ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 23, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: 25 सितंबर से पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू

Posted: 23 Sep 2021 10:03 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 25 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि, चौथे चरण में बौंसी प्रखंड में चुनाव होना है। जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से मुखिया,सरपंच,वार्ड,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रखंड कार्यालय 

में ही नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए बांका अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन शुरू होने से पूर्व जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मालूम हो कि, इस बार सरपंच एवं पंच के पद पर होने वाले चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। जबकि अन्य पदों के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: थाना परिसर में 7167 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरन

Posted: 23 Sep 2021 10:01 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना परिसर में समाहर्ता के आदेश के उपरांत उत्पाद विभाग की टीम ने 4 कांडों में जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने कुल 12 लीटर देसी एवं 7155.125 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया। अंचलाधिकारी विजय 

कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, प्रभारी थानाध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह की मौजूदगी में बौंसी,बंधुआकुरावा एवं पंजवारा थाना में जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। साथ ही साथ विनष्टीकरण का वीडियोग्राफी भी किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि, 4 कांडों में जप्त कुल 7167 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार

Posted: 23 Sep 2021 09:58 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी पुलिस ने गुरुवार को एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि, बौंसी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव से गुरुवार को आरोपी करण किशोर मंडल को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि, आरोपी करण किशोर मंडल पर 7 साल पूर्व बौंसी हॉस्पिटल गेट समीप चाय की दुकान से चोरी करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि, शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: रोपवे परिचालन के साथ ही पर्यटन विभाग को ₹28680 का हुआ राजस्व प्राप्त

Posted: 23 Sep 2021 09:57 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

ऐतिहासिक मंदार पर्वत पर रोपवे का परिचालन होने के साथ ही सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। लोअर रोप-वे स्टेशन स्थित टिकट काउंटर पर लोगों की लंबी कतार लगी रही। सुबह नौ बजे से रोप-वे का परिचालन दोपहर 12 बजे तक चला। रोप-वे का आनंद उठाने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे थे।  गुरुवार को सैलानियों का तांता लगा रहा। जिससे पर्यटन विभाग को राजस्व की प्राप्ति हो रही है। गुरुवार को 333 लोगों ने मंदार पर्वत शिखर तक की यात्रा तय की। रोप-वे उद्घाटन के बाद अन्य प्रांतों के पर्यटक भी तेजी से 



मंदार पहुंच रहे हैं। बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित अन्य प्रांतों के सैलानी मंदार घूमने पहुंचने लगे हैं। दूसरे दौर में रोपवे का परिचालन दो बजे से शुरू हुआ। जिसमें 51 लोगों ने पर्वत शिखर से निचले स्टेशन तक का सफर रोपवे से तय किया। जिससे पर्यटन विभाग को ₹28680 का राजस्व प्राप्त हुआ। पर्यटन विभाग के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि, रोपवे का परिचालन शुरू होने के साथ ही सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है। जिसके कारण राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी एवं पर्यटकों को भी सुविधा होगी। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Chandan News: मुख्य सड़क पर गड्ढे में जल जमाव से लोगों को बढ़ी परेशानी

Posted: 23 Sep 2021 09:55 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय जाने के रास्ते इन दिनों काफी बद से बदतर की स्थिति देखी गई। ज्ञात हो कि सिमुलतला कटोरिया एनएच 333ए रोड स्थित भैरोगंज बाजार से प्रखंड मुख्यालय चांदन जाने के रास्ते गड्ढे में तब्दील होकर जल जमाव से चलने के लायक नहीं रह गई है। जहां  राहगीरों के साथ-साथ देवघर से मार्केटिंग कर आ रहे माल वाहन को हिचकोले लगाने पड़ते हैं। जिससे खतरे का संकेत व्याप्त है। जहां कभी भी बड़े दुर्घटना हो सकती है सड़क पर चलने वाले इस गड्ढे में जमे पानी पर चलने वाले दुपहिया वाहन सवारी हो या साइकिल सवारी या फिर पैदल चलने वाले कितनी बार यहां गिर चुके हैं 


जिसकी कोई सीमा नहीं है। इसी मोड़ पर तीन- तीन कोचिंग सेंटर भी है।जहां इस क्षेत्र के सेंकड़ों छात्र छात्राएं गड्ढे नुमा सड़क किनारे बैठ शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। जिससे वाहन के हिचकोले से किचड़ के पानी से छात्राओं के कपड़े गंदे हो जाते हैं। विडंबना इस बात की है की महज़ कुछ ही दुरी पर इसी मार्ग में आनंदपुर ओपी थाना है। जहां सैकड़ों बार पुलिस गश्ती की वाहन निकलना पड़ता है। करें तो क्या करें यहां बने जल जमाव की पानी निकलने का कोई रास्ता ही नहीं है। इसी स्थान पर विद्युत प्रवाह के लिए एक 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो पानी के बीच पढ़े हुए हैं। जहां कभी भी दुर्घटना घटने कि असंका बनीं हुई है।जल जमाव की समस्या से जूझ रहे आमलोगों की परेशानियां को दुर करने को लेकर प्रशासन मुख दर्शक बनी हुई है जब तक पानी की निकासी को लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक लोगों को किसी हालतों से गुजरना ही पड़ेगा।खास बात तो यह है कि इसी मार्ग से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों गांव के लोग लगभग सैकड़ों दुपहिया वाहन अपने आवस्यक कार्यो के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: आदिवासियों का महापर्व करम पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया

Posted: 23 Sep 2021 09:52 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य समाज के लोगों ने बुधवार 22 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ करम पूजा मनाया। जहां प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत खैरगढा गांव के आदिवासी बाहुल्य समाज के युवक युक्तियां बच्चे बूढ़े ने पारंपरिक आभूषण कपड़े पहन कर नृत्य ज्ञान गाकर ढोल नगाड़े के थाप पर थिरकते हुए मनाई। इस पर्व में आदिवासी समाज के पुरुषों ने ढोल नगाड़े की थाप पर महिलाओं को थिरकने को मजबूर किया। और प्राकृतिक ढंग से पूजा अर्चना की। 


इस मौके पर गांव की चुरामन पुजार इत्यादि ने बताया की कर्म पूजा हम लोगों का महापूजा है इस पर्व को फसलों एवं वृक्षों के सदा हरे भरे रहने के लिए मनाते हैं। यदि यह पर्व नहीं मनाएंगे तो हमारी संस्कृति नष्ट हो जाएगी। इस पर्व को मनाने से 1 दिन पूर्व ही महिलाएं में अपने घर के आंगन में कुरम पेड़ की डाल को गड़ कर आकर्षक ढंग से फूल मालाओं से सुसज्जित करती हैं विधि विधान स्वरूप आदिवासी बाहुल्य समाज के महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर करम पूजा करते हैं जो देश के कौने कौने में धुमधाम से मनातीं हैं।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: पंचायत चुनाव को लेकर बिहार पुलिस व झारखंड पुलिस की सामूहिक विचार विमर्श

Posted: 23 Sep 2021 09:50 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। होने वाली राज पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से कराने को लेकर झारखंड एवं बिहार की पुलिस की संयुक्त बैठक की गई। जिसमें पाण्डेय डीह, गोड़ियारी पथ पर कोड़ा डीह स्थित वन विभाग के नर्सरी वन परिसर कार्यालय में बैठक आयोजित कर सम्पन्न कराया। बैठक में मुख्यरूप से बेलहर एस डी पी ओ  प्रेमचंद सिहं व झारखंड देवघर के एस डी पी ओ उपस्थित थे । इस अंतरराज्यीय समन्वय  बैठक में बांका जिला के चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार व जयपुर थाना अध्यक्ष तथा देवघर जिला के जसीडीह थानाध्यक्ष रिखिया 

व मोहनपुर के थानाध्यक्षों ने भाग लिया ।बैठक के दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर विशेष चर्चा की गई जहां शराब ,हथियार ,नकद राशि के सीमा पार करने को रोकने ,अपराधी एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इसके लिए दोनों राज्यो की पुलिस संयुक्त रूप से सीमा वाली सड़क औऱ अन्य असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखने की बात कही। जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा उतपन्न करने में बाहरी तत्व हस्तक्षेप नही कर सके जिसमें दोनों राज्यों के पुलिस अपेक्षित रहेगा।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Jamtara News:पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना एवं गिरफ्तार साइबर आरोपियों

Posted: 23 Sep 2021 08:32 AM PDT

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना एवं गिरफ्तार साइबर आरोपियों के बताए गए निशानदेही पर बुधवार को जामताड़ा साइबर पुलिस टीम एवं हिमाचल प्रदेश के पुलिस टीम ने नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में संयुक्त छापेमारी कर नो साइबर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस वार्ता के क्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खाते से साइबर अपराध के जरिए राशि की ठगी की जा रही थी सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी मंजारूल हुदा के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठन कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर संबंधित गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध करते नो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी साइबर आरोपी अपने गांव समीप सुनसान जगह में समूह में बैठकर साइबर अपराध के जरिए ठगी कर रहा था।छापेमारी के क्रम में आरोपितों से जप्त मोबाइल सिम कार्ड एटीएम बैंक पासबुक आदि साइबर तकनीकी सेल एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा खंगाला जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गिरफ्तार ठगों के द्वारा कितने लोगों से कितनी राशि ठगी की गई है।

-- इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई : नारायणपुर थाना क्षेत्र के काशी टाड निवासी दरोगी मंडल के 40 वर्षीय पुत्र रवि मंडल, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरवा निवासी बैजनाथ मंडल के 32 वर्षीय पुत्र राजू मंडल, इसी थाना क्षेत्र के कोडरा टांड निवासी ठाकुर मंडल के 28 वर्षीय पुत्र सुरेश मंडल, जबकि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के धरुआ डीह निवासी अरुण मंडल के 25 वर्षीय पुत्र महेंद्र मंडल संतोष मंडल के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार मंडल संतोष मंडल के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार मंडल, जबकि नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाटांड़ निवासी गुलाब स्वर्णकार के 35 वर्षीय पुत्र संजय स्वर्णकार एवं रामदेव स्वर्णकार के पुत्र 32 वर्षीय अरुण स्वर्णकार इसी प्रकार करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तारा बहाल निवासी जवाहर मियां के 20 वर्षीय पुत्र परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

-- छापेमारी दल में शामिल थे : जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार भगत पुलिस जवान सागर दास रविंद्र ठाकुर चंदन मिश्रा सरफराज खान मृणाल दास रंजीत दास मधुसूदन गोराई सुदामा सा अजय यादव संजय कुमार देव जबकि महिला सुरक्षाकर्मी में शांता बैंक लील मुनि हंसदा शामिल था।

-- छापेमारी में जप्त समान : महंगा मोबाइल 24, सिम कार्ड 36, विभिन्न बैंक शाखाओं के 10 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंक शाखा के 10 पासबुक, चेक बुक एक, दो पहिया वाहन एक छापेमारी दल को हाथ लगी है।

Rewari News : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों के भारत में नरेंद्र मोदी की भूमिका :: अरविंद सैनी

Posted: 23 Sep 2021 08:15 AM PDT

लेखक, पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एवं हरियाणा भाजपा के सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी की कलम से... एकात्म मानववाद जैसी विचारधारा और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज 105वीं जयंती है। ठीक आठ दिन पहले यानी 17 सितंबर को उस व्यक्तित्व का 71वां अवतरण दिवस था, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री के रूप में पंडित दीनदयाल के सपनों को पूरा करते हुए देश को सशक्त बनाने में लगे हैं। इस लेख में भी पंडित दीनदयाल के सपनों के भारत तथा उनके कदमों पर चलते हुए युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख कर शब्दों से वर्तमान भारत की तस्वीर खींचने की कोशिश की है। जिसमें आर्थिक सुधारों के ठोस प्रयास भी दिखाई देते हैं।



उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नगला चंद्रभान ग्राम में 25 सितंबर 1916 को जन्में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जब अपनी स्नातक स्तर की शिक्षा हासिल कर रहे थे, उसी वक्त वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क में आये और वह आरएसएस के प्रचारक बन गये थे। हालांकि प्रचारक बनने से पहले उन्होंने 1939 और 1942 में संघ की शिक्षा का प्रशिक्षण लिया था और इस प्रशिक्षण के बाद ही उन्हें प्रचारक बनाया गया था। वर्ष 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी गई थी और इस पार्टी को बनाने का पूरा कार्य उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर किया था। भारतीय राजनीति में श्श्एकात्म मानववाद के दर्शन को प्रस्तुत करने वाले उपाध्याय का मानना था कि हिन्दू कोई धर्म या संप्रदाय नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय संस्कृति हैं। भारतीय जनता पार्टी आज भी उनके विचारों का अनुसरण करती है और हर वर्ष उनकी जयंती को व्यापक स्तर पर मनाती है। पंडित जी शुरू से ही नरेंद्र मोदी के वैचारिक मार्गदर्शक और नैतिक प्रेरणा स्रोत रहे। यही कारण है कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश भर में उनके नाम से अनेक ऐसी योजनाएं भी चलाई, जो गरीबों का जीवन बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीबों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत कौशल विकास और आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर गरीब लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी गरीबी को दूर किया जा रहा है। यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एकीकरण है। दीन दयाल अंत्योदय योजना को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के तहत शुरू किया गया था। भारत सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
ऐसे ही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना पूरे ग्रामीण भारत को निरंतर बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिए बनाई गई है। यह योजना नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की थी। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का लक्ष्य गरीब इसके बाद ग्रामीण युवाओं को नौकरियों में नियमित रूप से न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर मासिक मजदूरी प्रदान करने के लक्ष्य से शुरू की गई है। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है।
दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम में भी मोदी का विजन दिखाई देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले साल में ही 16 अक्टूबर 2014 को इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह देश में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल माहौल तैयार करने और श्रमिकों की दशा सुधारने के लिए शुरू किया गया था। इस  योजना के तहत भविष्य निधि के सभी सदस्यों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय स्वनियोजन योजना उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो स्वरोजगार यानि सेल्फ एम्प्लोयीमेंट चाहते हैं। कई लोग नौकरियों में सटीक नहीं बैठ पाते इस वजह से सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में लॉन्च की थी।
केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई उक्त योजनाओं के बाद बीजेपी की राज्य सरकारें भी कहां पीछे रहने वाली थी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने भी अनेक योजनाओं  की शुरुआत कर राष्ट्र की उन्नति का सपना देखने वाले अपने नेता को श्रद्धांजलि दी है। इसमें पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना, दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वयं योजना, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम -स्टे) विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना, दीनदयाल उपाध्याय रसोई योजना, दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना आदि शामिल है।
कुछ समय पहले तक देश भर में केवल 30ः श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी गारंटी योजना के तहत कवर किया गया था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्र के सभी उद्योगों के श्रमिकों तक इसका विस्तार करने के प्रयास शुरू कर एक नई इबारत लिखना शुरू किया है।
आजादी के अनेक दशकों तक कांग्रेस सरकारों में किसान और श्रमिक के नाम पर खूब नारे लगे, बड़े-बड़े घोषणा पत्र लिखे गए, लेकिन समय की कसौटी ने सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस सरकारों की वो सारी बातें कितनी खोखली थीं, सिर्फ नारें थे। कांग्रेस सरकारें भी वादों और कानूनों का एक जटिल जाल बनाती थी जिसे किसान या मजदूर कभी समझ नहीं सके, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस स्थिति को बदलने की लगातार कोशिश की है और किसानों, गरीबों के कल्याण के लिए सुधार पेश किए हैं। भारत को एक देश और समाज के रूप में बेहतर बनाने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय के योगदान ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है तो नरेंद्र मोदी ने पंडित जी के दिखाए मार्ग पर चलकर न केवल देश के विकास को नई सोच के साथ गति दी है, बल्कि दुनिया में भारत को अग्रणी देशों में सुमार किया है।

Rewari News : अहीर कॉलेज जमीन रजिस्ट्री का मामला मुख्यमंत्री दरबार पहुँचा :: कैप्टन अजय सिंह यादव

Posted: 23 Sep 2021 08:09 AM PDT

रेवाडी के अहीर कॉलेज की जमीन घोटाले का मामला अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दरबार में जा पंहूचा है। पिछले एक सप्ताह से अहीर कॉलेज की जमीन के मामले ने दक्षिणी हरियाणा में काफी तूल पकडा हुआ है, इसमें विपक्ष के प्रत्येक नेता ने बडे ही उच्च स्तर पर इस मामले को उछाला है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने इस घटनाक्रम की सारी जानकारीे लिखित में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री, मुख्य प्रींसीपल सेक्रेटरी इत्यादि को सौंपी है। अपने लिखे पत्र में कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि मैं आपको रेवाडी के अहीर कॉलेज की जमीन घोटाले की जानकारी देना चाहता हूं कि किस तरह से रजिस्ट्री में अनियमता हैं और अहीर एजुकेशन बोर्ड से अहीर एजुकेशन प्राईवेट सोसाईटी बना ली गई। इस प्राईवेट सोसाईटी के चेयरमैन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह हैं। अहीर कॉलेज की 200 करोड रूपये की जमीन को महज डेढ करोड रुपये में खरीदकर बडा जमीन घोटाला किया है। जमीन भी उन लोगों से खरीदी गई है जो जमीन के असल मालिक है ही नही। जिन लोगों ने मालिक बनकर जमीन को बेचा है उनको एयू खान एडीजे हिसार द्वारा वर्ष 1938 में ही जमीन के असल मालिक रहे स्र्व लाला मक्खन लाल का वंशज नही माना गया था। उसके बाद इन्होंने किसी अदालत में दोबारा से याचिका भी नही डाली। अब किस आधार पर इन्होंने जमीन को बेच दिया। इन लोगों के खिलाफ कोर्ट में दर्जनों मुकदमें चल रहे हैं तथा रेवाडी के पूर्व आयुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने 2009 में एफआईआर दर्ज करने तक के आदेश भी दिए थे। 



आगे लिखा है कि रजिस्ट्री में जो प्रोपर्टी आईडी लिखी हुई है उसमें सिर्फ 4805 गज जमीन दिखाई गई थी जबकि रजिस्ट्री 105 कनाल की हुई है। साथ ही इसमें प्रोपट्र्री टैक्स नही भरा, डेवलपमेंट चार्ज नही भरा हुआ है और सबसे बडी बात यह है कि प्रोपट्री आईडी को लीज या किराए पर लेने वाला बनवा ही नही सकता, प्रोपट्री आईडी को तो केवल मालिक ही ले सकता है तो फिर इन्होंने कैसे बनवा ली। इसके अलावा रजिस्ट्री अनुसार भूमि का जो पट्टा चढा हुआ है वह 1965 का है और इनके अधिवक्ता उसको 1935 का बोलते हैं जबकि हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वह 1928 से 2018 तक था। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्र्व. राव बिरेंद्र सिंह ने 6 अप्रैल 1980 को अहीर एजुकेशन बोर्ड को डिसोल्व करके उसको अहीर एजुकेशन सोसायटी बना ली थी जिसमें मात्र एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्र्व. राव बिरेंद्र सिंह का था। उसके बाद उन्होंने अपने चहेते लोगों को ही अहीर एजुकेशन सोसायटी में शामिल किया था। 
कैप्टेन अजय सिंह ने बताया कि सोसाईटी में सैंकडों आजीवन सदस्य थे उन सभी को निकाल दिया गया और जो मेंबर अब हैं उनमें केवल इंद्रजीत के परिवार के सदस्य ही हैं। 1944 से लेकर 1980 तक के सदस्यों की लिस्ट को सार्वजनिक करना चाहिए था, ताकि लोगों के सामने सच्चाई आ सके। लोगों ने खून पसीना एक करके कॉलेज को बनाया था सैंकडों लोगों ने चंदा दिया था। लेकिन हमारे अहीरवाल की धरोहर को भी राव इंद्रजीत सिंह ने नही बख्सा। अहीर कॉलेज की मलकियत को प्राईवेट लिमिटेड संस्था बना लिया गया है। 
आदरणीय मुख्यमंत्री जी, यह प्राईवेट संस्था होने के बाद भी युजीसी से ग्रांट ली जा रही है और सरकार से सेलरी भी ली जा रही है। अहीर कॉलेज को समाज के लोगों ने मिलकर बनाया था। उन लोगों के नाम के पत्थर भी हटा दिए गए। यहां पर बने हुए अहीर स्कुल को बंद कर दिया और आरबीएस नाम से स्कुल खोल दिया गया। यहां पर भगवती आश्रम होता था उसको भी बंद कर दिया गया। इसके अलावा वहां पर लडकियां शिक्षा ग्रहण करती थी, जेबीटी कॉलेज होता था, वो सब कुछ बंद कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली में राव तुलाराम कॉलेज होता था वहां कॉलेज की जगह टेनिस कोर्ट खोल दिया गया। जिसका किराया भी राव इदं्रजीत सिंह द्वारा लिया जा रहा है। 
एक और जरूरी बात यह है कि बुधवार 22 सितंबर 2021 को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ  मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्णानंद को भाजपा नेता सुनील मूसेपुर तथा उसके साथियों ने लोहे की राड व डंडों से बूरे तरीके से लहू लुहान कर दिया। संपूर्णानंद के पास अहीर कॉलेज से संबंधित दस्तावेज थे इसलिए उसने प्रेस कांफ्रेस बुलाई थी और सीएम विंडों के माध्यम से आपको भी इसकी सूचना देना चाहता था। मैं जब उसके मिलने गया तो वह मीडिया के सामने चिल्ला रहा था कि मुझे राव इंद्रजीत सिंह के आदमियों ने मारा है। लेकिन पुलिस ने आईपीसी की हल्की धाराओं 323 व 325 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हाथों हाथ ही जमानत दे दी। जबकि पीडित संपूर्णानंद गुडगांव के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट है। मैं स्वयं उससे मिलने गया था, उसके दोनों पांव व हाथ में फ्रक्चर है और वह सिरियस है। इसलिए उक्त सभी बातों से ईलाके के लोगों में भारी रोष है। जनता और सरकार के साथ हो रहे इस भारी नुक्सान के लिए आप इस पर उचित कार्रवार्ई करें।

Rewari News : शहीदी दिवस पर केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत समेत गणमान्य लोगो ने राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया

Posted: 23 Sep 2021 07:42 AM PDT

रेवाड़ी 23 सितंबर। वीर शहीद हमारे लिए सदैव प्ररेणा स्त्रोत हैं तथा हमें उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुए देशभक्ति, राष्टï प्रेम व भाईचारे की परंपरा को कायम रखना चाहिए। शहीद किसी एक जाति विशेष के नहीं बल्कि सभी के होते हैं।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन, योजना एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने वीरवार को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर व राव तुलाराम पार्क में स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र चढ़ाकर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के वंशज हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है, जिससे उन्हें राष्टï्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। सन 1857 की पहली जंग ए आजादी में योगदान के लिए क्रांति के महानायक के रूप में रेवाड़ी के राव तुलाराम को आज भी अदब से याद किया जाता है। राव तुलाराम को अहीरवाल की वीरभूमि पर अंग्रेजों की ताकतवर सेना से मुकाबला करने के साहस के कारण ही सन 1857 क्रांति का महानायक माना गया है।


राव तुलाराम ने देश के लिए लड़े गए 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया था, जिसको लेकर हरियाणा के लोग 23 सितम्बर का दिन वीर शहीदी दिवस के रूप में मनाते है और हरियाणा के साथ साथ रेवाड़ी के लोग अपने आप पर गर्व महसूस करते है कि वह ऐसी धरती पर जन्में है जिस धरती से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम हैं।
उन्होंने कहा कि हम इस प्रदेश की सैन्य परम्परा पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश की आजादी के बाद 1962, 1965 ,1971 व कारगिल के युद्ध में प्रदेश के वीरों ने पराक्रम का परिचय दिया है। आज भी देश की सेना में हर दसवाँ सैनिक हरियाणा से है और हरियाणा विशेषकर दक्षिणी हरियाणा का है जो सैनिकों की खान के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्तों और रणबांकुरों की धरती रही है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। मैं देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन करता हूं, जिनकी कुर्बानियों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में चैन व सुख की सांस ले रहे हैं।
इस अवसर पर उनकी पुत्री आरती राव ने भी उनके साथ वीर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश याद ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया और कहा कि वीर शहीद हमारे लिए सदैव प्ररेणा स्त्रोत हैं तथा हमें उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुए देश प्रेम व भाईचारे की परम्परा को कायम रखना चाहिए। कोसली के विधायक लक्षमण सिंह यादव ने भी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।



सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर रेवाड़ी में राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राव तुलाराम सहित सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है और हमें इनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी को अहीरवाल का लंदन भी कहा जाता है यहां के राजा राव तुलाराम ने 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया था। राव राजा तुलाराम को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा के लोग 23 सितंबर का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले का इतिहास बहुत समृद्घ एवं गौरवशाली है। रेवाड़ी जिले में हजारों सैनिक व सैन्य अधिकारी सेना में सेवारत हैं। रेवाड़ी न केवल अपने समृद्ध इतिहास बल्कि शौर्यता एवं वीरता के लिए भी दूर-दूर तक प्रसिद्घ है। सहकारिता मंत्री बावल में भी शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित कर नमन किया।


उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर रेजांगला स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उपायुक्त ने राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व राव तुलाराम पार्क में स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को याद किया। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों द्वारा दिए गए बलिदानों एवं कुर्बानियों की बदौलत ही हम सब आज आजाद हैं और खुली हवा में चैन से रह रहे हैं। हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए इनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए यही हमारी और से इन्हें सच्ची श्रद्घांजलि होगी। इस मौके पर एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल सरिता यादव व अन्य अधिकारियों ने भी शहीदों का श्रद्घांजलि अर्पित की।



शहीदी दिवस के अवसर पर नगर परिषद रेवाङी की चेयरपर्सन पूनम यादव ने रेवाङी में राव तुलाराम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्दांजलि दी। शहीद राव तुलाराम मेमोरियल पार्क में शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया। इस अवसर अघिवक्ता बलजीत यादव ,विवेक ढीगंरा प्रघान, ओर शहर के गणमान्य व्यक्ति मोजुद रहे !!

Rewari News : शहीदों के नाम पर जिले के शिक्षण संस्थाओं का नामकरण करना सरकार का सराहनीय कदम :: डाॅ0 टी सी राव

Posted: 23 Sep 2021 07:23 AM PDT



शहीदों के नाम पर जिले के शिक्षण संस्थाओं के नामांकरण के आदेश जारी करने पर  डाॅ0 टी सी राव, संयोजक, शहीद कल्याण फाउंडेशन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कवंर पाल, उपायुक्त यसविन्द्र सिंह और डी ई ओ रेवाड़ी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारी 7 साल पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए शहीदों को मान सम्मान देने की पहल की है । मैं निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, निदेशक, मध्यमिक शिक्षा विभाग, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा विभाग का भी हार्दिक धन्यवाद करता हॅू। आपको बतादें कि पीछले साल 19 सितंबर 2020 को उपायुक्त साहब ने पत्र जारी किया था सभी बी डी ओ के लिए, जिसमें शहीदों की तथा शिक्षण संस्थाओं की लिस्ट भेजी गई थी, कि कौन सा स्कूल किस शहीद के नाम पर प्रस्तावित होना है और कहा गया था कि 21 सितंबर 2020 तक प्रस्ताव जमा करवायें । 21 सितंबर 3 बजे सभी सरपंचो की बैठक बुलाई थी ताकि अपना प्रस्ताव साथ लेकर आयें जिससे 23 सितंबर 2020 को पत्र जारी किया जा सके । हरियाणा सरकार 23 सितंबर को शहीदी दिवस मनाती हैं, जो आजादी की प्रथम लड़ाई 1857 में शहीद राजा राव तुलाराम जी को श्रद्धांजली देने के लिए मनाया जाता है । यह मामला सरपंचों के कारण बिलंब हुआ क्योंकि प्रस्ताव नहीं पहुंचे, । अभी जितने सरपंचों ने प्रस्ताव भेजे थे उनको फाइनल करते हुए उपायुक्त साहब ने आदेश जारी किया हैं कि जिले के 86 स्कूलों का नामांकरण शहीदों के नाम पर किया जाये । बांकी सरपंचों से बात करके प्रस्ताव पास करवायेंगे ताकि उन स्कूलों का भी नामांकरण जल्दी ही करवाया जा सके ।  मुझे उम्मीद है कि एक सप्ताह में हर स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन होगा और सब शिक्षण संस्थाओं के नाम आदेश के अनुसार शहीदों के नाम पर हो जायेगा । सभी शहीद परिवारों का सम्मान भी होगा । अब मेरी गुजारीस है सभी ्रप्रधानाचार्यों से की वह इस पर विलंब न करते हुए जल्द से जल्द अपने स्कूल में एक कार्यक्रम रखें और स्कूल का नाम की पट्टिका बदली कर दी जायें । रिर्काड में भी नाम बदली की प्रक्रिया शुरु करें ।  मैं एक और सुझाव देना चाहुंगा खासकर के सरपंचों को कि हर शहीद के नाम पर एक न एक सड़क का नामांकरण करने का वह प्रस्ताव पास करें । अगर एक गाॅव में चार शहीद है तो चार सडकें आति है जो उस गाॅव को जोड़ती है तो चारों का नाम पंचायत तय करेगी कि किस शहीद का नाम पर कौन सी सड़क होगी । शहीद परिवार की सहमती लेकर सड़क का नामांकरण कर दिया जाय । इस पर भी जल्द से जल्द काम शुरु कर देना चाहिए ताकि 26 जनवरी से पहले जब देश अपना गणतंत्र दिवस मना रहा होगा, उस दिन यह कार्यक्रम भी उसमें सम्मीलित हो और सभी सड़कों पर शहीद  के नाम की पट्टिाका या बोर्ड लग जाये । यह सच्चि श्रद्धांजली होगी उन देश के रणबांकुरों को जिन्होंने अपने देश की प्रभुसत्ता और अखंडता को बचाने के लिए सर्वोच्य बलिदान दिया । मैं उपायुक्त साहब से भी निवेदन करुंगा कि वह भी इस कार्य में सहयोग करें और बी डी ओ को आदेश जारी करें और इस कार्य में सहयोग करें ताकि यह अहीरवाल जो सैनिकों की खान मानी जाती है, इसमें उन शहीद परिवारों को सम्मान मिलेगा ताकि युवा भी उससे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा भारतीय सेना में भर्ती हो । अब कुछ नाम ऐसे बच गये है जिनके नाम पर हमने सरकार से पहले ही निवेदन कर रखे हैं कि काॅलेजों के नाम भी शहीदों के नाम करने के लिए आॅडर जारी करें ताकि बचे हुए शहीदों के नाम पर काॅलेज भी करवाया जा सके । बहुत सालों से हम सरकार से यह निवेदन करते आ रहे हैं कि इन शहीदों के परिवार को आज जो मुआवजा मिल रहा है 50 लाख रुपयें, पहले के शहीदों के परिवारों को भी 50 लाख रुपयें दिये जाये ।  जिस स्कुल का नामांकरण हुआ हैं उस स्कुल में उन शहीदों की मुर्ती का निर्माण हो और पहले के शहीदों के आश्रीतों को नौकरी भी दी जाये ।

Jamtara News:नगर पंचायत जामताड़ा का मूललक्ष्य अंत्योदयः वीरेंद्र मंडल

Posted: 23 Sep 2021 05:48 AM PDT

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा।नप के मोहल्ला अस्तर पर चल रहे विकास योजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने एवं जरूरतमंद योजनाओं का स्वीकृति देने के उद्देश्य से गुरुवार को नप के वार्ड संख्या सात स्थित मोहुलडंगाल जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नप अध्यक्ष रीना कुमारी के निर्देश पर जनसंवाद कार्यक्रम वार्ड पार्षद गवुर बावरी की अध्यक्षता में हुई। जनसंवाद के आरंभ काल में मोहल्ला अस्तर पर चल रहे प्रधानमंत्री आवास, जल निकासी नाली, पीसीसी, पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मौके पर मोहल्ले वासियों ने जरूरत की योजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव रखा जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

 मोहल्लों के लिए पीसीसी सड़क एवं नाली का भी निर्माण कराने पर चर्चा किया गया,मौके पर नप पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने चल रहे जन संवाद कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं के बारे में लोगों को बिंदुवार जानकारी दिया। व मंडल ने कहा कि आज लगातार कई दिनों से नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। इन्हीं जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं का रूपरेखा बना रही है। जो सराहनीय है साथ ही मोहल्ले के अन्य समस्याओं के बारे में भी चर्चाएं होती है जो समस्या तत्काल निदान करने योग्य है वह तत्काल निदान किया जा रहा है। कठिन समस्याओं के निदान के लिए संभावना तलाशी जा रही है मंडल ने बताया पीएम आवास योजना गरीबों को केवल छत ही नहीं दे रही है बल्कि एक परिवार को संबल भी प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी को सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं से भी जोडने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक सुरक्षा संबंधी दृष्टि से देश के अमीरों और गरीबों में फर्क कम करने में लगातार प्रयासरत हैं। देश का अंत्योदय हो रहा है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था,मंडल ने बताया नप लोक हित के कार्यों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जो सराहनीय है। प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, एवं सबका प्रयास, के मूल मंत्र के साथ नप अपनी भूमिका के अनुरूप सराहनीय प्रयास कर रही है। यह निरंतर जारी रहेगा। सभी ने जन संवाद एवं विकास के प्रति वर्तमान नप अध्यक्ष रीना कुमारी एवं वीरेंद्र मंडल के संकल्प का सराहना किया।

Post Bottom Ad

Pages