तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 24, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


पंजाबी महाराज के 15वी पुण्य तिथि पर संकीर्तन व भण्डारे का आयोजन

Posted: 23 Mar 2021 06:59 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

पंजाबी महाराज के 15वी पुण्य तिथि पर संकीर्तन व भण्डारे का आयोजन

वाराणसी। अस्सी स्थित राम-जानकी मठ में आज परम पूज्य संत श्री पंजाबी महाराज की  15वी पुण्य तिथि पर भजन संकीर्तन तथा भण्डारा का आयोजन किया गया। सैकड़ों साधु  महात्मा भक्त गण शामिल हुए। प्रारम्भ में मठ के प्रभारी राम लोचन दास , ने चरण पादुका का विधिवत पूजा की। तत्पश्चात् हनुमत कृपा परिवार के जितेंद्र खनेजा व उनकी टीम ने भजन संकीर्तन की । जिसमें राम नाम की लूट है--- हनुमत तेरी कृपा से-- जैसे अनेक भजन से उपस्थित भक्तों के मन को मोह लिया। इस अवसर पर जितेंद्र खनेजा, ब्रज मोहन पाठक, श्याम जी जायसवाल, सतीश मिश्र, ओम प्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित भक्तों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण की ।

भाजपाइयों ने मनाया अमेठी सांसद स्मृति इरानी का जन्मदिन

Posted: 23 Mar 2021 06:56 PM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

भाजपाइयों ने मनाया अमेठी सांसद स्मृति इरानी का जन्मदिन

अमेठी सांसद स्मृति इरानी का जन्मदिन भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाया एवं दीदी के दीघार्यु होने की कामना की अमेठी जिला अध्यक्ष श्री दुर्गेश त्रिपाठी ने दुर्गन भवानी समशेरिया का दर्शन कर फल वितरित किया भाजपा नेता विजय किशोर तिवारी ने केक काटकर दीदी का जन्मदिन मनाया वहीं अधिवक्ता संघ ने श्री राजेन्द्र शुक्ल के अगुवाई में दीदी का जन्मदिन मनाया इस मौके पर  काशी प्रसाद मिश्र रणबीर सिंह शिवमहेश शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

जिला जज, डीएम, एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

Posted: 23 Mar 2021 06:54 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

जिला जज, डीएम, एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण 
 

कानपुर देहात।जिजा जज साधना रानी ठाकुर, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार द्वारा जिला कारागार कानपुर देहात का संयुक्त त्रेमासिक निरीक्षण किया गया। उक्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला/पुरूष सिद्धदोष, विचाराधीन बन्दियों से उनकी समस्याओं जैसे सरकारी वकील, तारीख पेशी एवं कारागार मंे उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में पूछतांछ की गयी। बन्दियों द्वारा जेल स्तर से सम्बन्धित कोई शिकायत नही की गयी। निरीक्षण कर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार की सफाई व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था आदि का गहन निरीक्षण किया गया। अस्पताल वार्ड, पाकशाला, महिला बैरक, किशोर बैरक, खाद्यान्न स्टोर आदि की सघन चेकिंग करायी गयी। निरीक्षण कर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार में कुशलता व सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर कुश कुमार सिंह, उप जेलर कुंवर रणंजय सिंह व राजेश कुमार राय, मिथलेश द्वारा निरीक्षण कर्ता अधिकारियों को वांछित जानकारियां दी गयी। निरीक्षण के समय डा0 आलोक शाक्य, जेल चिकित्साधिकारी पृथ्वीपाल,बी0के0 सोनवानी, उमेश मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद रहे।

गोल्डन कार्ड के मामले में प्रदेश की रैंकिंग मे कानपुर देहात का नाम टॉप फाइव में हुआ दर्ज

Posted: 23 Mar 2021 06:52 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

गोल्डन कार्ड के मामले में प्रदेश की रैंकिंग मे कानपुर देहात का नाम टॉप फाइव में  हुआ दर्ज

कानपुर देहात । गोल्डन कार्ड व कोविड-19  के मामले में वैक्सीनेशन कार्य में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के लगातार मॉनिटरिंग के चलते प्रगति रफ्तार पकड़ रही है। वहीं प्रदेश में जहां गोल्डन कार्ड बनाने के मामले में पिछले कई दिनों से जनपद कानपुर देहात का नाम  टॉप टेन सूची में  दर्ज है  वही  पिछले 3 दिनों से टॉप फाइव में जनपद का नाम पहुंच गया है जबकि मंडल स्तर पर लगातार कानपुर मंडल में कानपुर देहात प्रथम स्थान पर है। इसी कड़ी में कोरोना वैक्सिनेशन के मामले में शासन स्तर से जनपद को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु 43591 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसका अब तक 58% लक्ष्य पूर्ण किया गया है। इसी क्रम में 22 मार्च को 19 वैक्सीनेशन केंद्रों के माध्यम से 3503 व्यक्तियों का वैक्सीन लगायी गयी। इस मामले में जनपद प्रदेश में 41 वें स्थान पर है जिलाधिकारी द्वारा सुबह व शाम जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर गोल्डन कार्ड बनाए जाने व वैक्सीनेशन के मामले में प्रगति सुधारने को लेकर समीक्षा कर रहे हैं तथा लापरवाही पर फटकार लगाकर उनके कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं जिसके चलते प्रगति में लगातार सुधार आ रहा है आज भी कोविड-19 कंट्रोल रुम में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

आशा कार्यकर्तियों ने शासन प्रशासन के बुद्धि शुद्धि हेतु किया रामचरित मानस का पाठ

Posted: 23 Mar 2021 06:48 PM PDT

राजित राम यादव बस्ती

आशा कार्यकर्तियों ने शासन प्रशासन के बुद्धि शुद्धि हेतु किया रामचरित मानस का पाठ

बस्ती। आशा अधिकारमंच के बैनर तले पूरे सूबे में प्रोत्साहन राशि व मानदेय को लेकर चल रहे ग्यापन व प्रदर्शन का काम के क्रम में आशाकार्यकर्तियों ने हर्रैया स्थिति सम्मय माता मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना की कि वो शासन प्रशासन में बैठे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करे आशाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि सरकार आशाओं को कमजोर न समझे ये आशाबहने यदि स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचा सकती हैं तो सरकार को जनता से दूर भी कर सकती हैं खेद का विषय है कि जब देश में कोविड के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे उस दशा में भी दिन रात काम करने वाली आशाओं का एक भी रूपया मानदेय निर्धारित नहीं है प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान नहीं होता भी है तो बकायदा सुविधाशुल्क लेकर ऐसे में सरकार सहृदयता से विचार करते हुए इन्हें न्युनतम दस हजार मानदेय दे व मानदेय न मिलने तक सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि दे बिना प्रोत्साहन राशि दस्तक अभियान में अब कोई भी आशा सहयोग नहीं करेगी ग्यात हो कि करीब एक पखवाड़े तक चलने वाले दस्तक अभियान हेतु आशाओं को एक भी रूपया मानदेय,प्रोत्साहन या अनुग्रह राशि देय नहीं है


गोरखपुर में बड़े तोंद वाले पुलिस कर्मियों को कराया गया योगाभ्यास

Posted: 23 Mar 2021 03:57 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

बड़े तोंद वाले जवानों को कराया गया योग

योगाभ्यास से  बड़े तोंद को किया जा सकता है कम- एमपी सिंह

गोरखपुर। पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण व महिला रिक्रूट आरक्षियों को हेल्थ मिशन के अन्तर्गत बढे  पेट / वजन वाले कर्मचारीयों के स्वास्थ को देखते हुए योग प्रशिक्षक के द्वारा योग कराया गया।  अपने  महिला रिक्रूट और पुलिस कर्मचारियों को योग-प्राणायाम की क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया जिससे फुर्तीला जवान हो सके।  योग शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम करता है। योग से कर्मो में कुशलता आती है। पुलिसकर्मियों के लिए योग का बड़ा महत्व है। पुलिस को अक्सर मानसिक दबाव में काम करना पड़ता है। नित्य योग का अभ्यास करके पुलिस कर्मचारी तनाव से मुक्ति पाएंगे। योग से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही मन एकाग्रता होता और व्यक्ति हर कार्य को अपनी क्षमता के अनुसार कर पाता है पुलिसकर्मियों को क्राइम पर अंकुश लगाने के साथ-साथ  अपनी तोंद और मोटापा पर भी नियंत्रण करना होगा यह तभी संभव है जब आप योग करेंगे इनमें सिपाही, दारोगा से लेकर अफसर तक शामिल हैं। हाल ही में एडीजी जोन अखिल कुमार ने बडे तोंद वाले कर्मचारियों को अपने अपने तोंद को अंदर करने का निर्देश दिया था उसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह अपनी तरह अपने कर्मचारियों को भी स्वस्थ हुष्ट पुष्ट रहने के लिए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में योगासन करा कर पेट के तोंद को कम करने का प्रयास किया जा रहा है अगर आप फिट है तो आपका गोरखपुर फिट रहेगा गोरखपुर फिट रहेगा तो प्रदेश फिट रहेगा प्रदेश फिट रहेगा तो देश सशक्त और मजबूत होगा। इसलिए योगासन करते रहिए अपने अपने तोंद को अंदर करते हुए  क्राइम कंट्रोल करने में अपना अमूल्य योगदान दीजिए डॉ सिंह ने जवानों को बताया कि ऐसे पुलिसवाले बिल्कुल अनफिट साबित होते हैं। तोंद निकलने के कारण वह किसी क्रिमिनल का भागकर पीछा करने में सक्षम नहीं होते। इसके बाद उन्हें फिट और फुर्तीला बनाने के लिए योगा से फुर्तीला बनाया जा रहा।इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक लाइन्स/ अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक  उमेश कुमार दूबे एंव आरटीसी प्रभारी निरीक्षक  अजय कुमार मौर्या तथा अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण मौजुद रहे ।

वाराणसी में रंगभरी उत्सव का दूसरा दिन

Posted: 23 Mar 2021 03:52 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी
 
रंगभरी उत्सव दूसरा दिन

महंत आवास पर हुई गौरा की हल्दी, गाए गए मंगल गीत

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह के उपरांत बाबा के गौना की रस्म के दूसरे दिन महंत आवास पर तेल हल्दी की रस्म निभाई गई। गौरा पार्वती के विग्रह को सुहागिनों ने हल्दी लगाई। हल्दी की रस्म के लिए गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची। इस उत्सव में मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाएं भी शरीक हुईं। मंगलवार की शाम हुए इस उत्सव में ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने गौरा को हल्दी लगाई। मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो उठा। लोक संगीत के बीच बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित पारंपरिक गीतों का क्रम देर तक चला। 'गौरा के हरदी लगावा, गोरी के सुंदर बनावा...','सुकुमार गौरा कइसे कैलास चढ़िहें...', 'गौरा गोदी में लेके गणेश विदा होइहैं ससुरारी...' आदि गीतों में गौने के दौरान दिखने वाली दृश्यावली का बखान किया गया। मंगल गीतों में यह चर्चा भी की गई कि गौना के लिए कहां क्या तैयारी हो रही है। दुल्हे के स्वागत के लिए कौन कौन से पकवान पकाए जा रहे हैं। सखियां पार्वती का साज शृंगार करने के लिए कैसे कैसे सुंदर फूल चुन कर ला रही हैं। हल्दी की रस्म के बाद नजर उतारने के लिए 'साठी क चाऊर चूमिय चूमिय..' गीत गाकर महिलाओं ने भगवान गौरा की रजत मूर्ति को चावल से चूमा। गौरा के तेल-हल्दी की रस्म महंत डा. कुलपति तिवारी सानिध्य और पं. सुशील त्रिपाठी के आचार्यत्व में अंकशास्त्री पं. वाचस्पति तिवारी के निभाने के बाद संजीव रत्न मिश्र ने माता गौरा का श्रृंगार किया।

अमेठी मेंअनियंत्रित हुये बाइक सवार आपस में भिड़े, जानिए कितने हुए घायल और कितने की हुई मौत

Posted: 23 Mar 2021 03:46 AM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

अमेठी मेंअनियंत्रित हुये बाइक सवार आपस में भिड़े, 
जानिए कितने हुए घायल और कितने की हुई मौत

  अमेठी जनपद के फुरसतगंज कस्बे से दुकान बंद कर अपने घर वापस जा रहे मोहम्मद अनीस पुत्र  समी 22 वर्ष निवासी सैम्बसी साहिल पुत्र मोहम्मद वसीम14 निवासी सैम्बसी तौफीक पुत्र नजीर 18 निवासी ब्रहमनी जो फुरसतगंज कस्बे में स्थित सैफ क्लॉथ हाउस पर काम करते हैं घर जाते समय टेकारी मोड़ के पास सामने से आ रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल से भिड गए जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से इन्हें पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज जहां डॉक्टर एच पी यादव ने मोहम्मद अनीस व मोहम्मद तौफीक को जिला अस्पताल किया रेफर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी फुरसतगंज प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई।

रायबरेली जिला अस्पताल पहुचने पर डॉक्टरों ने मोहम्मद अनीश को मृत घोषित किया। परिवार में मचा कोहराम।

Post Bottom Ad

Pages