ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: मारपीट कर पति और सास ने महिला को घर से निकाला बाहर

Posted: 02 Sep 2021 10:33 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के रानी तुरुकडीह गांव में एक महिला को उसके पति और सास द्वारा मारकर जख्मी कर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम को पीड़ित महिला सूरजमुनी मुर्मू अपने परिजन के साथ बौंसी थाना पहुंची। जहां बताया गया कि, सूरज मुनि मुर्मू की शादी 3 माह पूर्व पोलूश हेम्ब्रम के साथ हुआ था। 2 दिन पूर्व सूरजमुनी मुर्मू को बुरी तरह से मार कर जख्मी कर दिया 

गया और घर से भगा दिया गया। जिसकी जानकारी मायके वाले को भी नहीं दी गई। गुरुवार को जब पीड़ित महिला सिमरामोर में दिखी तो, रिश्तेदार ने कटोरिया स्थित तरुणीया गांव में मायके वाले को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजन ने मौके पर पहुंचकर सूरजमुनि मुर्मू को लेकर बौंसी थाना पहुंचे। बताया गया कि, उसके पति एवं सास महिला को घर में नहीं रखना चाहते हैं। परिजनों ने बताया कि अधिक पिटाई की वजह से पीड़ित महिला की मानसिक हालत भी कमजोर हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: प्रखंड में भी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से

Posted: 02 Sep 2021 10:31 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।

अधिसूचना जारी होने के बाद बौंसी प्रखंड में भी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों के सत्यापन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। चौथे चरण में 20 अक्टूबर को 

बौंसी में पंचायत चुनाव होगा। जिसमें 135466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 71479 पुरुष मतदाता जबकि 63287 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मालूम हो कि, नगर पंचायत बनने के बाद बौंसी के शहरी क्षेत्र में पंचायत चुनाव नहीं होगा। ऐसे में नगर पंचायत के मतदाता इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Rewari News : धारूहेड़ा नप चेयरमैन उपचुनाव में संदीप बोहरा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

Posted: 02 Sep 2021 10:26 AM PDT



आज धारूहेड़ा नगर परिषद चेयरमैन पद के उपचुनाव के नामांकन का अंतिम दिन था। संदीप बोहरा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन किया। नामांकन के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए बोहरा ने कहा उन्होंने सदैव धारूहेड़ा के विकास के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे उनका एक सपना है।  धारूहेड़ा के विकास का और उन्होंने उसे पूरा करने के लिए सदैव प्रयास किए हैं, गठबंधन की मजबूरी हो सकती है क्योंकि पूरे प्रदेश में जजपा से पार्टी का गठबंधन है।  लेकिन उनका गठबंधन तो धारूहेड़ा की जनता के साथ ह।  अपनी तिकडमबाज़ी का प्रयोग करके कोई उनकी टिकट तो कटवा सकता है लेकिन उनके लक्ष्य और संस्कार नहीं बदल सकता वह इस बार जनता की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार धारुहेड़ा के मतदाता ही मिलकर उनके लिए मज़बूती से चुनाव लड़ेगी और चेयरमैन वह नहीं बल्कि उनका एक-एक वोटर और धारूहेड़ा की जनता चेयरमैन बनेगी वही उन्होंने कंवर सिंह के अयोग्य करार होने पर कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है लेकिन गलत तो गलत है और उनकी लड़ाई तो गलत और सही की थ।  



उसके लिए उन्हें भरसक प्रयास किए ईश्वर की कृपा से सफलता मिली जबकि चुनाव के बाद बाकी सभी उम्मीदवार अपने घर बैठे थे लेकिन वह निरंतर अपने धारूहेड़ा की जनता की सेवा में सक्रिय थ।  अब जैसे ही उप चुनाव की घोषणा ही है फिर से वह सारे लोग जिनका ना कोई सोच है ना ही लक्ष्य है, ना उन्हें धारूहेड़ा से कुछ लेना देना है ना धारुहेड़ा की जनता से लेना देना है बरसाती मेंढक की तरह बाहर निकल आए हैं जबकि जनता द्वारा नकारे जाने पर छठे स्थान पर रहने वाले व्यक्ति ने फिर से अपनी तिकड़मबाज़ी का प्रयोग करके जिस तरह उनकी टिकट की बलि ली वह केवल कुर्सी के शौक़ीन है, ना उन्हें धारुहेड़ा  के मुद्दों से कुछ लेना-देना है ना धारूहेड़ा की जनता से ।

Bounsi News: पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2021 के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण संचालित

Posted: 02 Sep 2021 10:25 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

स्थानीय सीएनडी उच्च विद्यालय परिसर में पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2021 के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण संचालित हैं। 31 अगस्त से तीन सितंबर तक दो पालियों में प्रशिक्षित दिए जा रहे हैं। प्रथम पाली में सभी मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक सीएम कॉलेज मंदार तथा संस्कृत कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को पंचायत आम निर्वाचन का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय पाली में सिंचाई 

विभाग के तीनों डिवीजन में डिवीजनल, मेकेनिकल और बाढ़ नियंत्रण विभाग कर्मी, प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मी सहित बाल कल्याण विभाग, मनरेगा, रेफरल अस्पताल के कर्मचारी, आईआईटी कुड़रो और तसर परियोजना आदि कर्मी को पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य का होने वाले चुनाव में ईवीएम बैलट बॉक्स प्रयोग किए जाने तथा बैलट बॉक्स को ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच दो पद के लिए आम चुनाव प्रक्रिया में प्रयुक्त किए 

जाने की बात कही गई है। जिसके संचालन प्रक्रिया विभिन्न तरह के प्रपत्र, मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी घोषणा आदि के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया इस बार बूथ पर चुनाव ड्यूटी में चार के बजाए छह सदस्यीय टीम रहेंगे। जिसमें पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय और तृतीय मतदान पद के लिए तीन होंगे। नोडल अधिकारी मु. इशा सहित 28 ट्रेनरों में शिवेंद्र कृष्ण पांडेय, अशोक पोद्दार, अशोक ठाकुर अजय ठाकुर आदि हैं।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Rewari News : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने चुनावी जनसभा कर प्रत्याशी राव मान सिंह को जिताने की अपील की 

Posted: 02 Sep 2021 09:58 AM PDT

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला गुरुवार को धारूहेड़ा पहुंचे यहां उन्होंने बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. धारूहेड़ा के सोना रोड चित्र रानी संतोष देवी धर्मशाला में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेजेपी के संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और किसान आंदोलन को भी आड़े हाथों लिया.अजय चौटाला ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि सड़कों पर बैठने से कोई समाधान नहीं होता इसके लिए मध्यस्थता करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि कानून कभी रद्द नहीं होते हैं उनमें संशोधन जरूर हो सकते हैं उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार कृषि कानूनों को काले कानून बता रहा है कम से कम विपक्ष यह तो बताए कि इन कानूनों में काला क्या है अजय चौटाला ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार अच्छे काम कर रही है किसान आंदोलन पर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है उन्होंने कहा कि विपक्ष दुष्यंत से इस्तीफा मांगता हैं लेकिन इस्तीफा मांगने से कोई हल नहीं निकलता अगर इस्तीफा ही चाहिए तो मैं भी इस्तीफा दे सकता हूं मेरे पास भी जेजेपी के 10 विधायक हैं उन्होंने कहा कि दुष्यंत के चाचा अभय चौटाला ने भी ऐलनाबाद से विधायक रहते हुए किसानों के लिए इस्तीफा दिया था क्या समाधान निकला कुछ नहीं. इसलिए सड़क पर बैठने की बजाए बातचीत कर इस मुद्दे का हल निकाला जाए तो बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि तीन किसी कानूनों को लेकर सरकार और किसान दोनों ही अपनी जिद पर अड़े हुए हैं ऐसे में समाधान नहीं हो सकता दोनों पक्षों को बातचीत से समाधान निकालना चाहिए. इस दौरान उन्होंने धारूहेड़ा नगरपालिका से बीजेपी जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की साथ ही उन्होंने धारूहेड़ा की समस्याओं के समाधान के लिए भी आश्वासन दिया. अजय चौटाला ने धारूहेड़ा में दूषित पानी की समस्या का समाधान करवाने की का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा की जनता मानसिंह को जीता कर चेयरमैन बनाएं चेयरमैन बनते ही पहली कलम से दूषित पानी की समस्या का समाधान करवाया जाएगा. 

इस दौरान प्रत्याशी मान सिंह ने अपने लिए वोट मांगे और कहा कि आप सभी का समर्थन बहुत जरूरी है अगर मुझे जिता कर चेयरमैन बनाया तो धारूहेड़ा की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा. राजस्थान के भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी की समस्या हो या फिर घरों के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन तार. विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी सबसे जरूरी NH-48 के फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास को भी ठीक किया जाएगा हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए तत्पर रहने का वादा किया. इस मौके पर उनके साथ यह जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह पटौदी से पूर्व विधायक रामवीर यादव, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, अभिमन्यु गांव, श्याम सुंदर सभरवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, रामपाल यादव, राव मनजीत सिंह, राव शिव दीप ईश्वर सैनी, इंद्रपाल मलखान सिंह सरपंच समेत बड़ी संख्या में बीजेपी जेजेप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Post Bottom Ad

Pages