ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- शिक्षा एक सामाजिक प्रक्रिया है - रीतेश रंजन
- Banka News: आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित तैयारी से संबंधित की गयी समीक्षात्मक बैठक
- Banka News: प्रदूषण फैलाने वाले प्रसार सामग्रियों का इस्तेमाल राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिए नहीं किया जाएगा
- Chandan News: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आशा को दिया प्रशिक्षण
- Godda News: निरंजन पोद्दार बने जिला परिषद कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष
- Chandan News: मुख्यालय के 3 सेंटरों पर कोविड-19 कोरोना वैक्सीनेशन आज
- Chandan News: पंचायत संसाधन केंद्र नारायणडीह का उद्घाटन तथा संसाधन सामग्री का वितरण
- Chandan News: एक हॉस्टल से लापता छात्र देवघर कॉलेज परिसर पर पाया, परिजनों ने ली राहत की सांस
| शिक्षा एक सामाजिक प्रक्रिया है - रीतेश रंजन Posted: 04 Sep 2021 10:40 AM PDT
सच्ची शिक्षा वह है, जो जीवन में से आती है और जीवन-भर साथ निभाती है. मनुष्य का पहला गुरु मॉं है, जिससे उसे संस्कार मिलते हैं. दूसरा गुरु पिता है, जो उसे व्यवहारिक ज्ञान और आचरण सिखाता है. तीसरा गुरु शिक्षक है, जो उसे व्यवहारिक ज्ञान की दहलीज तक पहुँचाता है. गुरु का काम मंजिल तक पहुँचाना नहीं, वरन उस राह को दिखाना है, जिस पर मनुष्य अपने पांवों चलकर मंजिल तक जा पहुँचता है. उसका कार्य प्रत्येक सवाल को हल करना नहीं है, वरन सवालों को हल करने की ऐसी विधि बताना है, जिसके माध्यम से मनुष्य अपनी समस्याओं को स्वयं सुलझा सके. जो लोग पढ़ाने का कार्य करते हैं, उनकी तीन श्रेणियाँ रही हैं. पहला प्राइमरी स्कूल के शिक्षक. वे नन्हे बच्चे की अंगुली पकड़कर, उसे जीवन की मटमैली स्लेट पर उजले अक्षर लिखना सिखाते हैं. वे जीवन की जमीन पर पांव रखने वाले बालक को, पहली बार अज्ञान से ज्ञान की ओर , अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम करते हैं. उपनिषद में एक प्रार्थना है,' हे प्रभु, हमें असत से सत की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर, मृत्यु से अमृत की ओर ले जा !' उपनिषद की इस प्रार्थना को सही अर्थों में कार्यान्वित करने का श्रेय, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को ही है. वे अक्षर-विश्व से सर्वथा अपरिचित बालक को ज्ञानार्जन कराते हैं, इसलिए उन्हें 'गुरु' जैसे सर्वश्रेष्ठ संबोधन से पुकारा जाता है, किसी हाईस्कूल के शिक्षक या कॉलेज के प्रोफेसर को 'गुरुजी' नहीं कहा जाता. दूसरे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक होते हैं. उनका काम अज्ञान से ज्ञान की ओर या अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का नहीं, वरन बालक ने जिस ज्ञान को अर्जित कर लिया है, उसे बढ़ाने और परिष्कृत करने का होता है. वह ज्ञान देने से अधिक ज्ञान की ओर ले जाने का काम करते हैं, इसी से उन्हें 'अध्यापक या प्राध्यापक' कहा जाता है. तीसरे कॉलेज के प्रोफेसर होते हैं. उनका काम इन दोनों से भिन्न होता है. वे ज्ञान की ओर ले जाने का नहीं, वरन ज्ञान की नई-नई दिशाएं खोजने का, प्रकाश और अधिक प्रकाश की खोज का काम करते हैं. वे 'सर्च और रिसर्च', खोज और अनुसंधान का काम करते हैं. चूँकि वे ज्ञान को आचरण में उतारने की दीक्षा देने वाले होते हैं, इसी से उन्हें 'आचार्य' कहा जाता है. हर आदमी आज चरित्र-निर्माण और राष्ट्र निर्माण की बात कहता है लेकिन अगर कोई आदमी अपने समूचे जीवन के माध्यम से निरंतर राष्ट्र-निर्माण का कार्य कर रहें हैं, तो वह शिक्षक है. शिक्षक ही यह गर्व कर सकते हैं कि मेरा पढ़ाया वह छात्र आज वकील है, न्यायाधीश है, डॉक्टर है. लेकिन इतना करने पर भी शिक्षक की आज समाज में प्रतिष्ठा नहीं है. आज समाज में वकील की प्रतिष्ठा है, डॉक्टर की प्रतिष्ठा है, नेता की प्रतिष्ठा है लेकिन अपने श्वास-प्रश्वास के साथ बच्चों के चरित्र निर्माण करने वाले शिक्षक की प्रतिष्ठा नहीं है. यह प्रतिष्ठा शिक्षक को स्वयं अर्जित करनी है. जो प्रतिष्ठा दी जाती है, वह छीनी भी जा सकती है, लेकिन जिसका अर्जन किया जाता है, वह गौरव बढ़ाने वाली होती है. किसी भी व्यक्ति के प्रति प्रेम व्यक्त करने के चार माध्यम हैं - सम्मान, आदर, स्नेह और श्रद्धा. सम्मान व्यक्ति का नहीं, पद का किया जाता है. आदर उम्र में बड़ों का किया जाता है. स्नेह का संबंध बराबरी वालों से है. वह पारस्परिक आदान-प्रदान की वस्तु है. उसकी कोई सीमा नहीं होती. श्रद्धा का संबंध गुण से है. जिसे हम श्रद्धा करते हैं, उसके प्रति हमारे मन में सम्मान, आदर और स्नेह की भावना रहती है. बिना सम्मान, आदर और स्नेह की श्रद्धा नहीं की जा सकती. उसमें तीनों का समन्वय होता है. जिसके जीवन की बेला में सेवा का फूल खिलता है, उसी के चरणों में श्रद्धायुक्त सम्मान का फल चढ़ाया जाता है . यह फल खाने के काम में नहीं आता, वरन बीज बनकर बोने के काम आता है, ताकि नयी-नयी बेलों में सेवा के नए-नए फूल खिल सकें. शिक्षक श्रद्धास्पद इसीलिए माने गए हैं, कि उन्हें सम्मान की भूख नहीं सताती. वह हर एक की सफलता में नीव की ईंट के रूप में मौजूद रहते हैं. सबों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं. - रीतेश रंजन सहायक शिक्षक सह मास्टर ट्रेनर सह सदस्य प्रखंड परिवर्तन दल उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा अंचल - महागामा |
| Banka News: आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित तैयारी से संबंधित की गयी समीक्षात्मक बैठक Posted: 04 Sep 2021 10:07 AM PDT ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। आज दिनांक 04.09.2021 को प्रखंड बांका में आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित तैयारी की समीक्षा जिला पदाधिकारी, बांका के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त, बांका एवं अपर समाहर्त्ता, बांका समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गयी। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त, बांका के द्वारा नाम निर्देशन संबंधी की तैयारी की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में प्रमुख बिंदुओं पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बाका के द्वारा उपस्थित आर०ओ० एवं ए० आर०ओ० को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की समयावधि पूर्वा0 11:00 बजे से 4:00 बजे अप0 तक निश्चित है। इसके उपरान्त सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा की गयी। उप निर्वाचन पदाधिकारी बांका के द्वारा भेदता मानचित्र एवं सेक्टर पदाधिकारियों के दायित्वों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री मोफिज आलम के द्वारा प्रखंड बांका के कार्मिक कोषांग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। इसी प्रकार क्रमश: वाहन कोषांग, ई०वी०एम० कोषाग एवं व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड से संबंधित कोषांगों की कार्यों की समीक्षा की गयी। अपर समाहर्त्ता बांका के द्वारा नाम निर्देशन के ऑनलाईन पोर्टल की प्रवृष्टि संबंधी कार्यों की तैयारी की समीक्षा की गयी। उप विकास आयुक्त बांका के द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्यो के क्रम में कोविड-19 से संबंधी कार्यो का अक्षर सह अनुपालन करने का निदेश दिया गया। इस बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Posted: 04 Sep 2021 10:09 AM PDT ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 की घोषणा दिनांक 2408 2021 को कर दी गयी है। पंचायती राज विभाग बिहार पटना द्वारा निर्वाचन की घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इस अवधि में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु जन सभा / जुलुस का आयोजन किया जाएगा। जन-सभा एवं जुलुस में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता एवं प्रतिस्पर्धा के कारण शस्त्र एवं शक्ति प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रभावित / आतंकित किये जाने तथा विधि-व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना है। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को डराने, धमकाने, जातीय साम्प्रदायिक तथा धार्मिक विद्वेष की भावना फैलाने के लिए अवांछित / असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण लोक शांति भंग हो सकती है। इसी के मद्दे नजर पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दिनांक 22.10.2021 तक (जो अधिकतम 60 दिनों की होगी) दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण बाका अनुमंडल अंतर्गत निम्नांकित आदेश दिया जाता है। ● किसी भी व्यक्ति / राजनैतिक दल / संगठन के द्वारा राजनैतिक प्रयोजन से संबंधित निजी प्रकार से सभा जुलूस, धरना या प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तार यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम पदाधिकारी की पूर्वानुमति के आयोजित नहीं किया जायेगा। यह आदेश पूर्व अनुमति प्राप्त सभा / जुलूस, शादी बारात, पार्टी, शवयात्रा, हाट-बाजार अस्पताल में ले जा रहे मरीज के साथ जाने वाले व्यक्तियों, विद्यालयों एवं महाविद्यालय में जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं कर्त्तव्य पर तैनात सरकारी कर्मचारी / पुलिस बल पर लागू नहीं होगा। • कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल अथवा संगठन किसी प्रकार का पोस्टर, पर्चा अभिलेख, फोटो आदि अथवा किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध अपमानजनक पर्चा आलेख फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेगे या नहीं चिपकायेंगे या नहीं लिखेंगे, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो • कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं करेंगे एवं साम्प्रदायिक भावना को राजनीतिक हित के लिए भड़काने का कार्य नहीं करेंगे। • कोई भी व्यक्ति / राजनैतिक दल / संगठन मतदाताओं को डराने, धमकाने एवं किसी भी प्रलोभन में लाने का कार्य नहीं करेंगे। • प्रदूषण फैलाने वाले प्रसार सामग्रियों का इस्तेमाल राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिए नहीं किया जाएगा। • कोई भी व्यक्ति आग्नेशास्त्र, तीर-धनुष लाठी, भाला, गडासा एवं मानव शरीर के लिए घातक कोई भी हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेंगे। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Chandan News: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आशा को दिया प्रशिक्षण Posted: 04 Sep 2021 10:01 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के सभागार में प्रभारी चिकित्सक एके सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 20 सितंबर से चलने वाली पोलियो की तर्ज पर घर-घर सर्वे करने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पीसीआई सूरज केसरी एवं केयर इंडिया के उदय कुमार के द्वारा मलेरिया उन्मूलन की गाइडलाइन को विस्तार से आशा कार्यकर्ता के बीच प्रशिक्षण दिया गया बताया गया कि फलेरिया मरीज का लक्षण में पैर हाथी पांव, हाइड्रोसील (अंडकोष में सुजन) जैसा हो जाता है जिससे लोगों को चलने फिरने में परेशानी उत्पन्न होने लगते हैं, फलेरिया क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है जो गंदगी जगह पनपता है। इसलिए सोने के समय मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 बार दवा खा लेने से यह बीमारी नहीं होगी। जिसे 20 सितंबर से लगातार 14 दिन तक सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे का संदिग्ध मरीज को चिन्हित कर अस्पताल पहुंचाया है साथ ही साथ एमडीए की खुराक के संबंधित बताया की 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली एवं 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को दो गोली इसी तरह 15 वर्ष से वृद्ध तक तीन गोली खिलाना है। यह भी बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को दवाई खिलाना वर्जित है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज चिकित्सक भोलानाथ गोराई, यूनिसेफ बीएम पंकज झा के साथ दर्जनों आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर इत्यादि मौजूद थे। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Godda News: निरंजन पोद्दार बने जिला परिषद कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष Posted: 04 Sep 2021 08:04 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 04.09 2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यकारी समिति, गोड्डा के उपाध्यक्ष का निर्वाचन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उप विकास आयुक्त, सह -मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, चंदन कुमार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के गठन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। ज्ञात हो कि जिला परिषद गोड्डा का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद दिनांक 31.01.2020 को इनके विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो जाने के कारण रिक्त हुआ था और विघटन की तिथि को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद रिक्त रहने के कारण जिला परिषद कार्यकारी समिति गोड्डा के गठन में कठिनाई हो रही थी। उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जिला परिषद की बैठक के अध्यक्ष सह जिला दण्डाधिकारी, गोड्डा द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित सदस्यों को बताया गया। तत्पश्चात् नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु निर्धारित समयावधि में मात्र एक अभ्यर्थी निरंजन पोद्दार, पता- ग्राम-बड़ी मनियनकला, प्रखंड- ठाकुरगंगटी, जिला- गोड्डा द्वारा नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया गया। अध्यक्ष के द्वारा नामनिर्देशन पत्र को पढ़कर सुनाया गया। अभ्यर्थी के प्रस्तावक गौरी प्रिया एवं समर्थक रामजी साह हैं। नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा अवधि के दौरान किसी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। नामनिर्देशन पत्र वैध पाकर अध्यक्ष के द्वारा स्वीकृत किया गया। अभ्यर्थीता वापस लिए जाने की समयावधि में अभ्यर्थीता वापस लेने हेतु आवेदन दाखिल नहीं किया गया। इस प्रकार जिला परिषद कार्यकारी समिति गोड्डा के उपाध्यक्ष पद के लिए एक ही अभ्यर्थी रहने के फलस्वरुप निरंजन पोद्दार पता- ग्राम-बड़ी मनियनकला, प्रखंड- ठाकुरगंगटी, जिला- गोड्डा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिया गया। निर्वाचन से संबंधित कागजातों को विहित रिति से सीलबंद कर रखा गया। जिला परिषद कार्यकारी समिति, गोड्डा के उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 25 सदस्यों में से 21 जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई, 03 जिला परिषद के सदस्य अनुपस्थित रहे एवं 01 जिला परिषद के सदस्य की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा, अनिल टुडू प्रधान लिपिक जिला पंचायत राज कार्यालय, ललन कुमार ठाकुर पंचायत सचिव प्रतिनियुक्त जिला पंचायत कार्यालय, विकास रंजन जनसेवक प्रतिनियुक्त निर्वाचन शाखा, फ्रांसिस मुर्मू लिपिक जिला निर्वाचन शाखा, सेतु सागर सहाय लिपिक जिला परिषद, संजीव कुमार झा लिपिक जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। |
| Chandan News: मुख्यालय के 3 सेंटरों पर कोविड-19 कोरोना वैक्सीनेशन आज Posted: 03 Sep 2021 11:28 PM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 31 अगस्त को लगाए गए महा अधिवेशन शिविर टीकाकरण के तत्पश्चात आज शनिवार 4 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय के तीन सेंटरों पर कोरोना से बचाव का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसमें पुरानी अस्पताल चांदन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज, एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सूईया,आदी जगहों पर सुबह 11बजे से टीका दिया जाएगा। भीड़ भाड़ से बचने के लिए टीका लेने वाले लाभुकों को कोविड-19 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर वैक्सीनेशन गति बढ़ावें। साथ ही साथ आधार कार्ड मोबाइल लेकर आना अनिवार्य रहेगी। जहां तीनों सेंटरों पर कुल मिलाकर 1000 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें सूईया उपकेंद्र पर प्रभारी चिकित्सक ए के सिन्हा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी अस्पताल में चिकित्सक भोलानाथ गोराई एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में जय किशोर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। साथ में टीका कर्मी ए एन एम के साथ डाटा ऑपरेटर आशा कर्मी उपस्थित रहेंगे। इसके पूर्व टीका लिए गए लाभुकों को अभी तक मैसेज प्राप्त नहीं हुई हो वेसे व्यक्ति निम्न कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या रख सकते है। धैर्य बनाए रखें वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलती रहेगी एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका कर्मियों शांति सौहार्द बनाए रखें। किसी भी तरह का असुविधा होने पर चांदन वीडियो राकेश कुमार 780 8360 980 स्वास्थ्य प्रभारी एके सिन्हा 83 40 42 8690, स्वास्थ्य प्रबंधक 79922 12941 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Chandan News: पंचायत संसाधन केंद्र नारायणडीह का उद्घाटन तथा संसाधन सामग्री का वितरण Posted: 03 Sep 2021 11:28 PM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। दलित मुक्ति मिशन तथा बिहार दलित विकास समिति द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच के नेतृत्व में पंचायत संसाधन केंद्र नारायणडीह का विधिवत उद्घाटन संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन के द्वारा फीता काटकर किया गया। पंचायत संसाधन सामग्री के रूप में एक दरी, एक साईन बोर्ड, 4 कुर्सी, एक टेबल, एक फ्लेक्स बोर्ड तथा एक घड़ी भी दिया गया, जिसे मुखिया प्रतिनिधि पप्पू दास के हाथों वितरण किया गया। इस अवसर पर वर्ग 1 से 7 वर्ग के लगभग 45 बच्चों को शैक्षणिक कीट जिसमें एक डिटोल साबुन, 2 गुड्डे बिस्किट, एक पेंसिल, 2 एन 95 मास्क, 4-7 वर्ग के एक सेट किताब, 2 सेट लूडो, 2 सेट चेज तथा 100 से ज्यादा कोविड 19 जागरूकता से संबंधित पोस्टर एवं कोविड गाईड लाईन पुस्तक का वितरण किया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक युवा, महिला एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए श्री रौशन ने बताया कि संस्था का प्रयास है, कि प्रत्येक पंचायत में एक संसाधन केंद्र स्थापित किया जाय। यहां बच्चे सामुहिक अध्ययन, ग्रुप चर्चा, खेल प्रतियोगिता, नेतृत्व विकास कार्यक्रम, आपसी संबाद, विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारण, सरकारी योजना की जानकारी, कुछ आवश्यक पाठ्य सामग्री, अखबार, पत्रिका आदि अन्य सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध होगा जिससे लोगों को आवश्यक जानकारी के लिए कही भटकना नहीं पड़ेगा इस तरह के व्यवस्था होगी। इस अवसर पर राजेश कुमार ने घोषणा किया कि हम अपना बना हुआ मकान और एक कठा जमीन अम्बेडकर युवा मंच के नाम से देंगे। इनके अलावा दीपक कुमार, उमेश दास, घनश्याम दास, विष्णुदेव दास, सुमन कुमार आदि अन्य लोगों ने अपना विचार रखा और हर सम्भव मदद करने का अस्वाशन दिया। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Chandan News: एक हॉस्टल से लापता छात्र देवघर कॉलेज परिसर पर पाया, परिजनों ने ली राहत की सांस Posted: 03 Sep 2021 11:37 PM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत कड़वा मारण गांव के एक प्राइमरी स्कूल के टिचर पंकज दास का छोटा पुत्र गौतम कुमार लापता होने मामला आया था, जिसकी रजौन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज है। इस संबंध में लापता छात्र के पिता पंकज दास ने बताया कि मेरा पुत्र गौतम कुमार उम्र बारह वर्ष जो रजौन बाजार स्थित शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में छठी क्लास छात्र है जो जानकारी के अनुसार दो सितंबर से गुमशुदा होने की खबर है। जिसे लेकर रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान स्कूल पहुंचकर छानबीन में जुट गए। इधर लापता पुत्र के वियोग में पिता पंकज दास माता सरिता देवी रो रो कर बुरा हाल थे। इसी बीच आज शनिवार 7:00 बजे के करीब देवघर झारखंड स्थित कॉलेज परिसर में बैठे लापता गौतम कुमार सूचना परिजनों को दिया गया सूचना पाते ही छात्र गौतम कुमार के बड़े भाई कॉलेज परिसर पर पहुंचकर अपने भाई को पाकर गले से लगाकर खुशी महसूस किए। हर माता-पिता की सुख-चैन वापस आया। जहां लापता अपने बेटे गौतम कुमार को खोजने निकले (टीचर) पंकज दास रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटें भी लगी फिर भी चोटिल अवस्था में अपने परिजनों के घर जा जाकर अपने बेटे की तलाश में लगे रहे। इधर अपने पुत्र को पाते ही रजौन थाना अध्यक्ष बुद्धदेव पासवान एवं सुभद्रा पब्लिक स्कूल हॉस्टल को प्राचार्य सूचना दे दी गई। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |







