न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 23, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


Forest Guard Job: 239 युवा नहीं लगा पाए 100 मीटर दौड़, 36 हाई जंप में फेल

Posted: 22 Sep 2021 06:48 PM PDT

Forest Guard Job: 239 युवा नहीं लगा पाए 100 मीटर दौड़, 36 हाई जंप में फेल

पुलिस मैदान बारगाह में चल रही वन रक्षकों की भर्ती के दूसरे दिन सबसे ज्यादा 239 युवा 100 मीटर दौड़ में बाहर हो गए। इसके अलावा निर्धारित हाईट व छाती पूरी न होने के कारण 104 युवा भर्ती में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्हें मैदान में प्रवेश करने से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। चम्बा में मंगलवार को वन रक्षक भर्ती शुरू हुई है। दूसरे दिन बुधवार को 800 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया था। इसमें से सिर्फ 538 युवाओं ने भर्ती में हिस्सा लिया। इसके अलावा 262 युवा मैदान में अनुपस्थित रहे।

कइयों की हाईट कम निकली तो कइयों की छाती नहीं थी पूरी शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए पहुंचे 502 युवाओं में से 104 अभ्यर्थी तो शारीरिक मापदंड ही पूरे नहीं कर पाए। इनमें से कइयों की हाईट कम निकली तो कइयों की छाती ही पूरी नहीं थी, ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद 239 अभ्यर्थी 100 मीटर दौड़ नहीं लगा पाए। मैदान में ही उनकी सांसें फूल गईं और वे भर्ती से बाहर हो गए। इसके बाद 36 अभ्यर्थी हाई जंप लगाने में असफल रहे। दूसरे दिन सिर्फ 116 युवा ही शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए। सुबह 8 बजे से ही वन विभाग की टीमें मैदान पर पहुंच गई थीं। इसी के साथ अभ्यर्थियों की आवाजाही शुरू हुई। शाम 5 बजे तक युवा भर्ती प्रक्रिया में आए और शारीरिक दक्षता परीक्षण दिया।

11800 के अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन जिला चम्बा में वन रक्षकों के 15 पद भरे जा रहे हैं। इसमें एक पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित है। इसके अलावा अन्य पदों पर खुली भर्ती हो रही है। इसके लिए कुल 11 हजार 800 के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें युवा व युवतियां दोनों शामिल हैं। प्रतिदिन भर्ती के लिए 800 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न मंडल के लगभग 80 कर्मचारियों को इस शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए तैनात किया गया है। सबसे पहले दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद शारीरिक दक्षता का परीक्षण और फिर भर्ती के लिए 100-800 मीटर दौड़ निर्धारित की गई। इसके अलावा ऊंची कूद भी लगवाई जाएगी। डीएफओ अमित शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन 538 युवा भर्ती के लिए आए थे। इनमें से 116 ने ग्राऊंड पास कर लिया है।

फोन लोकेशन के आधार मुंबई से मंडी पहुंची 19 वर्षीय युवती, ढूंढते हुए परिजन भी पहुंचे हिमाचल

Posted: 22 Sep 2021 06:35 PM PDT

फोन लोकेशन के आधार मुंबई से मंडी पहुंची 19 वर्षीय युवती, ढूंढते हुए परिजन भी पहुंचे हिमाचल

मुंबई की एक 19 वर्षीय युवती फोन लोकेशन के आधार पर हिमाचल के जिला मंडी में अपने जीजा से मिलने पहुंची। युवती परिवार से चोरी छिपे सुंदर नगर पहुंची। वहीं परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुंबई पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। जब परिजनों को युवती के दोस्तों से पता चला कि वह सुंदरनगर गई हुई है तो परिजन भी युवती की तलाश में हिमाचल पहुंचे।

बता दें कि मंडी पुलिस को मुंबई पुलिस का फोन आया कि एक 19 वर्षीय युवती अपने जीजा के साथ सुंदर नगर आई है। इसके बाद जब सुंदर नगर पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो उन्होंने युवती को ढूंढा और पुलिस थाना लेकर आये और परिजनों को सूचित किया। वहीं युवती के माता-पिता भी सुंदरनगर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले किया।

बताया जा रहा है कि युवती का अपने जीजा के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते युवती फोन लोकेशन के आधार पर सुंदरनगर पहुंची।

मेजर अनुज के निधन से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, डेढ़ महीने पहले हुई थी सगाई

Posted: 22 Sep 2021 06:33 PM PDT

मेजर अनुज के निधन से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, डेढ़ महीने पहले हुई थी सगाई

Jammu and Kashmir के Udhampur जिले में मंगलवार को सेना का एक हो गया था। इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गई। पटनीटॉप के निकट एक घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस हेलीकॉप्टर में अनुज राजपूत की भी मौत हुई जोकि पंचकुला के रहने वाले थे। दुर्घटना के समय पटनीटॉप में मौसम काफी खराब था और आस-पास काफी घना कोहरा छाया था।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल आपको बता दें कि, अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत का सामाचार मिलने के तुरंत मेजर के माता-पिता के लिए रवाना हुए। अनुज राजपूत की मौत की खबर मिलने के बाद उनके घर रिश्तेदारों और बाहर के लोगों का तांता लग गया था। 18 सिंतबर 2021 को मेजर अनुज राजपूत का जन्मदिन था।

जल्द शादी के बंदन में बंदने वाले थे
मेजर अनुज राजपूत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे। जानकारी के मुताबिक उनकी करीब डेढ़ महीने पहले ही सगाई हुई थी। अनुज के पिता पंचकूला के जिला कोर्ट में एडवोकेट और माता सरकारी टीचर है। मेजर अनुज पंचकूला के सेक्टर 20 में रहते थे। अनुज ने 12वीं तक की पढ़ाई चंडीगढ़ में पूरी की उसके बाद उन्होंने NDA की पढ़ाई देहरादून में पूरी की थी।

अंपायर्स की गलती की वजह से हारी पंजाब किंग्स, 2 नो बॉल को थर्ड अंपायर ने किया अनदेखा

Posted: 22 Sep 2021 06:29 PM PDT

अंपायर्स की गलती की वजह से हारी पंजाब किंग्स, 2 नो बॉल को थर्ड अंपायर ने किया अनदेखा

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2021 के रोमांचक मुकाबले में केएल राहुल की पंजाब किंग्‍स को 2 रन से मात दे दी है. राजस्थान रॉयल्स के 185 रन के जवाब में पंजाब की टीम अपने निर्धारित ओवर में 183 रन ही बना सकी. मैच के आखिरी ओवर में पंजाब को सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी और उनके हाथ में 8 विकेट शेष थे, लेकिन कार्तिक त्‍यागी ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन देकर दो विकेट लिये और पंजाब 2 रन से मुकाबला हार गया.

अंपायर से हुई बड़ी गलती भले ही आखिरी ओवर में मैच पलट गया हो, लेकिन इसी बीच 19वें ओवर के दौरान अंपायर्स से एक बहुत बड़ी चूक हो गई जिसकी कीमत पंजाब किंग्स को हार से चुकानी पड़ी. दरअसल 19वें ओवर में राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने दो नो बॉल फेंकी, जिसे ऑन फील्‍ड अंपायर और थर्ड अंपायर दोनों ने अनदेखा कर दिया. जैसे ही मैच खत्म हुआ, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बड़ा बवाल मच गया है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने भी इस घटना पर निराशा जताते हुए कहा कि आखिरी ओवर की दो गेंद नो बॉल थी, मगर अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया.

राजस्थान रॉयल्स को मिली रोमांचक जीत 
पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने राजस्‍थान को 185 रन के स्कोर पर समेट दिया था. राजस्थान की ओर से यशस्‍वी जायसवाल (49) और मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज महिपाल लोमरोर ( 43) ने शानदार बल्‍लेबाजी की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शरुआत शानदार रही और टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई. पूरे मैच के दौरान पंजाब का पलड़ा भारी था, लेकिन आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह से पलट गया.

आम उपभोक्ताओं के लिए राहत! खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट, जानें वजह

Posted: 22 Sep 2021 06:26 PM PDT

आम उपभोक्ताओं के लिए राहत! खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट, जानें वजह

विदेशी बाजारों में आई तेजी के बाद भी स्थानीय मांग कमजोर रहने से दिल्ली के बाजार में सरसों तेल (Mustard Oil Prices) व तिलहन को छोड़कर सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला, कच्चा पॉम तेल और पामोलीन ऑयल की कीमतों में गिरावट रही. मलेशिया एक्सचेंज में आधा फीसदी और शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल लगभग आधा फीसदी की तेजी के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर रहने से इन तेल तिलहन कीमतों (Edible Oil Prices) में गिरावट का रुख रहा. त्योहारी मांग बढ़ने और मंडियों में आपूर्ति की कमी के बीच सलोनी, आगरा और कोटा में सरसों दाना के भाव 9,200 रुपये से बढ़ाकर 9,300 रुपये क्विंटल कर दिए गए. इस बढ़ोतरी से सरसों तेल तिलहन कीमतों में मजबूती रही.

इस समय कम क्‍यों रहती है सरसों के तेल की मांग सरसों की अगली फसल 15 फरवरी 2022 के आसपास मंडियों में आने की उम्‍मीद है. इस वक्त सरसों पेराई से निकला तेल हरा होता है और इसकी मांग कम रहती है. ऐसे में सरसों के पुराने दाने की मांग अचानक बढ़ती है. महाराष्ट्र के लातूर में सोमवार को सोयाबीन की 30 हजार बोरी की आवक हुई, जो मंगलवार को घटकर 10 हजार बोरी रह गई है. सोयाबीन तेल रहित खल की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन कीमतों में बदलाव नहीं हुआ. सोयाबीन की नई फसल मंडियों में आ चुकी है. इसके बाद सोयाबीन के दाम झटके के साथ नीचे आ गए. अचानक भाव टूटने से सोयाबीन किसानों को झटका लगा है क्योंकि उन्होंने महंगे दामों पर सोयाबीन बीज की खरीद की थी.

हिमाचल: घास काटते समय मां-बेटी पर रंगड़ों ने किया हमला, जान बचाने के लिए भागी तो सही लेकिन नही बच सकी जान

Posted: 22 Sep 2021 06:50 PM PDT

हिमाचल: घास काटते समय मां-बेटी पर रंगड़ों ने किया हमला, जान बचाने के लिए भागी तो सही लेकिन नही बच सकी जान

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में दुखद घटना हुई। यहां पर रंगड़ों के हमले से बचने के लिए भागी मां-बेटी की खाई में गिरने से मौत हो गई है। इस हादसे में दोनों से मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 30 हजार रुपए की फौरी राहत भी प्रदान की गई है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार को भदड़ोता के पास हुआ। बताया जा रहा है कि जब वह पहाड़ी पर घास काट रही थी तो अचानक ही उन पर रंगड़ो ने हमला कर दिया। दोनों ने अपने आप को बचाने के लिए वहां से दौड़ लगाई और इस भागमभाग में वह खाई में गिर गई। जिससे उनकी जान चली गई। हादसे में मरने वाली महिला की पहचान तृप्ता आयु 32 साल पत्नी मानसिंह और पुत्री ईशा 16 साल पिता मान सिंह निवासी खड़ियाला के रूप में हुई है।

बेटी को बचाने के चक्कर में मां कभी पैर फिसला और खाई में गिरी 
बताया जा रहा है कि रंगड़ों से बचने के लिए जब दोनों भाग रही थी तो अचानक ही ईशा का नियंत्रण बिगड़ गया और वह खाई में गिरने लगी। जब उसकी मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसका भी नियंत्रण बिगड़ गया और दोनों मां बेटी 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां तृप्ता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि ईशा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया तीसा अस्पताल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। तहसीलदार पवन ठाकुर ने बताया प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 30 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। औपचारिकता पूर्ण कराने राहत राशि भी पीड़ित परिवार को मुहैया करवाई जाएगी।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Post Bottom Ad

Pages