न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा के लिए जम्मू से चम्बा पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था
- '2026 के बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका सहित ये देश नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच'!
- Tokyo Paralympics: शूटर मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, सिंहराज ने जीता सिल्वर
- हिमाचल: पति को किया कमरे में बंद- दो बच्चों का भी नहीं सोचा और नदी में कूद गई महिला
- Board Exam की तैयारी के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स, जरूर मिलेगी सफलता
- 4 टेस्ट में तीसरी बार मैदान में घुसा ज़ारवो, इस बार बॉलर बनकर मारी एंट्री
- Coronavirus: फिर डराने लगा है कोरोना! 24 घंटे में 47 हजार नए मरीज, 500 से ज्यादा मौतें
- लड़को के इस अंग की तरफ आकर्षित होती है लड़किया
- हो जाइए सावधान! चाहें कितना भी हो बदन दर्द कभी न खाए कॉम्बिफ्लेम
- एक धागा जो आपकी किस्मत बदल सकता है, स्त्री-पुरुष इस हाथ में बंधवाएं
- थोड़ा सा नमक एक कपडे में डालकर चुपचाप रखे यहां, अगली सुबह देखे चमत्कार
- अपने दरवाजे पर रोज सुबह छिड़क दें ये पानी, मिलेंगे फ़ायदे: हिमाचली न्यूज़ चंबा
- Nokia ने मचाया तहलका! ला रहा है अब तक का अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- PWD विभाग में निकली बम्पर भर्ती, यहां देखें नोटिफिकेशन
| Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा के लिए जम्मू से चम्बा पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था Posted: 05 Sep 2021 06:31 AM PDT पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए जम्मू से श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को चम्बा पहुंच गया है। इसमें 4 बच्चों समेत 10 लोग शामिल हैं। रविवार को ये श्रद्धालु चम्बा से मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। जत्थे में शामिल पुजारी सुरजीत कुमार ने बताया कि वे अपने साथ खाने-पीने की पर्याप्त सामग्री लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 11वीं बार मणिमहेश जा रहे हैं। उन्हें यात्रा में किसी तरह की थकान या कोई परेशानी नहीं आई है। वे हर साल प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए आते हैं। यहां कैलाश पर्वत पर मणि व विभिन्न रूप से दर्शन होते हैं। ऐसे माना जाता है कि मणि भगवान भोलेनाथ की है। भगवान भक्तों को इस रूप में दर्शन देते हैं। कैलाश पर्वत के ठीक नीचे श्रद्धालु डल झील में स्नान करते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। पुजारी सुरजीत कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वह पिछले साल पवित्र मणिमहेश यात्रा पर नहीं आ सके थे। इस कारण उन्होंने घरों पर ही भगवान शिव की आराधना की थी लेकिन इस बार कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए उन्हें फिर से मणिमहेश यात्रा पर जाने का मौका मिला है। इसे वह भगवान शिव का आशीर्वाद समझते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा दिए गए कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मणिमहेश यात्रा शुरू की है। कोरोना संक्रमण महामारी से पहले हजारों की तादाद में लोगों की आवाजाही होती थी लेकिन इस बार कम ही श्रद्धालु मणिमहेश जा रहे हैं। हालांकि यह ठीक ही है क्योंकि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करना हमारा कर्त्तव्य बनता है। उधर, एसडीएम नवीन तंवर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। इसलिए लोग कोविड-19 से बचने व इसको फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें ताकि इस कोरोना महामारी से सभी सुरक्षित रह सके और जल्द से जल्द इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। |
