न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


अति दर्दनाक: शिमला घूमने गए 4 दोस्तों की कार खाई में गिरी, 2 राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत

Posted: 07 Jan 2021 06:39 AM PST

अति दर्दनाक: शिमला घूमने गए 4 दोस्तों की कार खाई में गिरी, 2 राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत

हिमाचल में शिमला के नारकंडा में हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी सड़क पर बर्फ से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में रोहतक के गांव रूड़की निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक हैंडबॉल के नेशनल प्लेयर थे। 

हिमाचल में शिमला के नारकंडा में हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी सड़क पर बर्फ से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में रोहतक के गांव रूड़की निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक हैंडबॉल के नेशनल प्लेयर थे।

मंगलवार शाम करीब छह बजे वे नारकंडा से गाड़ी में हाटू की ओर घूमने गए। हालांकि प्रशासन ने भारी बर्फबारी के चलते आवाजाही के लिए सड़क बंद की हुई थी लेकिन वे गाड़ी लेकर हाटू चले गए गए। बर्फ में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को निकाला और दो घायलों को कुमार सैन अस्पताल भेजा।

नवीन और आशीष गांव के ही स्टेडियम में प्रेक्टिस करते थे। आशीष के पिता रामरतन ट्रक ड्राइवर थे। उनकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। आशीष के ताऊ रामदिया ने बताया कि दोनों घूमने गए थे। उनको बुधवार को लौटना था।

आशीष प्रेक्टिस के साथ-साथ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में माली के पद पर नौकरी भी करता था। नवीन भी दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता बिजेंद्र खेतीबाड़ी करते हैं। दो मौत होने से परिवार समेत गांव में मातम पसरा हुआ है।

साल 2021 के पहले गुरुवार को जरूर करें ये सरल उपाय, लक्ष्मी-नारायण की कृपा से हो जाएंगे धनवान

Posted: 06 Jan 2021 09:16 PM PST

साल 2021 के पहले गुरुवार को जरूर करें ये सरल उपाय, लक्ष्मी-नारायण की कृपा से हो जाएंगे धनवान

ऐसे तो सनातन धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है लेकिन आज साल 2021 का पहला गुरुवार है। गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है। गुरु (Guru) से गुरुवार (Guruwar) बना है और गुरु एक महत्वपूर्ण ग्रह है। इतना ही नहीं बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुरुवार को विष्णु भगवान (Vishnu Bhagwan) का दिन माना जाता है। 

इस दिन भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान विष्णु को जगत का पालन हार भी कहा जाता है। विष्णु भगवान के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।

हिंदू शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु की आराधना के लिए बृहस्पतिवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है। मान्यता के मुताबिक गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है। गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्ध‍ि होती है।

भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है। धर्मिक ग्रंथों में बृहस्पति देव (Brihaspati Dev) की आराधना के कई तरीकों बताए गए हैं। जिन्हें करने से आपकी कुंडली का बृहस्पति (Brihaspati) मजबूत होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।

गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। अगर आप इनका दान नहीं कर पाते हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या की नहीं होगी।

बृहस्पति देव के मंत्र (Guruwar Mantra)

ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।

ॐ गुं गुरवे नम:।

गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay)

- ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें।

- स्नान के समय 'ॐ बृ बृहस्पते नमः' का जाप भी करें।

- गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें।

- इसके साथ ही साथ नहाते वक्त "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप जरूर जाप करें।

- गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।

पेट से जुड़ीं इन दिक्कतों को कभी ना करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी का भी संकेत

Posted: 06 Jan 2021 09:13 PM PST

पेट से जुड़ी इन दिक्कतों को कभी न करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी का भी संकेत

सेहत से जुड़ी छोटी-छोटी परेशानियों को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. आमतौर पर लोग पेट दर्द, ऐंठन, सूजन, बार-बार पेशाब लगना और डायरिया जैसे लक्षणों पर ध्यान नहीं देते हैं. छोटी लगने वाली ये परेशानियां किसी बड़ी और गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि पेट से जुड़ी किन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

पेट में ऐंठन- खाना खाने के तुरंत बाद पेट में ऐंठन होना क्रोहन रोग (Crohn's disease) का एक आम लक्षण है. ये पाचन तंत्र में जलन की वजह से होता है. बीमारी के सक्रिय होने पर पेट में ऐंठन बढ़ जाती है. इसकी वजह से आपको दस्त, जोड़ों का दर्द और वजन कम होने जैसी दिक्कत भी हो सकती है.

शौच में खून आना- अगर आपके शौच में खून आता है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें और डॉक्टर से इसके बारे में बताएं. बवासीर होने पर भी शौच से खून आ सकता है. इसके अलावा, ये कोलन कैंसर, कोलोन पॉलीप्स, कोलाइटिस और डायवर्टीकुलोसिस के भी संकेत हो सकते हैं.

लगातार दस्त- अगर आपको दस्त आ रहे हैं और ये कई दिनों के बाद भी नहीं बंद हो रहे हैं तो इसकी वजह पेट में इंफेक्शन हो सकता है. इसकी वजह से आपको इरिटेबल बॉएल सिंड्रोम (IBS) भी हो सकता है. ये इंफेक्शन, थायराइड डिसऑर्डर या किसी फूड एलर्जी की वजह से भी हो सकता है.

पेट में सूजन- कुछ खाने या पीने के बाद अगर आपके पेट में सूजन हो जाती है तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें. पेट के अंदर की कोशिकाओं के बढ़ जाने, इंफेक्शन या हर्निया जैसी स्थितियों में भोजन और तरल पदार्थ आपकी आंतों के माध्यम से शरीर में नहीं पहुंचते हैं. इसकी वजह से पेट में सूजन, और गैस पास करने में परेशानी हो सकती है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण है तो डॉक्टर से संपर्क करें.

खून की उल्टी- अगर आपकी उल्टी में खून आता है तो सावधान हो जाएं. इसका मतलब हो सकता है कि आपको अल्सर हो. इसमें पेट या ऊपरी आंत में एक घाव हो जाता है जिसकी वजह से उल्टी में खून आता है. ऐसी स्थिति में आपको सीने में जलन, या दर्द महसूस हो सकता है. आमतौर पर ये लक्षण दवा लेने के बाद ठीक हो जाते हैं लेकिन आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए.

नाभि में दर्द- अगर आपकी नाभि में दर्द रहता है तो ये यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) का संकेत हो सकता है. ये दिक्कत बच्चों को अक्सर होती है. इसमें पेट में दर्द और दबाव जैसा महसूस होता है. इसके अलावा बुखार या पेशाब करते समय जलन भी महसूस हो सकती है. ये एपेंडिक्स की शुरूआत भी हो सकती है.

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द- पेट के ऊपरी हिस्से में अचानक और तेज दर्द गॉलब्लेडर अटैक का लक्षण हो सकता है. ये तब होता है, जब पित्त की पथरी (Gallbladder stone) की वजह से आपकी पित्त नलिकाओं में रुकावट आने लगती है. इसकी वजह से आपको कंधों में दर्द, मितली या उल्टी भी महसूस हो सकती है.

पेट के निचले हिस्से में दर्द- पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ अचानक तेज दर्द होना एपेंडिसाइटिस का प्रमुख लक्षण है. ये दर्द अक्सर नाभि के पास से शुरू होता है और पेट में दाईं तरफ बढ़ने लगता है. इसका दर्द असहनीय होता है.

तेज भूख लगने पर पेट में दर्द- पेट का अल्सर एक खुले घाव की तरह होता है. तेज भूख लगने पर इस अल्सर की वजह से आपके पेट में जलन और दर्द हो सकता है. यह दर्द आमतौर पर तब महसूस होता है, जब आपको भूख लगती है. ये दर्द आप पीठ और गर्दन में भी महसूस कर सकते हैं.

