सुल्तानपुर टाइम्स |
- यूपी में पिछले 24 घंटों में 7 जनपदों में शून्य, 23 जनपदों में दो डिजिट तथा 45 जनपदों में सिंगल डिजिट में कोरोना के नये मामले आये
- विकासखंड जामों में आयोजित हुई ग्राम प्रधानों की कार्यशाला
- पकड़े जाने के डर से चोर ने की खुदकुशी
- सांसद की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय में बैठक हुई आयोजित
- मेनका गांधी का बड़ा बयान: कराएं वैक्सीनेशन, ये बीमारी की न कोई जाति है़ न कोई क्लास
- जीआरपी और आरपीएफ ने फर्जी टीटीई गैंग का खुलासा किया
- नौकरी दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलते थे, नाबालिग लड़कियों को
- हरियाणा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित
- यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 642 नये मामले आये
- डीएम ने रोटरी क्लब ट्रांसगोमती सेल्फी प्वाइंट का किया उदघाटन
- जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2021 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
- जूता कारखाना मालिक की हत्या का तानाबाना उसकी पत्नी ने ही बुना था
- पत्नी ने पति की हत्या करा दी,प्रेमी लाश को बोरे में रखकर साइकिल से लेकर जा रहा था
- यूपी के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट
Posted: 11 Jun 2021 07:57 AM PDT लखनऊ।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री की 3टी नीति के तहत ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट का अभियान चलाया जा रहा है। 3टी अभियान के तहत वृहद टीकाकरण किया जा रहा है।प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 619 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 7 जनपदों में शून्य, 23 जनपदों में दो डिजिट तथा 45 जनपदों में सिंगल डिजिट में कोरोना के नये मामले आये हैं। गत एक दिन में कुल 2 लाख 76 हजार से अधिक सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 27 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की गयी है। कोविड-19 के टेस्ट में आधे से ज्यादा आरटीपीसीआर के माध्यम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2 करोड़ 19 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 40 लाख अधिक 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया गया है। 1 करोड़ 82 लाख 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण की डोज दी गई है। 37 लाख लोगों को कोविड-19 की दूसरी डोज दी गई है। कल एक दिन में 04 लाख 28 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो कि अन्य प्रदेशों में किए जा रहे एक दिन के टीकाकरण से अधिक है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे टीकाकरण को 6 लाख करते हुए इसे 10 लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। माह जून में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अगले माह से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन महीनों में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपना पंजीकरण कराकर सीएचसी अथवा पीएचसी में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवायें। उन्होंने लोगों से कहा कि टीकाकरण के संबंध में किसी प्रकार के अफवाह में न आयें। लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। |
विकासखंड जामों में आयोजित हुई ग्राम प्रधानों की कार्यशाला Posted: 11 Jun 2021 07:20 AM PDT अमेठी। विकासखंड जामो में कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने तथा शासन द्वारा संचालित समस्त विकास कार्यक्रमों को तेजी से प्रारंभ करने के उद्देश्य से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कार्यशाला में मौजूद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु आप सभी अपना टीकाकरण अवश्य कराएं तथा अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में भी 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जब स्वयं स्वस्थ रहेंगे तभी विकास कार्य कर पाएंगे इसलिए स्वयं का टीकाकरण कराते हुए अपने परिवार वालों, आस-पडो़स के व्यक्तियों तथा अन्य लोगों का टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, टीकाकरण कराने के उपरांत पॉजिटिविटी दर बहुत ही कम है यदि पॉजिटिव होते हैं तो रिकवरी बहुत जल्दी होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों में निगरानी समितियां, सर्विलांस टीमें में लगातार जाकर कार्य कर रही हैं आप सभी ग्राम प्रधान उनके साथ जाकर जन सामान्य को टीकाकरण कराने के प्रति जागरूक करें। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ग्राम प्रधान अपना वैक्सीनेशन कराने के साथ ही गांव में अधूरे पड़े विकास संबंधी कार्यों को तेजी के साथ प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, विद्यालयों का कायाकल्प, नाली, खड़जा आदि कार्य कराए जाने हो तो शीघ्र कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कराएं, साथ ही शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ भी जनसामान्य तक पहुंचाएं, इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 5 जून से 5 जुलाई के मध्य जो भी ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कराएंगे उनको जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूक किया तथा सभी से टीकाकरण कराने की अपील की। कार्यशाला के उपरांत आए हुए सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का टीकाकरण किया गया, इसके लिए 18 से 44 वर्ष वाले व्यक्तियों के लिए तथा 45 वर्ष से अधिक वाले व्यक्तियों के लिए अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी0एस0 अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी सहित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मौजूद रहे। |
पकड़े जाने के डर से चोर ने की खुदकुशी Posted: 11 Jun 2021 06:34 AM PDT लखनऊ। बरेली में गुरुवार रात एक लकड़ी व्यापारी के मकान में घुसे चोरों का पुलिस से आमना-सामना हो गया। इस बीच एक चोर दबोच लिया गया, लेकिन दूसरे ने खुद को गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह कैंट इलाके का रहने वाला था। इसके बाद सिपाहियों ने अपने अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने मौके से दो तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। चोरी के इस प्रकरण में दो आरोपी फरार हैं, उनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।बुधवार की रात फरीदपुर थाना क्षेत्र में के लाइन पार मठिया क्षेत्र में करीब 1 बजे गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को एक कार मिली थी। पुलिस ने कार ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बरेली से सवारी छोड़ने आया है। पुलिसकर्मियों ने उस समय ड्राइवर का फोटो ले लिया और अपनी गश्त पर चले गए। जब वे करीब ढाई बजे उसी स्थान पर पहुंचे तो देखा कार वहीं खड़ी है। पुलिसकर्मी उसकी तरफ बढ़े तो ड्राइवर और एक अन्य कार लेकर भाग गए।पुलिस को उन पर शक हुआ। इस पर पड़ोस में रहने वाले लकड़ी व्यापारी सुखपाल का घर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। पुलिस को इसी बीच खटखट की आवाज सुनाई दी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत थाने को सूचना दी। सूचना पर थाने से पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने घर में एंट्री की तो देखा बदमाश चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने एक बदमाश रिंकू को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि अजय छत पर भाग गया। पुलिस पीछे दौड़ी तो अजय ने खुद को गोली से उड़ा लिया। मृतक बदमाश अजय कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। |
सांसद की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय में बैठक हुई आयोजित Posted: 11 Jun 2021 06:00 AM PDT सुलतानपुर। सांसद मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय के कक्ष में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी के साथ कोविड-19 एवं जनपद में चिकित्सीय व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम सांसद द्वारा कोविड-19 के द्वितीय लहर पर कुशलता पूर्वक नियंत्रण के लिये जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया। सांसद द्वारा डीआरडीओ के माध्यम से जिला चिकित्सालय में स्थापित किये जा रहे आँँक्सीजन प्लांट की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लेने के पश्चात सांसद ने डीआरडीओ के प्रमुख को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किया जाय। सांसद ने अपने निरीक्षण में पाया कि जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की तृतीय लहर से बचाव हेतु बच्चों के लिये एक नया कोविड वार्ड बनाया गया है। तत्पश्चात सांसद द्वारा जिला चिकित्सालय में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोविड-19 के तृतीय लहर से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा मा0 सांसद महोदया को अवगत कराया गया कि जनपद में तृतीय लहर से बचाव हेतु समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, एमसीएच विंग जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में 20 बेड का (पीकू) की स्थापना, जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानव सम्पदा की व्यवस्था करते हुए कोविड-19 के तृतीय लहर से बचाव हेतु तैयारी की जा रही है। सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बिरसिंहपुर, जयसिंहपुर में नवनिर्मित एमसीएच विंग को शीघ्र हस्तान्तरित करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित करें और उसे अतिशीघ्र क्रियाशील किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के ड्यूटी के समय अकारण अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एस0सी0 कौशल सहित भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधिगण एवं चिकित्सक आदि उपस्थित रहे। |
मेनका गांधी का बड़ा बयान: कराएं वैक्सीनेशन, ये बीमारी की न कोई जाति है़ न कोई क्लास Posted: 11 Jun 2021 01:56 AM PDT सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद मेनका गांधी चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंची हैं। शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा किया। यहां मीडिया से रूबरू हुई मेनका ने लंबे समय तक खिंचे प्लस पोलियो अभियान का हवाला देते हुए कहा कि, पोलियो के समय में माइनॉरिटी के जो गांव हैं उन्होंने वैक्सीन लेने से मना किया था, इसलिए जो चार साल में हो सकता था वो खिंचता गया। यही हाल कोरोना वैक्सीन को लेकर है़। उन्होंने आगे कहा कि सबको समझना चाहिए, ये बीमारी की न कोई जाति है़ न कोई क्लास। ये सबको हो जाएगी जिसने भी वैक्सीनेशन में देर कर दी।उन्होंने ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस को लेकर कहा कि फिलहाल ये यहां है़ नही। ये बहुत खतरनाक चीज है़ इसके बारे में मैंने तीन साल पहले लिखा भी था कि ये हिंदुस्तान आएगा। और अब तो आ गया। मेरी राय है़ कि जिस कमरे में गलती से आ जाए तो उस कमरे को टार्च करने की जरूरत है़। बता दें कि मेनका गांधी ने कोरोना की तीसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ जिला अस्पताल में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मेनका गांधी ने जिला अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट और बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया। मेनका गांधी ने अस्पताल के डॉक्टरों और सीएमओ से ब्लैक फंगस और वाइट फंगस की बीमारी पर भी चर्चा की। कोविड के दौरान जिला अस्पताल में ड्यूटी न करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया। मेनका गांधी ने बताया की जिला अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी है। बच्चो के लिए विशेष रूप से एक हाईटेक वार्ड बना दिया गया है। |
जीआरपी और आरपीएफ ने फर्जी टीटीई गैंग का खुलासा किया Posted: 10 Jun 2021 10:57 PM PDT लखनऊ।कानपुर सेंट्रल स्टेशन में गुरुवार को जीआरपी और आरपीएफ ने फर्जी टीटीई गैंग का खुलासा किया है। शातिर ने पहले तो 15 युवकों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैनात कर दिया। बगैर टिकट आने-जाने वाले यात्रियों से वसूली करा रहा था। जीआरपी ने सरगना समेत 15 फर्जी टीटीई को दबोच लिया है। इन सभी के पास से फर्जी आईकार्ड और नियुक्ति पत्र मिले हैं।सीओ जीआरपी कमरुल हसन खान ने बताया कि गुरुवार को टिकट चेकिंग स्टाफ सुनील पासवान और जीआरपी के साथ सिटी साइड बने एस्केलेटर के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान टीटीई की ड्रेस में रेलवे का आईकार्ड गले में डाले एक संदिग्ध युवक को चेकिंग करते पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पनकी रतनपुर निवासी दिनेश कुमार बताया। जांच के दौरान वह फर्जी टीटीई निकला। इसके बाद जीआरपी इंस्पेक्टर और सीओ ने जांच शुरू की तब पता चला कि सिर्फ दिनेश ही नहीं स्टेशन पर अन्य 15 टीटीई उसी की तरह फर्जी नियुक्ति पत्र और आईकार्ड लेकर चेकिंग करने के साथ ही बगैर टिकट यात्रियों से वसूली भी कर रहे हैं। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने पूरे स्टेशन की नाकेबंदी करके चेकिंग की तो 15 और फर्जी टीटीई मिले। दिनेश फर्जी टीटीई गैंग का सरगना था। इसके चलते जीआरपी थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया गया। अन्य के भूमिका की जांच की जा रही है। |
नौकरी दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलते थे, नाबालिग लड़कियों को Posted: 10 Jun 2021 10:07 PM PDT लखनऊ की पूर्वी जोन की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अलग-अलग जिलों से असहाय परिवारों के घरों से उनकी नाबालिग बेटियों को काम दिलाने के बहाने देह व्यापार में धकेल दिया करते थे। गुरुवार की रात को यह गिरोह कई जिलों से कुछ किशोरियों को लाए थे, उसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस गिरोह के कब्जे में दो किशोरियों को आजाद कराते हुए आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है।गोमतीनगर पुलिस देर रात महिला दारोगा दामिनी सिंह व सहाबुद्दीन नामक दरोगा पुलिस टीम के साथ सड़कों पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग दो किशोरियों को आसाम से लेकर आये हुए हैं। यह लोग उन दोनों किशोरियों को देह व्यापार में धकेल देंगे। इस सूचना पर पहुंची पुलिस को देख लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी होने की वजह से सभी की गिरफ्तारी कर ली गई।गिरोह ने पूछताछ में बताया यह लोग अलग-अलग जिलों में जाते हैं। उन जिलों में गरीब और असहाय परिवार की नाबालिग लड़कियों को दो वक्त की रोटी के लिए बड़े शहरों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले आते हैं। कुछ दिनों तक इस गिरोह के द्वारा उन किशोरियों को अपने घरों में रखते हैं। कब किशोरियों को उन पर पूरा विश्वास हो जाता है, उसी दौरान काम दिलाने के लिए अलग-अलग राज्यों में अपने नेटवर्क से संपर्क कर देह व्यापार में धकेल दिया जाता था। इस गिरोह को नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने पर मोटी रकम भी मिला करती थी। |
हरियाणा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित Posted: 10 Jun 2021 10:04 PM PDT नई दिल्ली।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शुक्रवार दोपहर ढाई बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा। बोर्ड इस बार सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं का परिणाम घोषित करने जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा और न ही कोई विद्यार्थी फेल किया जाएगा विद्यार्थी https://bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम होल्ड किया जाएगा। बता दें कि 10वीं कक्षा में कुल 318373 बच्चों ने आवेदन किया था। आवेदन करने वाले 11628 बच्चे ऐसे थे, जिनकी कंपार्टमेंट थी। इन सभी को बोर्ड पास करके प्रमोट करेगा। |
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 642 नये मामले आये Posted: 10 Jun 2021 07:46 AM PDT
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3टी का फार्मूला ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट तथा आंशिक कोरोना कफ्र्यू एवं वृहद टीकाकरण का परिणाम है कि प्रदेश को संक्रमण नियंत्रण में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल के लगभग 3 लाख 10 हजार एक्टिव मामलों में लगभग 96 प्रतिशत की कमी आयी है। सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर जाकर संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है।श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 642 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 1,231 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 12,244 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 3 जनपदों में शून्य, 24 जनपदों में दो डिजिट तथा 48 जनपदों में सिंगल डिजिट में कोरोना के नये मामले आये हैं। गत एक दिन में कुल 3,05,731 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 25 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की गयी है। कोविड-19 के टेस्ट में आधे से ज्यादा आरटीपीसीआर के माध्यम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2,15,88,323 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कल एक दिन में 3,91,441 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो कि अन्य प्रदेशों में किए जा रहे एक दिन के टीकाकरण से अधिक है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे टीकाकरण को 6 लाख करते हुए इसे 10 लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। माह जून में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अगले माह से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन महीनों में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा टीम-9 की समीक्षा बैठक में ब्लैक फंगस बीमारी की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा ब्लैक फंगस की दवाएं समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। |
डीएम ने रोटरी क्लब ट्रांसगोमती सेल्फी प्वाइंट का किया उदघाटन Posted: 10 Jun 2021 04:30 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित टीवी क्लीनिक तथा आयुष विभाग में रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांसगोमती द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर उदघाटन किया । रोटरी क्लब ट्रांसगोमती के रोटेरियन उमंग व संदीप गुप्ता के सहयोग और संयोजन में दोनो सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन कार्यक्रम को प्रोत्साहित व प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्षा ने उपास्थित लोगो को संबोधित कर वैक्सिनेशन के महत्व को विस्तार से बताया और वैक्सिनेशन सेटर पर उपस्थित सभी लोगो से वैक्सीनेशन के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालने का आग्रह किया। जिससे जन सामान्य वैक्सीनेशन के प्रति आकर्षित तथा सजग हो सके। सेल्फी प्वाइंट के उदघाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बबीता जयसवाल, सीएमओ डॉ0 धर्मेंद्र त्रिपाठी तथा जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल उपस्थित रहे। रोटेरियन संतोष सिंह, एस0 बी0 सिंह, डॉ पवन सिंह, राजीव त्रिपाठी, शिशिर जायसवाल, अमित बरनवाल, श्याम जी गुप्ता, परितोष, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे। रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांसगोमती के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव जी0पी0 सिंह तथा कोषाध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। |
Posted: 10 Jun 2021 04:24 AM PDT सुल्तानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2021 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में गुरूवार को दो पाली में प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक एव द्वितीय पाली अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया। डीएम ने प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक इस उपचुनाव को सावधानी पूर्वक व दिए गए निर्देशों के क्रम में सम्पन्न करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि मतपत्रों के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर उसकी प्रविष्टियों को भरते हुए पीठासीन अधिकारी को हस्ताक्षर करना है। यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी पद के एक से अधिक वार्डों का चुनाव हो रहा हो, तो मतदाता को मतपत्र देते समय ध्यान रखेंगे कि संबंधित वार्ड के मतदाता को संबंधित वार्ड का ही मतपत्र देंगे। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित तैयार किए गए वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे सभी मतदान कार्मिक वीडियो को देखकर मतदान प्रक्रिया की बारीकी को समझ लें। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि समय से आप सभी पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर उसका मिलान दी गयी लिस्ट से भली प्रकार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य है। प्रशिक्षण के व्यवस्थापक जिला विकास अधिकारी व स्टेट मास्टर ट्रेनर डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 672 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें से 654 मतदान कर्मी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि कुल 18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु इनके विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जायेगी। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करने के बाद निर्वाचक नामावली में पुरुष मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खीचेंगे तथा महिला मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खींचने के साथ ही साथ नाम के बायें तरफ सही का निशान भी लगायेंगे।जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 संतोष गुप्ता ने सभी मतदान कार्मिकों से मास्क लगाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि प्रपत्र 40 रिसीट मेमो के अनुसार लिफाफें तैयार करेंगे। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची व अमिट स्याही के प्रभारी होंगे। द्वितीय मतदान अधिकारी मतपत्र व एरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार तृतीय मतदान अधिकारी मतपेटी के प्रभारी होंगे स मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी रवानगी स्थल पर ही प्राप्त सामग्री का मिलान प्रपत्र 41क की सूची से कर लेगें, जो लोग पोलिंग एजेंट बनना चाहते हैं वो प्रपत्र 24 को भरकर मतदान प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व मतदेय स्थल पर आ जायेंगे।उन्होंने पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा को भरने पर विस्तार से चर्चा की। राम किशोर व धवल प्रकाश ने मतपेटी के सीलिंग प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी डाॅ0 जनार्दन राय द्वारा की गयी। |
जूता कारखाना मालिक की हत्या का तानाबाना उसकी पत्नी ने ही बुना था Posted: 10 Jun 2021 02:01 AM PDT लखनऊ ।आगरा के पुष्पांजलि होम्स में रहने वाले जूता कारखाना मालिक नरेश की हत्या का तानाबाना उसकी पत्नी प्रमिता ने ही बुना था। पत्नी के आशिक ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। एक हत्यारोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।नरेश का शव घर के पीछे कूड़े के ढेर में बोरे में बंद मिला था। पत्नी ने अपने ससुरालीजनों को गोबर चौकी से फोन करके बुलाया था। यह बताया था कि रात साढ़े ग्यारह बजे से पति गायब हैं। मोबाइल भी नहीं मिल रहा है। घरवाले नरेश की तलाश में जुटे थे। घर के पीछे बोरे में शव मिला था। पास ही खून से सने कपड़े, चादर, तकिया आदि सामान पड़ा हुआ था। घर की छत पर भी खून था। बच्चों ने बताया था कि तकिया और चादर उनके घर की है। घर में हत्या हुई थी। बड़ों में सिर्फ नरेश की पत्नी घर पर मौजूद थी। तीनों बच्चे बहुत छोटे हैं। पुलिस का पहला शक पत्नी प्रमिता पर ही गया था।एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश त्रिपाठी ने शक के आधार पर पत्नी से पूछताछ शुरू की। पत्नी ने चंद मिनट में सच्चाई कबूल कर ली। उसे बताया गया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसमें वह व्यक्ति कैद है जो रात को उनके घर आया था। प्रमिता ने पुलिस को बताया कि ग्राम नगला केवल, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद निवासी रविकांत से दो साल पहले उसकी पहचान हुई थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। एक दूसरे को प्यार करने लगे। दोनों एक दूसरे के घर आया-जाया करते थे। पति को यह जानकारी हो गई। वह इसी बात पर उसे बेइज्जत करने लगे। आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने ठान लिया कि रविकांत के साथ रहेगी। पति इसमें रोड़ा थे। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने की योजना रविकांत के साथ बनाई। रविकांत का भाई शशिकांत भी इसमें शामिल हो गया।प्रमिता ने पुलिस को बताया कि रविकांत अपने भाई शशिकांत के साथ बाइक पर आया। उनके घर के पास एक मकान खाली पड़ा है। उसके जरिए छत के रास्ते उनके घर आया। रविकांत ने अपना मोबाइल बंद रखा था। रात को प्रमिता ने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक दी। मोबाइल दिया। कमरे का टीवी चला दिया। बच्चे खुश हो गए। बाहर से कुंडी बंद कर दी। पति ने शराब पी रखी थी। साढ़े दस बजे वह गहरी नींद में सो गए। उसने शशिकांत के मोबाइल पर ओके का मैसेज भेजा। दोनों नीचे आ गए। सोते समय पति के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किए। बिस्तर पर खून बिखर गया। शव को बोरे में बंद किया। उठाकर छत पर ले गए। पीछे फेंक दिया। खून से सने कपड़े भी वहां फेंक दिए। रात को अंधेरा था। छत पर खून पड़ा रह गया था। वह घबरा गई थी। इसलिए उन्हें साफ नहीं कर पाई। हत्या के बाद रविकांत और शशिकांत रात को ही चले गए थे। |
पत्नी ने पति की हत्या करा दी,प्रेमी लाश को बोरे में रखकर साइकिल से लेकर जा रहा था Posted: 09 Jun 2021 11:45 PM PDT
लखनऊ आशिकी में पत्नी ने पति की हत्या करा दी। प्रेमी लाश को बोरे में रखकर साइकिल से लेकर जा रहा था। बोरा गिर पड़ा। लाश बाहर निकल आई। भीड़ ने देखा तो आरोपित को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस आ गई। पूछताछ हुई तो राज खुल गए। पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी पत्नी और उसके आशिक को जेल भेज दिया। हत्याकांड ने इलाके में हर किसी को हैरानी में डाल दिया है।आगरा सदर के सेवला इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि भीड़ ने एक युवक को पकड़ा है। वह साइकिल पर बोरे में लाश लेकर जा रहा था। मामला हत्या का है। पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपित को थाने लाया गया। पूछताछ हुई तो आरोपित ने बताया कि उसका नाम मान सिंह है। वह सदर के टूंडपुरा इलाके में रहता है। बोरे में सेवला निवासी संजय की लाश थी। संजय की पत्नी और वह एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों ने मिलकर उसे मार डाला। लाश ठिकाने लगाने जा रहा था।एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मान सिंह से मिली जानकारी के बाद संजय की पत्नी सुनीता उर्फ सुषमा को हिरासत में लिया गया। मान सिंह ने बताया कि दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले हुई थी। दोस्ती गहरी हो गई। एक दूसरे को पसंद करने लगे। संजय को यह जानकारी हो गई थी। वह पत्नी को भला बुरा कहता था मगर उसके पास कोई सबूत नहीं था। योजना के तहत वह मंगलवार को संजय के घर गया। वहां उसे खूब शराब पिलाई। बच्चों को कोल्ड ड्रिंक देकर कमरे में टीवी देखने भेज दिया। बाहर से सुनीता ने कुंडी बंद कर दी। नशा होने पर संजय लड़खड़ाने लगा। इसी दौरान उसने सुनीता की चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। लाश को बोरे में बंद किया। साइकिल पर लादा और उसे गांव के बाहर तालाब में फेंकने जा रहा था। संयोग से बोरा गिर पड़ा। लाश बाहर निकल आई। वह पकड़ गया।पुलिस ने बताया कि सुनीता का पति जूता कारीगर था। शराब पीकर उससे अभद्रता किया करता था। मान सिंह ने इसी बात का फायदा उठाया। उसे अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। सुनीता ने यह भी नहीं सोचा कि पति की हत्या के बाद वह जेल जाएगी। उसके तीन बच्चों का क्या होगा। उनकी देखभाल कौन करेगा। पुलिस के अनुसार पकड़े जाने पर भी उसे कोई पछतावा नहीं था। |
यूपी के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट Posted: 09 Jun 2021 09:58 PM PDT लखनऊ। बुधवार देर रात मौसम अचानक बदल गया। राजधानी लखनऊ समेत 17 जिलों में आसमान में काले बादल छा गए। गुरुवार सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के बीच आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों ने आज अवध और पश्चिमी यूपी के 33 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में इस मानसून का पहला कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है। इसके असर से उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच जाएगा। 11-12 जून को पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना है।अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, गोंडा, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज, एटा जिले में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग में इस संबंध में लगातार अलर्ट जारी कर संबंधित जिलों को चेतावनी दी थी मौसम विभाग में लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली, बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर जिले में भी अलर्ट जारी किया है। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |