सुल्तानपुर टाइम्स |
- पेस्ट बनाकर जींस में पेंट कराया सोना
- सात करोड़ के सवाल का जवाब देंगी आगरा की हिमानी बुंदेला
- महिला सिपाही पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
- पीएम आवास के 624 लाभार्थियों को विधायक ने बांटे प्रमाण पत्र
- राम के दरबार में जाएंगे राजा भैया,रामलला का दर्शन कर शुरू होगा जनसत्ता दल का प्रदेश व्यापी अभियान
- फेसबुक लाइव कर कहा,यारो प्रेम छोड़ो कॅरियर देखो
- वृक्ष बचाओ जल बचाओ का संकल्प दिया अखिल विश्व गायत्री परिवार ने
- सगी भाई-बहन पर एसिड अटैक,घर पर सोते समय एसिड डालकर अज्ञात हमलावर फरार
- बीजेपी बूथ अध्यक्ष की मां-भाई पर हमला,घात लगाकर बैठे बदमाशों ने रॉड से किया हमला
पेस्ट बनाकर जींस में पेंट कराया सोना Posted: 30 Aug 2021 06:27 AM PDT नई दिल्ली सोने की तस्करी करने वाले तस्कर नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं ताकि वे एयरपोर्ट पर होने वाली जांच से बचकर तस्करी को अंजाम दे सकें। ऐसा ही एक मामला केरल के कन्नूर में सामने आया। यहां एक आरोपी जींस में पेंट करवाकर सोने की तस्करी कर रहा था।एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोमवार को कन्नूर एयरपोर्ट पर 302 ग्राम सोना जब्त किया। इसकी कीमत 14.69 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक जींस के पेंट में सोने की लेयर पेंट कर उसे ले जा रहा था।एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी अधिकारियों को एक युवक डबल लेयर वाली पैंट पहने दिखा। संदेह होने पर अधिकारियों ने उसके कपड़े उतरवाए। जांच में सामने आया कि युवक ने जींस की दो लेयर के बीच सोने को पेंट किया है। कपड़े पर दोनों लेयर के बीच पीले रंग का पेंट लगा हुआ था। किसी आम व्यक्ति को देखने पर वह पेंट की तरह लग रहा था, लेकिन जांच के बाद पता चला की वह सोना है।पेस्ट बनाकर सोना तस्करी करने का यह तरीका बिल्कुल नया है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर किसी कपड़े में पेंट कर लेते हैं। यह देखने में चमकीले पेंट की तरह लगता है। तस्कर ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि मेटल डिटेक्टर से इस पेस्ट को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है। |
सात करोड़ के सवाल का जवाब देंगी आगरा की हिमानी बुंदेला Posted: 30 Aug 2021 05:05 AM PDT लखनऊ अब से चंद घंटे बाद रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति शो में आगरा के राजपुर चुंगी निवासी हिमानी बुंदेला हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन उनसे सवाल पूछेंगे और उनके हर सवाल का जवाब हिमानी देंगी। हिमानी केबीसी-13 की पहली करोड़पति हैं। सात करोड़ के सवाल के जवाब को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमानी को बधाई दी है। कहा हिमानी की ये उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेगी।सोनी टीवी पर सोमवार रात नौ बजे केबीसी का प्रसारण होगा। इसमें हिमानी हॉट सीट पर पहुचेंगी। इसके बाद वो एक के बाद एक 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीतेंगी। सोनी टीवी ने प्रोमो के जरिए हिमानी के एक करोड़ रुपए जीतने के पुष्टि पहले ही कर दी है। हिमानी के एक करोड़ रुपए जीतने के बाद वो अपने स्कूल और ताजनगरी में एक सेलिब्रेटी बन गई हैं। लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। उनके घर पर बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है। हिमानी ने अपनी जिंदगी में ऐसा दौर देखा है, जिसका सामना करना आसान नहीं था। हिमानी ने बताया कि जब 15 साल की थीं तो एक सड़क दुर्घटना में उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई। ये वो समय था जब किसी के समझ नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या होगा। कैसे अपने सपनों को पूरा कर पाऊंगी। मगर, मैंने इस सच को स्वीकार और अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आगे बढ़ना शुरू किया। आंखों की रोशनी जाने के बाद भी पढ़ाई जारी रखी। डॉ. शकुंतला यूनिवर्सिटी से बीएड किया और इसी दौरान उनका चयन आगरा के केंद्रीय विद्यालय में हो गया। |
महिला सिपाही पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया Posted: 30 Aug 2021 04:23 AM PDT
लखनऊ के अलीगंज इलाके में पिंक स्कूटी पर तैनात महिला सिपाही पर गश्त के दौरान युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। विरोध पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया।एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छेड़छाड़ व जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।वह रविवार शाम गश्त के दौरान सेक्टर- बी से निकल रही थी। अचानक दरवाजे पर खड़े प्रभात सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। सिपाही के विरोध पर गालियां देने लगा। इसके बाद लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।सिपाही का आरोप है कि हमलावर ने दो-तीन वार सिर पर किए। वह अकेली थी अपने आप को बचा नहीं पाई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, उसने तत्काल घटना की सूचना थाने में दी।मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि खून से लथपथ सिपाही सड़क पर पड़ी थी।और स्कूटी पास में गिरी पड़ी थी। एंबुलेंस से सिपाही को अस्पताल भेजा गया।आरोपी प्रभात सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, सरकारी काम में बाधा, सरकारी कार्य के दौरान सिपाही पर हमला और जान से मारने की नियत से हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। |
पीएम आवास के 624 लाभार्थियों को विधायक ने बांटे प्रमाण पत्र Posted: 30 Aug 2021 03:56 AM PDT सुलतानपुर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वर्चुवल संवाद के बाद कार्यक्रम के बाद आज यहां 173 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 271 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 184 लाभार्थियों को तृतीय किश्त का भुगतान किया गया।स्थानीय पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सूर्यभान सिंह ने कहाकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा तमाम योजनाएं गरीबो के लिए संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगो को मिल रहा हैं। उन्होंने केन्द्र/राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए सुझाव दिया कि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आने पर वह सर्वप्रथम विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करें। यदि उसके बाद भी कोई दिक्कत आये तो कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकता है। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 15 लाभार्थियों सुन्दरी, साधना श्रीवास्तव, कुन्ना, तराना, हीरावती, रेनू, सुनीता, गुड्डी, फूला, सविता, कमलेश, सुनीता, कुसुम, शैलकुमारी तथा संगीता को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। कार्यक्रम को शमशाद हुसैन, मुख्य राजस्व अधिकारी, सुनीता सिंह, परियोजना अधिकारी, डूडा आदि ने भी सम्बोधित करते हुए लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर योजना को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रताप ट्रेंनिग सेंटर व मार्डन ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षार्थियों शीला चौरसिया, रचना साहू, आयुषी कौशल, रशमी कसौधन व मोनिका निषाद ने शिक्षिका शिल्पा कौशल के निर्देशन में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सामयिक गीत प्रस्तुत किया। संचालन पत्रकार विजय विद्रोही ने किया। परियोजना अधिकारी, डूडा सुनीता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 2 लाख 853 लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तान्तरित की गयी तथा लाभार्थियों से वर्चुवल संवाद किया। इसी प्रकार से नगर पंचायत, कादीपुर/कोईरीपुर/दोस्तपुर में भी सम्बंधित अधिशासी अधिकारी द्वारा वर्चुवल संवाद कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया। कार्यक्रम में वेदप्रकाश राय, राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका परिषद, सभासदगण, संतोष सिंह, अफजल अंसारी, अरूण के साथ-साथ डूडा कार्यालय के अभिनव बाजपेई, मनीष मिश्रा, रितेश सिंह, आशुतोष सिंह तथा संस्थाओं की ओर से संदीप सिंह, सरवर रहमान, राजन सिंह, सुनीता सोनी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) तथा पी0एम0 स्वनिधि योजना के लगभग 200 लाभार्थी उपस्थित रहे। |
राम के दरबार में जाएंगे राजा भैया,रामलला का दर्शन कर शुरू होगा जनसत्ता दल का प्रदेश व्यापी अभियान Posted: 30 Aug 2021 02:22 AM PDT लखनऊ यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिसाते बिछना शुरु हो गई है़। सत्ताधारी दल भाजपा के साथ-साथ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी भी राम के दरबार में जाएगी। रामलला का दर्शन करके जनसत्ता दल का प्रदेश व्यापी अभियान शुरु होगा। इसके लिए अमेठी जिले के रामगंज बॉर्डर पर जोरदार स्वागत होगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह 'राजाभैया' मंगलवार को अयोध्या में राम लला के दर्शन के बाद "जनसेवा संकल्प यात्रा'' के तहत उत्तर प्रदेश में प्रदेश व्यापी दौरे की शुरुआत करेंगे। राजा भैया 31 अगस्त, मंगलवार को सुबह 9 बजे राजभवन बेंती, कुंडा से प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रदेश व्यापी जन सेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पार्टी के मुद्दों को रखते हुए पार्टी के जन सेवा संकल्प के मूल मंत्र को जनता तक पहुंचा कर आने वाले चुनाव के लिए जनता से सहयोग की अपील की जाएगी। राजनीतिक हल्कों में इस यात्रा को 2022 के चुनाव के लिए जनाधार बटोरने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इस यात्रा में हजारों कार्यकर्तायों के साथ राजा भैया खुद मौजूद रहेंगे और लोगों से मिलकर अपनी बात रखेंगें। जनसत्ता दल के लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र सरोज के मुताबिक पार्टी की नीतियों और संगठन की मजबूती के लिए जल सेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के बाद की जाएगी। पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष चौधरी नफीस अहमद ने बताया कि अमेठी जिले की सीमा पर राजा भैया का जोरदार स्वागत करने की तैयारी है। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सुबह 10-30बजे रामगंज बार्डर पर पहुंच कर स्वागत करने के साथ ही यात्रा को सफल बनाने के संदेश दिये गए हैं। |
फेसबुक लाइव कर कहा,यारो प्रेम छोड़ो कॅरियर देखो Posted: 30 Aug 2021 01:20 AM PDT नई दिल्ली पटना शहर में बाललीला गुरुद्वारा के पास डेरा गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के कमरे में रविवार देर रात उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय परमजीत सिंह शामली ने पंखे से झूल खुदकुशी कर ली। उससे पहले उसने फेसबुक पर वीडियो लाइव किया है। चौक थाना पुलिस ने परिवार को सूचना दी है। रविवार को दिन में 11 बजे लगभग 25 वर्षीय परमजीत सिंह शामली आया था।रजिस्टर में उसने घर का पता उत्तर प्रदेश, का कादरगढ़ नीलाशी बताया है। उसने यहां बताया कि सोमवार सुबह निकलना है। युवक को डबल बेड वाला कमरा संख्या 107 आंवटित किया।पुलिस को आशंका है कि कुछ देर बाद उसने कमरे में लगे पंखा में सिरोपा का फंदा लगाकर झूल गया। पुलिस ने जब दूसरी चाबी से कमरा खोलना चाहा तो अंदर से कमरा बंद मिला। इसके बाद किवाड़ पर हथौड़ा मारकर कमरा खोला तो युवक झूलता मिला। वहीं दूसरी ओर एक कुर्सी पर युवक का काला रंग का बैग रखा था। पीछे एक बेड पर तकिया के पास पर्स चाबी रिंग तथा चश्मा पड़ा था। वहीं दूसरे बेड के तकिया पर मोबाइल था जिससे युवक ने फेसबुक लाइव किया था।मैं इस दुनिया में किसी से नहीं हारा। बस एक ही चीज मेरे अपने प्यार ने हरा दिया। प्यार करता था उससे। वह भी प्यार करती थी। घरवालों को पता था। अचानक मेरी गलती से कुछ दूरी हो गई। फिर भी छह महीने तक बातचीत चलती रही। फिर 19 नवंबर को उसने मना कर दिया बात करने से। मुझे लगा कि कुछ दिन में ठीक हो जाएगा। लेकिन, वह मुझसे बात नहीं करती रही। दिन-रात कॉल करता रहा। हर पांच मिनट बाद दिन-रात कॉल करता था। 1 जनवरी को मिलने गया, नहीं मिलने दिया। पता चला कि पटना साहिब गुरुद्वारा आई है मेरी सिमरन। उससे मिलना चाहता था। उसका चेहरा देखना चाहता था। यहां उससे मिलने आया तो उसने मुड़कर भी नहीं देखा। उसने गुरुविंदर वीरजी से कह दिया कि मुझसे कोई बात नहीं करना चाहती। कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती अब मैं जा रहा हूं। जाते-जाते यह कह जा रहा हूं कि जो लोग कहते हैं न कि प्यार ही सबकुछ होता। यह गलत है। बस, मैं जाने से पहले यह कहकर जाता हूं अपना कॅरियर बना लो। प्यार जितना सच्चा हो, सब छोड़ कर जाते हैं। यह भ्रम मत पालना कि मेरी वाली नहीं छोड़ेगी। मरना-जीना परमात्मा के हाथ में है। समझ लेना कि मेरी जिंदगी इतनी ही थी।अपनी सिमरन को कहकर जा रहा हूं कि अपना हमेशा ख्याल रखना। बड़े लोगों के साथ उठना-बैठना शुरू हो गया है। खूब आगे जाओगी। घर बसा लेना। मेरे अपने प्यार ने मुझे हरा दिया। |
वृक्ष बचाओ जल बचाओ का संकल्प दिया अखिल विश्व गायत्री परिवार ने Posted: 30 Aug 2021 12:38 AM PDT सुलतानपुर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा कुड़वार के गोमती घाट पर संपन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डा0 सुधाकर सिंह ने लोगों को वृक्षारोपण और जल बचाओ का संकल्प दिलाया और तिरंगा झंडा के साथ कुड़वार बाजार से कुड़वार गोमती नदी के तट तक पैदल यात्रा कर एक वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ और जल बचाओ का नारा दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाशनाथ तिवारी,सरजू प्रसाद वानप्रस्थी, दयाराम अग्रहरि ,आशीष,राजेश अग्रहरि,नरेंद्र मौर्य ग्राम सभा इसरौली प्रधान,अजय यादव, प्रेम प्रकाश,अवधेश शर्मा, रोहित गौतम क्षेत्र के आदि सैकड़ों लोग रहे। |
सगी भाई-बहन पर एसिड अटैक,घर पर सोते समय एसिड डालकर अज्ञात हमलावर फरार Posted: 30 Aug 2021 12:25 AM PDT
रायबरेली जिले में घर पर सो रही 16 वर्षीय युवती व उसके भाई पर अज्ञात हमलावरों ने एसिड से अटैक किया और भाग निकले। पीड़िता व उसके भाई की चीख-पुकार पर घर वाले जागे और आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता व उसके भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनो की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाने की पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया है़, पुलिस अधिकारी का दावा है़ कि जल्द ही अज्ञात हमलवारों की शिनाख्त करके उन्हें जेल भेजा जाएगा। वही जिला अस्पताल में दोनो पीड़ितों की हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरा सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव की है। पीड़ित बच्चों के पिता का कहना है रात के डेढ़ बजे के लगभग ये घटना हुई, मेरे बच्चे बाहर सो रहे थे। उनके ऊपर कोई तेजाब डाल कर भाग गया। मच्छरदानी लगे होने के कारण घायल बच्चे अमन ने बताया कि हम लोग सो रहे थे तभी किसी ने भाई बहन पर तेजाब फेंक दिया। वही एसिड अटैक से घायल बच्चे अमन ने बताया कि हम भाई-बहन सो रहे थे किसी ने हम पर तेजाब डालकर भाग गया। झुलसे भाई बहन को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर संतोष सिंह की माने तो महाराजगंज सीएससी से बर्न इंजरी में दो लोग आए थे। जिसमें अमन की बहन किरण को सबसे ज्यादा इंजरी थी इसलिए दोनों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की माने तो पड़ोस के रहने वाले बबलू लोध से लड़की की बातचीत चलती रही कुछ दिन पहले बातचीत बंद होने पर यह घटना घटित हुई है और पूछताछ की जा रही है। लड़की के बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर किया गया है़। |
बीजेपी बूथ अध्यक्ष की मां-भाई पर हमला,घात लगाकर बैठे बदमाशों ने रॉड से किया हमला Posted: 29 Aug 2021 09:07 PM PDT रायबरेली जिले में शिवगढ़ थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सदीप शर्मा के 'भाई और मां' पर बाइक सवार युवकों ने लोहे की रॉड से हमला किया जिसमें मां-बेटे बाल-बाल बच गए। मां-बेटे की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पीछा करके एक युवक को धर दबोचा है़। हालांकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबोचे गए युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। युवक के पास से लोहे की रॉड और बाइक बरामद हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की बताई जा रही है़। थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मजरे असहन जगतपुर के रहने वाले भाजपा के बूथ अध्यक्ष संदीप शर्मा के छोटे भाई अंकुल शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा अपनी मां शिवकांती (50) को बाइक पर बिठाकर गूढ़ा से घर के लिए वापस जा रहे थे। अभी वो रुस्तमगंज-लक्ष्मणपुर सम्पर्क मार्ग पर लक्ष्मणपुर गांव से करीब एक किलो. पहले पहुंचे थे कि घात लगाए बैठे बाइक सवार युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, मां-बेटे बाल-बाल बच गए।मां-बेटे की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने हमलावर युवकों का पीछा किया। इस दौरान करीब 3 किमी. दूर स्थित थाना क्षेत्र के चतुर खेड़ा मजरे खजुरों गांव के पास हमलावर युवकों की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और उनकी बाइक वही खड़ी हो गई। इसके बाद पीछा कर रहे ग्रामीणों ने एक युवक को बाइक व लोहे की रॉड के साथ दबोच लिया। वहीं उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष रवीद्र सोनकर ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |