न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- Tokyo Paralympics: दोहरे अंक में पहुंची भारत के पदकों की संख्या, जानें पदक तालिका में क्या है स्थिति
- टीम इंडिया की बड़ी मुश्किल टल गई, चौथे टेस्ट से बाहर हुआ विराट का सबसे बड़ा दुश्मन!
- हिमाचल: महिला ने ऑन ड्यूटी एचआरटीसी बस ड्राइवर को थप्पड़ मारा
- ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान भाभी को देवर से हुआ प्यार और फिर
Tokyo Paralympics: दोहरे अंक में पहुंची भारत के पदकों की संख्या, जानें पदक तालिका में क्या है स्थिति Posted: 31 Aug 2021 08:22 AM PDT टोक्यो पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। सातवें दिन भी देश की झोली में एक रजत समेत कुल तीन पदक आए। दिन के अंत में पुरुषों की ऊंची कूद के टी-63 स्पर्धा में मरियप्पन थंगवेलु और शरद कुमार ने पदक जीते। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या भी दोहरे अंक में पहूंच गई। भारत ने इससे पहले पैरालंपिक खेलों में कुल 12 पदक जीते थे लेकिन इस बार सात दिन में ही उसके कुल 10 पदक हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ी रोज यहां नया इतिहास रच रहे हैं और रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं। फिलहाल आइए जानते हैं पदक तालिका में भारत का हाल। पदक तालिका में कितने नंबर पर भारत भारत पदक तालिका में अब 30वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत के खाते में अभी तक दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य आए हैं। वहीं, चीन 132 पदकों (62 गोल्ड, 38 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर बरकरार है। दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमशः ग्रेट ब्रिटेन (29 गोल्ड, 23 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज, कुल 80 पदक) और रशियन पैरालंपिक समिति (25 गोल्ड, 16 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज, कुल 74 पदक) हैं। |
टीम इंडिया की बड़ी मुश्किल टल गई, चौथे टेस्ट से बाहर हुआ विराट का सबसे बड़ा दुश्मन! Posted: 31 Aug 2021 08:16 AM PDT लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पारी और 76 रनों से करारी मात दी. इस मैच के बाद अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों ही टीमों की नजरें इस सीरीज के चौथे मैच को जीतकर बढ़त हासिल करने पर हैं. इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. चौथे टेस्ट से बाहर होगा विराट का दुश्मन भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच चौथे टेस्ट में भिड़ंत देखने को मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि मेजबान टीम एंडरसन को अगले मैच के लिए आराम दे सकती है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खुद ये बात साफ की है कि मौजूदा सीरीज को देखते हुए वो अगले टेस्ट से एंडरसन को आराम दे सकते हैं. तीन सप्ताह के दौरान तीन टेस्ट मैच होने से दोनों टीमों को गेंदबाजों को रोटेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. भारत ने इस बारे में स्पष्ट रुख अपनाया है जबकि इंग्लैंड भी उसी रास्ते चल सकती है. कोच ने दिए संकेत इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने एंडरसन और ओली रॉबिंसन के वर्कलोड पर कहा, 'मैं इन्हें ब्रेक नहीं देना चाहता. हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है. टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है. ये खिलाड़ी अपना सबकुछ दे रहे हैं. हर दिन जब हम मैदान से बाहर आते हैं तो हम सोचते हैं कि इनके लिए कुछ करें. लेकिन मैं फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पा रहा हूं.' हर मैच खेलना चाहते हैं एंडरसन एंडरसन ने हालांकि स्पष्ट किया था कि वह टेस्ट सीरीज के हर मैच खेलना चाहते हैं. लेकिन वर्कलोड मैनजमेंट को देखते हुए इंग्लैंड एंडरसन को आराम देंगे. सिल्वरवुड ने इस बात को स्वीकार किया कि एंडरसन को चौथे टेस्ट से बाहर रखने के लिए मनाना कठिन होगा. हालांकि इंग्लिश टीम के कोच रोटेशन पॉलिसी में भरोसा रखते हैं और एंडरसन का बाहर होना लगभग तय है. टलेगी बढ़ी मुसीबत अगर अगले मैच में इंग्लैंड की टीम एंडरसन को बाहर करती है तो ये भारत के लिए एक बड़ी खुशखबर होगी. दरअसल एंडरसन मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने जारी सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. एंडरसन ने इस पूरी सीरीज में एक बार 5 विकेट भी ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा परेशान भारतीय कप्तान विराट कोहली को किया है. |
हिमाचल: महिला ने ऑन ड्यूटी एचआरटीसी बस ड्राइवर को थप्पड़ मारा Posted: 31 Aug 2021 08:04 AM PDT रामपुर उपमंडल के ननखड़ी इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक से न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि महिला ने चालक को चांटा भी जड़ दिया। घटना मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास जाहू डीम के करीब की है। हुआ यूं कि शिमला से खडेला जा रही बस को रास्ते में एक महिला ने रुकने का इशारा किया, मगर चालक महेंद्र की मजबूरी यह थी कि बस पहले ही यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, लिहाजा उसने बस नहीं रोकी। इसी पर तिलमिलाई महिला ने निजी कार से बस का पीछा शुरू कर दिया। रास्ते के बीचोंबीच कार लगाकर बस रोक दी। चालक से बदसलूकी के अलावा ड्राइवर को थप्पड़ भी मारा। यही नहीं, महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर तुरंत ही शिकायत भी दर्ज करवा दी। शिकायत दर्ज होते ही ननखड़ी पुलिस हरकत में आ गई। रास्ते में ही पुलिस ने बस को रोका। जब फैक्ट चैक किए गए तो पुलिस के सामने असल बात आ चुकी थी। चालक की शिकायत पर महिला के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया है। सरकारी कार्य में बाधा व बस रोकने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हंगामा बरपने पर निगम सेे दूसरी बस की व्यवस्था कर सवारियों को गंतव्य पर रवाना किया। उधर, सोशल मीडिया में घटना से जुड़े तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें घटना को बेहद ही शर्मनाक बताया जा रहा है। अहम बात यह है कि इस हंगामे के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। |
ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान भाभी को देवर से हुआ प्यार और फिर Posted: 31 Aug 2021 07:56 AM PDT सनसिटी जोधपुर में ऑनलाइन मोबाइल गेम लूडो (Online Mobile Game) खेलते-खेलते एक महिला को अपने चचेरे देवर (Brother-in-law) से प्यार हो गया. देवर के प्यार में डूबी भाभी (Sister- in-law) बाद में पति को छोड़कर उसके साथ भाग गई और लिव-इन में रहने लग गई. दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की भी पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन इस बीच उसका प्रेमी देवर अचानक गायब हो गया. अब महिला ने अपने प्रेमी के परिजनों पर उसे गायब करने आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस प्रेम कहानी का पेंच सुलझाने में जुटी है. हालांकि, मामला अभी तक उलझा हुआ ही है. देवर-भाभी की यह लव स्टोरी जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके की है. मामले की तफ्तीश में जुटे जांच अधिकारी विशनाराम ने बताया कि नीतू नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी प्रवीण के घर वालों पर उसे गायब करने का मामला दर्ज कराया है. नीतू जोधपुर जिले के देचू इलाके की रहने वाली है. नीतू की अपने चचेरे देवर प्रवीण के साथ मोबाइल पर लूडो गेम खेलने के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं. बाद में ये नजदीकियां प्यार में तब्दील हो गई. शादी की तैयारी के बाद से प्रवीण गायब पुलिस के अनुसार, दोनों घर से भागकर जोधपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. 30 जुलाई को दोनों जोधपुर आ गए थे. दोनों ने पहले लिव-इन में रहकर बाद में शादी करने का प्लान बनाया. नीतू और उसके प्रेमी प्रवीण ने जोधपुर में कोर्ट मैरिज करने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अचानक प्रवीण गायब हो गया. इस पर अब नीतू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. नीतू ने प्रेमी के घर वालों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वे प्रवीण को समाज से बहिष्कृत करने का भय दिखा रहे हैं. पति से रिश्ते ठीक नहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नीतू का पति उम्र में उससे 8 साल बड़ा है. शादी के बाद से दोनों में नहीं बनती थी. लिहाजा ससुराल में चचेरे देवर प्रवीण के साथ नजदीकियां बढ़ने के बाद नीतू उसकी ओर आकर्षित हो गई. बाद में दोनों भागकर जोधपुर आ गये और यहां कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में लिव इन में रहने लगे. पुलिस पूरे मामले की गहरायी से जांच करने में जुटी है. |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |