तहकीकात न्यूज़ |
- नहीं रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने जताया दुःख
- राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से गोरखपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित
- डेंगू का कहर,ले डूबेगा शहर
- #UPCM MYogiAdityanath जी ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित किया जनता दर्शन
- एसपी सिटी मॉर्निंग वॉक के समय गुलाब का फूल देकर गुड मॉर्निंग गोरखपुर अभियान की शुरुवात की
- पीलीभीत से प्रारम्भ हुई समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा‘
- आराजी लाइन ब्लाक पर लाभार्थियों को वितरित किया गया आवास की चाभी
- चोरी के आरोप में 8 घंटे तक पेड़ से बांध कर ग्रामीणों ने युवक को पीटा
- पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला मुख्यायुक्त/Dios डॉ०विनोद कुमार राय ने किया पौधारोपण
- प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना घर हो -स्वतंत्र देव सिंह
- #UPCM श्री MYogiAdityanath जी ने आज जनपद अलीगढ़ के अतरौली में
- Omprakash rajbhar का 2022 के लिए मास्टर प्लान कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र बिजली, शिक्षा फ्री, शराब होगी बंद
- वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास की चाभी पात्र लाभार्थियों को सौंपी
- मुख्यमंत्री जी ने बैठक में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश
- भाजपा नेता ने महुअरकोल बंधे का किया निरीक्षण
नहीं रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने जताया दुःख Posted: 02 Sep 2021 01:24 AM PDT कृपा शंकर चौधरी नहीं रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने जताया दुःख गोरखपुर। मात्र 40 वर्ष उम्र में उभरते टी वी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के असमय मृत्यु पर कलाकारों सहित उनके प्रशंसक काफी दुखी हैं। सिद्धार्थ के मृत्यु के बाद सोशल मीडिया और साइट्स पर दुख वाले मैसेज भेजें जा रहें हैं। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है किन्तु आधिकारिक पुष्टि बाद में की जाएगी। बताया गया होने से पहले उन्होंने किसी दवा का सेवन किया था। इस खबर के जानकारी के बाद गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने बहुत दुख जताया और कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि इस खबर के बाद टी वी एवं फिल्म जगत के लोग आश्चर्यचकित हैं और लोगों को विश्वास नहीं है कि इस तरह की कोई घटना घटी है। |
राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से गोरखपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित Posted: 01 Sep 2021 11:53 PM PDT कृपा शंकर चौधरी गोरखपुर राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से गोरखपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित गोरखपुर। पहाड़ों पर हुए बारिश एवं नेपाल से निरंतर छोड़े जा रहे पानी ने राप्ती सहित कई नदियों के जलस्तर को बढ़ने पर मजबूर कर दिया है। इससे इन नदियों के किनारे बसे गोरखपुर सहित कई जिले प्रभावित हो रहें हैं। आलम यह है कि शहरों के पानी न निकल पाने से शहर वासी एवं बांधों से घिरे लोगों में बांध न टूट जाए के भय ने परेशान कर रखा है।
बताया गया कि शहर से सटे मिर्जापुर के दक्षिणी हिस्से में नदी का पानी घुसना शुरू हो गया है जिससे उक्त क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहें हैं। इसके अलावा जिले के सांसद रविकिशन के सिंगाड़िया निवास स्थान के क्षेत्र में भी जलनिकास की व्यवस्था न रहने से उस क्षेत्र के लोग प्रभावित बताए गए। नौसड से आगे कोलिया के पास बंधे से पानी का तेज़ रिसाव। कालेसर से गोरखपुर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों को रोका गया। टोल प्लाजा की तरफ से निकाले जा रहे हैं बड़े वाहन इसके अलावा देवरिया मार्ग स्थित मोतीराम अड्डा से कछार क्षेत्र के बरही मार्ग सहित सोनौली जाने वाली फोरलेन प्रभावित बताया गया। क्या सोच रहे हैं लोग बढ़ते जलस्तर के संबंध में ग्रामीण अंचल के किसानों ने अपने पेड़ों और खेत के मेंढ़ों को दिखाते हुए कहा कि निशान 2017 के बाढ़ को पार कर गया है और अब यह 1998 के स्थिति की ओर बढ़ रहा है। |
Posted: 01 Sep 2021 11:01 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी डेंगू का कहर,ले डूबेगा शहर वाराणसी 2 सितम्बर, शहर में जगह जगह बरसात होने की वजह से इकट्ठा हुए पानी और समय-समय पर दवा का छिड़काव ना होने के कारण तेजी से पनपने के साथ लोगो को अपना शिकार बना रहे खतरनाक एवं जानलेवा डेंगू के मच्छर से बचाव तथा अपनी सुरक्षा अपने हाथ के तहत सावधानी बरतने की अपील, एवं नगर निगम प्रशासन से पूरे वाराणसी शहर में इकट्ठे हुए गंदे पानी के जगह पर दवा का छिड़काव करने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं (प्रमुख उधमी) समाजसेवी, व्यापारी नेता श्री विजय कपूर के नेतृत्व में मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले हजारों लोग के बीच एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं (प्रमुख उघमी) समाजसेवी,श्री विजय कपूर ने कहा कि वाराणसी जनपद में मौसमी बीमारियों के साथ ही खतरनाक रूप से लोगों को अपना शिकार बना रहे डेंगू ने तेजी से अपना पांव पसार लिया है। जिसके कारण अत्यधिक संख्या में लोग इसके शिकार होते जा रहे हैं। बाढ़ और बारिश के कारण कालोनियों व मोहल्लों में जगह-जगह पानी लगा गंदा पानी होने के कारण मच्छरों का लार्वा तेजी से बढ़ रहा है। इन इलाकों में तेजी से बढ़ते बुखार वायरल की समस्या से लोगों में डेंगू का डर बन गया है। और लोग उसके शिकार भी होते जा रहे हैं। शासन - प्रशासन को दोष देने के बजाय अपनी सुरक्षा आप स्वयं करे। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर घरों में कहीं भी पानी एकत्रित ना होने दें,खाली डिब्बा या पुराने गमले को हटा दें, इसमें पानी जमा हो सकता है, खास करके मानसून के मौसम में कूलर, खुले नालों, छोटे तालाबों एवं पानी इकट्ठा होने के अन्य स्थानों पर मिट्टी के तेल की कुछ बूंदे डाल दे। इस मौसमी गंभीर बीमारी को गंभीरता पूर्वक लेना जरूरी है क्योंकि इस गंभीर जानलेवा बीमारी के जद में जो भी मरीज आ रहे हैं उनमे जान माल का खतरा प्लेटलेट्स कम होने की वजह से ज्यादा बनता है और अकारण मौत के मुंह में जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में लोगों में जागरूकता नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, विजय कपूर, राजन सोनी, नन्द कुमार टोपी वाले, चंद्र शेखर चौधरी, अनिल केशरी, राजेश केसरी, प्रदीप गुप्ता, पंकज पाठक, डॉ मनोज यादव, राजेश श्रीवास्तव, सुनील अहमद खान, सहित कई लोग शामिल थे। |
#UPCM MYogiAdityanath जी ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित किया जनता दर्शन Posted: 01 Sep 2021 10:48 PM PDT |
एसपी सिटी मॉर्निंग वॉक के समय गुलाब का फूल देकर गुड मॉर्निंग गोरखपुर अभियान की शुरुवात की Posted: 01 Sep 2021 08:21 PM PDT कृपा शंकर चौधरी गोरखपुर गुड मॉर्निंग गोरखपुर' अभियान से मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग अब रहेंगे सुरक्षित,गोरखपुर पुलिस ने सम्हाली कमान एसपी सिटी मॉर्निंग वॉक के समय गुलाब का फूल देकर गुड मॉर्निंग गोरखपुर अभियान की शुरुवात की गोरखपुर। शहर में अब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की पुलिस हिफाजत करेगी। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने नई पहल शुरू की है, जिसे गुड मॉर्निंग गोरखपुर नाम दिया गया है। कई बार सुबह टहलने के समय लुटेरों, स्नेचरों द्वारा घटना को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब गोरखपुर पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को कर दी। सुबह मॉर्निंग वॉक के समय पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सर्किट हाउस रोड तारामंडल पर टहलने वाले सम्मानित लोगों को गुलाब का फूल देकर एहसास दिलाया कि गोरखपुर की पुलिस सदैव आपके साथ है आप निर्भीक होकर मॉर्निंग वॉक करें इसी तरह शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों व पार्क में मॉर्निंग वाक स्थानों पर विभिन्न थानों की पुलिस व अधिकारी सादे कपड़ों में टहलने वाले सभी स्थानों व पार्कों में घूमते नजर आई । इसके लिए शहर के सभी वाकिंग पार्कों को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार को जिम्मेदारियां दे दी गई है बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार को निर्देशित किया था। जिसके बाद गुरुवार को मॉर्निंग पार्कों का निरीक्षण कर लोगों से समस्याएं जानी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर ने गुरुवार को सर्किट हाउस रोड तारामंडल पर मॉर्निंग वॉक के समय गुलाब का फूल देकर गुड मॉर्निंग गोरखपुर अभियान की शुरुवात की। पुलिस ने सभी पार्कों व मॉर्निंग वॉक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ऐसे समय पर सादी वर्दी में पुलिस संदिग्धों पर नजर रखेगी ताकि घटना न होने पाए। तारामंडल सर्किट हाउस रोड पर टहलने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर सुरक्षा प्रदान करने का विश्वास भी दिलाया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान वृद्ध, महिलाओं और बच्चों से बात की गई। लोगों को फूल देकर गुड मॉर्निंग गोरखपुर कहा गया। साथ ही बताया कि सादे कपड़ों में सभी प्रमुख पार्को व स्थानों पर पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। |
पीलीभीत से प्रारम्भ हुई समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा‘ Posted: 01 Sep 2021 08:03 PM PDT लखनऊ ब्यूरो पीलीभीत से प्रारम्भ हुई समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा' लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज की 'जनादेश यात्रा' आज पीलीभीत से प्रारम्भ हो गई। कल यात्रा शाहजहांपुर पहुंचेगी। सरोज का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोषपूर्ण नीतियों से जनता बेहाल है। दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की कमजोर किया जा रहा है। भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के खिलाफ है। 2022 में सूबे की खुशहाली और तरक्की के लिये जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये तैयार है। जनादेश यात्रा इन्हीं उद्देश्यों के साथ जनसंवाद करेगी। जनादेश यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाएगी। इसका कार्यक्रम इस प्रकार है- 4 सितम्बर बहराइच-श्रावस्ती, 5 सितम्बर बलरामपुर-गोण्डा, 8 सितम्बर सोनभद्र, 9 सितम्बर मिर्जापुर, 10 सितम्बर भदोही, 11 सितम्बर प्रयागराज, 12 सितम्बर फतेहपुर, 13 सितम्बर प्रतापगढ़, 15 सितम्बर जौनपुर, 16 सितम्बर वाराणसी, 17 सितम्बर गाजीपुर, 18 सितम्बर चंदौली, 21 सितम्बर लखीमपुर खीरी, 22 सितम्बर सीतापुर, 23 सितम्बर हरदोई, 24 सितम्बर उन्नाव, 26 सितम्बर रायबरेली, 27 सितम्बर अमेठी और 28 सितम्बर को सुल्तानपुर में समापन होगा। |
आराजी लाइन ब्लाक पर लाभार्थियों को वितरित किया गया आवास की चाभी Posted: 01 Sep 2021 07:55 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी आराजी लाइन ब्लाक पर लाभार्थियों को वितरित किया गया आवास की चाभी वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को सुबह 11 बजे ब्लाक प्रमुख नगीना पटेल के प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास तथा 22 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास सहित कुल 32 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौपा। वितरण के दौरान ब्लाक सभागार में टीवी पर प्रसारण हो रहे मुख्यमंत्री द्वारा आवास लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम को उपस्थित लाभार्थियों ने देखा। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ आराजी लाइन विजय कुमार जायसवाल, सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व बीडीओ,एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह,अवर अभियंता लघु सिंचाई बंशराज यादव,विजय सोनकर आवास पटल सहायक सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान रहे। |
चोरी के आरोप में 8 घंटे तक पेड़ से बांध कर ग्रामीणों ने युवक को पीटा Posted: 01 Sep 2021 07:52 PM PDT रिपोर्ट:- पुनीत मिश्रा चोरी के आरोप में 8 घंटे तक पेड़ से बांध कर ग्रामीणों ने युवक को पीटा फर्रुखाबाद जिले में थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नया गनीपुर में करीब 8 घंटे तक युवक को जंजीरों से युवक को पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया फर्रुखाबाद जिले में थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नया गनीपुर में एक युवक चामिश खां को ग्रामीणों ने जंजीर से पेड़ में बांध दिया और युवक की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार करीब 8 घंटे तक युवक को जंजीरों से युवक को पेड़ से बांधे रखा। ग्रामीणों के समझाने के बाद युवक को पुलिस को सौंपा गया। स्टेबलाइजर व सोलर पैनल को निकालने का आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि रात लगभग 4 बजे चामिश बंद घर को दीवार फांद कर अंदर घुसा। वह बरामदे में रखा स्टेबलाइजर और छत पर रखकर सोलर पैनल को निकालने का प्रयास करने लगा। अंधेरा होने पर उसने लाइट जलाने के लिए दीवार पर लगे बिजली के बोर्ड की बटन दबाए। गलत बटन दबाने से समर सेविल शुरू हो गया घर से पानी बहने पर पड़ोसियों ने जब टार्च जला कर बंद मकान में अंदर झांक कर देखा तो चामिश सोलर पैनल व स्टेबलाइजर पकड़े घर में खड़ा था। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसके बाहर निकलकर उसके पैर में जंजीर डालकर पेड़ से बांध कर मारपीट की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक पर शांति भंग करने का काटा चालान करीब 8 घंटे बाद यूपी 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आने के बाद चामिश को बंधन मुक्त किया और थाने ले गए जहां उसके साथ पूछताछ की। पुलिस की माने की मालिक ने थाने आकर उसके घर से किसी भी वस्तु के चोरी ना होने की जानकारी दी। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद हिरासत में लिए गए युवक पर शांति भंग का आरोप में चालान कर दिया गया |
पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला मुख्यायुक्त/Dios डॉ०विनोद कुमार राय ने किया पौधारोपण Posted: 01 Sep 2021 07:39 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला मुख्यायुक्त/Dios डॉ०विनोद कुमार राय ने किया पौधारोपण वाराणसी। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में डॉ०विनोद कुमार राय जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में स्काउट/गाइड के साथ पौधारोपण किया एवं इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान स्काउट/गाइड द्वारा किए गए सेवा कार्य का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी हैं,पौध लगाएं और उसका संरक्षण करें और वातावरण को शुद्ध करने हेतु पौधारोपण करना अति आवश्यक हैं,कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ०मीना कुमारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, रमेश सिंह स्काउट प्रभारी बी०टी०एस०स्कूल कमच्छाॅ वाराणसी एवं स्काउट/गाइड सोनी खान, काजल, विवेक,अजीत,धीरज,आकाश,मयंक इत्यादि स्काउट/गाइड के छात्रों ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त वाराणसी ने किया। |
प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना घर हो -स्वतंत्र देव सिंह Posted: 01 Sep 2021 05:56 PM PDT लखनऊ ब्यूरो प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना घर हो -स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 5 लाख 51 हजार गरीब परिवारों को मिले आवास के लिए सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हर गरीब परिवार का सपना होता है कि अपना घर हो इस सपने को सच्चे अर्थों में धरातल पर उतारने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना घर हो इस दिशा में आज अभूतपूर्व ढंग से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत पिछले चार वर्षोें में लगभग 42 लाख आवास स्वीकृत हुए जबकि पूर्व के 30 वर्षों में कुल 53 लाख आवास ही बन पाएंे। यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की सरकार सही अर्थों में गरीबों के के हित के लिए कार्य कर रही हैं । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं के एजेण्डे में गरीब को आवास कैसे हो इसकी चिन्ता कभी नहीं रही बल्कि उनके एजेंडे में सिर्फ अपने व अपने परिवार के लिए सारी सुख सुविधाओं से लैस आलीशान महल बनाने की योजना पर काम होता रहा। उन्होंने कहा कि वहीं भाजपा सरकार में आज गरीबों को जहां एक तरफ घर मिल रहा है। वहीं पिछली सरकारों में संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं के द्वारा गरीबों की जमींनो पर अवैध तरीके से बनाई गई अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाकर मुक्त भी कराया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता में प्रदेश के हर गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मूलभूत सुविधाओ को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब व वंचित वर्गों तक आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेण्डर, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन के साथ साथ आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है वही कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक मुफ्त राशन मिल सके इसकी व्यवस्था व्यापक स्तर पर की गई। उन्होंने कहा कि यह सभी जनकल्याणकारी योजनाएं प्रत्यक्ष उदाहरण है कि संगठन व सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के साथ सिर्फ जनकल्याण के एजेण्डे पर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। |
#UPCM श्री MYogiAdityanath जी ने आज जनपद अलीगढ़ के अतरौली में Posted: 01 Sep 2021 07:53 AM PDT |
Posted: 01 Sep 2021 07:40 PM PDT BUREAU TAHKIKAT NEWS सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आज का कार्यकर्ताओं का संगठनात्मक बैठक गृहस्थ प्लाजा गाजीपुर तिराहा मऊ में पूर्वांचल स्तरीय सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार सुदामा राजभर दादा ने किया एवं कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक जहुराबाद श्री ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चारों विधायक ही 2022 में भारतीय जनता पार्टी को कंधा देकर गंगा जी में प्रवाह करने का काम करेंगे ,उक्त बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी ने कहा । श्री राजभर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता त्रस्त है, महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं । भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है, जबकि जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ है अब समय आ गया है कि भारतीय जनता पार्टी को कंधा देकर उसकी अंतिम विदाई में पूरा प्रदेश की जनता राम नाम सत्य का नारा लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी को गंगा में प्रवाह करने का काम करेगी।
श्री राजभर ने कहा कि 2022 विधान सभा के आम चुनाव में भाजपा की अर्थी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चारो विधायक कन्धा देने का काम करेंगे तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाजपा के अन्तिम यात्रा में राम नाम सत्य का नारा लगाते हुए उसको श्मशान घाट तक पहुंचाएंगे। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा सरकार बना कर उत्तर प्रदेश में 5 साल घरेलू बिजली का बिल माफ करेगी और सभी जाति के छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर तक मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा समान शिक्षा दिलाने का काम करेगी,गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि मेरी सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी तो मेरा सबसे पहला काम उत्तर प्रदेश में शराब बंद करना होगा कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह अपने विधानसभा के बूथ स्तर तक का संगठन बनाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने अपने बूथ को जितानें का काम करें तभी आपकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लड़ेगी । बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन में पति राम राजभर सालिक यादव,रजनीश श्रीवास्तव,सुनील सिंह संतोष कुमार पांडेय,उमेश मिश्रा, महेंद्र राजभर ,लालजी राजभर, चन्द्रशेखर राजभर,रामजीत राजभर जिला अध्यक्ष मऊ रहें संचालन पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री विजय लाल राजभर ने किया। |
Posted: 01 Sep 2021 05:37 AM PDT कृपा शंकर चौधरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास की चाभी पात्र लाभार्थियों को सौंपी गोरखपुर।।प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 और 2021-22 के निर्मित आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से चाबी वितरण किया गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश यादव व पीड़ी राम सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के 15 व जनपद के 19 ब्लॉकों में 100 - 100 पात्र लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया वैसे तो जनपद में 11960 पात्र प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी दिया गया। वही प्रदेश के 5 लाख, 51 हजार लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना 'हर गरीब का हो घर अपना', तेजी से पूरा हो रहा है। हमारी सरकार में मात्र चार वर्ष के अंदर प्रदेश में 41 लाख 73 हजार से अधिक ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों को आवास मिले हैं। आज पांच लाख, 51 हजार लाभार्थी गृह प्रवेश कर रहे हैं। आवासों की चाबी वितरण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कुछ लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी आवास की चाबी दी। बाकी लाभार्थियों को जिलों में ही आवास की चाभी वितरित की गई। सीएम योगी ने लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली सरकारों के समय 30 साल में करीब 53 लाख मकान ही मिल पाए थे।प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत इन आवासों की कुल लागत 6 हजार 637.72 करोड़ रुपये हैं। इस दौरान सीएम ने लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में यह जानने की कोशिश की कि सरकार की तमाम अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है या नहीं। ज्यादातर लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें राशन कार्ड, निशुल्क बिजली कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड जैसी योजनाओं का मिला है। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गरीबों को सभी योजनाओं से जोड़ा है। इससे यह साबित होता है कि गरीब को केंद्र में रखकर काम करने की पहले की सरकारों की कोई योजना नहीं थी। उनकी कोई मंशा नहीं थी। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 27 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है।सीएम ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं। उनको इस योजना के माध्यम से अपने परिवार और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के विजन के साथ जुड़ने का एक अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसा नहीं है कि केवल उन्हें आवास ही मिला है। उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन, निराश्रित महिलाओं को विधवा पेंशन, वृद्धजन को पेंशन जैसी योजनाओं से बड़ी संख्या में परिवार आच्छादित हो रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि जब सरकार को आम जन का भी सहयोग मिलेगा तो विकास और तेज गति से आगे बढ़ पाएगा। उन्होंने सभी महिलाओं को ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ने को भी कहा। यूपी में करीब 52 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। कहीं भी राशन की दुकान में यदि विवाद पाया जाता है ,तो उस कोटे की दुकान की जिम्मेदारी महिलाओं को दी जाएगी। तमाम महिला स्वयंसेवी समूह खाद्यान्न के भंडारण कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं। |
मुख्यमंत्री जी ने बैठक में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश Posted: 01 Sep 2021 05:31 AM PDT |
भाजपा नेता ने महुअरकोल बंधे का किया निरीक्षण Posted: 01 Sep 2021 05:11 AM PDT कृपा शंकर चौधरी भाजपा नेता ने महुअरकोल बंधे का किया निरीक्षण जहां भी रिसाव की सूचना मिलें तत्काल पिचिंग कर बंधे को किया जाय मजबूत:रविकांत तिवारी गोरखपुर। भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने रिसाव की सूचना पर महूअर कोल,सिहोड़वा सरकार, कुटिया महुरकोल का किया निरीक्षण चौरी चौरा विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने ब्रह्मपुर ब्लॉक के महुरकोल गांव में रिसाव की सूचना पर मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा और ग्रामीणों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। और ग्रामीणों से बात कर उनको आश्वासन दिया कि लगातार प्रशासन भी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और हम लोग भी नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से वार्ता कर उन्होंने तत्काल पिचिंग कर रिसाव वाले जगहों को मजबूत करने को कहा ।उक्त अवसर परग्राम प्रधान - मुहम्मद हंनान, विनय गुप्ता, अब्बास, इसराइल, नीलमणि नायक, अलमुद्दीन, विजय यादव, गोलू यादव, राहुल मिश्रा, विपुल यादव, राजेश पाठक, धनंजय दुबे,राहुल मौर्या, विनीत कुमार,श्यामसुंदर निषाद,मदन सिंह,विजय यादव, कृष्णा यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |