तहकीकात न्यूज़ |
- अटरिया, एस आर के स्पोर्ट एकेडमी का लेदर टूर्नामेंट आरंभ
- KUSHINAGAR अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव बने दिनेश पटेल
- KUSHINAGAR खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पडरौना से स्थानांतरित होकर अब सपहा रोड कसया में स्थापित
- रेलवे विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच वाणिज्य एवं कार्मिक विभाग के बीच
- सिधौली, ग्रामीणों ने देखा अज्ञात जंगली जानवर भय का माहौल वन विभाग की कांबिंग शुरू।
- लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों का हुआ सम्मान
- आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगला बजार में संकटा स्वीट्स एण्ड मदन समोसा का बिजली काटने पहुंचे विद्युतकर्मियों को बंधक बनाकर की गई पिटाई।
| अटरिया, एस आर के स्पोर्ट एकेडमी का लेदर टूर्नामेंट आरंभ Posted: 16 Jan 2021 08:50 AM PST प्रत्युष गुप्ता अटरिया सीतापुर प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की कोतवाली सिधौली क्षेत्र के अटरिया थाना अंतर्गत दिनांक 16 जनवरी 2021 को एसआरके स्पोर्ट एकेडमी अटरिया में अवध क्रिकेट एकेडमी लखनऊ एवं केवीएसएकेडमी सीतापुर के मध्य टूर्नामेंट का उद्घाटन आदरणीय सांसद राजेश वर्मा जी ने किया इसी क्रम में डॉ विनय मोहन सर ने सांसद को अंग वस्त्र भेंट की फूल माला पहनाकर मोमेंटो भेंट किया |उसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम बक्श रावत , चंद्र प्रकाश सिंह, विपिन त्रिपाठी , सुशील मिश्रा , विमलेश अवस्थी ,कौशलेश भारती एवं मीडिया के समस्त बंधुओं ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात सांसद विकेट पर गए सांसद ने विकेट पर बैटिंग करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया | जिसकी गेंदबाजी डॉ विनय मोहन ने की तत्पश्चात विनय मोहन ने सांसद को दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी का परिचय कराया और एसआरके स्पोर्ट क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का परिचय कराते हुए एसआरके विद्यालय के समस्त स्टाफ का भी परिचय कराया | तथा विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सीमा मोहन ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में आए हुए समस्त अतिथियों का अभिवादन किया एवं स्वागत किया और सभी को यह भी अवगत कराया कि आप सभी लोग विनय सर का सहयोग देते रहेंगे तो यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष होते रहेंगे | के.वी.एस. एकेडमी सीतापुर ने पहले बैटिंग करके अवध अकैडमी लखनऊ को 179 रन का लक्ष्य दिया तथा इस रन का पीछा करते हुए लखनऊ की अवध क्रिकेट एकेडमी लक्ष्य को भेद ना सकी और 161 रन पर सभी विकेट का पतन हो गया जिससे की सीतापुर की टीम 18 रन से विजई हो गई | टूर्नामेंट में विभिन्न स्थानों से आए सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे |जिससे की मैच खेल रहे बच्चों का उत्साह बढ़ता रहा | अटरिया क्षेत्र मे पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन आदरणीय डॉ विनय मोहन सर के द्वारा किया गया जिसमें यूपी के कई जनपदों से टीम आ रही है इस सराहनीय कार्य के लिए हम क्या समस्त क्षेत्रवासी आपको कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे हैं | |
| KUSHINAGAR अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव बने दिनेश पटेल Posted: 16 Jan 2021 08:45 AM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव बने दिनेश पटेल कुशीनगर। अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज एवं संबंधित मंच के राष्ट्रीय/ प्रदेश अध्यक्षों की संस्तुति के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में अपना दल एस के राष्ट्रीय/ प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी कर कुशीनगर से पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक काम करने वाले दिनेश पटेल को प्रदेश महासचिव व्यापार मंच बनाया गया गृह जनपद से दिनेश पटेल को अपना दल एस में व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई दिया जा रहा है |
| KUSHINAGAR खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पडरौना से स्थानांतरित होकर अब सपहा रोड कसया में स्थापित Posted: 16 Jan 2021 08:43 AM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पडरौना से स्थानांतरित होकर अब सपहा रोड कसया में स्थापित कुशीनगर। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित जनपदवासियों को अवगत कराया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पार्वती सदन कठकुइयाँ रोड पडरौना से विभाग द्वारा नवनिर्मित खादी कॉमन फैसिलिटी सेंटर /खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र नरकटिया बुजुर्ग, पोस्ट कसया जनपद कुशीनगर सपहा रोड, नवल एकेडमी के ठीक सामने स्थानांतरित कर दिनांक 01-01-2021को स्थापित हो गया है। |
