NATION WATCH |
| सिद्धार्थनगर -कोटिया चौकी पुलिस ने चलाया बार्डर पर चेकिंग अभियान,किया रूट मार्च Posted: 22 Sep 2021 08:03 PM PDT संतोष कौशल सिद्धार्थनगर । आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतुत्व में चौकी प्रभारी कोटिया उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह व एसएसबी चौकी कोटिया एस आई जीडी चांद नासकर के साथ क्षेत्र के बाजारों में रुट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बार्डर पर सघन चेकिग और तलाशी अभियान चलाकर वाहनों की चेकिग की गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए रुट मार्च के साथ जगह-जगह सघन चेकिग व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान हेड कांस्टेबल त्रिपुरारी उपाध्याय , कांस्टेबल संदीप , राजू यादव , अशोक यादव के साथ एसएसबी चौकी कोटिया के जवान मौजूद रहें। |
| You are subscribed to email updates from NATION WATCH.(Magzine. Title Code- UPHIN48906). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

