ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Godda News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस की समीक्षा बैठक की गई

Posted: 22 Jan 2021 08:57 PM PST



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 22.01.2021 को अपराह्न 12 बजे अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक प्रधान, कैंपस एम्बेसडर के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी विद्यालय में मतदाता शपथ दिलाने का निदेश दिया गया। साथ ही मतदाताओं के बीच जागरूकता के उद्देश्य से छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता कराने हेतु निदेशित किया गया।



Godda News: लोबिन हेंब्रम ने समीक्षात्मक बैठक की

Posted: 22 Jan 2021 08:52 PM PST




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष लोबिन हेम्ब्रम सहित अन्य सदस्यों के गरिमामयी उपस्थिति में गोड्डा जिले के गोड्डा परिसदन में जिले में पदस्थापित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के द्वारा एक-एक कर विभागों के वरीय अधिकारियों से अब तक हुए काम व आगे की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली। सर्वप्रथम उनके द्वारा कल्याण विभाग के योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। कल्याण विभाग के द्वारा क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं इसकी विस्तृत जानकारी कल्याण विभाग पदाधिकारी गोड्डा से ली गई। कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा:- छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, चिकित्सा अनुदान, अत्याचार अनुदान, कब्रिस्तान घेराबंदी, आदिवासी संस्कृति कला केंद्र निर्माण, इत्यादि योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। कल्याण विभाग के जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति को जानकारी दी गई। तत्पश्चात एक एक कर प्रत्येक विभाग के वरीय अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के द्वारा प्रत्येक विभाग के वरीय अधिकारियों से कार्य योजना बनाकर लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अनिल टुडू, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।





Chandan News: परिवार नियोजन पखवाड़ा का दूसरा दिन सीएचसी चांदन

Posted: 22 Jan 2021 09:19 AM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। 

जानकारी के अनुसार परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने गुरुवार 20 जनवरी 2021 को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ निकाली। जिसमें चांदन प्रखंड के सभी गांव कस्बों क्षेत्रों में जागरूकता रथ द्वारा माइकिंग कराते हुए फैमिली प्लैनिंग ऑपरेशन कराने पर बल दिया जा रहा है। जिससे परिवार नियोजन के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हो सके तथा अट्ठारह से 49 वर्ष के योगी दंपतियों को स्थाई-अस्थाई संसाधन इस्तेमाल तथा अन्य गतिविधियों को अपनाने हेतु, आशा कार्यकर्ता के 

माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। इस आयोजन के दौरान आज चांदन प्रखंड के सुईया उप केंद्र में 30 महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन कराया गया। तथा सीएचसी चांदन में 15 महिलाओं की परिवार नियोजन हेतु निबंधन किया गया। जानकारी के मुताबिक परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन कराने आई महिलाओं ने बताई की, हम सभी महिलाएं सुबह से ही नामांकन एवं रिक्स बॉन्ड भरवा कर खाली पेट इस कड़ाके की ठंड में बैठे हैं। जबकि हमारे पास छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं। लेकिन सीएससी चांदन प्रभारी डॉक्टर एके सिन्हा अन्य जगह ऑपरेशन करने चले जाने से हम लोगों के साथ-साथ आशा कार्यकर्त्ताओं को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए रात्रि 9:00 बजे के बाद बंध्याकरण ऑपरेशन चिकित्सा प्रभारी के द्वारा कराया गया। सभी स्वस्थ हैं। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Bihar News: सोशल मीडिया पर मंत्री व अफसरों के बारे में अनाप-शनाप लिखा तो होगी कार्रवाई

Posted: 22 Jan 2021 09:09 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार, पटना। 

सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर अब कानूनी कार्रवाई होगी। प्रतिष्ठा हनन या छवि धूमिल करने के आरोप में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव को पत्र 

लिखकर ऐसे किसी पोस्ट की शिकायत करने को कहा है। ईओयू के एडीजी एनएच खान ने सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि, उनके अधीन किसी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ ऐसा कोई पोस्ट सामने आता है, तो तुरंत इसकी जानकारी दें। इसकी जांच होगी और पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। साथ में यह भी कहा गया कि, ऐसे पोस्ट साइबर क्राइम की श्रेणी में आएंगे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Chandan News: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर का औचक निरीक्षण

Posted: 22 Jan 2021 08:32 AM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। 

जानकारी के अनुसार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर अरुण प्रकाश द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिससे सीएचसी चांदन अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया तथा अस्पताल में उपयोग हेतु उपकरणों को प्रत्येक बिंदु पर जांच करते देखा गया। जांच के क्रम में सबसे पहले कोल्डचेन रुम का मुआइना करते देखा गया। जहां बहुत 

 

 

तरह की खामियां देखकर असंतुष्ट नजर आए तथा कोल्ड चैन रूम में ड्यूटी कर तैनात शिखा कुमारी को कड़ी फटकार लगाते हुए, दिशा निर्देश देते देखा गया। इस दौरान एक एक कर बाथरूम,लैवर रूम,स्टोर रूम,ओटी रूम,स्ट्रेलाइजरूम, इत्यादि को जांच करते देखा गया। यहां के विधि व्यवस्था एवं रख-रखाव के हरेक बिन्दुओं पर नज़र रखने अथवा साफ सफाई में सुधार लाने के लिए कहा। तथा समुदायिक स्वास्थ्य 

 


केंद्र चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा अनुपस्थित पाए जाने पर खेद प्रकट करते देखा गया।
पूछे जाने पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि, औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की कल्चर त्रुटि में सुधार लाना है। मौके पर प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, केयर इंडिया के उदय कुमार, डॉ बालकृष्ण चौधरी, डॉक्टर अजहर आलम, अकाउंटेंट संदीप कुमार, एएनएम इंदु कुमारी, ए एन एम प्रिय्मबदा कुमारी उपस्थित थे।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Pakur News: फ्रंट लाइन वर्करों का गंभीरता से करें डाटा इंट्री उपायुक्त

Posted: 22 Jan 2021 08:12 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्करों के कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ/सीओ के साथ बैठक की। बैठक में इस कार्य को लेकर बनाएं गए नोडल पदाधिकारी डीआइओ, आइटी मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट सीएससी मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीनेशन का कार्य जिले में चल रहा है। प्रथम चरण में जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स को टिका लगाया गया है दूसरे चरण में कोविड 19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण किया जाना है। इसी के तहत फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा बेस तैयार करना है। कोविड 19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे सभी फ्रंट लाइन वर्करों का मुख्यालय से उपलब्ध कराएं गए प्रपत्र में उनका नाम, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर आदि विवरणी गंभीरता से भड़े इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो इसे संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं कंप्यूटर आपरेटर  सुनिश्चित करें मोबाइल नंबर इंट्री पर विशेष ध्यान दें मोबाइल नंबर चालू स्थिति में है या नहीं। इसकी इंट्री  करते समय जांच कर लें। कर्मियों का पहचान पत्र इंट्री करने के लिए विभिन्न सरकारी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करें आधार नंबर की इंट्री नहीं करें वैकल्पिक दस्तावेजों की इंट्री करें। इस कार्य को सभी कार्यालय प्रधान अविलंब पूरा करें इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी जिला सूचना पदाधिकारी एवं अन्य तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक मो. शाहिद अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, महेशपुर सीओ रितेश कुमार जयसवाल, अमड़ापाड़ा सीओ सफी आलम एंव सभी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर अन्य उपस्थित थे।


Pakur News: अवैध खनन में लिप्त 12 वाहनों को एसडीओ ने किया जब्त

Posted: 22 Jan 2021 08:08 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के खपड़ाजोला गांव स्थित खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया उनके साथ सदर अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी एवं पुलिस टीम शामिल थी। निरीक्षण क्रम में अवैध खनन कार्य में लिप्त कुल 12 वाहनों को टीम ने जब्त किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने जब्त सभी वाहनों को संबंधित थाना के सुपुर्द कर दिया उन्होंने इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को भी देते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कहीं मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें शामिल वाहन मालिकों एवं अन्य के विरोध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टीम आगे भी इस तरह की जांच जारी रखेगी

बालू लदे चार ट्रैक्टर भी किया जब्त 

अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने  चार बालू लदे अन्य ट्रैक्टर को भी जब्त किया। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए एसडीओ ने संबंधित थाना प्रभारी को ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया उन्होंने जिला खनन एवं परिवहन पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दिया।


Pakur News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाकर जागरूकता वाहन को किया रवाना

Posted: 22 Jan 2021 08:04 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारंभ सभी को रोड सेफ्टी शपथ दिलाकर की गई। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने  जागरूकता वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि आज से पूरे एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18.01.2021 से 17.02.2021 तक किया जाएगा। ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा की लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना ये जागरूकता वाहन शहर के मुख्य चौक-चौराहे, बाजारों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार व लोगों को जागरूक करना, ताकि सड़क पर वाहन चलाने वाले चालकों को जागरूक किया जा सके  आगे उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना के वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन चालन करें और सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का अक्षरशः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-सड़क के बाँयी ओर चलना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, हेलमेट का प्रयोग करना, अचानक से यू-टर्न न करना, रैश ड्राईविंग न करना, ओवर टेक न करना सड़क सुरक्षा नियमों का पालन के उद्देश्य से उपायुक्त ने रोड सेफ्टी की दिलाई शपथ इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एक जिम्मेदार वाहन चालक होने के नाते सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं हमेशा आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन व सीट बेल्ट लगाकर चरपहिया वाहन चलाऊंगा। वाहन चलाते समय हमेशा ड्राईविंग लाईसेंस और अन्य आवश्यक कानूनी दस्तावेज को साथ रखूंगा। कभी भी ड्राईव करते समय मोबाईल पर बात नहीं करूँगा कभी भी सड़क के बीच खड़ा नहीं रहूँगा और साथ ही यात्रियों से बहस नहीं करूंगा सबसे महत्वपूर्ण कभी तेज गति से वाहन नही चलाऊंगा वाहन चलाते समय कभी राहगीरों, खास तौर पर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगों और सड़क पर घुमने वाले पशुओं पर खास ध्यान दूंगा। इसके अलावे वाहन चलाते समय हमेशा एम्बुलेंस और फायर वाहनों को आगे जाने के लिए जगह दूंगा। कभी भी सड़क की गलत साईड से ओवरटेक नहीं करूंगा साथ ही स्कुल, अस्पताल जैसे हॉर्न निषेधित क्षेत्रों में कभी भी हॉर्न नहीं बजाऊंगा। सड़क और ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करूँगा और सड़क सुरक्षा नियमों पर ध्यान दूंगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, आईटीडीए निर्देशक शाहिद अख्तर,जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, महेशपुर सीओ रितेश कुमार जसवाल, अमड़ापाड़ा सीओ शफी आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों एवं अन्य उपस्थित थें।


Pakur News: भाजपा 18 कार्यसमिति एव 11 स्थाई सदस्यों की हुई घोषणा

Posted: 22 Jan 2021 08:01 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार को स्थानीय जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष बलराम दुबे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अजीत रविदास के द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं प्रदेश मंत्री  श्रीमती शर्मिला रजक प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिश्रा हसन अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री रामेश्वर दास जिला उपाध्यक्ष श्री अमृत पांडे के उपस्थिति में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार रविदास के द्वारा जिला कार्यसमिति की घोषणा की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष - उज्जवल हाजरा,  अजय रविदास  ,सुजीत रविदास, सुकांति देवी , महामंत्री - रामचंद्र रविदास ,हराधन दास , मंत्री- घनश्याम रविदास , साधन रविदास ,अमित हजरा ,धर्मनाथ रविदास , जिला कोषाध्यक्ष दीपक रविदास, मीडिया प्रभारी अरुण सरदार , सोशल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार दास,सोशल मीडिया प्रभारी राजीव हाजरा, कार्यालय प्रमुख प्रमोद रविदास, सहित 18 कार्यसमिति सदस्य एवं 11 स्थायी  आमंत्रित सदस्यों  की घोषणा की गई।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: वेब सीरीज के विरोध में सत्य सनातन संस्था ने भरी हुंकार

Posted: 22 Jan 2021 07:57 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को देर शाम अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित बजरंगबलि मन्दिर में सत्य सनातन संस्था एवं राष्ट्रीय नारायणी सेना ने संयुक्त रूप से  तांडव वेब सीरीज का विरोध एवं सभी कास्ट एवं क्रू मेंबर का पुतला दहन किये जाने को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई । बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया जिस तरह से आये दिन सनातन धर्म को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है, हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है , हम कतई इसे बर्दाश्त नही करेंगे । इसी मुद्दे को लेकर सभी ने एकजुट होकर तांडव के एक्टर, डायरेक्टर एवं अन्य मेम्बर का पुतला दहन करने का निर्णय किया गया । 24 जनवरी सुबह 10 बजे   रथ मेला मैदान से जुलूस एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी चौक तक जाएगी ,जहां एक सभा के साथ पुतला दहन किया जाएगा । सभा को सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे, सचिव प्रतीक तिवारी, मार्गदर्शक राजेश यादव सहित राष्ट्रीय नारायणी सेना के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी  सागर चौधरी जी संबोधित करेंगे । बैठक में कहा गया कि  विधर्मी ऐसे कृत्यों से बाज आये अन्यथा सहिष्णुता का घड़ा अब फटने से कोई नही रोक सकता ।  संस्था ने तांडव के एक्टर , डायरेक्टर के साथ साथ अमेजन प्राइम को भी अपमानित करने में बराबर का हिस्सेदार माना है। इसलिए सीरीज के बेन किये जाने के साथ साथ अमेजन को भी बैन किये जाने का मुद्दा उठाया गया।  बैठक में संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे, सचिव प्रतीक तिवारी, कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर, राष्ट्रीय नारायणी सेना के सागर चौधरी एवं अन्य के अलावा अभाविप के बमभोला उपाध्याय के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: आज होगी वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजन, मैदान सज धाज कर तैयार

Posted: 22 Jan 2021 07:54 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती-सह-पराक्रम दिवस के अवसर पर स्व ओंकार नाथ साहा,जिला खेल कूद संघ के पूर्व महासचिव स्व मनाष चक्रवर्ती, समाज सेवी स्व मदन मोहन गौर  के स्मृति में पाकुड़ वाॅलीबाॅल रेलवे मैदान में एक दिवसीय दिवसीय दिवा-रात्री प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई  है।इस बाबत भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है एवं सम्पूर्ण रेलवे मैदान एवं परिसर सज धज कर तैयार है । बिहार बंगाल एवं पर झारखंड के खिलाड़ी 23 जनवरी को प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।     वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन पाकुड़ जिला के उपायुक्त  कुलदीप चौधरी एवं पाकुड़ पुलिस अधीक्षक  मणिलाल मंडल करेंगे इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू एवं नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,वरिष्ठ मंडलीय अभियंता पूर्व रेलवे,हावङा आलिन्द शेखर उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम की तैयारी में जिला वाॅलीबाल संघ पाकुङ के अध्यक्ष विमल कुमार पांडे,सचिव हिसाबी राय,प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा अखिलेश कुमार चौबे,अनिकेत गोस्वामी,लाल्टू भौमिक,मुन्ना रविदास,अविनाश पंडित, अभिषेक कुमार अजीत मंडल राजा सिंह रोहित शाह राहुल मंडल राकेश रंजन ओम प्रकाश भगत अमन भगत सहित सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगे हैं।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: गणतंत्र दिवस के परेड का दूसरे दिन भी हुआ पूर्वाभ्यास

Posted: 22 Jan 2021 07:51 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। 72 वें गणतंत्र दिवस के परेड का दूसरे दिन शुक्रवार को भी पूर्वाभ्यास  रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम परिसर में शुरू हुआ। परेड कमांडर अवधेश यादव एवं प्रितम महतो के नेतृत्व में 04 टोलियां बनाई गई हैं। संबंधित टोलियों में जिला पुलिस जवान महिला/पुरुष, गृह रक्षक ने परेड का रिहर्सल किया बताया कि उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी  मणिलाल मंडल निर्देश पर पूर्वाभ्यास 24 जनवरी तक जारी रहेगा। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी डीसी एवं एसपी संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे मंगलवार 26 जनवरी को आर जे स्टेडियम में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा। मौके पर  समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Pakur News: डीआईजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण.

Posted: 22 Jan 2021 07:49 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। संथालपरगना डीआईजी सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को  जिला स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया।  इसे पूर्व जवानों ने डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दिया।निरीक्षण के दौरान एसपी मणिलाल मण्डल मौजूद थे।डीआईजी ने  निरीक्षण में अभिलेखों के संधारण कार्यालय की साफ सफाई का मुआयना किया ।डीआईजी ने लंबित एवम निष्पादित मामलों की जानकारी एसडीपीओ अजित कुमार विमल से ली और आवश्यक  दिशा निर्देश भी दिया।डीआईजी ने जवानों एवम अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के स्तर से अवकाश सहित अन्य मामलों को लेकर हालिया लिए गए निर्णय की जानकारी दी।डीआईजी ने कहा कि साइबर क्राइम पर रोक लगाने सहित साइबर अपराधियो की धरपकड़ में पुलिस को संथाल परगना में जबरदस्त सफलता मिली है उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से मामलों के उद्भेदन में भी बड़ी कामयाबी पुलिस ने हासिल किया है।मौके पर कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।

Deoghar News: मारवाड़ी युवा मंच पलाजोरी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

Posted: 22 Jan 2021 07:36 AM PST

बैठक करते मारवाड़ी युवा मंच पालाजोरी के सदस्य गण

ग्राम समाचार, देवघर । देवघर जिले के पालाजोरी प्रखंड स्थित मारवाड़ी युवा मंच पालाजोरी साखा की ओर से शनिवार 23 जनवरी प्रातः 11 बजे पूर्वाह्न से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।  इसके साथ ही मारवाड़ी युवा मंच पालाजोरी साख़ा के निजी कार्यालय का शुभ उदघाटन भी किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष विजय मिहरिया ने दी।

Pages