प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 27, 2021

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


IGNOU 2021 Registration: जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, जाने कैसे करें अप्लाई

Posted: 26 Sep 2021 06:39 PM PDT

IGNOU 2021 Registration: जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, जाने कैसे करें अप्लाई



यह पहली बार नहीं है जब इग्नू ने इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। इसके पहले इग्नू ने ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 15 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर 2021 कर दिया था।


IGNOU 2021 Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। इग्नू ने ओडीएल ( Online Distance Learning) और ऑनलाइन प्रोगाम (Online programmes) प्रोगाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2021 है। ऐसे में जो भी अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट सहित अन्य प्रोग्राम के लिए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अप्लाई कर सकते हैं।


IGNOU 2021 Registration: इग्नू के विभिन्न कोर्सेज के लिए ऐसे करें अप्लाई

इग्नू की ओर से विभिन्न प्रोगाम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद आधिकारिक अधिसूचना पर क्लिक करें जो कहती है, "सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल जुलाई 2021 सत्र के लिए लिंक (प्रमाण पत्र को छोड़कर) 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है।"


अब इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। ओडीएल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ignouadmission.samarth.edu.in पर क्लिक करना चाहिए। ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ignuiop.samarth.edu.in पर क्लिक करना चाहिए। उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने नाम, मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद उन्हें आवेदन पत्र भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को भविष्य के विवरण के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति रखनी चाहिए।


यह पहली बार नहीं है जब इग्नू ने इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। इसके पहले इग्नू ने ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 15 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर, 2021 कर दिया था। ऐसे में, जो उम्मीदवार पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे संबंधित कार्यक्रम के लिए आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह चेक कर लें। इसके बाद ही अप्लाई करें।


इग्नू के विभिन्न प्रोगाम के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों के पास दस्तावेजों की एक सूची तैयार होनी चाहिए, जिसमें स्कैन की गई तस्वीर, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, आयु प्रमाण की एक प्रति शामिल है। उम्मीदवारों के पास अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन प्रतियां भी होनी चाहिए। वहीं यदि कोई हो। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर 100 केबी से कम होना चाहिए। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि यदि दस्तावेजों को मूल से स्कैन किया गया है और आवेदन पत्र भरते समय अपलोड किया गया है।

CTET Exam 2021: सीबीएसई ने जारी किए मॉडल पेपर, इस इस लिंक से करें डाउनलोड

Posted: 26 Sep 2021 06:22 PM PDT

CTET Exam 2021: सीबीएसई ने जारी किए मॉडल पेपर, इस इस लिंक से करें डाउनलोड


CTET Model Paper 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का सेट जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दी जा रही डायरेक्ट लिंक से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.


नई दिल्ली. CTET Model Paper 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का सेट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि CTET 2021 परीक्षा दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.


सीबीएसई ने बताया कि अब तक पेपर-1 और पेपर-2 के लिए मॉडल प्रश्न जारी किए गए हैं, लैंग्वेज सेक्शन के मॉडल प्रश्न बाद में अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार नीचे दी जा रही इस डायरेक्ट लिंक से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


CTET Exam 2021: परीक्षा पैटर्नइस वर्ष CTET परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 देना होगा वहीं जो कैंडिडेट कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर-2 में उपस्थित होना होगा. इसके अलावा दोनों स्तरों के शिक्षक की नौकरी पाने के लिए दोनों पेपरों के लिए उपस्थित होना होगा.

फतेहपुर : किराए में खेल, बीआरसी से शिक्षक ढोते हैं किताबें, मुद्रक के यहां से जिले, फिर स्कूलों तक पहुंचाने की है गाइडलाइन

Posted: 26 Sep 2021 06:09 PM PDT

फतेहपुर : किराए में खेल, बीआरसी से शिक्षक ढोते हैं किताबें, मुद्रक के यहां से जिले, फिर स्कूलों तक पहुंचाने की है गाइडलाइन 

◆  मुद्रक के यहां से जिले, फिर स्कूलों तक पहुंचाने की है गाइडलाइन 
◆ नियमों को दरकिनार करके बीआरसी तक ही जा रहे हैं वाहन।


फतेहपुर : सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को निश्शुल्क किताबों का वितरण किया जाता है। शासन से करार होने के बाद मुद्रक इन्हें प्रकाशित करता है और जिलों तक पहुंचाता है। जिले के स्टोर से इन्हें परिषदीय स्कूलों तक पहुंचाने की गाइडलाइन है। लेकिन इस गाइडलाइन का जिले में पालन होता नहीं दिख रहा है और किराए में जमकर खेल किया जा रहा है। ऐसे में मुद्रक के वाहन ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) तक पहुंच रहे हैं और यहां से शिक्षकों को मजबूरी वश किताबें स्कूल तक ले जानी पड़ रही हैं। शासन के निर्देश पर कक्षा आठ तक के छात्रों को निश्शुल्क किताबों की सौगात दी गई है। इसके अलावा अन्य योजनाओं में एमडीएम, बैग, जूता, मोजा, यूनीफार्म छात्रवृत्ति आदि की योजनाएं शासन की गाइडलाइन के अनुसार चल रही हैं।

परिषदीय स्कूल एक नजर में

प्राथमिक स्कूल 1903
उच्च प्राथमिक स्कूल 747
कुल परिषदीय स्कूल 2450 
पंजीकृत विद्यार्थी - 3 लाख 765 हजार, 123

निश्शुल्क किताबों के वितरण की बात करें तो मुद्रक के यहां से जिले और बीआरसी तक किताबें सरकारी खर्चे पर पहुंचाई जाती हैं। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है और शिक्षकों को किताबें स्कूलों तक स्वयं ले जानी 
पड़ रही हैं। विभाग की इस लचर व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी है। अधिकारियों के आगे मुंह खोलने का साहस नहीं कर पाते हैं।

किताबों को स्कूल तक पहुंचाया जाना चाहिए। प्रकरण संज्ञान में आया है। मामले की जांच करवाई जाएगी। खंड शिक्षाधिकारियों से भी रिपोर्ट तलब की जाएगी।

संजय कुमार कुशवाहा, बीएसए

National Achievement Survey On November 12 नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी : केंद्र सरकार जांचेगी स्कूली बच्चों की दक्षता

Posted: 26 Sep 2021 05:47 PM PDT

National Achievement Survey On November 12

NAS नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी : केंद्र सरकार जांचेगी स्कूली बच्चों की दक्षता

नेशनल अचीवमेेंट सर्वे 12 नवंबर को, परिषदीय विद्यालयों में तैयारी तेज


12 नवम्बर को यूपी समेत देशभर के स्कूलों के बच्चों का राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (नेशनल अचीवमेंट सर्वे -'नैस') का आयोजन होना है। इस सर्वे के दौरान केन्द्र सरकार हर राज्य के सरकारी स्कूलों की चार कक्षाओं के बच्चों का सैम्पल सर्वे कर यह जानेगी कि उनकी शैक्षिक उपलब्धि क्या है। खासतौर से उम्र और कक्षा के लिहाज ज्ञानअर्जन के स्तर को केन्द्र सरकार अपने पैमाने पर कसेगी और फलाफल के आधार पर उनके शैक्षिक उन्नयन के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर विशेष प्रयास करेगी।


सर्वे कक्षा 3, 5, 8 और 10 के लिए आयोजित होनी है। इन कक्षाओं में भाषा, गणित, ईवीएस, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय से संबंधित सर्वेक्षण होगा।  बड़ी चुनौती इस मायने में है कि पिछले दो साल से कोरोना ने पठन-पाठन को बुरी तरह प्रभावित किया है। 


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य के विद्यालयों में लम्बे समय से शिक्षण कार्य बाधित रहे। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज तथा दूरदर्शन से पाठशाला संचालित हुए हैं। 

तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों के तीन साल में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के लिए जिले के परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों को तैयार किया जा रहा है। सर्वे के जरिये सरकारी स्कूलों के बच्चों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। स्कूली छात्रों के शिक्षा स्तर को जानने के लिए मानव एवं विकास मंत्रालय एनसीईआरटी व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से इस बार 12 नवंबर को सर्वे होना है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग को अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा सरिता तिवारी ने आदेश जारी करते हुए सभी विद्यालयों के बच्चों को इसके लिए तैयार करने का निर्देश दिए हैं।


ओएमआर सीट पर होती है परीक्षा
राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा पूरे देश में एक ही दिन संचालित होती है। स्कूलों का चयन प्रदेश स्तर पर एक टीम करेगी। जिले में चयनित स्कूल के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। ओएमआर सीट पर होने वाली परीक्षा में छात्रों को हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व पर्यावरण के जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।  सर्वे का उद्देश्य परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का शैक्षिक मूल्यांकन करना है। साथ ही उनकी उपलब्धि का स्तर जांचना है। इस परीक्षा के माध्यम से यह भी जांचा जाएगा कि छात्रों की सीखने की क्षमता कितनी है।

फतेहपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों के सापेक्ष चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें

Posted: 26 Sep 2021 05:34 PM PDT

फतेहपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों के सापेक्ष चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें।

यूपी बोर्ड : 30 हजार छात्रों का रिजल्ट रुका, कॅरियर दांव पर

Posted: 26 Sep 2021 04:01 PM PDT

यूपी बोर्ड : 30 हजार छात्रों का रिजल्ट रुका, कॅरियर दांव पर

● 12वीं के 30 हजार छात्रों का परिणाम घोषित नहीं
● स्नातक पाठ्यक्रमों में बगैर रिजल्ट प्रवेश मुश्किल


प्रयागराज : यूपी बोर्ड के इंटर के हजारों छात्रों का कॅरियर दांव पर है। कोरोना काल में बिना परीक्षा कराए 10वीं-12वीं का परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ था। 12वीं के 30 से 40 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनका परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिया गया। ये विदहेल्ड श्रेणी में थे।

इनमें अधिकांश वे छात्र थे, जिनका पूर्व की कक्षाओं में से किसी का अंक बोर्ड को नहीं मिला था। सीबीएसई या सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं कर यूपी बोर्ड में नाम लिखाने वाले तमाम छात्र भी यह परेशानी झेल रहे हैं।

इंटरनेट पर इन बच्चों को रिजल्ट रुका होने की जानकारी मिली तो स्कूल से संपर्क किया। स्कूल के प्रधानाचार्यों ने बोर्ड की गलती ठहराते हुए वहां शिकायत करने को कहा। इन छात्रों ने क्षेत्रीय कार्यालयों के ग्रीवांस सेल में शिकायत की। लेकिन दो महीना बीतने के बावजूद रिजल्ट नहीं मिल सका है। इस कारण ये बच्चे स्नातक या दूसरे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे। जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के छात्र अनंत कुमार, मोहित द्विवेदी और विवेक प्रजापति आदि को ही लें। दो महीने से बोर्ड का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन रिजल्ट नहीं मिल सका। मोहित द्विवेदी कहते है कि ईसीसी में प्रवेश के आवेदन की तिथि बीत गई। लेकिन फॉर्म नहीं भर सके। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 अक्तूबर है। लेकिन अंकपत्र न मिलने पर वहां भी आवेदन से वंचित होंगे।

यही स्थिति पूरे प्रदेश में बनी है। बच्चे स्कूल, डीआईओएस और यूपी बोर्ड के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।


बिना अंक प्रमोट बच्चे भी होंगे परेशान

बोर्ड ने 12वीं के 62506 बच्चों को बिना अंक दिए प्रमोट किया था। अंकपत्र पर नंबर नहीं होने से ये भी परेशान थे। 12वीं के 41355 बच्चों ने अंकसुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया जिसका परिणाम अक्तूबर अंत तक घोषित हो सकेगा। ऐसे में इनके लिए भी अगली कक्षाओं में प्रवेश में परेशानी होगी।

शिक्षकों से DBT फीडिंग न कराने एवं MDM खाता पूर्ववत बैंक शाखा में रखे जाने हेतु उ0प्र0 जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का महानिदेशक को ज्ञापन

Posted: 26 Sep 2021 06:57 AM PDT

शिक्षकों से DBT फीडिंग न कराने एवं MDM खाता पूर्ववत बैंक शाखा में रखे जाने हेतु उ0प्र0 जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का महानिदेशक को ज्ञापन






 

बिना संसाधन DBT फीडिंग कार्य शिक्षकों से कराए जाने के विरोध में उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने महानिदेशक को दिया ज्ञापन

Posted: 26 Sep 2021 02:43 AM PDT

बिना संसाधन DBT फीडिंग कार्य शिक्षकों से कराए जाने के विरोध में उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने महानिदेशक को दिया ज्ञापन



 

Post Bottom Ad

Pages