सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 25, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


बाबू का घूस लेते वीडियो वायरल, डीएम ने सीडीओ को जांच सौंपा

Posted: 25 Mar 2021 06:30 AM PDT


सुल्तानपुर। जिले में बाबू द्वारा घूसखोरी का वीडियो वायरल हुआ है।मामला मत्स्य विभाग के बाबू से जुड़ा हुआ है। मत्स्य विभाग के बाबू बी.एन तिवारी पर काम के बदले घूस लेने का आरोप लगा है।और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।दरअसल धनपतगंज के बहादुरपुर गांव की रहने वाली महिला कुंता देवी का मत्स्य विभाग में काम था,बाबू बगैर घूस काम नहीं कर रहा था।और पैसों की डिमांड कर रहा था।जिसके बाद कुंता देवी ने घूस दिया और रुपए देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है, जिलाधिकारी ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी है। फिलहाल घूसखोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बाबू की घूस देने की शिकायत सामने आई है।



जिला सुरक्षा संगठन करेगा कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक

Posted: 25 Mar 2021 06:19 AM PDT


सुलतानपुर। जिला सुरक्षा संगठन की एक बैठक बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए आयोजित हुई, जिसमें तय हुआ कि इस महामारी का प्रकोप बढ़ने के पहले हमें आम नागरिकों में जागरूकता बढाई जाये।  बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने की। कार्यक्रम को संरक्षक व साहित्यकार कमल नयन पांडेय ने कहाकि को्विड 19 महामारी के पुनरागमन से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में लाकडाउन लगने की परिस्थतियों की गम्भीरता से राज्य सरकारों को चेतावनी जारी हो रही है। होली के त्योहार में आवागमन बढ़ने की संभावना को नकारा न ही जा सकता। इस गम्भीर स्थित से निपटने के लिये नागरिकों को पुनः मार्च २० का संज्ञान लेना होगा। इस महामारी का बचाव मात्र  ही इलाज है। इसलिए टीकाकरण अभियान को पूरा होने तक सभी को चार सप्ताह तक टीके की दूसरी डोज के बाद कोई शिथिल था। किसी भी समय कदापि न ही करनी है। सभी सावधानी जैसे मास्क पहना बार-बार हाथ धोना, दो गज की दूरी हाथ से चेहरे को न छूना और भीड़ से बचना।  संगठन के उपाध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहाकि सभी को कोरोना बचाव के टीके लगवा चाहिए। टीके का लाभ चार सप्ताह बाद ही शुरू होता है। इसलिए टीका लगवाते ही बेफिक्र न हो। टीकाकरण पूर्णतया सुरक्षित है। 13 वर्ष से कम और गर्भवती माताओं को टीका नही लगना है। ४५से६०वर्ष आयु को यदि सुगर बीपी हार्रट है अस्थमा थायराइड या कोई भी पुरानी बीमारी हो त़ो इनके इलाज के साथ टीका अवश्य लगवाये। पहली डोज से आठ  सप्ताह और दूसरी के चार सप्ताह तक आप पूरी तरह से असुरक्षित हैं।बैठक का संचालन महासचिव डॉ नैय्यर रजा जैदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आशीष अग्रवाल ने किया। बैठक में मोहम्मद इलियास , सुंदरलाल टंडन ,अरुण जायसवाल, जाहिद आब्दी, ज़हीर ज़ैदी, राम सागर गुप्ता, श्याम देव यादव, भुलई राम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

धनपतगंज के चंदौर गांव के पास गौ मांस मिलने से मचा हड़कंप

Posted: 25 Mar 2021 06:08 AM PDT


सुलतानपुर।धनपतगंज थाना अंतर्गत चंदौर  गांव के पास गौ मांस मिलने से हड़कंप मच गया।घटना स्थल पर सीओ विजय मल्ल यादव सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंचे।मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब खेत पर काम से जा रहे थे,तभी जंगल में कुत्तों को कुछ नोंच नोंच कर खाते दिखाई पड़े।जब पास जा कर ग्रामीणों ने देखा तो आधा दर्जन गोवंश के अवशेष इधर उधर पड़े हुए थे । जिसकी जानकारी तुरंत ग्रामीणों ने धनपतगंज पुलिस को दी।घटना स्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने मौके की जॉच की ओर तत्काल जेसीबी की मदद से इधर उधर पड़े  सभी अवशेषों को जमीन में दफनाया।जांच के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पी  अग्रहरी ने गोवंश के अवशेष को जॉच के लिए भेज दिया।इस बाबत थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बद्री मिश्र की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।

जौनपुर में एकतरफा प्यार में युवती की मां और बच्ची को मारकर घर में दफनाया

Posted: 25 Mar 2021 05:06 AM PDT

 


लखनऊजौनपुर में  सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर मोहल्ला निवासी मनाई के बेटे पुल्लू ने पड़ोस में रहने वाली महिला और उसकी बच्ची की हत्या कर अपने ही घर में शव दफन कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तारापुर मोहल्ले में पहुंच गई और शव निकालने की के लिए मकान की खोदाई शुरू करा दी।सुरक्षा कारणों से दोपहर तक किसी को वारदात स्‍थल के आसपास नहीं जाने दिया गया। बड़ी संख्या में फोर्स मोहल्ले में भी तैनात कर दी गई है। पुलिस के अनुसार पुल्लू का बगल में रहने वाले एक परिवार की युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती इसका विरोध करती थी। इससे आक्रोशित होकर पुल्लू 10 दिन पहले युवती की मां और छोटे भाई के साथ बहन को घर से उठा ले गया था। चार दिन पहले आरोपित युवती के परिवार के लोगों को फोन कर कहा कि वह अब तीनों की हत्या कर देगा।जानकारी होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और बुधवार की रात पुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ में उसने मां और बच्ची की हत्या कर शव घर में दफन करने की जानकारी पुलिस को दी तो क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। फिलहाल शव बरामद करने के लिए खोदाई चल रही है। सुरक्षा कारणों से पुलिस टीम ने संबंधित क्षेत्र को घेर कर अपने कब्‍जे में ले लिया है। साथ ही साक्ष्‍य संकलन कर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पकड़ी खामियाँ

Posted: 25 Mar 2021 04:49 AM PDT


सुलतानपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश संतोष राय  के आदेशानुसार आज दिनांक 25 मार्च 2021 को शशि कुमार प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह अयोध्या का निरीक्षण  सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के साथ किया गया। जिसके दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए निरूद्ध  किशोरों के खानपान तथा उनकी सुरक्षा एवं शिक्षा आदि की व्यवस्था के संबंध में विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देश दिया। सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा राजकीय महिला शरणालय अयोध्या का निरीक्षण किया गया निरीक्षण किए जाने के उपरांत प्रभारी अधीक्षक राजकीय महिला शरणालय  अयोध्या को कोविड-19 के संबंध में ध्यान रखते हुए सभी कार्यों को संपादित किए जाने का निर्देश दिया गया ।इसके उपरांत जनपद मुख्यालय सुल्तानपुर मे जिलाधिकारी सुल्तानपुर के अधीन संचालित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर निजाम पट्टी का निरीक्षण सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा किया गया जहां पर निजाम पट्टी में स्थित राजकीय वन स्टॉप सेंटर में दिन में कार्यरत काउंसलर दीपमाला सिंह केस वर्कर्स लक्ष्मी यादव पैरामेडिकल नर्स शैल कुमारी यादव पुलिस डिपार्टमेंट से सुश्री प्रीति सागर चौकीदार मनोज यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर से चयनित अधिवक्ता अमित कुमार पांडे तथा पैरा लीगल वालंटियर   सतीश कुमार पांडे उपस्थित पाए गए। इस वन स्टॉप सेंटर में विशेषकर यह देखा गया कि सुरक्षा की दृष्टि में ना तो बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है ना ही कोई सीसी टीवी कैमरा ही लगाया गया है ।इसके अतिरिक्त विद्युत चले जाने के उपरांत इनवर्टर की भी व्यवस्था नहीं की गई है ।जिसके कारण वन स्टॉप सेंटर पर अंधेरा हो जाने पर कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके संबंध में सचिव सतीश कुमार मगन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुल्तानपुर को पत्र प्रेषित किया जाएगा जिससे समस्याओं का निदान हो सके।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति की आजान को लेकर आपत्ति का मामला: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले; अप्वाइंट इसलिए मिला होगा जब वो वाइसचांसलर बन जाएं तो ऐसी बातें जरूर उठाएं, वादा पूरा कर रही हैं वाइसचांसलर

Posted: 25 Mar 2021 02:07 AM PDT


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव द्वारा अजान को लेकर की गई आपत्ति पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव कौशांबी से लौटते समय रायबरेली में पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय के घर पर रुके। यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि, किसी यूनिवर्सिटी की महिला वाइसचांसलर में ऐसी भावना नहीं आ सकती। वो उसी शहर की रहने वाली हैं कोई पहली बार उन्होंने अजान नहीं सुनी होगी। ये कहीं न कहीं सोची समझी बात है, अप्वाइंट इसलिए मिला होगा जब वो वाइसचांसलर बन जाएं तो ऐसी बातें जरूर उठाएं। ये अप्वाइंट में जो वादा किया था वो वादा पूरा कर रही हैं वाइसचांसलर।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, पूरे उत्तर प्रदेश में, देश में कितने पिछड़े वाइसचांसलर अप्वाइंट हुए। कितने दलित वाइसचांसलर अप्वाइंट हुए और कितने मुस्लिम वाइसचांसलर अप्वाइंट हुए ये बता दे सरकार। उन्होंने कहा, ये तमाम वो पढ़े-लिखे बुद्धजीवि लोग हैं जो महंगाई पर बात नहीं करना चाहते हैं। दुनिया में हमारे देश का सम्मान कितना गिर गया है।वहीं अखिलेश ने कहा कि जिस देश में किसान बर्बाद हो जाए, नौजवान को नौकरी नहीं है, बैंक डूबने लगे तो देश का भविष्य क्या होगा? अखिलेश ने सवाल करते हुए कहा, कहां फिक्स डिपाजिट 8 पर्सेंट मिलता था आज 4 और साढ़े चार पर्सेंट मिल रहा। ये चार पर्सेंट कहां चला गया? नोटबंदी में सपना दिखाया फिर भी बैंक डूब गई। काला धन आया नहीं, जिस समय नोटबंदी हुई थी उस समय से ज्यादा पैसा बाजार में है उसके बाद भी उसके बाद भी किसी के जेब पैसा नहीं है। आखिर पैसा कहां चला गया।

भारत अब कोरोना वैक्सीन दूसरे देशों को नहीं देगा,सरकार की प्राथमिकता देश के लोगों का टीकाकरण

Posted: 25 Mar 2021 12:33 AM PDT


नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन दूसरे देशों को नहीं देगा। सूत्रों के हवाले से रायटर्स ने बताया कि घरेलू टीकाकरण पर फोकस करने के लिए यह फैसला किया गया है। देश में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  कोवीशील्ड के नाम से कर रही है।सरकार की प्राथमिकता देश के लोगों का टीकाकरण है। देश में वैक्सीन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ी है और दो वैक्सीन (कोवीशील्ड और कोवैक्सिन) को इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल भी दिया गया है। ऐसे में सरकार दो महीने बाद रिव्यू करने के बाद ही देश से बाहर वैक्सीन सप्लाई पर फैसला करेगी।हाल ही में राजस्थान-पंजाब समेत कई राज्यों ने केंद्र सरकार से भारी मात्रा में वैक्सीन की मांग की थी। फिलहाल देश में रोजाना कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में वैक्सीन मांग में और इजाफा हो सकता है।स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि ट्रायल्स डेटा के अनुसार अगर 6-8 हफ्ते के अंतर से कोवीशील्ड के दो डोज दिए जाते हैं तो प्रोटेक्शन बढ़ जाता है, पर यह अंतर 8 हफ्ते से अधिक नहीं होना चाहिए।

बीते 24 घंटे में 53,419 मरीज मिले

Posted: 24 Mar 2021 11:46 PM PDT


 नई दिल्लीकोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। बुधवार को 53,419 मरीज मिले। 26,575 ठीक हुए और 249 की मौत हो गई। नए संक्रमितों का यह आंकड़ा 23 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। तब 53,931 मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 31,855 मरीज महाराष्ट्र में मिले। यहां 15,098 मरीज ठीक हुए और 95 संक्रमितों की मौत हो गई।बीते 24 घंटे में एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 26,588 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कुल एक्टिव केस 3.91 लाख हो गए। आज यह 4 लाख के पार हो जाएगा। देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 87 हजार 13 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 29 हजार 591 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख मरीजों ने जान गंवाई है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च  के मुताबिक, देश में 24 मार्च तक 23 करोड़ 75 लाख 3 हजार 882 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें बीते दिन के 10 लाख 65 हजार 21 टेस्ट भी शामिल हैं।महाराष्ट्र में अब तक 2.03 लाख लोगों पर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया है। मुंबई पुलिस के PRO ने बताया कि इससे अब तक 4.06 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है।कोविड वैक्सीनेशन के लिए बने इम्पावर्ड ग्रुप के चेयरमैन ने आरएस शर्मा बताया कि को-विन अब दूसरे डोज का शेड्यूल ऑटोमैटिकली अपॉइंट नहीं करेगा। तय किए गए वैक्सीन के दो डोज के बीच का अंतर के हिसाब से लोगों को खुद इसे शेड्यूल करना होगा।उत्तराखंड की नैनीताल हाईकोर्ट ने कुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोविड-19 की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। यह रिपोर्ट 3 दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए।कुंभ आने वालों को एक और विकल्प दिया गया है, जिसके तहत तीर्थयात्री कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश और सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को हरिद्वार में ही रहकर व्यवस्थाओं पर नजर रखने का आदेश भी दिया है।महाराष्ट्र: 24 घंटे में नए केस में उछाल बुधवार को 31,855 नए मरीज मिले। 15,098 ठीक हुए, जबकि 95 की मौत हुई। राज्य में अब तक 25.64 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 22.62 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 53,684 की मौत हुई है। यहां फिलहाल 2.47 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

एटा में खाने का बिल मांगने पर ढाबा मालिक समेत 10 लोगों को फर्जी केस में फंसाया, पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर दर्ज किया केस

Posted: 24 Mar 2021 11:18 PM PDT


लखनऊएटा जिले में फर्जी मुठभेड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने खाने का बिल मांगने पर दिव्यांग ढाबा संचालक और उसके भाई समेत स्टॉफ के 11 लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटने के बाद ढाबा संचालक ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी  डॉ. विभा चहल से की तो उन्होंने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार से कराई। जांच में पुलिस का दावा झूठा निकला।इसके बाद आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण के आदेश पर देहात कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर इंद्रेश पाल सिंह, सिपाही संतोष यादव और शैलेन्द्र यादव पर केस दर्ज किया गया। आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।4 फरवरी को आगरा रोड स्थित ढाबे पर कुछ पुलिसकर्मी खाना खाने पहुंचे। प्रवीण ने खाने के बिल का 450 रुपए मांगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने महज 100 रुपए दिए। बाकी के रुपए देने की बात को लेकर बहस हुई थी। बस यहीं से उसके ऊपर पुलिस का कहर टूट पड़ा। देहात कोतवाली से तीन गाड़ी पुलिस फोर्स बुलाकर ढाबे में उस समय मौजूद 11 लोगों को पुलिस जीप में बैठाकर कोतवाली देहात थाने ले आए। वहां लाकर एक आरोपी को 1 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया और अन्य सभी 10 को फर्जी पुलिस मुठभेड़ में शराब, गांजा तस्करी, दफा 25, आदि में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया।कथित आरोपी राहुल कुमार ने इस फर्जी मुठभेड़ की पूरी कहानी को जिलाधिकारी को बताया था। कहा कि 5 फरवरी को वह पुलिस कस्टडी में था। इस दौरान पुलिस वालों ने सुबह 10 बजे थाना परिसर में ही तमंचे से 6 बार गोली चलाई। राहुल कुमार ने तमंचों के फिंगर प्रिंट लेकर भी जांच करने की मांग की है। उसने ये भी बताया एटा के रहने वाले एक आरोपी बनाए गए युवक को पुलिस ने एक लाख रुपए लेकर थाने से छोड़ भी दिया। राहुल कुमार के साथ ही ढाबे पर खाना खा रहे उसके तीन अन्य साथियों को भी फर्जी मुठभेड़ में जेल भेज दिया गया था।

होली और पंचायत चुनाव पर क्या कहा एसपी ने

Posted: 24 Mar 2021 10:35 PM PDT


 सुलतानपुर। होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने जनपद के लोगों से शांत से होली मनाने की अपील की है।

Post Bottom Ad

Pages