ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: पुलिस ने फरार युवती को किया बरामद
- Bounsi News: विषहरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से की पूजा अर्चना
- Chandan News: सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान
- Chandan News: डाकघर में कौर सेवा का उद्घाटन, लोगों में हर्ष
- Chandan News: साइबर ठगी का हुआ शिकार, पीड़ित अज्ञात के विरुद्ध दिया आवेदन
- Panjwara News: शराब के नशे में ड्राइवर खलासी को पंजवारा पुलिस ने पकड़ा बांड पर छोड़ा
- Godda News: वाहन जांच अभियान में ₹6500 का चालान कटा
- Bhagalpur News:सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का – नीतिश कुमार
- Pathargama News: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
- Pathargama News: बीएलओ और सुपर बीएलओ की बैठक आयोजित की गई
- Chandan News: मुहर्रम के शुभ अवसर पर आनंदपुर ओपी भैरोगंज परिसर में शांति समिति हुई बैठक
Bounsi News: पुलिस ने फरार युवती को किया बरामद Posted: 17 Aug 2021 10:32 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। थाना क्षेत्र के बाबूडीह मोहल्ले के एक फरार युवती को बौंसी पुलिस ने मंगलवार को बौंसी बाजार से बरामद कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि, युवती के पिता ने युवती की गुमशुदगी को लेकर 3 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसके बाद लगातार फरार युवती की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को सूचना मिली कि फरार युवती बौंसी बाजार में है। जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। बुधवार को बरामद युवती का बयान बांका कोर्ट में कराया जाएगा। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Bounsi News: विषहरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से की पूजा अर्चना Posted: 17 Aug 2021 10:16 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भारतीय संस्कृति में अनादिकाल से आध्यात्मिक भावना और चिंतन का स्वर मुखर होता रहा है। यहां का जनमानस प्रकृति के तमाम जड़-चेतन पदार्थों में दिव्यशक्ति का अनुभव करता है। यही कारण है कि विभिन्न पेड़-पौधे से लेकर नदी-पर्वत और जीव-जंतुओं में परम असीम सत्ता की शक्ति आरोपित है। इनकी मूल भावना लोक मंगल की है और है संपूर्ण सृष्टि को सुंदरतम बनाने की उत्कृष्ट अभिलाषा। हमारे यहां ऐसी अनेक मिथकीय कहानियां हैं जो जन कल्याण की भावना को केंद्र में रखते हुए रची गई है। कई ऐसे लोक देवता हैं। जो जन कल्याण हेतु समर्पित होने के कारण आज भी पूजित हैं।नागपंचमी वर्तमान महीने का मुख्य पर्व है। इस अवसर पर नाग पूजा के निमित्त नाना प्रकार के अनुष्ठान किए जाते हैं। कई जगहों पर मेला लगता है जहां भगत लोग कई आश्चर्यजनक कारनामें दिखाते हैं। पुराणों में नाग को देवता माना गया है। विष्णु भगवान की शैया के रूप में शेष नाग का उल्लेख है तो शेष नाग के पफण पर पृथ्वी के टिके होने की मिथकीय कथा भी है। भगवान कृष्ण द्वारा उनके बचपन में यमुना नदी में निवास कर रहे नाग को नाथने की कथा तो सर्वविदित है ही। कहते हैं कि कृष्ण ने उस नाग को कुश से नाथा था।कहते हैं कि इसी वजह से कुश में आज भी विष का कुछ अंश मौजूद है जो उसकी जड़ों को पैर में चुभने से महसूस होता है। ग्रामीण अंचलों में नाग पूजा में कुश का उपयोग आज भी किया जाता है। यह नागपूजा नाग को वश में करने का एक अनुष्ठान है। मनसा पूजा के नाम से संपूर्ण भारत में यह प्रचलित है। इसी मनसा पूजा से जुड़ी कथा जिसे बिहुला-विषहरी कथा के नाम से भी जाना जाता है। सती बिहुला ने सर्पदंश से मृत अपने पति बाला लखन्दर को कैसे पुनर्जीवित कराया। यह कथा इसी मिथकीय घटना पर आधरित है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष 17 अगस्त को मनायेजानेवाले इस पूजन को लेकर बौंसी के दलिया गांव सहित प्रखंड के सभी विषहरी मंदिर में बिहुला विषहरी की पूजा का आयोजन किया गया। सुबह से श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा का पूजा अर्चना किया। वहीं रात में बिहुला विषहरी के विवाह का आयोजन के साथ-सथ बारात का भी आगमन होगा। इस दौरान मंदिर में ढोल नगाड़ों की आवाज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा है। दलिया स्थित विषहरी मंदिर में विषहरी पूजा को लेकर विशेष आयोजन किया गया है। मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा हिंदी में भजन कीर्तन किया जा रहा है।विषहरी पूजा के दिन पूर्व से ही कई तैयारियां की जा रही है। वहीं मंगलवार को विशेष पूजा में कई श्रद्धालु शामिल हुए। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Chandan News: सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान Posted: 17 Aug 2021 08:54 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका मुख्यालय के आदेश पर सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है जिसे लेकर चांदन थाना क्षेत्र के आनंदपुर ओपी भैरोगंज ओ पी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में स अ नि श्याम रजक पुलिस बल के सहयोग से मंगलवार दोपहर गस्ती के दौरान सिमुलतला कटोरिया मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर चलने वाली सभी दो पहिए चार पहिया वाहन को रोक रोक कर डिक्की इंश्योरेंस मास्क सीट बेल्ट इत्यादि की जांच की गई। जिसमें कई चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काटा गया। जिससे सभी चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में स अ नि श्याम रजक ने बताया कि इस कोरोना काल की घडी में सभी लोगों को मास्क उपयोग करना है। एवं वाहन चलाते समय आवश्यक कागजात के साथ गाइडलाइन को पालन करना जरूरी है जिससे रोड एक्सीडेंट्स पर अंकुश लग सके। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Chandan News: डाकघर में कौर सेवा का उद्घाटन, लोगों में हर्ष Posted: 17 Aug 2021 08:52 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखण्ड के अन्तर्गत चांदन बाजार स्थित डाकघर में सोमवार को भागलपुर से आए पदाधिकारी ने फीता काट कर कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन किया जिसमें आर पी प्रसाद डाक अधिक्षक भागलपुर एंव आई पी पी बी बांका गोपाल कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ दिनों तक आम लोगों को जो बैंकिंग सेवा से परेशानी हुई है। उसके अनुरूप अब डाकघर की सारी सुविधाएं आम लोगों को तेज गति से मिल सकेगी। बैंकों की तरह अब सारी सुविधा अब आपको आज से ही मिलने लगेगी।किसी भी जगह किसी भी बैंक या डाकघर में आपका खाता हो तो आप कही से भी अपनी राशि का पता लगाने के साथ राशि जमा करने एंव राशि निकासी कर सकते है। इतना ही नही हर तरह का काम अब काफी तेज गति से होगा।सारी व्यवस्था इस कोर बैंकिंग के कारण आम लोगों तक पहुंच कर आसानी से लोगों को लाभ मिल सकेगी। और इसके लिए आपको कम समय मे अधिक सुविधा प्राप्त हो जाएगी।साथ ही साथ इसमें औऱ भी अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त होगी इसके लिए भी प्रयास जारी रहेगा। सबसे अधिक सुविधा अब खाता खोलने वाले को होगी जिसे अपना खाता के लिए कई कई दिनों तक डाकघर या बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था उसका खाता अब कोर बैंकिंग से तुरन्त खुल जाएगा। जिसमें किसी भी तरह की परेशानी नही होगी। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक बांका रोहित नंदन, नीतू कुमारी,दीपक कुमार,रविंद्र तिवारी,संदीप कुमार,राजकुमार,खूबलाल,जेम्स हांसदा,सुखदेव ,सहित सभी ग्रामीण डाकघर के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी भी शामिल थे। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Chandan News: साइबर ठगी का हुआ शिकार, पीड़ित अज्ञात के विरुद्ध दिया आवेदन Posted: 17 Aug 2021 09:15 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत उत्तरी वार्णे पंचायत के बगरा गांव वार्ड नंबर सात निवासी ने राजेंदर दास पिता शिबू दास के द्वारा आनंदपुर ओपी भैरोगंज में अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी करने को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।पिडिंत राजेंद्र दास ने बताया कि विगत महीने पहले मेरे गांव में एक पल्सर बाइक से दो अज्ञात व्यक्ति आया और जिविका समुह के सी एम दीदी की चर्चा करते गांव के कुछ महिलाओं को इकट्ठा कर समुह में मुद्रा लोन देने की प्रलोभन दिया इसी क्रम उपस्थित महिलाओं के आंखों के सामने स्केनर मशीन से फोटो खिंच लिया और आधार कार्ड नंबर लेते हुए एक कोपी में हस्ताक्षर करा कर पुनः दोबारा आने की बात कह चला गया। जो आज तक वह व्यक्ति दोबारा गांव नहीं पहुंचा है। इसी बीच जब मुझे पैसे की दरकार पड़ी और बैंक पहुंचा तब पता चला कि आप के खाते से पैसे की निकासी पहले ही हो चुकी है। इसी प्रकार से गांव के ही रेखा देवी, चिंता देवी, रिंकी देवी, सेबकी देवी इत्यादि के अकाउंट से पैसे गायब हो गई है। जब इसकी ब्रांच मैनेजर से निकासी की डिटेल जानना चाहा तो बताया गया कि आपके खाते से दिनांक 15 जुलाई 2021 को पैसे की निकासी हो चुकी है। जिसे लेकर आज मंगलवार 16 अगस्त को अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Panjwara News: शराब के नशे में ड्राइवर खलासी को पंजवारा पुलिस ने पकड़ा बांड पर छोड़ा Posted: 17 Aug 2021 08:45 AM PDT ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पुलिस ने सोमवार दोपहर पंजवारा के झारखंड बिहार चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में ड्राईवर और खलासी को पकड़ा फिर बाँड पर थाना से ही छोड़ दिया। पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि सोमवार दोपहर को पंजवारा चेक पोस्ट पर नियमित वाहन जाँच के दौरान झारखंड के गोड्डा जिला से वाहन ले कर आ रहे मालवाहक पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को शराब के नशे के हालत में हिरासत में ले लिया। दोनों की मेडिकल जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में कराई गई । जहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को पंजवारा थाना लाया गया ।जहां दोनों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत बांड पर थाना से छोड़ दिया गया।दोनों की पहचान पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के मनजीत और रामस्वरूप के रूप में हुई । ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा। |
Godda News: वाहन जांच अभियान में ₹6500 का चालान कटा Posted: 17 Aug 2021 07:41 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- *उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेन्द्र रजक ,नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पाण्डेय ,परिवहन विभाग के कर्मियों के सहयोग से वाहन जांच अभियान सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे एवं संध्या 4.00 बजे से 5.00 बजे तक नगर थाना, रौतारा ,सरकंडा चौक ,एवं कारगिल मे चलाया गया। जांच के दौरान मुख्य रूप से लॉकडाउन में अनावश्यक वाहन परिचालन करने वाले वैसे वाहन चालको को दण्डित किया गया जिन्होने मास्क एवं हेलमेट नहीं पहना था। जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जब भी सड़कों पर बाहर निकले ट्रैफिक नियमों का पालन करें।उनके द्वारा वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया गया जिन्होंने मास्क एवं हेलमेट नहीं पहना था एवं उनपर अर्थदंड भी लगाया गया।* (1) कुल वाहन जांच- 22 (2) कुल चालान- 10 (3) कुल राशि वसूली- 6500/- (4) कुल वाहन जब्त- 00 |
Bhagalpur News:सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का – नीतिश कुमार Posted: 17 Aug 2021 05:33 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का सबसे पहला हक होता है। बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी। उनके रहने और खाने का समुचित व्यवस्था की जाएगी। यह बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नवगछिया में बाढ़ राहत केंद्र का जायजा लेने के बाद कहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहा है। इसको लेकर इरीगेशन डिपार्टमेंट को कह दिया गया है कि स्थिति का जायजा लें और इसके स्थाई समाधान की योजना बनावें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है। आपदा पीड़ित प्रत्येक परिवार को 6000 रुपया दिया जाता है। इसके अलावा इनके रहने और भोजन का इंतजाम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के ऊपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान बच्चा होने पर यदि वह लड़का है तो उसे 10,000 और लड़की होती है तो उसे 15000 रुपया दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सबसे पहला काम बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाना है। इसके लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से नवगछिया इंटर स्तरीय हाई स्कूल पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पकरा उच्च विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनी अवगत हुए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बन रहे भोजन का जायजा लिया साथ ही मुख्यमंत्री ने वहां रह रहे लोगों से भोजन के गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री गोपालपुर प्रखंड के मकनपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री पटना प्रस्थान कर गए। |
Pathargama News: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई Posted: 17 Aug 2021 04:47 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- मंगलवार को 3:00 अपराह्न पथरगामा थाना परिसर में अंचलाधिकारी संतोष बैठक की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई| कोविड-19 के मद्देनजर बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से तय किया कि सरकार द्वारा तय किए गए कोविड-19 के प्रावधान जैसे कि समाजिक दूरी मास्क और सेनीटाइजर के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्यौहार मनाने तथा मनवाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे| बैठक में पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह, थाना प्रभारी बलिराम रावत, सहायक अवर निरीक्षक मंतोष कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल भगत, संतोष कुमार महतो, गोपाल यादव, बजरंगी यादव, राजेश टेकरीवाल, पंचायत कार्यकारी प्रधान आलोक दत्ता, प्रदीप पासवान, ब्रह्मदेव महतो आदि अन्यान्य गणमान्य मौजूद थे| अमन राज:- |
Pathargama News: बीएलओ और सुपर बीएलओ की बैठक आयोजित की गई Posted: 17 Aug 2021 03:22 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले बीएलओ और सुपर बीएलओ की बैठक आयोजित की गई| बैठक में शामिल सभी बीएलओ और सुपर बीएलओ को मतदाता सूची से मृत वोटरों का नाम हटाने का निर्देश दिया गया| बैठक में नए मतदाताओं का पंजीकरण कराने और लिंगानुपात में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया| सभी को निर्देश दिया गया कि घर घर जाकर निरीक्षण कर प्रपत्र 8 के माध्यम से अच्छे गुणवत्ता वाला रंगीन फोटोग्राफ सुधार कर लेने की बात कही गई| चुनाव आयोग से प्राप्त बीएलओ किट का वितरण के उपरांत प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश भी दिया गया| बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार मंडल, सुपर बीएलओ राजीव कुमार, विजय कांत झा, निर्वाचन सहायक विनोद कुमार सहित तमाम बीएलओ मौजूद थे| अमन राज:- |
Chandan News: मुहर्रम के शुभ अवसर पर आनंदपुर ओपी भैरोगंज परिसर में शांति समिति हुई बैठक Posted: 17 Aug 2021 02:45 AM PDT ग्राम समाचार,बांका (चांदन)। ज्ञात हो कि मुस्लिम समुदाय के महापर्व मुहर्रम को लेकर आनंदपुर ओपी भैरोगंज परिसर में पर्व मुहर्रम के शुभ अवसर पर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सोमवार को की गई। इस बैठक के दौरान प्रेस वार्ता और बातचीत में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पर्व मुहर्रम को सादगी के साथ मनाना है। किसी भी प्रकार का शांति भंग ना हो इस पर ध्यान रखते हुए साथ ही साथ इस दुखद घड़ी कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरियां बनाकर पर्व को मनाया जाए। इस पर्व के दौरान किसी भी प्रकार का जुलूस, अखाड़ा, खेलकूद, का आयोजन नहीं किया जाएगा। पर्व को मनाते समय सोशल डिस्टेंस में रखते हुए मनाया जाए और भाई चारे के साथ इस पर्व को मनाते हुए संपन्न किया जाए इस मौके पर बैठक में मोहम्मद गुलाम सरवर मंझलाटीला, अब्दुल कुड्डूस कनौदी, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद रब्बुल अंसारी, मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी मोहम्मद समुदीन अंसारी इत्यादि लोग शामिल थे। जिन्होंने आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के बातों को ध्यान से सुना और दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात कही, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने या अभी बताया कि पर्व के दौरान किसी असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा किसी प्रकार की संदेह हो तो सीधा संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं जिसके लिए आनंदपुर ओपी पुलिस प्रशासन तत्पर रहेगी।
|
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |