Pradesh Police Activity | |
| टावर लगवाने का विज्ञापन, एडवांस किराया नौकरी का झांसा फिर आपके रुपए लेकर चम्पत Posted: 07 Jan 2021 08:20 AM PST अगर आपकी खालीजमीन, छत वप्लॉट पर कोईटावर लगवाने कीबात कह रहाहै तो सावधानहो जाइए। होसकता है किटावर के बदलेआपको एडवांस देनेकी पेशकश भीकी जाए। आपकेघर सदस्योंको नौकरी केसाथ मासिक किरायाके रूप मेंमोटी रकम देनेके वादे परसचेत हो जाएं।ऐसा करने वालोंका गिरोह लोगोंको ठगी काशिकार बना रहाहै। टावर लगवानेके लिए अखबारोंमें विज्ञापन देकरलोगों से ठगीहो रही है।टावर लगवाने केनाम पर फर्जीएजेंसियों के अकाउंटमें पैसे जमाकरवाकर अब तककई लोग ठगेजा चुके हैं। लोक लुभावन विज्ञापन केमाध्यम से ठगीकी जाती है। लोगठगी का शिकारहोने के बादशर्म से शिकायतकरने नहीं पहुंचतेहैं। वहीं कुछशिकायतों पर जबपुलिस अनुसंधान करतीहै, तो विज्ञापनपर दिया गयामोबाइल नंबर बंदमिलता है औरपता गलत रहताहै। ऐसे फर्जीवाड़ाकरने वाले हमेशानंबर व पताबदलते रहते हैं।लोगों को जागरूकहोने की जरूरतहै। लुभावने विज्ञापनके झांसे मेंन पड़ें। मोबाइलकंपनी के नामपर एजेंसी चलानेवाले लोगों सेसंपर्क करने औरसभी प्रकार केडील के लिएलड़कियों का भीसहारा लेते हैं। टावर लगाने के नामपर लोगों सेपहले तो मोबाइलसे मैसेज केमाध्यम से पताव टावर लगवाएजाने वाले स्थानका डिटेल मांगाजाता है। ईमेलके जरिए जमीनके कागजात, रसीदऔर वोटर आईडीकार्ड का स्कैनभी मांगा जाताहै। टावर लगानेका दावा करनेवाली कंपनियों केप्रतिनिधि एडवांस के रूपमें लाखों रुपएदेने का वादाकरते हैं। यहीनहीं, खुद कोरजिस्टर्ड बताने वाले टावरलगवाने पर घरमें सदस्यों कोनौकरी देने काभी लालच देतेहै । हमनेइस मामले मेंएडवोकेट श्रवण कुमार मिश्रासे बात की।उन्होंने बताया कि ऐसाकरना पूरी तरहठगी है। लोगोंको धोखे मेंरखकर संदेहास्पद तरीकेसे टावर लगानेका झांसा देनाआईपीसी के तहतअपराध की श्रेणीमें आता है।ऐसा करने वालोंपर भारतीय दंडप्रक्रिया संहिता की धारा419 और 420 के तहतकार्रवाई का प्रावधानहै। |
| सोनू सूद पर बीएमसी ने दर्ज करवाई शिकायत, जाने पूरा मामला Posted: 07 Jan 2021 08:30 AM PST मुंबई। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बॉलीवुड अभिनेतासोनू सूद केखिलाफ शिकायत दर्जकर आरोप लगायाहै कि उन्होंनेबिना अनुमति जुहूस्थित रिहायशी इमारतको होटल मेंतब्दील किया। पुलिस अधिकारीने बृहस्पतिवार कोबताया कि बीएमसीके के-पश्चिमवार्ड ने सोमवारको जुहू पुलिसथाने में शिकायतदर्ज कराई है।के-पश्चिम वार्डके सहायक नगरआयुक्त विश्वास मोटे नेपुष्टि की हैकि सोनू सूदके खिलाफ कथिततौर पर महाराष्ट्रक्षेत्रीय एवं नगरनियोजन (एमआरटीपी) अधिनियम काउल्लंघन करने केमामले में शिकायतदर्ज कराई गईहै। दो पन्नेकी शिकायत मेंबीएमसी ने आरोपलगाया गया हैकि अभिनेता नेजुहू एबी नायररोड के शक्तिसागरस्थित रिहायशी इमारतमें ढांचागत बदलावकरने से पहलेप्राधिकारियों से कोईअनुमति नहीं ली। बीएमसी की शिकायतके मुताबिक पिछलेसाल अक्टूबर मेंउसने इस संबंधमें सूद कोनोटिस दिया था।नगर निकाय नेशिकायत में कहा, ''सोमवार को जमीनका मुआयना कियागया और पायागया कि आरोपीने मांगे गएदस्तावेज नहीं प्रस्तुतकिए और नोटिसदिए जाने केबावजूद अनधिकृत निर्माण कार्यजारी रखा।'' जुहूपुलिस थाने केसूत्रों ने बतायाकि अबतक अभिनेताके खिलाफ कोईप्राथमिकी दर्ज नहींकी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हम बीएमसी अधिकारियोंद्वारा अनधिकृत ढांचागत बदलावकी जानकारी काइंतजार कर रहेहैं ताकि आगेकी कार्रवाई कीजा सके।'' गौरतलबहै कि 'दबंग', 'जोधा अकबर' और'सिम्मबा' फिल्मों में धमाकेदार अभिनयकर चुके सूद कोरोना महामारी की वजहसे लागू लॉकडाउनके दौरान प्रवासियोंको उनके अपने घरपहुंचाने में मददकर चर्चा मेंआए थे। |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

