तहकीकात न्यूज़ |
- गोरखपुर महोत्सव में कला और संस्कृति का अनुठा संगम है: कमलेश पासवान
- BASTI युवा घेरा के रूप में समाजवादियों ने मनाया स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
- VARANASI ग्राम पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करें-कमिश्नर
- VARANASI किसान कल्याण मिशन योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया उद्घाटन
- VARANASI एडीएम सिटी एवं एसपी सिटी द्वारा घाटों का किया गया निरीक्षण
- FARRUKHABAD अवैध दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया, बेघर हो जाने के कारण परिजन बिलखते रहे
- फर्रुखाबाद की बेटी ने मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड किया हासिल
- कमलापुर, प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल मोहत्तेपुर की बैठक सम्पन.
- थाना नगराम पर जनता- पुलिस संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
- अटरिया, भारतीय किसान यूनियन राजू गुट द्वारा किसान जागरूकता अभियान जारी.
- बख्शी का तालाब, बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में वितरित हुई प्रश्नपत्रिका
- GORAKHPUR गरीबों के लिए घुने एवं मिट्टी भरें गेहूं की सप्लाई, सिस्टम सवालों के कटघरे में
- समाजवादी पार्टी के सभी विधायक लखनऊ तलब
- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 25 जनपदों में जिला पंचायतरिसोर्स सेन्टर (डी0पी0आर0सी0) संचालित किये जायेगें
गोरखपुर महोत्सव में कला और संस्कृति का अनुठा संगम है: कमलेश पासवान Posted: 13 Jan 2021 06:55 PM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर गोरखपुर महोत्सव में कला और संस्कृति का अनुठा संगम है: कमलेश पासवान बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का गोरखपुर और उत्तर प्रदेश का विकास होने पर आभार व्यक्त किया। गोरखपुर महोत्सव 2021 के दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन चंपा देवी पार्क में बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने सर्व प्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या श्रीराम मंदिर का शिलान्यास,काशी विश्वनाथ मंदिर, चित्रकूट धाम, मथुरा, वृंदावन, घाटों का सुंदरीकरण, कुशीनगर,कबीर स्थली मगहर, कुंभ मेला, बहराइच में सुहेलदेव पासी स्मृति में प्रोजेक्ट, गोरखपुर खाद कारखाना, किसानों का कर्ज माफी, पिपराइच और मुंडेरवां चीनी मिल, गोरखपुर में राप्ती नदी के घाट का सुंदरीकरण, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, प्रदेश को गुंडा राज से मुक्त करना योगी सरकार में संभव हो सका है। इसके अलावा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उज्वला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजना भाजपा के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा संभव हो सका। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बारंबार आभार व्यक्त करता हूं। और कहा कि गोरखपुर महोत्सव पूर्वांचल के लिए कला और संस्कृति का अनुठा संगम है।जो योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्वांचल के निवासियों के लिए संभव हो सका है। |
BASTI युवा घेरा के रूप में समाजवादियों ने मनाया स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन Posted: 13 Jan 2021 06:40 PM PST मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली युवा घेरा के रूप में समाजवादियों ने मनाया स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन बस्ती रुधौली।