Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 15, 2021

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity

Link to Pradesh Police Activity

कोरोना वायरस से तभी होगा बचाव जब वैक्सीन लगने के बाद बरतेगें ये सावधानियां

Posted: 15 Jan 2021 08:09 AM PST


16 जनवरी यानी शनिवारसे भारत भीब्रिटेन और अमेरिकासमेत उन देशोंकी श्रेणी में जाएगा, जहांकोरोना वायरस के खिलाफटीकाकरण अभियान चलाए जारहे हैं। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी इसअभियान की शुरुआतकरेंगे। इसे दुनियाका सबसे बड़ाकोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम मानाजा रहा है।सभी राज्यों औरकेंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरणकेंद्र बनाए गएहैं, जहां लोगोंको टीके लगाएजाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में सभीटीकाकरण केंद्रों पर रोजानाकरीब 100 लोगों को वैक्सीनलगाई जाएगी। आइएजानते हैं वैक्सीनलगने के बादआखिर कौन-कौनसी सावधानियां बरतनीहोंगी, जिससे आप कोरोनावायरस से बचेरहें।

टीके की दोखुराक हैं जरूरी- चूंकि विशेषज्ञ कहते हैंहर व्यक्ति कोटीके की दोखुराक लेनी होगीजो 28 दिन केअंतराल पर दीजाएगी और दूसरीखुराक लेने केदो हफ्ते बादकोरोना के खिलाफएंटीबॉडी विकसित होती है, ऐसे में वैक्सीनलगने के बादभी कोविड नियमोंका पालन करतेरहना जरूरी है, जब तक किएंटीबॉडी विकसित नहीं होजाती है।

वैक्सीन लेने के बाद किस तरह की सावधानी व कितने समय बाद तक एहतियात बरतने जरूरी हैं?-  कोरोना से बचनेके लिए जिननियमों का पालनहम अभी कररहे हैं, (जैसे- मास्क पहनना, छहफीट की सुरक्षितशारीरिक दूरी रखनाऔर हाथ धोना), वैक्सीन लगने केबाद भी उननियमों का पालनकरते रहना जरूरीहै। तभी वायरससे आप बचेरह सकते हैं। बीबीसी की एकरिपोर्ट के मुताबिक, साओ पाउलो यूनिवर्सिटीके मेडिसिन विभागके प्रोफेसर डॉ. जॉर्ज कलील कहतेहैं कि पहलीखुराक लेने केबाद एक महीनेतक इंतजार करें, उसके बाद दूसरीखुराक लें औरफिर कम सेकम 15 दिनों तककोरोना से बचावके जरूरी नियमोंका पालन करतेरहें।

रिपोर्टके मुताबिक, ब्राजीलके क्वेश्चन्स ऑफसाइंस इंस्टीट्यूट कीअध्यक्ष और बायोलॉजिस्टनतालिया पस्टर्नक कहती हैंकि वैक्सीन लेनेऔर एक सेडेढ़ महीने तकसारे एहतियात बरतनेके बाद भीजिंदगी को आमपटरी पर लौटनेमें समय लगेगा।जब तक ज्यादासे ज्यादा लोगोंको टीका नहींमिल जाता, तबतक सारे एहतियातबरतने जरूरी हैं।

रिव्यू: जबरदस्त ट्विस्ट- शानदार परफॉरमेंस, फिर भी स्लो रही तांडव

Posted: 15 Jan 2021 07:25 AM PST


पिछले काफी दिनोंसे सैफ अलीखान के मुख्यकिरदार वाली पॉलिटिकलड्रामा वेब सीरीज'तांडव' का इंतजारकिया जा रहाथा। अब यहसीरीज  ऐमजॉनप्राइम वीडियो पर रिलीजकर दी गईहै। यह इससीरीज का पहलासीजन है औरमेकर्स पहले हीबता चुके हैंकि जल्द हीइसके अगले सीजनकी शूटिंग शुरूकी जाएगी।

क्या है तांडवकी कहानी? :  यह कहानीसमर प्रताप सिंह(सैफ अली खान) की है। समरकी पार्टी तीनबार से देशकी संसद मेंकाबिज है औरउनके पिता देवकीनंदन (तिग्मांशु धूलिया) भारत के प्रधानमंत्रीहैं। समर कोपूरी उम्मीद हैकि अब आनेवाले समय मेंदेवकी नंदन अपनीकुर्सी और पार्टीउनके हवाले करदेंगे लेकिन यहइतना आसान नहींहोता क्योंकि समरके पिता औरराजनीति ने कुछऔर ही सोचरखा है। जबसमर को अपनारास्ता साफ होतेनहीं दिखता हैतो वह अपनेपिता देवकी नंदनकी हत्या करदेता है। लेकिनइसके बाद भीसमर को कुर्सीनहीं मिल पातीऔर कुर्सी परदेवकी नंदन कीनजदीकी नेता अनुराधाकिशोर (डिंपल कपाड़िया) काबिजहो जाती है।हालांकि समर कीमदद के लिएउसका नजदीकी मददगारगुरपाल (सुनील ग्रोवर) हमेशामौजूद रहता है।इसी बीच राजनीतिकि रस्साकशी मेंवीएनयू (मतलब जेएनयूमान लीजिए) काएक यंग औरडायनैमिक लीडर शिवा(मोहम्मद जीशान अयूब) भीमैदान में कूदपड़ता है। अबसमर कैसे इसबीच अपना रास्ताबनाता है, बसयही इस पूरीवेब सीरीज कीकहानी है।

शो में कैसीहै एक्टर्स कीपरफॉरमेंस? :  डायरेक्टरअली अब्बास जफरको पता हैकि ऑडियंस कोक्या मसाला चाहिए।हालांकि इसी चतुराईमें वह कहानीपर उतनी पकड़नहीं बना पाएहैं जैसे कीउम्मीद की जारही थी। जबकहानी शुरू होतीहै तो आपकोलगता है किइसमें कई तरहकी राजनीतिक पैंतरेबाजीदेखने को मिलेगीलेकिन आपको निराशाही हाथ लगेगी।अगर आपने अमेरिकनसीरीज 'हाउस ऑफकार्ड्स' देखी हैऔर वैसे हीपॉलिटिकल ड्रामा की उम्मीदकर रहे हैंतो आपको निराशाही हाथ लगनेवाली है। सैफअली खान पूरीसीरीज में स्टाइलिशलगे हैं औरउनकी परफॉर्मेंस भीकाबिले तारीफ है लेकिनएविएटर सनग्लासेज में बार-बार उनकास्लोमोशन में दिखाईदेना आपको अखरनेलगेगा। राजनीति के बारेमें भाषणबाजी जरूरतसे ज्यादा कीगई है औरडायलॉग एक वक्तके बाद प्रभावहीनलगने लगते हैं।

 हालांकि एक बातकी तारीफ करनीचाहिए कि अलीअब्बास जफर नेक्लोज-अप मेंसभी कलाकारों केफेशल एक्सप्रेशन बहुतखूबसूरती से दिखाएहैं लेकिन डायलॉगऔर कहानी परउनकी पकड़ उन्नीसही नजर आतीहै। वैसे इसवेब सीरीज कोपिछले 5 सालों की भारतकी पॉलिटिक्स सेकाफी जोड़ने कीकोशिश की गई।इसमें आपको स्टूडेंटपॉलिटिक्स, राजद्रोह कानून काइस्तेमाल, राजनीतिक साजिशें, किसानोंका आंदोलन, आईटीसेल का प्रोपेगैंडासबकुछ देखने कोमिलेगा। लेकिन फिर भीयह आपको संतुष्टनहीं कर पातीहै। एक चीजजो आपको खुशकर सकती है, वह है कलाकारोंका अभिनय। सैफअली खान, डिंपलकपाड़िया, सुनील ग्रोवर औरकुमुद मिश्रा नेजो बेहतरीन ऐक्टिंगकी उसकी तारीफबनती है लेकिनकमजोर कहानी औरस्क्रीनप्ले के कारणआप अंत मेंइस सीरीज सेउतने खुश नहींहो पाएंगे जिसकीआप उम्मीद लगाकरबैठे थे।

कलाकार: सैफ अलीखान, डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनीलग्रोवर, कृतिका कामरा, कुमुदमिश्रा, तिग्मांशु धूलिया,     डायरेक्टर: अली अब्बासजफर,  श्रेणी: हिन्दी पॉलिटिकल ड्रामा।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान शुरू हुआ दान देने वाले लोगों को दी जाएगी पर्चियां

Posted: 15 Jan 2021 05:25 AM PST


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान निधि समर्पण अभियान आज से शुरू हो गया। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले चंदा देने वाले शख्स बने। इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने इस अभियान को भी हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रपति ने राम मंदिर के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास और विश्व हिन्दू परिषद सहित कई अनुषांगिक संगठनों के अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।

केंद्रसरकार ने एकरुपये, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने11 लाख रुपये, शिवसेना ने एककरोड़ रुपये, मोरारी बापू ने11 रुपये। शिवराज सिंह चौहानने एक लाखरुपये, अहमदाबाद के हीराकारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने11 करोड़ रुपये दिए। 

राम मंदिर के लिएचंदा जुटाने काआज से शुरूहुआ अभियान 27 फरवरीतक चलेगा। जिसमेंपांच लाख सेज्यादा गांवों में बारहकरोड़ से ज्यादापरिवारों से संपर्कसाधा जाएगा। अभियानके तहत विश्वहिन्दू परिषद लोगों सेराम मंदिर निर्माणके लिए सपर्पणऔर सहयोग राशिलेगी। राम मंदिरधन संग्रह अभियानके तहत 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये कीपर्चियां दान देनेवाले लोगों कोदी जाएगी।  

धान का उठाव न होने की वजह से किसान हो रहे परेशान

Posted: 15 Jan 2021 05:03 AM PST



Pages