सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


डीएम व एसपी ने देशी,विदेशी मदिरा की दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

Posted: 22 Mar 2021 05:14 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने देशी/विदेशी मदिरा/बीयर की दुकान कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर उपस्थित रहे।  डीएम व एसपी द्वारा सर्वप्रथम देशी मदिरा की दुकान कुड़वार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दुकानदार का लाइसेन्स 31 मार्च, 2021 तक वैध पाया गया। लाइसेन्स में उल्लिखित विक्रेता का सत्यापन आधार कार्ड से किया गया और सही पाया गया। विक्रेता द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष स्टाक रजिस्टर प्रस्तुत किया गया, जो अद्यतन भरा पाया गया। डीएम व एसपी द्वारा विभिन्न ब्राण्डों की मदिरा का क्यू आर कोड स्कैन करके मदिरा का सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विदेशी मदिरा की दुकान कुड़वार के निरीक्षण में विक्रेता से नाम पूंछने पर उसने अपना नाम विजय कुमार बताया, जो कि लाइसेन्स में अंकित नहीं पाया गया। हन्ड्रेड पाइपर ब्राण्ड के अध्धों का स्टाक रजिस्टर में मिलान करने पर भौतिक सत्यापन में 46 अध्धे के स्थान पर 22 अध्धे पाये गये, जिसके विषय में पूंछने पर विक्रेता संतोष जनक उत्तर नहीं दे सका।  बीयर की दुकान कुड़वार पर केन पर लगे बार कोड/क्यू आर कोड का मिलान सही पाया गया। विक्रेता को निर्देशित किया गया कि दुकान के परिसर में क्रेताओं को पीने की अनुमति न दी जाय।  सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि स्टाक रजिस्टर भरा हुआ दुकान पर रखना सुनिश्चित करें। विदेशी मदिरा की दुकान पर पायी गयी अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए डीएम व एसपी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित अनुज्ञापी को नोटिस निर्गत करते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय। उपरोक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम, उपस्थित रहे। 


प्रधानमंत्री ने विश्व जल दिवस के अवसर पर वर्षा जल संचायन का वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से किया गया आनलाइन शुभारम्भ

Posted: 22 Mar 2021 04:41 AM PDT


सुलतानपुर। प्रधानमंत्री भारत सरकार  नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर वर्षा जल संचायन का वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से आनलाइन शुभारम्भ किया गया। प्रधानमंत्री  ने विश्व जल दिवस के अवसर पर वर्षा जल संचायन हेतु जल संरक्षण के लिये लोगों को सम्बोधित करने के पश्चात सभी का आवाहन करते हुए कहा कि वर्षा जल को बर्बाद न होने दें। इसके लिये हम सभी की जिम्मेदारी है, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचायन की समुचित  व्यवस्था की जाय और जल का संचयन सच्चे मन से किया जाय। उन्होंने कहा कि देश की पहली केन-बेतवा लिंक परियोजना बुन्देलखण्ड में भरपूर पानी उपलब्ध करवाने में मददगार साबित होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री,  योगी आदित्यनाथ एवं  मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश  शिवराज सिंह चौहान,  केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री भारत सरकार उपस्थित रहे।तत्पश्चात विश्व जल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलायाी गयी।  जिलाधिकारी ने जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु अवगत कराया कि जल का समुचित उपयोग एवं पानी की हर एक-एक बूंद का संचायन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि पानी के बचत के लिये अपने परिवारजनों, मित्र और पड़ोसियों को इसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, उसे व्यर्थ न करने के लिये शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और वर्षा जल संचायन कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार जितेन्द्र मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण दिनेश कुमार दूबे, समाज सेवी सत्यनाथ पाठक, 5 निवर्तमान ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।    

चित्रकूट में जहरीली शराब के सेवन से मौत के मामले में शासन ने उपजिलाधिकारी जिलाआबकारी अधिकारी समेत कई अधिकारियों-कर्मियों को सस्पेंड किया

Posted: 22 Mar 2021 04:16 AM PDT


लखनऊ चित्रकूट जिले में जहरीली शराब के सेवन से मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को दो और ग्रामीणों की मौत हो गई। इसके बाद अब मौतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। वहीं इस मामले का योगी सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। शासन ने उपजिलाधिकारी  जिला आबकारी अधिकारी समेत 11 अधिकारियों-कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इलाके में शराब का ठेका चलाने वाले राम प्रकाश यादव व किराना व्यापारी त्रिलोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।दरअसल, राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में शनिवार रात ग्रामीणों ने एक किराना स्टोर से देसी शराब खरीदकर पी और सभी अपने-अपने घर चले गए। देर रात 6 की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। रविवार सुबह ज्यादा हालत बिगड़ने पर कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर व मुन्ना को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन मुन्ना सिंह (40 ), सत्यम सिंह उर्फ छोटू (40), दुर्विजय सिंह उर्फ दादू (37), सीताराम (50) और बबली की मौत हो गई थी।वहीं, आज देवारीपुर गांव में सुबह 8 लोगों की हालत बिगड़ी। इन लोगों ने रविवार की रात शराब पी थी। सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां बब्बू पुत्र चंद्र शेखर की मौत हो गई। इसी तरह भदेद्दु गांव निवासी चुन्ना पुत्र महावीर ने भी जहरीली शराब के सेवन से दम तोड़ा है। अब तक कुल 15 लोग शराब के सेवन से बीमार हो चुके हैं। जिनका इलाज जारी है।गृह विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजापुर के उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी राम प्रकाश और जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व संबंधित लेखपाल राजेश सिंह, आबकारी सिपाही सुशील पांडेय, संदीप मिश्रा को भी निलंबित किया गया है। खोपा गांव के चौकीदार सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है।अब तक कुल 11 लोगों पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हे हिरासत में ले लिया है। गांव में त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज किया गया है। त्रिलोक सिंह भी पुलिस की हिरासत में हैं।

डीएम का आदेश, कोरोना का टीका लगवाने वाले बुजुर्गों को ही मिलेगी पेंशन

Posted: 22 Mar 2021 04:14 AM PDT


नई दिल्लीराजस्थान में भी कोरोना दोबारा से अपने पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए दौसा जिलाधिकारी का एक आदेश चर्चा में बना हुआ है। जिसमें जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि, जिले में हर रोज रात में 8 बजे के सभी बाजार बंद रहेंगे और नगर परिषद के द्वारा मास्क वितरण का अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा एक बैठक में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि, 60 साल से ज्यादा उम्र को लोगों के लिए टीकाकरण जरूरी है। यदि वे टीका नहीं लेते हैं तो उन्हें सरकारी या वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल सकेगी।आपको बता दें कि, जिले में कोरोना के मामलों को लेकर कलेक्टर नगर पार्षदों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार रात में 8 बजे तक बंद कर दिए जाएँगे और साथ ही नगर परिषद् मास्क वितरण अभियान भी शुरू करेगा। वहीं, जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा उससे भारी चालान वसूले जायेंगे। इसी बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन आवश्यक है। ऐसे में जो वैक्सीन लगाएंगे उन्हें ही सरकारी या फिर वृद्धावस्था पेंशन मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए वैक्सीनेशन लगवाने का सर्टिफिकेट जरूरी होगा। जिलाधिकारी ने बैठक में पार्षदों को जिम्मेदारी का काम बांटते हुए कहा कि, सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों के 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक ले जाएँ और उन्हें वैक्सीन लगवाएं।

यूपी में 56 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला

Posted: 22 Mar 2021 12:02 AM PDT


लखनऊउत्तर प्रदेश  पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 56 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।विक्रमाजीत सिंह बने डीएसपी बलिया,उमाशंकर उत्तम डीएसपी मऊ,राकेश कुमार सिंह डीएसपी मुजफ्फरनगर,ब्रजमोहन गिरी डीएसपी आगरा,अशोक कुमार सिंह डीएसपी भदोही,साधुराम डीएसपी इटावा,अनिल कुमार डीएसपी सीबीसीआईडी मेरठ सेक्टर,शिव प्रताप सिंह डीएसपी अलीगढ़,नागेंद्र यादव सहायक सेनानायक 36 वीं पीएसी वाराणसीराजकुमार मिश्रा डीएसपी बरेली,वीरेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी सेक्टर,अजय कुमार सिंह डीएसपी गोरखपुर,देवेंद्र कुमार फर्स्ट सहायक सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद,सुनील दत्त दुबे डीएसपी महाराजगंज,ब्रह्मपाल सिंह द्वितीय सहायक सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद,अरविंद कुमार डीएसपी शाहजहांपुर,अशोक कुमार सिंह पंचम सहायक सेनानायक 36वीं पीएसी वाराणसी,राकेश सिंह डीएसपी संभल,अशोक कुमार पांडे सहायक सेनानायक 30 वीं पीएसी गोंडा,ओंकार नाथ शर्मा डीएसपी रामपुर,अजय कुमार चतुर्थ सहायक सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा,सुनील कुमार त्यागी डीएसपी एटा ,प्रभात कुमार वर्मा मंडल अधिकारी अलीगढ़  ,वैद्यनाथ प्रसाद डीएसपी बरेली ,महेश चंद्र गौतम डीएसपी मुरादाबाद,रामशरण सिंह सहायक सेनानायक 27वीं पीएसी सीतापुर,परशुराम सिंह डीएसपी कानपुर देहात,उम्र दराज खान सहायक सेनानायक 39वीं पीएसी मिर्जापुर,अजय कुमार डीएसपी बरेली,ओम प्रकाश आर्य सहायक सेनानायक 45वीं पीएसी अलीगढ़,नेत्रपाल सिंह डीएसपी मथुरा,सतीश कुमार सहायक सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद,संजीव कुमार सिंह डीएसपी रामपुर,उत्तम सिंह सहायक सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़,सुनील दत्त डीएसपी पीलीभीत,विजय आनंद शाही डीएसपी गाजीपुर।

बीते 24 घंटे में 47,009 संक्रमित मिले,महाराष्ट्र में 30,535 संक्रमित मिले

Posted: 21 Mar 2021 10:11 PM PDT

 


नई दिल्ली देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 47,009 संक्रमित मिले। 21,206 ठीक हो गए, जबकि 213 की मौत हो गई। इस तरह एक दिन में ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 28,653 बढ़ गई। अकेले महाराष्ट्र में ही 30,535 संक्रमित मिले, जो राज्य में कोरोना के दौर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 सितंबर को 24,886 केस आए थे, तब यह सबसे ज्यादा थे।देश में अब तक 1.16 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.11 करोड़ ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख ने जान गंवाई है। अब 3 लाख 31 हजार 671 मरीजों का इलाज चल रहा है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए शनिवार को AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी को कुंभ मेले में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए चिट्‌ठी लिखी है। हाईलेवल सेंट्रल टीम के कुंभ दौरे के बाद जताई गई चिंता के बाद उन्होंने यह चिट्‌ठी लिखी है।भूषण ने कहा है कि सेंट्रल टीम की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 से 20 तीर्थयात्री और 10 से 20 स्थानीय लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं। इसके बावजूद भी हरिद्वार में टेस्टिंग का आंकड़ा संतोषजनक नहीं है। ऐसे में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।

बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया

Posted: 21 Mar 2021 10:10 PM PDT


नई दिल्लीबंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे सोनार बांग्ला संकल्प पत्र कहा है। सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33% आरक्षण, मछुआरों को हर साल 6 हजार रुपए, केजी से पीजी तक लड़कियों की पढ़ाई फ्री करने और उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरबन में 3 नए एम्स खोलने की बात कही गई है। हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार का वादा भी किया गया है। घोषणा पत्र में नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज देने का ऐलान भी किया गया है।कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर में घोषणा पत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, 'देश भर में बेरोकटोक हर धर्म का त्योहार मनाया जाए। सरस्वती और दुर्गा पूजा के लिए कोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 70 साल से जो शरणार्थी यहां बसे हैं, पहली ही कैबिनेट मीटिंग में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लागू करके उन्हें नागरिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत हर शरणार्थी परिवार को 5 साल तक डीबीटी से 10,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बंगाल के 75 लाख किसानों को 3 साल से 18 हजार रुपए नहीं मिले हैं, वे एक साथ सीधे खाते में भेजे जाएंगे। इसके बाद हर साल केंद्र सरकार के 6 हजार के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से 4 हजार यानी कुल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे दलित और पिछड़े वर्ग की छात्राओं को 6वीं में आने पर 3 हजार, 9वीं में दाखिले पर 5 हजार, 11वीं में 7 हजार और 12 वीं में 10 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।स्कूलों में 10वीं तक की पढ़ाई बांग्ला भाषा में करना अनिवार्य किया जाएगा। तकनीकी, कानून और मेडिकल की पढ़ाई भी बांग्ला में हो, इसकी शुरुआत करेंगे।शिक्षित युवाओं के रोजगार के लिए हर ब्लॉक में नेताजी सुभाष चंद बोस बीपीओ की शुरुआत की जाएगी।स्कूलों के बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए 20 हजार करोड़ का ईश्वरचंद्र विद्यासागर फंड बनाया जाएगा।आईआईटी की तर्ज पर 5 संस्थान बनाए जाएंगे।राज्य सरकार की सभी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा।2 हजार करोड़ का खेल कोष बनेगा, खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी, हर साल खेलो बांग्ला महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।

रामपुर में पति ने बिजली के तार से सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट,पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज

Posted: 21 Mar 2021 10:09 PM PDT


लखनऊ। रामपुर में शक की आग में जल रहे एक युवक ने अपने ही घर में ऐसा काम किया कि लोग अब उसके कृत्य की हर चौराहे पर निंदा कर रहे हैं। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले इस वहशी ने तो हद ही पार कर दी। उसने घर में सो रही पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट को बिजली के तार से सिल दिया।गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हैवान हो चुके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले इस युवक ने ऐसा कृत्य कर डाला कि पत्नी मौत के मुंह में जाते-जाते बच गई। पत्नी के चाल-चलन पर उंगली उठाने वाले शख्स ने शराब के नशे में पत्नी को जमकर पीटा।इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो पत्नी को चारपाई से बांधकर उसके गुप्तांग को बिजली के तार से सिल डाला। इस दौरान पत्नी दर्द से तड़पती रही, वह लहूलुहान हालत में पड़ी रही वह उसे छोड़कर घर से भाग गया। किसी तरह महिला ने मायके फोन करके मां को घटनाक्रम बताया तो स्वजन पहुंचे।आरोपित मजदूर ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे रही थी और दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध बना रही थी। मैं सुबह काम के लिए निकलता हूं और मेरी पत्नी मेरे जाने के बाद घूमने निकल जाती है। गुस्से में आ कर मैंने तार से टांके लगा दिए। उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी की हर जरूरत पूरी करने के लिए मेहनत मजदूरी करता हूं पर मेरी पत्नी मेरे साथ गलत कर रही है।

पंचायती चुनाव को लेकर एसपी ने किया निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

Posted: 21 Mar 2021 06:27 PM PDT


सुलतानपुर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने निरीक्षक और उप निरीक्षक में किया फेरबदल ।पुलिस लाइन में रहे राजकुमार वर्मा को अखंड नगर थाना प्रभारी बनाया गया है ।वहीं लाइन से निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह चांदा थाने के नए प्रभारी बनाये गए।आईजीआरएस सीसीटीएनएस प्रभारी रहे निरीक्षक उमाकांत शुक्ला अब मोतीगरपुर थाना के प्रभारी बनाए गए हैं।वही निरीक्षक चंद्रभान यादव को चांदा थाने से हटाकर चुनाव सेल प्रभारी बनाया गया है ।मोतिगरपुर थाने पर रहे इंचार्ज शिवकुमार को प्रभारी निरीक्षक से सीसीटीएनएस बनाया गया है।

कादीपुर की मुंडला चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक यादवेंद्र सोनकर को जयसिंहपुर की बिरसिंहपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई। यहां रहे उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम को कादीपुर के मुडीला चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। उपनिरीक्षक सीताराम यादव को बंधुआ कला से धनपतगंज थाने भेजा गया है,सूत्र बता रहे यहाँ का थाना बीते कई दिनों से अशान्त चल रहा है। थाना लंभुआ में रहे एसआई मृदुल मयंक पांडे को बंधुआ कला थाना भेजा गया है ।वल्लीपुर चौकी से लाइन में भेजे गए उप निरीक्षक अशोक कुमार गौड़  को अब अखंड नगर थाना भेजा गया है ।वहीं पुलिस लाइन में रहे उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को कूरेभार थाने भेजा गया है।चांदा थाने में रहे और निरीक्षक महेंद्र सरोज को थाना दोस्तपुर भेजा गया है ।वहीं धमौर में रहे उप निरीक्षक शारदे दुबे को दोस्तपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। तेजतर्रार माने जाने वाले उप निरीक्षक राणा प्रताप सिंह का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है ।वह गोसाईगंज में ही बने रहेंगे। गोसाईगंज थाने में रहे उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता को थाने के अंतर्गत चौकी भटमई में इंचार्ज बनाया गया।

बुलंदशहर में बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच घर से निकले एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की

Posted: 21 Mar 2021 04:42 AM PDT

लखनऊ बुलंदशहर जिले में बेखौफ बदमाशों ने  पुलिस सुरक्षा के बीच घर से निकले एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस गोलीकांड में पिता-पुत्र, गनर व एक तमाशबीन गोली लगने से घायल हुए। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन एक शख्स ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार जिनके ऊपर गोली चलवाने का आरोप है उनके और मृतक के परिवार के बीच अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं। वारदात के बाद मेरठ जोन  समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।मामला थाना ककोड़ के धनौरा गांव का है। यहां रहने वाले धर्मापाल और अमित के परिवार के बीच एक दशक से भी ज्यादा समय से रंजिश चल रही है। रविवार को धर्मपाल अपने बेटे संदीप, जितेंद्र, गनर विश्वेंद्र के साथ खेतों की तरफ गए थे। वहां से सभी कार में सवार होकर शहर की ओर जा रहे थे। कार धर्मपाल का छोटा बेटा जितेंद्र चला रहा था। जबकि बड़ा बेटा संदीप, धर्मपाल पीछे बैठे थे। इनकी गाड़ी जैसे ही जेवर मार्ग पर गांव के बाहर पहुंची, तभी सामने से आए कार व बाइक सवार करीब 10 बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गनर ने भी फायरिंग शुरू की। लेकिन बदमाश भारी पड़े। गनर विश्वेंद्र के पेट में तीन गोली लगी। जबकि गोली लगने से संदीप की मौत हो गई। इसके अलावा एक ग्रामीण पवन भी गोली लगने से घायल हुआ। घायल धर्मपाल व उनके बेटे जितेंद्र, ग्रामीण पवन व गनर विश्वेंद्र को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है। कालीचरण हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं। गोलीकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से ही धनौरा में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जबकि हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस की टीम गांव में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।धर्मपाल के परिवार को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग ने गनर दे रखा है।

अयोध्या में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी

Posted: 21 Mar 2021 03:56 AM PDT


लखनऊअयोध्या में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। हत्या की वजह अवैध संबंधों का विरोध करना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी बेटी और उसका बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक सरैठा गांव के निवासी दरबारी रावत पुत्र श्याम लाल ( 50) खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर में सो रहा था। रविवार की सुबह जब मृतक की पत्नी दरबारी को जगाने गई तो उनके दोनों कान से बह रहे खून को देख वो चिल्लाने लगी। पत्नी सुनीता ने बताया कि उसे नहीं पता था जिस बेटी को पाल पोसकर उसने बड़ा किया वही उसके लिए काल बन जाएगी। क्षेत्राधिकारी रूदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के मजरा चक के सरैठा गांव निवासी दरबारी लाल की चार बेटियां हैं। जिसमें तीन की शादी हो गई है। जबकि, छोटी लड़की रंजू उनके साथ रहती थी। इस बीच लड़की का अवैध संबंध गांव के ही रवि नाम के युवक से हो गया। जिसे उसका पिता नापसंद कर उस पर सख्ती बरत रहा था। वह बेटी को उसके प्रेमी से मिलने नहीं देता था। उसके घर के बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी।इससे नाराज उसकी पुत्री ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और शनिवार रात उसे अंजाम भी दे दिया। शनिवार रात जब पिता खाना खाने के बाद घर के बाहर रखे छप्पर में सो गया तो रंजू ने अपने प्रेमी रवि के साथ मिलकर बकरी बांधने वाली रस्सी से गला घाेंट दिया।सीओ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि बेटी रंजू ने अपने प्रेमी रवि लोधी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। दोनों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिशन व्यापारी कल्याण‘‘ योजना के अन्तर्गत जानकारी देने के पश्चात प्रमुख व्यवसायी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Posted: 21 Mar 2021 03:20 AM PDT


सुलतानपुर।विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में अध्यक्ष द्वारा लोडिंग अनलोडिंग के संबंध में पूर्व में जारी कार्यवृत्त 21 जून, 2016 के अनुपालन हेतु नगरपालिका परिषद को निर्देशित करते हुए इस सप्ताह में कटी रसीद व प्राप्त शुल्क के मिलान का निर्देश दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शहर के प्रमुख चैराहों पर लोडिंग- अनलोडिंग/पार्किंग शुल्क को लगवाने का सुक्षाव दिया गया। ट्रासपोर्ट नगर के आवंटन के संबंध में टी0ए0सी0 जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि पयागीपुर से प्रयागराज रोड पर नाले के निर्माण/मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। शहर के मुख्य मार्गों पर हटाये गये अतिक्रमण के स्थान पर पुनः अतिक्रमण न हो एवं वेंडरों को वेंडिंग जोन में स्थापित करने के संबंध में नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया। शहर में ई-रिक्शा को निर्धारित रूप पर परिचालित करने, मानक युक्त लाइसेंसधारी व्यक्ति को ही ई-रिक्शा चलाने व ई-रिक्शा के दाहिनी तरफ लोहा/जाली लगवाने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस व पुलिस को निर्देशित किया गया। सदस्यों द्वारा नमक मण्डी में ट्रकों के दिन भर खड़े रहने, चौक क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने व चौक क्षेत्र की मुख्य सड़क पर प्रशासन द्वारा की गयी बैरीकेटिंग से उत्पन्न समस्या को रखा गया। बैठक में अध्यक्ष द्वारा यातायात पुलिस व संबंधित पुलिस चैकी को संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर समस्या का मौके पर निदान करने के निर्देश दिये गये। रोडवेज बसों के नेशनल हाइवे के किनारे कस्बों से गुजरने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन द्वारा अवगत कराया गया कि सुलतानपुर की गाड़ियां रूट के कस्बों से होकर गुजर रही हैं। लखनऊ से वाराणसी रूट पर परिचालित बसों के समय सारणी की मांग पर अध्यक्ष द्वारा सभा को बताया गया कि आनलाइन बसों की समय सारणी का अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक सुलतानपुर को फ्लेक्स बोर्ड पर बसों के आवागमन की सूचना पयागीपुर। अहमट चैराहे पर लोकेट करने के निर्देश दिये गये।  तत्पश्चात बैठक ''वर्षों में जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया'' उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा मा0 मुख्य अतिथि विधायक सुलतानपुर का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर 19 मार्च से 24 मार्च, 2021 तक विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व मिशन व्यापारी कल्याण कार्यक्रमों का पूरे जनपद के विभिन्न स्थलों पर संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ''मिशन व्यापारी कल्याण'' का आयोजन किया गया है। इस मिशन व्यापारी कल्याण में विधायक व जनपद के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों व जनपद के प्रगतिशील व्यापरी लघुउद्यमियों का पुष्प देकर सम्मान किया गया।  विधायक द्वारा जनपद/विधानसभा क्षेत्र में चालायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए विभिन्न प्रकार के टूल किट यथा सिलाई मशीन, लौह औजार इत्यादि के वितरण के साथ- साथ ऋण वितरण किया गया। जनपद सुलतानपुर में सर्वाधिक राजस्व प्रदाता फर्म  गीतांशी पालीकैम प्रा०लि0 के डायरेक्टर  रमेश चन्द्र जायसवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा सरकार द्वारा जनपद व प्रदेश के कल्याण के संबंध में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से सभा को अवगत कराते हुए सभी के कल्याण की सुभेच्छा व्यक्त की गयी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम, अधिशाषी अभिंयता विद्युत, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर आर0पी0 अरोड़ा, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अखिलेश कुमार, अग्नि शमन अधिकारी, चिकित्सा विभाग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान, पी0डब्लू0डी0, जल निगम, वन विभाग, जिला प्रभारी फल संरक्षण केन्द्र, राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत, अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी तथा जिले के प्रमुख व्यवसायी एवं उद्दमियों ने प्रतिभाग किया।

रोजगार पाकर खिले बेरोजगार अभ्यर्थियों के चेहरे

Posted: 20 Mar 2021 08:01 AM PDT


मेहनत और ईमानदारी से बड़ा और कोई धर्म नहीं-विधायक देवमणि द्विवेदी

सुलतानपुर। बल्दीराय क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरसडा गांव मे स्थित निजी आईटीआई कालेज के प्रांगण मे समारोह पूर्वक एक दिवसीय बेरोजगार मेले का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि लम्भुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी पत्नी के साथ उपस्थित हुए।रोजगार मेले में  सुलतानपुर जिले के अलावा प्रतापगढ ,जौनपुर ,आजमगढ,मैनहरी,इटावा,सहारनपुर , अयोध्या जिला समेत आसपास के जिलो से 500 अभ्यर्थियो प्रतिभाग किया।जिसमें होण्डा अहमदावाद,टाटा अहमदाबाद , मेस्कोट,टीजीमी राजस्थान,जैसलमेर सोलर प्लाट , इतट्रान्स मिशन मानेसर ,ब्रिटेनिया रुद्रपुर , सहित 16 कम्पनियों के प्रतिनिधियो ने आए हुए अभ्यिर्थियो में से 140 लोगो का चयन किया । चयनित अभ्यिर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया। तो उनके चेहरे खिल गए।रोजगार मेले में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक देवमणि दूबे ने कहा की अभ्यिर्थियों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है,कि आज उनका आबेदन लेने बडी-बडी कंपनी मेला लगा कर उन्हे रोजगार का अवसर दे रही है। उन्होने कहा की कार्य कोई छोटा और बडा नही होता है। मेहनत और इमानदारी से छोटा से छोटा काम करने वाला व्यक्ति आगे बढ जाता है।उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिशाल देते हुए कहा कि इमानदारी की रंग लाती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिजय कुमार पाण्डेय व संचालन रिटार्य शिक्षक राम मिलन शुक्ला ने किया।संस्था संरक्षक अंजनी कुमार द्विवेदी ने कहा कि जून माह में रोजगार मिलेगा पुनः का आयोजन किया जाएगा।संस्थान प्रबन्धक राम अवसान द्विवेदी 'ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से अंजनी कुमार द्विवेदी,विधायक की पत्नी रेखा द्विवेदी,संकट्ठा प्रसाद शुक्ला,राम कुमार शास्त्री,बजरंग सिंह, हरिभान सिंह, श्याम प्रीत,वीरेंद्र कुमार तिवारी,गौरव शुक्ला,लोड़ा शंकर तिवारी, पूर्व प्रधान बलराम वर्मा व अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया

Posted: 20 Mar 2021 06:16 AM PDT


सुलतानपुर-विधानसभा स्तरीय विकास पत्रिका का विमोचन बल्दीराय तहसील सभागार में किया गया।सभागार में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म,परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म सम्बन्धी कार्यों से उपस्थित जन समूह को अवगत कराने के लिए इसौली विधानसभा क्षेत्र में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से सम्बन्धित विकास पुस्तिका ''वर्षों में जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया'' का विमोचन इसौली विधानसभा प्रभारी रश्मि सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी के कर कमलों द्वारा किया गया।जिला विकास अधिकारी डॉ डी.आर विश्वकर्मा द्वारा विधानसभा इसौली में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों को विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को बताया गया।उप जिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार सिंह द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर राम नारायण उपाध्याय,भाजपा नेता घनश्याम मिश्रा,कमलेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष बल्दीराय मुकेश अग्रहरी,मंडल अध्यक्ष पीपरपुर प्रदीप पांडेय, तहसीलदार बल्दीराय शैलेंद्र चौधरी,विजय पासी,नौशाद अहमद,नरेंद्र अग्रहरि,दिलीप सिंह,बीडीओ बल्दीराय अंजलि सरोज,बीडीओ धनपतगंज संदीप सिंह, सीडीपीओ ऊषा सिंह ,अनिल मिश्रा, अवधेश पाण्डेय,श्रीनिवास शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी,इसौली गांव के पीड़ित

Posted: 20 Mar 2021 05:49 AM PDT


 ठगी के शिकार चार लोगों ने बल्दीराय थाने में दी तहरीर

सुल्तानपुर।विदेश भेजने के नाम पर एक लोग ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव के 4 लोगों से वीजा व टिकट देने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार पीड़ितों ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।ठगी के शिकार अशोक कुमार पुत्र राम प्रसाद ,राम सहाय पुत्र राम नरेश,विजय कुमार पुत्र सीता राम व लवकुश पुत्र रामदेव निवासी गण इसौली,थाना बल्दीराय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरासिन गांव निवासी गोविंद पुत्र कर्मराज ने विदेश साउथ अफ्रीका के होरयाल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कम्पनी में रोजगार दिलाने के नाम पर सभी लोगों से 60-60 हजार में वीजा देने को कहा।ठग ने चारो युवकों से पहले 20-20 हजार रुपये व पासपोर्ट लिया है।शेष 40-40 हजार रुपये साउथ अफ्रीका में देने को कहा।आरोपी गोविंद ने सभी चारों युवकों का लखनऊ में मेडिकल जांच भी करवाया।उसके बाद से आरोपी सभी का पैसा लेकर फरार हो गया है।थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तहरीर उनके सामने नहीं आई है। संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

4 साल का योगी का रिपोर्ट कार्ड पूरी तरीके से फेल :-जीशान "काजू"

Posted: 20 Mar 2021 05:09 AM PDT


सुलतानपुर।योगी सरकार के 4 साल के रिपोर्ट कार्ड को आम आदमी पार्टी के नेता जीशान उर्फ काजू ने फेल बताया है।उन्होंने कहा कि जैसा की आप लोगों को मालूम होगा आज योगी सरकार के 4 साल पूरे हुए हैं ।4 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। मैं योगी सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या योगी सरकार जो यूपी में फर्जी एनकाउंटर हुए हैं ।उसका जश्न मना रही है या फिर जो कि दलित बहन बेटियों के साथ बलात्कार करके उनको जला दिया जा रहा है ।इसका जश्न मना रही है या फिर नौजवानों को बेरोजगार करके जश्न मना रही है। यूपी की 24 करोड़ जनता नहीं जानती यह जश्न क्यों मनाया जा रहा है? महंगाई चरम पर है ।यह हिंदुस्तान की पहली पार्टी है जो अपने निकम्मेपन की जश्न मना रही है ।जय हिंद।

चाय की दुकान पर छज्जा गिरने से आधा दर्जन घायल,एक की हुई मौत

Posted: 20 Mar 2021 05:06 AM PDT


सुलतानपुर।कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में चाय की दुकान के ऊपर निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिसमें गम्भीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।राजापुर बाजार में आशिक अली के घर में पूरे विंध्या का पुरवा मजरे कोटा निवासी आनंद यादव पुत्र राम किशुन किराये पर कमरा  लेकर चाय की दुकान करता है।शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे आनन्द दुकान पर चाय बना रहा था।

उसकी दुकान पर लगभग दर्जन भर लोग चाय पीने के लिए बैठे थे।मकान मालिक आशिक अली पहली मंजिल पर बन रहे कमरे के छज्जा बनवाया था। बताया जा रहा है कि वह छज्जा मात्र चार दिन पूर्व ही लगवाया गया था ।शनिवार की सुबह माकान मालिक आनंद यादव की दुकान के समय छज्जे का  पतरा बल्ली खोलने लगा।जिस पर आनंद यादव ने मना भी किया लेकिन मकानमालिक नहीं माना। नतीजा छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया।जिससे चाय की दुकान में बैठे अजीत कुमार दुबे उर्फ बब्लू पुत्र स्व.महेंद्र दुबे निवासी पूरे पंडित सीताराम मजरे राजापुर,आनंद यादव पुत्र राम किशुन राजापुर, भगौती यादव पुत्र जगेश्वर यादव राजापुर,श्रीराम मिश्र पुत्र राम सुमेर राजापुर,अनुभव अग्रहरि पुत्र राकेश अग्रहरि सहित आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गये।स्थानीय लोगों की मदद से अजीत कुमार दुबे व आनंद यादव को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया।जहाँ अजीत की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। परिवार में कोहराम मचा है। एसडीएम सदर रामजी लाल ने कहा कि जल्द से जल्द कृषक दुर्घटना बीमा दिलवाया जायेगा।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार; प्रेमी का धर्म आने लगा आड़े हाथ तो शादी के लिए युवती ने तैयार की अपने अपहरण से लेकर हत्या तक की स्क्रिप्ट, पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से किया गिरफ्तार

Posted: 20 Mar 2021 04:51 AM PDT


उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक युवती ने अपने अपहरण और हत्या की झूठी सूचना परिजनों को देकर गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे फंसा दिया। पुलिस ने जमीनी तहकीकात और मोबाइल लोकेशन से जब इनपुट जमा किया तो कहानी कुछ और सामनें आई। अंत में घटना के पांचवें दिन बिहार के समस्तीपुर साए पुलिस ने युवती को बरामद किया, उसने पुलिस को जो कुछ बताया उसे सुनकर पुलिस भी सन रह गई। दरअस्ल जिले के थाना धनपतगंज के बाबूपुरवा मोड़वा गांव निवासी संघमित्रा ज्योति 14 मार्च को कुड़वार ब्लॉक गई थी और वहां से गायब हो गई।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि घर के नंबर पर बेटी के बंधक बनाए जाने, घायल हो जाने, रक्तरंजित फोटो, वीडियो और ऑडियो आए हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर संघ मित्रा ने गांव के मोटकऊ तिवारी को अपनी हत्या का जिम्मेदार बताया, जिससे जमीन का पुराना विवाद चल रहा था। घटना के संदर्भ में एसपी ने तत्काल दो टीमों का गठन किया। संघमित्रा द्वारा लगाए गये आरोपो के सत्यापन के साथ-साथ पुलिस टीम संघमित्रा के मोबाइल ट्रेज करने लगी।एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जमीनी सूचना के अनुसार संघमित्रा पढ़ी लिखी लड़की थी और उसके पिता संघमित्रा के खाते में अन्य भाई-बहन की पढ़ाई का खर्चा भेजते थे। सर्विलांस टीम ने पाया कि संघमित्रा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल को दिन में शहर के गभड़िया पुल के पास बंद हो गया। विवेचना से संघमित्रा का एक ऐसा नम्बर निकाला गया, जो उसके घर वालों को भी मालूम नही था। उसका नया नम्बर समस्तीपुर बिहार में पाया गया। इतना ही नहीं उसके इस नम्बर का सर्वाधिक सम्पर्क वाला नम्बर भी समस्तीपुर में पाया गया, जिससें स्पष्ट हो गया कि संघमित्रा के समस्तीपुर में होने की प्रबल सम्भावना है। संघमित्रा के परिवारीजनों के मोबाइल पर प्राप्त फोटो/विडियो/ऑडियो के परिशीलन से प्रतीत हुआ कि प्रदर्शित खून नकली है और अपहरण की कहानी झूठी है।इसके बाद पुलिस टीम समस्तीपुर पहुंची और संघमित्रा को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ पर संघमित्रा ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व उसका सम्पर्क लाइक चैट एप्लीकेशन पर अंजान लड़के से हो गया था, जिसने अपना नाम मो. नाजिम बताया। धीरे-धीरे लाइक चैट पर बातों और फोटो के आदान- प्रदान का सिलसिला बढ़ा और हम दोनो एक-दूसरे को चाहने लगे। मो. नाजिम ने मुझसे शादी का प्रस्ताव रखा। मुझे ऐसा लगा कि मेरे घर वाले मेरी शादी मुस्लिम नवयुवक से नहीं होने देगें इसलिए मैंने एक योजना बनाई कि, मैं स्वयं नाजिम के पास चली जाऊं और घर वालों को अपने गांव के विरोधी मोटकऊ तिवारी द्वारा अपनी अपहरण और हत्या करने सम्बन्धी फोटो/विडियों/ ऑडियों भेज दूं। इससे एक ओर हत्या और अपहरण के मुकदमें में मोटकऊ तिवारी फंस जाएं और दूसरी ओर मेरे परिवार वाले मुझे मृत समझ लें और मैं नाजिम के साथ शादी करके अपना घर बसा लूं। संघमित्रा के अनुसार नाजिम ने उसके लिए समस्तीपुर शहर में एक कमरा किराए पर ले रखा था। 2 दिन नाजिम उसके साथ रहा लेकिन संघमित्रा को मालूम पड़ा कि नाजिम पूर्व से ही शादी शुदा है। वह नाजिम की दूसरी पत्नी की तरह रहने को भी तैयार हो गई। इसी दौरान सुलतानपुर पुलिस द्वारा उसे बरामद कर लिया गया।

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील सदर में किया गया विकास पुस्तिका का विमोचन

Posted: 20 Mar 2021 04:13 AM PDT


सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर के सभाकक्ष में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु जनपद के सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से सम्बन्धित विकास पुस्तिका ''वर्षों में जो  न हो  पाया 4 वर्ष में कर दिखाया'' का विमोचन विधायक सूर्यभान सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।  विधायक द्वारा विधानसभा सुलतानुपर में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों को विस्तार पूर्वक जन मानस को अवगत कराया गया।    विधायक ने विकास पुस्तिका के विमोचन के उपरान्त महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में निर्विवाद उत्तराधिकार की खतौनी का निःशुल्क वितरण एवं विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला हेल्प डेस्क में राजकुमारी चैनमैन एवं ममता विश्वकर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मत्स्य पालन आवंटन के अन्तर्गत स्वीकृत पट्टा धारकों को अनुबन्ध पत्र वितरित किया गया।  विधायक द्वारा सोलेशियम योजना के अन्तर्गत रूपये 25 हजार का चेक निधि सिंह पत्नी स्वं0 महेश सिंह, निवासी-लोहरामऊ को वितरित किया गया। उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष रामभवन मिश्र, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम, सीडीपीओ, दूबेपुर, कुड़वार, रजिस्ट्रार कानूनगो, राजस्व निरीक्षक, भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

पुलिस चौकी में गर्भवती प्रेमिका की मांग भर प्रेमी ने दिया पत्नी का दर्जा

Posted: 20 Mar 2021 04:01 AM PDT

 

रिपोर्ट:-योगेश यादव


प्रेमी युगल के बीच विवाद बढ़ने पर महिला थाने में पुलिस ने दिलाया पत्नी का हक़

पेट मे दूसरे मेहमान के आने के बाद बढ़ गयी थीं दूरियां

शादी की उम्मीद पाले दो साल ससुराल में रही प्रेमिका

सुलतानपुर। गोद में एक दुधमुँहे बच्चे को लेकर महिला थाने पहुंची बिन ब्याही गर्भवती प्रेमिका को महिला पुलिस ने न्याय दिलाया ।प्रेमी को बुलाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में मांग भराया और सिंदूरदान की रस्म अदा कराकर विदाई कराई । यह रोचक मामला रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मंजू देवी की मौजूदगी में बीते दिनों पंजीकृत हुआ था । जहां पर मामले के निस्तारण पर पुलिस के इस मित्रता पूर्ण व्यवहार की चहुंओर तारीफ हो रही। दरअसल संजय के घर वालों ने शादी के लिए रेनू को देखने उसके घर गए दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया लेकिन शादी की तिथि बार-बार चलती रहे और इस बीच संजय और रेनू का संपर्क बढ़ता गया। इसी बीच ससुराल में एक प्रेमिका बिन ब्याहे बीते दो साल से रहने भी लगी थी।समय करवट लेता है, चांदा का रहने वाला कथित प्रेमी सजंय से हुए विवाद के चलते दोनों अलग हो गए थे ।मामला महिला महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पहुंचा ।जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनते हुए आखिरकार प्रेमिका को उसका हक दिलाया और दोनों पक्षों की रजामंदी से पति और गर्भवती पत्नी और उसके दुधमुँहे बच्चे को थाने से विदाई दी।मित्र पुलिस ने थाने में मौजूद सभी पक्ष को मुंह भी मीठा कराया और भविष्य में मिलजुल कर रहने की सलाह भी दी। यह रोचक मामला हफ्ते भर पूर्व महिला थाने में आया था ।बताते चलें कि प्रेमी संजय कुमार निवासी छपरे थाना चांदा जनपद सुलतानपुर बिन ब्याही प्रेमिका रेनू को पत्नी की हैसियत से दो साल अपने घर रख कर गुजर बशर कर रहा था।किन्ही कारणों से दोनों की शादी की तिथियां टलती जा रही थी । एक पंडित ने  मुहूर्त ना होने के कारण बीते दिनों तारीख भी टाल दिया था ।लेकिन तभी संजय और रेनू का विवाद हो गया । नाराज़ प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका रेनू को घर से निकाल दिया । मामला न्याय के लिए थाने पहुंचा जहां कई पेशियों के बाद आखिरकार महिला को न्याय मिला ।पुलिस की मौजूदगी में उसके पति द्वारा रेनू की मांग में सिंदूर भरा कर सिंदूर दान की रस्म भी अदा की गई।अंत में दोनों के परिजनों ने निस्तारण होने पर राहत की सांस ली।एडीशन एसपी ने कहा शाशन की मंशानुरूप प्रत्येक पीड़ित महिला का न्याय दिलाया जाता रहेगा।पुलिस थाने में महिलाओं के मामले के निस्तारण के लिए मॉनीटिरिंग की जाती है।मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक पीड़ित महिला अपनी एप्पलीकेशन बिना किसी संकोच के किसी भी थाने जाकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

गैंगस्टर व उसके तीन बेटों पर कार्रवाई,जब्त हुई 65 लाख रुपए की संपत्ति

Posted: 19 Mar 2021 09:49 PM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने किए चार ट्रकों सहित कार व ट्रैक्टर-बाइक लिया प्रशासन के कब्जे में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गैंगस्टर व हार्डकोर अपराधियों की कमर तोड़ने के अभियान के तहत पुलिस-प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया। कुख्यात जाकिर व उसके तीन अपराधी बेटों बालू, खुर्शीद व गुलाम अस्करी की लाखों रुपए की कीमती संपत्ति कुर्क कर दी गई। कुर्क संपत्तियों में चार ट्रक,दो ट्रैक्टर व कई बाइक आदि शामिल हैं।

हालांकि गैंगस्टर पिता व पुत्र नौ माह से जेल में बंद हैं।कुड़वार थानांतर्गत मनियारपुर गांव निवासी जाकिर व उसके तीन पुत्र इकबाल बालू ,खुर्शीद आलम व गुलाम असकरी की अपराध से अर्जित की गयी प्रॉपर्टी को लेकर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पहले पुलिस ने केस दर्ज कराया। आदेश पर थानाध्यक्ष कुड़वार द्वारा अभियुक्त इकबाल उर्फ बालू, खुर्शीद आलम, गुलाम असकरी व जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू उपरोक्त के नाम हुआ था केस दर्ज । इसके बाद धम्मौर व कुड़वार पुलिस ने चार ट्रकों ( कीमत 56 लाख रुपए, दो चार पहिया (कीमत 8.75 लाख रुपए) तथा दो मोटर साइकिल ( कीमत 35 हजार रुपए) को विधिवत जब्त कर लिया गया। सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।भरी बाजार मारी थी पिता-पुत्रों ने की थी हत्या,जाकिर व उसके बेटों का नाम जबरदस्त ढंग से तब उछल कर सामने आया था जब गत 17 जून को वर्चस्व के लिए भरी बाजार में महराजगंज के प्रधान पति मैनुद्दीन व उनके भाई नूरूद्दीन को गोली मार दी गयी थी दौरान इलाज मैनुद्दीन की मृत्यु हो गयी थी व नुरूद्दीन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस मामले में मुकदमे के बाद अभियुक्तों को दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल तो भेजवा दिया लेकिन क्षेत्र में भय व आतंक व्याप्त होने पर अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस की संस्तुति पर डीएम ने गैगेस्टर एक्ट व एक आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की। अब एक ही परिवार के चार अपराधियों की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है।

ED ने अनी बुलियन इंडस्ट्री के विरुद्ध दर्ज किया केस

Posted: 19 Mar 2021 09:41 PM PDT


IFS अफसर पत्नी की पीएम के साथ फोटो दिखा ठगे करोड़ों

लखनऊ।अनी बुलियन इंडस्ट्रीज के संचालक व मुख्य आरोपित अजीत कुमार गुप्ता आइएफएस अधिकारी निहारिका सिंह का पति है। ईडी ने कंपनी उसके संचालक अजीत कुमार व अन्य के विरुद्ध अपना केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। जल्द कंपनी संचालक की संपत्तियों को अटैच करने का सिलसिला शुरू होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोंजी स्कीम के जरिए निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटने वाली एक और कंपनी पर अपना शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में अनी बुलियन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। अनी बुलियन कंपनी व उसके संचालकों के विरुद्ध लखनऊ, सुलतानपुर,अयोध्या व अन्य जिलों में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने ठगी से अब तक 600 करोड़ रुपये कमाने की बात कही थी।अनी बुलियन कंपनी के संचालक व मुख्य आरोपित अजीत कुमार गुप्ता आइएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी निहारिका सिंह का पति है। ईडी ने कंपनी, उसके संचालक अजीत कुमार व अन्य के विरुद्ध अपना केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। जल्द कंपनी संचालक की संपत्तियों को अटैच करने का सिलसिला शुरू होगा। बताया गया कि निहारिका सिंह वर्तमान में रोम के भारतीय दूतावास में तैनात हैं। लखनऊ व सुलतानपुर में अनी बुलियन कंपनी संचालकों के विरुद्ध दर्ज दो एफआइआर में निहारिका सिंह भी नामजद हैं।

दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल डिब्बे में लगी आग

Posted: 19 Mar 2021 09:32 PM PDT


नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई. ये आग गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी शताब्दी ट्रेन के पार्सल वैन में लगी, जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. खबर है कि आग पर काबू पा लिया गया है. शताब्दी एक्स्प्रेस की लगेज बोगी में आखिर आग कैसे लग गई, इसका पता लगाया जा रहा है. संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तत्काल 6 गाड़िया मौके पर भेजी गई। आग ट्रेन के सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी।वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में गाजियाबाद स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग ट्रेन के जेनरेटर कार कम पार्सल कोच में लगी थी, जिसे ट्रेन से अलग कर गाड़ी को सुबह 8:20 बजे सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया है।

Post Bottom Ad

Pages