सोमवार को युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए समाजवादी शासनकाल को युवाओं के लिए सबसे बेहतर शासन काल बताया गया। कार्यक्रमों में विवेकानंद जी के आध्यात्म, राष्ट्रवाद, गरीब वंचितों के प्रति त्याग व पूरे विश्व मे ज्ञान/संस्कृति एवं गौरव के विशेष योगदान और उनके कृतित्व पर चर्चा किया गया तथा वर्तमान सरकार को युवा विरोधी बताते हुए नवजवानों में महँगी होती शिक्षा,वेरोजगार की समस्या, युवा विरोधी कार्यो पर चर्चा किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी को रुधौली नगर अध्यक्ष समीउल्लाह खान एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सोमिल सिंह श्रीनेत ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं प्रमुख चौराहों पर मौजूद युवाओं के बीच में कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल मे युवावों के लिये रोजगार के तमाम अवसर सृजित किये गये थे। छात्रों की राजनीति में रुचि बढ़ाने के लिए छात्र संघों पर पाबंदिया हटा कर उन्हें राजनिति की नर्सरी के रूप में एक अवसर प्रदान किये और भी बहुत सारी समाजवादी शासन काल की उपलब्धियों पर चर्चा किया गया। |
VARANASI ग्राम पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करें-कमिश्नर Posted: 13 Jan 2021 06:37 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी ग्राम पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करें-कमिश्नर इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा दें वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। बेसिक शिक्षा की समीक्षा में उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों में नामांकित समस्त छात्र पढ़ाई की किसी न किसी माध्यम यथा-ऑनलाइन, ऑफलाइन, मोहल्ला क्लास आदि से अवश्य कबर होना चाहिए। सामाजिक सहायता योजना यथा विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं आदि में प्राप्त आवेदनों में जो आवेदक किसी और अपात्रता के कारण लाभान्वित नहीं हो पाता है उसे अनिवार्य रूप से उसके अपात्र होने के कारण से सूचित किया जाए, ताकि उसके मन में कोई अन्यथा का संशय नहीं रहे। मंडल में वर्ल्ड फ्लू का कोई के संज्ञान में नहीं है। फिर भी शासन के निर्देशों के अनुरूप पशुपालन विभाग पोल्ट्री फार्म आदि के साथ समन्वय बैठक कर समस्त एहतियाती कदम उठाने की कार्यवाही करें। निराश्रित गोवंश संरक्षण केंद्रों का सतत निरीक्षण किया जाए। सर्दी से बचाव के समुचित इंतजाम रखें। मत्स्य पालन इनकम ग्रोथ का कृषि के अन्य आयामों के सापेक्ष बहुत अच्छा स्रोत है। यहां इसकी मार्केटिंग भी सुलभ है। किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। मत्स्य बीज उत्पादन अच्छा व्यवसाय है। मंडल में इस वर्ष 231 नए पंचायत भवन बन चुके हैं तथा लगभग 1700 निर्माणाधीन है। कमिश्नर ने पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि गांव स्तर से सुलभ हो सकने वाली सभी सुविधाएं यथा-जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी नकल, परिवार रजिस्टर नकल, पेंशन आवेदन कार्यवाही आदि दी जाए, ताकि लोगों को ब्लॉक, तहसील, जिला पर नहीं जाना पड़े। जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सेवापुरी ब्लाक में यह कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में मंडल में 115023 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनमे श्रमिकों को 19 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में ओडीओपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन आदि में 634 इकाइयों की स्थापना के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए जा चुके हैं। पूरे मंडल में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। आयुष्मान भारत में मंडल में 67228 मरीजों का इलाज हो चुका है। मंडल में गत दिसंबर, 2020 में 39278 गोल्डन कार्ड बने। अब तक 706951 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। कमिश्नर ने हर पात्र व्यक्ति को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराकर आयुष्मान भारत में अच्छादित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में इस वर्ष मंडल में 5356 आवास स्वीकृत हुए। जिस पर 6509.50 लाख रुपए में होंगे। अब