्रा विकास मिश्रा प्रशांत दीक्षित सियाराम नन्हा आदि सैकडो किसान साथी मौजूद रहे।

प्रत्युष गुप्ता

Post Bottom Ad

Pages