पेट भरा लगना- कम खाना खाने के बाद भी अगर आपको पेट हमेशा भरा हुआ लगता है तो ये सामान्य नहीं है. ये अल्सर और गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (Gastroesophageal reflux disease) की वजह से भी हो सकता है. अगर आपको 10 साल से भी ज्यादा समय से डायबिटीज है तो आपको गैस्ट्रोपरेसिस की समस्या हो सकती है. इसकी वजह से आपका पेट उतनी जल्दी खाली नहीं होता है जितनी जल्दी होना चाहिए. गंभीर स्थिति में ये पेट या ओवेरियन कैंसर का भी संकेत हो सकता है.

बेटे के इलाज के लिए छोड़ दिया इंडियन आइडल का मंच, दर्दभरी है फरमानी की कहानी

Posted: 06 Jan 2021 09:10 PM PST

बेटे के इलाज के लिए छोड़ दिया इंडियन आइडल का मंच, दर्दभरी है फरमानी की कहानी

सोशल मीडिया पर अपनी आवाज का जादू चलाकर इंडियन आइडल के मंच तक पहुंचीं मुजफ्फरनगर की फरमानी ने ममता के सामने सपनों को तरजीह नहीं दी. फरमानी का कहना है कि बेटे का ऑपरेशन कराने के लिए उन्होंने इंडियन आइडल का मंच छोड़ दिया. शो को बीच में छोड़ कर लौटी फरमानी अब मेरठ के एक निजी अस्पताल में अपने बेटे के ऑपरेशन के बाद काफी खुश हैं. 

देश की जनता से मिले अपार वोटों से उत्साहित फरमानी अब गायकी में और आगे बढ़ने की हसरत रखती हैं. मुजफ्फरनगर के मोहम्मदपुर लौहड्डा निवासी मौहम्मद आरिफ के पांच बच्चे हैं, जिनमें से एक फरमानी भी है. फ़रमानी की शादी पिता आरिफ ने लगभग तीन साल पहले मेरठ जनपद के छोटा हसनपुर गांव निवासी एक युवक के साथ शादी की थी.

बेटे की वजह से छोड़ना पड़ा था ससुराल: दो साल पहले फरमानी ने एक बच्चे को जन्म दिया. मगर जन्म से ही बच्चे के हलक में छेद होने के कारण फरमानी के ससुराल वालों ने इस बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद फरमानी अपने बच्चे के साथ अपने मायके वापस लौट गई थी. यहीं से फरमानी की गायकी का दूसरा दौर शुरू हुआ.

ऐसा सोशल मीडिया पर फेमस हुईं फरमानी: गांव में वीडियो बनाने आने वाले आशू बच्चन और राहुल नाम के युवक ने फरमानी के गाने का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसके बाद वीडियो को मिले धड़ाधड़ लाइक से फरमानी सोशल मीडिया का एक चर्चित चेहरा बन गईं. सोशल मीडिया पर छाई फरमानी की आवाज को सुनकर देश के मशहूर सिंगिंग शो इंडियन आइडल के आयोजकों ने भी फरमानी और उनके भाई फरमान को गाने के लिए इंडियन आइडल के मंच पर बुलाया था.

ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद फरमानी मुंबई में ही थीं. मगर फरमानी का कहना है कि इसी दौरान मेरठ में उनके बेटे के ऑपरेशन के तारीख नजदीक आ गई, जिसके बाद फरमानी इंडियन आइडल का शो बीच में ही छोड़ कर अपने घर वापस लौट आईं. फिलहाल मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में फरमानी के बेटे का ऑपरेशन हो चुका है. अपने लाखों चाहने वालों का धन्यवाद देते हुए फरमानी ने अब आगे गायकी के दौर को जारी रखने की बात कही है.

Gazab! एक लड़की से दो पुरुष दोस्तों को हो गया प्यार, शादी कर तीनों रहने लगे साथ-साथ

Posted: 06 Jan 2021 09:06 PM PST

Gazab! एक लड़की से दो पुरुष दोस्तों को हो गया प्यार, शादी कर तीनों रहने लगे साथ-साथ

ब्राज़ील (Brazil) में एक लड़की से दो दोस्तों (Two Man Married with One Women) ने शादी कर ली. दोनों दोस्तों को एक ही लड़की से प्रेम हो गया. लड़की ने भी दोनों दोस्तों को अलग-अलग डेट करती रही. यह बात जब दोनों दोस्तों को पता चली तो उन्होंने अपनी एक ही प्रेमिका से शादी रचा ली. डिनो डीसूज़ा और सौलो गोम्स ने ओल्गा नाम की लड़की से शादी की है. ऐसे रिश्ते को थ्रोपल (Throple Relationship) कहते हैं. इस रिश्ते को लेकर सभी के परिवार वालों ने नाराजगी जताई लेकिन अब सबकुछ सामान्य हो गया है.
थ्रोपल रिलेशनशिप क्या होता है?

थ्रोपल रिले​शनशिप में तीन पार्टनर होते हैं जिनके बीच अतरंग, संतुलित, सहमति के साथ प्रतिबद्ध रिश्ता निभाया जाता है. इन तीनों पार्टनर की मुलाकात वर्ष 2019 में बेलारूस के एक बार में हुई थी. ओल्गा बार में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने पहुंची थी. दोनो दोस्त डिनो डीसूजा और सौलो गोम्स ने ओल्गा से एक साथ डेट के लिए पूछा. ओल्गा राजी हो गई. ओल्गा ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि दोनों दोस्तों के बीच ​दरार पैदा हो.

ये थ्रोपल परिवार अब फ्रांस में रह रहे हैं. हालांकि उनसे जब यह पूछा गया कि आपलोगों की जिंदगी कैसे गुजर रही है तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. उन्होंने इस बात का भी जवाब देने से मना कर दिया कि वे तीनों एक ही साथ बिस्तर में जाते हैं. डिनो और सौलो का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह थ्रोपल बनेंगे. लेकिन फिर वह ओल्गा से मिले और दोनों को अच्छा महसूस हुआ और इसके बाद दोनों का रिश्ता ओल्गा से गहराता चला गया. अब शादी के बाद तीनों के बीच अच्छे संबंध हैं और परिवार वालों का भी रवैया बदल गया.

टेंशन दे रही देश में बूढ़े मां-बाप की हेल्थ रिपोर्टः गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं 60 से ज्यादा उम्र के 7.5 करोड़ बुजुर्ग

Posted: 06 Jan 2021 08:56 PM PST

टेंशन दे रही देश में बूढ़े मां-बाप की हेल्थ रिपोर्टः गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं 60 से ज्यादा उम्र के 7.5 करोड़ बुजुर्ग

नई दिल्लीकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अध्ययन में देश के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस अध्ययन के मुताबिक, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के करीब 7.5 करोड़ बुजुर्ग किसी-न-किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। यह आंकड़ा लॉन्गिट्यूडनल एजिंग स्टडी इन इंडिया (LASI) में सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 207-18 में बुजुर्गों पर दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे किया जिसका पहला भाग बुधवार को जारी किया गया है।

कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं देश के 27% बुजुर्ग
सर्वे के परिणाम कई चिंताजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं। पता चला है कि देश की करीब 27 प्रतिशत बुजुर्ग आबादी एक से ज्यादा जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त है। वहीं, करीब 40 प्रतिशत बुजुर्ग किसी-न-किसी रूप से अपंग हैं जबकि 20 प्रतिशत बुजुर्गों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह सर्वे इसलिए किया है ताकि बुजुर्गों के लिए बनने वाली केंद्र और राज्यों की सरकारी योजनाओं की प्राथमिकता तय करना सुविधाजनक हो।

2011 की जनगणना में देश की कुल आबादी के 8.6 प्रतिशत 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के बुजुर्ग थे। इनकी कुल आबादी 10.30 करोड़ थी। अगर 3% की सालाना वृद्धि मान ली जाए तो 2050 तक भारत में 31.90 करोड़ बुजुर्ग जनसंख्या होने का अनुमान है।
हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

सर्वे में 72,250 लोगों को किया गया शामिल
यह स्टडी के पहले भाग में 45 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के 72,250 लोगों के नमूने एकत्र किए गए। इनमें पति-पत्नी दोनों शामिल हैं। इन 72,250 में 31,464 लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे ऊपर है जबकि 6,749 लोग 75 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के हैं। सर्वे में सिक्किम को छोड़कर सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश शामिल किए गए हैं।

सर्वे रिजल्ट से बुजुर्गों के लिए सरकारी योजनाएं तय करने में मिलेगी मदद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा, "यह भारत का पहला और दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा लॉन्गिट्यूडनल डेटाबेस है जो बुजुर्गों के लिए सरकारी नीतियां और कार्यक्रमों के निर्माण में सहायक साबित होगा। इससे बुजुर्गों की सामाजिक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सेहत का ख्याल रखने के लिए योजनाओं की दिशा तय करने में मददगार होगा।" उन्होंने कहा, "2011 की जनगणना में देश की कुल आबादी के 8.6 प्रतिशत 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के बुजुर्ग थे। इनकी कुल आबादी 10.30 करोड़ थी। अगर 3% की सालाना वृद्धि मान ली जाए तो 2050 तक भारत में 31.90 करोड़ बुजुर्ग जनसंख्या होने का अनुमान है।"

तनाव से लेकर कैंसर तक, कई गंभीर बीमारियां
गंभीर बीमारियों का पता लगाने के लिए सर्वे के दौरान बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई। इससे बुजुर्गों में हाइपरटेंशन, आखों की रोशनी घटने (दृष्टि क्षीणता), ज्यादा वजन (ओवरवेट) या मोटोपा, कुपोषण और सांस संबंधी गंभीर बीमारियां सामने आई हैं। गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के करीब दो-तिहाई बुजुर्गों के अलग-अलग रोगों का इलाज किया गया। इनमें 77% हाइपरटेंशन, 74% दिल से संबंधी गंभीर बीमारियों, 83% मधुमेह (डाइबिटीज), 72% फेफड़े संबंधी गंभीर बीमारियां और 75% कैंसर की बीमारियों के मरीज थे। वहीं, आधा से ज्यादा 58% बजुर्गों के स्ट्रोक की बीमारी का इलाज हुआ जबकि 56% हड्डियों या जोड़ों संबंधी और 41% के मानसिक बीमारियों का इलाज किया गया।

यह भारत का पहला और दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा लॉन्गिट्यूडनल डेटाबेस है जो बुजुर्गों के लिए सरकारी नीतियां और कार्यक्रमों के निर्माण में सहायक साबित होगा। इससे बुजुर्गों के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सेहत का ख्याल रखने के लिए योजनाओं की दिशा तय करने में मददगार होगा।
हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
शहरी क्षेत्रों के बुजुर्गों का ज्यादा होता है इलाज
सर्वे से साफ हो गया कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गंभीर रोगों से ग्रसित बुजुर्गों के इलाज की दर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों के मुकाबले ज्यादा है। इस सर्वेक्षण में एक बड़ी बात सामने यह आई कि छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं तुलनात्मक रूप से ज्यादा बड़े पैमाने पर चलाई जा रही हैं जबकि देश के उत्तर, पूर्व और मध्य क्षेत्र के राज्यों में सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं लगभग नगण्य हैं।

सिडनी टेस्ट से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए मोहम्मद सिराज, रोक नहीं पाए आंसू

Posted: 06 Jan 2021 08:54 PM PST

सिडनी टेस्ट से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए मोहम्मद सिराज, रोक नहीं पाए आंसू

कोई भी मुकाबला शुरू होने से पहले राष्ट्रगान सुनना किसी भी खिलाड़ी के लिए भावुक लम्हा होता है। यह लम्हा खिलाड़ी के भीतर काफी खुशी भर देता है। स्टेडियम में जब राष्ट्रगान बजता है तो दर्शकों और खिलाड़ियों के जज्बात चरम पर होते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।

भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में जीत हासिल करके सिडनी पहुंची है। भारत ने मेलबर्न में 8 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले ऐडिलेड में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

अपने दूसरा दूसरे टेस्ट खेल रहे सिराज ने मेलबर्न में अपना डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन वह लौटकर भारत नहीं आए।

मैच से पहले जब राष्ट्रगान बजा तब सिराज की आंखों में आंसू आ गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट साझा किया है जिसमें सिराज को भावुक होते देखा जा सकता है।

सिराज ने मेलबर्न में कुल पांच विकेट लिए थे। वह 2013 में मोहम्मद शमी के बाद पहले भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लिए थे। शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे। सिराज ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने डेविड वॉर्नर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया।

हिमाचल में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 109 नए संक्रमित मरीज

Posted: 06 Jan 2021 08:43 PM PST

हिमाचल में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 109 नए संक्रमित मरीज

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 3 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला के कोविड केयर अस्पताल में भवारना पालमपुर के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हमीरपुर जिला में 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कोलावालां भुड्ड नाहन के 41 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 942 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 109 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी के 26, सोलन के 23, कांगड़ा के 17, हमीरपुर के 10, ऊना के 9, चम्बा के 7, कुल्लू के 5, शिमला के 4, कन्नौर व लाहौल-स्पीति के 3-3 और सिरमौर के 2 लोग शामिल हैं। वहीं प्रदेश में आज 259 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1281 रह गई है।

हिमाचल से अच्छी खबर जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में खुल सकते हैं स्कूल

Posted: 06 Jan 2021 08:39 PM PST

हिमाचल से अच्छी खबर जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में खुल सकते हैं स्कूल

देश के कई राज्यों में स्कूल खुलने के बाद अब हिमाचल सरकार ने भी इस बाबत विचार करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को स्कूल खोलने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड की कक्षाएं सबसे पहले शुरू हों, इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस से मुख्यमंत्री के संवाद में अधिकांश विद्यार्थियों ने स्कूलों को जल्द खोलने की वकालत की। वार्षिक परीक्षाओं को स्कूलों में ही आयोजित करने की मांग की गई।

अभी प्रदेश के स्कूलों में 12 फरवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। संभावित है कि जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह से प्रदेश में स्कूल खुल सकते हैं। अधिकांश शिक्षकों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी है। 21 जनवरी के बाद शिक्षक इस कार्य से मुक्त हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीते साल दो नवंबर से स्कूलों को खोला गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले अधिक आने के चलते इन्हें बंद करना पड़ा था। अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। ऐसे में स्कूलों को खोला जा सकता है।

शंकाएं दूर करने, रिवीजन की तैयारी शुरू

विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद के बाद शंकाएं दूर करने के लिए सप्ताह में एक दिन विशेष ऑनलाइन सत्र शुरू करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों के समूह को योजना बनाने के लिए कह दिया है। ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने के समय कई विद्यार्थी मोबाइल फोन या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते जुड़ नहीं पाए थे। ऐसे में कई विद्यार्थी सिलेबस कवर नहीं कर सके हैं। ऐसे में रिवीजन करवाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है। एक सप्ताह के भीतर रिवीजन शुरू हो सकती है।

नौकरी: 1700 पदों पर भर्ती, 16 जनवरी तक करें आवेदन

Posted: 06 Jan 2021 08:34 PM PST


नौकरी: 1700 पदों पर भर्ती, 16 जनवरी तक करें आवेदन

KSSB Recruitment 2021: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) में जम्मू-कश्मीर सिविल सर्विस प्रोविजन के अंतर्गत जिला, डिविजन, यूटी कैडर पदों पर विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार jkssb.nic.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 1700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इनमें से 1246 वैकैंसी फाइनेंस, 144 ट्रांसपोर्ट. 137 इलेक्शन, 79, संस्कृति आदि विभागों से जुड़ी हैं।

आवेदन शुल्क: परीक्षा के लिएऑलाइन आवेदन शुल्क 350 रुपए लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फस नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए ही भरी जा सकेंगी।

JKSSB Recruitment 2021: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।

इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रशन पेज पर लॉगइन करें। 

इसके लिए आपको अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर भरना होगा।

अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें ।

इसके बादआवेदन पत्र पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।

ऐसा होगा परीक्षा का स्वरुप: परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइज सवाल आएंगे। सवाल अंग्रेजी में होंगे। 0.25 अंक की गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा के बाद आंसर की जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा में फाइनल मेरिट लिस्ट, कटऑफ मार्क्स के आधार चयन किया जाएगा।

45 दिन पहले हुआ विवाह : भाइयों ने ही उजाड़ दिया सुहाग, रुला देगी बिलखती बहन की ये बात

Posted: 06 Jan 2021 08:30 PM PST

45 दिन पहले हुआ विवाह : भाइयों ने ही उजाड़ दिया सुहाग, रुला देगी बिलखती बहन की ये बात

प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद भाइयों ने जीजा की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी है। अब इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। 10 दिन पहले कोमल के भाई विजय ने मृतक नीरज के भाई जगदीश को फोन कर कहा था कि वे दोनों को खत्म कर देंगे। शुक्रवार की रात आठ बजे विजय ने अपने ममेरे भाई पवन के साथ मिलकर नीरज की भावना चौक पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

चाकू लगने से उसके फेफड़े फट गए थे। उसके शरीर से अत्यधिक रक्त का रिसाव हो गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। वहीं कोमल का कहना है कि उसके भाइयों ने उसका जीवन उजाड़ दिया। अब वो नीरज की यादों में उसी के घर रहेगी। दूसरी ओर सिटी थाना पुलिस ने नीरज के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। नीरज की मां का कहना है कि कोमल की मां उसके दूसरे बेटों को भी खत्म करने की धमकी दे रही है।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों के मोबाइल बंद हैं। नीरज और कोमल दोनों पड़ोसी हैं। उनका प्रेम प्रसंग तीन साल पहले शुरू हुआ था। दोनों के परिवार के लोगों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया तो दोनों परिवारों ने नीरज व कोमल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। डेढ़ माह पहले कोमल हिसार चली गई और वहां एक शॉपिंग मॉल में काम करने लगी।

इसके बाद वो वापस पानीपत आ गई। यहां आकर दोनों ने 45 दिन पहले पानीपत कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया। इस शादी से कोमल का भाई विजय और उसके मामा का लड़का पवन काफी खफा थे। दोनों पहले ही नीरज को मारने की धमकी दे चुके थे। कोमल ने बताया कि उसने नीरज से शादी के लिए अपनी मां और दो भाइयों को मना लिया था लेकिन विजय शादी के लिए नहीं मान रहा था। वो इस शादी से नाराज था।

हमने जज के सामने भी भाइयों से जान का खतरा बताया था। इसके बाद भाइयों ने पुलिस के सामने कहा कि वे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। अब उन्होंने उससे नीरज को छीन लिया। तहसील कैंप चौकी प्रभारी जयबीर सिंह ने कहा कि मृतक युवक के पिता के बयान पर कोमल के भाई विजय और पवन पर केस दर्ज कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। जल्द इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब नए रूप में मिलेगा बिजली का बिल, छूट की भी होगी जानकारी

Posted: 06 Jan 2021 08:24 PM PST

अब नए रूप में मिलेगा बिजली का बिल, छूट की भी होगी जानकारी

बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में बिजली बिल नए स्वरूप में मिलेगा। जी हां इस बिल में कई सारी जानकारियां होंगी। इससे उपभोक्ताओं को इस बात का पता चल सकेगा कि उनका वर्तमान औसत बिल (electricity bill) कितना है, उपभोक्ता बिजली कंपनी या अन्य सरकारी विभाग में कर्मचारी है तो उसे छूट की पात्रता है तो कितनी मिली, कितनी नहीं।

शुरु हो गया है नया टैरिफ नए साल में 2 प्रतिशत बिजली महंगी हो गई है। अब उपभोक्ता को 15 पैसे ऊर्जा प्रभार व फिक्स चार्ज के 5 पैसे ज्यादा देना होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 26 दिसंबर से ही नया टैरिफ लागू हो गया है लेकिन सॉफ्टवेयर में उसके लोड होने की प्रक्रिया अब पूरी हो पाई है। इसीलिए आने वाली 20 जनवरी के बाद जिन उपभोक्ताओं को बिल जारी होंगे, उन्हें नए टैरिफ के तहत बिल मिलेंगे। नए टैरिफ के साथ अब बिल के स्वरूप को भी बदला गया है।

लगाए जाएंगे सिम मीटर वहीं अब प्रदेश के 3 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस मीटर में लगी सिम (SIM meters) के जरिए बिजली कंपनी के सर्वर तक अपने आप रीडिंग पहुंच जाएगी। जिससे उपभोक्ता जितनी बिजली की खपत करेगा उतना ही बिल देना पड़ेगा। इसमें रीडिंग की गड़बड़ी की कोई गुंजाउश नहीं होगी।

मोबाइल में करना चाहते हैं Hindi Typing, तो सेटिंग में जाकर ऐसे करें एक्टिव

Posted: 06 Jan 2021 08:21 PM PST

मोबाइल में करना चाहते हैं Hindi Typing, तो सेटिंग में जाकर ऐसे करें एक्टिव

स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए ऑनलाइन दुनिया में कई एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। कई लोग हिंदी में टाइप करने के लिए बड़े साइज के एप डाउनलोड कर लेते हैं जो काफी अधिक मात्रा में फोन की इंटरनल मेमोरी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कंप्यूटर और फोन में पहले से ही हिंदी कीबोर्ड का फीचर इनबिल्ट है। बस इसे सेटिंग में जाकर ऑन करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं सेटिंग के जरिए हिंदी कीबोर्ड का फीचर को कैसे ऑन करें।

आगे देखें फोन और कंप्यूटर पर हिंदी कीबोर्ड एक्टीवेट करने का तरीका 

स्मार्टफोन में पाएं हिंदी कीबोर्ड गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले अधिकतर फोन में गूगल कीबोर्ड पहले ही इंस्टॉल रहता है और इसी कीबोर्ड में हिंदी कीबोर्ड भी इनबिल्ट होता है। इस एप में इसके अलावा भी विश्व की कई भाषाएं शामिल हैं। इसके बावजूद कई यूजर हिंदी टाइपिंग के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करते हैं।

ऐसे एक्टिवेट करें फोन में हिंदी टाइपिंग इसके लिए सबसे पहले जिस फोन में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं उसमें कोई मैसेज खोलें। इसके बाद जो टाइपिंग का विकल्प दिया गया है जिसमें कीबोर्ड के ऊपर या नीचे की तरफ एक 'ग्लोब' का आकन दिया होगा, उस पर क्लिक कर दें। इस पर क्लिक करते ही फोन स्क्रीन पर हिंदी समेत कई विकल्प आ जाएंगे, उनमें हिंदी का चुनाव करें। ऐसा करने के बाद यूजर हिंदी टाइपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हिंदी से दोबारा अंग्रेजी करने के लिए इसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

ग्लोब का आइकन न आने पर  कीबोर्ड बदलने के लिए अगर फोन में ग्लोब का आइकन नहीं आ रहा है तो सेटिंग में जाएं उसमें मौजूद 'लैंग्वेज एंड इनपुट'(Language & Input) के विकल्प पर क्लिक करें। इसमें आपको कीबोर्ड और इनपुट मेथेड (Keyboard & Input method) के नीचे 'डिफॉल्ट' लिखा दिखाई देगा। 'डिफॉल्ट' में उस एप का नाम आएगा जो आपके फोन में वर्तमान समय में काम कर रहा है। हिंदी कीबोर्ड का फीचर एक्टिवेट करने के लिए याद रहे कि डिफॉल्ट में गूगल कीबोर्ड सेट हो। डिफॉल्ट के नीचे गूगल कीबोर्ड (Google keyboard) दिखाई देगा। उस विकल्प के दाईं ओर टच करने पर एक नई डिस्प्ले खुलेगी जिसके ऊपर गूगल कीबोर्ड सेटिंग (Google keyboard Setting) लिखा मिलेगा। इसके बाद 'लैंग्वेज' वाले बॉक्स पर क्लिक करते ही एक बॉक्स खुलेगा। पहले बॉक्स में 'मार्क' लगा हुआ दिखाई देगा, मगर उस बॉक्स से मार्क हटा दें। ऐसा करने से आपकी डिस्प्ले पर विश्व की अधिकतर भाषाओं का विकल्प दिखने लगेगा। हिंदी कीबोर्ड को चालू करने के लिए नीचे की तरफ जाने पर हिंदी (Hindi) का विकल्प दिखेगा, उसके दाईं ओर दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें। इसके साथ ही अंग्रेजी (भारत) वाले बॉक्स पर क्लिक रहने दें ताकि आप हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का इस्तेमाल कर सकें। इसके बाद फोन के कीबोर्ड में हिंदी और अंग्रेजी दोनों विकल्प आ जाएंगे।

आगे जानें कंप्यूटर पर हिंदी कीबोर्ड एक्टीवेट करने की तरकीब

विंडोज 7 में ऐसे चालू करें हिंदी टाइपिंग 
विंडोज में हिंदी कीबोर्ड को ऑन करने के लिए यूजर को पहले कंप्यूटर या लैपटॉप के 'कंप्यूटर पैनल' में जाना होगा। कंप्यूटर पैनल में जाने के लिए डिस्प्ले में बाईं ओर स्टार्ट का विकल्प पर क्लिक करें। इससे जो नया मेन्यू बार खुलेगा उसमें काली पट्टी के अंदर 'कंप्यूटर पैनल' का विकल्प मिलेगा। कंप्यूटर पैनल खुलने के बाद यूजर को Region and Language के विकल्प पर जाना होगा। यहां आपको ऊपर वाली पट्टी में चार नए बार दिखाई देंगे। पहले बार पर फॉर्मेट, दूसरे पर लोकेशन, तीसरे पर कीबोर्ड और चौथे पर लैंग्वेंज एंड एडमिनस्ट्रेटव का विकल्प है। हिंदी कीबोर्ड पाने के लिए तीसरे नंबर के विकल्प 'कीबोर्ड' पर क्लिक करें। इसके बाद चेंज कीबोर्ड पर क्लिक करें। इसके बाद एक और स्क्रीन बार खुलेगा जिसमें 'जनरल' पर क्लिक करना होगा। यहां जाने के बाद हिंदी (इंडिया) के विकल्प पर जाएं। इसमें आपके 'देवनागरी- इनक्रिप्ट' और 'हिंदी ट्रेडिशनल' के बॉक्स दिखाई देंगे। इनमें से किसी भी एक का चयन करें और 'एप्लाई'पर क्लिक कर दें। इससे कंप्यूटर में हिंदी कीबोर्ड का फीचर आ जाएगा। इसके लिए अलग फॉन्ट की जरूरत नहीं होगी। मंगल फॉन्ट माइक्रोसॉफ्ट की सभी विंडोज में डिफॉल्ट होता है।

आगे जाने कीबोर्ड को हिंदी अंग्रेजी में बदलना

आसान है कीबोर्ड को हिंदी-अंग्रेजी में बदलना माइक्रोसॉफ्ट के इस इनबिल्ट कीबोर्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे बड़ी ही आसानी से हिंदी और अंग्रेजी में बदला जा सकता है। इसके लिए आपको बस Shift+Alt बटन को एक साथ दबाना होता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप हिंदी टाइपिंग कर रहे हैं तो Shift+Alt को दबाकर कीबोर्ड को अंग्रेजी में बदल सकते हैं। वहीं अगर आप अंग्रेजी में टाइपिंग कर रहे हैं तो Shift+Alt को दबाने से हिंदी में टाइपिंग शुरू कर कर सकते हैं।

चटनी जो बीमारी की 'चटनी' बना दे! स्वाद के साथ बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी

Posted: 06 Jan 2021 08:17 PM PST

चटनी जो बीमारी की 'चटनी' बना दे! स्वाद के साथ बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी

बारिश का मौसम आते ही चिलचिलाती गर्मी से तो राहत मिल जाती है लेकिन इस मौसम में सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. मानसून में वायरल, डेंगू, टाइफाइड और हैजा जैसी बीमारियां सबसे ज्यादा होती हैं. इनमें से ज्यादातर बीमारियां पानी की वजह से होती हैं. इस मौसम में गले में इनफेक्शन होना भी आम बात है. इसलिए बारिश के मौसम में बचाव सबसे जरूरी है. हालांकि मानसून आते ही हमारा मन तरह तरह के स्वादिष्ट भोजन खाने के लिए करता है. तला भुना इस मौसम में सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.

गर्मागरम समौसे और चाय या चाय के साथ गर्म गर्म पकौड़े बारिश में सभी को पसंद होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये तला भुना, ज्यादा मसालेदार या ज्यादा भारी खाना हमें इस मौसम में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. वहीं बारिश में भीगने का मन हर किसी का रहता है. बच्चों को तो बारिश में भीगने का बस बहाना चाहिए. जिसके बाद सर्दी, जुकाम की समस्या सबसे पहले होती है. बारिश के मौसम में हमारा इम्यून सिस्टम काफी वीक हो जाता है जिसकी वजह इस तरह के खाने को पचाने में परेशानी होती है. शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से हम जल्दी बीमार भी पड़ते हैं. इसलिए मानसून में आपको अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप खुद को मजबूत बना सकते हैं. कैसे अदरक और शहदी की चटनी से आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं. जानिए इसे बनाने का तरीका.

अदरक शहद की चटनी से बढ़ाएं इम्यूनिटी आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अदरक और शहद की चटनी फायदेमंद मानी जाती है. इस चटनी को खाने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है. बारिश में अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है. इससे आपका पाचनतंत्र सही से काम करता है और आप कई बीमारियों से बचे रहते हैं.

चटनी बनाने का तरीका करीब 2 इंच कसा हुआ अदरक का टुकड़ा लें. अब इसमें 2 चम्मच नींबू का रस मीठा करने के लिए थोड़ा शहद या गुड़ मिला दें. अब इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए एक चुटकी नमक और एक चुटकी काली मिर्च मिलाएं. इस चटनी को आप तुरंत खा सकते हैं या फिर इस फ्रिज में एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करे लें.

चटनी को कैसे खाएं? हर रोज एक चम्मच चटनी लें और इसे थोड़े से पानी में मिलाएं. आप इसे दिन में 3-4 बार खा सकते हैं. इस चटनी से आपका इम्यून स्वास्थ्य अच्छा होगा. अगर आपको चटनी का स्वाद पसंद नहीं आए तो आप इसकी जगह अदरक और नींबू की चाय भी पी सकते हैं ये चाय भी उतनी ही फायदेमंद है.

मानसून में क्या नहीं खाएं? बारिश के मौसम में आपको किसी भी बहुत ठंडी, सूखी या कच्ची सब्जियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आपको ठंडी दही, जूस या आइसक्रीम जैसी चीजों से बचना चाहिए. बारिश के मौसम में हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. जिससे कोई भी चीज पचने में समय लगता है. कोशिश करें कि इस मौसम में मसालेदार या भारी खाना न खाएं. मानसून में सबसे ज्यादा इनफेक्शन होता है इसलिए कच्ची सब्जियां और सलाद खाने से बचें. पत्तेदार सब्जियों को पकाकर ही खाएं.

मानसून में कैसा खाना खाएं बारिश के मौसम में आपको शाकाहारी खाना ज्यादा खाना चाहिए. जो भी सब्जियां खाएं उसे अच्छी तरह पका कर अपनी डाइट में शामिल करें. दरअसल शाकाहारी खाना पचाने में आसान होता है और इससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. आप खाने में मौसमी फल, सब्जियां, दाल, चावल, शामिल कर सकते हैं. मीठा खाने के लिए आप चावल की खीर या राइस पुडिंग भी खा सकते हैं.मानसून में कौन से पेय पदार्थ हैं फायदेमंद?

बारिश का मौसम आते ही लोगों को गर्मा गरम चाय पसंद आने लगती है. इस मौसम में अदरक तुलसी वाली चाय काफी फायदेमंद होती है. आप चाहें तो मसाला चाय भी पी सकते हैं. जिसमें आप अदरक, इलायची, दालचीनी डाल सकते हैं इससे आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ेगी और आप आपको सर्दी जुकाम में भी राहत मिलेगी. इसके अलावा आप गर्म पानी में नींबू और शहद डालकर भी पी सकते हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ये अच्छा पेय है. आप अपनी दिनचर्या में एक बार ग्रीन टी भी शामिल करें. रात को सोते वक्त आप हल्दी वाला दूध जरूर पिएं.

रोने के दिन खत्म हुए, इन 6 राशियों को मिलेगी बहुत बड़ी खुशख़बरी

Posted: 06 Jan 2021 08:13 PM PST

रोने के दिन खत्म हुए, इन 6 राशियों को मिलेगी बहुत बड़ी खुशख़बरी

मकर राशि, कुंभ राशि, मीन राशि:- आप अपने बुद्धिमान पक्ष के संपर्क में हैं, यही कारण है कि आप व्यापक, निष्पक्ष और प्रश्न के सभी पक्षों को देखने में सक्षम हैं। आप मन के सही फ्रेम में एक मध्यस्थ या दूसरों के लिए एक शांतिदूत बनने के लिए हैं जो संघर्ष में हैं।लोगों को आपके पास इकट्ठा करना आसान होगा, जो आपके पास कहने के लिए सुनने के लिए तैयार हैं क्योंकि आप ध्वनि करते हैं जैसे आप जानते हैं कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं। और आप करते हैं! आप बड़ी तस्वीर देखते हैं और आप दूसरों के साथ निष्पक्ष रूप से और एक-दूसरे के सहयोग से काम करने के सर्वोत्तम तरीके देखते हैं।

वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि:- आप विश्व मान्यताओं के नए पहलुओं को भी देख सकते हैं।यद्यपि आप किसी भी चीज के व्यापक स्ट्रोक को समझ सकते हैं, जब विरासत, साझा संपत्ति और बीमा मुद्दों जैसे वित्तीय मामलों से निपटने की बात आती है - विवरणों को अनदेखा न करें, जो करना आसान होगा।आप भागीदारों और करीबी दोस्तों के साथ बातचीत का आनंद लेंगे क्योंकि लोग उत्साहित, उत्साही और आशावादी हैं! वास्तव में, कोई अपने बड़े विचारों या भविष्य के अपने दृष्टिकोण को आपके साथ साझा करना चाहता है।

माता लक्ष्मी की कृपा से इन्हें बिजनेस में भी अधिक फायदा होता है| हालांकि आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होती है| आपके रुके हुए सभी काम आसानी से हो जाते हैं और आपको ससुराल वालों की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी भी मिलते हैं| नौकरी का फल भी आपको मिलता है और आपको प्रसन्नता महसूस करते हैं| जीवन में एक नया मोड़ आने से जीवन में प्रवेश करते हैं|

आज के दिन इन 3 राशि वालो को मिलेगी साल की बड़ी खुशखबरी

Posted: 06 Jan 2021 08:07 PM PST

आज के दिन इन 3 राशि वालो को मिलेगी साल की बड़ी खुशखबरी

इन राशि वाले जातकों का आने वाला समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है, आपको अपने भविष्य में सफलता के कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, रुके हुए कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो सकते हैं, आपकी कोई अधूरी इच्छा शीघ्र पूरी हो सकती है, बिजनेस में आपको अधिक लाभ होगा, कुछ प्रभावशाली लोगों का संपर्क बना रहेगा, आपके द्वारा किए गए निवेश में आपको बेहतर फायदा मिलने वाला है।

जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय बेहद अच्छा रहने वाला है, भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी, आने वाला समय आपके लिए काफी बेहतर रहने वाला है, अचानक घर में किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार की खुशियां दुगनी हो जाएंगी, आपको किस्मत का पूरा साथ मिलने वाला है।

कुंभ राशि वाले लोगों को शिव जी की कृपा से आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना बन रही है, घर परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा, शादीशुदा जिंदगी में जो भी परेशानियां चल रही थी वह दूर होंगी, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आपकी सोची हुई योजना पूरी हो सकती है, कार्यस्थल में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं, प्रॉपर्टी के मामलों में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा, प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।

वे सभी 3 राशियां हैं- कन्या,तुला,मेष

19 सालों बाद शनि की हो रही है घर वापसी, यह 3 राशियां रहें सावधान

Posted: 06 Jan 2021 08:05 PM PST

19 सालों बाद शनि की हो रही है घर वापसी, यह 3 राशियां रहें सावधान

आज कोई ऐसी अच्छे राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जीवन में सभी परेशानियां दूर हो जाती है और जनवरी माह में इनके जीवन में बड़े बदलाव भी आते हैं| आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में|

धनु और मकर राशि:- आपके जीवन की सुस्ती और आलस कम हो जाते हैं| बच्चों के साथ हमेशा खुश रहना पसंद करते हैं आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बने रहे थे आपकी मन की योजनाएं भी आसानी से आप पूरी करते हुए आपके सोचे हुए काम बहुत आसानी से पूरे हो जाते हैं और आपके प्रयास हमेशा सफल होते हैं| आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती है और आप अपने कार्य को स्वयं करना पसंद करते हैं| आपकी सेहत में भी सुधार आता है और जीवन की हर परेशानी का सामना करते हैं और उसे दूध भी करते हैं|

मकर राशि:- आप कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना कर सकते हैं, आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते है, आपके द्वारा की गई कोशिश सफल रहेगी, आसपास के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा, बेरोजगार लोगों के आने वाले समय में शनिदेव की कृपा से नौकरी के अवसर हाथ आएँगे, महिला मित्र से आपको धन लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है, आप जिस कार्य को पाने हाथ में लेंगे वह समय से पहले पूरा होगा, आकस्मिक धन लाभ होने की पूर्ण संभावना बन रही है।

8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा

Posted: 06 Jan 2021 08:02 PM PST

8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा

पति-पत्नी की तरह जीवन जीने के लिए 2 युवकों ने शादी की और राज छुपाने बच्चा भी गोद लिया था। एक दिन रात में दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ, तो पत्नी ने आग लगा ली। पत्नी इस हादसे में झुलस गई और पति बचाने के लिए दौड़ा, तो वह भी बुरी तरह से झुलस गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।

मौत के बाद जो पीएम रिपोर्ट सामने आई, उससे लोग दंग रह गए हैं। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा हुआ है। पुलिस को प्राप्त महिला की पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं थी। पीएम रिपोर्ट से इन दोनों की हकीकत सामने आ गई है। दोनों युवक पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।

जानकारी के अनुसार शुजालपुर निवासी एक युवक को कालापीपल भेसवा निवासी युवक से इश्क हो गया। 2012 में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। पुरुष युवक के परिवार ने भी सहमति दी, जबकि महिला युवक का परिवार नहीं था। प्रेम विवाह के बाद दोनों सीहोर में रहने लगे। दो साल बाद परिवार वालों ने बच्चे के लिए दबाव बनाया, तो बड़ा है भाई का बेटा गोद ले लिया।

ऐसा बताया जा रहा है कि 11 अगस्त 2020 की रात को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पत्नी ने खुद को आग लगा ली और बचाने के प्रयास में पति भी जल गया। दोनों को उपचार के लिए भोपाल भर्ती कराया गया, जहां 12 अगस्त को पत्नी और 16 अगस्त को पति की मौत इलाज के दौरान हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला राज दोनों की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जब पुलिस के सामने आई तो सब दंग रह गए। पत्नी के रूप में रह रही महिला नहीं बल्कि पुरुष था। दोनों युवक पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे।

मामले में एएसपी समीर यादव ने बताया कि अगस्त महीने में एक घटना हुई थी, जिसमें देवकुंवर नाम की महिला जल गई थी, जिसको बचाने के प्रयास में उसका पति विक्रम सिंह मेवाड़ा भी जल गया था। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद दोनों की पीएम रिपोर्ट आई है। डॉक्टरों के मुताबिक उसमें जो महिला पत्नी बनकर रह रही थी, वो पुरुष ही था और 8 साल से यह लोग वैवाहिक जीवन जी रहे थे।

महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात

Posted: 06 Jan 2021 08:00 PM PST

महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात

हमारे शास्त्रों में कुछ ऐसी विद्याओं का लेख मिलता है जो की बहुत ही रोचक होती है इस ज्ञान से हम सभी जीवन के अहम पहलू के बारे में जान सकते है|शारीरिक अंगो का विश्लेषण कर व्यक्ति के चरित्र की व्याख्या करना ही सामुद्रिक शास्त्र है। यह हिन्दू शास्त्रों द्वारा प्रदान की गई ऐसी विधा है जिसे गहरे अध्ययन के बाद ही उजागर किया गया। सोचा जाए तो वर्षों लगे होंगे हर विषय से संबंधित निष्कर्ष प्रदान करने में और वह भी एक ऐसा निष्कर्ष जो हर रूप, हर व्यक्ति पर फिट बैठ सके।

अधिकतर लोगों का मानना है, कि इस दुनिया में महिला को समझ पाना एक टेढ़ी खीर के समान है, इस संबंध में कुछ पुरान लोगों की एक कहावत प्रचलित है, जिसमें कहा गया है कि महिलाओं का स्‍वभाव स्‍वयं भगवान भी नही समझ सकता, तो हम कैसे समझेगें, पर आज हम जिस जानकारी से आपको अवगत कराने वाले है, उससे आप महिलाओं के स्‍वभाव के संबंध में जान सकते है।आपको बता दे कि महिलाओं को समझने के लिए अधिक दिमाग लगाने की आवश्‍यकता नहीं होती उनके सारे राज स्‍वयं उनके शरीर के ये 2 अंग खोल देते हैं। अगर आप भी अपनी किसी महिला मित्र के संबंध में कुछ जानना चाहते हैं, तो बस उनके शरीर के इन 2 हिस्सों पर एक नजर डाल लीजिए, जो कुछ इस प्रकार से है..

होंठ - महिलाओं के चेहरे का सबसे आकर्षक अंग होता है उसके होंठ। किसी भी महिला के होंठ देखकर आप उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के संबंध में ज्ञात कर सकते हैं। लाल, पतले, चिकने और अच्छी शेप वाले होंठों की महिलाएं अपने स्वभाव से बेहद सेक्सी और अपने पति का प्यार पाने वाली होती हैं।

ऐसी महिलाओं की शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी होती है। जिन महिलाओं के होंठ गुलाबी या हल्के गुलाबी रंग के होते हैं वो काफी मिलनसार होती हैं। इन्हें लोगों से घुलना-मिलना अच्छा लगता है और ये किसी को भी जल्दी से अपना बना लेती हैं। एकदम लाल होंठ वाले लोग कर्मठ होते हैं और इन्हें अपने काम से काफी लगाव होता है। ये स्वभाव से गुस्सैल होते हैं।वहीं अगर जिन महिलाओं के निचले होंठ मोटे और काले होते हैं वो जल्द अपने पति को खो सकती हैं।

गालों में डिंपल - चेहरे के डिंपल एक व्यक्ति में आकर्षण का बड़ा केन्द्र बन जाते हैं। किसी के दोनों गाल पर डिंपल होते हैं तो किसी के एक ही गाल पर होता है। लेकिन एक हो या दोनों गालों पर, ये बहुत सुंदर लगते हैं।ऐसी महिलाएं जिनकी गालों में डिंपल हो वो नेचर से काफी खुशमिजाज और वफादार मानी जाती हैं।


ऐसी महिलाएं स्वभाव से काफी दयालु भी होती हैं, साथ ही जिन महिलाओं के गालों में डिंपल होती है, उन्हें काफी भाग्यवान माना जाता है। ये लेख आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। विष्णुन पुराण के अनुसार हंसते समय जिस लड़की की गालों में गड्ढे पड़ते हैं उनका वैवाहिरक जीवन सुखमय होता है। पति -पत्नी के बीच बेहतर संबंध भी बने रहते हैं लेकिहन ससुराल से जुड़े एक मामले में डिंनपल अच्छा नहीं माना जाता है।


क्योंकि पुराणों के अनुसार जिस लड़की के गालों पर डिंपल पड़ता है वह सास के सुख से वंचित रहती है। या तो उसकी सास नहीं होती है या फिर अगर सास हो भी तो उनका सुख बहुत दिैनों तक नहीं मिीलता है। ऐसी लड़किेयों में कामभाव बहुत अधिगक होता है। ऐसी लड़किषयां काफी शौकीन होती हैं और इनके प्रेम संबंध भी कई लोगों से बनते रहते हैं।

अनचाहे बालों को कर सकता है हमेशा के लिए खत्म ये प्राचीन नुस्खा

Posted: 06 Jan 2021 07:57 PM PST

अनचाहे बालों को कर सकता है हमेशा के लिए खत्म ये प्राचीन नुस्खा

चहरे पर अगर अनचाहे बाल हो तो वह चेहरे की सुंदरता को खत्म कर देते है। सुन्दर और खूबसूरत चेहरा तो सभी को पसंद है। मर्दो के चेहरे पर बाल होना आम बात है। इससे उनकी खूबसूरती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन महिलाओं के चेहरे पर बाल आफत की तरह होते है।

इसलिए महिलाएं इनसे पीछा छुड़ाने की पूरी कोसिस करती है। लेकिन कई बार चेहरे के साथ साथ पुरे शरीर पर अनचाहे बाल आ जाते है और ये मर्दो और महिलाओं दोनों के लिए अच्छा नहीं होता ऐसे में हम तरह तरह के उपाय करते है ताकि हम इनसे छुटकारा पा सकें लेकिन ऐसा होता नहीं है।

क्योंकि सभी नुस्ख़े व घरेलु उपाय आपको कुछ दिनों के लिए तो इसमें आराम दिखा सकते है लेकिन कुछ दिनों बाद फिर आपको ये समस्या उतपन हो जाती है। ऐसे में हमे कुछ ऐसा घरेलु उपाय चाहिए जिसके इस्तेमाल से हम हमेशा के लिए अपने अनचाहें बालों से छुटकारा पा सकें। इसके लिए हम आज आपके लिए लाये है एक ऐसा घरेलु नुस्खा जिसके इस्तेमाल से हम कुछ ही दिनों में अपने अनचाहें बालों से छुटकारा पा सकते है।






इसको बनाने के लिए जो आवश्यक सामग्री चाहिए वह कुछ इस प्रकार है

शंख भस्म 10 ग्राम
नींबू रस 20 ग्राम

दोनों को अच्छे से आपस में मिला लेना हैं आपका घरेलु उपाय बन कर तैयार है। हमने शरीर के जिस हिस्से के बाल को हमेशा के लिए खत्म करना है वह से हमने बाल काट कर इस को लेप वहा लगातार प्रतिदिन 7 दिनों तक करना है ऐसा करने से वह के बाल की जड़े हमेशा हमेशा के लिए नष्ट हो जाती है और कभी दोबारा वहा बाल नहीं उगते।

इसीलिए अगर आप तरह तरह के घरेलु उपाय करके व तरह तरह की दवाई का सेवन करके थक चुके है और फिर भी आपको कोई आराम नहीं है तो 7 दिनों तक इसका इस्तेमाल करके जरूर देखे।

चमत्कार: पीले दांतों को 1 मिनट में चमका देगा ENO, करना होगा ऐसे इस्तेमाल

Posted: 06 Jan 2021 07:54 PM PST

पीले दांतों को 1 मिनट में चमका देगा ENO, करना होगा ऐसे इस्तेमाल

कुछ लोगों के दांत इतने खुबसूरत होते हैं कि जब वह मुस्कुरातें हैं तो फूल झड़ने लगता है, जबकि इसके उलट कुछ लोगों की मुस्कान देखकर मन खिन्न हो जाता है। इसकी वजह है उनके गंदे और पीले दांत। जो लोग तम्बाकू और गुटखे का ज्यादा सेवन करते हैं, उनमें यह समस्या आमतौर पर देखनें को मिलती है। सिगरेट पीने वाले लोगों के भी दांत पीले होते हैं।

केवल एसिडिटी ही नहीं दाँतों की समस्या से दिलाता है छुटकारा: अगर आप भी गंदे और पीले दाँतों से परेशान हैं तो चिंता करनें की जरुरत नहीं है। आप इनो की मदद से अपने पीले दाँतों को केवल एक मिनट में चमका सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कहीं मैं मज़ाक तो नहीं कर रहा हूँ। तो आपको बता दूं, इनो केवल एसिडिटी एयर गैस की समस्या से ही नहीं पीले दाँतों से भी छुटकारा दिलाता है। दरअसल इनो में सिट्रिक एसिड और सोडा एस का मिश्रण होता है, इसके अतिरिक्त 40 प्रतिशत बेकिंग सोडा होता है।

समय से पहले खराब हो जाते हैं लोगों के दांत: इसकी वजह से उन्हें तरह-तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गलत खान-पान का बुरा असर केवल पेट पर ही नहीं बल्कि आपके दाँतों पर भी पड़ता है। समय से पहले ही आपके दांत खराब होने लगते हैं। उनमें कीड़े लगनें शुरू हो जाते हैं, जिस वजह से कई लोगों को अपने दांत भी उखड़वानें पड़ते हैं। आज हम आपको एक वीडियो दिखानें जा रहे हैं, जिसमें आपको बताया गया है कि आप कैसे इनो का इस्तेमाल करके अपने दाँतों को चमका सकते हैं।

हर घर में मिल जाएगी इनो की शीशी या पैकेट: 
इसे खानें की कई चीजों में केवल इसलिए भी डाला जाता है कि, वह इसके इस्तेमाल से अच्छी तरह फूलती हैं। जबकि डॉक्टर खानें की चीजों में इनो के इस्तेमाल को मना करते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग पेट की समस्या से परेशान हैं, ऐसे में लगभग हर घर में इनो के पैकेट या शीशी मिल ही जाएगी। गलत खान-पान से खट्टी डकार भी आनें लगती है। आज समय की कमी की वजह से लोग बाहर के खानों पर ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं।







चमत्‍कारी है ये पौधा, सांप के जहर को भी 5 मिनट में कर देता है बेअसर, इस्तेमाल करना बेहद आसान

Posted: 06 Jan 2021 07:48 PM PST

चमत्‍कारी है ये पौधा, सांप के जहर को भी 5 मिनट में कर देता है बेअसर, इस्तेमाल करना बेहद आसान

बारिश के मौसम में कई इलाकों में सांप दिखने की घटनाएं सुनाई देती हैं । सांप, ये नाम सुनते ही शरीर में एक सिहरन सी पैदा होने लगती है । दरअसल सभी सांप जहरीले हों ये जरूरी नहीं है । लेकिन विषैले सांप काट दें तो फिर बचना भी मुश्किल है । सांप के जहर से बचाव करने के लिए एक पौधे के बारे में आपको आगे बताया जा रहा है । इस पौधे का इस्‍तेमाल कर आप आप समय रहते सांप के जहर से बच सकते हैं । आयुर्वेद में इसके प्रयोग से 5 मिनट में जहर उतरने का दावा किया गया है ।

ककोड़ा का पौधा सांप के जहर को 5 मिनट में बेअसर करने वाले इस पौधे का नाम ककोड़ा है। इस पौधे को कंटोला और कट्रोल नाम से भी जाना जाता है । ये पौधा गर्म जहों पर पाया जाता है खास तौर पर ऐसी जगहें जिनमें नमी पाई जाती है और वो गर्माहट से भी भरपूर होती है । बाड़ों के इलाके में ये पौधा आसानी से नजर आ जाता है ।

सब्‍जी भी बनाई जाती है ककोड़ा जंगली पौधा है । लेकिन जिन इलाकों में ये पाया जाता है उन इलाकों में इसकी सब्‍जी भी बनाई जाती है । कई घरों में लोग इस पर लगने वाले फलें की सब्‍जी भी बनाते हें । ये स्‍वाद में अच्‍छी होती है साथ ही सेहत के लिए भी फज्ञयदेमंद मानी गई है । ककोड़ा के पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं । जिसकी वजह से लोग इसे चमत्‍कारी और जादुई पौधा भी कहते हैं ।

सांप का जहर खत्‍म करता है ककोड़ा माना जाता है कि इस पौधे में किसी भी तरह के जहर को खतम करने की क्षमता होती है । सांप का जहर उतारने में इस पौधे का प्रयोग कई बरसों से होता आ रहा है । इसका प्रयोग दवाई बनाने में भी किया जाता है । दावा है कि इसके प्रयोग से कुछ ही मिनटों में सांप का जहर उतर जाता है । इसका प्रयोग करना बेहद आसान है और इसका निर्माण करना भी बहुत आसान है ।

ऐसे बनाएं ककोड़े से दवा इस पौधे को जड़ से उखाड़ लें । ककोड़े की जउ़ को पौधे से अलग कर लें । इसके बाद जड़ को धूप में कम से कम दो दिन तक सुखाएं । अब इस जड़ का अलग रख लें और कूटकर इस जड़ का पाउडर बनाएं । पाउडर को छानकर रख लें और इस्‍तेमाल में लाए । सांप के काटने पर ककोड़े की जड़ से बने पाउडर को एक दूध में मिलाकर पिला दें । एक गिलास दूध में आधा चममच पाउडर काफी होगा । 5 मिनट में ही सारा जहर उतर जाएगा । ये प्रयोग आयुवेर्दिक रूप से 100 फीसदी असर करता है ।

बेटी पैदा होने की खुशी में सैलून मालिक ने 24 घंटे के लिए फ्री कर दी सैलून सेवाएं

Posted: 06 Jan 2021 07:44 PM PST


बेटी पैदा होने की खुशी में सैलून मालिक ने 24 घंटे के लिए फ्री कर दी सैलून सेवाएं

सोशल मीडिया पर इनदिनों कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक पिता ने बेटी के पैदा होने पर सैलून को 24 घंटों के लिए फ्री कर दिया था। यह हैरान कर देने वाला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है। 

दरअसल सलमान नाम के मालिक ने 4 जनवरी को बेटी के जन्म के साथ ही तीन सैलून में मुक्त सेवाएं दी। ग्वालियर में सलमान के तीन सैलून हैं। जिनकी सभी सेवाओं को एक दिन के लिए फ्री करने का बैनर लगा दिया गया था। कोई भी आकर फ्री कटिंग और शेविंग करवा सकता था। 






ये बात जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो तीनों दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान ने बताया कि बेटी के जन्म पर दुख नहीं खुशी मनानी चाहिए। सैलून में लोगों की भीड़ की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें लोगों ने अपनी बारी के लिए चार-चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

ऐसा कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है? 99% लोग नही जानते है

Posted: 06 Jan 2021 07:39 PM PST

ऐसा कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है? 99% लोग नही जानते है

नौकरी पाने के लिए हमारे देश में ऐसी बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं। प्रतियोगी परीक्षा में कभी कभी ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब देना आसान नहीं होता है। आज हम आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल बता रहे हैं जो सुनने में तो काफी आसान लगते हैं मगर उनका जवाब देना आसान नहीं होता।

1.कर्ज़न विली की हत्या मदन लाल धींगरा ने लन्दन में की थी, कर्ज़न विल्ली क्या थे?

उत्तर: भारत सचिव के सलाहकार

Notes: मदन लाल धींगरा ने 1 जुलाई, 1909 क कर्ज़न विल्ली की हत्या की थी, कर्ज़न विल्ली भारत सचिव का कानूनी सलाहकार थी। भारतियों पर की गयी अत्याचारों का प्रतिशोध लेने के लिए मदन लाल धींगरा ने उनकी हत्या की थी।

2.सबसे पुराने बंगाली दैनिक अखबार "बासुमती" का संपादन किसके द्वारा किया जाता था?

उत्तर: बारीन्द्र कुमार घोष

Notes: बारीन्द्र कुमार घोष का जन्म लन्दन में 5 जनवरी, 1880 को हुआ था, महान क्रांतिकारी औरोबिन्दो घोष उनके छोटे भाई थे। स्वदेशी का प्रचार-प्रसार करने के लिए उन्होंने जुन्गांतर नामक साप्ताहिक बंगाली पत्रिका शुरू की। अलीपोर बम केस में उन्हें मृत्युदंड दिया गया था, परन्तु बाद में उनकी सजा को कम करके आजीवन कारावास कर दिया गया और उन्हें अंदमान की सेलुलर जेल में 1909 में भेजा गया था।

3.) ऐसा कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है ?

उत्तर : चातक पक्षी सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है।





Post Bottom Ad

Pages