ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 23, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: असनाहा पंचायत के पूर्व मुखिया का हुआ निधन

Posted: 23 Aug 2021 09:36 PM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

प्रखंड क्षेत्र स्थित असनाहा पंचायत के पूर्व मुखिया रामदेव प्रसाद यादव का 90 वर्ष की उम्र में रविवार की देर रात निधन हो गया। जानकारी हो कि, इन्होंने पांच वर्ष तक पंचायत में मुखिया पद पर रहकर सफल संचालन किया था। इनके कार्यकाल में विकास के कई कार्य हुए थे। ये अपने पीछे दो पुत्र शशि भूषण यादव, सुभाष यादव 

और चार पोत्र विनीत, नवनीत और दो पोती का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी में किया गया। इनके निधन पर जदयू के जिला प्रवक्ता द्वारिका मिश्र, राजद के जिला उपाध्यक्ष दीप नारायण यादव, असनाहा पंचायत के मुखिया भरत प्रसाद मंडल, कांग्रेस के जिला महासचिव मदन मेहरा सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Godda News: चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाया

Posted: 23 Aug 2021 08:33 PM PDT

   



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त के आवासीय कार्यालय से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन को रवाना किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन दिनांक 23.08.2021 से दिनांक 25.08.2021 तक अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के नियंत्रणाधीन में निम्नलिखित तिथियों को ( दिनांक 23.08.2021 को गोड्डा प्रखंड, दिनांक 24.08.2021 को पोड़ैयाहाट एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड एवं दिनांक 25.08.2021 को पथरगामा एवं बसंतराय प्रखंड ) प्रखंडवार खाद्य नमूनों की निगरानी नमूनों की जांच हेतु भ्रमण किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि उक्त मोबाईल फुड वैन/लेब से भ्रमण के दौरान आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय, रिमांड होम, जेल तथा प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के हाट, बाजार के खाद्य प्रतिष्ठानों आदि में सर्विलांस के लिए खाद्य पदार्थो का जांच किया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, फूड सेफ्टी ऑफिसर गुलाब लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Godda News: एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त ने की

Posted: 23 Aug 2021 08:24 PM PDT




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एम.डी.ए. (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त भोर सिंह यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव सहित अन्य पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम दिनांक 23 अगस्त 2021 से 27 अगस्त 2021 तक पूरे गोड्डा जिले में मनाया जाएगा। जिले में फाइलेरिया कार्यक्रम दिनांक 23.08.2021 एवं 24.08.2021 को दो दिन बूथ पर (आँगनवाड़ी केंद्र/पोलियो बूथ) और दिनांक 25.08.2021 से 27.08.2021 तक घर-घर जाकर दवा वितरक कार्यकर्ता द्वारा डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली सभी लक्षित व्यक्तियों को सामने में खिलाई जाएगी। यह दवा खाली पेट नहीं खाना है तथा गर्भवती महिला, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं खाना है। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल ने कहा कि इस बात से सभी अवगत हैं कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। जिसकी वजह से प्रभावित अंग जैसे- हाथ, पांव का फूलना और हाइड्रोसिल होता है। हाइड्रोसील के रोगी का उपचार ऑपरेशन द्वारा संभव है परंतु फाइलेरिया ग्रसित रोगी अपने पूरे जीवनकाल इस बीमारी से ग्रसित रहते हैं और उन्हें सामाजिक उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी से अपील है कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अवश्य करें और गोड्डा जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें। जिले के लक्षित जनसंख्या (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर) को वर्ष में एक निश्चित तिथि को उम्र के अनुसार डीईसी एवं अल्बेंडाजोल गोली की एकल खुराक खिलाई जाएगी। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। उन्होंने कहा कि समाज में इस रोग के प्रति लापरवाही एवं अनभिज्ञता के कारण यह रोग भयावह हो जाता है और ग्रसित व्यक्ति सामान्य जीवन जीने में असमर्थ हो जाता है ऐसे में जिले वासियों से अपील है कि वे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

Godda News: डीइजीएस कार्यालय की व्यवस्था हेतु उपायुक्त ने की बैठक

Posted: 23 Aug 2021 08:15 PM PDT




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में एनआइसी/डीइजीएस) यूआईडीएआई/भारत एन इसी/सीएसीएस  से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया|डीइजीएस कार्यालय के आकस्मिक खर्च/कार्यालय व्यय हेेतुु 5000.00 तक की राशि खर्च करने, धर्मोडीह अवस्थित नए समाहरणालय में डीइजीएस कार्यालय हेतु रैक निर्माण करने एंव स्टील आलमीरा क्रय करने, डीपीओ यूआईडीएआई के स्थान पर ईडीएम को यूआईडीएआई का कार्यभार देने हेतु आदेश एवं डीइजीएस से संबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर की मदद लेने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी उमेश प्रसाद अग्रवाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हेमन्त कुमार दास, नेटवर्क इंजीनियर चंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Godda News: संभावित दुर्घटना वाली जगहों पर साइनेज लगाया जाए- उपायुक्त

Posted: 23 Aug 2021 07:58 PM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 23.08.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा/ खनन/ विद्युत/ सुरक्षा समिति एवं अन्य की समीक्षा की गई। बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में खनन विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा  की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि वाहन चेकिंग के दौरान अब तक कितने राजस्व की वसूली की गई है इसकी विवरणी प्रस्तुत किए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले में चेकिंग अभियान चलाएं जाए। वाहनों में वैद्य लाइसेंस नहीं होने पर उन पर यथोचित कार्यवाही की जाए एवं निरंतर विभिन्न जगहों पर चेकिंग की प्रक्रिया अपनाई जाए। बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बनाए गए स्पीड ब्रेकरों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाएं जिसके अनुरूप स्पीड ब्रेकरों को सही रूप से बनाया जा सके जिससे संभावित होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि वैसे जगहों को चिन्हित कर जहां पर दुर्घटनाएं की संभावनायें अत्यधिक रहती हैं उन जगहों पर साइनेज लगाई जाए। उपायुक्त द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित कार्यो की भी समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हित कर उक्त लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करें साथ ही साथ इल्लीगल कनेक्शन पर जांच के निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा सुंदरपहाड़ी से धर्मपुर एवं महागामा से गोड्डा पथ को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि सुंदरपहाड़ी से धर्मपुर मार्ग में रोड की स्थिति काफी जर्जर है उनके लिए संबंधित संवेदकों को सूचित कर रोड की स्थिति में सुधार लाए जाए। साथ संबंधित रोड की जांच हेतु एक टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, प्रभारी विकास शाखा पदाधिकारी मो0 एजाज आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, अन्य पदाधिकारी गण सहित संबंधित विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।

Godda News: कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा संचालन हेतु शिक्षकों के पद सृजित किए गए

Posted: 23 Aug 2021 06:25 PM PDT


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कोल्हान  विश्वविद्यालय, चाईबासा के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर केंद्रों में संथाली हो कुडुख, कुरमाली तथा मुंडारी भाषा के संचालन के लिए शिक्षकों के पद सृजन संबंधी प्रशासी  पदवर्ग समिति के लिए संलेख प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है। राज्य के विश्वविद्यालयों में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार के द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। कोल्हान विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा के अंतर्गत संथाली, हो, कुडुख, कुरमाली तथा मुंडारी भाषा में कुल 159  शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव है ।इसमें सहायक अध्यापक के 147, सह प्राध्यापक के 8 और प्राध्यापक के 4 पद शामिल हैं|विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले 14 अंगीभूत महाविद्यालयों में 135 शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव है। इसमें कुडुख भाषा में 6, संथाली भाषा में 39, हो भाषा में 39, कुरमाली भाषा में 39 और मुंडारी भाषा में 12 शिक्षकों के पद का सृजन होना है। वही, स्नातकोत्तर केंद्रों में संथाली, हो, कुरमाली और मुंडारी भाषा में 6-6 पद समेत कुल 24 शिक्षकों के पद सृजित किए जाने हैं।


Chandan News: कोरोना जांच करते हुए 850 लोगों का कोविड-19 वेक्सिनेशन टीका लगा

Posted: 23 Aug 2021 10:42 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बाँका। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी अस्पताल चांदन एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सूइया में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०ए के सिन्हा के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण  शिविर का आयोजन किया गया।लंबे अंतराल के बाद आयोजित इस टीकाकरण शिविर में टीका लेने वाले लोगों की  जमकर भीड़ उमड़ पड़ी।अचानक उमड़ी भीड़ के बेकाबू होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जवानों ने  बेकाबू भीड़ पर  काबू पाया। इतना ही नहीं, टीका लगवाने को  पहुंचे पुरुष व महिला एक ही लाईन में खड़े नजर आये।इसी क्रम में टीका लेने आए सभी लोगों 


को कोरोना टेस्ट का सेम्पल भी लिया गया।इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ०यशराज ने बताया कि आज के शिविर में कुल 850 लोगों का टीकाकरण किया गया। यह भी बताया कि अस्पताल में डाटा ऑपरेटर नहीं रहने के कारण लोगों का कोविड रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से लोग बगैर टीका लिए बेरंग आपस लोट रहे हैं। इस मौके पर चिकित्सक भोलानाथ गोराई, डॉक्टर शशी कांत, डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा,लेब टेक्नीशियन राजेंद्र पंडित, चंदन कुमार, यूनिसेफ बी एम पंकज झा, केयर इंडिया के उदय कुमार, अंजू कुमारी, जीएनएम रूपम कुमारी फार्मासिस्ट सुशील कुमार इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: प्रखंड क्षेत्र कोडाडीह में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन

Posted: 23 Aug 2021 10:40 AM PDT

ग्राम समाचार,चान्दन,बांका। प्रखंड क्षेत्र चान्दन पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मुखिया छोटन मंडल द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा कर  कोड़ाडीह ग्राम वासियों को उपहार के तौर पर दिया गया। जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन बीडियो राकेश कुमार द्वारा किया गया।  बीडियो साहब ने सभी लोगों से कहा कि स्वच्छता मिशन गांधीजी का सपना था जो आज पूर्ण होता दिख रहा है। और हमारी सरकार शौचालय पर विशेष ध्यान दे रही है। एवं ज्यादातर लोगों को इनका लाभ भी दिया गया है।  स्वस्थ जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है एवं लोग खुले में शौच ना जाए इसलिए कि गंदगी के कारण ही तमाम प्रकार की बीमारियां हमें अपनी चपेट में ले रही है। कुछ असामाजिक तत्व द्वारा महिलाओं को भी अकेले में  बाहर शौच के लिए निकलने पर कई तरह का घटना का सामना करना पड़ा है। इसलिए सभी 

महिलाओं से अपील है कि वह सार्वजनिक शौचालय को ही इस्तेमाल करें। जिससे वार्ड नंबर 14 के सभी माताएं बहनों का इज्जत भी बना रहे। इस मौके पर उपस्थित चंद्र मोहन पांडेय, बैजनाथ यादव, उदय बर्मा, सेविका मंजू देवी, बेचन कापरी, मनोज शर्मा, वार्ड सदस्य अमित कुमार, एवं कोड़ाडीह निवासी सत्यनारायण कोड़ा, शिवन कोड़ा, दिलीप कोड़ा, सुदमी देवी, नाजो देवी, मूलो देवी, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी को आश्चर्य की बात तब लगी जब वार्ड नंबर 14 के कोड़ाडीह ग्रामीणों ने बीडियो राकेश कुमार से कहा कि इस गांव में स्कूल नहीं होने के कारण हमारे बच्चों का भविष्य अंधेरे में डूबा है। अब आप ही के हाथों में है इस गांव के बच्चों का सपना। इस बात से अवगत होते ही बीडियो राकेश कुमार ने कोड़ाडीह ग्रामीणों को आश्वासन  देते हुए कहा गया की इसकी सूचना  जल्द ही जिला पदाधिकारी को दिया जायेगा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Bounsi News: भारी बारिश के कारण चांदन डैम से 6 इंच पानी कर रहा स्पील, जल स्तर और बढ़ने की संभावना

Posted: 23 Aug 2021 10:30 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

प्रखंड स्थित चांदन डैम से सोमवार को भारी बारिश के कारण  6 इंच पानी स्पील कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अगर बारिश लगातार होगी तो चांदन डैम का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने 

बताया कि बारिश की वजह से चांदन डैम के जल स्तर में इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से डैम से चानन नदी में 6 इंच पानी स्पील कर रहा है। अगर बारिश लगातार होगी तो डैम का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। मालूम हो कि, चानन नदी में पानी छोड़े जाने के बाद एक बार फिर से बांका में चानन नदी पर निर्माणाधीन डायवर्सन बह गया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

Posted: 23 Aug 2021 10:21 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी पुलिस ने थाना मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की सघन जांच की गई। जांच के दौरान हेलमेट और कागजात की जांच वाहन चालकों से की गई। बिना हेलमेट और बिना कागजात वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया साथ ही कार चालकों की डिक्की भी जांच की 

गई। आए दिन सड़क दुर्घटना को देखते हुए वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए पुलिस पदाधिकारी ने कहा लगातार हेलमेट का प्रयोग करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि, बौंसी में लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। बिना हेलमेट और बिना कागजात वाले वाहन चालक जांच से बचने के लिए अन्य रास्ते खोजते नजर आए। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: एंटी लिकर टीम ने 125 बोतल देसी शराब की बरामद, फरार हुआ शराब तस्कर

Posted: 23 Aug 2021 10:08 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के महाराणा बांध समीप एंटी लिकर की टीम ने सोमवार सुबह 125 बोतल देसी शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान महाराणा बांध समीप से एंटी लिकर टीम ने 125 बोतल लैला ब्रांड की देसी शराब बरामद कर लिया। जानकारी देते हुए एसआई उपेंद्र यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली 

थी कि, महाराणा बांध समीप से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके उपरांत छापेमारी की गई। हालांकि पुलिस बल को आता देख कब तक कर शराब का बोरा छोड़कर मौके से फरार हो गया। छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह के द्वारा की गई। बताया गया कि 125 बोतल लैला ब्रांच की देसी शराब 300ml की बोतल में है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। 

कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता बौंसी।

Chandan News: सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में बेलहर विधायक मनोज यादव का भव्य स्वागत

Posted: 23 Aug 2021 09:56 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आज सोमवार 23 अगस्त को बेलहर विधायक मनोज यादव के साथ दर्जनों जदयू कार्यकर्ता  शाम 4 बजे के उपरांत रिमझिम बारिश के बीच चान्दन प्रखण्ड में बने कई पथों का उद्घाटन एवं कई सड़कों की आधारशिला रखी गई । सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने विधायक मनोज यादव माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम आगे बढ़ाया जिसमें प्रखंड के उत्तरी बारने पंचायत के बगरा यादव टोला नदी से  निमचन्द डीह मोड़ तक आधारशिला रखा गया जहां सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने नारियल फोड़ा और विधायक मनोज यादव एवं चांदन 

दक्षिणी के वर्तमान जिला पार्षद निशा शालिनी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर आधारशिला रखा। और उपस्थित लोगों से रूबरू हुए। तत्पश्चात दक्षिणी बारने पंचायत के तुर्की सिमुतल्ला मार्ग गौरीपुर से जोगमरन पथ , कटोरिया चान्दन मुख्य सड़क मार्ग के गोनोबरी षे भोडाबाजार पथ व पाण्डेयडीह से बिरनियाँ सड़क का उद्घाटन  किया ।साथ ही उन्होंने कोरिया पंचायत के  बैदेही धर्मशाला से  हेठ चान्दन रजक टोला पथ व लठाने गांव से बहुप्रतिक्षित  झा टोला पथ का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक मनोज यादव ने पी डब्ल्यू डी विभाग के एसडीओ एवं जेई को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि रोड के निर्माण मे  

गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। सूबे की राजग सरकार हर गाॅव को मुख्य सड़क से जोड़ने के वादों पर काम कर रही है। और जब तक हर गाॅव तक सड़क नहीं पहुंच जाती है। तब तक  लगातार काम किया जाएगा। मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूं। इस मौके पर प्रखण्ड जदयु  अध्यक्ष दीपकभारती, जिला परामर्शी समिति के सदस्य सह निवर्तमान जिप सदस्या सुश्री  निशा शालिनी, भाजपा के अरविंद पाण्डेय ,मौलाना अब्बास ,राजेन्द्र मण्डल , सरपंच गौतम दुबे, रविंद्र राय, मुखिया पप्पू दास संजय, यादव, वासुदेव यादव के साथ दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए अम्बेडकर प्रेरणा दल के बच्चे

Posted: 23 Aug 2021 09:56 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत ज्ञान भवन कड़वामारन में बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन के संयुक्त तत्वावधान में यूनिट स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 32 बच्चे शामिल हुए। बच्चों के द्वारा तरह तरह के चित्र बनाया गया। ज्यादातर बच्चे भारतीय के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संबिधान लिए हुए चित्र बनाया। इसके अलावा किसी ने राष्ट्रीय ध्वज, हरा-भरा खेत, बगीचा, चिड़िया, सूरज, चंद्रमा तो, किसी ने ताजमहल, मेहंदी, झोपड़ी, नल, रोड, बाल्टी, किताब आदि का चित्र बनाया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि दलित-आदिवासी या हाशिये के बच्चे के पास  किसी भी छेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। अवसर न मिलने के वजह से ये बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। अम्बेडकर प्रेरणा दल, 4 से 7 वर्ग के बच्चों का एक संगठन है, 

जो अपने गाँव में सामुहिक अध्ययन करते हैं। साफ-सफाई पर ध्यान रखते हैं। बाल अधिकार के बारे में चर्चा करते हैं। नियमित स्कूल जाते हैं। और आपस में प्रत्येक माह में कम से एक बार खेल, संगीत, पत्र लेखन, चित्रांकन आदि का प्रतियोगिता करते हैं। संस्था के द्वारा बच्चों के लिए किताब, खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाता है। कुल मिलाकर गांव में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण, प्रतिभावान बच्चों के अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को मनोबल बढ़ाने के लिए पुरूस्कृत किया जाता है। जिसमें कुसुमजोरी पंचायत के दाहगिलवा, करवामारन, कुसौना, दूधिकुरा, सिम्भुकुरा, गोबरदहा, उत्तरी वारने पंचायत के नारायणडीह, दक्षिणी वारने पंचायत के सिधुडीह, नोंनिया, भैरोपुर आदि गांव के बच्चे सामिल थे। इस मौके पर उत्प्रेरक सुमन कुमार, समाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी, विष्णुदेव दास आदि अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Rewari News : रोडवेज बस का पुनः संचालन करने पर कुन्दनदास जनसेवा ट्रस्ट एवं कनुका के ग्रामीणों ने रोडवेज महाप्रबंधक का आभार जताया

Posted: 23 Aug 2021 08:38 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोरोना की दूसरी लहर के बाद कनुका रेवाड़ी रुट पर बंद पड़ी बस का पुनः संचालन करने पर कुन्दनदास जनसेवा ट्रस्ट, कनुका के ग्रामीणों तथा अनेको छात्र-छात्राओं ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयवीर योगी तथा रोडवेज़ महाप्रबंधक का आभार जताया । ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार तथा अन्य सदस्यों ने जयवीर योगी को पगड़ी व फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया । पिछले कई महीनों से बस का संचालन बंद था जिससे पूरे रुट के हजारों यात्री परेशान थे । 



कुन्दनदास जनसेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने इस समस्या से जयवीर योगी को अवगत कराया योगी ने महाप्रबंधक से बात करके इस रूट पर जल्द बस का संचालन हेतु निवेदन किया । सोमवार को रुट पर जैसे ही बस का संचालन शुरू हुआ सैकड़ो यात्रियो को इससे लाभ हुआ । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष मैनपाल, महासचिव सतबीर पंच, आई टी अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, राजेन्द्र मैनेजर, मामन भारद्वाज, राहुल भारद्वाज, चंद्रपाल चौहान, दीपक खंडेलवाल, गौरव शर्मा, लक्ष्मण चौहान, विकाश हिन्द, राहुल सैन, योगिता, मनीषा, नेहा, मुस्कान, गुलशन, ज्योति, शीतल, कोमल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Godda News: कोर्ट कैंप का आयोजन कर प्रधानों की नियुक्ति की जाएगी- अनुमंडल पदाधिकारी

Posted: 23 Aug 2021 04:41 AM PDT


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कि घाट भदराय मौजा में प्रधानी बहाली की सुनवाई की गई एवं रैयतों के सहमति के आधार पर प्रधान की नियुक्ति संथाल परगना टेनेंसी एक्ट के अंतर्गत किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल में कई सारे जगहों पर जहां पर प्रधान की नियुक्ति के लिए पद रिक्त है वह तुरंत अपने संबंधित अंचलाधिकारी को सूचित कर अथवा अनुमंडल में आकर सूचना प्रदान करें ताकि जल्द से जल्द सभी जगहों पर प्रधानों की नियुक्ति किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि  इस तरह के कोर्ट कैंप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। ताकि वैसे जगहों पर जहां पर प्रधानों की नियुक्ति नहीं हो सकी है वहां कोर्ट कैंप के माध्यम से जल्द से जल्द प्रधानों  की नियुक्ति कराई जा सके। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रिक्त प्रधानी मौजा में प्रधानी नियुक्ति हेतु धारा -6/5 के तहत अनुमंडल कार्यालय/ संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन समर्पित करें। ताकि बहाली हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

आरजू किताबों की - श्रृंखला :: 6 (कुल्हड़ भर इश्क : काशीश्क)

Posted: 23 Aug 2021 03:36 AM PDT

 पुस्तक - कुल्हड़ भर इश्क : काशीश्क 

 लेखक - कोशलेन्द्र मिश्र



ये किताब आपको अपने कॉलेज के दिनों की सैर करवा कर ले आएगी. किताब की खास बात ये है कि इसमें कॉलेज की मस्ती, दोस्ती, प्यार आदि का सुंदर मिश्रण है.

इसमें हॉस्टल लाइफ, लड़कियों के पीछे भागते लड़के, लड़कों की आपसी नोक-झोंक पर कलम चलाई गई है.

कहानी के हर पन्ने को पढ़ते हुए नए पन्ने की कहानी का इंतजार रहता है.  कहानी में रोली का साहसी और निडर पात्र ने मुझे प्रभावित किया.

'कुल्लड़ भर इश्क :   काशीश्क' ,प्यार की शीशी पर मार्कर से गोला करके खुराक बताने वाला है जिससे यह पता चलता रहे कि कितना इश्क जीना है और कितनी पढ़ाई करनी है. कुल्लड़-सा सोंधापन है काशी के इश्क में, कुल्लड़ भर कहने से आशय इश्क को संकुचित करने से नहीं बल्कि नियमित और संतुलित मात्रा में सेवन से है.

इस किताब ने जीवन में मेरे बैचलर जिंदगी को, जो मैंने जिया (लेकिन सुबोध और रोली की तरह नहीं हालांकि इस सुबोध की भी एक रोली हुआ करती थी), बहुत हद तक मेरे अंदर पुनर्जीवित करने के लिए धन्यवाद.

लेखक ने महज बाइस वर्ष की उम्र में इस किताब को लिखा है. इनका लेखन महज एक संयोग नहीं, वरन इनके परिवार की तीन पीढ़ियों की भाषा-साधना के नो बॉल से मिली फ्री हिट है.

                                          - रीतेश रंजन

 कुल्हड़ भर इश्क : काशीश्क  Kulhad Bhar Ishq: Kashishq (Hindi Edition) पुस्तक को नीचे लिंक पर क्लिक कर Online  मांगवाया जा सकता है - 



Post Bottom Ad

Pages