तक 4063.32 लाख रुपए शासन से मुक्त भी हो चुके हैं। कन्या सुमंगला योजना में मंडल में 5325 लाभार्थियों को 5 करोड़ 42 लाख रुपए से लाभान्वित किया जा चुका है। इस वर्ष मंडल में 4692 सामुदायिक शौचालय बन रहे हैं। जिसमें 2954 बन चुके हैं, शेष निर्माणाधीन है। कमिश्नर ने इन शौचालयों को वाईविल रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। ग्रामीण स्तर पर बन रहे हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर को प्रभावी रूप से संचालित करें। समस्त प्रकार की दवाई रहे। ताकि सामान्य, सिजनल, नान गंभीर बीमारियों को छोड़कर उनकी चिकित्सा वही हो जाए। इससे सीएससी, पीएससी व जिला स्तर पर मरीजों का लोड कम हो जाएगा। व्यक्ति को गांव में दवाई मिल जाएगी। मंडल में सड़कों को छोड़कर 50 लाख रुपये से अधिक की 403 परियोजनाएं जिनकी लागत 4961 करोड़ रुपए की क्रियान्वित है। शासन द्वारा 2676 करोड रुपए अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। 58 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है। कमिश्नर ने ऐसे निर्माण कार्य जहां लिंटर व स्लैब पङते हैं विशेषतः पुल व भवन में सेफ्टी मेजर को पूरे मानक से अपनाने पर जोर दिया। गुणवत्ता बराबर देखें। अधिकारियों को जो जांच/निरीक्षण सौपे गए हैं उनकी जांच कर रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी अपने जिलों में 50 लाख रुपये से छोटे कार्य की थर्ड पार्टी/ अंतरविभागीय जांच करा ले। बैठक में बाल विकास पुष्टाहार, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, ग्राम्य विकास आदि के कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी जौनपुर, जिलाधिकारी चंदौली सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। |
Posted: 13 Jan 2021 06:33 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी किसान कल्याण मिशन योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया उद्घाटन वाराणसी। प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों, जिनमें पशुपालन, बागवानी गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग आदि को विकसित करने तथा किसान की आमदनी दोगुना करने हेतु प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम किसान कल्याण मिशन का आयोजन जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड पर किये जाने के क्रम में बुधवार को विकास खण्ड सेवापुरी परिसर, बड़ागॉव एवं हरहुआ में किया गया। विकास खण्ड सेवापुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 रहे। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों यथा-पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गन्ना, आदि विभागों के जनपद/ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर के वैज्ञानिक डा० एन०केo सिंह आदि द्वारा कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा अपने-अपने विभागों में कृषकों हेतु संचालित योजनाएं तथा देय अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी संस्थाओं तथा बैंकर्स द्वारा स्टाल लगाकर कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों के मध्य अपना विचार व्यक्त किया गया। मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, कृषि विभाग में संचालित योजनान्तर्गत कृषकों को रोटावेटर, सोलरपम्प, कस्टम हायरिंग सेन्टर, स्प्रेयर एवं उद्यान विभाग में लाभान्वित कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा उन्होंने भारत सरकार द्वारा पारित किये गये नये कृषि कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इसी प्रकार विकास खण्ड बड़ागॉव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येनद्र सिंह, प्रतिनिधि विधायक पिण्डरा तथा विकास खण्ड हरहुआ में मुख्य अतिथि के तौर पर पंकज चौबे, प्रतिनिधि मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 उपस्थित रहे। दोनों कार्यक्रमों में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों यथा-पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गन्ना, लघु सिंचाई आदि विभागों के जनपद/ब्लाक स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा अपने-अपने विभागों में कृषकों हेतु संचालित योजनाएं तथा देय अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी संस्थाओं तथा बैंकर्स द्वारा स्टाल लगाकर कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। |
