NATION WATCH |
| सिद्धार्थनगर - हर्षोल्लास के साथ नगर भ्रमण को निकली भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां Posted: 05 Sep 2021 08:37 AM PDT संतोष कौशल बिस्कोहर । मंदिर जीर्णोद्वार समिति , यादव संघ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति और यूथ ब्रिगेड ऑफ इंडियन कमेटी की ओर से नगर पंचायत बिस्कोहर में आयोजित सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समापन पर रविवार को भव्य झांकी के साथ डोले का नगर भ्रमण कराया गया । झांकी मंदिर से शुरू होकर बाबू पोखरा , पुराना डाकखाना , मेन मार्केट , चौक रोड , कसेरा मोहल्ला , पश्चिम टोला , उत्तर यादव टोला , बस स्टाप से हनुमानगढ़ी तिराहा का भ्रमण कर वापस मंदिर पर जाकर समाप्त हो गई । मंदिर जीर्णोद्वार समिति , यूथ ब्रिगेड ऑफ इंडियन कमेटी व यादव संघ के कार्यकर्ताओं ने झांकी में भागीदारी की। झांकी में शामिल भक्तों ने हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की के नारे लगाए। बाजार में व्यापारियों और राहगीरों को प्रसाद भी बांटा गया। सायंकाल में मंदिरों पर जाकर भव्य आरती के साथ झांकियों का समापन किया गया। नगर भ्रमण में मनोज कौशल , मनीष जैसवाल , रोहित कसौधन , मोहित गुप्ता , सुजीत कौशल , आकाश कसौधन , विनोद गौतम , मोनू श्रीवास्तव , शुभम कौशल , राजा बाबू , अमन काजूवाला , रामराज पटवा , राजेश भारती , राजेश कौशल , शैलेन्द्र गुप्ता , शिवम साहू , विजय गुप्ता , शनि सिंह , सिसांक गुप्ता , राधेश्याम यादव , विशंभर प्रजापति , हनुमा यादव , राम बहाल यादव , बब्बू यादव , लाल मन यादव , दिनेश साहू , बब्बू साहू , अमरेश पासवान , हरखे विश्वकर्मा , बजरंगी यादव , सदानंद , अनिल यादव , पवन पासवान , विनोद पासवान , आलोक , राज कुमार , सुनील ,दीपू , राजू पासवान , अमित , शंभू गुप्ता आदि भक्त शामिल रहें।
*पुलिस रही चौकस * *नगर भ्रमण के दौरान निकली झांकी में चौकी इंचार्ज बिस्कोहर राजेश कुमार शुक्ला अपने हमराह हेड कांस्टेबल रवि उपाध्याय , उमेश मिश्रा , मेराजुद्दीन , कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल , मनोज विश्वकर्मा , रोहित आदि के साथ पूरी मुश्तेजी के साथ डटे रहें।* |
| You are subscribed to email updates from NATION WATCH.(Magzine. Title Code- UPHIN48906). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



