न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 12, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस में कराई है RD तो अब मिलेगी ये खास सुविधा, घर बैठे हो जाएगा काम

Posted: 12 Jan 2021 09:31 AM PST

खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस में कराई है RD तो अब मिलेगी ये खास सुविधा, घर बैठे हो जाएगा काम

इस समय अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए पोस्ट ऑफिस एक काफी अच्छा ऑप्शन है. अपने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए पोस्ट ऑफिस ने अब आरडी अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कराने की सुविधा दी है. देशभर में फैली महामारी के बीच लोगों को भीड़भाड़ से बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस ने यह सुविधा शुरू की है. अगर आपने भी आरडी खुलवा रखी है तो आप IPPB (India Post Payments Bank) ऐप के जरिए ऑनलाइन पैसा जमा करा सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप अपनी आरडी की मंथली किस्त को ट्रांसफर कर सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे इसमें पैसा जमा करा सकते हैं-
>> आपको सबसे पहले अपने IPPB अकाउंट में पैसा डालना होगा.
>> इसके बाद में DOP प्रोडक्ट्स पर जाकर RD वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
>> यहां पर आरडी अकाउंट नंबर और DOP कस्टमर आईडी फिल करें.
>> अब आपको अपनी आरडी का इंस्टालमेंट पीरियड और अमाउंट भरनी होगी.

>> पेमेंट के बाद में आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

पोस्ट ऑफिस आरडी
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) छोटी-छोटी बचत के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसके जरिए निवेश करके आप अपने सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता कम से कम पांच साल के लिए खोला जाता है. जबकि बैंक छह महीने, एक साल, दो साल, तीन साल आदि के लिए आरडी खाता खोलने की सुविधा देते हैं.

कितना मिलता है ब्याज?
इस स्कीम की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. बता दें इस स्कीम में आरडी स्कीम में मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट सिर्फ 100 रुपए है. इसके अलावा आप इसमें 100 के मल्टीपल में पैसा लगा सकते हैं. इस स्कीम पर आप तिमाही आधार पर ब्याज ले सकते हैं. हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में कंपाउंट इंट्रस्ट दिया जाता है.

कौन खुलवा सकता है खाता?
>> कोई भी व्यक्ति अपने नाम ​चाहे जितने आरडी खाते खुलवा सकता है.
>> इसमें अधिकतम खातों की संख्या को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं है.
>> दो वयस्क व्यक्ति एक साथ मिलकर ज्वाइंट आरडी अकाउंट भी खुलवा सकते हैं.
>> पहले से खुले किसी व्यक्तिगत आरडी खाते को कभी भी ज्वाइंट अकाउंट में बदल सकते हैं.

समय पर किस्त न देने पर लगती है पेनाल्टी
अगर आप तय रकम, तय समय के भीतर आपने आरडी खाते में जमा नहीं करते हैं उस पर आपको पेनल्टी भरनी पडे़गी. अगर आप लगातार चार किस्तें जमा नहीं करवाते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, खाता बंद होने के बाद भी अगले दो महीनों तक उसे फिर से शुरू करवाया जा सकता है.

जाने आपका आधार कार्ड असली है या नकली

Posted: 12 Jan 2021 09:28 AM PST

आधार कार्ड असली है या नकली, आइए जाने इस तरीके से

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है।आधार कार्ड वास्तविक या नकली है यह पता करने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने मोबाइल में क्यूआर स्कैनर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने मोबाइल स्क्रीन पर, अपने बेस कार्ड के दाईं ओर दिए गए बारकोड को स्कैन करें। उस आधार कार्ड से संबंधित होगा।

यदि ऐसा नहीं होता है, तो तत्काल अपने निकटतम बेस स्टेशन से संपर्क करें और आवश्यक परिवर्तन करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नकली आधार रखने के अपराध में 5 साल तक दंडित किया जा सकता है।





सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद देखें टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल, हुआ बड़ा बदलाव

Posted: 12 Jan 2021 09:23 AM PST

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद देखें टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल, हुआ बड़ा बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का सिडनी टेस्ट खेला जा चुका है. ड्रॉ पर खत्म हुए इस मैच में दोनों ही टीमों ने काफ़ी शानदार क्रिकेट खेली. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ और मैच के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन ने मैच को एक रोमांचक अंत दिया.

सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद इसका असर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर भी पड़ा है. मैच न जीतने की सूरत में नुक़सान दोनों ही टीमों को हुआ. तो चलिए देखते हैं कि सिडनी टेस्ट के बिना नतीजे के खत्म होने के बाद टेस्ट चैंपियन की ताज़ा अंक तालिका की क्या स्थिति है.

दोनों टीमों को हुआ ड्रॉ से प्रतिशत में नुक़सान

सीरीज़ के पहले मैच में 8 विकेट की रिकॉर्ड जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के विनिंग प्रतिशत में काफ़ी बेहतर इज़ाफ़ा हुआ था. हालांकि मेलबर्न हुए सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में भारत से मिली 8 विकेट की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अंक तालिका में उसका खामियाजा भुगतना पड़ा था.

सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के जीत प्रतिशत में कमी आई है. इस मैच से ऑस्ट्रेलिया का प्रतिशत 76.7 था जबकि इस मैच में जीत से महरूम रहने की वजह से अब उसका प्रतिशत गिरकर 73.8 हो चुका है. भारतीय टीम के प्रतिशत की बात करें तो वो इस मैच से पहले 72.2 था जो अब गिर कर 70.2 पर आ पहुंचा है.

भारतीय टीम के पास वापसी का बेहतर मौका
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका के ज़ाविए से अगर बाकी टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो तीसरे नंबर पर काबिज़ न्यूज़ीलैंड ने बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ़ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जीत प्रतिशत में काफ़ी हद तक सुधार किया था.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट के बाद 5 फ़रवरी से इंग्लैंड के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी हैं. घरेलू माहौल में होने वाली सीरीज़ में कहीं न कहीं ये कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लिश टीम के मुक़ाबले थोड़ा भारी रहेगा.

फ़ाइनल में नज़र आ सकती हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम

अब बात आती है कि 10 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में किन दो टीमों को खेलने का मौका मिलेगा. ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि शीर्ष की 3 टीमों के जीत प्रतिशत में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है.

लेकिन अगर आँकड़ों के लिहाज़ से देखा जाए तो भारत के पास शीर्ष 2 में बने रहने के ज़्यादा मौके हैं. जिसकी वजह ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के ठीक बाद उसे इंग्लैंड के खिलाफ़ भी 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलनी है. इस लिहाज़ से पूरी संभावना है लॉर्ड्स में होने वाले फ़ाइनल टेस्ट में हमें ऑस्ट्रेलिया और भारत खेलती हुई नज़र आ सकती हैं.

जनवरी महीना खत्म होते ही इन 5 राशियों के लोगों को मिलेगी, बहुत बड़ी खुशखबरी

Posted: 12 Jan 2021 09:17 AM PST

जनवरी महीना खत्म होते ही इन 5 राशियों के लोगों को मिलेगी, बहुत बड़ी खुशखबरी

नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है। समय के साथ समझोता करने से तनाव में रहेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है। आजीविका के मामले में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। ऋण चुकाने में सहयोग प्राप्त होगा। किसी बड़े व्यवसायिक लाभ का अंदेशा है।आप अपने मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर पाएंगे।

आपको शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। अपनी मेहनत के दम पर नौकरी एवं शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करेंगे। नौकरी करने वाले लोग ऑफिस में ज्यादा इधर उधर की बातों पर ध्यान ना देकर अपने काम पर फोकर करना होगा, अन्यथा आपके छुपे हुए दुश्मन इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैंइस समय के दौरान आपके जीवन में कई सुनहरे अवसर दस्तक दे सकते हैं।

अगर आप मुझसे अभी और शुरू का लाभ उठा पाते हैं तो आपका जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा। नए मित्रों के सहयोग से कारोबार में सफलता मिलेगी।

जिन राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है, उन राशियों के नाम मेष, तुला, कर्क, धनु और कुंभ है।

