प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 29, 2021

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदायों हेतु तीनों केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स) के आनलाइन आवेदनों में विभिन्न स्तरों पर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया का समयान्तर्गत पालन सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में।

Posted: 28 Aug 2021 07:59 PM PDT

वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदायों हेतु तीनों केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स) के आनलाइन आवेदनों में विभिन्न स्तरों पर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया का समयान्तर्गत पालन सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में।


शिक्षकों के अवकाश में परेशानी के बाद वेतन के मामले में भी मानव संपदा पोर्टल हुआ फेल, सर्वर सुस्त होने से वेतन का संकट

Posted: 28 Aug 2021 07:23 PM PDT

शिक्षकों के अवकाश में परेशानी के बाद वेतन के मामले में भी मानव संपदा पोर्टल हुआ फेल,  सर्वर सुस्त होने से वेतन का संकट


कभी अवकाश लेने के मामले में शिक्षकों को परेशान करने वाला मानव सम्पदा पोर्टल अब वेतन के मामले में भी फेल साबित हो रहा है। मानव संपदा पोर्टल का सर्वर लड़खड़ाने से बेसिक शिक्षकों का वेतन फंस सकता है। अब वेतन सिर्फ पोर्टल पर हाजिरी फीड कर निकल सकता है। फीडिंग नहीं होने पर वेतन के स्थान पर आगे एरियर का भुगतान होगा।


मानव संपदा पोर्टल को हर महीने की 20 से 25 तारीख तक खोला जाता है। इस दौरान सभी शिक्षकों की हाजरी और छुट्टी अपडेट कर वेतन प्रक्रिया पूरी होती है। 25 को बंद होने के बाद पोर्टल लॉक हो जाता है। सुस्त सर्वर से इस बार पोर्टल पर हाजिरी अपडेट नहीं हुई। इसके बाद 27 तक मौका दिया गया पर पोर्टल की तकनीकी समस्या नहीं दूर हुई।



शिक्षकों में बढ़ रहा रोष

 प्रदेश के पांच लाख शिक्षकों के लिए पांच दिन में फीडिंग कराई जाती है, जिससे सर्वर बैठ जाता है। अफसरों और शिक्षकों की कोई कमी न होने के बाद भी वेतन रुकेगा और फिर एरियर भुगतान के लिए शिक्षकों को भटकना होगा। इससे शिक्षकों में रोष बढ़ रहा है।


किसी के वेतन पर संकट नहीं

विभागीय सूत्रों के अनुसार, सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पूरे प्रदेश में शिक्षकों के वेतन को लेकर संकट जैसी स्थिति बनी हुई है। इसमें सुधार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इसमें सुधार हो जाएगा और किसी के वेतन पर संकट नहीं आएगा।

डीएलएड 2021 प्रवेश हेतु आवेदन में 2 दिन शेष, सीटें भरना मुश्किल होगा इस बार

Posted: 28 Aug 2021 07:16 PM PDT

डीएलएड 2021 प्रवेश हेतु आवेदन में 2 दिन शेष, सीटें भरना मुश्किल होगा इस बार 


प्रयागराज: डीएलएड 2021 प्रशिक्षण के आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है और सीटें भरना मुश्किल नजर आ रहा है। प्रदेशभर के डायट और निजी कॉलेजों में डीएलएड की 2,43,200 सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। 31 अगस्त को ऑनलाइन फीस जमा होगी और एक सितंबर को पूर्ण फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की आखिरी तारीख है।

शनिवार तक 1.68 लाख अभ्यर्थियों ने ही अंतिम रूप से आवेदन किया था। ये स्थिति तब है जबकि फॉर्म कम भरने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एक बार पहले ही आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा चुका है। डीएलएड के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुआ था।

अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई थी, लेकिन आवेदन कम होने के कारण रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई थी। विशेष सचिव आरवी सिंह की ओर से 16 जून को जारी शासनादेश के अनुसार डीएलएड प्रशिक्षण 7 सितंबर से शुरू होना था जो अब संभव नहीं है।


अभी वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेते हुए संस्था आवंटन होना है। अभिलेखीय जांच के बाद प्रवेश की औपचारिकता पूरी होने में कम से कम दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा।

महराजगंज : एमडीएम खातों का संचालन पूर्व की भांति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्रामप्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से करने के सम्बन्ध में बीएसए ने जारी किया आदेश

Posted: 28 Aug 2021 10:06 AM PDT

महराजगंज : मध्याह्न भोजन निधि खातों का संचालन तत्काल प्रभाव से पूर्व की भांति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्रामप्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से करने के सम्बन्ध में बीएसए का आदेश जारी।

हाथरस : विकास खण्ड करेक्शन आईडी से अवशेष अवकाश विवरण में वृद्धि किये जाने की जांच के सम्बन्ध में

Posted: 28 Aug 2021 05:45 AM PDT

हाथरस : विकास खण्ड करेक्शन आईडी से अवशेष अवकाश विवरण में वृद्धि किये जाने की जांच के सम्बन्ध में






 

Post Bottom Ad

Pages