प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- UP Polytechnic JEECUP 2021 : आंसर-की जारी, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, देखें
- CBSE : अब 9वीं और 11वीं में भी वर्ष में दो बार होंगी परीक्षाएं
- यूपी बोर्ड वर्ष 2021 के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु इच्छुक परीक्षार्थियों की परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने विषयक आदेश व परीक्षा कार्यक्रम जारी
- अक्टूबर तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के भरे जाएं पद, अगले हफ्ते तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन
- हर जिले में सम्मानित होंगे बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के 225 उत्कृष्ट शिक्षक, चयन का होगा यह आधार
- शताब्दी वर्ष मनाएगा यूपी बोर्ड, गाएगा उपलब्धियों का गौरव गान
- प्रतापगढ़ जनपद में बीईओ घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, शिक्षक से चयन वेतनमान की पत्रावली की संस्तुति को मांगी थी रिश्वत
| UP Polytechnic JEECUP 2021 : आंसर-की जारी, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, देखें Posted: 04 Sep 2021 02:02 AM PDT UP Polytechnic JEECUP 2021 : आंसर-की जारी, इस दिन जारी होगा रिजल्ट 👉🏻 UP Polytechnic JEECUP 2021 - Answer Key Direct Link, यहां क्लिक करके देखनें आंसर- की प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा जारी है। परीक्षा 31 अगस्त से शुरू हुई थी जो 4 सितम्बर तक होगी। प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी को प्रश्न एवं उनके उत्तर विकल्पों पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया जा रहा है। चार सितम्बर से सात सितम्बर तक अभ्यर्थी वेबसाइट jeecup.nic.in पर प्रश्न, उत्तर विकल्पों को देखकर 100 आपत्ति शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। राम रतन ने बताया कि आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 सितम्बर को नतीजे जारी होंगे। 14 सितम्बर से काउंसलिंग होगी। प्रभारी सचिव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 55177 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 33651 परीक्षा में शामिल हुए। लखनऊ में 13708 पंजीकृत थे जिनमें से 8679 (63.13 फीसदी) परीक्षा में बैठे। |
| CBSE : अब 9वीं और 11वीं में भी वर्ष में दो बार होंगी परीक्षाएं Posted: 03 Sep 2021 06:27 PM PDT CBSE : अब 9वीं और 11वीं में भी वर्ष में दो बार होंगी परीक्षाएं नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं के लिए साल में दो बार परीक्षा की व्यवस्था लाने के बाद अब नौवीं व 11वीं में भी साल में दो बार परीक्षा होगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त व निजी व स्कूलों से कहा है कि वह मूल्यांकन के लिए दो बार परीक्षा आयोजित करें। दोनों सत्रों में 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम से मूल्यांकन किया जाए। शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 को दो सत्रों में बांटा जाए। पहले सत्र में मध्यावधि परीक्षा और दूसरे सत्र में वार्षिक परीक्षा हो । दोनों सत्रों के लिए पाठ्यक्रम 50 50 फीसदी होगा। पहले सत्र की परीक्षा अक्तूबर और नवंबर में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें केस आधारित भी होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। |
| Posted: 03 Sep 2021 06:22 PM PDT |
| Posted: 03 Sep 2021 06:20 PM PDT अक्टूबर तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के भरे जाएं पद, अगले हफ्ते तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगले हफ्ते तक रिक्त पदों से संबंधित विज्ञापन जारी करने के साथ ही अक्टूबर तक सभी पदों को भरने को कहा है। मौजूदा समय में देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के करीब 6200 पद खाली हैं। इनमें सामान्य पदों के अलावा ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्लूएस के पद भी शामिल हैं। शिक्षा मंत्री प्रधान शुक्रवार को शिक्षा मंत्रलय की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वचरुअल चर्चा कर रहे थे। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने को भी कहा है। इसके तहत नए शैक्षणिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया को जल्द पूरा करने, समय पर परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने के भी निर्देश दिए हैं। कुलपतियों के साथ चर्चा में शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने दिए निर्देश अगले हफ्ते तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकालने को कहा |
| हर जिले में सम्मानित होंगे बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के 225 उत्कृष्ट शिक्षक, चयन का होगा यह आधार Posted: 03 Sep 2021 06:00 PM PDT हर जिले में सम्मानित होंगे बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के 225 उत्कृष्ट शिक्षक, चयन का होगा यह आधार लखनऊ : शिक्षक दिवस पर भले ही राज्यस्तरीय आयोजन इस बार भी न हो रहा हो, लेकिन, जिलों में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान होगा। पहली बार बड़ी संख्या में उच्च, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग ने हर जिले में अपने स्कूलों के 75-75 शिक्षकों को सम्मानित करने की तैयारी की है। यानी तीनों विभागों के मिलाकर हर जिले में 225 शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे। चयनित होने वालों की अर्हता तय कर दी गई है। इनमें 50 प्रतिशत शिक्षक वित्तविहीन कालेजों के रहेंगे। शासन में सचिव शमीम अहमद खान, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय व अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ललिता प्रदीप ने कुलपतियों, जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पांच सितंबर को जिले के उत्कृष्ट प्राचार्य, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करें। हर जिले में तीनों विभाग अपने हिस्से के 75 शिक्षकों का चयन करके अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र दिलाकर सम्मानित करना है। इनमें 50 प्रतिशत वित्तविहीन विद्यालयों के होंगे, जबकि बाकी शिक्षकों का चयन राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, राजकीय, अशासकीय सहायताप्राप्त, संस्कृत माध्यमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से किया जाएगा। जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि व शिक्षाविदों को अतिथि के रूप में आमंत्रित करके चयनित शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी तरह की अनियमितता पर डीआइओएस व बीएसए की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी भी दी गई है। 2020 के लिए चयनितों का सम्मान अनिवार्य: वर्ष 2020 के राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित माध्यमिक शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सम्मानित कराने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से सम्मान समारोह नहीं हुआ था। बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित 73 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने का निर्देश दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने गठित की चयन समिति : उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपतियों को हर जिले में नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया है। चयन समिति में विश्वविद्यालय के दो प्रतिनिधियों तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी या जिला मुख्यालय के राजकीय डिग्री कालेज के वरिष्ठ प्राचार्य के साथ डीएम की ओर से नामित प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। आयोजन सफल करने के लिए विश्वविद्यालयवार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। शिक्षक चुने जाएंगे उच्च, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा में प्रत्येक से, सम्मान पाने वालों में आधे शिक्षक होंगे वित्तविहीन कालेजों से, डीएम, जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों के जरिये होगा शिक्षकों का सम्मान ■ चयन के नियम ● ' विद्यालय व पढ़ाने वाले विषय का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा हो ● 'कार्य व व्यवहार उच्च कोटि का हो ' ● कोविड-19 में आनलाइन पठन-पाठन में उल्लेखनीय योगदान दिया हो ● 'सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय की सुविधाएं बढ़ाने में कार्य किया हो' ● विद्यालय के छात्र नामांकन में निरंतर वृद्धि की गई हो ● पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन किया हो ' ● विभाग व यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में डिबार या दंडित न किया गया हो ● शिक्षक के विरुद्ध न्यायालय में कोई वाद लंबित न हो, ● उत्तम ख्याति हो ' ● पिछले वर्षों में राष्ट्रीय, राज्य या मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उन्हें भी सम्मानित कराएं। प्रत्येक जिले में सम्मानित होंगे आइटीआइ के पांच प्रशिक्षक लखनऊ : व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के निदेशक कुणाल सिल्कू ने शिक्षक दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रशिक्षकों को सम्मानित करने का निर्देश सभी मंडलीय संयुक्त निदेशकों को दिया है। हर जिले के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पांच सितंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। |
| शताब्दी वर्ष मनाएगा यूपी बोर्ड, गाएगा उपलब्धियों का गौरव गान Posted: 03 Sep 2021 05:44 PM PDT शताब्दी वर्ष मनाएगा यूपी बोर्ड, गाएगा उपलब्धियों का गौरव गान प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी में है। इसमें सफलता के शिखर पर सुशोभित पुरा छात्रों के माध्यम से बोर्ड अपनी उपलब्धियों का यशोगान करेगा। आयोजन को लेकर अभी तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन बोर्ड में तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे पुरा छात्रों का विवरण जुटाया जा रहा है, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में देश व प्रदेश के लिए उल्लेखनीय योगदान किया हो। माध्यमिक शिक्षा परिषद एक अप्रैल 1922 से लागू जरूर हुआ, लेकिन इसका एक्ट 2021 में बना। इस तरह 2021 में यूपी बोर्ड के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। परिषद इसे यादगार बनाने की तैयारी में है। तिथि अभी स्पष्ट नहीं है। |
| Posted: 03 Sep 2021 05:19 PM PDT प्रतापगढ़ जनपद में बीईओ घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, शिक्षक से चयन वेतनमान की पत्रावली की संस्तुति को मांगी थी रिश्वत प्रतापगढ़ : चयन वेतनमान संबंधी पत्रवली पर संस्तुति के लिए घूस लेते समय सदर विकासखंड के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) रामशंकर पुरी को शुक्रवार दोपहर यहां रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की प्रयागराज यूनिट ने यह गिरफ्तारी आवास पर की। जिला मुख्यालय स्थित आवास विकास कालोनी निवासी प्रभाकर प्रताप सिंह सदर विकासखंड के बड़ा पुरवा गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक हैं। उनकी चयन वेतनमान संबंधी पत्रावली खंड शिक्षा अधिकारी के पास लंबित थी। प्रभाकर का आरोप है कि पत्रावली पर संस्तुति देने के लिए बाराबंकी के मूल निवासी खंड शिक्षाधिकारी रामशंकर 10 हजार रुपये घूस मांग रहे थे। दोनों में फोन पर भी बात हुई। इसे टेप कर प्रभाकर सिंह ने सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज के एसपी से शिकायत की तो उन्हें केमिकल लगे 10 हजार रुपये के नोट सौंपे गए। खंड शिक्षाधिकारी ने अपराह्न फोन कर प्रभाकर सिंह को अपने आवास पर बुलाया। प्रभाकर के साथ सादी वर्दी में रहे रमाशंकर पांडेय की अगुवाई में विजिलेंस टीम शुकुलपुर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर के आवास पर पहुंची। जैसे ही शिक्षक से बीईओ ने 10 हजार रुपये लिए विजिलेंस वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। बीईओ को कोतवाली लाया गया। प्रभारी कोतवाल भृगुनाथ मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। |
| You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |




