तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


बहुचर्चित पोखरभिटवा मामला

Posted: 21 Mar 2021 10:09 AM PDT

राजित राम यादव बस्ती

बहुचर्चित पोखरभिटवा मामला

बस्ती । बहुचर्चित बस्ती के पोखरभिटवा मामले में14 लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा। बताया गया मुकदमा पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ है।
निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
धारा 323, 324, 211, 342, 504, 506, 354, क, 354 ख, 354 ग, 354 घ, 452, 120 B, 65 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।

12 पुलिस कर्मी लेखपाल, कानूनगो सहित 14 पर दर्ज हुआ मुकदमा।

सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह, सब इंस्पेक्टर ,राजन सिंह सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, आरक्षी संजय कुमार महिला आरक्षित दीक्षा यादव ,महिला आरक्षण नीलम पर मुकदमा दर्ज।

तात्कालिक महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, तत्कालीन कोतवाल निरीक्षक रामपाल यादव आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा पर दर्ज हुआ मुकदमा।

आरक्षी अवधेश वर्मा ,दो से तीन पुलिसकर्मी नाम पता अज्ञात ,हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, कानूनगो सतीश पर दर्ज हुआ मुकदमा।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज होने की-की पुष्टि


गैस रिफलिंग करते समय सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट धमाकों से दहल उठा इलाका

Posted: 21 Mar 2021 09:58 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

गैस रिफलिंग करते समय सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट धमाकों से दहल उठा इलाका

गोण्डा : जिले का उमरी बेगमगंज क्षेत्र में रविवार की सुबह एक के बाद एक हुए धमाकों से दहल उठा। अचानक तेज धमाके की आवाज से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दरअसल, क्षेत्र की एक दुकान में एक के बाद एक 13 सिलेंडरों में तेज धमाके के साथ विस्‍फोट हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग होती थी। इस दुकान में रखे गए गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।भीषण धमाके से दुकान की छत उड़ गई। वहीं आसपास की दुकानों को आनन-फानन में खाली करवा दिया गया। पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पास की मोबाइल शॉप भी चपेट में आ गई, वहीं तीन दुकानों में भी सामान का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
उमरी बेगमगंज थाने के आदमपुर बाजार में बाबू नामक एक व्यक्ति गैस सिलेंडर की रिफलिंग का काम करता है। उसकी दुकान में रिफलिंग के लिए 40 सिलेंडर रखे हुए थे। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे दुकान में रखे सिलेंडर में रिफलिंग की जा रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्‍फोट होते ही दुकान पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक एक के बाद एक सिलेंडरों में विस्फोट शुरू होने लगा। तेज धमाकों की आवाज से क्षेत्र दहल उठा, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। बाजार को खाली करवा दिया गया। आग लगने से पास की मोबाइल शॉप भी चपेट में आ गई। वहीं आग से एक मोबाइल शॉप भी जल गई और आसपास की तीन दुकानों में धमाके से नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और मार्ग को डायवर्ट भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी दुकानें उसी अवैध रिफिलिंग करने वाले व्‍यक्‍ति के भाइयों की हैं। इस विस्फोट में जिस दुकान में सिलेंडर रखा हुआ था, उसकी छत भी ढह गई है। मौके पर कई थानों की पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया। सिलेंडर में विस्फोट से आसपास की ढाबली की दुकानों में भी आग लग गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीओ महावीर सिंह समेत अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।
अवैध तरीके से हो रही थी रिफलिंग
जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान ने बताया कि जिस दुकान में सिलेंडर में विस्फोट हुआ है, उसकी जांच संबंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक से कराई गई है। यह दुकान अवैध तरीके से कार्य कर रही थी। इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Post Bottom Ad

Pages