| रेलवे विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच वाणिज्य एवं कार्मिक विभाग के बीच Posted: 16 Jan 2021 08:39 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी रेलवे विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच वाणिज्य एवं कार्मिक विभाग के बीच वाराणसी,16 जनवरी;2021: मनोरंजन संस्थान एवं मंडल क्रीड़ा संघ के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम पर चल रही अंतर विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच वाणिज्य एवं कार्मिक विभाग के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्मिक विभाग की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 102 रन ही बना सकी जिसमें रणबीर ने 23, सुनील ने 20,अमित ने 10 एवं अरुण ने 9 रन का योगदान किया ।वाणिज्य विभाग की ओर से दीपक ने तीन एवं लक्ष्मण ने 2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में खेलने उतरी वाणिज्य विभाग की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। दुर्गेश ने 56 और कपिल ने 10 रनों का योगदान किया ।अतिरिक्त रनों का योगदान 21रहा ।अरुण एवं माखन ने कार्मिक विभाग की ओर से एक-एक विकेट लिए। वाणिज्य विभाग के संतोष को मैच का परिणाम बदलने वाले दो बेहतरीन कैचो हेतु मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।आज के अंपायर इकबाल आजम खान और प्रमोद राय थे । कल पहला सेमीफाइनल मैच परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया था जिसमें परिचालन विभाग 4 विकेट से जीता था । इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार दिनांक-18.01.2021 को वाणिज्य विभाग एवं परिचालन विभाग के बीच खेला जाएगा । ज्ञातव्य हो कि वाराणसी मंडल पर आयोजित इस अंतर्विभागीय टी 20 मैचों में वाराणसी मंडल के कार्मिक, वाणिज्य, परिचालन,भंडार, लेखा, यांत्रिक, विद्युत, सिगनल,रेलवे सुरक्षा बल एवं इंजीनियरिंग विभागों की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें परिचालन एवं वाणिज्य विभागों ने बढ़त हासिल की । ट्रुर्नामेंट के फाइनल मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी दी जाएगी। |
| सिधौली, ग्रामीणों ने देखा अज्ञात जंगली जानवर भय का माहौल वन विभाग की कांबिंग शुरू। Posted: 16 Jan 2021 08:34 AM PST सिधौली, ग्रामीणों ने देखा अज्ञात जंगली जानवर भय का माहौल वन विभाग की कांबिंग शुरू प्रत्युष गुप्ता सिधौली /सीतापुर । क्षेत्र के अलादादपुर गांव में एक अज्ञात जानवर को देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग शुरू कर दी है। शनिवार को करीब दस बजे साइकिल से घर जा रहे एक किसान ओंकार पुत्र पीताम्बर ने यूकेलिप्टिस के पेड़ के पास एक जानवर को देख कर शोर मचाते हुए गांव में पहुँच कर लोगों को शेर होने की जानकारी दी। जिसके बाद गांव मे दहशत फैल गई। ग्रामीण गांव में स्थित आलादादपुर द्वितीय प्राथमिक विद्यालय से अपने बच्चों को घरों को ले गये। शेर होने की जानकारी पाकर गांव से प्रधानपति अमर सिंह के साथ सैकड़ों ग्रामीण लाठी,भाले लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े।तब तक जानवर काशीपुर गांव की ओर निकल गया।मिट्टी की सड़क पर धूल होने के कारण पदचिन्ह स्पष्ट नहीं हो सके।सूचना पर पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर राम सेवक यादव वनरक्षक हनुमान प्रसाद व हरीश चंद्र शर्मा ने अज्ञात जानवर की खोजबीन शुरू की। वन विभाग कि टीम ने कुछ पगचिन्ह देख कर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि ये पगचिन्ह किसी जंगली जानवर के है।उन्होंने शेर के पग चिन्ह होने से इंकार करते हुए कहा कि ये पग चिन्ह किसी छोटे जानवर के है। इस दौरान डिप्टी रेंजर राम सेवक यादव ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि लोग अपने घरों के बाहर आग जलाकर रखें तथा छोटे बच्चों को और मवेशियों को खेत की ओर व जंगल की ओर ले जाने से बचें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगले दो दिनों तक गांव के आसपास कांबिंग जारी रहेगी |
| लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों का हुआ सम्मान Posted: 16 Jan 2021 08:26 AM PST लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों का हुआ सम्मान। प्रत्युष गुप्ता बिसवां सीतापुर लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन सेंट जेवियर्स स्कूल में किया गया जहां पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। शनिवार को कस्बा बिसवां के महमूदाबाद रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित जायसवाल व संयोजक अमित जायसवाल के निर्देशन में किया गया जिसमें जिले व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय संयोजक नरेंद्र,बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह यादव,पूर्व विधायक रामपाल यादव,शमीम कौसर सिद्दीकी,प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान,वरिष्ठ पत्रकार आराध्य शुक्ल,आर एन सिंह,आनंद खत्री,मधुकर वर्मा,पीयूष बाजपेई,आशीष गुप्ता,मनोज वर्मा,सिराज अहमद, पत्रकार,अय्यूब खान,बिलाल खान,आज़ाद अंसारी,प्रदीप शुक्ल,संकेत वर्मा,विकास वर्मा,रूप किशोर,आशुतोष तिवारी,महेंद्र कुमार,प्रेम बाजपेई समेत क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकार गण उपस्थित रहे। |
| Posted: 16 Jan 2021 08:15 AM PST प्रत्युष गुप्ता आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगला बजार में संकटा स्वीट्स एण्ड मदन समोसा का बिजली काटने पहुंचे विद्युतकर्मियों को बंधक बनाकर की गई पिटाई। संकटा स्वीट्स एण्ड मदन समोसा का तीन लाख बिजली बिल बकाया होने के बाद बिजली कनेक्सन काटने पहुंची भी विद्युत उपकेन्द्र रतनखण्ड की टीम। दुकान के मालिक व लड़के ने विद्युत कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए इकट्ठा कर ली भीड़ और विद्युत कर्मियों को बना लिया बंधक। इस दौरान विद्युत कर्मियों के साथ की गई मारपीट और बदसलूकी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए गए विद्युत कर्मियों को कराया मुक्त। दुकानदार मदन लाल गुप्ता और उसके पुत्र बऊआ ने लगाया विद्युत कर्मियों पर अवैध वसूली किए जाने का आरोप। वहीं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र रतन खंड के अवर अभियंता शिव प्रसाद मिश्रा ने दुकानदार के पुत्र बऊआ पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए आशियाना थाने में दी लिखित तहरीर। मामला आशियाना थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने शुरु की मामले की जांच। |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |