दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- आज 23 सितम्बर 2021, गुरुवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी १२ राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? क्या है आप की राशी में विशेष ? जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से |
- हिन्दू धर्म का ‘कन्यादान’,‘कन्यामान’ ही है; ‘मान्यवर’ ब्रांड हिन्दुओं से क्षमा मांगकर विज्ञापन हटाए अन्यथा बहिष्कार !
- धनबाद में श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम आयोजित |
- बिहार के शरद सागर ने जीता हार्वर्ड में छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव
- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ तथा ‘गाँधी जयंती’ के सन्देश को लेकर साइकिल सवारों का दल एवं महिला सांस्कृतिक जत्था दस दिवसीय जागरूकता महाअभियान पर रवाना
- उठाता रहूंगा
| Posted: 22 Sep 2021 07:38 AM PDT आज 23 सितम्बर 2021, गुरुवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी १२ राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? क्या है आप की राशी में विशेष ? जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से |श्री गणेशाय नम: !! दैनिक पंचांग ☀ 23 सितम्बर 2021, गुरुवार ☀ पंचांग 🔅 तिथि तृतीया समस्त दिन/ रात्रि 🔅 नक्षत्र रेवती दिन 07:05:11 🔅 करण : गर 06:56:16 वणिज 19:40:06 🔅 पक्ष कृष्ण 🔅 योग घ्रुव 13:47:13 🔅 वार गुरूवार ☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ 🔅 सूर्योदय 06:00:55 🔅 चन्द्रोदय 19:49:59 🔅 चन्द्र राशि मीन - 06:44:19 तक 🔅 सूर्यास्त 18:00:50 🔅 चन्द्रास्त 08:03:00 🔅 ऋतु शरद ☀ हिन्दू मास एवं वर्ष 🔅 शक सम्वत 1943 प्लव 🔅 कलि सम्वत 5123 🔅 दिन काल 12:07:34 🔅 विक्रम सम्वत 2078 🔅 मास अमांत भाद्रपद 🔅 मास पूर्णिमांत आश्विन ☀ शुभ और अशुभ समय ☀ शुभ समय 🔅 अभिजित 11:49:09 - 12:37:40 ☀ अशुभ समय 🔅 दुष्टमुहूर्त : 10:12:09 - 11:00:39 15:03:10 - 15:51:41 🔅 कंटक 15:03:10 - 15:51:41 🔅 यमघण्ट 06:58:08 - 07:46:38 🔅 राहु काल 13:44:21 - 15:15:18 🔅 कुलिक 10:12:09 - 11:00:39 🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 16:40:11 - 17:28:41 🔅 यमगण्ड 06:09:38 - 07:40:34 🔅 गुलिक काल 09:11:31 - 10:42:28 ☀ दिशा शूल 🔅 दिशा शूल दक्षिण ☀ चन्द्रबल और ताराबल ☀ ताराबल 🔅 अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती ☀ चन्द्रबल 🔅 वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन 🌹विशेष ~ पंचक (पचखा) समाप्ति दिन 07:05:11 से, तृतीया श्राद्ध। 🌹 पं.प्रेम सागर पाण्डेय् राशिफल 23 सितम्बर 2021, गुरुवार मेष (Aries): आज के दिन आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे। आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। किसी तीर्थयात्रा पर जाएंगे। सगे संबंधियों और मित्रों के आगमन से मन खुश रहेगा। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता रहेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने का आनंद प्राप्त होगा। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 वृषभ (Tauras): आज का दिन आनंद से भरा दिन है। व्यापार में और आय वृद्धि होने में लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। परिवारजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद का वातावरण आनंदमय रहेगा। नए संपर्क और परिचय व्यापार के क्षेत्र में लाभप्रद रहेंगे। छोटा प्रवास आनंददायी रहेगा। आज पूरे दिन मन में उल्लास और प्रसन्नता रहेगी। शुभ रंग = उजला शुभ अंक : 4 मिथुन (Gemini): शारीरिक और मानसिक रूप से आज दिनभर प्रसन्नता छाई रहेगी। व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होने से कार्य के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। मान-सम्मान प्राप्त होगा। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिता पाएंगे। व्यवसाय में पदोन्नति की संभावना है। सरकारी क्षेत्र के कार्य भी सरलतापूर्वक संपन्न होंगे। शुभ रंग = क्रीम शुभ अंक : 2 कर्क (Cancer): भाग्य में वृद्धि होने का दिन है। विदेश से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। छोटा प्रवास या किसी धार्मिक यात्रा से मन प्रसन्न रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। मित्रों और परिवारजनों के साथ दिन आनंद में बीतेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में भी लाभ होगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग प्रबल हैं। धार्मिक कार्यो में सफलता प्राप्त होगी। शुभ रंग = लाल शुभ अंक : 5 सिंह (Leo): स्वास्थ्य के प्रति आज अधिक ध्यान रखें। स्वास्थ्य के पीछे धन का खर्च भी हो सकता है। आज खान-पान घर का ही करें तो लाभदायी होगा। वैचारिक स्तर पर नकारात्मकता छाई रहेगी। उसे दूर करने की सलाह है। आध्यात्मिकता के प्रति रुचि, ध्यान और जप आपको उचित मार्ग पर ले जाएंगे। जिससे मानसिक अस्वस्थता बहुत कम हो जाएगी। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 कन्या (Virgo): आज का दिन आपके लिए शुभ है। यश कीर्ति प्राप्त होने में सरलता रहेगी। व्यापार के क्षेत्र में भागीदारों के साथ सम्बंधो में सकारात्मकता बढेगी। वस्त्राभूषणों की खरीदी से मन आनंदित होगा। मित्रों के साथ प्रवास का आनंद लूट सकेंगे। शुभ रंग = आसमानी शुभ अंक : 7 तुला (Libra): आप का स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ होगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ आप समय आनंदपू्र्वक बिता सकेंगे। वाणी पर संयम बरतिएगा। खर्च की मात्रा आज बढ़ न जाए इसका भी ध्यान रखें। कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी और यश भी प्राप्त होगा। शुभ रंग = केशरी शुभ अंक : 1 वृश्चिक (Scorpio): वाद-विवाद में न फंसें। संतान के विषय में चिंता रहेगी। विद्यार्थियों को अभ्यास में सफलता प्राप्त होने से उनके उत्साह में वृद्धि होगी। शेयर-सट्टे में पूंजी-निवेश न करने की सलाह है। संभव हो तो यात्रा या प्रवास को टाल दें। भविष्य के लिए आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल है। परिश्रम के अनुसार सफलता भी प्राप्त होगी। शुभ रंग = गुलाबी शुभ अंक : 8 धनु (Sagittarius): मानसिक रूप से आज आपमें उत्साह का अभाव रहेगा, जिससे मन में अशांति बनी रहेगी। पारिवारिक वातावरण क्लेशपूर्ण रहेगा, क्योंकि परिवारजनों के साथ अनबन हो सकती है। स्थावर संपत्ति के दस्तावेज करते समय विशेष ध्यान रखें। हानि का योग है। मानहानि न हो इसका ध्यान रखें। माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। छाती में दर्द हो सकता है। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 मकर (Capricorn): मित्रों और परिवारजनों के साथ आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। किसी पर्यटन स्थल पर प्रवास भी हो सकता है। संपत्ति विषयक कार्य आज पूरे होंगे। व्यवसायियों के लिए समय अनुकूल है। विद्यार्थियों को समय की अनुकूलता रहेगी। प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं। नए कार्यों का आयोजन करेंगे। शुभ रंग = आसमानी शुभ अंक : 7 कुंभ (Aquarius): मानसिक रूप से द्विधा का अनुभव होने से किसी निश्चित निर्णय लेने में कष्ट होगा। निरर्थक खर्च से बचें। वाणी पर संयम न रखने से परिवारजनों के साथ अनबन होने की संभावना है। विद्यार्थियों को अभ्यास में समय मन की एकाग्रता पर अधिक जोर देना पडेगा। कार्य सफलता प्राप्त होने में विलंब हो सकता है। शुभ रंग = क्रीम शुभ अंक : 2 मीन (Pisces): शारीरिक और मानसिक रुप से आपका स्वास्थ्य प्रसन्नता से भरा रहेगा। उत्साहपूर्ण वातावरण होने से नए कार्य का प्रारंभ करने की प्रेरणा मिलेगी। पारिवारिक वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी। मित्रों और परिवारजनों के साथ प्रवास पर जाना हो सकता है। धन प्राप्ति के योग हैं। धार्मिक यात्रा या धार्मिक कार्य के आज योग हैं। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| Posted: 22 Sep 2021 06:28 AM PDT हिन्दू धर्म का 'कन्यादान','कन्यामान' ही है; 'मान्यवर' ब्रांड हिन्दुओं से क्षमा मांगकर विज्ञापन हटाए अन्यथा बहिष्कार ! -हिन्दू जनजागृति समिति की 'मान्यवर' ब्रांड को चेतावनी हिन्दू धर्म में 'विवाह संस्कार' एक महत्त्वपूर्ण संस्कार माना गया है । साथ ही विवाह विधि में 'कन्यादान' एक महत्त्वपूर्ण धार्मिक विधि है । कन्यादान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है । ऐसा होते हुए भी हाल ही में 'वेदांत फैशन्स लिमिटेड' कंपनी ने अपने 'मान्यवर', इस प्रसिद्ध कपडों के ब्रांड का एक विज्ञापन प्रसारित किया है । जिसमें 'कन्यादान' किस प्रकार अनुचित है, साथ ही 'दान करने के लिए कन्या क्या कोई वस्तु है ?' ऐसा प्रश्न उपस्थित कर 'अब कन्यादान नहीं, तो कन्यामान' ऐसा परंपरा बदलने का संदेश दिया गया है । यह विज्ञापन हिन्दू धर्म की धार्मिक कृतियों का अनुचित अर्थ बताकर दुष्प्रचार करता है । धार्मिक कृतियों का अपमान और हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत करता है । हिन्दू जनजागृति समिति इस विज्ञापन का विरोध करती है । हिन्दू धर्म की 'कन्यादान' विधि मूलत: कन्या का सम्मान करनेवाली अर्थात 'कन्यामान' ही है । इसलिए 'वेदांत फैशन्स लिमिटेड' कंपनी यह विज्ञापन तत्काल हटाकर, हिन्दुओं से बिना शर्त क्षमायाचना मांगे । जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक 'हिन्दू समाज 'मान्यवर' ब्रांड का बहिष्कार करे', ऐसा हम आवाहन करते हैं । ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने सूचित किया । इस विज्ञापन में ऐसा दर्शाया गया है कि 'कन्यादान' विधि एक प्रकार से महिलाओं का अपमान है । मूलत: इस विधि के अंतर्गत कन्यादान करते समय वर से वचन लिया जाता है । कन्या को वस्तु के रूप में नहीं दिया जाता, अपितु वधु का पिता वधु का हाथ वर के हाथ में देते हुए कहता है, ''विधाता का मुझे दिया हुआ वरदान, जिसके कारण मेरे कुल में समृद्धि आई, वह तुम्हारे हाथों में सौंप रहा हूं । यह तुम्हारे वंश की वृद्धि करेगी । इसलिए धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष इन चारों कृतियों में उसकी प्रताडना न करें, उससे एकनिष्ठ रहें और दोनों आनंद से जीवन व्यतीत करें ।' इस पर 'नातिचरामि' कहते हुए वर कहता है, 'आपको दिए वचन का मैं कभी भी उल्लंघन नहीं करूंगा ।' इतनी श्रेष्ठ विधि के विषय में तथाकथित आधुनिकतावाद दिखाकर जानबूझकर भ्रम फैलाकर हिन्दू धर्म को अपमानित (बदनाम) करने का प्रयास किया जा रहा है । दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| धनबाद में श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम आयोजित | Posted: 22 Sep 2021 05:27 AM PDT धनबाद में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम आयोजित |धनबाद जिला भाजपा किसान मोर्चा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में ट्रेक्टर रैली मनियादिह से टुंडी तक किया गया।जिसमें मुख्य रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा किसनमोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मिश्रा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र मेप्रगति कर रहा है खासकर किसानों पर विशेष ध्यान दिये है।उनके जन्मदिन पर सेवा एवं समर्पण के तहत यह कार्यकर्म देश के हर कोने में हो रहा है। कार्यक्रम में जिला के पदाधिकारियों में राजेश सिंह, दिनेश सिंह,शंकर महतो ,खगेन जी ,प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन राय, अबध चौधरी,रामप्रसाद महतो,लालन राय, नागेस्वर पंडित, भोला पंडित, फैनी यादव,विमल दा, उमेश चौधरी आदि उपस्थित थे। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| बिहार के शरद सागर ने जीता हार्वर्ड में छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव Posted: 22 Sep 2021 05:13 AM PDT बिहार के शरद सागर ने जीता हार्वर्ड में छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनावहार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय स्नातकोत्तर छात्र शरद सागर को हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में छात्र संघ के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में पढ ़रहे 50 देशों के 1,200 से अधिक छात्रों नेभारत के शरद सागर को छात्र संघ के सर्वोच्च पद यानी अध्यक्ष के लिए चयनित किया है। ज्ञात हो कि आठ अन्य उम्मीदवारों ने अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद के लिए चुनाव लड़ा था जिन्हें हरा कर भारत के शरद सागर ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने मंगलवार, 21 सितंबर को चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा की। हार्वर्ड के छात्रों के लिए मतदान की अवधि 14 सितंबर को शुरू हुई और 19 सितंबर को समाप्त हुई। अध्यक्ष के रूप में सागर छात्र संघ का नेतृत्व करेंगे जिसमें एक उपाध्यक्ष, एक प्रशासक और अन्य निर्वाचित सेनेटर शामिल होंगे।सागर हार्वर्ड में 50़ देशों के 1,200 से अधिक स्नातक छात्रों का छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। सागर मई 2022 यानी की हार्वर्ड में अपने दीक्षांत समारोह तक इस पद पर बने रहेंगे। ज्ञात हो कि सागर को हार्वर्ड में उच्चतम स्कॉलरशिप प्राप्त है और वह प्रतिष्ठित के.सी. महिंद्रा स्कॉलर भी हैं। शरद सागर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित सामाजिक उद्यमी और भारतीय युवा आइकॉन हैं जिनके शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में कार्य को वैश्विक स्तर पर सराहा गया है। गौरतलब है कि बिहार के छोटे गाँवों एवं शहरों में पले-बढ़े शरद सागर 12 वर्ष की आयु में पहली बार स्कूल गए। 16 वर्ष की आयु में सागर ने राष्ट्रीय संगठन डेक्सटेरिटी ग्लोबल की स्थापना की। 24 वर्ष की आयु में उन्हें फोर्ब्स ने उन्हें 30 वर्ष तक की आयु के 30 सबसे प्रभावशाली उद्यमियों की सूची में शामिल किया। 2016 में सागर राष्ट्रीय और वैश्विक समाचारों में थे जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें एकमात्र भारतीय के रूप में व्हाइट हाउस में होनेवाले एक विशेष सभा के लिए आमंत्रित किया। उसी वर्ष नोबेल शांति केंद्र ने सागर को नॉर्वे में होनेवाले नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। सागर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जानेवाले प्रसिद्ध टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के विशेषज्ञ भी हैं। शरद सागर का कथनहार्वर्ड में छात्र संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर सागर ने कहा, "1200़ छात्र! 50़ देशों से! 9 असाधारण उम्मीदवार! 1 चुनाव! आज मैं हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में छात्र संघ के अगले अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत ही आभारी हूँ। मुझे पता है कि मैं हार्वर्ड से बहुत दूर पैदा हुआ था और मैं एक असंभव उम्मीदवार था। लेकिन हार्वर्ड के छात्रों द्वारा यह जिम्मेदारी दिए जाने के लिए वास्तव में आभारी हूँ। भारत के छोटे शहरों और गांवों में पला-बढ़ा, मैं पहली बार 12 साल की उम्र में स्कूल गया था। तब हार्वर्ड एक दूर के असंभव सपने जैसा लगता था। लेकिन, 'होम-स्कूल से हार्वर्ड' तक का यह सफर अविश्वसनीय है। अध्यक्ष के रूप में मैं हार्वर्ड में एक ऐसे नेतृत्व की नींव रखना चाहता हूँ जो अग्रगामी, सर्वव्यापी और हार्वर्ड के छात्रों के जीवन में वास्तविक बदलाव ला पाए। शरद सागर की पृष्ठभूमि और उपलब्धियां एक शानदार हाईस्कूल करियर के बाद, जिसमें उन्होंने 200 से अधिक स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद प्रतियोगिता एंजीतीं और छह से अधिक विभिन्न देशों में अंतर -सरकारी और संयुक्त राष्ट्र प्लेटफार्मों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया, सागर को अपनी स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से 4 करोड़ रुपये की पूरी छात्रवृत्ति मिली, जहां उन्होंने प्रमुख विश्वविद्यालय रिकॉर्ड तोड़े। मई 2016 में सागर विश्वविद्यालय के इतिहास में दीक्षांत समारोह में भाषण देनेवाले पहले भारतीय थे।स्नातक होने के कुछ महीनों के भीतर ही सागर विश्वविद्यालय के 160 वर्षों के इतिहास में 'एलुमनाई अचीवमेंट अवार्ड' प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए। 2017-18 में सागर को इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ के 'क्वींस यंग लीडर्स' की सूची में शामिल किया गया। भारत के हर जिले में स्थानीय नेतृत्व एव प्रेरणा स्रोत के निर्माण को समर्पित शरद सागर की संगठन डेक्सटेरिटी ग्लोबल 65 लाख किशोरों एवं युवाओं को शैक्षणिक अवसरों से जोड़ती है एवं प्रशिक्षित करती है। संगठन के बच्चों ने दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों से 72 करोड़ से भी अधिक की छात्रवृत्ति प्राप्त की है। संगठनात्मक नेतृत्व के अतिरिक्त शरद सागर को अंग्रेजी एवं हिंदी के फायर ब्रांड वक्ता के रूप में जाना जाता है। एक औसत वर्ष में शरद सागर 20 से अधिक राज्यों में 250 से अधिक प्रमुख सार्वजनिक भाषण देते हैं। नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण और प्रबंधन पर अतिथि व्याख्यान देने के लिए उन्हें अक्सर आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आमंत्रित किया जाताहै। 2017 में एक प्रमुख भारतीय अखबार ने शरद सागर को '21वीं सदी के विवेकानंद' की उपाधि दी।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| Posted: 22 Sep 2021 05:05 AM PDT 'आजादी का अमृत महोत्सव' तथा 'गाँधी जयंती' के सन्देश को लेकर साइकिल सवारों का दल एवं महिला सांस्कृतिक जत्था दस दिवसीय जागरूकता महाअभियान पर रवाना'आजादी का अमृत महोत्सव' तथा 'गाँधी जयंती' के सन्देश को लेकर आज पटना से 30 सदस्यीय साइकिल सवारों का दल तथा 09 सदस्यीय महिला सांस्कृतिक जत्था अपने दस दिवसीय साइकिल जागरूकता महाअभियान पर निकलाI इस दल को पटना की मेयर सीता साहू, एन.सी.सी. निदेशालय बिहार-झारखण्ड के अपरमहानिदेशक मेजर जनरल एम. इन्द्रबालन, रेलवे के अधिकारी चेतनानंद, और मुजफ्फरपुर एन.सी.सी. ग्रुप के ग्रुपसमादेष्टा ब्रिगेडियर नेगी, जे.डी. विमेंस कॉलेज के सम्बद्ध एन.सी.सी. पदाधिकारी ले.डॉ.कुमारी सीमा, एन.एस.एस. की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हीना रानी तथा एन.सी.सी उड़ान के अध्यक्ष सह-कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस बिहार के संयोजक धीरज कुमार ने गाँधी संग्रहालय स्थित गाँधीजी की प्रतिमा से जागरूकता अभियान के लिए रवाना किया l इसके पूर्व गाँधी संग्रहालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गाँधी जी के सम्पूर्ण जीवन का चित्रण किया गया l साइकिल एवं सांस्कृतिक दल के यात्रा का उद्देश्य मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गाँधी जी के विचारधारा को पुनः मानस पटल पर लाना एवं स्वतंत्रता संग्राम में चम्पारण की महत्ता को पुनः जीवित करना है l एन.सी.सी. निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड के अपरमहानिदेशक मेजर जनरल एम. इन्द्र बलान ने इस मौके पर उम्मीद जताया कि इस दसदिवसीय साहसिक अभियान से राष्ट्रीय एकता और अखंडता, राष्ट्रीय संस्कृति, राष्ट्र के प्रति सम्मान तथा भारतीयता का गौरव बढ़ने में यह जत्था सफल होगा lउन्होंने कहा कि गांधीजी के सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत जिस जगह से हुई थी, उसके दर्शन मात्र से हम अपने जीवन को सफल मानते है l यह जत्था कुल 600 किलोमीटर से अधिक की अपनी सड़क यात्रा के क्रम में पटना , सारण , सिवान , अरेराज , चनपटिया से होते हुए गाँधी आश्रम भितिहरवा पहुंचेंगे और दूसरे मार्ग मोतिहारी, मुजफ्फरपुर वैशाली से होते हुए 02 अक्टूबर को पटना वापस होगें। इस अवसर पर पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि 'आज़ादी के अमृत महोत्सव' में गाँधी जी के विचारधारा को आप सभी ने पुनः जीवित करने का जो प्रण लिया है, वह सराहनीय है l प्रधानमंत्री के 'लोकल फॉर वोकल' के आह्वान के तहत स्वदेशी मूवमेंट साइकोलोथन का आयोजन एक मिसाल के रूप में रहेगा l जे.डी.वूमेंस कॉलेज के सम्बद्ध एन.सी.सी. पदाधिकारी ले.डॉ.कुमारी सीमा ने कहा कि गांधी जी के आदर्शो को पुनर्जीवित करते हुए अपने जीवन में उतार कर हम एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते है और विश्वपटल पर अपने देश को स्थापित कर सकते है। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि जे. डी. वूमेंस कॉलेज की लड़कियां इस अभियान का हिस्सा हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 02 अक्टूबर को सकुशल पटना लौटेंगी। एन.सी.सी उड़ान के अध्यक्ष सह-कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस, बिहार के संयोजक धीरज कुमार ने कहा कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम एन.सी.सी. निदेशालय बिहार-झारखण्ड, इंडियन रेड क्रॉस, एन.सी.सी. मुजफ्फरपुर ग्रुप, सोबिस्को एवं जे०डी वूमेंस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी है l इस अभियान से कैडेटों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता के गुण और अनुशासन की भावना विकसित होगी। सांस्कृतिक दल में जे.डी. वूमेंस कॉलेज की एन.एस.एस. की छात्रा गुड़िया कुमारी, श्रेया कुमारी, मुस्कान कुमारी तथा हीना कुमारी एवं एन.सी.सी. की छोटी कुमारी, अतिति सेन, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी तथा सुमन आदि शामिल है l दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| Posted: 22 Sep 2021 04:50 AM PDT उठाता रहूंगा --:भारतका एक ब्राह्मण. संजय कुमार मिश्र"अणु" जहाँ पर लोग, अपनी बात, खुलकर न कह पाते हों- वहाँ मैं तेरी हर बात रखूंगा।। और जब तक, उचित समाधान न मिलेगा- तब तक मैं प्रश्न उठाता रहूंगा।। जहाँ कहीं होगा शोषण, लूट पाटकर सारा पोषण- मैं आवाज दे जगाता रहूंगा।। तुम साथ देना न देना, इससे मुझे नही है लेनादेना- पर तुम्हारे हक के लिए लडूंगा।। डरे,सहमे और हताश लोग, भावी जीवन के हैं रोग- तेरे हित सटीक उपचार करुंगा।। शोषण,दमन,उत्पीड़न के खिलाफ, जब तक नहीं होगा इंसाफ- भले फांसी चढना पडे तो चढूँगा।। पर वहां मैं- तेरी हर बात रखूंगा तो रखूंगा।। ---------------------------------------- वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२. दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |







