प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 13, 2021

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


गोरखपुर : जनपदीय वार्षिक अवकाश तालिका जारी, देखें

Posted: 13 Jan 2021 01:49 AM PST

जनपदीय वार्षिक अवकाश तालिका जारी, देखें

शासन की सहमति के बाद छठी से आठवीं तक की पढ़ाई भी जल्द होगी शुरू होगी शुरू, निजी स्कूलों के संगठन का दावा

Posted: 12 Jan 2021 06:37 PM PST

शासन की सहमति के बाद छठी से आठवीं तक की पढ़ाई भी जल्द होगी शुरू होगी शुरू, निजी स्कूलों के संगठन का दावा


लखनऊ। अगले सप्ताह से जिले में जूनियर कक्षाओं (6 से 8 तक) के छात्रों की भी पढ़ाई स्कूलों में शुरू हो जाएगी। अभी इनकी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। शासन की सहमति के बाद जल्द स्कूलों में कक्षाएं चलाने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। उधर, स्कूलों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार से स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई एक साथ होगी। 


निजी स्कूलों के संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि जूनियर कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने को लेकर शासन को दिए गए प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। जल्द इसे लेकर शासन की ओर से आदेश जारी हो जाएंगे। संभावना है कि 18 जनवरी से छठी से आठवों तक के छात्र भी स्कूल आना शुरू कर देंगे। कक्षाओं के दौरान कोबिड प्रोटोकॉल का पालन होगा। 9 से 12 तक के छात्रों की तरह इनकी कक्षाएं भी पांच घंटे चलेगी। 


हालांकि, बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति लेनी होगी। कक्षाओं के बीच में आधे घंटे का लंच होगा। बच्चों के स्कूल आने और ले जाने की व्यवस्था अभिभावकों को करनी होगी। गौरतलब हैं कि जूनियर कक्षाओं की पढ़ाई मार्च से स्कूलों में बंद है। बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं।





(साभार - अमर उजाला)

रामपुर : गर्मी में विद्यालय खोलने पर शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति

Posted: 12 Jan 2021 06:13 PM PST

रामपुर : गर्मी में विद्यालय खोलने पर शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति


रामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघने भीषण गर्मी में परिषदीयविद्यालय खोलने पर आपत्ति जताई है। बेसिक शिक्षा परिषद परिषद सचिव को ज्ञापन भेजकर समन्वय परिवर्तन पर पुनर्विचार करने की मांग की है।


सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में कहा गया कि 6 जनवरी को जारी वर्ष 2021 की अवकाश तालिका में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक रखा गया हैं। 16 जून से 30 जून तक गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती हैं। यह समय शिक्षण के लिये कतई उपयुक्त नहीं हैं।इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से 30 जून तक किया जाना उचित रहेगा।


ज्ञापन में ग्रीष्मकालीन समयावधि पर भी आपत्ति की गयी हैं। दोपहर एक बजे के बाद पढ़ाई तो दूर कमरों में बैठना मुश्किल ही हो जाता है। ऐसी स्थिति में विद्यालय का समय पूर्ववतसुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक रखना उचित होगा। ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल और जिला मन्त्री आनन्द प्रकाश गुप्ता रहे।

दिव्यांगों के अनशन पर महकमा बेखबर, एक माह से 69000 भर्ती में चार फीसद आरक्षण की कर रहे मांग

Posted: 12 Jan 2021 05:21 PM PST

दिव्यांगों के अनशन पर महकमा बेखबर, एक माह से 69000 भर्ती में चार फीसद आरक्षण की कर रहे मांग।


प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती में चार फीसद आरक्षण की मांग को लेकर दिव्यांगों के धरने का मंगलवार को एक माह हो गया। कड़ाके की सर्दी में दिव्यांग छह दिन से अनशन पर हैं। दिव्यांगों से मिलने कोई नहीं पहुंचा, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव व महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने भी मांगों के निस्तारण पर ठोस आश्वासन नहीं दिया। स्वास्थ्य परीक्षण को भी टीम नहीं गई।


दिव्यांगों का कहना है कि एक-दो दिन में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे बेमियादी अनशन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। दिव्यांगों का प्रतिनिधिमंडल विकास शर्मा के साथ सचिवालय (बापू भवन) में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से मुलाकात की, जिसमें आरक्षण का अनुपालन न किए जाने का मुद्दा उठाया गया। शिक्षा मंत्री ने त्रुटि निस्तारण का वादा किया है। दिव्यांगों का कहना है कि जब तक सक्षम प्राधिकारियों मांगों के निस्तारण का लिखित आश्वासन नहीं देते प्रदर्शन जारी रहेगा।

36590 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन का इंतजार, अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद होगा आवंटन

Posted: 12 Jan 2021 05:09 PM PST

36590 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन का इंतजार, अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद होगा आवंटन



प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति पत्र पाने के बाद 36590 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन का इंतजार है। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय आवंटन की मांग की। 


दूसरी काउंसलिंग के अभ्यर्थियों को बताया गया कि अंतर्जनपदीय तबादले वाले शिक्षकों को उनके मूल तैनाती से रिलीव किए जाने और नए जिले में ज्वाइनिंग और तैनाती के बाद खाली हुए स्थान पर विद्यालय का आवंटन किया जाएगा।


 शिक्षक भर्ती में चुने गए अभ्यर्थियों चंद्रमोहन, अरूणेंद्र, राघव ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय में उन्हें बताया गया कि जनवरी के अंत तक सभी शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा। अंतर्जनपदीय तबादलों के कारण विद्यालय आवंटन में देरी हो रही है ।

पांच से 10 फरवरी के बीच शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Posted: 12 Jan 2021 02:14 PM PST

पांच से 10 फरवरी के बीच शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं


प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी के पांच से 10 फरवरी के बीच शुरू हो सकती हैं। बोर्ड की ओर से हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन लागू होने के बाद अब बोर्ड को इंटरमीडिएट के लिए ही परीक्षक नियुक्त कर प्रदेश भर में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को समय से कराना है।


महीने भर चलने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं के मार्च के दूसरे सप्ताह तक पूरी होने की संभावना है। कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाया है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कोर्स भी कम किया गया है।


हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 2021 की परीक्षा में इस बार 56.03 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 29.54 लाख एवं इंटरमीडिएट में 26.09 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इससे पूर्व में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी तक पूरी होती थीं।

अभी विद्यालयों में अभ्यास प्रैक्टिकल पूरे नहीं होने से यह फरवरी में कराने की तैयारी है। यूपी बोर्ड शासन की अनुमति के बाद पंचायत चुनाव के बाद अप्रैल-मई में बोर्ड परीक्षा कराने की घोषणा कर सकता है। यूपी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अभी तक कोर्स पूरा नहीं  हुआ है। विद्यालय भले ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं करा रहे हैं, अभी उनके यहां कोर्स अधूरा है।

फतेहपुर : 11 नव-चयनित ARP का पदस्थापन आदेश जारी, देखें नाम और आवंटित ब्लॉक

Posted: 12 Jan 2021 04:54 AM PST

फतेहपुर : 11 नव-चयनित ARP का पदस्थापन आदेश जारी, देखें नाम और आवंटित ब्लॉक।  


फतेहपुर : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से पूर्व सम्बंधित से विभिन्न मदों में प्रेषित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र लेने के संबंध में आदेश

Posted: 12 Jan 2021 04:52 AM PST

फतेहपुर :  अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से पूर्व सम्बंधित से विभिन्न मदों में प्रेषित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र लेने के संबंध में आदेश


Post Bottom Ad

Pages