VARANASI एडीएम सिटी एवं एसपी सिटी द्वारा घाटों का किया गया निरीक्षण Posted: 13 Jan 2021 06:32 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी एडीएम सिटी एवं एसपी सिटी द्वारा घाटों का किया गया निरीक्षण वाराणसी काशी एक धर्म नगरी है यहां प्रत्येक त्यौहार पर लोग गंगा का स्नान कर के भगवान का दर्शन पूजन करते हैं l 14 तारीख को मकर संक्रांति पढ़ रही है मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए स्नान करने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को एडीएम सिटी गुलाबचंद, एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी, सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक लक्सा महातम यादव ,पुलिस फोर्स के साथ गिरजाघर चौराहे से गोदौलिया, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट, ललिता घाट, मान मंदिर घाट आदि घाटों का निरीक्षण किया गया और जल पुलिस के स्टीमर में बैठकर रेती पार जाकर वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l |
FARRUKHABAD अवैध दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया, बेघर हो जाने के कारण परिजन बिलखते रहे Posted: 13 Jan 2021 06:09 PM PST पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद अवैध दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया, बेघर हो जाने के कारण परिजन बिलखते रहे जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाकर रोडवेज बस स्टेशन के सामने सभी अवैध दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया बेघर हो जाने के कारण परिजन बिलखते रहे। सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी नगरपालिका के ईओ व कोतवाली फर्रुखाबाद थाना मऊ दरवाजा के अलावा महिला थाना पुलिस के साथ रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे। नगर पालिका की चार जेसीबी व कई ट्रैक्टर भी ले जाए गए। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जेसीबी से दुकानों को गिराया जाने लगा यह देखकर अन्य भयभीत दुकानदारों ने आनन-फानन में ही दुकान का सामान बाहर निकाल दिया। नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस रोडवेज बस अड्डा पहुंची जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया। नगर पालिका की चार जेसीबी और रोडबेज बस अड्डे के सामने बनी दुकानों पर कहर बनकर गरजी। दुकानों से सामान बाहर कराने के लिए नगर पालिका कर्मियों को लगाया गया। कुछ ही देर में दुकानों से सामान बाहर कर जेसीबी ने दुकानें तोड़ना शुरू किया। भारी पुलिस बल के आगे दुकानदारों का विरोध ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ और देखते ही देखते दशकों पुराना अतिक्रमण तोड़ दिया गया।एक दुकान के ऊपरी हिस्से में विधवा अपनी पुत्रियों के साथ रहती थी महिला पुलिस ने मकान में रहने वाली महिला एवं उसकी पुत्रियों को जबरन बाहर निकाला और मकान का सामान भी बाहर निकलवाया गया। दुकानदारों को दुकानें गिराने के भी नोटिस दिये गये थे। अब रोडवेज बस स्टेशन के सामने जाम लगने की समस्या नहीं होगी दुकान में गिराए जाने के कारण दुकानदारों के साथ ही वहां मजदूरी करने वाले करीब आधा सैकड़ा लोग भी बेरोजगार हो गए हैं। |
फर्रुखाबाद की बेटी ने मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड किया हासिल Posted: 13 Jan 2021 06:04 PM PST पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद फर्रुखाबाद की बेटी ने मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड किया हासिल यूपी के फर्रुखाबाद जिले में हौसला, लगन और परिवार के सहयोग के दम पर एक ग्रामीण परिवेश में जन्मी बेटी ने मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड हासिल कर लिया है। यही नहीं उसकी कर्मा फिल्म भी आ रही है। उसमें कई बॉलीवुड के सितारों ने किरदार निभाया है। फर्रुखाबाद के बरेली-इटावा हाईवे पर स्थित गांव मुरहास कन्हैया जल्लापुर निवासी ठाकुर जाहर सिंह की बेटी प्रतिष्ठा ठाकुर ने मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवार्ड हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतिष्ठा इस वक्त कक्षा 12 की छात्रा हैं।कानपुर में 10 जनवरी को हुई प्रतियोगिता में देश भर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।प्रतिष्ठा इससे पहले मिस टीन इंडिया, मिस उप्र, मिस लखनऊ, मिस गोरखपुर एवं मिस फर्रुखाबाद रह चुकी हैं। प्रतिष्ठा को एक और सफलता हासिल हुई है।उन्होंने बॉलीवुड में वेब सिरीज में एंट्री की है। वह कर्मा फिल्म में हीरोइन के रूप में दिखेंगी। इसके प्रोड्यूसर सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, डायरेक्टर अतुल सुमन उर्फ सोनी हैं। प्रोडक्शन हेड संजय सिंह राज हैं।प्रतिष्ठा ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड के सुपर स्टार के साथ काम किया है। शक्तिमान नाटक की गीता विश्वास का किरदार निभाने वाली वैष्णवी, फिल्म बजरंगी भाई जान के मनोज बख्शी, फिल्म वेलकम के मुश्ताक खान, सीरियल निमकी के राजवीर सिंह के साथ काम कर चुकी हैं।उन्होंने बताया कि मां सुधा ठाकुर गृहिणी हैं। पिता और चाचा शिव सिंह का विशेष सहयोग है। इस वक्त वह कक्षा 12 की शिक्षा फर्रुखाबाद के ही नारायण लक्ष्मण कालेज से ले रही हैं। वह बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाना चाहती हैं। |
कमलापुर, प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल मोहत्तेपुर की बैठक सम्पन. Posted: 13 Jan 2021 08:56 AM PST कमलापुर सीतापुर - विकासखंड कसमंडा में प्राथमिक विद्यालय भिठौली में संकुल शिक्षक की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता बीईओ कसमंडा सुशील सिंह एवं ए आर पी , मनोज कनौजिया , नीलम वर्मा के द्वारा संकुल शिक्षकों के साथ मिशन प्रेरणा के मूल बिंदुओं पर विशेष साझा किया गया । बीईओ कसमंडा के द्वारा बताया गया समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालय में सक्रिय पुस्तकालय और रीडिंग कॉर्नर की स्थापना अनिवार्य रूप से यथाशीघ्र सुनिश्चित करें व मोहल्ला पाठशाला अवश्य लगाए बच्चो को पढ़ाए एवं मिशन शक्ति संबंधी कार्यक्रम विद्यालय में कराएं और समाज को इसके प्रति जागरूक करें। बीईओ के द्वारा प्राथमिक विद्यालय भिठौली द्वितीय में पुस्तकालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया । ए आर पी के द्वारा भी शिक्षकों को संबोधित किया गया बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गिरिजेश अवस्थी व संकुल शिक्षक बृजेंद्र वर्मा,अम्बुज श्रीवास्तव ,रंभा कुमारी, रश्मि मौर्य ,राममिलन सहित अध्यापक नीलम यादव, शमा परवीन, जिया खान , वर्षा जोशी ,सरोज सिंह ,जुगनू शर्मा , श्याम किशोर वेद प्रकाश जयसवाल, सुमन पाल , प्रिया दीक्षित ,विमला देवी , राघवेंद्र सिंह (वेद) , पुनीता मिश्रा, सर्वजीत, सहित अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रही। प्रत्युष गुप्ता |
थाना नगराम पर जनता- पुलिस संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया Posted: 13 Jan 2021 08:50 AM PST लखनऊ। थाना नगराम कमिश्नरेट लखनऊ पर जनता- पुलिस संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें श्री रवि कुमार डीसीपी महोदय दक्षिणी , श्री सुरेश चंद्र रावत एडिशनल डीसीपी महोदय दक्षिणी, श्री प्रवीण मलिक सहायक पुलिस आयुक्त महोदय मोहनलालगंज ने भाग लिया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, ग्राम प्रधान, चेयरमैन पूर्व चेयरमैन, सभासद गण, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य ,पुलिस मित्र, विशेष पुलिस अधिकारी ,संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारी बंधु एवं पत्रकार बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव ,आगामी प्रस्तावित त्यौहार तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा जनता पुलिस के बीच अच्छे संवाद स्थापित होने आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का प्रभारी निरीक्षक नगराम मुहम्मद अशरफ ने आभार व्यक्त किया। प्रत्युष गुप्ता |
अटरिया, भारतीय किसान यूनियन राजू गुट द्वारा किसान जागरूकता अभियान जारी. Posted: 14 Jan 2021 01:16 AM PST अटरिया सीतापुर भाकियू अवध राजू गुट के द्वारा चलाये जा रहे संगठन के कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के नेतृत्व में किसान जन जन जागरण अभियान के तहत थाना क्षेत्र अटरिया के गांव पृथ्वीपुर व बलदेव पुर तथा थाना क्षेत्र संदना के गांव गोरिया में किसानचौपाल कर किसानों से संगठित होने की अपील की गई आज के कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान जिला कोषाध्यक्ष दीपू जयसवाल आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सैफ विधानसभा अध्यक्ष सिधौली ओमप्रकाश गुप्ता जिला सचिव मुशीर अहमद सिधौली नगर अध्यक्ष तुफैल खान जिला प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष वंदना ममता सिंह रामपाल यादव कालीचरण पूनम यादव जिला प्रवक्ता अंकुर सिंह धूम सिंह अवधेश सिंह आज सैकड़ों की तादात में किसान सचिव माताएं बहने मौजूद रहे। प्रत्युष गुप्ता |
बख्शी का तालाब, बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में वितरित हुई प्रश्नपत्रिका Posted: 13 Jan 2021 08:27 AM PST बख्शी का तालाब लखनऊ प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के अनुसार सुरेश जयसवाल द्वारा लिखित कक्षा 6 का प्रश्न बैंक जो कि एक पुस्तक के रूप में है विभिन्न विद्यालयों जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामपुर बाना राजापुर इंदौरा कठवारा हर धौरपुर बीकेटी लखनऊ में वितरित की गई जिसमें श्री राम किशोर तिवारी मीनाक्षी पोखरियाल किरण बाजपेई सुषमा सिंह कौशलेंद्र सिंह पूनम बाजपेई एकता नारायण प्रीति गुप्ता सुमित्रा आरती अर्चना वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे पुस्तक वितरण का उद्देश्य निर्धन बच्चों को इस करो ना काल में जबकि अध्यापक विद्यालय में बच्चों को शिक्षित नहीं कर पा रहे हैं उनको पुस्तक उपलब्ध करा कर उनका ज्ञान बढ़ाना है पुस्तक में हर पाठ के प्रश्न उत्तर है जिससे बच्चों को एक आसान तरीके से विषय को समझने मैं सहायता प्राप्त होगी यही नहीं पुस्तक इस उद्देश्य लिखी गई है की बच्चे अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की ओर अग्रसर हो सके जिससे वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें और समाज को एक नई दशा और दिशा प्रदान कर सकें प्रत्युष गुप्ता |
GORAKHPUR गरीबों के लिए घुने एवं मिट्टी भरें गेहूं की सप्लाई, सिस्टम सवालों के कटघरे में Posted: 13 Jan 2021 07:34 AM PST कृपा शंंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर गरीबों के लिए घुने एवं मिट्टी भरें गेहूं की सप्लाई, सिस्टम सवालों के कटघरे में गोरखपुर । सरकार एक तरफ गरीबों के हित में काम करना कहती हैं तो दूसरी ओर उसी के नाक के नीचे गरीबों को मिलने वाले निवाले में मिलावट का खेल जारी है। मामला गोरखपुर चौरीचौरा तहसील के ब्रम्हपुर विकास खण्ड के विपणन केंद्र का है। दरअसल बुधवार को विपणन निरीक्षक ब्रह्मपुर के गोदाम पर सुबह दस बजे के लगभग सरकारी गेहूं उतर रहा था। गेहूं की स्थिति यह थी कि उसमें भारी मात्रा में मिट्टी व घुना हुआ था धीरे धीरे इसकी चर्चा होना शुरू हुआ और इसकी सूचना पाकर कुछ कोटेदार व ग्रामीण मौके पर पंहुच गये। वहां की स्थिति देख दंग रह गए वहां विपणन अधिकारी भारत खराब गेहूं को अलग रखवा रहे थे उनका कहना था कि चार ट्रक गेहूं आज आया है मैं वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दे दिया हूं खराब गेहूं किसी भी कीमत पर नहीं उतरेगा खराब गेहूं वापस जायेगा।मै डेढ़ ट्रक गेहूं उतरवा लिया है और ढाई ट्रक गेहूं वापस भेज रहा हूं। इस सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पान्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला एफ सी आई का है खराब गेहूं वापस जायेगा तथा कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जायेगा वैसे यह गेहूं अपने यहां का नहीं है बाहर से रैक आया है। दूसरी तरफ विभागीय सूत्रों की मानें तो बाहर से आया रैक का गेहूं इस समय नकहां व गीडा के गोदामों में उतर रहा है तथा स्थानीय खरीद का गेहूं कुड़ाघाट के गोदाम में रखा गया है और यह गेहूं कुड़ाघाट गोदाम से आया है। गेहूं की स्थिति देखकर लोगों द्वारा तरह तरह के सवाल खड़ा किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब भी सरकारी खरीद का गेहूं व चावल गोदाम में जाता है वहां जांच के लिए तकनीकी सहायक बैठे रहते हैं और उनके जांच में ठीक पाये जाने पर ही गोदाम में उतरता है तब यह गेहूं गोदाम में कैसे आया और किस किस सेन्टर से आया यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा वैसे इस मामले में धांधली की भयंकर बू आ रही है। |
समाजवादी पार्टी के सभी विधायक लखनऊ तलब Posted: 13 Jan 2021 02:04 AM PST लखनऊ समाजवादी पार्टी के सभी विधायक लखनऊ तलब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा विधायकों को लखनऊ बुलाया 13 और 14 जनवरी को विधायकों को लखनऊ रहने का निर्देश सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कल सुबह 10 बजे विधायकों के साथ करेंगे बैठक विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बैठक विधान परिषद चुनाव में सपा विधायक उम्मीदवारों के हैं प्रस्तावक यूपी में 12 सीटों पर हो रहा है विधान परिषद का चुनाव प्रत्युष गुप्ता |
Posted: 13 Jan 2021 01:53 AM PST लखनऊ: दिनांक: 12 जनवरी, 2021 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 15 मण्डलों के 25 जनपदों हाथरस, फिरोजाबाद, चित्रकूट, एटा, महोबा, सम्भल, अमरोहा, मेरठ, हापुड, शामली, चन्दौली, भदौही, सोनभद्र, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, कौशाम्बी, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्वार्थनगर एवं आजमगंढ में जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डी0पी0आर0सी0) संचालित किये जायेगें। पंचायतीराज विभाग द्वारा इस सम्बंध में निर्देश जारी किये गये है। जारी निर्देश के अनुसार पंचायतों के समेकित विकास में प्रशिक्षण एवं क्षमता संवद्र्वन की अहम भूमिका के दृष्टिगत मंण्डल के अन्तर्गत जनपदों में मण्डलायुक्त कीे अध्यक्षता में मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है जिसमें मण्डलायुक्त समिति के अध्यक्ष, मण्डलीय संयुक्त विकास आयुक्त, जिलाधिकारी सम्बधित जनपद, मण्डल के सभी जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी, आर0आई0आर0डी0/डी0आई0आर0ई0 अथवा अन्य किसी प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान के आमंत्री सदस्य तथा मण्डलीय उप निदेशक पंचायत सम्बधित मण्डल के सदस्य सचिव होगें। 25 जनपदों में डी0पी0आर0सी0 का संचालन जनपद के सम्बधित मण्डलीय उप निदेशक पंचायत के माध्यम से मण्डलीय प्रशिक्षण एवं कियान्वयन समिति द्वारा किया जायेगा। यह सेन्टर पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ की विस्तारित ईकाई के रूप में कार्य करेगें। प्रत्युष गुप्ता |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |