आज़मगढ़: ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है,अफवाहों से बचें और अपना इलाज कराएं - डीएम Posted: 27 Apr 2021 08:58 AM PDT अस्पतालो को उनकी आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है- डीएम
जारी किया गया कमांड सेंटर के ग्रीवांस सेल के फ़ोन नंबरआजमगढ़ 27 अप्रैल-जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालो को उनकी आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि ग्रामीणआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: साप्ताहिक बंदी में 11 बजे तक ही मंडियों में थोक कारोबार Posted: 27 Apr 2021 08:40 AM PDT ठेला,खोमचों से फल- सब्जियों की खुदरा बिक्री की अनुमति
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए शासन-प्रशासन की सक्रियता बढ़ती जा रही है। साप्ताहिक बंदी के दौरान मंडियों से होने वाला थोक व्यापार अपने निर्धारित समय से प्रारंभ होकर सुबह 11 बजे तक ही संचालित होगा। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि जिलेआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: 326 ने जीती कोरोना से जंग, 322 नए पॉजिटिव Posted: 27 Apr 2021 08:29 AM PDT अब तक 11,517 हजार संक्रमित, 8,014 डिस्चार्ज, 3400 सक्रिय केस
अब तक प्राप्त 4,86,449 रिपोर्ट में 465812 निगेटिव
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोराेना को हराने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अभियान जारी है। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी दिख रहा आयहैआ। इसके बाद भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही भारी पड़ रही है। मंगलवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 1444 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जांच में 322 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 326 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी 69.58 फीसद दर्ज की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 11,517 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 8,014 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 3400 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व के 95 सहित संक्रमित मरीजाें की मरने की संख्या अब तक 103 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 4,88,913 सैंपल में 4,86,449 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 4,65,812 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 2664 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।  |
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के लेखपाल की कोरोना से मौत Posted: 27 Apr 2021 07:41 AM PDT सगड़ी तहसील क्षेत्र के परशुरामपुर मंडल में तैनात थे लेखपाल
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के परशुरामपुर मंडल में तैनात लेखपाल की कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार की सुबह 10 बजे मौत हो गई। मौत की खबर आने पर परिवार में कोहरामआगे पढ़ें … |
आज़मगढ़: कोरोना संक्रमण ने ली 07 और लोगों की जान Posted: 27 Apr 2021 07:04 AM PDT 05 आज़मगढ़ और 01-01 वाराणसी व संत कबीरनगर के निवासी
मृतकों में अधिकतर 40 साल से ज्यादा के उम्र वाले शामिल
आजमगढ़: राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल में सोमवार से मंगलवार तक सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में पांच आजमगढ़, एकआगे पढ़ें … |