| '2026 के बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका सहित ये देश नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच'! Posted: 05 Sep 2021 06:24 AM PDT साल 2026 के बाद न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड जिम्बाब्वे जैसे देश टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. सिर्फ इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, भारत संभवतः दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान ही टेस्ट मैच खेलेंगे. ये दावा किया है इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना दर्द बयां किया. उन्होंने दावा किया कि टेस्ट क्रिकेट धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह बहुत दर्दनाक है लेकिन मुझे लगता है कि धीरे-धीरे ऐसा होगा. 2026 के बाद कुछ ही देश टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. इसमें इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, भारत होंगे साथ में संभवतः दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान होंगे. उनके ट्वीट के बाद टेस्ट मैच को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चा हो रही हैं. कोई इस ट्वीट पर हैरानी जता रहा है तो कोई सहमति जता रहा है. बहस में सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि हाल ही में टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है. पहली टेस्ट चैंपिनयशिप न्यूजीलैंड ने जीती. कई सोशल मीडिया यूजर का सवाल है कि जब टेस्ट चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिता अब शुरू हूई हैं तो टेस्ट क्रिकेट महज पांच साल में कैसे खत्म हो सकता है. वहीं, 2026 के बाद टेस्ट खेलने वालों की लिस्ट में पीटरसन ने न्यूजीलैंड का नाम नहीं लिया, इस पर भी लोग हैरानी जता रहे हैं क्योंकि न्यूजीलैंड ने ही सबसे पहली टेस्ट चैंपियनशिप जीती है. बता दें कि इस समय 12 देश टेस्ट मैच खेलते आ रहे हैं. पीटरसन के दावे के अनुसार इसमें से सिर्फ पांच ही बचेंगे. हालांकि बहुत से क्रिकेट प्रेमी पीटरसन के दावे से कुछ-कुछ सहमति भी जता रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट के प्रति दीवानगी कम हो रही है. अब लोग टी-20 या वनडे ही देखना पसंद करते हैं. बच्चे भी अब पांच दिन तक मैच नहीं खेलना चाहते. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट का भविष्य बहुत अच्छा नहीं माना जा सकता. बहुत से देश भी टेस्ट क्रिकेट के आयोजन में नीरसता दिखा रहे हैं. पहले टेस्ट क्रिकेट को लेकर जो क्रेज होता था, वो अब नहीं दिख रहा है. पहले नये क्रिकेटरों का सपना होता था टेस्ट कैप पहनना लेकिन अब युवा क्रिकेटर टी-20 जैसे आयोजनों में भाग लेने के इच्छुक ज्यादा दिखाई देते हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 400 साल से ज्यादा पुराना है लेकिन इसे अंतरराष्ट्रीय खेल के रूप में पहचान 18वीं सदी में मिलनी शुरू हुई बाद में कई देश टेस्ट क्रिकेट खेलने लगे. इसके बाद 1963 में वनडे मैचों की शुरुआत हुई. 1971 से वनडे मैचों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होने लगे. इस सदी की शुरुआत में टी-20 मैचों के आयोजन की तरफ लोग मुड़ने लगे टेस्ट मैचों की लोकप्रियता पर असर पड़ने लगा. |
| Tokyo Paralympics: शूटर मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, सिंहराज ने जीता सिल्वर Posted: 04 Sep 2021 10:28 PM PDT टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के पैरा-शूटरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 सिंतबर को भारत के नाम 2 और मेडल पक्के कर दिए। भारत के पैरा-शूटर मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने शूटिंग P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में जहां गोल्ड अपने नाम किया, तो वहीं सिंहराज (Singhraj) ने सिल्वर मेडल जीता। मनीष ने 218.2 के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान जबकि सिंहराज ने 216.7 के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। बता दें, क्वॉलिफिकेशन राउंड में 536 अंकों के साथ सिंहराज चौथे नंबर पर जबकि मनीष नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे थे। इसी के साथ भारत के मेडल की संख्या 15 हो गई है जिसमें 3 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारतीय शूटर सिंहराज का टोक्यो पैरालंपिक में ये दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। |
