Pradesh Police Activity | |
- कोरोना वायरस से तभी होगा बचाव जब वैक्सीन लगने के बाद बरतेगें ये सावधानियां
- रिव्यू: जबरदस्त ट्विस्ट- शानदार परफॉरमेंस, फिर भी स्लो रही तांडव
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान शुरू हुआ दान देने वाले लोगों को दी जाएगी पर्चियां
- धान का उठाव न होने की वजह से किसान हो रहे परेशान
- जिले मे आ गया कोरोना वैक्सीन
- जिले को मिलीं 16 हजार वायल कोविड वैक्सीन
| कोरोना वायरस से तभी होगा बचाव जब वैक्सीन लगने के बाद बरतेगें ये सावधानियां Posted: 15 Jan 2021 08:09 AM PST 16 जनवरी यानी शनिवारसे भारत भीब्रिटेन और अमेरिकासमेत उन देशोंकी श्रेणी मेंआ जाएगा, जहांकोरोना वायरस के खिलाफटीकाकरण अभियान चलाए जारहे हैं। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी इसअभियान की शुरुआतकरेंगे। इसे दुनियाका सबसे बड़ाकोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम मानाजा रहा है।सभी राज्यों औरकेंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरणकेंद्र बनाए गएहैं, जहां लोगोंको टीके लगाएजाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में सभीटीकाकरण केंद्रों पर रोजानाकरीब 100 लोगों को वैक्सीनलगाई जाएगी। आइएजानते हैं वैक्सीनलगने के बादआखिर कौन-कौनसी सावधानियां बरतनीहोंगी, जिससे आप कोरोनावायरस से बचेरहें। टीके की दोखुराक हैं जरूरी- चूंकि विशेषज्ञ कहते हैंहर व्यक्ति कोटीके की दोखुराक लेनी होगीजो 28 दिन केअंतराल पर दीजाएगी और दूसरीखुराक लेने केदो हफ्ते बादकोरोना के खिलाफएंटीबॉडी विकसित होती है, ऐसे में वैक्सीनलगने के बादभी कोविड नियमोंका पालन करतेरहना जरूरी है, जब तक किएंटीबॉडी विकसित नहीं होजाती है। वैक्सीन लेने के बाद किस तरह की सावधानी व कितने समय बाद तक एहतियात बरतने जरूरी हैं?- कोरोना से बचनेके लिए जिननियमों का पालनहम अभी कररहे हैं, (जैसे- मास्क पहनना, छहफीट की सुरक्षितशारीरिक दूरी रखनाऔर हाथ धोना), वैक्सीन लगने केबाद भी उननियमों का पालनकरते रहना जरूरीहै। तभी वायरससे आप बचेरह सकते हैं। बीबीसी की एकरिपोर्ट के मुताबिक, साओ पाउलो यूनिवर्सिटीके मेडिसिन विभागके प्रोफेसर डॉ. जॉर्ज कलील कहतेहैं कि पहलीखुराक लेने केबाद एक महीनेतक इंतजार करें, उसके बाद दूसरीखुराक लें औरफिर कम सेकम 15 दिनों तककोरोना से बचावके जरूरी नियमोंका पालन करतेरहें। रिपोर्टके मुताबिक, ब्राजीलके क्वेश्चन्स ऑफसाइंस इंस्टीट्यूट कीअध्यक्ष और बायोलॉजिस्टनतालिया पस्टर्नक कहती हैंकि वैक्सीन लेनेऔर एक सेडेढ़ महीने तकसारे एहतियात बरतनेके बाद भीजिंदगी को आमपटरी पर लौटनेमें समय लगेगा।जब तक ज्यादासे ज्यादा लोगोंको टीका नहींमिल जाता, तबतक सारे एहतियातबरतने जरूरी हैं। |
| रिव्यू: जबरदस्त ट्विस्ट- शानदार परफॉरमेंस, फिर भी स्लो रही तांडव Posted: 15 Jan 2021 07:25 AM PST पिछले काफी दिनोंसे सैफ अलीखान के मुख्यकिरदार वाली पॉलिटिकलड्रामा वेब सीरीज'तांडव' का इंतजारकिया जा रहाथा। अब यहसीरीज ऐमजॉनप्राइम वीडियो पर रिलीजकर दी गईहै। यह इससीरीज का पहलासीजन है औरमेकर्स पहले हीबता चुके हैंकि जल्द हीइसके अगले सीजनकी शूटिंग शुरूकी जाएगी। क्या है तांडवकी कहानी? : यह कहानीसमर प्रताप सिंह(सैफ अली खान) की है। समरकी पार्टी तीनबार से देशकी संसद मेंकाबिज है औरउनके पिता देवकीनंदन (तिग्मांशु धूलिया) भारत के प्रधानमंत्रीहैं। समर कोपूरी उम्मीद हैकि अब आनेवाले समय मेंदेवकी नंदन अपनीकुर्सी और पार्टीउनके हवाले करदेंगे लेकिन यहइतना आसान नहींहोता क्योंकि समरके पिता औरराजनीति ने कुछऔर ही सोचरखा है। जबसमर को अपनारास्ता साफ होतेनहीं दिखता हैतो वह अपनेपिता देवकी नंदनकी हत्या करदेता है। लेकिनइसके बाद भीसमर को कुर्सीनहीं मिल पातीऔर कुर्सी परदेवकी नंदन कीनजदीकी नेता अनुराधाकिशोर (डिंपल कपाड़िया) काबिजहो जाती है।हालांकि समर कीमदद के लिएउसका नजदीकी मददगारगुरपाल (सुनील ग्रोवर) हमेशामौजूद रहता है।इसी बीच राजनीतिकि रस्साकशी मेंवीएनयू (मतलब जेएनयूमान लीजिए) काएक यंग औरडायनैमिक लीडर शिवा(मोहम्मद जीशान अयूब) भीमैदान में कूदपड़ता है। अबसमर कैसे इसबीच अपना रास्ताबनाता है, बसयही इस पूरीवेब सीरीज कीकहानी है। शो में कैसीहै एक्टर्स कीपरफॉरमेंस? : डायरेक्टरअली अब्बास जफरको पता हैकि ऑडियंस कोक्या मसाला चाहिए।हालांकि इसी चतुराईमें वह कहानीपर उतनी पकड़नहीं बना पाएहैं जैसे कीउम्मीद की जारही थी। जबकहानी शुरू होतीहै तो आपकोलगता है किइसमें कई तरहकी राजनीतिक पैंतरेबाजीदेखने को मिलेगीलेकिन आपको निराशाही हाथ लगेगी।अगर आपने अमेरिकनसीरीज 'हाउस ऑफकार्ड्स' देखी हैऔर वैसे हीपॉलिटिकल ड्रामा की उम्मीदकर रहे हैंतो आपको निराशाही हाथ लगनेवाली है। सैफअली खान पूरीसीरीज में स्टाइलिशलगे हैं औरउनकी परफॉर्मेंस भीकाबिले तारीफ है लेकिनएविएटर सनग्लासेज में बार-बार उनकास्लोमोशन में दिखाईदेना आपको अखरनेलगेगा। राजनीति के बारेमें भाषणबाजी जरूरतसे ज्यादा कीगई है औरडायलॉग एक वक्तके बाद प्रभावहीनलगने लगते हैं। हालांकि एक बातकी तारीफ करनीचाहिए कि अलीअब्बास जफर नेक्लोज-अप मेंसभी कलाकारों केफेशल एक्सप्रेशन बहुतखूबसूरती से दिखाएहैं लेकिन डायलॉगऔर कहानी परउनकी पकड़ उन्नीसही नजर आतीहै। वैसे इसवेब सीरीज कोपिछले 5 सालों की भारतकी पॉलिटिक्स सेकाफी जोड़ने कीकोशिश की गई।इसमें आपको स्टूडेंटपॉलिटिक्स, राजद्रोह कानून काइस्तेमाल, राजनीतिक साजिशें, किसानोंका आंदोलन, आईटीसेल का प्रोपेगैंडासबकुछ देखने कोमिलेगा। लेकिन फिर भीयह आपको संतुष्टनहीं कर पातीहै। एक चीजजो आपको खुशकर सकती है, वह है कलाकारोंका अभिनय। सैफअली खान, डिंपलकपाड़िया, सुनील ग्रोवर औरकुमुद मिश्रा नेजो बेहतरीन ऐक्टिंगकी उसकी तारीफबनती है लेकिनकमजोर कहानी औरस्क्रीनप्ले के कारणआप अंत मेंइस सीरीज सेउतने खुश नहींहो पाएंगे जिसकीआप उम्मीद लगाकरबैठे थे। कलाकार: सैफ अलीखान, डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनीलग्रोवर, कृतिका कामरा, कुमुदमिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, डायरेक्टर: अली अब्बासजफर, श्रेणी: हिन्दी पॉलिटिकल ड्रामा। |
| अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान शुरू हुआ दान देने वाले लोगों को दी जाएगी पर्चियां Posted: 15 Jan 2021 05:25 AM PST अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान निधि समर्पण अभियान आज से शुरू हो गया। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले चंदा देने वाले शख्स बने। इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने इस अभियान को भी हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रपति ने राम मंदिर के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास और विश्व हिन्दू परिषद सहित कई अनुषांगिक संगठनों के अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। केंद्रसरकार ने एकरुपये, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने11 लाख रुपये, शिवसेना ने एककरोड़ रुपये, मोरारी बापू ने11 रुपये। शिवराज सिंह चौहानने एक लाखरुपये, अहमदाबाद के हीराकारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने11 करोड़ रुपये दिए। राम मंदिर के लिएचंदा जुटाने काआज से शुरूहुआ अभियान 27 फरवरीतक चलेगा। जिसमेंपांच लाख सेज्यादा गांवों में बारहकरोड़ से ज्यादापरिवारों से संपर्कसाधा जाएगा। अभियानके तहत विश्वहिन्दू परिषद लोगों सेराम मंदिर निर्माणके लिए सपर्पणऔर सहयोग राशिलेगी। राम मंदिरधन संग्रह अभियानके तहत 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये कीपर्चियां दान देनेवाले लोगों कोदी जाएगी। |
| धान का उठाव न होने की वजह से किसान हो रहे परेशान Posted: 15 Jan 2021 05:03 AM PST अजीम अंसारी, बैकुंठपुर, कोरिया, छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर, कोरिया। ग्राम पंचायत भांडी खरीदी केंद्र धान मंडी मे शासन द्वारा मंडी से धान न उठाने की वजह से किसान हो रहे हैं परेशान। जी हां छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर जिला कोरिया के ग्राम पंचायत भांडी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक खरीदी केंद्र धान मंडी में शासन के द्वारा धान न उठाने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं मंडी प्रबंधक अजय साहू ने बताया धान को रखने व उसकी सुरक्षा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं धान सूखने की भी स्थिति आ सकती है। |
| Posted: 15 Jan 2021 04:38 AM PST अजीम अंसारी, बैकुंठपुर, कोरिया, छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर, कोरिया। बैकुंठपुर कोरिया में आ गया कोरोना वैक्सीन विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कोविड वैक्सीन का जिले में किया स्वागत । इस मौके पर स्थानीय घड़ी चौक में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव उपस्थित होकर वैक्सीन लाने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया वही घड़ी चौक पर ढोल नगाड़े और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई! गौरतलब है कि जिले में पहले 3 केंद्रों पर वैक्सिनेशन होगा जिसमे कोरोना योद्धाओ का पहले टीकाकरण होगा पहले चरण में पटना, मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी में 100-100 लोगो का वैक्सीनेशन होगा गौरतलब है कि मेडिकल स्टाफ, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पहले फेज में वैक्सीन लगना है! इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं शहर विधायक अंबिका सिहदेव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, डॉ प्रिंस जायसवाल, कोविड अस्पताल प्रभारी डॉ अमरदीप जायसवाल एवं अन्य स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा ! |
| जिले को मिलीं 16 हजार वायल कोविड वैक्सीन Posted: 15 Jan 2021 04:21 AM PST अनिल कुमार सिंह लखीमपुर-खीरी। जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहा इंतजार समाप्त हो गया।पहले चरण के जिले को वायल मिली है।टीकाकरण करने को लेकर जिले में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिले में पहले दौर में 12160 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।वैक्सीन सुरक्षित रखने को 2 से 8 सेंटीग्रेड का तापमान मेंटेन किया जाएगा।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह ने बताया 12160 लोगों को लगने के लिए कोविड-19 वैक्सीन की 16000 वायल जिले को पहले दौर में मिल रही हैं। वैक्सीन का 10 परसेंट रख रखाव में खराब होने की संभावना को लेकर अधिक वैक्सीन दी जा रही है।इस वैक्सीन को रखने के लिए जिले में 17 कोल्ड चैन पूरी तरह से तैयार कर लिए गए हैं।इनमें कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा। लखनऊ से वैक्सीन वायल लेने के लिए दोपहर दो बजे के करीब एक वाहन रवाना कर दिया गया। गुरुवार से सीएचसी पर भेजी जाएगी वैक्सीन- टीकाकरण के लिए जिले से सीएससी को वैक्सीन भेजने के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। गुरुवार को नकहा, ईसानगर,रमिया बेहड़,निघासन पलिया, बिजुआ और फूलबेहड़ को वैक्सीन सप्लाई को लगी वैन से भेजी जाएगी।दूसरे दिन शुक्रवार को फरधान,गोला, बाकेगंज,मोहम्मदी,पसगवां, बेहजम और महिला अस्पताल को वैक्सीन भेजी जाएगी। अन्य वैक्सीन की तरह ही रहेंगी सुरक्षा- कोविड-19 वैक्सीन को पल्स पोलियो सहित अन्य वैक्सीन की तरह ही कोल्ड चैन मेंटेन रखा जाएगा।इस तापमान को बरकरार रखने के लिए सभी जगहों पर लगे आईएलआर को लागर लगाकर ईवीएन सिस्टम से जोड़ा गया है। इसके चलते तापमान में बढ़ोत्तरी या कमी होने पर इसकी तुरंत जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सहित लखनऊ में बैठे अधिकारियों के मोबाइल पर भी मैसेज के जरिए पहुंच जाएगी। ऐसे काम करता है लॉगर सिस्टम- लॉगर एक तरह की डिवाइस होती है। इसका कनेक्शन डीप फ्रीजर और आईएलआर से कर दिया जाता है। कनेक्शन होने के साथ ही डीप फ्रीजर और आईएलआर रखी वैक्सीन का तापमान कितना है। इसकी जानकारी स्टोर इंचार्ज जिले के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और लखनऊ में बैठे अधिकारियों के मोबाइल कनेक्ट के जरिए मिल जाती है। इसमें तापमान में कमी या बढ़ोत्तरी होने पर इसकी जानकारी संबंधित संबंधित मोबाइल पर एक मैसेज के रूप में पहुंच जाती है। आईएलआर और डीप फ्रीजर बंद होने की दशा में भी इसकी सूचना मैसेज के जरिए पहुंच जाती है।इसकी सूचना मिलने के बाद अधिकारी संबंधित कर्मचारियों को इसकी जानकारी इसको दूर कराते हैं। सभी जगहों पर दो से तीन टीमें लगाएंगी टीका- जिले के सभी कोल्ड चैन सेंटर कोविड-19 वैक्सिन टीकाकरण के पहले चरण में 12160 लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इनमें सभी हेल्थ वर्कर शामिल किए गए हैं। सरकारी के साथ ही प्राइवेट हेल्थ वर्करों को भी टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में सरकारी हेल्थ वर्कर 11340 और प्राइवेट हेल्थ वर्कर 1838 का टीकाकरण किया जाना है। कोविड-19 वैक्सिन टीकाकरण के लिए जिले में पहले चरण में 51 टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों को सभी 15 सीएचसी के साथ ही जिले पर महिला और जिला अस्पताल में होने वाले टीकाकरण के लिए लगाया गया है। टीकाकरण केंद्र पर भेजी गई सुरक्षा किट- कोविड-19 वैक्सिंन टीकाकरण के लिए बने जिले में 17 केंद्रों पर एआईएफआई किट और एनाफायलैक्सिस किट को भेज दिया गया है। टीकाकरण के दौरान किसी तरह की दवा के रिएक्शन के खतरे को दूर करने के लिए इनको भेजा गया है। जिले के 17 कोल्ड चैन सेंटर को कैमरों से किया गया लैस- कोविड-19 वैक्सीन के बेहतर रखरखाव और सुरक्षा को लेकर जिले में बने 17 कोल्ड चैन सेंटर को कैमरे लगाकर नजर रखी जा रही है। जिले में जिला स्तर का एक और सीएचसी स्तर के 15 कोल्ड चैन सेंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल में भी एक कोल्ड चैन सेंटर बनाया गया है। शहरी टीकाकरण के लिए जिला और महिला अस्पताल केंद्र- पहले चरण के होने वाले हेल्थ वर्कर टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र के लिए जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही कस्बों और गांवों के लिए सीएचसी को केंद्र बनाया गया है । |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






