ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Godda News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस की समीक्षा बैठक की गई
- Godda News: लोबिन हेंब्रम ने समीक्षात्मक बैठक की
- Chandan News: परिवार नियोजन पखवाड़ा का दूसरा दिन सीएचसी चांदन
- Bihar News: सोशल मीडिया पर मंत्री व अफसरों के बारे में अनाप-शनाप लिखा तो होगी कार्रवाई
- Chandan News: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर का औचक निरीक्षण
- Pakur News: फ्रंट लाइन वर्करों का गंभीरता से करें डाटा इंट्री उपायुक्त
- Pakur News: अवैध खनन में लिप्त 12 वाहनों को एसडीओ ने किया जब्त
- Pakur News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाकर जागरूकता वाहन को किया रवाना
- Pakur News: भाजपा 18 कार्यसमिति एव 11 स्थाई सदस्यों की हुई घोषणा
- Pakur News: वेब सीरीज के विरोध में सत्य सनातन संस्था ने भरी हुंकार
- Pakur News: आज होगी वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजन, मैदान सज धाज कर तैयार
- Pakur News: गणतंत्र दिवस के परेड का दूसरे दिन भी हुआ पूर्वाभ्यास
- Pakur News: डीआईजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण.
- Deoghar News: मारवाड़ी युवा मंच पलाजोरी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
- Godda News: 96 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया
- Panjwara News: 20 बोतल विदेशी इंपिरियल ब्लू शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- Rewari News : राव तुलाराम स्टेडियम में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, रिहर्सल की गई
- Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय भू-विज्ञान के सहायक कर्मी होपना मरांडी प्रधान सहायक बनें!
- Rewari News : सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की
- Rewari News : IGU में 72 वें गणतंत्र दिवस पर शहीदों और उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा
- Rewari News : व्यापारी से तीन लाख रुपए व स्कूटी छिनकर ले जाने वाला एक आरोपी गिरफतार
- Godda News: 238 कंप्यूटर ऑपरेटर ने दक्षता जांच कराया
- Godda News: कारगिल चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
- Godda News: चलंत प्रयोगशाला में खाद्य पदार्थों की जांच की गई
- Pathargama News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक किया गया
Godda News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस की समीक्षा बैठक की गई Posted: 22 Jan 2021 08:57 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 22.01.2021 को अपराह्न 12 बजे अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक प्रधान, कैंपस एम्बेसडर के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी विद्यालय में मतदाता शपथ दिलाने का निदेश दिया गया। साथ ही मतदाताओं के बीच जागरूकता के उद्देश्य से छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता कराने हेतु निदेशित किया गया। | ||
Godda News: लोबिन हेंब्रम ने समीक्षात्मक बैठक की Posted: 22 Jan 2021 08:52 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष लोबिन हेम्ब्रम सहित अन्य सदस्यों के गरिमामयी उपस्थिति में गोड्डा जिले के गोड्डा परिसदन में जिले में पदस्थापित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के द्वारा एक-एक कर विभागों के वरीय अधिकारियों से अब तक हुए काम व आगे की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली। सर्वप्रथम उनके द्वारा कल्याण विभाग के योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। कल्याण विभाग के द्वारा क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं इसकी विस्तृत जानकारी कल्याण विभाग पदाधिकारी गोड्डा से ली गई। कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा:- छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, चिकित्सा अनुदान, अत्याचार अनुदान, कब्रिस्तान घेराबंदी, आदिवासी संस्कृति कला केंद्र निर्माण, इत्यादि योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। कल्याण विभाग के जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति को जानकारी दी गई। तत्पश्चात एक एक कर प्रत्येक विभाग के वरीय अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के द्वारा प्रत्येक विभाग के वरीय अधिकारियों से कार्य योजना बनाकर लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अनिल टुडू, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। | ||
Chandan News: परिवार नियोजन पखवाड़ा का दूसरा दिन सीएचसी चांदन Posted: 22 Jan 2021 09:19 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने गुरुवार 20 जनवरी 2021 को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ निकाली। जिसमें चांदन प्रखंड के सभी गांव कस्बों क्षेत्रों में जागरूकता रथ द्वारा माइकिंग कराते हुए फैमिली प्लैनिंग ऑपरेशन कराने पर बल दिया जा रहा है। जिससे परिवार नियोजन के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हो सके तथा अट्ठारह से 49 वर्ष के योगी दंपतियों को स्थाई-अस्थाई संसाधन इस्तेमाल तथा अन्य गतिविधियों को अपनाने हेतु, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। इस आयोजन के दौरान आज चांदन प्रखंड के सुईया उप केंद्र में 30 महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन कराया गया। तथा सीएचसी चांदन में 15 महिलाओं की परिवार नियोजन हेतु निबंधन किया गया। जानकारी के मुताबिक परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन कराने आई महिलाओं ने बताई की, हम सभी महिलाएं सुबह से ही नामांकन एवं रिक्स बॉन्ड भरवा कर खाली पेट इस कड़ाके की ठंड में बैठे हैं। जबकि हमारे पास छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं। लेकिन सीएससी चांदन प्रभारी डॉक्टर एके सिन्हा अन्य जगह ऑपरेशन करने चले जाने से हम लोगों के साथ-साथ आशा कार्यकर्त्ताओं को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए रात्रि 9:00 बजे के बाद बंध्याकरण ऑपरेशन चिकित्सा प्रभारी के द्वारा कराया गया। सभी स्वस्थ हैं। उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका। | ||
Bihar News: सोशल मीडिया पर मंत्री व अफसरों के बारे में अनाप-शनाप लिखा तो होगी कार्रवाई Posted: 22 Jan 2021 09:09 AM PST ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार, पटना। सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर अब कानूनी कार्रवाई होगी। प्रतिष्ठा हनन या छवि धूमिल करने के आरोप में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव को पत्र लिखकर ऐसे किसी पोस्ट की शिकायत करने को कहा है। ईओयू के एडीजी एनएच खान ने सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि, उनके अधीन किसी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ ऐसा कोई पोस्ट सामने आता है, तो तुरंत इसकी जानकारी दें। इसकी जांच होगी और पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। साथ में यह भी कहा गया कि, ऐसे पोस्ट साइबर क्राइम की श्रेणी में आएंगे। कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी। | ||
Chandan News: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर का औचक निरीक्षण Posted: 22 Jan 2021 08:32 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर अरुण प्रकाश द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिससे सीएचसी चांदन अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया तथा अस्पताल में उपयोग हेतु उपकरणों को प्रत्येक बिंदु पर जांच करते देखा गया। जांच के क्रम में सबसे पहले कोल्डचेन रुम का मुआइना करते देखा गया। जहां बहुत
तरह की खामियां देखकर असंतुष्ट नजर आए तथा कोल्ड चैन रूम में ड्यूटी कर तैनात शिखा कुमारी को कड़ी फटकार लगाते हुए, दिशा निर्देश देते देखा गया। इस दौरान एक एक कर बाथरूम,लैवर रूम,स्टोर रूम,ओटी रूम,स्ट्रेलाइजरूम, इत्यादि को जांच करते देखा गया। यहां के विधि व्यवस्था एवं रख-रखाव के हरेक बिन्दुओं पर नज़र रखने अथवा साफ सफाई में सुधार लाने के लिए कहा। तथा समुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा अनुपस्थित पाए जाने पर खेद प्रकट करते देखा गया। उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका। | ||
Pakur News: फ्रंट लाइन वर्करों का गंभीरता से करें डाटा इंट्री उपायुक्त Posted: 22 Jan 2021 08:12 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्करों के कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ/सीओ के साथ बैठक की। बैठक में इस कार्य को लेकर बनाएं गए नोडल पदाधिकारी डीआइओ, आइटी मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट सीएससी मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीनेशन का कार्य जिले में चल रहा है। प्रथम चरण में जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स को टिका लगाया गया है दूसरे चरण में कोविड 19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण किया जाना है। इसी के तहत फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा बेस तैयार करना है। कोविड 19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे सभी फ्रंट लाइन वर्करों का मुख्यालय से उपलब्ध कराएं गए प्रपत्र में उनका नाम, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर आदि विवरणी गंभीरता से भड़े इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो इसे संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं कंप्यूटर आपरेटर सुनिश्चित करें मोबाइल नंबर इंट्री पर विशेष ध्यान दें मोबाइल नंबर चालू स्थिति में है या नहीं। इसकी इंट्री करते समय जांच कर लें। कर्मियों का पहचान पत्र इंट्री करने के लिए विभिन्न सरकारी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करें आधार नंबर की इंट्री नहीं करें वैकल्पिक दस्तावेजों की इंट्री करें। इस कार्य को सभी कार्यालय प्रधान अविलंब पूरा करें इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी जिला सूचना पदाधिकारी एवं अन्य तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक मो. शाहिद अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, महेशपुर सीओ रितेश कुमार जयसवाल, अमड़ापाड़ा सीओ सफी आलम एंव सभी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर अन्य उपस्थित थे। | ||
Pakur News: अवैध खनन में लिप्त 12 वाहनों को एसडीओ ने किया जब्त Posted: 22 Jan 2021 08:08 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के खपड़ाजोला गांव स्थित खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया उनके साथ सदर अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी एवं पुलिस टीम शामिल थी। निरीक्षण क्रम में अवैध खनन कार्य में लिप्त कुल 12 वाहनों को टीम ने जब्त किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने जब्त सभी वाहनों को संबंधित थाना के सुपुर्द कर दिया उन्होंने इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को भी देते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कहीं मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें शामिल वाहन मालिकों एवं अन्य के विरोध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टीम आगे भी इस तरह की जांच जारी रखेगी बालू लदे चार ट्रैक्टर भी किया जब्त अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने चार बालू लदे अन्य ट्रैक्टर को भी जब्त किया। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए एसडीओ ने संबंधित थाना प्रभारी को ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया उन्होंने जिला खनन एवं परिवहन पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दिया। | ||
Posted: 22 Jan 2021 08:04 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारंभ सभी को रोड सेफ्टी शपथ दिलाकर की गई। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जागरूकता वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि आज से पूरे एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18.01.2021 से 17.02.2021 तक किया जाएगा। ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा की लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना ये जागरूकता वाहन शहर के मुख्य चौक-चौराहे, बाजारों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार व लोगों को जागरूक करना, ताकि सड़क पर वाहन चलाने वाले चालकों को जागरूक किया जा सके आगे उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना के वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन चालन करें और सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का अक्षरशः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-सड़क के बाँयी ओर चलना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, हेलमेट का प्रयोग करना, अचानक से यू-टर्न न करना, रैश ड्राईविंग न करना, ओवर टेक न करना सड़क सुरक्षा नियमों का पालन के उद्देश्य से उपायुक्त ने रोड सेफ्टी की दिलाई शपथ इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एक जिम्मेदार वाहन चालक होने के नाते सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं हमेशा आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन व सीट बेल्ट लगाकर चरपहिया वाहन चलाऊंगा। वाहन चलाते समय हमेशा ड्राईविंग लाईसेंस और अन्य आवश्यक कानूनी दस्तावेज को साथ रखूंगा। कभी भी ड्राईव करते समय मोबाईल पर बात नहीं करूँगा कभी भी सड़क के बीच खड़ा नहीं रहूँगा और साथ ही यात्रियों से बहस नहीं करूंगा सबसे महत्वपूर्ण कभी तेज गति से वाहन नही चलाऊंगा वाहन चलाते समय कभी राहगीरों, खास तौर पर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगों और सड़क पर घुमने वाले पशुओं पर खास ध्यान दूंगा। इसके अलावे वाहन चलाते समय हमेशा एम्बुलेंस और फायर वाहनों को आगे जाने के लिए जगह दूंगा। कभी भी सड़क की गलत साईड से ओवरटेक नहीं करूंगा साथ ही स्कुल, अस्पताल जैसे हॉर्न निषेधित क्षेत्रों में कभी भी हॉर्न नहीं बजाऊंगा। सड़क और ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करूँगा और सड़क सुरक्षा नियमों पर ध्यान दूंगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, आईटीडीए निर्देशक शाहिद अख्तर,जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, महेशपुर सीओ रितेश कुमार जसवाल, अमड़ापाड़ा सीओ शफी आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों एवं अन्य उपस्थित थें। | ||
Pakur News: भाजपा 18 कार्यसमिति एव 11 स्थाई सदस्यों की हुई घोषणा Posted: 22 Jan 2021 08:01 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार को स्थानीय जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष बलराम दुबे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अजीत रविदास के द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं प्रदेश मंत्री श्रीमती शर्मिला रजक प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिश्रा हसन अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री रामेश्वर दास जिला उपाध्यक्ष श्री अमृत पांडे के उपस्थिति में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार रविदास के द्वारा जिला कार्यसमिति की घोषणा की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष - उज्जवल हाजरा, अजय रविदास ,सुजीत रविदास, सुकांति देवी , महामंत्री - रामचंद्र रविदास ,हराधन दास , मंत्री- घनश्याम रविदास , साधन रविदास ,अमित हजरा ,धर्मनाथ रविदास , जिला कोषाध्यक्ष दीपक रविदास, मीडिया प्रभारी अरुण सरदार , सोशल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार दास,सोशल मीडिया प्रभारी राजीव हाजरा, कार्यालय प्रमुख प्रमोद रविदास, सहित 18 कार्यसमिति सदस्य एवं 11 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की गई। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Pakur News: वेब सीरीज के विरोध में सत्य सनातन संस्था ने भरी हुंकार Posted: 22 Jan 2021 07:57 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को देर शाम अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित बजरंगबलि मन्दिर में सत्य सनातन संस्था एवं राष्ट्रीय नारायणी सेना ने संयुक्त रूप से तांडव वेब सीरीज का विरोध एवं सभी कास्ट एवं क्रू मेंबर का पुतला दहन किये जाने को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई । बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया जिस तरह से आये दिन सनातन धर्म को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है, हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है , हम कतई इसे बर्दाश्त नही करेंगे । इसी मुद्दे को लेकर सभी ने एकजुट होकर तांडव के एक्टर, डायरेक्टर एवं अन्य मेम्बर का पुतला दहन करने का निर्णय किया गया । 24 जनवरी सुबह 10 बजे रथ मेला मैदान से जुलूस एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी चौक तक जाएगी ,जहां एक सभा के साथ पुतला दहन किया जाएगा । सभा को सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे, सचिव प्रतीक तिवारी, मार्गदर्शक राजेश यादव सहित राष्ट्रीय नारायणी सेना के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सागर चौधरी जी संबोधित करेंगे । बैठक में कहा गया कि विधर्मी ऐसे कृत्यों से बाज आये अन्यथा सहिष्णुता का घड़ा अब फटने से कोई नही रोक सकता । संस्था ने तांडव के एक्टर , डायरेक्टर के साथ साथ अमेजन प्राइम को भी अपमानित करने में बराबर का हिस्सेदार माना है। इसलिए सीरीज के बेन किये जाने के साथ साथ अमेजन को भी बैन किये जाने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे, सचिव प्रतीक तिवारी, कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर, राष्ट्रीय नारायणी सेना के सागर चौधरी एवं अन्य के अलावा अभाविप के बमभोला उपाध्याय के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Pakur News: आज होगी वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजन, मैदान सज धाज कर तैयार Posted: 22 Jan 2021 07:54 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती-सह-पराक्रम दिवस के अवसर पर स्व ओंकार नाथ साहा,जिला खेल कूद संघ के पूर्व महासचिव स्व मनाष चक्रवर्ती, समाज सेवी स्व मदन मोहन गौर के स्मृति में पाकुड़ वाॅलीबाॅल रेलवे मैदान में एक दिवसीय दिवसीय दिवा-रात्री प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।इस बाबत भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है एवं सम्पूर्ण रेलवे मैदान एवं परिसर सज धज कर तैयार है । बिहार बंगाल एवं पर झारखंड के खिलाड़ी 23 जनवरी को प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन पाकुड़ जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पाकुड़ पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल करेंगे इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू एवं नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,वरिष्ठ मंडलीय अभियंता पूर्व रेलवे,हावङा आलिन्द शेखर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में जिला वाॅलीबाल संघ पाकुङ के अध्यक्ष विमल कुमार पांडे,सचिव हिसाबी राय,प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा अखिलेश कुमार चौबे,अनिकेत गोस्वामी,लाल्टू भौमिक,मुन्ना रविदास,अविनाश पंडित, अभिषेक कुमार अजीत मंडल राजा सिंह रोहित शाह राहुल मंडल राकेश रंजन ओम प्रकाश भगत अमन भगत सहित सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगे हैं। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Pakur News: गणतंत्र दिवस के परेड का दूसरे दिन भी हुआ पूर्वाभ्यास Posted: 22 Jan 2021 07:51 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। 72 वें गणतंत्र दिवस के परेड का दूसरे दिन शुक्रवार को भी पूर्वाभ्यास रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम परिसर में शुरू हुआ। परेड कमांडर अवधेश यादव एवं प्रितम महतो के नेतृत्व में 04 टोलियां बनाई गई हैं। संबंधित टोलियों में जिला पुलिस जवान महिला/पुरुष, गृह रक्षक ने परेड का रिहर्सल किया बताया कि उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी मणिलाल मंडल निर्देश पर पूर्वाभ्यास 24 जनवरी तक जारी रहेगा। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी डीसी एवं एसपी संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे मंगलवार 26 जनवरी को आर जे स्टेडियम में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा। मौके पर समिति के सदस्य उपस्थित थे। | ||
Pakur News: डीआईजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण. Posted: 22 Jan 2021 07:49 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। संथालपरगना डीआईजी सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को जिला स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। इसे पूर्व जवानों ने डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दिया।निरीक्षण के दौरान एसपी मणिलाल मण्डल मौजूद थे।डीआईजी ने निरीक्षण में अभिलेखों के संधारण कार्यालय की साफ सफाई का मुआयना किया ।डीआईजी ने लंबित एवम निष्पादित मामलों की जानकारी एसडीपीओ अजित कुमार विमल से ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।डीआईजी ने जवानों एवम अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के स्तर से अवकाश सहित अन्य मामलों को लेकर हालिया लिए गए निर्णय की जानकारी दी।डीआईजी ने कहा कि साइबर क्राइम पर रोक लगाने सहित साइबर अपराधियो की धरपकड़ में पुलिस को संथाल परगना में जबरदस्त सफलता मिली है उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से मामलों के उद्भेदन में भी बड़ी कामयाबी पुलिस ने हासिल किया है।मौके पर कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Deoghar News: मारवाड़ी युवा मंच पलाजोरी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन Posted: 22 Jan 2021 07:36 AM PST
ग्राम समाचार, देवघर । देवघर जिले के पालाजोरी प्रखंड स्थित मारवाड़ी युवा मंच पालाजोरी साखा की ओर से शनिवार 23 जनवरी प्रातः 11 बजे पूर्वाह्न से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही मारवाड़ी युवा मंच पालाजोरी साख़ा के निजी कार्यालय का शुभ उदघाटन भी किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष विजय मिहरिया ने दी। रिपोर्ट- के०एन० यादव, ग्राम समाचार | ||
Godda News: 96 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया Posted: 22 Jan 2021 06:44 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 22.01.2021 को सुंदरपहाड़ी प्रखंड में दिव्यांगजनो के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में लगभग 96 दिव्यांगजनो ने कृतिम यंत्र के लिए आवेदन दिया एवं मौके पर दिव्यांगों के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच की गई साथ ही लाभुकों को परीक्षण के बाद संबंधित विभाग के द्वारा कृतिम यंत्र देने की बात कही गई। मौके पर सुपरवाइजर सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।* | ||
Panjwara News: 20 बोतल विदेशी इंपिरियल ब्लू शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Posted: 22 Jan 2021 05:23 AM PST ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट। पंजवारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माराटीकर कुमराडीह के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक को 20 बोतल विदेशी इंपिरियल ब्लू शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पंजवारा थाना के थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी इस रास्ते से शराब की खेप जाने वाली है । थाना के एएसआई अरविंद कुमार सिंह और पवन कुमार ने कुमराडीह स्कूल के पास बाइक सवार तस्कर को धर दबोचा। शराब तस्कर के पास 20 बोतल 375ml इंपेरियरब्लू बरामद किया । शराब तस्कर की पहचान झारखंड के गोड्डा हटिया चौक के विष्णु कुमार एवं चंदन शाह के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत बांका भेज दिया है ।
| ||
Rewari News : राव तुलाराम स्टेडियम में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, रिहर्सल की गई Posted: 22 Jan 2021 05:05 AM PST 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। जिलास्तरीय समारोह में कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार की निर्धारित गाईडलाइन की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जाएगी। समारोह की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू की दी गई हैं। शुक्रवार को राव तुलाराम स्टेडियम में पुलिस की टुकडियां द्वारा मार्च पास्ट, परेड व स्कूली बच्चों द्वारा पीटी-डम्बल, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई। नगराधीश रोहित कुमार ने बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय का समारोह शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में देशभक्ति से सराबोर हो गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। वहीं कोसली व बावल उपमंडल मुख्यालय पर उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे और उसके उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट, विद्यार्थियों के पीटी-डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकी प्रदर्शन सहित उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। | ||
Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय भू-विज्ञान के सहायक कर्मी होपना मरांडी प्रधान सहायक बनें! Posted: 22 Jan 2021 04:59 AM PST ग्राम समाचार, साहिबगंज।साहिबगंज महाविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के सहायक कर्मी होपना मरांडी को प्रधान सहायक बनाया गया है।इस बाबत आज साहिबगंज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार और महाविद्यालय शिक्षकों, छात्रों ने पुष्पमाला पहना कर प्रधान सहायक का स्वागत किया। होपना मराण्डी 1979 में भू-विज्ञान विभाग में योगदान किये थे वर्ष 2000 में उनका चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में प्रोन्नति हुआ था।साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में कर्मियों की वरीयता के आधार होपना मरांडी को प्रधान सहायक बनाया गया।प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने श्री मरांडी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखते हुए छात्रों के समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे,ताकि ससमय विश्व विद्यालय या महाविद्यालय की सूचना छात्रों को मिल सके। छात्रों व शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के विकास में समुचित सहयोग करें। साहिबगंज महाविद्यालय शिक्षकगण भू विज्ञान के डॉ.रणजीत कुमार सिंह,डॉ धुर्वज्योति सिंह, डॉ.चंद्रशेखर प्रसाद,डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ अनिल कुमार,प्रो मरियम हेंब्रम,प्रो.सैमी मरांडी तिग्गा,प्रो. पदरिनाथ नाथ हांसदा,प्रो प्रकाश रंजन के साथ-साथ महाविद्यालय कर्मी गणअमरजीत कुमार,मोहित सिन्हा,अमित कुमार सिन्हा,अमित कुमार सिंह,संजीव कुमार ठाकुर,आशीष कुमार पासवान,मनोज सिंह, सतेंद्र कुमार शर्मा,रोशन कुमार,अशफाक,भादो मुर्मू,दिनेश कुमार,गौतम हरि,सुभाष माल्टो आदि ने भी नए प्रधान सहायक को शुभकामनाएं दी। | ||
Rewari News : सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की Posted: 22 Jan 2021 04:55 AM PST रेवाड़ी, 22 जनवरी। सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा है कि रेवाडी व गुरूग्राम में सीवरेज में पायलेट तौर पर सैंसर लगाए जाएगें तथा यह योजना कामयाब रही तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा, ताकि सीवरेज से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार आज जिला सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरमैन को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाने का कार्य भी करें, ताकि वह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सुरक्षित कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में जितने सफाई कर्मचारी है उनका डाटा तैयार करें ताकि उनके लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में भी जो सफाई कर्मचारी व सीवरमैन है उनका भी डाटा तैयार किया जाए। कृष्ण कुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारी का हमारे जीवन में अहम रोल है, यह शहर को साफ सुथरा रखने में अपना सम्पूर्ण योगदान देते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का समय-समय पर हैल्थ चैकअप कराएं ताकि वे निरोग रह सकें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की लाईफ स्टाईल को बदलने के लिए हमे कार्य करना होगा इनके बच्चों की पढाई, ऋण सुविधा आदि पर ध्यान देना होगा। चेयरमैन ने निर्देश दिए नए ठेकेदारों द्वारा पुराने नियुक्त सफाई कर्मचारियों को हटा दिया जाता है, और नए सफाई कर्मचारी नियुक्त कर दिए जाते है, इस बारे सरकार द्वारा नया सरकुलर जारी कर दिया गया है। अब कोई भी ठेकेदार पुराने सफाई कर्मचारियों को नहीं हटा सकेगें। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर सफाई कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को वेतन, वर्दी, जूते, दस्ताने समय पर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए लागू की गई योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने बाल भवन में सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित किया तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्ण कुमार ने सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हरियाणा सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सफाई कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर पालिकाओं में सफाई के संसाधन मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में निगरानी रखी जाती है जिसका समाधान किया जाता है। बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, ईओ नप अभय सिंह, नपा सचिव बावल समयपाल, नपा सचिव धारूहेडा अनिल, परिवहन विभाग के एओ प्रेम यादव, सहायक श्रम आयुक्त हवा सिंह, एसएमओ डॉ विजय प्र्रकाश, एसएमओ डॉ अशोक, सीएसआई संदीप सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें। | ||
Rewari News : IGU में 72 वें गणतंत्र दिवस पर शहीदों और उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा Posted: 22 Jan 2021 04:48 AM PST इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 72वें गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की रूप-रेखा इस प्रकार की होगी : इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन जिला रेवाड़ी के शहीद हुए सैनिकों के बलिदानों को याद करते हुए उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला रेवाड़ी में समर्पित नामक संस्था के मूक एवं बधिरों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इनका अलग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मचारी भी देश-भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम मं पदक लाकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन वाले खिलाडि़यों मेमंटो सहित नकद पुरस्कार राशि प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा, इसी क्रम में विश्वविद्यालय की तरफ से इन्टर यूनिवर्सिटी में भाग लेने वाले लगभग 225 खिलाडि़यों जिनको ट्रक शूट भी दिए गए थे, उनको भी सम्मानित किया जाएगा। | ||
Rewari News : व्यापारी से तीन लाख रुपए व स्कूटी छिनकर ले जाने वाला एक आरोपी गिरफतार Posted: 22 Jan 2021 04:29 AM PST थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत गोकलगेट चौकी पुलिस ने युवक की आँखो मे मिर्च पाऊडर डालकर 3 लाख रुपए व स्कूटी छिनकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान डहिना निवासी विकास कुमार उर्फ कुकी के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता निवासी पत्थरघटी बाजार रेवाडी ने अपनी शिकायत मे बतलाया की मैने गंज बाजार रेवाडी मे एम/एस आर.एस. गोपाल शहाई शिव नारायण एंव एम.एस बदरीनारायण एण्ड सन्स के नाम से होलसैल कि किराना आईटम्स का काम करता हुँ दोनो दुकाने मै खुद देखता हुँ। दिनाक 06 जनवरी को समय करीब 01.05 पि.एम पर मै दोनो दुकानो का कैश जो कुल तीन लाख रुपये था अपनी स्कुटी न0 एच.आर 36 ए.डी. 9269 की डिग्गी मे रखकर अपनी उपरोक्त दुकान गंज बाजार से एचडीएफसी बैंक सरकूलर रोड रेवाडी मे जमा कराने के लिये जा रहा था जब मै करीब 01.30 पि.एम पर डा0 सोहन लाल हास्पिटल के नजदीक पहुचा तो सिविल हस्पताल के कोने पर एक लडका खडा था और एक लडका सिविल हस्पताल के गेट की तरफ से काले रंग की पल्सर बाईक पर आया और उसने मुझे अपनी बाईक से सीधी टक्कर मेरी स्कुटी मे मारी जिससे मेरी स्कुटी रुक गई और कोने पर खडे दुसरे लडके ने मेंरी स्कुटी की चाबी निकाल ली और मेरी आँखो मे लाल मिर्च पाउडर फेककर मारा और मुझे थप्पड मुक्के मारकर जबरदस्ती स्कुटी से नीचे गिरा दिया जब मैने उनका विरोध किया और शोर मचाया तो उन दोनो लडको ने अपने अपने पिस्टल/कट्टा निकालकर मुझे डरा दिया और उसके बाद मोटरसाईकिल/प्लसर वाला अपनी बाईक पर और पैदल वाला मेरी स्कुटी लेकर सरकारी हस्पताल की पिछे वाली गली से और बाईक वाला गोल चक्कर की तरफ भाग गये । तब पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने सी.सी.टी वी फुटेज के आधार पर आरोपियो को सुराग लगाकर बृहस्पतिवार को मामले मे सलिप्त एक आरोपी विकास कुमार उर्फ कुकी पुत्र धनपत निवासी मोहल्ला पैहान डहिना जिला रेवाडी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घर मे घुसकर महिला के साथ गलत काम करने वाला आरोपी गिरफतार - थाना रामपुरा पुलिस ने घर मे घुसकर महिला के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान भिवानी के सहरायपुर(ओबरा) निवासी विकास के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पिडिता महिला ने अपनी दि हुई शिकायत मे बतलाया है कि वह 20 जनवरी को अपने किराए के कमरे मे अकेली थी तब करीब 9.30 ए.एम पर विकास कुमार पुत्र सतबीर निवासी सहरायपुर (ओबरा) जिला भिवानी मेरे कमरे मे घुसकर कमरे का दरवाजा बंद करके अंदर कि कुंडी लगा ली तथा मेरे साथ गलत काम किया ओर मुझसे कहा कि इस घटना के बारे मे आप अपने पति को नही बताना नही तो मै तुम दोनो को जान से मार दूंगा। मैने डर के कारण किसी को नही बताई । 21 जनवरी को मुझे अचानक तकलीफ हुई तो मेरा पति मुझे आगंनवाडी लेकर गया वंहा मुझे दवाई दिलवाई तब मैने मेरे पति को घटना के बारे मे बताकर पुलिस को शिकायत दि । पुलिस ने पिडिता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ हि समय मे आरोपी विकास कुमार पुत्र सतबीर निवासी सहरायपुर जिला भिवानी को गिरफतार कर लिया है। | ||
Godda News: 238 कंप्यूटर ऑपरेटर ने दक्षता जांच कराया Posted: 22 Jan 2021 03:16 AM PST *सूचना भवन, गोड्डा* ==================== *जिला जनसम्पर्क कार्यालय* ==================== *प्रेस विज्ञप्ति संख्या-78* ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कार्य संपादन हेतु संविदा/मानदेय/ दैनिक/स्थानीय व्यवस्था/आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्यरत/प्रतिनियुक्त हैं। वर्तमान में कम्प्यूटर आॅपरेटर को जो कार्य आवंटित किया जा रहा है उसमें वह दक्ष नहीं है जिससे कई प्रकार के अतिमहत्वपूर्ण कार्य ससमय संपादित नहीं हो पाता है, फलस्वरुप कई प्रकार का जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस परिपेक्ष्य में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा की अध्यक्षता में सभी कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर की दक्षता जाँच (Skill Test) दिनांक-10.01.2021, 11.01.2021 तथा 17.01.2021 को डी0आर0डी0ए0 गोड्डा कम्प्यूटर लैब में करायी गयी, जिसमें 238 कम्प्यूटर आॅपरेटर ने दक्षता जाँच कराया। दक्षता जाँच के उपरांत कम्प्यूटर आॅपरेटर को तीन श्रेणियों में रखा गया है, जो निम्न प्रकार है:- (1) श्रेणी- Green Zone ( Greater then 40 Marks ), कम्प्यूटर आॅपरेटर की संख्या- 50.* (2) श्रेणी- Yellow Zone ( Between 20 to 40 Marks ), कम्प्यूटर आॅपरेटर की संख्या- 118. (3) श्रेणी- Red Zone ( Less than 20 Marks ), कम्प्यूटर आॅपरेटर की संख्या- 70. दक्षता जांच में उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर को लेकर उपायुक्त द्वारा निम्न निर्देश दिए गए हैं:- (1) 50 कम्प्यूटर आॅपरेटर दक्ष है जिन्हें Green Zone में रखा गया है। उक्त कम्प्यूटर आॅपरेटर का कार्य प्रशंसनीय है। (2) 118 कम्प्यूटर आॅपरेटर मध्यम स्तर के दक्ष हैं। उक्त कम्प्यूटर आॅपरेटर को Green Zone में पहुँचना है। अतः Yellow Zone के कम्प्यूटर आॅपरेटर अतिशीघ्र अपनी दक्षता में अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित करें। इनकी दक्षता जाँच पुनः कराई जायेगी। (3) 70 कम्प्यूटर आॅपरेटर निम्न स्तर के दक्ष हैं। उक्त कम्प्यूटर आॅपरेटर को Green Zone में पहुँचना है। अतः Red Zone के कम्प्यूटर आॅपरेटर को 01 माह का समय प्रदान किया जाता है, जिसके पश्चात् इनकी दक्षता जाँच पुनः कराई जायेगी। अपेक्षित सुधार नहीं होने की स्थिति में संबंधित कम्प्यूटर आॅपरेटर को कार्यमुक्त कर दिया जायेगा।* (4) सभी कार्यालय प्रधान को निदेशित किया जाता है कि जिन कम्प्यूटर आॅपरेटर का दक्षता जाँच नहीं हुआ है अथवा अनुपस्थित थे उनसे कार्य न लेते हुए अगले आदेश तक के लिए वेतन स्थगित रखना सुनिश्चित करेंगे।* (5) स्थापना उप समाहर्ता, गोड्डा को निदेश दिया जाता है कि गोड्डा जिलान्तर्गत सभी कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर का प्रत्येक वर्ष दक्षता जाँच ( Skill Test ) का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। दक्षता जाँच ( Skill Test ) के आधार पर हीं संविदा आधारित नियुक्त कम्प्यूटर आॅपरेटर का अवधि विस्तार किया जायेगा तथा दैनिक पारिश्रमिक उनकी दक्षता के आधार पर तय किया जायेगा। इसके लिए श्रम नियोजन विभाग, झारखंड राँची द्वारा कुशल/अकुशल के लिए संशोधित/बढ़ोतरी दर मान्य होगा। (6) सभी आउटसोर्सिंग एजेंसियों को आदेश दिया जाता है कि गोड्डा जिला के किसी भी विभाग में कम्प्यूटर आॅपरेटर की नियुक्ति/अवधि विस्तार के पूर्व जिला प्रशासन, गोड्डा को सूचित करेंगे। | ||
Godda News: कारगिल चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया Posted: 22 Jan 2021 03:09 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज दिनांक 21 जनवरी 2021 को कारगिल चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा लोगों को जानकारी दी गई कि सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जाए। वाहन चलाते समय की जाने वाली सावधानियों को लेकर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों चालको को भविष्य में सीट बेल्ट एवं हेलमेट के साथ वाहन चलाने का निवेदन किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा स्लोगन दुर्घटना से रखनी है दूरी तो हैमलेट है जरूरी, वाहन नियंत्रित गति में चलायें, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाये के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 19 जनवरी, 2021 को उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस के द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गोड्डा ज़िले में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के चौक-चौराहों सहित आने-जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम से अवगत कराएगी तथा लोगों को वाहन चलाते वक्त वरते जाने वाले सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 18 जनवरी, 2021 से आरम्भ होकर आगामी 17 फरवरी, 2021 तक यह जारूकता अभियान चलाया जाएगा। | ||
Godda News: चलंत प्रयोगशाला में खाद्य पदार्थों की जांच की गई Posted: 22 Jan 2021 03:04 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड रांची के द्वारा प्रतिबंधित पान- मसाला एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच कराने हेतु उपलब्ध कराए गये चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला द्वारा मुख्य बाजार गोड्डा स्थित होटलों एवं मंडल कारा, गोड्डा तथा सदर अस्पताल, गोड्डा, में दिनांक -18.01.2021 को पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी प्रखंड में दिनांक 19.01.2021 को पथरगामा एवं बसंतराय प्रखंड में दिनांक 20.01.2021 को हाट बाजार, होटलों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय आदि में खाद्य पदार्थ की जांच की गई। जांच के दौरान कई खाद्य विक्रेताओं, होटलों एवं दुकानों में मिलावटी सामान पाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित पान-मसाला एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ से होने वाले हानि के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया। प्रतिबंधित पान-मसाला एवं तंबाकू विक्रेताओं के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं कोटपा के सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना भी किया गया तथा मिलावटी खाद्य विक्रेता, होटलों एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-69 के तहत जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। अभीहित अधिकार- सह- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने सभी खाद्य विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे खाद्य पदार्थ में मिलावटी सामान नहीं मिलाए अथवा मिलावटी सामान की बिक्री कदापि ना करें अन्यथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। | ||
Pathargama News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक किया गया Posted: 22 Jan 2021 02:54 AM PST
ग्राम समाचार, पथरगामा:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज पथरगामा ब्लॉक गेट के सामने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकार कुमोद मरांडी, मैनेजर मुर्मू, सुनील हसदा, देवनारायण हसदा, सोनाराम सोरेन के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा लोगों को जानकारी दी गई कि सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जाए। वाहन चलाते समय की जाने वाली सावधानियों को लेकर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों चालको को भविष्य में सीट बेल्ट एवं हेलमेट के साथ वाहन चलाने का निवेदन किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा स्लोगन के माध्यम से रखनी है दूरी तो हैमलेट है जरूरी, वाहन नियंत्रित गति में चलायें, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाये के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। -:अमन राज, पथरगामा:- |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |