ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 30, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Panjwara News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी

Posted: 30 Aug 2021 10:44 AM PDT

 ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट। आज बाराहाट क्षेत्र के पंजवारा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम श्रद्धा भक्ति विश्वास एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 



पंजवारा ड्योढ़ी एवं  पुरानी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ियों सहित  अन्य जगहों पर स्थित  मंदिरों  को आकर्षक तरीके से सजाया गया एवं हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर ठाकुरबाड़ियों  में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालु  श्री कृष्ण के जन्मोत्सव एवं उनकी लीलाओं से जुड़े भजनों पर  झूमते  नजर आए। इसके साथ ही लोगों ने जन्माष्टमी का व्रत रखते हुए अपने घरों पर भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर, मोर पंख आदि की भी पूजा कर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन  मनाया। जन्माष्टमी को लेकर बाजार में भी रौनक देखी गई।


ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा, बांका।

Panjwara News: वाहन चालकों से पांच हजार रुपए वसूला जुर्माना

Posted: 30 Aug 2021 10:41 AM PDT

 ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट, बांका। आज सोमवार को यातायात पुलिस बांका की टीम ने पंजवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जांच अभियान के दौरान पुलिस के निशाने पर बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालक  और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालक मुख्य रूप से रहे।



 पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन से जुड़े आवश्यक कागजातों की भी जांच की  । इस दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने कुल पांच  हजार रुपए जुर्माना वसूले।


ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा,बांका।

Chandan News: बिहार राज्य स्तरीय पूर्व जनरल सेक्रेटरी की पांचवी पुण्यतिथि मनाई

Posted: 30 Aug 2021 10:19 AM PDT

 ग्राम समाचार,चांदन,बाँका।प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय के प्रांगण में आज 30 अगस्त सोमवार को प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह पीडीएस दुकानदार विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता मे जन विक्रेता के महासचिव बिहार राज्य स्तरीय पूर्व जेनरल सेक्रेटरी श्रीकांत लाभ की 5 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी । 



प्रखंड क्षेत्र के सभी ज वि प्र के दुकानदारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की और उन्हें याद किया गया ।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व  प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार  पांडेय ने कहा की जनरल सेक्रेटरी  रह चुके श्रीकांत लाभ ने 1985 में विक्रेता संघ का गठन किया और  संघ को मजबूत करने का काम किया था । साथ ही उन्होंने संघ को मजबूत करने के लिए राज्य स्तर से प्रखंड स्तर तक आंदोलन कर आज जन वितरण प्रणाली की मान प्रतिष्ठा को  बढ़ाया है ।इस मौके पर पीडीएस विक्रेता प्रियचन्द्र आजाद ,छब्बू यादव,अकबर अली, राजेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, सहित दर्जनभर दुकानदार मौजूद थे।


 उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Chandan News: कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

Posted: 30 Aug 2021 10:15 AM PDT

 ग्राम समाचार,चांदन,बांका।चांदन प्रखण्ड  अन्तर्गत चांदन बाजार स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी,पाण्डेयटोला व पाण्डेयडीह में आज सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का महा पर्व श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूम धाम से  मनाया। 



इस वक्त दुर्लभ योग बन रहा है यह योग वैसा ही है जैसा कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय था पंडित रामाकांत झा व पंडित नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने  बताया कि जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था तब तिथि अष्टमी थी नक्षत्र रोहिणी था और समय अर्घरात्रि की थी इस बार भी यह योग है की भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी तिथि अष्टमी को नक्षत्र रोहिणी में और अर्ध रात्रि को मनाई जाएगी। आज के मुहूर्त भी इस बात से  मेल खा रहा है । 



उन्होंने यह भी  बताया कि हर बार गृहस्थ लोग तिथि अष्टमी और नक्षत्र  कृतिका में जन्माष्टमी मनाते थे, साथ में वैष्णव तिथि अष्टमी और नक्षत्र रोहिणी में जन्माष्टमी मनाते थे, लेकिन इस बार द्वापर युग जैसा  होने के कारण वैष्णव और गृहस्थ  एक ही दिन जन्माष्टमी मनाएंगे। उन्होंने पूजन विधि को विस्तार कहा कि आज के शुभ मुहूर्त में बाल श्री कृष्ण को सबसे पहले दूध से स्नान कराएं फिर दही घी और शहद से नहलाया जाए अंत में गंगा जल से स्नान कराएं इनका पंचामृत बनाकर प्रसाद ग्रहण करें।


उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

आरजू किताबों की - श्रृंखला :: 08(द लास्ट गर्ल)

Posted: 30 Aug 2021 07:54 AM PDT

 


पुस्तक - द लास्ट गर्ल 

लेखक - नादिया मुराद

इस्लामिक स्टेट की निर्मम मानसिकता के खिलाफ सशक्त आवाज है 'द लास्ट गर्ल'.

आईएसआईएस के आतंकी दुनिया से भागी लड़की की दास्तान.

बहुत कम किताबें ऐसी होती हैं जो पढ़कर खत्म करने के बाद भी आपका पीछा करती हैं. 'द लास्ट गर्ल' ऐसी ही किताब है जो नादिया मुराद के जीवन की कहानी है. आप पूछेंगे, नादिया मुराद कौन ? तो याद दिलाने पर याद आ जाए कि 2018 में नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाली यजीदी लड़की जो आईएसआईएस के चंगुल से बचकर भागी और उनके आतंकी कहानी पूरी दुनिया को बिना डरे सुनाया.


क्यों पढ़े यह किताब ?

बेशक इस किताब में दुखों की एक अंतहीन गाथा है, पर नादिया कि जिंदगी हमेशा साहस भी देती है. हमारी मौजूदा परिस्थितियाँ कितनी ही बुरी और विषम क्यों न हो, हमें लगातार अपनी जिंदगी को बदलने का प्रयास करते रहना चाहिए. परिवार से बिछड़कर क्रूर आईएसआईएस के चंगुल में फंसने, बार-बार बलात्कार किए जाते रहने, नाउम्मीदी के गहरे गर्त में फंसने के बावजूद नादिया ने हिम्मत नहीं हारी. वे वहां से निकलना चाहती थीं. उन्होंने कई प्रयास किया और अंतत सफल हुई. आज वह आईएसआईएस के आतंक और नरसंहार के खिलाफ एक वैश्विक आवाज है. #नोबेल_शांति_पुरस्कार विजेता और #संयुक्त_राष्ट्र_की_सद्भावना_राजदूत है. जो बतलाता है कि, कैसे हमारी कोशिशें हमारी जिंदगी बदल सकती है, हमारे जैसे दूसरों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकती है और यही 'द लास्ट गर्ल' का यह संदेश इसे मौजूदा दौर की #मस्ट_रीड  किताब बनाता है.

... जो लोग इस्लामिक स्टेट के बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें यह पुस्तक पढ़नी चाहिए.

                                - रीतेश रंजन

Rewari News : नपा धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के तीन दिन शेष : ARO प्रदीप देशवाल

Posted: 30 Aug 2021 06:21 AM PDT


रेवाड़ी, 30 अगस्त। नगर पालिका, धारूहेड़ा के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए अब तीन दिन शेष रह गए है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बीती 27 अगस्त से आरम्भ हो चुकी है। पहले दो दिनों में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। 
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार आगामी 2 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। बीते दो दिन 29 और 30 अगस्त को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं हुए। अब अगले तीन क्रमशः  मंगलवार, बुधवार व गुरूवार को 11 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 3 सितंबर 2021 (शुक्रवार) दोपहर 11.30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है। साथ ही चुनाव  लडऩे वाले उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। उपचुनाव 12 सितंबर 2021 (रविवार) प्रात: 8 से सायं 4.30 बजे के बीच होंगे। मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा तथा परिणाम घोषित किया जाएगा।

Rewari News : जन्माष्टमी पर माडल टाउन में छोटे-छोटे बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किए

Posted: 30 Aug 2021 06:18 AM PDT



रेवाड़ी, 30 अगस्त को एस.एस.पी. फाउंडेशन के तत्वावधान में अशियाना फाउंडेशन, ऍम ज़ी डांस अकेडमी, जलवा डांस अकेडमी के सहयोग से मॉडल टाउन स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट में जन्माष्टमी के उपलक्ष में छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस और डांस का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया और  अपनी प्रस्तुति पेश की I हरको बैंक के चेयरमैन डॉक्टर अरविन्द यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये,सुनील ग्रोवर और सत्यदेव विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए I कार्यक्रम कि अध्यक्षता दीपा भारद्वाज ने की I कार्यक्रम का आरम्भ डॉ अरविन्द ने जोत प्रजवलित करके किया और कार्य क्रम का मंच संचालन नीरू भारद्वाज ने किया I 



अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री व एस.एस.पी फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार ने एसएसपी फाउंडेशन संगठन के बारे में जानकारी दी और कहा कि एसएसपी फाउंडेशन  सामाजिक संस्था है जो जनता के लिए निस्वार्थ सेवा कर रही है तथा आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करती रहेगी I उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए और हमारी संस्कृति पूरे विश्व में अपनी एक पहचान रखती है, जिसकी तुलना किसी अन्य धर्म से नहीं कि जा सकती I कार्य में शामिल होने वालो में एसएसपी फाउंडेशन कि तरफ से उपप्रधान रजनी यादव, सचिव रचना दुआ, मनोज जाट्टू,अक्षय यादव सहित, प्रवीण ठाकुर, दीपक कपूर आदि उपस्थित रहे. 

Rewari News : आर्यव्रत दल की ओर से बैठक का आयोजन,पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

Posted: 30 Aug 2021 06:09 AM PDT

 


ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी में नव गठित आर्यावर्त दल की ओर से एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. रेवाड़ी के हंस नगर स्थित सरस्वती इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बैठक के बाद पौधा रोपण तथा मीटिंग का कार्यक्रम ही रखा गया है। कार्यक्रम का आरंभ सदस्यों की मीटिंग के साथ शुरु किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में आर्यावर्त दल के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता संजीव कुमार वोहरा ने दल के मुख्य कार्यक्रम व उदेश्यों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया गया। आर्य व्रत दल के राष्ट्रीय सचिव संजीव बोहरा ने कहा कि पौधारोपण एक सामाजिक कार्य है हम में से हर व्यक्ति को इस मौसम में पौधे लगाने चाहिए साथियों की देखभाल भी करनी चाहिए क्योंकि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं अधिक से अधिक पौधे लगाने से ऑप्शन की समस्या नहीं रहेगी साथ ही हरियाली भी बरकरार रहेगी. 



आर्य व्रत दल के पदाधिकारीयों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर उनकी देखभाल के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में आर्यावर्त दल के मीडिया कोर्डिनेटर नानक चंद, सचिव अनिल चौहान, खजांची स्वाति चौहान, महासचिव रंजीत चौहान के अलावा शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Dumka news - प्रमोद जयसवाल बने कलवार माहासभा के अध्यक्ष

Posted: 30 Aug 2021 05:50 AM PDT

ग्राम समाचार (दुमका)। रविवार को कलवार माहसभा की बैठक दुमका स्थित शिव पहाड़ के बिजयश्री कम्प्लेक्स में क्या गया। बैठक में कलवार समाज में बटी सभी जातियों को संगठित कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे उमा शंकर कहा कि समाज की एकजुटता से ही हम बिकास की ओर बढ़ सकते है।

उन्होंने संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को जोड़ने की बात की तथा कलवार समाज से एक पत्रिका के निमित प्रकाशन का प्रस्ताव रखा।


अन्य वक्ताओ ने कहा कि जीबन में संगठन का बड़ा महत्व है। अगर हम संगठित है तो  समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते है और समाज को आगे बढ़ा सकते है।


मौके पर सर्ब सम्मति से दुमका जिला कलवार कमिटी का गठन किया गया जहाँ संरक्षक की जिम्मेदारी  राधेश्याम बर्मा, और अशोक चौधरी को दी गई। 


वही अध्यक्ष के रूप में प्रमोद जयसवाल, सचिव संतोष चौधरी,  उपाध्यक्ष पप्पू चौधरी, राजीव कुमार जयसवाल, संगठन सचिव राजेश कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव उत्तम कुमार,कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद जयसवाल को बनाया गया। 

- ग्राम समाचार (दुमका)।

Pathargama News: योगिनी स्थान के पास से सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी

Posted: 30 Aug 2021 05:12 AM PDT



ग्राम समाचार, पथरगामा:- असंबनी, गोड्डा निवासी शमशेर अंसारी का सफेद रंग का अपाचे मोटरसाइकिल संख्या जेएच-17 एम 7854 योगिनी स्थान के पहाड़ के नीचे से चोरी हो गई| हुई मोटरसाइकिल की चोरी को लेकर शमशेर अंसारी के फर्द बयान पर पथरगामा थाना कांड संख्या 143/21 भादवी की धारा 415/379 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है| मिली जानकारी के अनुसार शमशेर अंसारी अपने रिश्तेदार आसनबनी निवासी आफताब अंसारी कि उक्त मोटरसाइकिल को लेकर योगिनी स्थान गया था| जहां उसने योगिनी पहाड़ के नीचे गाड़ी खड़ी कर पहाड़ पर चढ़ा| पहाड़ से उतरने पर पाया कि गाड़ी वहां पर नहीं है| काफी खोजबीन के बाद जब गाड़ी का पता नहीं चला तब उसने पथरगामा थाना आकर मामला को दर्ज कराया| मामले का अनुसंधान कर्ता एएसआई महावीर उरांव को बनाया गया है|

अमन राज:-

Pathargama News: 7 स्पेन बिजली की तार चोरी/अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज

Posted: 30 Aug 2021 05:07 AM PDT



ग्राम समाचार, पथरगामा:- गांधीग्राम ग्रिड सब स्टेशन से कन्हवारा पावर सब स्टेशन तक नया लगाया गया बिजली के तार को जमुआ के खैरबनी स्थित पप्पू होटल के समीप से अज्ञात चोरों के द्वारा बिजली पोल के ऊपर चढ़कर 7 स्पेन अर्थात 13 सौ मीटर बिजली की तार चोरी कर ली गई| घटना 11 अगस्त की रात की बताई जाती है इससे पूर्व भी 7 अगस्त को धमसांय में 14 स्पेन अर्थात 2500 मीटर बिजली की चोरी कर ली गई थी| चैतन्य एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर निर्मल यादव के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 144/21 दिनांक 30 अगस्त भादवि की धारा 379 के तहत अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है| मिली जानकारी के अनुसार चैतन्य एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जेएसबीएवाय योजना अंतर्गत गोड्डा जिले में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है इसी योजना अंतर्गत गांधीग्राम ग्रिड सब स्टेशन से कन्हवारा नवनिर्मित पावर सब स्टेशन तक 33 केवी का नया लाइन का निर्माण कार्य किया गया था| कंपनी के लोगों के द्वारा अपने स्तर से हुई चोरी की पता लगाने की काफी प्रयास की गई परंतु असफलता ही हाथ आई| अंततः विलंब से पथरगामा थाना में कंपनी के जनरल मैनेजर के द्वारा मामला दर्ज कराया गया|

अमन राज:-

Pathargama News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की बैठक

Posted: 30 Aug 2021 05:01 AM PDT






ग्राम समाचार, पथरगामा:- कोरोना जागरूकता  और संभावित तीसरे लहर से जूझने को लेकर भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान को लेकर पथरगामा भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित की अध्यक्षता में पिपरा के पंचायत सचिवालय में एक बैठक आहूत की गई| बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक के कार्यकलाप और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा के बताया गया की आम जनों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी किस प्रकार दी जाए, टीकाकरण के प्रति पूर्व से फैली भ्रांति को दूर कर अधिक से अधिक लोगों को किस प्रकार वैक्सीनेशन से जोड़ा जाए और स्वास्थ्य स्वयंसेवक को किस प्रकार स्थानीय आशा वर्कर, हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया आदि के आपसी तालमेल से कोरोना संक्रमित व्यक्ति पर पैनी निगाह रखी जाए| बैठक में प्रभारी के रूप में गोड्डा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मंडल स्वास्थ्य संयोजक विनोद कुंवर, मंडल महामंत्री मुनिलाल भगत, संजय झा, मंडल उपाध्यक्ष सोनू भगत, मंडल मंत्री गोपाल भगत, सुबोध भगत, शोभा देवी, मीरू बेसरा एवं सविता देवी, बुचीया देवी, फादर सोरेन, कैलाश कुमार महतो, पवन कुमार मंडल आदि मौजूद थे|

अमन राज:-

Rewari News : मास्टर रामअवतार की तीन नवप्रकाशित कृतियों का लोकार्पण

Posted: 30 Aug 2021 02:28 AM PDT

 


रेवाड़ी,30 अगस्त राष्ट्रीय कवि संगम, रेवाड़ी के तत्त्वावधान में वरिष्ठ रचनाकार मास्टर राम अवतार की तीन नवप्रकाशित कृतियों का लोकार्पण सेक्टर-4 स्थित कमला-कुंज में किया गया। संगम के जिलाध्यक्ष मुकुट अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ रचनाकार अरुण गुप्ता'अजेय', मुख्य अतिथि तथा संस्कृति-लेखक सत्यवीर नाहड़िया समीक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कवयित्री दर्शन शर्मा 'जिज्ञासु' ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई।

समारोह संयोजक व मंच संचालक अरविंद भारद्वाज द्वारा सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मास्टर रामअवतार को मुख्य अतिथि द्वारा पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। समारोह में काव्य-गोष्ठी व पुस्तक-समीक्षा मुख्य आकर्षण रहे।

अध्यक्षीय संबोधन में मुकुट अग्रवाल ने मास्टर रामअवतार की तीन पुस्तकों 'कोरोना काल की कुंडलियाँ', कल्लो ताई की कलम तैं' तथा 'मतलब के भाईचारे सैं' के लिए उन्हे बधाई देते हुए साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों के लिए उनकी शब्द-साधना को अनुकरणीय बताया। मुख्य अतिथि अरुण गुप्ता ने भी इस ऐतिहासिक पल को नवसाहित्यकारों के लिए चिरस्मरणीय बताया। वरिष्ठ कवयित्री दर्शना शर्मा 'जिज्ञासु' ने मास्टर रामअवतार की तीन कृतियों के लोकार्पण के लिए उनकी साधना और निरंतरता की प्रशंसा की।

पुस्तक समीक्षक के रूप में संस्कृति लेखक सत्यवीर नाहड़िया ने तीनों कृतियों की समीक्षा करते हुए रागनी और कुंडलिया विधा के इतिहास पर प्रकाश डाला और इन कृतियों की छंदबद्धता और रचनाधर्मिता को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरक बताया।महिला बाल कल्याण अधिकारी कुसुमलता शर्मा ने रचनाधर्मिता को लोक संस्कृति का संवाहक बताया।

इस अवसर पर आयोजित काव्य-गोष्ठी जन्माष्टमी तथा सामाजिक विसंगतियों पर केंद्रित रही, जिसमें वरिष्ठ कवि राजेश भुलक्कड़ की ग़ज़ल, कवयित्री दर्शना शर्मा का गीत, अहमना मनोहर के दोहे, दलबीर फूल की रागनी, लोकेश दत्त की वंदना, अनपढ़जी के मुक्तक, मनोज कोशिक, डॉ. सुधा कुमारी, पूनम वाधवा की छंद-बद्ध कविताएं, अर्चना सोनी, सचिन अग्रवाल, पंडित कैलाश चंद्र और तेजभान कुकरेजा की भावपूर्ण कविताएं विशेष रूप से सराहनीय रही।



इस अवसर पर राजीव कुमार, नवाब सिंह, हेमंत कुमार, पालसिंह, विक्रांत कुकरेजा, ईशा, नेहा, दीपा, रोहित गुप्ता, मनीष, रेखा, बबली, मधु यादव, सुनीता यादव, श्रीमती महेंद्र, मोहम्मदपुर मेरठ आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। रचनाकार कमला देवी ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया. 

Rewari News : बीजेपी मंडल की ओर से स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Posted: 30 Aug 2021 02:06 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : भाजपा रेवाड़ी मंडल के अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पीएचसी राजीव नगर के डॉक्टर अजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे सभी वार्डों से एक महिला व पुरुष स्वास्थ्य स्वयं सेवक के रूप में बनाए गए हैं जिनका आज प्रशिक्षण किया गया जिसमें डॉ अजयअग्रवाल ने बताया कि आने वाले संभावित कोविड-19 तीसरी लहर को देखते हुए किस प्रकार से हमें जागरुक होकर दूसरों को भी जागरूक करना है किस प्रकार से हमें मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस को अपनाना है किस प्रकार से हमें अपने हाथ को साबुन से बार-बार धोते रहना है एवं किसी भी प्रकार की कोविड-19 पर हमें अपना बचाव उपचार करना है आवश्यकता होने पर ही हमें अस्पताल में भर्ती होना है हो सके तो अपने घर पर ही डॉक्टर की सलाह से उपचार लेना है घर में किसी सदस्य को कोविड-19 होने पर सभी सदस्यों का कोविड-19 करवाना अनिवार्य है एवं 14 दिन का होम आइसोलेशन खुद को करना जरूरी है स्वास्थ्य स्वयंसेवक खुद का बचाव करके किस प्रकार से मरीज का उपचार करवा सकता है यह भी चिंता करनी है कोविड-19 के लक्षण जैसे सर्दी जुकाम खांसी बुखार आना बदन दुखना या सांस लेने में तकलीफ होना कोविड-19 का उपचार केवल बचाव करना है इसके लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं टीकाकरण बीमारी की गंभीरता को कम करता है इस कार्यक्रम के संयोजक मंडल महामंत्री संजय चौहान एवं सह संयोजक बिंदु गुप्ता रही. 



इस अवसर पर जिला के विस्तारक उमेद सिंह जी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंडल में संगठनात्मक विषय पर विस्तार से चर्चा की एवं आए हुए शक्ति केंद्र प्रमुख कों से भी विस्तार से बात की इस अवसर पर मंडल के प्रभारी श्रीमती दीपा भारद्वाज भी उपस्थित रही और इस अवसर पर जिला के उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद भूपेंद्र गुप्ता सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन डीएम यादव मंडल के उपाध्यक्ष कैलाश चंद जांगिड़ प्रेम राज महेश स्वामी मंडल सचिव रोशन लाल सुरेखा धींगरा मीडिया प्रभारी एडवोकेट राजेश सैनी कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल मंडल आईटी प्रमुख नितिन गुप्ता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीनू ग्रोवर कार्यकारिणी सदस्य नंद लाल धींगरा सरोज सिक्का रेखा ग्रोवर सुरेंद्र यादव महावीर सिंह आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Chandan News: कोविड-टीकाकरण महाअभियान हेतु लगेगा मेगा शिविर

Posted: 29 Aug 2021 10:33 PM PDT

 ग्राम समाचार,चांदन,बांका। उप विकास आयुक्त बांका के द्वारा 29 अगस्त 2021 को VC के माध्यम से सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि 31 अगस्त मंगलवार को प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में 26 शिविर आयोजित कर महाअधिवेशन चलाकर वैक्सीनेशन किया जाना है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 



जिसमें खासकर जोनल पदाधिकारी के रूप में सीओ प्रशांत शांडिल्य एवं वीडियो राकेश कुमार एवं सेक्टर पदाधिकारी चांदन बी सी ओ राजीव रंजन, कल्याण पदाधिकारी भोला दास,एम ओ राहुल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, बी ए ओ रामयश मंडल, सीडीपीओ वंदना दास एवं जिविका समुह, साथ में पर्यवेक्षीका के रुप में स्वीटीकुमारी इत्यादि रहेगी। जहां साथ में प्रखंड के आशा आंगनवाड़ी टोला सेवक शिक्षक एवं चिकित्सक एएनएम टीका कर्मी शामिल रहेगी। टीकाकरण शिविर स्थल में 1.चांदन पंचायत के पुरानी अस्पताल 2.कोरिया पंचायत आंगनवाड़ी केंद्र लठाने, 3.सीलजोरी के आंगनवाड़ी केंद्र पेलवा,व आंगनवाड़ी केंद्र पहरीडिह,4. गौरीपुर के स्वास्थ्य केंद्र गौरीपुर,5.कुसुम जोरी के उच्च विद्यालय कुसुम जोरी व मध्य विद्यालय कड़वामरण, 6.बिरनिया के बांक मंदिर के पास, 7.उत्तरी बार्णे के मध्य विद्यालय बगरा,व प्राथमिक विद्यालय आंकाकुरा, 8.दक्षिणी बारने के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज व मध्य विद्यालय नोनिया, 9.चांदमारी के प्राथमिक विद्यालय भोरसार,व मध्य विद्यालय टहकवानी,10.असूढा के उच्च विद्यालय असूढा व मध्य विद्यालय जिरोपहरी, 11.धनुवसार के आंगनवाड़ी केंद्र हबरीडीह, 12.पूर्वीकटसकरा के समुदायिक भवन धनौछी, 13.बोड़ा सूइया के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सूईया, 14.पश्चिमी कटसकरा के प्राथमिक विद्यालय चतराहन,व स्वास्थ्य केंद्र फुलहरा,15.दक्षिणी कसवा वसीला के मध्य विद्यालय भेलवा, 16.उत्तरी कस्बा वसीला के प्राथमिक विद्यालय पिपरा, एवं 17.बड़फेरा तेतरिया पंचायत के प्रोडक्ट मध्य विद्यालय डिंबा खार एवं आंगनवाड़ी केंद्र हथिया पाथर पर चिन्हित कर तैयारी कर चुकी है जहां सुबह 7:00 बजे से वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसमें बताया गया कि18 वर्ष से 44 वर्ष युवा एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को टीका दी जाएगी। टीका लेने वाले लाभुकों को आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Post Bottom Ad

Pages