Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- GWALIOR NEWS- लोगों ने हाथों में पेट्रोल की बोतल लेकर एसपी ऑफिस का घेराव किया
- MP NEWS- प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भरे मंच से SDM पर भड़के, खरी-खोटी सुनाई
- BHOPAL NEWS- हावड़ा-भोपाल सप्ताहिक रद्द, डीपी सिंह सस्पेंड, इंजीनियरिंग छात्रा के साथ चलती मैजिक में छेड़छाड़
- JABALPUR NEWS- सकरी गली में शॉपिंग कांप्लेक्स नहीं बना सकते, ध्वस्त किया
- INDORE NEWS- आधी रात को कार में सवार लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा
- PM Awas Yojana के नियमों में संशोधन, सभी पर लागू
- मध्य प्रदेश मानसून- तूफान वाले बादल आ गए, 19 जिलों में मूसलाधार, 34 जिलों में सामान्य बारिश होगी- MP WEATHER FORECAST
- MP NEWS- 35000 आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया, बिजली प्रभावित होगी
- INDORE NEWS- नगर निगम के गड्ढे से छात्रा की मौत, कल ही कैलाश विजयवर्गीय ने मुद्दा उठाया था
- REWA के प्रतिष्ठित परिवार से हैं CBI द्वारा गिरफ्तार डीपी सिंह, दादा वकील, पिता ASP थे - BHOPAL NEWS
- मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के नियम बदले, हर व्यक्ति की अधिकतम लिमिट सेट - LATEST HINDI NEWS
- GWALIOR NEWS- अधिकारियों पर हमला, पुलिस पर पथराव, आंसू गैस के गोले छोड़े
- गुलाब तूफान के कारण रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट - List of trains canceled due to Gulab Cyclone
- मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला, - MP WEATHER FORECAST
- MP NEWS- अक्टूबर से बढ़ जाएंगे बिजली के दाम, मिसमैनेजमेंट की सजा उपभोक्ताओं को
- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं- GK in Hindi
- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा - REAL INSPIRATIONAL STORY
- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे - MP EMPLOYEE NEWS
- वाटर बोतल में से थोड़ा सा पानी चुरा लेना क्या दंडनीय अपराध है - IPC SECTION-95
- GWALIOR NEWS- रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री अक्टूबर से
- चयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो - MP NEWS
| GWALIOR NEWS- लोगों ने हाथों में पेट्रोल की बोतल लेकर एसपी ऑफिस का घेराव किया Posted: 26 Sep 2021 08:27 AM PDT ग्वालियर। करीब 50 से अधिक महिला एवं पुरुषों ने हाथों में पेट्रोल की बोतल लेकर एसपी ऑफिस का घेराव किया। सभी लोग कांग्रेस पार्टी के विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कराने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग लेकर आए थे। उनका कहना है कि अजब सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। ASP हितिका वासल ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सबके हाथों में प्लॉट की रजिस्ट्री और बोतल में पेट्रोल थारविवार दोपहर कृष्ण गोपाल चौरसिया, बृजेश श्रीवास सहित करीब 50 से अधिक महिलाएं, पुरूष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। लोगों के हाथों में उनके प्लॉट की रजिस्ट्री की कॉपी और कॉपी के पीछे एक बोतल छीपी थी। जिसमें पेट्रोल भरा था। यह लोग पुरानी छावनी, महाराजपुरा इलाके के थे और सभी प्रॉपर्टी कारोबारी व वर्तमान में सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे। कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर लोगों से धोखाधड़ी का आरोपसभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों को पुलिस अफसरों ने समझाने का प्रयास किया,लेकिन वह नहीं माने। उनके हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें देखकर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पेट्रोल छीन ली। लोगों का कहना था कि महाराजपुरके विक्रमपुर खेरिया इलाके में विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनके रिश्तेदारों ने प्लॉट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। करीब 70 से 80 लोगों से 7 से 8 करोड़ रुपए प्लॉट के नाम पर हड़प चुके हैं। पर 10 साल होने को आए हैं, लेकिन न जो प्लॉट मिले हैं न ही रुपए वापस मिले हैं। सुमावली विधायक 10 साल में एक प्लॉट को अलग-अलग क्षेत्र में देने का 4-4 बार एग्रीमेंट कर चुके हैं, लेकिन प्लॉट नहीं दिया है। रजिस्ट्री की कॉपी हमारे पास है, लेकिन जगह नहीं है। आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। यदि पुलिस FIR दर्ज नहीं करती है तो हम आत्मदाह करेंगे। ASP हितिका वासल ने जब लोगों को समझाया कि पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी तो वह माने। पीड़ितों का दुख - 10 साल पहले मैंने अपने रिश्तेदारों और मिलने वालों के प्लॉट विधायक अजब सिंह और उनके रिश्तेदारों के बुक किए थे। करीब 2 करोड़ रुपए उसके पास पहुंच गए,लेकिन प्लॉट अभी तक नहीं मिले। 10 साल में अलग-अलग जगह पर प्लॉट देने 4 बार विधायक अनुबंध कर चुका है। बच्चे भूखे मरने पर आ गए हैं। अब आत्मदाह के सिवाय कुछ रास्ता नजर नहींआ रहा है। कृष्ण गोपाल चौरसिया, ठगी के शिकार - हम 70 से 80 लोग हैं जिनको प्लॉट के नाम पर ठगा गया है। 10 साल से सिर्फ चक्कर लगा रहे हैं। क्या पुलिस विधायक से डरती है, जो उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो हम आत्मदाह करेंगे। बृजेश श्रीवास, धोखाधड़ी का शिकार 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भरे मंच से SDM पर भड़के, खरी-खोटी सुनाई Posted: 26 Sep 2021 08:18 AM PDT भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एक सभा के दौरान एसडीएम पर भड़क उठे। उन्होंने भरे मंच से एसडीएम को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को काम करना होगा। उन्हें अपनी हद में रहना होगा। शाम 5:00 बजे तक ऑफिस में बैठकर जनता की सुनवाई करनी होगी। शनिवार को वीडी शर्मा सभा को संबोधित करने छतरपुर पहुंचे थे। सभा में एसडीएम को इंगित कर आधार मामले में कड़क लहजे में फटकारते हुआ शर्मा ने कहा कि आधार केंद्र क्यों बंद कर दिया, उसे चालू करो। उन्होंने कहा कि एसडीएम हो या अन्य कोई अधिकारी सभी सुन लें, यहां की गरीब जनता के लिए आपको ऑफिस में टाइम से आकर बैठना पड़ेगा और काम करना पड़ेगा। जनता काम के लिए यहां-वहां नहीं भटकना चाहिए। अगर अधिकारी अब से शाम 5 बजे तक ऑफिस में नहीं बैठे मिले, तो मैं मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात करूंगा। शर्मा ने आगे बोला कि अधिकारियों को अब काम करना होगा। अधिकारी इतने बेलगाम नहीं हो सकते, उन्हें अब से हद में रहना होगा। परेशान और बेबस लोगों को आपसे काम होता है। लोगों के काम के लिए सभी समय पर आकर ऑफिस में बैठें और काम करें, वरना नौकरी छोड़ें। सांसद शर्मा ने लवकुशनगर में सिविल अस्पताल के लिए चिकित्सा उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात कर के जल्द से जल्द सिविल अस्पताल खुलवाने की बात भी कही है। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Posted: 26 Sep 2021 08:07 AM PDT भोपाल। ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा बताया गया है कि पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर दिनांक 27.09.2021 को हावड़ा से प्रस्थान (12.35 बजे) कर वाया धनबाद चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-भोपाल सप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर सस्पेंड, कोर्ट ने रिमांड पर भेजासीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है। इधर कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर धीरेंद्र प्रताप सिंह को रिमांड पर भेज दिया है। श्री सिंह को ₹100000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई एम्स भोपाल में भ्रष्टाचार के मामले की जांच भी कर रही है। भोपाल में चलते मैजिक में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकतेंमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पिपलानी थाना क्षेत्र में टीआईटी कॉलेज से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा के साथ सार्वजनिक वाहन मैजिक में सवार ड्राइवर एवं उसके दो साथियों ने अभद्रता की एवं आपत्तिजनक कमेंट किए। लड़की से कहा कि किराए के बदले अपना मोबाइल नंबर दे जाओ। मैजिक से उतरने के बाद उसका हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की। लड़की के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। मैजिक वाहन अशोका गार्डन में मिला है। पुलिस ने जप्त कर लिया है। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| JABALPUR NEWS- सकरी गली में शॉपिंग कांप्लेक्स नहीं बना सकते, ध्वस्त किया Posted: 26 Sep 2021 08:30 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश नगर निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश नियमों के अनुसार तंग गली में जहां यातायात मुश्किल हो शॉपिंग कंपलेक्स अथवा मल्टीस्टोरी मार्केट नहीं बनाया जा सकता। सार्वजनिक मार्ग की चौड़ाई कम से कम 12 मीटर होना चाहिए। नियम का उल्लंघन होने पर जबलपुर में एक मल्टी स्टोरी मार्केट कॉन्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया गया। जबलपुर की महेश साइकिल वाली गली में शॉपिंग कांप्लेक्स बन रहा थाजबलपुर जिला प्रशासन द्वारा आज शहर के सबसे बड़े और पुराने व्यावसायिक क्षेत्र बड़ा फुहारा से लगे जवाहरगंज वार्ड की एक तंग गली में अवैध रूप से बनाये जा रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने की कार्यवाही भी की गई। तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार सराफा चौक के समीप महेश साइकिल वाली इस गली में सूर्यकांत छनिया द्वारा नगर निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश के नियमों का उल्लंघन कर मात्र 6 फीट के रास्ते पर शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था, जबकि इसके लिए अनिवार्य चौड़ाई 12 मीटर निर्धारित है। उन्होंने बताया कि निर्माण को प्रथम दृष्टया अवैध पाए जाने के कारण आयुक्त नगर निगम द्वारा संपूर्ण सुनवाई के उपरांत अतिरिक्त निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया गया था। इसी क्रम में आज रविवार को एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। सूर्यकांत छनिया द्वारा इसके अतिरिक्त नगर निगम की अनुज्ञा के बगैर बेसमेंट का भी निर्माण किया गया हैl कार्यवाही में सीएसपी कोतवाली, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद है। कार्यवाही देर शाम तक जारी रही। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| INDORE NEWS- आधी रात को कार में सवार लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा Posted: 26 Sep 2021 06:46 AM PDT इंदौर। रात में बाजार बंद हो जाने के बाद कार को बीयर बार की तरह यूज करने वाले लड़के लड़कियों के खिलाफ इंदौर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान इंदौर के कई प्रतिष्ठित परिवारों के लड़के लड़कियां पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि यह लोग रात के समय नशे की हालत में वाहन चलाते हैं और आए दिन हादसे होते रहते हैं। फिलहाल सभी के चालान बना कर छोड़ दिया गया है। दूसरी बार पकड़े गए तो ड्रिंक एंड ड्राइव के केस बनाए जाएंगे। एसपी(पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक शनिवार-रविवार युवक-युवतियां शराब पार्टी कर देर रात गाड़ियां दौड़ाते है। कईं बार हादसों का शिकार भी हो चुके है। शनिवार को योजनाबद्ध तरिके पूर्वी क्षेत्र के थाना प्रभारियों को बल सहित मैदान में उतारा। उन चौराहों पर बैरिकेडिंग की जहां से निकलने की संभावना थी। विजयनगर और सत्यासाईं चौराहा पर 10 से ज्यादा गाड़ियां जब्त की। पुलिस ने अर्पित राठौर को कार (एमपी 09सीक्यू 5141), रितेश(एमपी 09केई0909), अर्पण (एमपी 09सीपी 2901) साहिल (एमपी 09सीके 9517) समर्थ बंसल (एमपी 09सीक्यू 4000) शुभम ऐहान (एमपी 09सीएक्स 8619) लंकेश पटेल (एमपी 12सीए 0202) कियेश जैन(एमपी 09डब्ल्यूडी 0234) और अमित को (एमपी 09सीके 8983) के साथ पकड़ा। कईं गाड़ियों में शराब की बोतलें और ग्लास रखे थे। गाड़ियां रोकी तो लड़खड़ाते हुए लड़कियां उतरी और बहस करने लगी। टीआइ तहजीब काजी से परिचित अफसरों की बात करवाई। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई कर गाड़ी जब्त कर ली। इसके बाद एसपी जंजीरवाला चौराहा,बापट चौराहा,मुसाखेड़ी,जीपीओ सहित अन्य जगहों गए और चेकिंग व्यवस्था देखी। एसपी के मुताबिक जिन गाड़ियों में परिवार बैठा था उन्हें जाने दिया। लेकिन शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| PM Awas Yojana के नियमों में संशोधन, सभी पर लागू Posted: 26 Sep 2021 08:27 AM PDT नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत में गरीबों को दिए जा रहे मकान के मामले में केंद्र सरकार ने नियमों में संशोधन किया है। एक बात बिल्कुल स्पष्ट कर दी गई है कि सरकार द्वारा गरीबों को स्वयं रहने के लिए लीज पर मकान आवंटित किए जा रहे हैं। लीज का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट, संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं है। पात्र व्यक्ति जीवन भर उसमें रह सकता है परंतु नियमों का उल्लंघन करने पर अथवा पात्रता के समाप्त हो जाने पर लीज-आवंटन रद्द हो जाएगा। पीएम आवास योजना के नए नियमों में क्या लिखा हैसंशोधन के बाद लागू किए गए नए नियमों के अनुसार निर्धन नागरिकों को रहने के लिए घर देने के पांच साल बाद तक यह देखेगी कि आप उस घर में रह रहे हैं या नहीं। अगर आप उस घर में ठीक तरीके से रह रहे हैं तो आपका एग्रीमेंट लीज डीड में बदल जाएगा और आप आगे भी उसी घर में रह सकेंगे। ऐसे लोगों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा जो आवंटित मकान में नहीं रहे बल्कि कहीं और रह रहे हैं। जिन्होंने अपना निजी मकान बना लिया है अथवा आवंटित मकान को किराए पर दे दिया है। कानपुर से हुई शुरुआत- 5 साल की लीजकानपुर विकास प्राधिकरण में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू लीज के तहत लोगों को आवास दिए जा रहे हैं। पहले चरण में 60 लोगों के साथ एग्रीमेंट किया गया है। यहां अभी 10900 से ज्यादा मकानों का आवंटन इसी एग्रीमेंट के जरिए किया जाएगा। कानपुर के बाद बाकी जगहों पर भी ऐसे ही एग्रीमेंट के जरिए पांच साल के लिए घर दिए जाएंगे और लाभार्थियों की समीक्षा के बाद उन्हें लीज डीड दी जाएगी या उनसे घर छीन लिया जाएगा। लीज पर ही रहेंगे फ्लैटपहले सरकार पात्र लोगों को स्थायी तौर पर घर देती थी। इस वजह से कई लोग अपना सरकारी घर किराए पर देकर खुद कहीं और रहते थे और सरकारी योजना का दुरुपयोग करते थे। अब नए नियमों के अनुसार कोई भी फ्लैट स्थायी तौर पर किसी को भी नहीं दिया जाएगा। सभी लाभार्थियों को लीज में ही मकान मिलेंगे। इस वजह से कोई भी अपना मकान किराए पर नहीं दे पाएगा। क्या है नियम नए नियमों में यह साफ किया गया है कि जिस व्यक्ति को घर आवंटित हुआ है, उसकी मौत होने पर उसके परिवार के सदस्यों को ही यह घर मिलेगा। किसी दूसरे परिवार के सदस्य को घर आवंटित नहीं होगा। साथ परिवार के लोगों को इस घर में 5 साल गुजारना होगा तभी उनकी लीज आगे बढ़ेगी और उनके घर छोड़ने पर मकान से उनका लीज एग्रीमेंट भी खत्म हो जाएगा। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Posted: 26 Sep 2021 06:10 AM PDT भोपाल। बंगाल की खाड़ी के गुलाब नाम के तूफान के कारण उठे बादल मध्यप्रदेश के आसमान पर आ गए हैं। भारत सरकार के मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि 34 जिलों में तूफान के कारण बारिश होगी। पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम बदल चुका है। आगामी 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 52 में से 34 जिलों में मौसम बदल जाएगा। मध्य प्रदेश मौसम- 19 जिलों के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्टमौसम केंद्र भोपाल ने इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, देवास, आगर मालवा, बड़वानी, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं मंडला जिला में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बताया है कि इन इलाकों में 65 से लेकर 115 एमएम तक बारिश हो सकती है। यह बारिश बरसाती नदी नालों में बाढ़ का कारण बन सकती है। नागरिकों से सावधान रहने की अपील की गई है। मध्य प्रदेश मौसम के समाचारपिछले 24 घंटाें के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खंडवा में 97, इंदौर में 48, छिंदवाड़ा में 44.2, सिवनी में 41.4, धार में 39.2, नरसिंहपुर में 32, खजुराहाे में 26.8, रतलाम में 25, दमाेह में 22, शाजापुर में 21, पचमढ़ी में 18, हाेशंगाबाद में 14.8, रीवा में 10.2, बैतूल में 7.2, रायसेन में 6.4, खरगाेन में 5.2, उमरिया में 4.2, ग्वालियर में 3.8, भाेपाल शहर में 3.3, उज्जैन में 1.8, जबलपुर में 0.2, सागर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। मध्य प्रदेश के 34 जिलों में तूफानी बादलों की बारिश होगीभारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मध्य प्रदेश की क्षेत्रीय दैनिक मौसम रिपोर्ट के अनुसार भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर एवं नीमच जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- 35000 आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया, बिजली प्रभावित होगी Posted: 26 Sep 2021 05:50 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में काम करने वाले 35000 आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों ने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बिजली कंपनी के DE और SE को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की सूचना दी एवं अपनी मांगों की जानकारी दी। कर्मचारियों ने कहा कि हड़ताल के दौरान वे कॉल तक रिसीव नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई और ग्राहकों से कम्युनिकेशन का पूरा काम आउटसोर्स कर्मचारी ही संभाल रहे हैं। उनके हड़ताल पर चले जाने के कारण ना केवल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई प्रभावित होगी बल्कि शिकायतों की सुनवाई भी नहीं होगी। बिजली कंपनियों में आउट सोर्स कर्मचारियों को नियुक्त करने की व्यवस्था 2018 से शुरू हुई है और अब तक कंपनियों ने 35 हजार से अधिक कर्मचारियों को भर्ती किया है। यह भर्ती विभिन्न मानव संसाधन प्रदाता कंपनियों के जरिए की जा रही है। इस तरह बिजली कंपनियां इन आउट सोर्स कर्मचारियों से काम तो लेती है लेकिन वेतन भत्ते सुविधा आउट सोर्स कंपनी ही देती है। मध्य प्रदेश बिजली आउट सोर्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश संयोजक मनोज भार्गव ने दावा किया है की मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी समेत प्रदेश की सभी बिजली वितरण, उत्पादन और मैनेजमेंट कंपनियों में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसकी सूचना पूर्व से अधिकारियों को दे दी गई है। यदि प्रदेश समेत भोपाल आदि जिलों में आपूर्ति प्रभावित होती है तो इसकी जवाबदारी ऊर्जा विभाग और उनके अधिकारियों की होगी। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| INDORE NEWS- नगर निगम के गड्ढे से छात्रा की मौत, कल ही कैलाश विजयवर्गीय ने मुद्दा उठाया था Posted: 26 Sep 2021 05:07 AM PDT इंदौर। अवार्ड मिलने पर नगर निगम बड़े-बड़े होर्डिंग लगा अपनी सफलता दुनिया को बताता है परंतु हादसे होने पर माफी तक नहीं मांगता। रिंग रोड पर बारिश के पानी से घटिया सड़क पर गड्ढा हो गया। नगर निगम ने उसकी मरम्मत नहीं कराई नतीजा उस गड्ढे के कारण है कि स्कूटर हादसे का शिकार हो गया एवं छात्रा की मौत हो गई। धार से इंदौर पढ़ने आई सरिता की एक्सीडेंट में मौत21 साल की सरिता पुत्री गणेश रणदा धार की रहने वाली थी। इंदौर में रहकर गुजराती कॉलेज में BA सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। सुजाता भी B.Sc नर्सिंग की स्टूडेंट है। दोनों मूसाखेड़ी (IDA मल्टी) में किराए के फ्लैट में रहती थी। उनका मुंह बोला भाई राहुल भी होलकर साइंस कॉलेज का छात्र है और खंडवा नाके में रहता है। राहुल ने बताया कि सरिता ने शाम को कहा कि नल में पानी नहीं आ रहा है, इसीलिए वह दोनों को खाना खिलाने के लिए अपने रूम पर लेकर आ रहा था। रिंग रोड पर बारिश की वजह से गड्ढे हो चुके हैं। वह बच-बचकर स्कूटी चला रहा था, लेकिन पानी भरा होने की वजह से गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाया और एक्टिवा का पूरा पहिया ही उसमें डूब गया। जैसे ही गाड़ी गड्ढे में उतरी वह एक तरफ गिर गया। सरिता और सुजाता भी गिर गई। थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार, सरिता के सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंदौर नगर निगम का अवार्ड वापस होना चाहिएइंदौर नगर निगम को भारत के सबसे सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त हुआ है। पिछले कुछ दिनों में नगर निगम का मिसमैनेजमेंट खुलकर सामने आया है। जरा सी बारिश में इंदौर शहर के कई इलाके तालाब में बदल जाते हैं। घटिया निर्माण के कारण बारिश के पानी से सड़कें उखड़ गई हैं। नगर निगम ने सड़कों की मरम्मत नहीं कराई और ना ही गड्ढों के आसपास कोई चेतावनी लिखी गई है। हर रोज लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। हालात यह है कि पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इस मामले में शिकायत करनी पड़ी और आज एक मौत हो गई। इस घटना के बाद नगर निगम का अवार्ड वापस लिया जाना चाहिए और नगर निगम में भ्रष्टाचार की जांच की जानी चाहिए। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| REWA के प्रतिष्ठित परिवार से हैं CBI द्वारा गिरफ्तार डीपी सिंह, दादा वकील, पिता ASP थे - BHOPAL NEWS Posted: 26 Sep 2021 04:51 AM PDT भोपाल। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के रीवा जिले के प्रतिष्ठित परिवार से हैं। उनके दादाजी वकील थे जबकि उनके पिता एडिशनल एसपी के पद से रिटायर हुए थे। दोनों का स्वर्गवास हो चुका है। डीपी सिंह के दो बेटे हैं। एक बेटा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर रहा है जबकि बड़ा बेटा जबलपुर में ग्रेजुएशन कर रहा है। 40 लाख का बिल पास करने के बाद रिश्वत लेने आए थे: सीबीआईप्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के बाद सीबीआई ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फार्मासिस्ट से इंटरनेट कॉलिंग के बाद और रिश्वत की रकम प्राप्त करने से पहले ही बिल पास कर दिया था। ऑफिस से बिल पास करने के बाद रिश्वत की रकम लेने के लिए निकले थे तभी सीबीआई ने गिरफ्तार किया। सीबीआई आय से अधिक संपत्ति के मामले में छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक धीरेंद्र प्रताप सिंह के पास 2 करोड रुपए की संपत्ति होने का पता चला है। सीबीआई अब उनके और उनके परिवार जनों के बैंक डिटेल खंगालने की तैयारी कर रही है। सीबीआई एसपी पीके पाण्डेय ने लोगों से अपील कि रिश्वत लेने वाले लोगों की सीबीआई से तुरंत शिकायत करें। बोला- ससुर ने दिए 7 लाख रुपएसीबीआई ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह के ब्रीफकेस से ₹700000 नगद बरामद हुए हैं। पूछने पर बताया कि यह पैसे उनके ससुर ने उन्हें दिए हैं। श्री सिंह के ससुर भी वकील थे। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में संक्रमित हो जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि श्री सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड में 80 लाख रुपए निवेश किए गए हैं। सीबीआई इसका सोर्स पता करने की कोशिश कर रही है। धीरेंद्र प्रताप सिंह हमेशा प्रमुख पदों पर रहेधीरेन्द्र सिंह IIITM ग्वालियर में डिप्टी रजिस्ट्रार रहे। इसके बाद वर्ष 2017 में प्रमोशन पाकर वह जॉइंट रजिस्ट्रार बन गए। इसी बीच अप्रैल 2017 में डिपुटेशन में IIFM भोपाल में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहे। वर्ष 2005 में वह एडवांस मटेरियल एण्ड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट (AMPRI) भोपाल में सेक्शन ऑफिसर रहे। दिसंबर 2020 में एम्स डिप्टी डायरेक्टर बने। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के नियम बदले, हर व्यक्ति की अधिकतम लिमिट सेट - LATEST HINDI NEWS Posted: 26 Sep 2021 07:23 AM PDT नई दिल्ली। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के नियम बदल दिए हैं। अब हर व्यक्ति मोबाइल सिम कार्ड नहीं खरीद पाएगा। इसके अलावा एक व्यक्ति अपने जीवन में अधिकतम 9 सिम कार्ड खरीद सकता है। बच्चों को सिम कार्ड बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा नियमों में संशोधन किया गया है। इसके अनुसार अट्ठारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को सिम कार्ड नहीं दिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं है तो ऐसे व्यक्ति के नाम पर एक भी सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। सिम कार्ड के लिए अब किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। सेवा प्रदाता कंपनी के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन केवाईसी किया जाएगा। ग्राहक से इसके लिए अधिकतम ₹1 शुल्क लिया जा सकता है। एक व्यक्ति जीवन में कितने सिम कार्ड खरीद सकता हैनए नियमों के अनुसार एक व्यक्ति अपने जीवन में अधिकतम 18 सिम कार्ड खरीद सकता है लेकिन इनमें से केवल 9 सिम कार्ड का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए कर सकता है। शेष 9 सिम कार्ड मशीन-टू-मशीन (M2M) कम्युनिकेशन के लिए यूज कर सकता है। यानी एक व्यक्ति अपने जीवन में अधिकतम 9 सिम कार्ड कॉलिंग के लिए खरीद सकता है। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल REAL INSPIRATIONAL STORY- पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा चयनित शिक्षक NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो MP NEWS- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास MP PWD NEWS- सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी AIIMS BHOPAL NEWS- डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप MP NEWS- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए MP EMPLOYEE NEWS- 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली गुलाब की हवाएं मध्य प्रदेश की सीमाओं में, मौसम बदला महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं GK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| GWALIOR NEWS- अधिकारियों पर हमला, पुलिस पर पथराव, आंसू गैस के गोले छोड़े Posted: 26 Sep 2021 06:10 AM PDT ग्वालियर। शहर में तनाव की स्थिति बन गई है गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया। उनके साथ मौजूद पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया। जवाब में पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। भारी मात्रा में आंसू गैस के गोले छोड़े गए। मामला सरकार द्वारा स्थापित की गई मिहिर की प्रतिमा पर लगी हुई शिला पट्टिका का है। ASP ग्वालियर घायल, इलाके में तनावहिंसक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए मौके पर एडिशनल एसपी हितिका वासल, एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर, एएसपी राजेश दंडोतिया, सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी झांसी रोड आसिफ मिर्जा बेग, कंपू थाना प्रभारी राम नरेश यादव मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एएसपी राजेश दंडोतिया घायल भी हो गए। उनके पैर में पत्थर लगे हैं। प्रशासन ने शिला पटि्टका को चारों ओर टीन से ढंक दिया। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। तनाव बना हुआ है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने जाति विवाद मामले में कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। कमेटी की रिपोर्ट आने तक शिला पटि्टका को ढंक कर रखा जाए। मिहिर भोज की वीरता और उनके कार्यों से प्रेरणा लेने के लिए मूर्ति को खुला रखें। कोर्ट ने यह भी कहा है कि दोनों समाज के लोगों से संयम बरतने की उम्मीद की जाती है। प्रशासन भी सार्वजनिक स्थान पर कानून व्यवस्था बनाए रखे। मामले में अगली सुनवाई अब 20 अक्टूबर को होगी। प्रशासनिक टीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए गई थी जिस पर गुर्जर समाज के लोगों ने हमला कर दिया। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप INDORE NEWS- कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित INDORE NEWS- महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| गुलाब तूफान के कारण रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट - List of trains canceled due to Gulab Cyclone Posted: 25 Sep 2021 11:06 PM PDT नई दिल्ली। भारतीय रेल ने बंगाल की खाड़ी से भारत की तरफ बढ़ रहे तूफान को देखते हुए दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी है। तूफान के रविवार शाम भारत की जमीन से टकराने की संभावना है। लोगों को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर सभी प्रयास किए जा रहे हैं। अगले 5 दिन भारत के 40% हिस्से पर इस तूफान का असर दिखाई देगा। Cyclone Gulab के कारण 26 सितंबर को रद्द की गई ट्रेनें->> 08463 भुवनेश्वर-बैंगलोर प्रशांति स्पेशल भुवनेश्वर से >> 02845 भुवनेश्वर-यशवंतपुर स्पेशल भुवनेश्वर से. >> 08969 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम स्पेशल भुवनेश्वर से >> 08570 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर स्पेशल विशाखापत्तनम से >> 07015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखपटनामा स्पेशल भुवनेश्वर से >> 02071 भुवनेश्वर-तिरुपति स्पेशल भुवनेश्वर से >> 08417 पुरी-गुनुपुर स्पेशल पुरी से >> 02859 पुरी-चेन्नई सेंट्रल स्पेशल पुरी से >> 08521 गुरुपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल गुनुपुर से >> 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर स्पेशल विशाखापत्तनम से >> 08433 भुवनेश्वर-पलासा स्पेशल भुवनेश्वर से >> 08572 विशाखापत्तनम-टाटा स्पेशल विशाखापत्तनम से >> 08518 विशाखापत्तनम-कोरबा स्पेशल विशाखापत्तनम से >> 08517 कोरबा-विशाखापत्तनम स्पेशल कोरबा से >> 02085 संबलपुर-नांदेड़ स्पेशल संबलपुर से >> 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम विशेष रायपुर से >> 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल विशाखापत्तनम से >> 08508 विशाखापत्तनम-रायगढ़ स्पेशल विशाखापत्तनम से >> 07244 रायगडा-गुंटूर स्पेशल रायगडा से Cyclone Gulab के कारण 27 सितंबर को रद्द की गई ट्रेनें->> 02072 तिरुपति-भुवनेश्वर स्पेशल तिरुपति से >> 08418 गुनुपुर-पुरी स्पेशल गुनुपुर से >> 02860 चेन्नई-पुरी स्पेशल चेन्नई से >> 08434 पलासा-भुवनेश्वर स्पेशल पलासा से >> 08571 टाटा-विशाखापत्तनम स्पेशल टाटा से >> 02086 नांदेड़-संबलपुर स्पेशल नांदेड़ से >> 08507 रायगडा-विशाखापत्तनम विशेष रायगढ़ से >> 08464 बैंगलोर-भुवनेश्वर प्रशांति स्पेशल बैंगलोर से >> 02846 यशवंतपुर-भुवनेश्वर स्पेशल यशवंतपुर से वहीं, ट्रेन संख्या 07243 गुंटूर-रायगड़ा स्पेशल 25.09.2021 को गुंटूर से विशाखापत्तनम तक चलेगी। विशाखापत्तनम से रायगडा तक ट्रेंन रद्द रहेगा। Cyclone Gulab के कारण इन ट्रेनों का रूट बदलाट्रेन नंबर 08401 पुरी-ओखा स्पेशल 26.09.2021 को पुरी से डायवर्ट रूट अंगुल-संबलपुर-टिटिलागढ़-लखोली-बल्लाहरसा पर चलेगी। अन्य ट्रेनों को खड़गपुर-झारसुगुड़ा होते हुए बल्लाहरसा डायवर्ट किया जाएगा। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप INDORE NEWS- कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित INDORE NEWS- महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Posted: 26 Sep 2021 04:05 AM PDT भोपाल। दक्षिण भारत से आने वाली हवाओं के रास्ते में पड़ने वाले मध्यप्रदेश के शहरों में मौसम अचानक बदल गया है। 24 घंटे पहले तक तापमान में वृद्धि हो रही थी और उमस के कारण लोग परेशान थे। अचानक तापमान कम हो गया और हवा में नमी महसूस की जा रही है। यह सब कुछ बंगाली गुलाब के कारण हो रहा है। यह बंगाली गुलाब क्या हैदरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक तूफान उठ रहा है। इसका नाम गुलाब रखा गया है। जो पाकिस्तान ने रखा है। बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य से यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों से जाकर टकराएगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इसका लैंडफाल आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम में हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार की शाम को चंक्रवात गुलाब के लैंडफाल होने की संभावना है। गुलाब तूफान मध्य प्रदेश को कितना प्रभावित करेगाभारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमान के अनुसार यह तूफान मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में नागपुर तक और छत्तीसगढ़ में भिलाई तक के एरिया को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। ठंडी हवाएं और तूफान के कारण उठे बादल नागपुर एवं भिलाई के 400 किलोमीटर रेडियस वाले इलाके में यात्रा कर सकते हैं। हवा और बादल जहां भी जाएंगे, मौसम बदल जाएगा और बारिश होगी। गुलाब साइक्लोन के बारे में सामान्य ज्ञानGulab cyclone date: 26 सितंबर 2021 Gulab cyclone name given by which country: पाकिस्तान Gulab cyclone speed: हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटा की संभावना 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप INDORE NEWS- कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित INDORE NEWS- महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- अक्टूबर से बढ़ जाएंगे बिजली के दाम, मिसमैनेजमेंट की सजा उपभोक्ताओं को Posted: 25 Sep 2021 10:34 PM PDT भोपाल। बिजली कंपनियों के मिसमैनेजमेंट की सजा एक बार फिर उपभोक्ताओं को भुगतनी होगी। अधिकारियों की लापरवाही के कारण बिजली कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई उपभोक्ताओं से करने की तैयारी की गई है। FCA के नाम पर बिजली का बिल बढ़ाने की प्लानिंग कर ली गई। अक्टूबर से बिजली के बिलों में मामूली बढ़ोतरी कर दी जाएगी। यह इतनी कम होगी कि ज्यादातर उपभोक्ताओं को समझ में भी नहीं आएगी। बिल्कुल पेट्रोल की तरह लगभग 20 पैसे प्रति यूनिट। बिजली के दाम साल में एक बार तय होते हैं परंतु असामान्य परिस्थितियों में बिजली उत्पादन सामान्य बनाए रखने के लिए फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए, FCA) का प्रावधान किया गया है। बिजली कंपनियां इसी प्रावधान का फायदा उठाती है और हर 3 महीने में FCA के नाम पर बिजली की कीमत बढ़ा देतीं हैं। जनता से पैसा निकालने की हर तरकीब पर काम कर रही है सरकारदरअसल आम नागरिकों समझना होगा। जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से कहते हैं कि कड़की चल रही है तो क्या, कर्ज लेकर काम करेंगे और बाद में चुका देंगे, तब आम नागरिकों को समझना होगा कि कर्ज और उसका ब्याज शिवराज सिंह चौहान को नहीं बल्कि जनता को चुकाना है। सरकार जब भी कर लेती है, जनता पर टैक्स बढ़ जाता है क्योंकि सरकार के पास कमाई का कोई साधन नहीं है। इन दिनों मध्य प्रदेश की जनता पर ₹200000 का कर्ज है। सरकार जनता की जेब से पैसा निकालने की हर तरकीब पर काम कर रही है। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप INDORE NEWS- कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित INDORE NEWS- महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| पानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं- GK in Hindi Posted: 25 Sep 2021 09:32 PM PDT अपन सभी जानते हैं कि पानी की टंकी हमेशा ऊंचाई पर बनाई जाती है लेकिन पेट्रोल पंप में पेट्रोल के टैंक जमीन के नीचे बनाए जाते हैं। सवाल यह है कि जब दोनों ही लिक्विड है और दोनों को सप्लाई किया जाना है तो फिर पानी की टंकी ऊपर और पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं। आइए पता लगाते हैं:- पानी की टंकी को ऊंचाई पर बनाने के फायदेसबसे पहले अपन यह समझते हैं कि पानी की टंकी को ऊंचाई पर क्यों बनाते हैं। जबकि कुछ सालों पहले तक पानी के भंडार (कुएं, टंकी, तालाब) हमेशा जमीन के नीचे बनाए जाते थे। इसके पीछे सिंपल सा लॉजिक यह है कि पानी को पाइप लाइन के जरिए घरों में सप्लाई किया जाने लगा है। वाटर टैंक ऊंचाई पर होने के कारण वाटर सप्लाई के समय अच्छा प्रेशर मिलता है। यदि बिजली नहीं भी है तब भी वाटर सप्लाई किया जा सकता है। पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैंवाटर सप्लाई के सिद्धांत पर बात करें तो पेट्रोल टैंक ऊंचाई पर बनाने के बड़े फायदे हैं। पेट्रोल पंप बिना बिजली के चल सकता है और पेट्रोल की कीमत थोड़ी सी कम हो जाएगी। यदि ऊंचाई पर बने हुए पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो जाता है तो नीचे खड़े हुए लोगों को खतरा थोड़ा कम होगा। इतना फायदा होने के बावजूद पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे बनाया जाता है। इसके पीछे सिर्फ एक लॉजिक यह है कि पेट्रोल एक ऐसा लिक्विड है जो हवा के संपर्क में आते ही वाष्पित हो जाता है। हम जितनी ऊंचाई पर जाते हैं, हवा का दबाव उतना ही बढ़ता जाता है। ऊंचाई पर बने हुए टैंक को मौसम से बचाना असंभव है। ऐसी स्थिति में पेट्रोल की मात्रा कम हो जाएगी। यदि टैंक की पैकिंग में थोड़ी सी भी गड़बड़ हुई तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। यही कारण है कि तमाम जोखिम और परेशानियों के बावजूद पेट्रोल टैंक को जमीन के नीचे बनाया जाता है। ताकि पेट्रोल सुरक्षित रहे और उसकी मात्रा में कोई गड़बड़ ना हो। तकनीकी भाषा में समझिए15 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एक लीटर डीजल की डेंसिटी (घनत्व) रेंज 820 ग्राम से 950 ग्राम के बीच बैठती है। एक किलोग्राम डीजल से तकरीबन 43 मेगा जूल एनर्जी मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है डीजल की प्रति लीटर एनर्जी वैल्यू भी कम होती जाती है। मतलब साफ है, 15 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया गया पेट्रोल, 25 डिग्री पर स्टोर किए गए पेट्रोल की तुलना में ज्यादा माइलेज देगा। 15 डिग्री सेल्सियस तापमान पेट्रोल-डीजल की ब्रिकी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक है और यह तापमान जमीन के नीचे ही मिल सकता है। थोड़ा और सरल भाषा में समझिएएक डिग्री सेल्सियस तापमान बढऩे पर एक लीटर पेट्रोल के वॉल्यूम (आयतन) में 1.2 मिलीलीटर का अंतर आता है। डीजल में यह अंतर 0.8 मिलीलीटर प्रति लीटर का है। इसे इस तरीके से समझ सकते हैं, यदि पेट्रोल- डीजल को 40 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया गया है तो 1 लीटर पेट्रोल आपको 988 मिली लीटर के बराबर ऊर्जा देगा और डीजल मात्र 922 मिलीलीटर। पेट्रोल कंपनियों की रिसर्च बताती है कि 32 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया गया पेट्रोल 2% एनर्जी खो देता है। यानी आपकी मोटरसाइकिल जो 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है, उसे मात्र 58.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। 1 लीटर पर 2 किलोमीटर कम। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| पिता मोटर वाइंडिंग करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा - REAL INSPIRATIONAL STORY Posted: 25 Sep 2021 09:40 PM PDT भोपाल। UPSC CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2020 के सफल छात्रों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के नाम है। इनमें से एक है विशाल धाकड़। विशाल के पिता कमरलाल धाकड़ मध्य प्रदेश के गुना शहर में मोटर वाइंडिंग का काम करते हैं और अब उनका बेटा विशाल धाकड़ सिस्टम को ठीक करने का काम करेगा। आईएएस की ट्रेनिंग के बाद कलेक्टर बनेगा। गुना शहर में कमरलाल धाकड़ की छोटी सी मोटर वाइंडिंग की दुकान है। कल तक इस परिवार को कोई नहीं जानता था और आज शहर के लोग गर्व के साथ सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि विशाल धाकड़ गुना का रहने वाला है। पिता कमरलाल धाकड़ बताते हैं कि विशाल धाकड़ शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था परंतु कक्षा 11 में उसने अपना गोल सेट करने में गलती कर दी थी। उसने अपने लिए बायोलॉजी विषय चुना, क्योंकि उसकी बहन भी बायोलॉजी से पढ़ाई कर रही थी। परंतु जल्द ही उसे पता चल गया कि उसके अंदर डॉक्टर बनने के गुण नहीं है। शायद भगवान ने उसकी किस्मत में डॉक्टर नहीं कलेक्टर बनना लिखा था। 12वी में 92 प्रतिशत होने के बाद विशाल धाकड़ उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चला गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी से उसने BA और MA की डिग्री हासिल की। एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया था इसलिए उसे सरकारी हॉस्टल मिला। पैसे की बचत हुई तो यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली लेकिन विशाल धाकड़ ने हिम्मत नहीं हारी। माइंडसेट क्लियर किया और अपना फोकस सरकारी नौकरी से हटाकर यूपीएससी पर सेट कर लिया। पढ़ाई का एक सिस्टम बन जाने के कारण दूसरे प्रयास में विशाल धाकड़ को सफलता मिल गई। गुना का विशाल धाकड़ अब आईएएस अफसर है। जल्द ही ट्रेनिंग पूरी करके आएगा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के विभिन्न पदों पर रहते हुए सिस्टम को सुधारने का काम करता हुआ दिखाई देगा। MORAL OF THE STORYमोरल ऑफ द स्टोरी यह है कि पढ़ाई के लिए विषय का चुनाव परिवार, पास पड़ोसी अथवा दोस्तों को देखकर नहीं करना चाहिए बल्कि अपने अंदर मौजूद क्वालिटी को पहचानने की कोशिश करना चाहिए। मेहनत सभी विद्यार्थी करते हैं परंतु सफलता के शिखर पर केवल वही पहुंचता है जो सही दिशा में नियमित रूप से परिश्रम कर रहा हो। POPULAR INSPIRATIONAL STORYयदि आप भी ऐसे कुछ लोगों को जानते हैं जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर अपने परिश्रम के दम पर तय किया। जिनकी लाइफ स्टोरी दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती है तो कृपया अवश्य लिख भेजिए हमारा ईपता तो आपको पता ही होगा -editorbhopalsamachar@gmail.com |
| 40% से ज्यादा दिव्यांग कर्मचारी के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का स्टे - MP EMPLOYEE NEWS Posted: 25 Sep 2021 11:30 PM PDT जबलपुर। राजगढ़ जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया जबकि प्राथमिक शिक्षक 40% से अधिक दिव्यांग है। मध्य प्रदेश की ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार इस प्रकार के पीड़ित कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं किया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने इस मामले में ट्रांसफर को स्थगित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण के निराकरण हेतु आदेशित किया है। श्री बालू लाल वर्मा, प्राथमिक शिक्षक के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोहन में कार्यरत थे। उनका ट्रांसफर शासकीय प्राथमिक शाला, हिनोतिया जिला राजगढ कर दिया गया था। 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा विकलांग होने पर ट्रांसफर नीति के अनुसार, ट्रांसफर नही किये जाने चाहिए। श्री वर्मा का ट्रांसफर उपरोक्त निषेध के बाद भी कर दिया गया। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर स्टे की मांग की थी। श्री बालू लाल वर्मा के वकील अमित चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोर्ट का ध्यान कर्मचारी की विकलांगता एवं ट्रांसफर नीति की ओर आकृष्ट किया गया था। वैसे तो ट्रांसफर नीति कर्मचारियों के पक्ष में कोई अधिकार नही उत्पन्न नही करती, लेकिन विकलांगता जैसे प्रकरणों में कोर्ट सहानुभूति पूर्वक विचार करता है। अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी के पक्ष से सहमत होकर कोर्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर प्रकरण निराकरण करने को कहा है उस अवधि में श्री बालू लाल वर्मा, का ट्रांसफर स्टे रहेगा। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप INDORE NEWS- कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित INDORE NEWS- महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| वाटर बोतल में से थोड़ा सा पानी चुरा लेना क्या दंडनीय अपराध है - IPC SECTION-95 Posted: 25 Sep 2021 09:45 PM PDT कई बार यात्रा के दौरान या परिस्थिति वश कोई व्यक्ति, अपने साथ मौजूद किसी अनजान व्यक्ति की पानी की बोतल में से उसकी अनुमति के बिना थोड़ा सा पानी निकाल लेता है। कई बार बिना अनुमति के किसी का पैन उपयोग कर लिया जाता है। भाषा की अपूर्णता के कारण कोई ऐसा शब्द निकल जाता है जो मानहानि कारक है, परंतु बोलने वाले का उद्देश्य मानहानि करना ना हो। क्या इस प्रकार के अपराधों में दंड देने का प्रावधान है। आइए पता लगाते हैं:- भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 95 की परिभाषा:-अगर कोई व्यक्ति छुट-पुट या छोटी-मोटी बातों को लेकर शिकायत करता है एवं जो गंभीर (संज्ञेय) अपराध की श्रेणी से अलग है अर्थात जो असंज्ञेय (कम गंभीर) अपराध की श्रेणी का हो सकता है उसे न्यायालय धारा 95 के अंतर्गत अपराध नहीं मानेगा। चाहे वह अपराध प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य ही क्यों ना हो परंतु यदि आरोपी की मंशा अपराध करने की नहीं है तो उसे क्षमा कर दिया जाएगा। उधारानुसार वाद:- सदानंद बनाम शिवकलीउपर्युक्त मामले में शिकायतकर्ता ने आरोपी के विरुद्ध धारा 506 के अधीन झूठ बोलने का आरोप लगाया था। इस वाद मे न्यायालय ने विनिश्चित किया कि विधि का यह एक प्राथमिक सिद्धांत है कि वह तुच्छ बातों (छुट-मुट बातों) की और ध्यान नहीं देती है। यदि कुछ शब्दों के कहने पर कोई व्यक्ति आपराधिक कार्यवाही की परेशानियों में पड़ जाए तो वर्तमान सभ्य समाज में लोगों का एक-दूसरे से आपसी संपर्क तथा मेल-जोल रखना ही दूभर हो जाएगा। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| GWALIOR NEWS- रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री अक्टूबर से Posted: 25 Sep 2021 12:17 PM PDT ग्वालियर। रेलवे अगले माह यानि अक्तूबर से स्टेशनों पर यात्री विश्रामालय शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कोरोना महामारी के चलते विश्रामालयों की सुविधा को 20 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। इससे रेलवे को हर माह करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। झांसी मंडल ग्वालियर समेत 13 स्टेशनों पर यात्री विश्रामालय स्थित हैं, जिनमें यात्रियों के ठहरने के लिए डोरमेट्री पलंग, एसी व नॉन एसी कमरों की व्यवस्था है। रेलवे ने कोरोना महामारी के चलते सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्थित यात्री विश्रामालय की बुकिंग को भी बंद कर दिया गया। विश्रामालय में यात्रियों को किफायती दामों में ठहरने के लिए एसी, नॉन एसी व डोरमेट्री पलंग उपलध हो जाते हैं। इस सुविधा के बंद होने से तमाम यात्री परेशान हो रहे हैं। वर्तमान में अधिकांश नियमित ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। अन्य यात्री सुविधाएं भी धीरे- धीरे पटरी पर लौटने लगीं हैं। इसी पहल के तहत अब अक्तूबर से यात्री विश्रामालयों को चालू करने व यात्रियों को ट्रेन में कंबल व चादर उपलध कराने की तैयारी की जा रही है। यहां हैं ठहरने की सुविधा झांसी, मुरैना, बांदा, महोबा, हरपालपुर, खजुराहो, उरई, अतर्रा, चित्रकूट धाम कर्वी, पुखरायां, सोनागिर, ललितपुर व डबरा स्टेशन पर यात्री विश्रामालय स्थित हैं। उक्त विश्रामालयों से हर माह मंडल को दस लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है। 26 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का REAL INSPIRATIONAL STORY- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप INDORE NEWS- कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित INDORE NEWS- महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| चयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने कहा- पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो - MP NEWS Posted: 25 Sep 2021 12:07 PM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर चयनित शिक्षकों को 30 सितंबर तक नियुक्ति देने का वचन दोहराया है। आज रैगांव मे रोड शो के दौरान जब चयनित शिक्षकों ने नारे लगाने की कोशिश की तो रथ पर सवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माइक से कहा कि मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं, चिंता मत करो। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 30 सितंबर तक मध्यप्रदेश में 30,000 हजार शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। पिछले 3 साल से हजारों उम्मीदवार मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया में 27% ओबीसी आरक्षण का प्रावधान कर दिया था जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सरकार को उम्मीद थी कि बीते सोमवार को हाई कोर्ट का डिसीजन आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रास्ते तो कई हैं, इच्छा शक्ति अनिवार्य हैमध्य प्रदेश के हाई कोर्ट में एक याचिका के कारण पूरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है जबकि विवाद केवल आरक्षित पदों पर है। सरकार के पास कई रास्ते हैं। सबसे सरल रास्ता यह है कि भर्ती प्रक्रिया को हाई कोर्ट के निर्णय के अधीन करके मेरिट के अनुसार नियुक्ति दे दी जाए। दूसरा रास्ता यह है कि 14% ओबीसी आरक्षण के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर दी जाए और यदि हाई कोर्ट की तरफ से ओबीसी को 27% आरक्षण का प्रावधान किया जाए तो शेष उम्मीदवारों को, शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति दे दी जाए। सरकार के रजिस्टर में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के 50000 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया LEARN ENGLISH in Hindi- ढक्कन खोल दो और नल खोल दो में खोल दो के लिए कौन सा अंग्रेजी शब्द यूज होगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला- चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के आदेश MPPEB NEWS- परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |





