10 महीने बाद स्कूल खुले, तीन दिन में ही 31 छात्र-टीचर्स कोरोना पॉजिटिव

Posted: 12 Jan 2021 09:11 AM PST

10 महीने बाद स्कूल खुले, तीन दिन में ही 31 छात्र-टीचर्स कोरोना पॉजिटिव

ओडिशा के गजपति जिले में स्कूल खुलने के 3 दिन के अंदर ही 31 टीचर व छात्र कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. मुख्य ज़िला चिकित्साधिकारी ने डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने यह जानकारी दी. पात्रा ने कहा कि, "जिले के "स्कूलों में 31 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं. इसमें से 90 प्रतिशत टीचर हैं. इन सभी के स्कूल आने पर रोक लगा दी गयी है." इस से पहले कोरोना महामारी के चलते पिछ्ले 9 महीने से स्कूल बंद थे.

नियमों के तहत अनिवार्य रूप से हुआ था सभी अध्यापकों का टेस्ट पात्रा ने कहा कि "स्कूल खुलने से पहले नियमों के अंतर्गत अनिवार्य रूप से सभी अध्यापकों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. 31 पॉज़िटिव मामलों में 2 छात्रों की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आयी है. इसमें से 21 टीचर मोहना ब्लॉक से हैं." सभी मामले अलग अलग स्कूलों के हैं.

ओडिशा में 8 जनवरी से खुले थे स्कूल: बोर्ड परीक्षा के चलते राज्य सरकार ने 8 जनवरी से 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. शनिवार और रविवार को छोड़कर 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए 100 दिन तक स्कूल आने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि इसके लिए छात्रों के लिए पहले से ही अपने परिजनों की स्वीकृति लेना आवश्यक है.

ज़्यादातर परिजन बच्चों अब भी हैं डरे हुए: कोरोना के चलते ज़्यादातर परिजन बच्चों को अभी भी स्कूल भेजने से क़तरा रहे हैं. यही वजह है कि अभी तक स्कूलों में उम्मीद के मुताबिक़ छात्रों की उपस्थिति नहीं दिख रही है.

कोविशील्ड की 93 हजार डोज मंजूर, दो दिन में हिमाचल पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

Posted: 12 Jan 2021 09:08 AM PST

कोविशील्ड की 93 हजार डोज मंजूर, दो दिन में हिमाचल पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश के लिए प्रथम चरण में सीरम इंस्टीट्यूट में बन रहे ऑक्सफोर्ड के टीके 'कोविशील्ड' की 93 हजार डोज मंजूर की गई हैं। दो से तीन दिन के भीतर हवाई मार्ग से वैक्सीन पहुंचेगी। हेलीकॉप्टर अनाडेल में उतरेगा, जहां से 12 वातानुकूलित एंबुलेंसों से वैक्सीन 46 सेंटरों तक पहुंचाई जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सबसे पहले यह टीका 41 हजार डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को स्वेच्छा पर लगेगा।

पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। पहले चरण का टीकाकरण अभियान 10 दिन चलेगा। 46 सेंटरों में यह वैक्सीन लगाई जाएगी। आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेजों में वेब टेक्नोलॉजी सेंटर होंगे, इन पर पीएमओ की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स से बात भी कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र को प्रदेश के लिए डेढ़ लाख डोज का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन केंद्र ने पहले चरण के लिए 93 हजार डोज ही मंजूर की। इसमें 10 फीसदी वैक्सीन खराब होने की भी आशंका है।

लाभार्थी को दूसरी डोज सुरक्षित रखेंगे समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक लांच साइट के लिए वैक्सीन के 10 प्रतिशत अपव्यय के साथ संभावित वैक्सीन आवंटन की गणना होगी। एक बार खोली वैक्सीन की शीशी का उपयोग चार घंटे के भीतर करना होगा। वर्तमान आवंटन में लाभार्थी के लिए दूसरी डोज सुरक्षित रहेगी। राज्य ने लाभार्थियों के अनुसार एडी सिरिंज पर्याप्त मात्रा में प्राप्त की है और उन्हें जिलों को वितरित कर दिया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 0.5 मिलीलीटर एडी सिरिंजों का अतिरिक्त भंडारण राज्य वैक्सीन स्टोर परिमहल शिमला तथा क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर मंडी और धर्मशाला में किया गया है। वैक्सीन 3 डिग्री तापमान में स्टोर होगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में राज्य में प्रथम पंक्ति के योद्धाओं को 93 हजार खुराकें दी जाएंगी। इसमें राज्य, केंद्र सरकार और सशस्त्र बलों के स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय संचालन समिति, सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में राज्य टास्क फोर्स, जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स और खंड स्तर पर उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में खंड टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य वैक्सीनेशन स्टोर शिमला में स्थापित किया गया है, जबकि धर्मशाला और मंडी में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 12 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं। चिकित्सा महाविद्यालयों, खंड स्तर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 371 स्टोर बनाए गए हैं।

इन केंद्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन
मंडी : नेरचौक मेडिकल कॉलेज, जोनल अस्पताल मंडी, सीएचसी करसोग, सीएचसी सुंदरनगर, सीएचसी सरकाघाट और जोगिंद्रनगर। 
लाहौल-स्पीति : आरएच केलांग और सीएचसी काजा। 
चंबा : चंबा मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेद अस्पताल, एचडब्ल्यूसी चनेड़ और सीएचसी चुवाड़ी।
किन्नौर : आरएच रिकांगपिओ, सीएचसी भावानगर। 
बिलासपुर : आरएच बिलासपुर, सीएचसी घुमारवीं, सीएचसी झंडूता और सीएचसी मारर्कंडेय
शिमला : आईजीएमसी शिमला, सीएचसी रोहड़ू, रामपुर अस्पताल, सीएचसी ठियोग, केएनएच शिमला, डीडीयू शिमला और प्राइवेट अस्पताल तेनजिंन।
सोलन : आरएच सोलन, एमएमयू सोलन (प्राइवेट) और सीएसची नालागढ़।
कुल्ल : आरएच कुल्लू और सीएचसी मनाली। 
ऊना : आरएच ऊना, सीएचसी अंब, सीएचसी गगरेट, हरोली और थानाकलां।
सिरमौर : सीएचसी पावंटा साहिब और नाहन मेडिकल कॉलेज। 
कांगड़ा : सीएचसी पालमपुर, ज्वालामुखी, शाहपूर, नूरपुर, सीएचसी कांगड़ा और टांडा मेडिकल कॉलेज। 
हमीरपुर : हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, सीएचसी नादौन और सीएचसी बड़सर। 

हिमाचल: 14 साल की उम्र में करवाई लड़की की शादी, अब 7 माह की है गर्भवती, बाल कल्याण समिति ने किया नाबालिग को रेस्क्यू

Posted: 12 Jan 2021 09:04 AM PST

हिमाचल: 14 साल की उम्र में करवाई लड़की की शादी, अब 7 माह की है गर्भवती, बाल कल्याण समिति ने किया नाबालिग को रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 14 साल की उम्र में एक किशोरी की शादी करवा दी गई और अब वह सात माह से गर्भवती है। चाइल्ड लाइन ने किशोरी को रेस्क्यू करवाया है और बाल संरक्षण समिति के सामने पेश किया है। यह पूरा मामला जोगिंदरनगर के गुम्मा का है। 15 साल की नाबालिग लड़की को गर्भवती हालत में चौहार घाटी के सुधार से बरामद किया गया है। वहीं बाद में उसे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। चाइल्ड लाइन के अनुसार, उन्हें 1098 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जोगिंदरनगर में गुम्मा की एक नाबालिग लड़की जिसकी शादी करवाई गई है और वह अब गर्भवती है‌। इस पर टीम के सदस्यों शांता देवी और अनिल कुमार मामले में लड़की के घर का दौरा किया है, मगर लड़की घर पर नहीं मिली।

वहीं छानबीन के दौरान टीम को यह भी पता चला कि बालिका चौहार घाटी के गांव सुधार क्षेत्र में किसी लड़के के घर में रह रही है। इस पर चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस व बाल विकास विभाग के सहयोग से बालिका को लड़के के घर से रेस्क्यू किया। संयुक्त टीम ने रेस्क्यू करके बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और फिर उसे उसकी माता के सुपुर्द कर दिया गया। घटना की पुष्टि चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक अच्छर सिंह ने की है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में बाल कल्याण समिति की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

JIO का बदल गया प्लान अब मात्र 75 रुपए में महीने भर सब कुछ अनलिमिटेड और इन्टरनेट भी

Posted: 12 Jan 2021 08:58 AM PST

JIO का बदल गया PLAN अब मात्र 75 रुपए में महीने भर सब कुछ unlimited और internet भी

रिलायंस जियो ने IUC चार्ज खत्म होने के साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का ऐलान कर दिया था। ऐसे में कंपनी एक-एक करके अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है और इनमें अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा को जोड़ रही है। रिलायंस जियो ने अपने 75 रुपये वाले प्लान में भी यह बदलाव किया है। बता दें कि यह प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए आता है और सबसे सस्ता 28 दिन वाला प्लान है जिसमें कॉलिंग और डेटा दोनों सुविधाएं मिलती हैं।

जियोफोन यूजर्स के लिए कंपनी खास Jio All in One Plans ऑफर करती है। सबसे सस्ता जियोफोन प्लान 75 रुपये का है। पहले इसकी कीमत 49 रुपये थी, जिसे बाद में कंपनी ने बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 3 जीबी डेटा और 50 SMS मिलते हैं। यानी आप रोज 100MB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

JioPhone का 125 रुपये वाला रिचार्ज: 75 रुपये के अलावा कंपनी 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के ऑल-इन-वन प्लान भी ऑफर करती है। इन सभी प्लान्स में जियोफोन यूजर्स को 28 दिन की ही वैलिडिटी और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। 125 रुपये में कुल 14 जीबी डेटा और 300 SMS, 155 रुपये में कुल 28 जीबी डेटा और रोज 100 SMS और 185 रुपये में कुल 56 जीबी डेटा और रोज 100 SMS मिलते हैं।

जियोफोन के दूसरे प्लान: ऑल-इन-वन प्लान के अलावा कंपनी जियोफोन यूजर्स के लिए 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले तीन अन्य प्लान भी ऑफर करती है। 99 रुपये में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 14GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। 297 रुपये में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 42GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। वहीं, 594 रुपये में 168 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 84GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं।

इस उपाये से आपके बाल हो जायेंगे घने और काले एक बार इस्तेमाल जरूर करें

Posted: 11 Jan 2021 07:51 PM PST

इस उपाये से आपके बाल हो जायेंगे घने और काले एक बार इस्तेमाल जरूर करें

बाजार में मिलने वाले या घर पर ही उगाए जा सकने वाली सस्ती सब्जियों से भी लंबे समय तक बालों को काला और घना रखा जा सकता है तोरई की सब्जी बाजार में सबसे सस्ती मिलने वाली सब्जियों में से एक है कईलोग इसे एक घर पर ही उगा लेते हैं आयुर्वेद में तोरई को बालों के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है कैसे तुरई के एक सिंपल नुस्खे से बाल लंबे समय तक काले और घने रखे जा सकते हैं

वह आज हम आपको बताएंगे १ तोरई लेकर उसके बारे टुकड़े कर ले इन टुकड़ों को अच्छी तरह धूप में सुखा लें सूखे हुए तोरई के टुकड़ों को साफ कांच की शीशी में भर ले ऊपर से शुद्ध नारियल तेल भरकर रख दें चार दिन के बाद तुरई के टुकडे और नारियल तेल तब तक उबालते जाए जब तक तोरई जलकर काली न पड़ जाए. ठंडे होने पर इस दिल को छानकर शीशी में भरकर रख ले रेग्युलर इस तेल से बालों की मालिश करें

इसके साथ ही हम खोज और उसके भी बताएंगे जिसके आपके बाल लंबे काले और घने हो जाएंगे लौकी का रस नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बाल लंबे समय तक काले और घने रहते हैं प्याज का रस नारियल तेल में मिलाकर रेगुलर लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं चाय की पत्ती को उबालकर उसके पानी से सिर धोने से बाल काले घने और लंबे होते हैं.

हनुमान जी खुद आपके घर आजायेंगे, अगर आपने मंगलवार को यहाँ जलाया दिया

Posted: 11 Jan 2021 07:48 PM PST

हनुमान जी खुद आपके घर आजायेंगे, अगर आपने मंगलवार को यहाँ जलाया दिया

शास्त्र के अनुसार हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव है गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री राम चरित्र मानस के अनुसार माता सीता द्वारा पवन पुत्र हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया गया है किसी वरदान के प्रभाव से इन्हें भी अष्टचिरंजीवी में शामिल किया जाता है कलयुग में हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामनाएं

तुरंत ही पूर्ण करते हैं बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं इन्हीं उपायों में से एक उपाय यह भी बताया जा रहा है इस उपाय को विधिवत किया जाए तो बहुत जल्दी सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं यह उपाय पीपल के पत्ते से किया जाता है श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की कृपा प्राप्त होते ही भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती है कोई रोग हो तो वह भी नष्ट हो जाता है इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति के कुंडली में कोई ग्रह दोष हो तो पवन पुत्र की पूजा से वह भी दूर हो जाता है हनुमान जी की पूजा में पवित्र का पूरा ध्यान रखना चाहिए यदि कोई व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो उसे प्रति मंगलवार और शनिवार को पीपल के 11 पत्तों का ये उपाय अपनाना चाहिए सप्ताह के प्रति मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठे इसके बाद नित्य कार्यों से निवृत होकर किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ने ध्यान रखें पत्ते पूरे होने चाहिए कहीं से टूटे या खंडित नहीं होने चाहिए

11 पतो पर स्वच्छ जल में कुंभ कुंभ या अष्टगंधा या चंदन मिलाकर इससे श्री राम का नाम लिख दे. जब सभी पत्तों पर श्री राम का नाम लिख जाए उसके बाद राम नाम लिखे हुए इन पत्तों की एक माला बनाए इस माला को किसी भी हनुमान जी के मंदिर जाकर वहां बजरंगबली को अर्पित कर दें इस प्रकार यह उपाय करते रहें कुछ समय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे ध्यान रखें उपाय करने वाला भक्त किसी भी प्रकार के अधार्मिक कार्य न करें अन्यथा इस उपाय का प्रभाव निशफल हो जायेगा उचित लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा साथी अपने कार्य और कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहे हनुमान जी को प्रसन्न करने के अन्य उपाय भी है इसमें से एक है नारियल का उपाय किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ नारियल लेकर जाएं मंदिर में नारियल को अपने सिर पर 7 बार से वार लें इसके बाद यह नारियल हनुमान जी के सामने फोड़ दे इस

उपाय से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएगी शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में एक नारियल पर स्वास्तिक बनाएं और हनुमान जी को अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमान जी को सिंदूर का चोला भी चढ़ा है हनुमान जी को सिंदूर और तेल अर्पित करें। जिस प्रकार विवाहित स्त्रिया अपने पति या स्वामी की लंबी उम्र के लिए मांग से सिंदूर लगाती है ठीक उसी प्रकार हनुमान जी अपने स्वामी श्री राम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं जो भी व्यक्ति शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करता है उस की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है अपनी श्रद्धा के अनुसार किसी हनुमान मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा पर चोला चढ़ाएं ऐसा करने पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी चौमुखी दीपक का उपाय भी कर सकते हैं हनुमानजी के सामने शनिवार की रात को चौमुखा दीपक लगाए यह एक बहुत ही छोटा लेकिन चमत्कारिक उपाय है ऐसा नियमित रुप से करने पर आपके घर परिवार की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएगी पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं और सात बार परिक्रमा करें इसके बाद पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

अगर बनना है अमीर तो इस जगह लगाना होगा मनी प्लांट

Posted: 11 Jan 2021 07:45 PM PST

अगर बनना है अमीर तो इस जगह लगाना होगा मनी प्लांट

अपने घर को खुशहाल रखने के लिए आप क्या नही करते है, फिर चाहे घर में वास्तु दोष दूर करना हो या पोधा लगाना, जब आप अपने घर को समृद्ध करने के लिए पोधे का सहारा लेते है, तो प्लांट लिस्ट में सबसे पहला नाममनी प्लांट का आता है, लेकिन सही दिशा में इसे न रखने से आपको नुकसान भी हो सकता है, घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हम कहीं पेड़ पौधे लगाते हैं, इन्ही में से एक है मनी प्लांट, कहा जाता है कि मनी प्लांट लगाने से घर में धन की बढ़ोतरी होती है, इसे घर पर लगाने से नकारात्मक उर्जा भी दूर रहती है,

अगर घर में मनी प्लांट को सही दिशा में नही लगाया जाये तो इससे नुकसान भी हो सकता है, जी हाँ गलत दिशा में इस पोधे को लगाने से इसका गलत प्रभाव पड़ता है, उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी मनी प्लांट को नही लगाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा को सबसे जायदा नकारात्मक माना जाता है.

घर में इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से नकारत्म प्रभाव पड़ता है और पति-पत्नी के बिच तनाव पैदा होता है आपको बता दे इस पोधे को घर के अंदर लगाने से ही लाभ मिलता है, ऐसे में इसे भूलकर भी घर के बहार न लगाये, मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए, इस दिशा लगाने से घर में सुख समृधि बढती है. और इसे आप घर के अंदर कहीं भी लगा सकते है. और इस बात का ध्यान रखे कि वहा अधिक धुप न पडती हो, मनी प्लांट को मुरझाने न दे इसे रोज पानी दे और अगर इसकी पत्तियां मुरझा जाये तो इसे काट दे, कभी भी मनी प्लांट कि बेले जमीन पर न फैलाये,.

हिमाचल : पत्नी बनी प्रधान तो पति बने उपप्रधान, वो भी सर्वसम्मति से: इसको बोलते है भाईचारा

Posted: 11 Jan 2021 07:41 PM PST

wife became head and husband became sub-prime, she too unanimously: she speaks brotherhood

मंडी: पंचायत चुनावों में अकसर ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं कि भाई-भाई का मुकाबला, पति-पत्नी के बीच टक्कर और सास-बहू में फाइट। लेकिन आपने कभी यह नहीं सुना होगा कि पति-पत्नी का सर्वसम्मति से चयन हुआ हो। मंडी के द्रंग उपमंडल के तहत नवगठित कचौटधार पंचायत में लोगों ने एक ही परिवार को प्रधान और उपप्रधान की बागडोर सौंप दी और वो भी बिना चुनाव करवाए। 

पंचायत के लोगों ने आशा देवी को पंचायत की पहली प्रधान के रूप में चुनने के साथ ही उनके पति जय सिंह राणा को उप प्रधान चुन लिया है। हालांकि स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में यह शायद अपनी तरह का पहला मामला है। यही नहीं पंचायत के लोगों ने अपनी पूरी पंचायत को सर्वसम्मति से चुना है, जिसमें घुमहारडा एक वार्ड से कला देवी, घुमहारडा दो से सपना देवी, सरी एक से ललिता देवी, सरी दो से ज्योति देवी और कचौटधार से मूल चन्द को वार्ड पंच चुना गया।

प्रधान आशा देवी और उनके उप प्रधान पति जय सिंह राणा ने इसके लिए पूरी पंचायत का आभार जताया है और पंचायत के लोगों को आश्वस्त किया है कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

पड़ोसी ही निकला टीचर का हत्यारा, कुत्ता घुमाने को किया था मना, गुस्से में आकर की वारदात

Posted: 11 Jan 2021 07:34 PM PST

पड़ोसी ही निकला टीचर का हत्यारा, कुत्ता घुमाने को किया था मना, गुस्से में आकर की वारदात

मानसरोवर थड़ी मार्केट स्थित सेक्टर-23 में सोमवार सुबह अध्यापिका विज्ञा देवी शर्मा की पड़ोसी युवक ने हत्या कर दी। हत्यारे ने अध्यापिका का चुन्नी से गला घोंट दिया और फिर हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग के बांध दिए। इसके बाद मुंह, आंख और नाक पर भी चुन्नी लपेट दी। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कुत्ता घुमाने के दौरान टोका-टाकी करने से युवक महिला से नाराज था।

पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले गिरफ्तार आरोपी और विज्ञा देवी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह आरोपी के कुत्ते ने विज्ञा देवी के घर के सामने गंदगी कर दी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस बीच आरोपी ने विज्ञा की हत्या की साजिश रची।

आरोपी छत के रास्ते महिला के घर में घुसा। महिला ने उसे पहचान लिया। इस पर महिला ने उसके साथ संघर्ष किया। आरोपी ने महिला का चुन्नी से गला घोंट दिया। इसके बाद चुन्नियों से ही हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग से बांधकर छत के रास्ते फरार हो गया। इस दौरान आरोपी पर्स, बैग और कीमती सामान भी ले गया।

ऐसे चला वारदात का पता

सुबह स्कूल के एक अध्यापक ने अध्यापिका विज्ञा को फोन किया। अध्यापिका ने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर अध्यापक ने फोन कर पड़ोसी महिला से जानकारी ली। पड़ोसी महिला का बेटा अध्यापिका के मकान की छत के खुले पड़े गेट से अंदर पहुंचा तब वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस अधिकारी और अध्यापिका के भाई एसडीएम प्रथम युगांतर शर्मा मौके पर पहुंचे।

20 से 25 मकानों की छत जुड़ी हुई

विज्ञा देवी के मकान के दोनों तरफ और पीछे की तरफ करीब 20 से 25 मकानों की छत आपस में जुड़ी हैं। एक-दूसरे के मकान की छत पर आसानी से आ-जा सकते हैं। हत्यारे भी छत के जरिए घर में पहुंचे और सीढिय़ों के जरिए वापस छत पर होते हुए भाग निकले।

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' अब हो गई हैं बहुत बड़ी

Posted: 11 Jan 2021 07:32 PM PST

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' अब हो गई हैं बहुत बड़ी, हर्षाली का पांच सालों का ट्रांसफॉर्मेशन कर देग

साल 2015 में रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने अपनी मायूमियत और क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को रिलीज हुआ पांच साल हो गए हैं और अब 'मुन्नी' काफी बदल गई हैं. 

मुन्नी अब इतनी बड़ी हो गई हैं कि शायद की आप उन्हें पहचान भी ना पाए. आगे कि स्लाइड्स में देखिए मुन्नी के ट्रांस्फॉर्मेंशन की कुछ तस्वीरें जो उनके फैंस का भी हैरान कर देंगी.

जब 2015 में हर्षाली की पहली फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई उस वक्त हर्षाली की उम्र महज 7 साल थी. (Photo credit: @harshaalimalhotra_03 Instagram)



वहीं अब ये चाइल्ड आर्टिस्ट 12 साल की हो गई हैं. हालांकि फैंस का मानना है कि उनकी उम्र इससे भी ज्यादा लगती है. 

हर्षाली पहली ही फिल्म से बड़ी स्टार बन गई थी. तमाम सेलेब्स उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. 



इसके साथ ही आपको बता दें कि हर्षाली खुद भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


फिलहाल हर्षाली अपनी पढ़ाई पूरी करने पर फोकस कर रही हैं

बता दें कि सेट पर और फिल्म की रिलीज के बाद भी हर्षाली सलमान खान को मामा कहकर ही बुलाती हैं.

फिर हिली धरती : चंबा-कांगड़ा में भूकंप के झटके

Posted: 11 Jan 2021 07:29 PM PST

फिर हिली धरती : चंबा-कांगड़ा में भूकंप के झटके

सोमवार को चंबा में शाम को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब 7:32 पर अचानक भूकंप आने से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस दौरान कोई नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन जिस तरह के भूकंप के झटके महसूस हुए हैं यदि ज्यादा समय तक यह झटके जारी रहते तो काफी नुकसान भी हो सकता था।
 
उपायुक्त चंबा डीसी राणाने कहा कि भूकंप आया जरूर लेकिन फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं, जिला कांगड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।





Post Bottom Ad

Pages