सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 26, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


आगरा जहरीली शराब कांड में 1 आबकारी निरीक्षक समेत 4 निलम्बित

Posted: 26 Aug 2021 08:24 AM PDT

 


लखनऊ अपर मुख्य सचिव, आबकारी  संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया  कि विगत 3 दिनों में आगरा के फतेहाबाद ताजगंज, समसाबाद में जहरीली शराब से हुई मौतों के सम्बन्ध में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गयी जांच में 10 व्यक्तियों की अवैध शराब के सेवन से मौत होने की पुष्टि हुई है। शासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है। शासन की इस कार्यवाही में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक  संजय विद्यार्थी को निलम्बित कर दिया गया है, साथ ही 3 बीट आरक्षियों विशाल कुमार, राजेश कुमार शर्मा तथा अमित कुमार तेवटिया को अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अभिसूचना तंत्र विकसित न कर पाने एवं कार्यवाही न करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी है। इसी प्रकार रजनीश पाण्डेय आबकारी निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की गयी है। घटना में अपने पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता के लिए जिला आबकारी अधिकारी, आगरा नीलेश पालिया के विरूद्ध भी विभागीय कार्यवाही की गयी है।आबकारी आयुक्त  सेंथिल पाण्डियन सी. द्वारा यह बताया गया कि प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है तथा दुकानों की गहन चेकिंग करायी जा रही है। इसी क्रम में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के उद्गम स्थल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि शासन के निर्देश पर दिनांक 26 अगस्त, 2021 से 6 सितम्बर, 2021 तक अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला सेवा योाजन कार्यालय में आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 30 अगस्त को

Posted: 26 Aug 2021 05:28 AM PDT


सुलतानपुर जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर में 30 अगस्त, 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन फोन, मोबाइल के माध्यम से आनलाइन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in  पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में साक्षात्कार ऑनलाइन होगा। किसी भी अभ्यर्थी को जिला सेवा योजन, कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।

डीएम द्वारा इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सहयोगियों को किया गया सम्मानित

Posted: 26 Aug 2021 04:46 AM PDT


सुलतानपुर इंडियन रेड क्रास सोसाइटी सुलतानपुर अध्यक्ष जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में चेयरमैन डॉ0 डी0एस0 मिश्रा, उपाध्यक्ष धर्म देव शुक्ला के संरक्षण में 18 वर्ष से कम उम्र के गोद लिये गए क्षयरोग पीड़ित 59 बच्चों (20 बच्चे सदर तहसील से) को गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा पौष्टिक आहार एवं कोविड-19 राहत सामग्री का वितरण किया।इसी क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश शुक्ल के साथ सहयोग कर रहे रेड क्रास के सबसे अच्छे सहयोगियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सहित आपदा प्रबंधन के (अध्यक्ष) डॉ0 चंद्रभान, रक्त जीवन सुरक्षित समिति सचिव, सुभाष कुमार प्रजापति महिला विंग, सचिव सरस्वती मिश्रा, कोमल तिवारी आदि मौजूद रहे।

1 करोड़ की लूट में 7 गिरफ्तार,मास्टरमाइंड फरार

Posted: 26 Aug 2021 04:08 AM PDT


लखनऊ मथुरा में 10 दिन पहले हुई दिनदहाड़े बुलियन व्यापारी से 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लूट  का पुलिस ने खुलासा कर दिया है घटना में शामिल 4 बदमाशों सहित 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यही नहीं लूटी धनराशि में से 44 लाख 86 हजार रू. बरामद कर लिए हैं अपर पुलिस महानिदेशक आगरा राजीव कृष्ण ने फरार दो मुख्य अभियुक्तों में से एक अरविंद पर 1 लाख का इनाम घोषित किया हैइसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक ने इस ब्लाइंड लूट की घटना को खोलने पर मथुरा पुलिस को भी 1 लाख का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है 16 अगस्त को मथुरा में शहर कोतवाली इलाके में बाग बहादुर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर हुई लूट की वारदात का अपर पुलिस महानिदेशक आगरा  ने गुरुवार को खुलासा कर दियाबुलियन व्यापारी राजकुमार अग्रवाल के साले के लड़के अंकित बंसल के साथ 16 अगस्त को बदमाशों ने उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया जब वह अपने बहनोई का एक करोड़ पांच लाख रुपये  बैंक   में जमा कराने जा रहा था इस वारदात का पुलिस ने गुरुवार को दस दिन बाद खुलासा कर दियापुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि बदमाशों का मुखबिर कोमल है, जो कि सर्राफा बाजार में ही काम करता है उसी ने बदमाशों को व्यापारी द्वारा रकम ले जाने की सूचना दी इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से 25 दिन पहले से वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर ली थी इस दौरान बदमाशों ने दो बार रेकी भी कीअपर पुलिस महानिदेशक, आगरा राजीव कृष्ण ने बताया कि यह लूट की घटना में चांदी का काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रूपयों को बैंक में जमा करने की बदमाशों को सूचना दी गई थी उसका नाम कोमल पुत्र बनवारी निवासी- महादेव घाट, थाना सदर बाजार हैजिसे गिरफ्तार कर लिया गया है इसके पास से लूट के 50 हजार रुपये मिले हैंलूट की वारदात को अंजाम देने वालों में से पुलिस ने नितेश पुत्र गिर प्रसाद, तरुण चौधरी पुत्र अर्जुन, जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र हरिश्चंद, गिर प्रसाद पुत्र जसवंत सिंह, जगवीरी पत्नी गिर प्रसाद निवासी भवोकरा थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर, अजय पुत्र गोकुल सिंह निवासी कोलाहार नौहझील व मुखबिर कोमल पुत्र बनवारी निवासी महादेव घाट थाना सदर बाजार मथुरा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 44 लाख 86 हजार रुपये बरामद कर लिए हैंइस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से 7 को गिरफ़्तार करने के बाद पुलिस अब मास्टर माइंड अरविंद की तलाश में जुटी है पुलिस ने अरविंद के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया हैं इसके साथ ही पुलिस एक अन्य आरोपी को भी तलाश रही हैंगिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 17-17 लाख रुपये हम तीनों ने आपस में बांट लिए, शेष रकम नीतेश ले गयाबताया जाता है बदमाशों ने लूटी धनराशि में से काफी रकम अपने जीजा, पिता-माता आदि को बांट दिए अपर पुलिस महानिदेशक के अनुसार लुटेरों की पहचान बाजना कस्बा में अंजनी शोरूम पर लगे सीसीटीवी के फुटेज से हुईबदमाशों ने इस स्थान पर एक दुकान से 4 जिम बैग खरीदे थे।

लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत

Posted: 26 Aug 2021 12:13 AM PDT


लखनऊ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सें उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। कुछ देर पहले ही उनका एयरक्राफ्ट लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। यहां राज्यपाल आनंदनबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। 4 दिनों के इस दौरे पर राष्ट्रपति लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में कई कार्यक्रमों में शामिल होगें। आज वे लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के 9वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एक दिन गोरखपुर में रहेंगे। फिर लखनऊ वापस आकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे। लखनऊ से ही राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे।

नई नवेली पत्‍नी ने शादी के कुछ महीनों बाद बच्चे को दिया जन्म,अदालत पहुंचा पति

Posted: 26 Aug 2021 12:12 AM PDT

 


लखनऊ गाजियाबाद में नई नवेली पत्‍नी ने शादी के तीसरे महीने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया। पति को इस बारे में शुरू से ही शक था। पत्‍नी के शारीरिक बदलावों को देखकर पति ने पूछा तो पत्‍नी ने कुछ दिनों तक गैस से पेट फूलने की बात कही। चिंतित पति अपनी पत्‍नी को लेकर अल्‍ट्रासाउंड कराने गया और तब पत्‍नी के गर्भवती होने के बारे में उसे पता चल गया। मामला खुलने के बाद पति अपनी पत्‍नी के साथ उसके मायके वालों पर भी धोखा देने का आरोप लगाने लगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोहियानगर की लड़की और मोहननगर के इस लड़के की शादी इस साल 18 मार्च को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही लड़की का पेट निकलने लगा। इस पर पति ने सवाल किया तो पत्‍नी ने कह दिया कि उसे गैस की समस्‍या है। इसी वजह पेट फूल रहा है। पत्‍नी के इस जवाब से पति कुछ दिनों तक मामले को टाल दिया। महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पति ने कहा शादी के एक महीने बाद ही पत्‍नी ने उससे बताया कि वह गर्भवती हो गई है। इस सूचना पर वह खुश था। उस दौरान कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी। घर से बाहर निकलना खतरनाक था। सो, पति ने वीडियो कॉल के जरिए डॉक्‍टर से सम्‍पर्क किया। डॉक्‍टर ने जो दवाइयां बताईं पति वही दवाइयां पत्‍नी को देने लगा। 25 जून को वह पत्‍नी को लेकर एक क्लिनिक पर पहुंचे। वहां डॉक्‍टर ने चेकअप करने के बाद बताया कि उसकी पत्‍नी आठ महीने से ज्‍यादा समय की गर्भवती है। डॉक्‍टर ने बताया कि डिलीवरी कभी भी हो सकती है।डॉक्‍टर की ये बातें सुनकर पति चकरा गया। उस दिन तक उसकी शादी को करीब तीन महीने ही हुए थे। पति ने इस पर पत्‍नी से सवाल किया और बवाल मचाने लगा। पति के बवाल मचाने पर पत्‍नी अपने माता-पिता को बुलाकर मायके चली गई। वहां 26 जून को महिला ने एक बेटे को जन्‍म दिया। इधर पति का आरोप है कि उसे धोखा दिया गया है। उसने अदालत में गुहार लगाई है। 

जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी

Posted: 25 Aug 2021 11:16 PM PDT


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।       जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)  उमाकान्त त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विधेश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।  

सुल्तानपुर टाइम्स 23 अगस्त 2021

Posted: 25 Aug 2021 10:41 PM PDT

यूपी मिशन शक्ति,डीजीपी का आदेश, सभी थानों में बनेगी तीन से चार महिला बीट

Posted: 25 Aug 2021 09:54 PM PDT

 


लखनऊ डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है कि कमिश्नरेट व सभी जिलों में महिला सब इंस्पेक्टर व महिला कांस्टेबल की संख्या के अनुसार पुलिस थानों की तीन से चार बीटों पर एक-एक महिला बीट बनाई जाए। मिशन शक्ति के तीसरे चरण में महिला पुलिस बीट अधिकारी की नियुक्ति के संबंध में डीजीपी ने बुधवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया है कि महिला बीट में दो-दो महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएं। महिला इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को मिलाकर टीम बनाते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएं। इन्हें महिला बीट पुलिस अधिकारी का नाम दिया जाएगा। डीजीपी ने कहा है कि महिला बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए अपराध होने की स्थिति में तत्काल थाने को सूचना देकर कार्रवाई कराएंगी। साथ ही छोटी-छोटी शिकायतों का भी संज्ञान लेते हुए समय से जरूरी कार्रवाई की जाएगी। महिला बीट पुलिस अधिकारी हफ्ते के दो से तीन दिन में एक बीट का भ्रमण करेंगी। प्रत्येक गांव के ग्राम पंचायत भवन या नवसृजित ग्राम सचिवालय में स्थापित मिशन शक्ति कक्ष में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बैठकर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। उन्हें शासन द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पुलिस प्रशासन की विभिन्न हेल्पलाइन जैसे 112, 1090, 1076, 181 व 108 के संबंध में जागरूक करेंगी।डीजीपी ने कहा है कि महिला बीट पुलिस अधिकारी को थाना स्तरीय महिला सुरक्षा समिति एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से भी समन्वय स्थापित करते हुए उनकी मौजूदगी व सहयोग से छोटी समस्याओं का समाधान संवाद के माध्यम से गांव में ही कराना होगा। महिला हेल्पडेस्क के समान ही मिशन शक्ति कक्ष में फ्लेक्सी शीट लगाई जाए जिन पर सभी हेल्पलाइनों के नंबर प्रदर्शित किए जाएं। 

किशोरी ने फंदे से लटककर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा मेरी मौत का बदला जरूर लेना

Posted: 25 Aug 2021 09:48 PM PDT


लखनऊ जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव में छेड़खानी से परेशान एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या  कर ली।  अपने पांच लाइन की सुसाइड नोट में किशोरी ने आरोप लगाया है।  कि गांव के ही विशेष समुदाय के रुस्तम अली नामक युवक द्वारा छेड़खानी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।  सुसाइड नोट में मृतका ने पिता से अपनी मौत का बदला लेने की बात भी लिखी है।  पूरे मामले में केस दर्ज कर पुलिस  आरोपियों की तलाश में जुट गई है सूत्रों सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेरी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव निवासी सुरेंद्र गुप्ता की  पुत्री ज्योति गुप्ता उम्र 15 वर्ष ने बुधवार को अपने ही घर में साड़ी के फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।  जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां किरन ने दरवाजा खोल कर देखा तो ज्योति पंखे में साड़ी के सहारे झूल रही थी।  जिसे देखकर वह चिल्लाने लगी।  शोरगुल सुनकर परिवार के लोग भी इकट्ठा हो गए।  परिजनों को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें लिखा था कि मेरी मौत का जिम्मेदार रुस्तम अली है। पिताजी आप रुस्तम से मेरे मौत का बदला जरुर लीजिएगा।  रुस्तम ने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी मौत का जिम्मेदार भी वही है। पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।  सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से क्षेत्राधिकारी मडियाहू समेत रामपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।  पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता सुरेंद्र ने थाने पर लिखित तहरीर दी है।  रुस्तम अली और उसके चाचा गोरखनाथ, दादा अली राजा के खिलाफ तहरीर मिली है।  पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई हैं।  धारा 354, 306 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  एक अभियुक्तत को गिरफ्तार किया गया है।

Post Bottom Ad

Pages