| हिमाचल: पति को किया कमरे में बंद- दो बच्चों का भी नहीं सोचा और नदी में कूद गई महिला Posted: 04 Sep 2021 10:15 PM PDT हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के अंतर्गत आते रामपुर उपमंडल से बीते कल एक खबर सामने आई थी कि एक शादीशुदा 35 वर्षीय महिला ने सतलुज नदी में छलांग लगा दी थी। वहीं, अब इस मामले से जुड़े कई सारे एंगल सामने आए हैं, जिसकी अपडेट हम आपको इस खबर में देने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह खौफनाक कदम उठाने से पहले महिला ने अपने पति को कमरे के अंदर बंद कर दिया था। इसके कारण महिला का पति उसके पीछे नहीं जा सका। वहीं, महिला ने अपने दो बच्चों की परवाह किए बिना ही नदी में छलांग लगा दी। बताया गया कि महिला के पति को भी उसके सतलुज नदी में कूदने का आभास नहीं था। वहीं, इस मामले को लेकर महिला के माता-पिता ने भी ससुराल वालों पर कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं, इस वाकये का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को सतलुज नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। महिला की पहचान सुरेश कुमारी पत्नी बबलू ठाकुर गांव नोगा, डाकघर सुरड़ तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के माता-पिता, सास-ससुर व पति के बयान दर्ज कर लिए हैं। बताया गया कि पुलिस के अनुसार महिला अपने पति के साथ रामपुर बस स्टैंड के नजदीक किराए के मकान में रहती थी। प्रात:काल महिला ने सतलुज नदी में छलांग लगाने से पूर्व अपने पति को कमरे के अंदर बंद कर दिया था। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला का शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। |
| Board Exam की तैयारी के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स, जरूर मिलेगी सफलता Posted: 04 Sep 2021 10:05 PM PDT अक्सर स्टूडेंट्स के दिमाग पर बोर्ड एग्जाम का बहुत ज्यादा तनाव देखा जाता है जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है इसके अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता है। आज हम आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते है। फॉलो करें ये आसान ट्रिक्स # हमेशा उन चैप्टर्स पर नजर ज्यादा रखें, जिनसे सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। पिछले पांच साल के क्वेस्चन पेपर सॉल्व करें। इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। # आप जब तक रिवीजन नहीं करेंगे, मार्क्स अच्छे नहीं आ सकते है क्योंकि रिवीजन के दौरान ही कई डाउट्स क्लीयर होते हैं। # हमेशा याद रखने के शॉर्ट नोट्स बनाते रहें। परीक्षा में जब कम समय बचेगा तब रिवीजन में इससे मदद मिलेगी। # आप पढ़ाई के बीच थोड़ा वक्त निकालकर टीवी देखें, खेलें, परिवार से बात आदि करें। इससे आपका दिमाग रिफ्रेश होगा और आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे। Tags:
|
| 4 टेस्ट में तीसरी बार मैदान में घुसा ज़ारवो, इस बार बॉलर बनकर मारी एंट्री Posted: 04 Sep 2021 09:54 PM PDT ज़ारवो को इस सीरीज में तीसरी बार मैदान में घुसते हुए देखा गया और इस बार वो एक बल्लेबाज़ के रूप में नहीं बल्कि एक बॉलर के रूप में दिखे। ये घटना इंग्लिश पारी के 34वें ओवर में घटी जिसे उमेश यादव कर रहे थे। जैसे ही उमेश इस ओवर की तीसरी गेंद डालने के लिए तैयार थे तभी ज़ारवो तेज़ रफ्तार के साथ मैदान में घुस आए। इस बार उनके हाथ में गेंद थी और वो बकायदा एक गेंदबाज़ के रूप में रनअप लेकर गेंद डालते हुए दिखे। इस दौरान वो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े जॉनी बेयरस्टो से भी जा भिड़े जिसके बाद बेयरस्टो का पारा बढ़ता हुआ दिखा। हालांकि, एक बार फिर ज़ारवो को सिक्योरिटी पकड़ कर बाहर ले गई।ज़ारवो को पहले ही लॉर्ड्स और हेडिंग्ले के मैदान से बैन कर दिया गया है और अब शायद उन्हें ओवल से भी बैन किया जा सकता है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें, तो ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं और वो अभी भी भारत से 63 रन पीछे हैं। |
| Coronavirus: फिर डराने लगा है कोरोना! 24 घंटे में 47 हजार नए मरीज, 500 से ज्यादा मौतें Posted: 04 Sep 2021 09:51 PM PDT Coronavirus In India Updates: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना के 47 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसके मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या कम है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 509 है. मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, गुरुवार को 47,092 कोरोना मामलों के कुल संख्या 3,28,57,937 हो गई है. इसी के साथ एक्टिव केस 3,89,583 है और अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,20,28,825 हो गई है. देश में अब तक कोरोना से 4,39,529 लोगों की मौत हो चुकी है. तेजी से जारी है वैक्सीनेशन अभियान देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है. अब तक देश में 66 करोड़ कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 81,09,244 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इसी के साथ वैक्सीनेशन का ये आंकड़ा 66,30,37,334 हो गया है. भारत ने समय से पहले ही टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. इसका कारण अगस्त महीने में वैक्सीन की बढ़ी हुई सप्लाई भी है. एमपी में अब रोज लगेगी वैक्सीन कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य में प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. राज्य के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में उपलब्ध रहेगी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को राज्य में वैक्सीन नहीं लगाई जा रही थी. यूपी सरकार ने चलाया अभियान यूपी सरकार ने राज्य में घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों का हाल जानने के साथ-साथ उनके लक्षणों की जांच करने के लिए अभियान चलाने का ऐलान किया है. सरकार ने घोषणा की है कि जरूरी दवाओं के साथ ही 7 सितंबर से प्रदेशव्यापी सर्विलांस अभियान शुरू किया जाएगा.बता दें कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी बुखार के लक्षण के आधार पर कोरोना की जांच भी करेंगे. |
| लड़को के इस अंग की तरफ आकर्षित होती है लड़किया Posted: 04 Sep 2021 09:47 PM PDT लड़के सबसे ज्यादा आकर्षित लड़कियों के किस अंग की तरफ होते है। यह तो बात हुई लड़को की लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है की लड़किया लड़को के किस अंग की तरफ सबसे पहले आकर्षित होती है। तो एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि लड़िकयों को लड़कों के किस बॉडी पार्ट से attraction होता है। ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका की यूनिवर्सिटीज ने एक ज्वाइंट रिसर्च कर इस बात का पता लगाया है। लड़कियों को बाते करने का अंदाज नहीं बल्कि लड़कों की आंखे सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं। खासकर जब पुरुषों की आंखों में डार्क सर्कल्स न हो या फिर आंखें लाल न हों। आज कल 6 पैक एब्स का चलन सा है एक्टर हो या फिर मॉडल हर किसी के पास 6 पैक एब्स हैं। जिसे देखकर लड़कियां काफी अट्रैक्ट होती है। आंखों के साथ-साथ लड़कियों को एब्स भी काफी अट्रैक्ट करते हैं। इसके साथ ही लड़ियां पुरुषों के दांत, होंठ, बाल, दाढ़ी, मूछें, शोल्डर और सीना काफी पसंद करती हैं। |
| हो जाइए सावधान! चाहें कितना भी हो बदन दर्द कभी न खाए कॉम्बिफ्लेम Posted: 04 Sep 2021 09:44 PM PDT भारत में कोई भी बीमारी हो जाए तो लोग सबसे पहले कहते हैं कि कॉम्बिफ्लेम खा लो। ये दवा हर तरह के दर्द के लिए आमतौर पर ली जाने वाली सबसे लोकप्रिय दर्द निवारक है। लेकिन इस दवा को लेने की आदत से मजबूर हो चुके लोगों के लिए एक खतरे की खबर है। डिसइंटिग्रेशन टेस्ट में ये देखा जाता है कि मेडिसिन बॉडी के अंदर कितनी देर में ब्रेकडाउन होती है। यहीं पर कॉम्बिफ्लेम फेल हो गया है। कॉम्बिफ्लेम की ब्रेकडाउन टाईम ज्यादा निकली। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की माने तो इसके इस्तेमाल से मरीज को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खास तौर पर इससे पेट के अंदर ब्लीडिंग हो सकती है। लूज मोशन्स और गैस्टो-इन्टेस्टाइनल की परेशानी से भी मरीज को दो-चार होना पड़ सकता है। कंपनी की माने तो इसने जून और जुलाई 2015 बैच की दवाईयां वापस मंगवाली है। इसके अलावा दो और बैच भी है जो टेस्ट में फेल हुई हैं। सैंपल टेस्ट में फेल होने की वजह से फ्रेंच फार्मा कंपनी सनोफी ने भारत में कॉम्बिफ्लेम के 4 बैच वापस मंगाने का फैसला किया है। कॉम्बिफ्लेम की कई खेप भारतीय बाजारों से वापस ली जा रही है क्योंकि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने इन बैचों की दवा को सस्ती क्वालिटी का पाया है। कॉम्बिफ्लेम में पैरासिटामोल और आईबूप्रोफेन का कॉम्बिनेशन है और यह भारत में सनोफी के पांच सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है। सीडीएससीओ ने कॉम्बिफ्लेम के जिन बैचों को निम्न क्वालिटी का माना है, वे जून, 2015 और जुलाई, 2015 में तैयार किए गए थे और इन पर मई, 2018 और जून, 2018 की एक्सपायरी डेट अंकित है। |
| एक धागा जो आपकी किस्मत बदल सकता है, स्त्री-पुरुष इस हाथ में बंधवाएं Posted: 04 Sep 2021 09:40 PM PDT मौली, कलावा किसी भी शुभ कार्य को करते हुए हिंदू धर्म में ब्राह्मणों द्वारा जो धागा कलाई पर बांधा जाता है उसे ही मौली या कलावा कहते हैं। ये शुद्ध रूप से कॉटन से बनाया जाता है। रुई बेहद ही शुभ और पवित्र मानी जाती है इसी प्रकार मौली भी पवित्र मानी जाती है। इसका लाल रंग शुभता का प्रतीक है। मौली और लाल और पीले रंग में बनाई जाती है ये दोनों ही रंग हिंदू धर्म के लिए बहुत ही शुभ माने गए हैं। मौली बांधने की परंपरा कया आपको रक्षाबंधन की कथा याद है। क्या आप जानते हैं इस पावन पर्व की शुरुआत मौली बांधने से शुरू हुई थी। इतिहास में मौली को ही रक्षा के सूत्र के रूप में बांधा गया था। फिर चाहे वो महारानी कर्णावती हों या दानवरी राजा बलि की कथा। मौलि बांधकर ही इस परंपरा की शुरुआत हुई थी । और हर पूजा कर्म से पहले हाथों की कलाई में मौली बांधकर इसी परंपरा का निर्वहन किया जाता है। रखें सावधानी मौली या कलावा बांधने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक हे। कलावा स्त्री और पुरुष दोनों के अलग-अलग हाथों में बांधा जाता है। मौली पुरुषों के दाएं हाथ की कलाई पर बांधी जाती है और महिलाओं के बाएं हाथ की कलाई पर इसे बांधा जाता है। इसे बांधने से पहले आपका स्नान करना आवश्यक है। ये भी ध्यान रखें कि आपकी कलाई में मौली बांधते हुए पुराना कोई धागा ना बंधा हो। स्वास्थ्य लाभ क्या आप जानते हैं हिंदू धर्म में पूजा-अर्चना के जो भी धर्म विधान हैं उन सभी का धर्म लाभ के साथ स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभ है। जी हां हिंदू धर्म में व्रत उपवास रखे जाते हैं, जो सेहत के लिए हितकर माने जाते हैं। इसी प्रकार मौली और कलावा बांधना भी हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है। इसे कलाई पर बांधा जाता है, जो पूरे शरीर में रक्त के प्रवाह और हृदय गति जांचने के लिए देखी जाती है। रोगों से मुक्ति मौली या कलावा हाथ की कलाई पर बांधा जाता है। ये वही जगह है जहां डॉक्टर नब्ज चेक कर हमारी हृदयगति जानते हैं और हमारी नब्ज पहचानते हैं। मौली बांधते हुए और इसके हाथ में बंधे रहने के समय कलाई पर एक खास तरह का दबाव बनता है। ये दबाव शरीर के त्रिदोषों से हमारी रक्षा करता है। ये त्रिदोष हैं वात, पित्त ओर कफ। त्रिदेवों की कृपा मौली या कलावा बांधना व्यक्ति को उसके धर्म से जोड़े रखता है साथ ही समस्त देवी देवताओं की कृपा का पात्र बनाता है। मौली के संबंध में ऐसी मान्यता है कि इसे हाथ में बांधने से त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु, महेश ही नहीं अपितु त्रिदेवियों की भी विशेष कृपा प्राप्त होती हे। लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती तीनों देवियां उस व्यक्ति पर धन और ज्ञान की वर्षा करती हैं। ऐसे व्यक्ति पर सदैव देवों की नजर होती है। कलावा बांधने से धर्म लाभ हाथों की कलाई में कलावा बांधने से त्रिदेवों को आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रानुसार व्यक्ति को ब्रह्मा की कृपा से कीर्ति की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु की कृपा से बल की प्राप्ति होती है और स्वयं भोले हमारे दोषों को दुगुर्णों का निवारण करते हैं। इसी प्रकार मां लक्ष्मी धन देती हैं, देवी पार्वती शक्ति प्रदान करती हैं और स्वयं मां सरस्वती व्यक्ति का ज्ञान का आशीर्वाद देती हैं। मौली का अर्थ मौली का अर्थ होता है सबसे ऊपर, सिर से भी ऊपर। कया आप जानते हैं शंकर भगवान के सिर पर विराजमान चंद्रमा को चंद्रमौलि कहा जाता है। ठीक उसी प्रकार कलावा आपके दोषों को दूर करता है, आपको शुद्ध करता है और धर्म के मार्ग पर प्रदत्त करता है। ये आपके हाथ में बंध रहे तो आप धर्म के मार्ग से भटकते नहीं हैं । ऐसा माना जाता है कि ये व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। |
| थोड़ा सा नमक एक कपडे में डालकर चुपचाप रखे यहां, अगली सुबह देखे चमत्कार Posted: 04 Sep 2021 09:33 PM PDT कैसे करता है ये काम? नकारात्मक ऊर्जा करे दूर सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। धन प्राप्ति के लिए नमक को कांच के पात्र में रखें और उसमें चार-पांच लौंग डाल दें। इससे घर में धन आना शुरू हो जाता है साथ ही बरकत भी बनी रहती है। बाथरूम और टॉयलेट को करे दोष मुक्त एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक (समुद्री नमक) भरें और इस कटोरी को बाथरूम में रखें। इस उपाय से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती। टॉयलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें। वास्तुदोष करे दूर मिला-जुला वास्तुदोष हो तो जिसे आप बदल नहीं सकते। इसके लिए आप साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डालकर पानी से बहा दें। नमक इधर-उधर न फेंके। इससे वास्तुदोष दूर होता है। नजर उतारने के लिए यदि आपको या किसी बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो सात बार एक चुटकी नमक उस पर से उतारकर उसे बहते पानी में बहा दें। नल खोलें और उसे नल के बहते पानी में डाल दें। इससे नजर दोष दूर हो जाएगा। शनि का दुष्प्रभाव करे कम यदि भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक कम लगे तो उपर से नमक न डालें। ऐसे में काला नमक तथा मिर्च कम होने पर काली मिर्च का प्रयोग करें। यदि आप ऐसे नहीं करेंगे तो इससे शनि का दुष्प्रभाव शुरू हो जाएगा। रोग से मुक्ति हेतु सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की ओर रखें। अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें। इससे आपकी सेहत ठीक रहेगी। |
| अपने दरवाजे पर रोज सुबह छिड़क दें ये पानी, मिलेंगे फ़ायदे: हिमाचली न्यूज़ चंबा Posted: 04 Sep 2021 09:26 PM PDT सभी देवी-देवताओं की पूजा में दीपक के साथ ही कर्पूर से भी आरती करने की परंपरा है। कर्पूर जलाने से निकलने वाला धुआं नकारात्मकता दूर करता है वातावरण को पवित्र बनाता है। ज्योतिष में कर्पूर के कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिनसे धन की कमी भी दूर हो सकती है। यहां जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार कर्पूर के कुछ खास उपाय… Tips 1. रोज सुबह गंगा जल में या साफ जल में कर्पूर मिलाएं और मेन गेट पर छिड़कें। इस उपाय से घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं करती है। किसी की बुरी नजर नहीं लगती है। 2. रोज सूर्यास्त के समय कर्पूर जलाएं और पूरे घर में घुमाएं। तुलसी के पास भी कर्पूर जलाएं, आरती करें। घर के मंदिर में भी कर्पूर जलाएं। इस उपाय लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। 3. रोज शाम को बेडरुम में कर्पूर जलाने से स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होते हैं। पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है। 4. बुधवार को घी, कर्पूर और मिश्री का दान करें। इस उपाय से भी निकट भविष्य में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। 5. देवी-देवताओं की पूजा करते समय कर्पूर से आरती अवश्य करें। इस उपाय से पूजा भगवान की प्रसन्नता मिलती है। आप यहां बताए गए कर्पूर के पांचों उपाय कर सकते हैं या कोई एक उपाय भी नियमित रूप से करते रहने से सकारात्मक फल मिल सकते हैं। मान्यता है कि कर्पूर घर में अवश्य रखना चाहिए, इससे घर के वास्तु दोष भी दूर हो सकते हैं। |
| Nokia ने मचाया तहलका! ला रहा है अब तक का अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Posted: 04 Sep 2021 09:21 PM PDT हम तकनीक के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. नॉर्मल वॉयस कॉलिंग से इंटरनेट की तरफ आए, फिर 2G, 3G, 4G और अब 5G. हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी तकनीक के विकास को अपनाने में लगी हई है. नोकिया भी उन कंपनियों में से एक है. विश्व की सबसे पुरानी फोन निर्माता कंपनियों में से एक, नोकिया ने भी अपने प्रोडक्ट्स को समय के साथ बदलने और ढालने की कोशिश करी है. अब 5G के इस दौर में नोकिया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लेकर आ सकता है. लीक्ड समाचारों में Nokia G50 का जिक्र हुआ है. आइए कुछ और जानकारी प्राप्त करते हैं.. Nokia G50 का जिक्र हमने ये पहले देखा था कि नोकिया के इस 5G की सुविधा वाले स्मार्टफोन ने TENAA सर्टिफिकेशन पास कर लिया था. अब इस स्मार्टफोन को GeekBench के पोर्टल पर देखा गया है. इस लिस्टिंग में नोकिया जी50 के कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं. कैमरा और प्रोसेसर इस फोन का प्राइमेरी लेन्स 48MP का और फ्रंट कैमरा 8MP का हो सकता है. गीकबेंच के अनुसार एंड्रॉयड 11 ओएस वाला यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. यह एक 5G चिपसेट है और ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन नोकिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है. 1.80GHz की बेस फ्रीक्वेन्सी के साथ यह फोन 4GB RAM और 64GB के स्टोरेज के साथ आ सकता है. खबरों की मानें तो इसमें ग्राहकों को माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा नहीं मिलेगी. TENAA पर इस फोन को 2GB, 4GB, 6GB और 8GB, 4 वेरीएन्ट्स में देखा गया था. स्टोरेज में इसके चार वेरीएन्ट, 64GB, 128GB, 256GB और 512GB के होंगे. Nokia G50 की कीमत 6.82-इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन को जब ऑनलाइन देखा गया तो वहां ऐसा लिखा था कि इसकी कीमत $288 (21,022 रुपये) हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया में इसे फॉरेस्ट ब्लैक रंग में देखा गया था. |
| PWD विभाग में निकली बम्पर भर्ती, यहां देखें नोटिफिकेशन Posted: 04 Sep 2021 09:18 PM PDT सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए PWD विभाग लेकर आया है सुनहरा मौका। जी हाँ दोस्तों, गोवा के PWD विभाग ने कुल 368 ग्रुप सी के पदों की बम्पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। विभाग द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप सी के अंतर्गत विभिन्न विभागों में टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के कुल 368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। गोवा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट विभाग द्वारा इन सभी पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अस्थायी तौर पर भर्ती की जानी है। गोवा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, pwd.goa.gov.in पर विजिट कर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन के लिए गोवा सरकार के कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन सिस्टम पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि आवेदन की आखिरी तारीख : 27 सितंबर 2021 वेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर 2021 पदों का विवरण (सिविल) टेक्निकल असिस्टेंट – 85 पद (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) टेक्निकल असिस्टेंट – 14 पद (माइनिंग) टेक्निकल असिस्टेंट – 1 पद (कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) टेक्निकल असिस्टेंट – 31 पद (सिविल) जूनियर इंजीनियर – 162 पद (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) जूनियर इंजीनियर – 51 पद (कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) जूनियर इंजीनियर – 24 पद योग्यता टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए सम्बन्धित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक पर जाएं। यहां देखें भर्ती विज्ञापन यहां से करें आवेदन |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |













