Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- शासकीय कर्मचारी को साल में कितनी छुट्टी लेना अनिवार्य है, वित्त मंत्री ने बताया - EMPLOYEE NEWS
- मध्य प्रदेश सहकारिता: ऑडिट ऑफिसर और समिति प्रभारी सस्पेंड - MP NEWS
- राजकुमार राव की मूछों का इंतजार, बधाई दो - BOLLYWOOD NEWS
- MP में नाबालिग लड़की से 2 दिन तक गैंगरेप, 8 लोगों ने की दरिंदगी - CRIME NEWS
- CBSE 9th-11th परीक्षाओं को लेकर विवाद: बोर्ड ने कहा OFFLINE, पेरेंट्स चाहते हैं ONLINE
- DAVV: लॉ कोर्स की परीक्षाओं का सिस्टम बदला - EDUCATION NEWS
- अनुकंपा नियुक्ति: स्कूल शिक्षा सचिव, कमिश्नर और DEO को हाईकोर्ट का नोटिस - MP NEWS
- भोपाल, राजगढ़ और शिवपुरी में CNG GAS शुरू, एलपीजी गैस सिलेंडर का झंझट खत्म - MP NEWS
- लाइफ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व करनी है तो 16 जनवरी को एक उपाय करें: ganesh chaturthi upay
- RAILWAY के 17161 कर्मचारियों की सेवा बर्खास्तगी की तैयारी - EMPLOYEE NEWS
- BF ने एक्सीडेंट की कहानी रची, GF के 4 लाख जेवर हड़प लिए - JABALPUR NEWS
- स्नूकर की शुरुआत कहां और कैसे हुई, नाम का अर्थ क्या है - GK IN HINDI
- GWALIOR: मोबाइल नहीं दिलाया तो किराना व्यापारी का जिद्दी बेटा फांसी पर झूला - MP NEWS
- BF ने नरसिंहपुर की लड़की से साल भर रेप किया, शादी से मुकरा तो थाने पहुंची - BHOPAL NEWS
- मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनावः 02 उम्मीदवार मैदान में - MP NEWS
- INDORE में SAMSUNG कि नकली LED बेच रहे दो दुकानदारों के यहां कार्रवाई - MP NEWS
- MPPSC: अतिथि विद्वानों की याचिकाएं हाई कोर्ट में खारिज - HIGH COURT NEWS
- GOOD NEWS: जबलपुर-नागपुर इंटरसिटी के लिए प्रस्ताव भेजा - MP NEWS
- GWALIOR: कार बाजार व्यापारी का शव फंदे पर लटका मिला - MP NEWS
- MPPSC 2019 मुख्य परीक्षा को रोकने हाई कोर्ट में कार्यवाही का विवरण - MP NEWS
- BHOPAL पुलिस हेडक्वार्टर के पास महिला का रेप, रास्ते से पकड़कर घसीटता हुआ ले गया - MP NEWS
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए ₹100000 दान किए - MP NEWS
- INDORE में व्यापारियों के बीच शर्मनाक लड़ाई: चेक बाउंस के बाद रेप और ब्लैक मेलिंग - MP NEWS
- BHOPAL में DSP का रिश्वत वाला ऑडियो: चालान के साथ कोर्ट में भी देने पड़ते हैं - MP NEWS
- दुनिया का सबसे लंबा फुटपाथ, कहां है और कितना लंबा है, यहां पढ़िए - GK IN HINDI
| शासकीय कर्मचारी को साल में कितनी छुट्टी लेना अनिवार्य है, वित्त मंत्री ने बताया - EMPLOYEE NEWS Posted: 15 Jan 2021 08:11 AM PST नई दिल्ली। इन दिनों कुछ मीडिया संस्थानों ने एक खबर प्रकाशित की है कि भारत में शासकीय कर्मचारियों को 1 साल में कम से कम 20 छुट्टी लेना अनिवार्य है ताकि सरकार को छुट्टी ना लेने पर कर्मचारियों को दिया जाने वाला धन का भुगतान ना करना पड़े। वित्त मंत्री ने इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सरकार ने रिपोर्ट को खारिज कर इसे आधारहीन बताया है। सरकार ने खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है, साथ ही ऐसी अटकलों से बचने को कहा है। बता दें अक्टूबर 2020 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 73,000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। जिसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वेतन का एक हिस्सा अग्रिम भुगतान, एलटीसी के बदले नकद और कोरोना वायरस से क्षतिग्रस्त अर्थव्यवस्था में निवेश का प्रोस्ताहित करना शामिल है। साथ ही 11, 575 करोड़ का भुगतान एलटीसी भत्ते के रूप में किया जाएगा और केंद्र सरकार व पीएसयू कर्मचारियों को इस शर्त पर अग्रिम दिया जाएगा कि वे 31 मार्च से पहले गैर-जरूरी सामान पर खर्च करें। एक संवाददाता सम्मेलन में वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों को इस साल उनके हकदार यात्रा भत्ते के बदले आयकर से छूट वाले नकद वाउचर देगी। इस नकदी को 12 प्रतिशत या उससे अधिक जीएसटी को आकर्षित करने वाले सामान खरीदने पर खर्च करना होगा। वहीं केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्याम और बैंक भी क्यू का पालन करेंगे और एलटीसी के स्थान पर नकद राशि देंगे क्योंकि कोरोना के कारण यात्रा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार त्योहार में अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 10 हजार रुपए का एडवांस लोन भी दे रही है। इस योजना के तहत कर्मचारी को 31 मार्च 2021 से पहले तीन बार किराया, एक बार अवकाश के नकदीकरण के लिए सामान और सेवाओं को खरीदने की आवश्यकता होगी। सीतारमण ने कहा कि जीएसटी-पंजीकृत डिजिटल माध्यम से होगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार के कर्मचारी इसे चुनते है तो लागत करीब 5,675 करोड़ रुपए होगी। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों और उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए अनुमानित लागत 1,900 करोड़ होगी। वित्तमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार और निजी क्षेत्र के लिए टैक्स में रियायत दी जाएगी, जो एलटीसी के हकदार है। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्य प्रदेश सहकारिता: ऑडिट ऑफिसर और समिति प्रभारी सस्पेंड - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 08:09 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर कमिश्नर में दमोह जिले में कार्यरत सरकारी संस्थाओं के ऑडिटर आरपी कोरी को सस्पेंड कर दिया है। श्री गौरी पर आरोप है कि वह मनमानी करते हैं। इधर छिंदवाड़ा में सहकारी बैंक के जनरल मैनेजर ने समिति प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। मनमानी के आरोप में अंकेक्षण अधिकारी आरपी कोरी सस्पेंडसागर। सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने सहकारी संस्थायें दमोह के अंकेक्षण अधिकारी श्री आरपी कोरी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम के तहत की है। निलंबन अवधि में श्री कोरी का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता सागर संभाग नियत किया गया है। सहकारी समिति प्रभारी जगदीश वर्मा सस्पेंडछिंदवाड़ा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी द्वारा अपनी शाखा के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की वसूली में निरंतर समझाईश व निर्देश दिए जाने के उपरांत भी वर्ष 2019-20 में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं लाने पर समिति प्रभारी छुई श्री जगदीश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही समिति प्रभारी कुंडालीकला श्री अतरलाल साहू और समिति प्रभारी खिरेटी श्री प्रकाश वर्मा को तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| राजकुमार राव की मूछों का इंतजार, बधाई दो - BOLLYWOOD NEWS Posted: 15 Jan 2021 07:29 AM PST राजकुमार राव ने अपनी फिल्म बधाई दो के लिए खास तैयारियां कर रही है। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी तैयारियों के बारे में बताया था। बॉलीवुड में राजकुमार राव की पहचान ऐसे कलाकारों के रूप में है जो अपने किरदार के लिए अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई सारे परिवर्तन कर लेते हैं। राजकुमार राव की मूछें भी सुर्खियों मेंवह जंगल पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म, में एक महिला पुलिस थाने में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, और इसके लिए वह पिछले कुछ महीनों से कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं और एक स्ट्रिक्ट डाइट का पालन कर रहे हैं। शारीरिक बदलाव के अलावा, वह हमें एक और पहलू के साथ भी सरप्राइज़ करेगे और वह है उनकी मूंछें जो कि उनकी पिछली फिल्मों से पूरी तरह से अलग है। बधाई दो के लिए क्या खा रहे हैं राजकुमार रावअपने परिवर्तन के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने बताया, "बधाई दो वास्तव में मेरे लिए एक विशेष फिल्म है। मैं एक स्ट्रिक्ट दिनचर्या और डाइट का पालन कर रहा हूं। शाकाहारी होने के नाते, मैं एक प्राकृतिक और जैविक आहार का पालन कर रहा हूं जिसमें फल, जई, क्विनोआ, सत्तू और बहुत सारी सब्जियां शामिल हैं। लॉकडाउन के दौरान भी, जब जिम की पहुँच प्रतिबंधित थी, तो मैं नियमित रूप से घर पर वर्कआउट करता था, और यह पूरी प्रक्रिया मेरे लिए जीवनदायी रही है। " जनवरी में फ्लोर पर आ जाएगी बधाई दोराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म, बधाई हो, के दो साल बाद, जंगली पिक्चर्स ने बधाई दो की शूट के लिये तैयार है। हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित और अक्षत घिल्डियाल और सुमन आदिकारी द्वारा लिखित, इस फिल्म में पहली बार राजकुमार और भूमि पेड्नेकर एक साथ नज़र आयेंगे। फिल्म जनवरी 2021 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। |
| MP में नाबालिग लड़की से 2 दिन तक गैंगरेप, 8 लोगों ने की दरिंदगी - CRIME NEWS Posted: 15 Jan 2021 07:24 AM PST उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ आठ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। 14 साल की नाबालिग सोमवार 11 जनवरी की शाम घरेलू काम से घर से कुछ दूर मुख्यालय स्थित नई सब्जी मंडी गई थी। दो आरोपित बाजार से बहला-फुसला कर अपने साथ बाइक से भरौले ले गए। यहां सूनसान स्थल पर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उनके चार साथियों और दो ट्रक ड्राइवरों ने पीड़िता से दरिंदगी की।पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट गुरुवार शाम थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह आरोपितों को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपित ट्रक ड्राइवर अभी फरार हैं। राहुल कुशवाहा व आकाश सिंह पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक से भरौला ले गए। इसके बाद उनके साथी मानू केवट, ओमकार राय, पारस सोनी, पारस का जीजा ईतेंद्र सिंह, रजनीश चौधरी ने लालपुर स्थित ढाबा और छटन के जंगल में जाकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपितों के चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंचने एक ट्रक में बैठी तो ट्रक वाला सीधे कटनी जाने लगा। कटनी टोल नाके के बीच ड्राइवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में कटनी से वापस दूसरे ट्रक में बैठी नाबालिग से उस ट्रक चालक ने भी हैवानियत की। इस तरह दो दिन तक लगातार उसका दैहिक शोषण हुआ। पीड़िता किसी तरह नौरोजाबाद में अपने बड़े पिता के घर पहुंची, जहां से फोन पर उसने स्वजन को घटना से अवगत कराया। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| CBSE 9th-11th परीक्षाओं को लेकर विवाद: बोर्ड ने कहा OFFLINE, पेरेंट्स चाहते हैं ONLINE Posted: 15 Jan 2021 07:15 AM PST CBSE- Central Board of Secondary Education स्पष्ट कर चुका है कि 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री परीक्षाओं की तारीख ही घोषित कर चुके हैं। अब सवाल यह है कि 9th और 11th की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन। इस मामले में भी बोर्ड ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा संभव नहीं है: सीबीएसईइंडिया टीवी डिजिटल के साथ एक विशेष बातचीत में सीबीएसई एग्जाम्स कंट्रोलर डॉ संयम भारद्वाज ने साफ किया कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षांए कराना अभी संभव नहीं हैं। स्कूली शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को देखते हुए छात्रों में न सिर्फ विषय की जानकारी, उनकी पसंद, सोच व लिखने की क्षमता को भी देखा जाता है। वर्तमान में इन सभी पहलुओं को देखने के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं संभव नहीं हैं। पेरेंट्स चाहते हैं परीक्षाएं ऑनलाइन होकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्र व उनके कुछ पैरेंट्स लगातार मांगकर रहे हैँ कि परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएं। छात्रों को लगता है कि कोरोना वायरस महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जानी चाहिए। छात्र लगातार सोशल मीडिया व अभ्य माध्यमों के जरिए ऑफलाइन परीक्षा को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वह ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि स्कूल बंद रहने से सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| DAVV: लॉ कोर्स की परीक्षाओं का सिस्टम बदला - EDUCATION NEWS Posted: 15 Jan 2021 06:52 AM PST इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों में लॉ कोर्स की परीक्षा के सिस्टम में बदलाव कर दिया गया है। परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होने वाली है। नई व्यवस्था के तहत परीक्षा शुरू होने के मात्र 10 मिनट पहले वेबसाइट पर पेपर अपलोड किए जाएंगे। सभी संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट पर यह लिंक मौजूद होगी। स्टूडेंट अपने कॉलेज की लिंक से पेपर डाउनलोड करेंगे और वहीं पर आंसर शीट अपलोड करेंगे। उत्तर लिखने के लिए 3 घंटे और आंसर शीट अपलोड करने के लिए 30 मिनटएलएलबी, बीएएलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीएएलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से पांच फरवरी के बीच रखी है। विश्वविद्यालय ने प्रत्येक विषय की तीन-तीन पेपर तैयार किए है। परीक्षा के एक दिन पहले पेपर तय होगा। ताकि अगले दिन उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। तीन घंटे में विद्यार्थियों को जवाब लिखकर देना है। इसके बाद कॉपी अपलोड करने के लिए 30 मिनट दिए जाएंगे। आंसर शीट अपलोड नहीं होती तो मूल्यांकन केंद्र में जमा कराएंअधिकारियों ने बताया कि जिस विद्यार्थी को कॉपी अपलोड करने में दिक्कत आती है तो उसे मूल्यांकन केंद्र में जमा करवाई जा सकती है। फिलहाल विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन से रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक 5 फरवरी के बाद कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। DAVV लॉ कोर्स परीक्षाओं के रिजल्ट कब तक आ जाएंगेपरीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि कॉपियां जमा होने के बाद मूल्यांकनकर्ताओं को बुलाया जाएगा। इन्हें 15 दिनों में कॉपियां जांचना होगी। इस बीच कॉलेजों को विद्यार्थियों के इंटरनल मार्क्स भी भेजना होंगे। हालांकि मार्च पहले सप्ताह तक सारे लॉ कोर्स के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एलएलएम की परीक्षाओं को लेकर डीन-प्राचार्य और बोर्ड ऑफ स्टडी के चेयरमैन की बैठक बुलाई है। उसके बाद कोर्स की परीक्षाओं पर फैसला लिया जाएगा। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| अनुकंपा नियुक्ति: स्कूल शिक्षा सचिव, कमिश्नर और DEO को हाईकोर्ट का नोटिस - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 06:32 AM PST जबलपुर। अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त जयश्री कियावत और नरसिंहपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंगले को अवमानना का नोटिस जारी किया है। सभी संबंधित हों को 4 सप्ताह का समय दिया गया है। आवेदन के बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं दीअवमानना याचिकाकर्ता नरसिंहपुर जिला अंतर्गत गाडरवारा निवासी अनिल नामदेव की ओर से अधिवक्ता मोहनलाल शर्मा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता की शासकीय स्कूल में मां शिक्षिका थीं। जब उनका निधन हुआ, उस समय अवमानना याचिकाकर्ता की आयु महज 6 वर्ष थी। लिहाजा, जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य को आवेदन देकर कहा गया कि जब आयु 18 वर्ष हो जाएगी, तब अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया जाएगा। इसी आधार पर जब अवमानना याचिकाकर्ता की आयु 18 वर्ष हो गई तो उसने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया लेकिन उसका आवेदन दरकिनार कर दिया गया। इस रवैये के खिलाफ वह हाई कोर्ट चला आया। हाईकोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति देने के आदेश दिए थेएकलपीठ ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद याचिका का इस निर्देश के साथ निराकरण कर दिया कि नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। लेकिन निर्धारित समयावधि निकलने के बावजूद ऐसा नहीं किया गया। लिहाजा, अवमानना याचिका के जरिये नए सिरे से हाई कोर्ट आना पड़ा। हाई कोर्ट ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद पाया कि हाई कोर्ट के पूर्व आदेश का पालन करने की दिशा में लापरवाही बरती गई है। इसलिए अनावेदक अवमानना नोटिस का जवाब प्रस्तुत करें। इसके तहत स्पष्टीकरण दें कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए? 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भोपाल, राजगढ़ और शिवपुरी में CNG GAS शुरू, एलपीजी गैस सिलेंडर का झंझट खत्म - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 06:18 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश के 3 शहर भोपाल, राजगढ़ और शिवपुरी में सीएनजी गैस की शुरुआत हो गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में थिंक गैस सीएनजी वितरण कंपनी का उद्घाटन किया। भोपाल में एलसीएनजी सिटी गैस स्टेशन स्थापित किया गया है। पाइप लाइन के जरिए घरों तक आएगी रसोई गैसखाद्य मंत्री ने कहा प्रदेश में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा अधिकृत थिंक गैस ने इस दिशा में भोपाल, राजगढ़ और शिवपुरी में गैस का वितरण नेटवर्क प्रारंभ कर दिया है। इससे घरेलू, औद्योगिक, परिवहन और वाणिज्यिक क्षेतों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए प्रथम चरण में इन जिलों में सीजीडी अवसंरचना प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भोपाल शहर में 9 सीएनजी स्टेशन की स्थापना के अलावा 70 कि.मी. पाइप लाइनों का निर्माण भी पूरा किया जा चुका है। 115 स्टेशन पायलेट प्रोजेक्ट के रूप स्थापितथिंक गैस के श्री संदीप त्रेहान ने बताया कि उपरोक्त जिलो में आगामी 5 से 8 वर्षो में 5 लाख घरेलू, 1000 और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने के लिए 115 सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है। इसके अलावा 1500 कि.मी. से अधिक स्टील और एम डी पी ई नेटवर्क बिछाने की योजना बनाई गई है।एक लाख से ज्यादा सीएनजी वाहनों का लक्ष्य है।उन्होंने बताया कि प्राकृतिक गैस का प्रतिशत वर्ष 2025 तक 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने संस्थान के प्रांगण में पौधा रोपण भी किया। इसके पश्चात उन्होंने सेलो टेप निर्माता कंपनी श्री वरद आर एस जिसे संस्थान द्वारा भोपाल में पाईप लाईन के माध्यम से गैस प्रदाय की जा रही है, का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया, थिंक गैस के वरिष्ठ अधिकारी श्री संदीप त्रेहान,जिला खाद्य अधिकारी एवं एकेव्हीएन के श्री ऋषि गर्ग भी उपस्थित थे। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| लाइफ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व करनी है तो 16 जनवरी को एक उपाय करें: ganesh chaturthi upay Posted: 15 Jan 2021 05:56 AM PST मनुष्य का जीवन परेशानियों से भरा होता है। सफलताएं और असफलताएं लगातार आती जाती है। जिस प्रकार आयुर्वेद में बीमारी का उपचार नहीं बल्कि शरीर को बीमार होने से बचाने के प्रबंध किए गए हैं ठीक उसी प्रकार हिंदू धर्म ग्रंथों में असफलताओं और परेशानियों को जीवन से दूर रखने के प्रबंध किए गए हैं। 16 जनवरी 2021 एक ऐसी ही तारीख है जब आप अपनी सबसे बड़ी परेशानी से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। बस एक छोटा सा उपाय और श्रद्धा भाव आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा। विनायक चतुर्थी पर ये करें उपाय तो जरूर मिलेगा शुभ फल- मानसिक शांति चाहिए तो श्री गणेश को सतवारी चढ़ाएं। - गृह क्लेश खत्म करने के लिए भगवान गणेश को गिरने की फूल की माला अर्पित करें और गेंदे के फूल की दूसरी माला मुख्य द्वार पर सजा दे। घर में शांति बनी रहेगी। - संपत्ति विवाद से परेशान हैं और उसका उचित निराकरण चाहते हैं तो भगवान श्री गणेश को चांदी का चौकोर टुकड़ा चढ़ाएं। - पढ़ाई में परेशानी आ रही है, मन नहीं लगता और टॉप करना चाहती हैं तो विनायक चतुर्थी के दिन 'ओम गं गणपतए नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। - परिवार एवं मित्रों से प्रेम संबंध के लिए भगवान श्री गणेश को 5 इलायची और 5 लौंग अर्पित करें। - व्यवसाय में प्रगति, नौकरी में प्रमोशन और किसी नई डील को फाइनल करने के लिए भगवान श्री गणेश को आठ मुखी रुद्राक्ष अर्पित करें। - वैवाहिक जीवन में सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति के लिए भगवान श्री गणेश को हरे रंग का वस्त्र अर्पित करें। - यदि व्यापार में परेशानी आ रही है तो विनायक चतुर्थी के दिन अपने कार्य क्षेत्र में भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करें। विनायक चतुर्थी महत्व (Vinayak Chaturthi 2021)चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है, यही कारण है कि चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं। पूजन विधि (Vinayak Chaturthi 2021 Pujan Vidhi)गणेश पूजा दोपहर को मध्याह्न काल के दौरान की जाती है। इस दौरान भगवान गणेश के पूजन से विघ्न दूर होते हैं। व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है। पूजा के बाद दान भी जरूर किया जाना चाहिए। विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2021 Muhurat)पौष, शुक्ल चतुर्थी सुबह प्रारंभ : 07:45, जनवरी 16 मुहूर्त की समाप्ति : 08:08, जनवरी 17 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| RAILWAY के 17161 कर्मचारियों की सेवा बर्खास्तगी की तैयारी - EMPLOYEE NEWS Posted: 15 Jan 2021 08:10 AM PST जबलपुर। रेलवे में नौकरी करने वाले 17161 कर्मचारियों पर सेवा बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। ये सभी कर्मचारी अपने कार्य स्थल से बिना बताए गायब चल रहे हैं। इनमें जबलपुर रेल मंडल के लगभग 271 कर्मचारी भी शामिल हैं। ये सभी अलग- अलग स्टेशनों पर तैनात हैं। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए सभी महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं. माना जा रहा है कि सभी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। रेलवे के 16 जोन में 67 मंडल हैं। इन सभी मंडलों में 11 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों में 17161 बिना बताए नौकरी से अनुपस्थित चल रहे हैं। इससे संबंधित कार्य स्थल का काम प्रभावित हो रहा है। इनमें कई कर्मचारी दूसरी जगह बिना बताए नौकरी करने लगे हैं या दूसरे कारणों से नौकरी को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। इनमें रेलवे व्हील फैक्टरी, रेल कोच फैक्टरी, इंट्रीगल कोच फैक्टरी के भी 64 कर्मचारी शामिल हैं। 12 दिसंबर 2020 को रेलवे कर्मचारियों के काम की जानकारी के लिए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष की मुख्य अधिशासी अधिकारियों व महाप्रबंधकों के साथ हुई बैठक में यह बात सामने आई। बताया गया कि उक्त कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने से उनका दिसंबर माह में सकल वेतन शून्य बना। ये कर्मचारी बिना सूचना के गायब चल रहे हैं।इस पर अध्यक्ष ने महाप्रबंधकों को सत्यापन कर उक्त कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। ऐसी स्थिति में कर्मचारी को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| BF ने एक्सीडेंट की कहानी रची, GF के 4 लाख जेवर हड़प लिए - JABALPUR NEWS Posted: 15 Jan 2021 05:27 AM PST जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित लालमाटी कांचघर निवासी युवक अनित पांडे ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती की, इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक्सीडेंट की झूठी कहानी रचते हुए युवती से करीब तीन लाख रुपए के जेवर 85 हजार रुपए नगद हड़प लिए। युवती को जब मामले की हकीकत का पता चला तो उसने परिजनों की मदद से थाना में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर चौथे आरोपी को पकडऩे के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांचघर निवासी अनित पांडे ने फेसबुक पर सिविल लाइन निवासी युवती उम्र 18 वर्ष से दोस्ती कर ली, इसके बाद बातचीत करता रहा, बाद में घर के सामने अपने दोस्तों के साथ खड़ा रहता था। 25 नवम्बर 2019 को दोपहर डेढ़ बजे के लगभग हिमांशु रजक ने बताया युवती को फोन पर कहा कि अनित पांडे का एक्सीडेंट हो गया है। उसे अस्पताल में भरती करने कि लिए रुपयों की जरुरत है, जिस पर युवती ने मीना साहनी नामक युवती के खाते में अलग अलग दिनों में 85 हजार रुपए डाल दिए। इस दौरान युवती ने अनित को देखने की बात कही तो यह कहकर टाल दिया गया है कि नागपुर इलाज कराने के लिए जा रहे है। इस बीच हिमांशु ने और रुपया की आवश्यकता बताते हुए युवती से करीब पांच तोला से ज्यादा के जेवर मगां लिए, लेकिन युवती को अनित से मिलने नहीं दिया गया। संदेह होने पर युवती ने अनित के दोस्त जयेश से बात की तो पता चला कि हिमांशु व अनित ने झूठ बोलकर रुपया व जेवर हड़प लिए है। युवती ने जब अनित से किसी तरह बात की तो उसने जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया। पुलिस ने मामले में अनित पांडे, हिमांशु रजक, राजेश श्रीवास व जयेश वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर राजेश श्रीवास निवासी ब्रजमोहन नगर, जयेश वर्मा को हिरासत में ले लिया, वहीं अनित व हिमांशु की गिरफ्तारी पर तीन-तीन हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था, पुलिस ने आज हिमांशू पिता राकेश रजक उम्र 19 वर्ष निवासी तेल मिल पुल के पास कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर को पकड़कर थाना सिविल लाईन के सुपुर्द किया गया। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| स्नूकर की शुरुआत कहां और कैसे हुई, नाम का अर्थ क्या है - GK IN HINDI Posted: 15 Jan 2021 05:27 AM PST जनवरी 2021 में प्रसारित हुए कौन बनेगा करोड़पति खेल में अमिताभ बच्चन ने ग्वालियर की प्रोफेसर किरण वाजपेई से पूछा था कि मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में किस खेल का इन्वेंशन हुआ। आज हम आपको स्नूकर खेल के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। यह खेल कब शुरू हुआ, कैसे शुरू हुआ, स्नूकर नाम का अर्थ क्या होता है, इसकी टेबल का साइज कितना है इत्यादि सभी सवालों के जवाब:- बिलियर्ड्स और स्नूकर के बीच रिश्ता क्या हैमध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में जिसे ले आखरी को आज कैंट और सदर कहा जाता है अंग्रेजों के शासन काल में यही पर यंग मैन क्रिश्चयन एसोसिएशन सोसाइटी बसी हुई थी। इस इलाके में अंग्रेज सेना के बड़े अफसर रहा करते थे। बिलियर्ड्स खेलने के लिए उन्होंने एक क्लब बनाया था जिसे आजकल नर्मदा क्लब के नाम से जाना जाता है। यहीं पर कुछ विलियर्स के खिलाड़ियों ने एक नए गेम का इंवेंशन किया। उन्होंने विलियर्स के खेल और नियमों में थोड़ा सा परिवर्तन किया और दोनों खेल की बॉल के रंग और संख्या भी बदल दी। नए खेल का नाम स्नूकर कैसे पड़ास्नूकर शब्द की शुरूआत भी अंग्रेज अफसरों ने ही की थी। कहा जाता है कि जब डेवनशायर रेजिमेंट के कर्नल सर नेविल चैम्बर्लन स्नूकर खेल रहे थे। तभी उनके प्रतिद्वंदी ने एक गेंद को निशाना बनाया लेकिन वह गेंद को पॉकेट में नहीं डाल पाया। जिसके बाद कर्नल चैम्बर्लन ने उसे स्नूकर कहकर बुलाया। इस शब्द से उनका अर्थ था अनुभवहीन खिलाड़ी। इस तरह स्नूकर शब्द की शुरूआत हुई और यह खेल बिलियर्डस खेल से जुड़ गया। बाद में समय-समय पर स्नूकर खेल में और भी कई बदलाव होते रहे। अंग्रेज जबलपुर के नर्मदा क्लब में इस खेल को खेलते थे। जहां आज भी स्नूकर से जुड़ी हुई यादें मौजूद हैं। स्नूकर की टेबल का साइज कितना होता हैस्नूकर खेल एक स्टिक की सहायता से खेला जाता है। इस खेल में एक एक बड़े टेबल का इस्तेमाल किया जाता है, जो 12 फीट × 6 फीट (3.7 मी॰ × 1.8 मीटर) के आकार का होता है, इस टेबल पर हरे रंग का मेट चढ़ा होता है। टेबल के चारों कोनों पर चार बड़े होल (पॉट) बने होते हैं। इस खेल को खेलने के लिए एक स्टिक और रंगीन गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। बिलियर्ड्स और स्नूकर के बीच क्या अंतर हैबिलियर्ड्स में तीन अलग-अलग रंग की गेंदें और स्नूकर में अलग-अलग रंग की 22 गेंदें होती हैं। पहली नजर में बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे टेबल गेम्स देखने में तो एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन वास्तव में इन दोनों के बीच बहुत अंतर होता है। बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों ही खेल टेबल पर खेले जाते हैं, लेकिन इन दोनों ही गेम्स में गेंदों की संख्या और उनके रंगों के आधार में बड़ा फर्क होता है। |
| GWALIOR: मोबाइल नहीं दिलाया तो किराना व्यापारी का जिद्दी बेटा फांसी पर झूला - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 04:39 AM PST ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोर को उसके पिता ने नया मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया था। इस कारण उसने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। किशोर की मौत के बाद पुलिस पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद परिजन ने किशोर का शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। घटना भिंड रोड की है। पुलिस के अनुसार भिंड रोड स्थित प्रदीप कुशवाह निवासी वायु नगर किराने की दुकान चलाते हैं। उनका बेटा शिवा (17) पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले उसका मोबाइल टूट गया था। वह पिता से नया मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। गुरुवार सुबह 11 बजे फिर उसने मोबाइल दिलाने की जिद की, लेकिन पिता ने उसे मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया। मोबाइल नहीं मिलने से वह नाराज होकर कमरे में चला गया। यहां उसने फांसी लगा ली। कुछ देर बाद उसकी मां जब गई तो बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देखा। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| BF ने नरसिंहपुर की लड़की से साल भर रेप किया, शादी से मुकरा तो थाने पहुंची - BHOPAL NEWS Posted: 15 Jan 2021 03:46 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश के की राजधानी भोपाल में सोशल मीडिया पर बना दोस्त झूठ बोलकर युवती के रूम पर पहुंच गया। मौका पाकर उसने धोखे से उसके साथ दुर्ष्कम कर दिया। इसके बाद वह लगातार एक साल से शादी करने की बात कहते हुए उससे ज्यादती करता रहा, लेकिन दूसरी लड़की मिलते ही उसे छोड़ दिया। धमकाते हुए प्रेमी बोला- अगर तू मर भी जाएगी, तो भी शादी नहीं करूंगा। परेशान होकर भाई के साथ कोलार थाने पहुंची लड़की ने आरोपी के प्रेमी के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज कराया। कोलार पुलिस के अनुसार मूलत: नरसिंगपुर निवासी 27 वर्षीय युवती कोलार में रहती है। वह प्राइवेट जॉब करती है। उसने बताया कि वह वर्ष 2018 में उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से मयंक चौहान नाम के लड़के से हुई थी। उसने बताया कि दशहरा छोला मैदान के यहां रहता है। उसने सोशल मीडिया पर ही प्रपोज भी किया था। वह मुझसे मिलना चाहता था। इसलिए पहली बार जुलाई 2019 में वह उससे एमपी नगर में बोर्ड ऑफिस के पास मिले। वह मेरे रूम पर आना चाहता था, लेकिन मैंने बहाना बनाकर उसे मना कर दिया था। इसे बाद 22 नवंबर 2019 को उसका फोन आया। उसने कहा कि उसके माता-पिता घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। वह उसके घर जाना चाहता है। मैंने भी माता-पिता के आने तक उसे रूम पर आने की अनुमति दे दी। रात करीब साढ़े 10 बजे आने के बाद उसने जबरन ज्यादती की। मेरे रोने पर बोला- दुखी मत हो हम शादी कर लेंगे। उसके बाद वह लगातार ज्यादती करता रहा। जुलाई 2020 में मुझे पता चला कि वह लड़की देख रहा है। उससे पूछने पर उसने ऐसा कुछ भी होने से मना कर दिया। मैंने बोला कि तुम ठीक नहीं कर रहे हो, तो बोला बिना शादी के भी रह सकते हैं। मेरे मना करने पर बोला- तू मर भी जाएगी तो भी शादी नहीं करूंगा। उसके बाद ही भाई के साथ कोलार थाने पहुंचकर मयंक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनावः 02 उम्मीदवार मैदान में - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 03:06 AM PST भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला शाखा भोपाल के अध्यक्ष विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु दिनॉक 16 जनवरी को 11 बजे से 4 बजे तक निर्वाचन सम्पन्न होगा। निर्वाचन के बाद 5 बजे से मतगणना होगी और 16 जनवरी को ही परिणाम की घोषणा कर दी जायेंगी। प्रांताध्यक्ष पद हेतु 02 उम्मीदवार मैदान में है। ओ.पी. कटियार (भोपाल) एवं वीरेन्द्र सिंह बघेल (रीवा) के बीच कढा मुकाबीला होगा । कुल 584 मतदाता प्रांतीय अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेंगे। संघ की जिला शाखा भोपाल के अध्यक्ष विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस अवसर पर कर्मचारी सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें 51 जिलों के ब्लाक जिला तहसील संभाग एवं प्रांत के पदाधिकारी सम्मिलित होगे। सम्मेलन में कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों पर चर्चा कर मांगों के निराकरण हेतु रणनीति तय की जायेंगी । 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| INDORE में SAMSUNG कि नकली LED बेच रहे दो दुकानदारों के यहां कार्रवाई - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 02:59 AM PST इंदौर। महालक्ष्मी कॉन्प्लेक्स में स्थित डायमंड रेडियो और वेदांत इलेक्ट्रॉनिक्स पर सैमसंग की नकली एलईडी और दूसरे उपकरण बेचे जाने का आरोप है। दिल्ली और भोपाल से आई कॉपीराइट टीम ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर दोनों दुकानों पर कार्रवाई की है। इंदौर के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अनिल मंगवानी और पुनीत सलूजा पुलिस हिरासत मेंथाना प्रभारी बीडी त्रिपाठी ने बताया, देर रात दिल्ली और भोपाल से आई कॉपीराइट टीम के अधिकारियों द्वारा महारानी रोड स्थित दो इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम पर कार्रवाई की है। कार्रवाई डायमंड रेडियो महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स संचालक अनिल मंगवानी और वेदांत इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक पुनीत सलूजा के यहां हुई। 3000 रुपए की टीवी पर सैमसंग का स्टीकर लगाकर 13000 में बेचते थेदोनों व्यापारियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों दुकानों से सर्चिंग करने पर दुकान से नकली सैमसंग के 130 स्टीकर मिले हैं। सूत्रों की मानें, तो यह व्यापारी 3 हजार का टीवी ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर 13 से 14 हजार में बेच दिया करते थे। व्यापारियों द्वारा लोकल एलसीडी को भी ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर चिपका कर बेचा जा रहा था। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| MPPSC: अतिथि विद्वानों की याचिकाएं हाई कोर्ट में खारिज - HIGH COURT NEWS Posted: 15 Jan 2021 06:19 AM PST जबलपुर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में अनुभव के अंक प्राप्त करने के लिए अतिथि विद्वानों द्वारा लगाई गई याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। दरअसल, इन अतिथि विद्वानों ने फॉर्म भरते समय जानकारी नहीं दी थी इसलिए इन्हें अनुभव के अंक नहीं मिली। एप्लीकेशन फॉर्म में गलत जानकारी की जिम्मेदारी उम्मीदवार की: हाई कोर्टचीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की डिवीजन बैंच ने कहा है कि याचिकाकर्ताओं को फाॅर्म भरते समय जानकारी देने के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया था, अब उन्हें अतिरिक्त अंक नहीं दिए जा सकते हैं। सागर निवासी विवेक अग्रवाल, कुंवर भरत सिंह और अन्य की ओर से दायर याचिका में बताया गया कि एमपी पीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए निकाले गए विज्ञापन में कहा गया कि यदि आवेदक ने किसी विश्वविद्यालय या शासकीय महाविद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक सेवाएँ दी हैं, तो उसके लिए अतिरिक्त अंक दिए जाएँगे। याचिका में कहा गया कि आवेदकों ने विश्वविद्यालय और शासकीय महाविद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक सेवाएँ दी थीं, लेकिन फाॅर्म में जानकारी देने से चूक गए, इसलिए उन्हें अतिथि शिक्षक के अनुभव के अतिरिक्त अंक दिए जाएँ। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का भी अवसर दिया गया था: MPPSCएमपी पीएससी की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने तर्क दिया कि फाॅर्म भरते समय और उसमें सुधार के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया था। अब याचिकाकर्ताओं को अतिरिक्त अंक नहीं दिए जा सकते हैं। सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने याचिका खारिज कर दी। शासन की ओर से उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने पक्ष प्रस्तुत किया। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| GOOD NEWS: जबलपुर-नागपुर इंटरसिटी के लिए प्रस्ताव भेजा - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 02:30 AM PST जबलपुर। जबलपुर और नागपुर के उन तमाम नागरिकों के लिए गुडन्यूज है जो एक दूसरे के शहर आते जाते रहते हैं। जबलपुर-नागपुर इंटरसिटी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। यह ट्रेन गोंदिया ब्रॉडगेज चलाई जाएगी। जबलपुर से सुबह जाएगी और रात को वापस आ जाएगीमंजूरी मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रेन को हबीबगंज की तर्ज पर चलाने की तैयारी है। ट्रेन सुबह पांच बजे रवाना होगी और वापसी में पांच बजे नागपुर से छूटेगी। इससे जबलपुर से नागपुर के बीच इलाज के लिए सफर करने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी। अभी नागपुर की ट्रेन इटारसी-बैतूल होकर जाती है। फिलहाल गया-चेन्नई साप्ताहिक ट्रेन का ही संचालनजबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर अभी गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन ही संचालित हो रही है। जल्द ही, उत्तर से दक्षिण भारत को जाने वाली कुछ और ट्रेनों का रूट डायवर्ट करने की तैयारी है। यह ट्रैक अभी खाली है। सप्ताह में एक दिन गया-चेन्नई एक्सप्रेस संचालित होने से इस रूट के नियमित यात्रियों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा, जबकि इंटरसिटी ट्रेन के संचालन से इस क्षेत्र के लोगों को जबलपुर व नागपुर की सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। यह भेजा प्रस्ताव सूत्रों की मानें, तो जबलपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को जबलपुर-हबीबगंज के बीच में संचालित इंटरसिटी एक्सप्रेस की तर्ज पर इसे संचालित करने की अनुमति मांगी है। जबलपुर से ये इंटरसिटी सुबह पांच बजे नागपुर के लिए रवाना होगी। करीब छह घंटे में सफर पूरा होगा। सुबह 11 बजे इंटरसिटी नागपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद वहां से शाम पांच बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी और रात 11 बजे पहुंचेगी। जबलपुर सहित महाकौशल के जिलों से बड़ी संख्या में नागपुर जाने वालों को बेहतर विकल्प मिलेगा। अभी सड़क मार्ग से जाने की मजबूरी रहती है। जबलपुर-नागपुर इंटरसिटी के लिए ये रूट प्रस्तावितजबलपुर रेल मंडल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में इंटरसिटी एक्सप्रेस को जबलपुर से गढ़ा, ग्वारीघाट, बरगी, घंसौर, लामता, बालाघाट, बिरसोला, गोंदिया, तुमसर, भंडारा होकर चलाने की बात शामिल की गई है। इससे जबलपुर से बालाघाट का भी ट्रेन से जुड़ाव हो जाएगा। इस रूट से नागपुर की दूरी भी इटारसी-बैतूल के वर्तमान मार्ग की तुलना में कम हो जाएगी। नए रूट से यात्रियों को नागपुर तक जाने का ट्रेन का नया विकल्प मिलेगा। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| GWALIOR: कार बाजार व्यापारी का शव फंदे पर लटका मिला - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 02:25 AM PST ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में विनय नगर सेक्टर नंबर-2 में मनीष शिवहरे ने गुरुवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कार बाजार के कारोबार से जुड़ा था। स्वजनों का कहना है कि मनीष पिछले कुछ दिनों से बीमारियों से परेशान था। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने व्यापारी के आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। विनय नगर सेक्टर नंबर-2 निवासी मनीष (40वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नेमीचंद शिवहरे गुरुवार की शाम को घर पर था। घरवालों के कहना है कि वह सामान्य था। मनीष ने बच्चों को घर से बाहर भेज दिया। इसी बीच मनीष ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष को फांसी पर लटका देखकर घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग फांसी का फंदा काटकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने व्यापारी के शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया था। शुक्रवार सुबह शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के दो बच्चे हैं। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| MPPSC 2019 मुख्य परीक्षा को रोकने हाई कोर्ट में कार्यवाही का विवरण - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 06:19 AM PST जबलपुर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा 2019 का प्रकाशित रिजल्ट दिनांक 21/12/2020 की वैधानिकता सहित माध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा नियम 2015 के संशोधन दिनांक 17/02/2020 की संवैधानिकता को उच्च न्यायालय जबलपुर मे याचिका क्रमांक 419/2021, 807/2021 एवं 1029/2021 चुनोती दी गई है। उपरोक्त याचिकाए सामाजिक संगठन (अपाक्स) सहित OBC/SC/ST/EWS के अभ्यर्थियो द्वरा दायर की गई है। उक्त चारों केटेगीरी के आरक्षित अभ्यर्थियो के मेरिट मे अंक अधिक होने के बबजूद भी उन्हे अपनी ही केटीगिरी में समाहित किया गया है। जबकि नियमानुसार अधिक अंक प्राप्त करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियो को अनारक्षित मे ट्रांसफर करने का प्रावधान है लेकिन पीएससी ने नियमों को दरकिनार करते हुए सभी आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियो को उनकी ही केटेगीरी मे रखा है, जिससे ओबीसी एवं अनारक्षित अचंभित है, ने (40% सामान्य, 27% O.B.C., 20% एस.सी., 16% एस.टी. और 10% EWS) कुल 113% जो संभव ही नही है। उक्त याचिका की आज प्रारम्भिक सुनवाई 15/01/21 को करते हुए माननीय मुख्य नयायमूर्ति मो. रफीक एवं श्री विजय कुमार शुक्ला की युगल पीठ द्वारा की गई प्रकरण की गंभीरता को देखता हुए कोर्ट द्वारा अतिरिक्त महाधिवक्ता को निर्देशित किया गया कि उक्त संबंध मे शासन से इंस्ट्रक्शन प्राप्त करें। याचिका की सुनवाई टी ब्रेक 1:30 पर की गई। लंच के बाद बैंच उपलब्ध न होने के कारण अन्तरिम राहत जिसमे पी.एस.सी. द्वारा की जा रही मुख्य परीक्षा को स्थगित करने के प्रश्न पर उक्त याचिका क्रमांक 807/21 की पुनः सुनवाई दिनांक 21/01/2021 निर्धारित की है। याचिका कर्ताओ की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर एवं विनायक शाह ने पक्ष रखा शासन की ओर से अति महाधिवक्ता पुषपेन्द्र यादव उपस्थित हुए। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| BHOPAL पुलिस हेडक्वार्टर के पास महिला का रेप, रास्ते से पकड़कर घसीटता हुआ ले गया - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 06:19 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस हेडक्वार्टर के पास जहांगीराबाद की मुर्गी बाजार रोड से एक महिला को किडनैप किया गया और घसीटते हुए एक दुकान में ले जाकर उसका रेप किया गया। इस दौरान बदमाश ने महिला को बेरहमी से पीटा। चौंकाने वाली बात है कि अपराधियों के हौसले कितने बढ़ गए हैं। लाल परेड मैदान में बंट रहा खाना खाकर लौट रही थी बीमार महिलाजहांगीराबाद पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर रात करीब 12 बजे की है। 35 साल की महिला पति के साथ सेमरा अशोका गार्डन में रहती है। उसने बताया कि गुरुवार को उसकी तबीयत खराब थी। वह हमीदिया अस्पताल गई थी। वहां से पता चला, लाल परेड मैदान के पास खाना वितरण किया जा रहा है। उसने वहां जाकर खाना खाया। रात करीब 12 बजे वह जहांगीराबाद के मुर्गी बाजार से पैदल घर की तरफ जा रही थी। रास्ते से किडनैप किया, कपड़े की दुकान में ले जाकर रेपइसी दौरान एक आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा और मुंह दबाते हुए उसे खींचते हुए कपड़े की दुकान में ले गया। पहले तो आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। महिला को उसी हालत में छोड़कर आरोपी भाग गया। पीड़ित ने घटना के बाद डायल-100 को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की मदद की। घबराई हुई थी महिला, पति के आने पर पुलिस को घटना की जानकारी दीघटना के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी भी ली, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। रात 3:30 बजे पुलिस ने महिला की शिकायत पर मारपीट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। महिला के बताए पते के बाद पति को भी अपने साथ जहांगीराबाद थाने ले आई। पति को देखने के बाद ही महिला कुछ बोलने की स्थिति में आई। उसके बाद ही उसने घटना बताई। उसने बताया कि वह आरोपी को नहीं जानती। आरोपी पकड़ा गया टीआई जहांगीराबाद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसने दुष्कर्म करने की बात मान ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए ₹100000 दान किए - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 12:58 AM PST भोपाल। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लोग अपनी अपनी क्षमताओं के अनुसार दान कर रहे हैं। कुछ बच्चे अपनी गुल्लक तोड़ रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग अपनी जीवन भर की बचत दान कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ₹100000 का चेक दिया है। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के नेता विनायक राव देशमुख को एक लाख रुपये का चेक दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। श्री राम जी भारत की पहचान हैं। यह सौभाग्य है कि मंदिर का निर्माण जनसहयोग से प्रारंभ हो रहा है और उसमें गिलहरी की तरह हमें अपना योगदान देने का सौभाग्य मिला। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 1,11,111 रुपए दिएभोपाल। राम मंदिर निर्माण के लिए सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने वेतन से 1,11,111 रुपए दिए। इसके अलावा भारत भक्ति अखाड़े की संस्थापक होने के नाते अखाड़े की तरफ से 11,11,111 रुपए दिए। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्ण चेतनानंद अवधेशानंद गिरी अखाड़े की संस्थापक हैं प्रज्ञा। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| INDORE में व्यापारियों के बीच शर्मनाक लड़ाई: चेक बाउंस के बाद रेप और ब्लैक मेलिंग - MP NEWS Posted: 15 Jan 2021 03:06 AM PST इंदौर। यहां कुछ व्यापारियों के बीच शर्मनाक स्तर की लड़ाई का मामला सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नीरज शर्मा का चेक बाउंस हुआ तो सुधीर जायसवाल ने कोर्ट में केस ठोक दिया। इसके बाद सुधीर जायसवाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। मामले में नीरज शर्मा गवाह है। अब सुधीर जायसवाल ने नीरज शर्मा, अमित चावला और उस लड़की के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है, जिसने सुधीर जायसवाल पर बलात्कार का आरोप लगाया है। ताजा घटनाक्रम: ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गयाइसके बाद सदर बाजार पुलिस ने ब्रह्म बाग कॉलोनी निवासी सुधीर पिता देवी प्रसाद जायसवाल की शिकायत पर 20 मार्तंड चौक, रामबाग निवासी नीरज उर्फ चाष्टा पिता सुरेश चंद शर्मा, साथी अमित चावला पिता बिहारी लाल चावला निवासी 286 सेक्टर-ई सांवेर रोड और जूनी इंदौर क्षेत्र निवासी एक मॉडल के खिलाफ आईपीसी धारा 120 बी, 298, 327, 384, 388, 389, 452, 323, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है। विवाद की शुरुआत 2017 से हुईजायसवाल ने अफसरों को बताया कि मेरा मशीन बनाने का कारखाना सांवेर रोड पर है। 20 जून 2017 को जिला कोर्ट मैं मैंने व्यावसायिक लेनदेन के मामले में व्यापारी नीरज शर्मा के खिलाफ 7.55 लाख का चेक बाउंस का केस लगाया था। इसके बाद से नीरज मुझे लगातार फंसाने की धमकी देता रहा। बोलता था कि एक हफ्ते के भीतर किसी भी लड़की से झूठा केस दर्ज करवा दूंगा। इसके बाद मेरी पत्नी और मैं सितंबर 2017 को डीआईजी के पास पहुंचे और उन्हें सारी बात बताई। 7.55 लाख का चेक बाउंस हुआ था, 8 लाख रुपए का लेन देन हो चुका हैइसके बाद नीरज ने अपने मित्र अमित चावला के साथ मिलकर उक्त मॉडल को षड्यंत्र में शामिल 7 सितंबर 2017 को महिला थाने में मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कर दिया। मैंने इसकी अपील की और अग्रिम जमानत की याचिका लगाई। हमारे आवेदनों के आधार पर जमानत मिल गई। इसके बाद वे दबाव बनाने लगे कि पैसे चाहिए, वरना हमारी गैंग में कई लड़कियां हैं। उनसे अलग-अलग थानों में शिकायत करवा कर हमेशा के लिए जेल में बंद करवा देंगे। हत्या की भी धमकी दी। एक बार नीरज और अमित घर में घुसकर मारपीट भी की। अब तक ये लोग ब्लैकमेल करके 8 लाख रुपए ले चुके हैं। विवाद खत्म करने के लिए 5000000 रुपए की मांगअब 50 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रह मामला खत्म करने का कह रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी बोले- झूठा केस दर्ज करवाया, वह खुद दुष्कर्म का आरोपीआरोपी अमित चावला का कहना है कि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। खुद सुधीर के खिलाफ कई शिकायतें हैं। पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है और वह अपना मामला मेरे ऊपर डाल रहे हैं। वहीं दूसरे आरोपी नीरज शर्मा का कहना है कि सुधीर दुष्कर्म का आरोपी है। मामले में गवाह हूं। दबाव बनाने के लिए मेरे और फरियादी लड़की के खिलाफ पुलिस को भ्रमित किया गया है। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| BHOPAL में DSP का रिश्वत वाला ऑडियो: चालान के साथ कोर्ट में भी देने पड़ते हैं - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 08:23 PM PST भोपाल। दिनांक 2 दिसंबर 2020 को कोलार में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए सेंटर के संचालक पर देह व्यापार का आरोप लगाया था। इसी मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि ऑडियो में क्राइम ब्रांच के डीएसपी दिनेश सिंह चौहान और स्पा सेंटर के संचालक की आवाज है। इन्वेस्टिगेशन के दौरान ₹50000 की रिश्वत पहले ही ले ली गई थी और फिर चालान पेश करते समय ₹10000 मांगे जा रहे थे। मामला गंभीर है, रिपोर्ट बनाकर DIG को भेज दी हैASP क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि मामला गंभीर है। ऑडियो सामने आते ही आरोपों में घिरे डीएसपी दिनेश सिंह चौहान के संबंध में पूरी रिपोर्ट डीआईजी और अन्य अधिकारियों को दे दी है। उनके खिलाफ सस्पेंड किए जाने और विभागीय जांच की अनुशंसा की है। उन पर आरोपी से 50 हजार रुपए लेने के बाद चालान पेश करने के नाम पर और मांगे जाने के आरोप हैं।ASP धाकड ने बताया कि पैसों के लेन देन की बात सामने आने के बाद भोपाल पुलिस ने मामले पर कार्रवाई के लिए पत्र पुलिस मुख्यालय और सरकार को भेज दिया है। ऑडियो में बातचीत के अंश जो डीएसपी और स्पा सेंटर संचालक के बताए जा रहे हैं डीएसपी : अरे, राजेंद्र तुम आते क्यों नहीं हो? आरोपी : अरे सर, आ ही रहा था, अनिल की वाइफ का फोन आ गया था। डीएसपी : जल्दी से आ जाओ लेकर, जल्दी आओ। यहां खड़ा हूं, वल्लभ भवन के सामने। आरोपी : सर, मेरी बात हुई थी उनसे। वो बोल रहे थे कि उतने पैसे नहीं कर पाएंगे। थोड़े बहुत कम वम कर देंगे। डीएसपी : ठीक है तुम मत आयो, वैसे भी तुम्हारे बयान हो चुके हैं। आरोपी : नहीं नहीं मैं आता हूं। गरीब आदमी हूं कुछ का ही इंतजाम हुए हैं। डीएसपी : यार मैं ज्यादा तो नहीं बोल रहा हूं। वो तो कम हैं, और क्या चाहिए? आरोपी : दस हजार रुपए नहीं हो पाएंगे। 7-8 हजार रुपए की बात कर लेता हूं। सर, अब आप कर लीजिए, 50 तो मैंने पहले ही कर दिए हैं। डीएसपी : वो बात नहीं है यार। चालान का मामला अलग है। वो कोर्ट में भी देना पड़ता है। चल कोई बात नहीं। ले आ तू, ले आ। 15 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
| दुनिया का सबसे लंबा फुटपाथ, कहां है और कितना लंबा है, यहां पढ़िए - GK IN HINDI Posted: 15 Jan 2021 12:53 AM PST फुटपाथ (पैदल चलने वाला मार्ग जिस पर वाहन नहीं चल सकते) आपने बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा फुटपाथ कहां पर है और कितना लंबा है। आप जानकर चौंक जाएंगे कि दुनिया के सबसे लंबे फुटपाथ की लंबाई 22387 किलोमीटर है। दुनिया के सबसे लंबे फुटपाथ की खास बातेंइसकी लंबाई 22387 किलोमीटर है। यह दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर रुस तक जाता है। यह फुटपाथ 17 देशों से होकर गुजरता है। यदि आप 8 घंटे प्रतिदिन पैदल चलते हैं तो 587 दिनों में यात्रा पूरी कर सकते हैं। इस फुटपाथ के रास्ते में कुछ खतरनाक देश भी पढ़ते हैं जैसे- बोत्सवाना, जिंबाब्वे, तंजानिया, युगांडा, साउथ सूडान, सूडान, इजिप्ट, जार्डन, तुर्की, सीरिया और बेलारूस। यदि आप इस फुटपाथ पर यात्रा पूरी करते हैं तो दुनिया के सभी प्रकार के मौसम का सामना करना पड़ेगा। रास्ते में वीरान और जिंबाब्वे मोजांबिक जैसे देशों के नेशनल पार्क भी पार करने होंगे। सूडान के बाद सहारा मरुस्थल पार करना पड़ेगा। भयावह जंगल, सहारा मरुस्थल पार करने के बाद यात्री को सीरिया और तुर्की से भी गुजरना होगा। जहां अक्सर गृह युद्ध हो जाते हैं। अगर इन सब मुसिबतों से इंसान बच गया तब उसे साइबेरिया की हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा तब जाकर यात्रा पूरी होगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
































