न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 1, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


बारिश से बेहाल दिल्ली, 19 सालों का टूटा रिकॉर्ड, यूपी-महाराष्ट्र में भी तबाही

Posted: 01 Sep 2021 04:02 AM PDT

बारिश से बेहाल दिल्ली, 19 सालों का टूटा रिकॉर्ड, यूपी-महाराष्ट्र में भी तबाही

दिल्ली के जो लोग इस साल मॉनसून की देरी को लेकर परेशान थे, वही लोग अब मना रहे हैं कि मॉनसून जल्द वापस चला जाए। पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी दिल्ली इतनी बारिश हुई है कि 19 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। बुधवार को पिछले 19 सालों में सितंबर के महीने में होनेवाली सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। बुधवार मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों में पांचवीं बार सर्वाधिक बारिश हुई और विभाग को ऑरेंज एलर्ट जारी करना पड़ा है। IMD के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हर साल सितंबर में औसतन 125.1 मिमी बारिश होती है। लेकिन दिल्ली में इस महीने के पहले दिन ही, पूरे महीने की 90 फीसदी बारिश हो गई। आलम ये है कि ज्यादातर इलाके जलभराव और ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं।

यूपी में क्या है हाल? दिल्ली ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी बुधवार को भारी बारिश (Heavy rain UP) का कहर देखने को मिला. नोएडा, ग्रेट नोएडा और गाजियाबाद जैसी एनसीआर (NCR) के इलाकों में भी कई घंटों बारिश हुई। इसके अलावा मथुरा और आगरा में भी जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया। मथुरा में सड़कों पानी भरने की वजह से जगह-जगह वाहन फंस गए। कुछ जगहों पर तो गाड़ियां पूरी तरह डूब जा रही हैं। लोग बड़ी मुश्किल से पैदल सड़क पार कर पा रहे हैं। कई इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया है। स्कूल जाने के पहले दिन, तमाम बच्चों और अभिभावकों को भी परेशानी हुई। ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी बारिश और जलभराव से जूझना पड़ा।

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश महाराष्ट्र के जलगांव में बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इससे शहर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण कई वाहन मलबे में दब गए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण जलगांव जिले के कई इलाके, घर और सड़कें जलमग्न हो गयी हैं।

क्या कहता है मौसम विभाग? भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगस्त महीने में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी लेकिन सितम्बर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मानसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है।

टीम इंडिया का ऐलान 7 सितंबर को होगा, पृथ्वी शॉ समेत 3 खिलाड़ी होंगे रिजर्व!

Posted: 01 Sep 2021 03:59 AM PDT

टीम इंडिया का ऐलान 7 सितंबर को होगा, पृथ्वी शॉ समेत 3 खिलाड़ी होंगे रिजर्व!

टीम इंडिया किन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में खेलने उतरेगी इसका ऐलान अगले एक हफ्ते में हो सकता है. खबरों के मुताबिक 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान ओवल टेस्ट के बाद हो सकता है. बताया जा रहा है कि 7 सितंबर (Team India announcement for T20 World Cup 2021) को टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम घोषित होगी. इस खबर से साफ है कि आईपीएल 2021 में प्रदर्शन के आधार पर किसी खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने वाली है. चयनकर्ताओं और टीम इंडिया मैनेजमेंट ने पहले ही अपने खिलाड़ी तय कर लिये हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुनेगी. इसके अलावा वो अपने साथ 3 रिजर्व खिलाड़ी भी रखेगी. इशान किशन, पृथ्वी शॉ और एक स्पिनर रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर यूएई जाएंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिल सकता है. आर अश्विन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर में से किन्हीं दो स्पिनरों का सेलेक्शन मुमकिन है.

किन खिलाड़ियों को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका?
बता दें भारतीय टीम 24 अक्टूबर से अपने अभियान का आगाज करेगी. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 3 नवंबर को अफगानिस्तान और 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी. बता दें टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में 8 टीमें सुपर-12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगी. पहले राउंड के ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया हैं. वहीं ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्‍कॉटलैंड और बांग्‍लादेश की टीम हैं.

हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर-12 में एंट्री करेंगी. सुपर 12 का पहला मुकाबला 23 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. इसी दिन दूसरा मुकाबला इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच होगा. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में 10 नवंबर को होगा. दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. फाइनल 14 नवंबर को रविवार को दुबई में खेला जाएगा. 15 नवंबर सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए भी रिजर्व डे रखे गए हैं.

चौथे टेस्ट से पहले कोहली के लिए आई बुरी खबर, रोहित की हो गई बल्ले-बल्ले

Posted: 01 Sep 2021 03:44 AM PDT

चौथे टेस्ट से पहले कोहली के लिए आई बुरी खबर, रोहित की हो गई बल्ले-बल्ले

लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए एक बुरी खबर आई है, जबकि उनके साथ खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्ले-बल्ले हो गई. दरअसल, विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण बड़ा नुकसान हुआ है. वर्ल्ड क्रिकेट का धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने घटिया प्रदर्शन के कारण अब टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में नंबर 6 पर खिसक गया है.

कोहली के लिए आई बुरी खबर​ कमाल की बात ये रही कि जिस रोहित शर्मा को पहले ढंग का टेस्ट बल्लेबाज नहीं माना जाता था, उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए विराट कोहली जैसे मंझे हुए टेस्ट बल्लेबाज को टेस्ट रैंकिंग में पछाड़ दिया है. अब रोहित शर्मा दुनिया के नंबर 5 रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. 'हिटमैन' रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा इंग्लैंड के हालात में बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 अर्धशतकों की मदद से 230 रन बनाए हैं.

रोहित की हो गई बल्ले-बल्ले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 916 रेटिंग पॉइंट्स लेकर दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (901), ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (891) और मार्नास लाबुशेन (878) का नाम आता है. रोहित शर्मा जो नंबर 5 पर हैं, उनके 773 रेटिंग पॉइंट्स और नंबर 6 पर काबिज विराट कोहली के 766 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

जो रूट रैंकिंग में टॉप पर भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के दम पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट रैंकिंग में टॉप पर आ गए. रूट ने नॉटिंघम, लॉर्ड्स और लीड्स में हुए टेस्ट मुकाबलों में शतक जड़ा और उनका एग्रिगेट 507 रन है. इस प्रदर्शन के दम पर रूट न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पछाड़कर नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं.

जेम्स एंडरसन पांचवें नंबर के बॉलर भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रूट पांचवें स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने अब शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है. रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो पांच स्थान के सुधार के साथ 24वें और डेविड मलान 88वें स्थान पर आ गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें जबकि तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ओली रॉबिंसन 36वें और क्रैग ओवरटोन 73वें नंबर पर आ गए हैं.

इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है मंगलवार, हर मनोकामना पूरी करेंगे हनुमान

Posted: 01 Sep 2021 03:40 AM PDT

इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है मंगलवार, हर मनोकामना पूरी करेंगे हनुमान

मंगलवार का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. खास तौर पर नौकरीपेशा लोगों को दूसरी कंपनी से अच्छे ऑफर आ सकते हैं. वहीं व्यापार में अपार सफलता मिलने के संकेत हैं. आपकी मेहनत रंग लाएगी जिससे जरिए आप नए मुकाम हासिल कर पाएंगे. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए मंगलवार कैसा रहने वाला है.

मेष (Aries): साहित्य, कला, लेखन, संगीत, फिल्मों या खेल जैसे रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर मिलेंगे और आकर्षक सौदे हाथ लग सकते हैं. आप स्वयं के लिए यश एवं कीर्ति भी अर्जित कर पाएंगे. आपके काम और व्यवसाय में सकारात्मक विकास होगा.

वृषभ (Taurus): आप अपने भविष्य और स्वास्थ्य के बारे में अधिक जिज्ञासु रहेंगे और उचित लोगों के साथ परामर्श करेंगे. प्रचुर आर्थिक लाभ की संभावना है. छात्र पढ़ाई में रुचि खो सकतें है. निवेश की दृष्टि से दिन शुभ है.

मिथुन (Gemini): आपकी संचारक्षमता सर्वकालिक उच्च स्तर पर है. अत: किसी भी नए उद्यम के लिए एक अच्छा समय है. आप अधिकांश उपक्रमों का सफलतापूर्वक प्रबंधन कर पाएंगे. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं जो आपकी जीवन-शैली में सुधार करेंगे.

कर्क (Cancer): सामाजिक समारोहों और रिश्तेदारों से मिलने-मिलाने से आपको बहुत खुशी मिलेगी. यदि आप नौकरी परिवर्तन की तलाश में हैं तो आप विभिन्न अवसर प्राप्त कर सकते हैं. नई शुरुआत की तीव्रता सभी व्यवसायियों के लिए आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगी.

सिंह (Leo): वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम हो सकते हैं और आपको इस स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं. सोच समझकर निवेश करना उचित रहेगा. यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई संघर्ष है, तो प्रयास करें और इसे सौहार्दपूर्वक हल करें.

कन्या (Virgo): कानूनी मामलों में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. आप खुद को विपरीत स्थितियों में पा सकते हैं. रियल एस्टेट डीलिंग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. धार्मिक गतिविधियों पर खर्च संभव है जो आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा.

तुला (Libra): यह मिश्रित परिणामों की अवधि होगी. इस समय आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. आप अनावश्यक जटिलताओं में फंस सकते हैं और आपको चल रही परियोजनाओं में बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. वित्तीय मुद्दों को हल करने में भी कुछ समय लग सकता है.

वृश्चिक (Scorpio):
योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जा सकता है और यह आपको लाभदायक परिणाम दे पाएंगी. नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर अपने कार्य और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उचित प्रशंसा और सम्मान प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक रूप से यह एक शुभ दिन है.

धनु (Sagittarius): आप लगातार सिरदर्द और कुछ अन्य बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं. आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. चूंकि आपको चोटों का खतरा है, इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतिए. शुभ पक्ष में आप अथक प्रयासों के साथ लंबित कार्यों को पूरा करेंगे.

मकर (Capricorn): किस्मत आपके पक्ष में है, किन्तु वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और आग से बचाव करें. अगर हो सके तो रात में वाहन ना चलाएं. आप कई चीजों पर पैसे की बर्बादी कर सकते हैं, बच कर रहें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

कुंभ (Aquarius): आप सभी गतिविधियों में चमकेंगे और इसे शीर्ष करने के लिए भाग्य आपका समर्थन करेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए कोई विशेष कार्य सफलता प्रदान कर सकता है. विदेशी संपर्क वाले लोगों को कुछ अचानक लाभ मिलेगा और यात्रा भी हो सकती है.

मीन (Pisces): मंगलवार को आप में से कुछ के लिए आर्थिक एवं व्यापारिक रूप से लाभदायक यात्राएं संभव हैं. आपके लिए यह सुखद अनुभव रहेगा. आत्मविश्वास एवं स्फूर्ति से परिपूर्ण आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे. मित्र संबंध अपेक्षा के अनुसार अधिक उपयोगी नहीं हो सकते हैं.

हनुमान जी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानिए

Posted: 01 Sep 2021 03:35 AM PDT

हनुमान जी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानिए

हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है। हनुमत कृपा से सभी तरह की सिद्धि, लाभ तथा सुखों की प्राप्ति होती है। हनुमान जी का नाम लेने मात्र से भक्त में असीम शक्ति का संचार हो जाता है तथा उसके सभी बीमारी, शोक आदि दूर हो जाते हैं। मंगलवार के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की आराधना से जिंदगी में मंगल ही मंगल होता है, किन्तु हनुमान जी की पूजा के कुछ नियम भी होते हैं।

हनुमान जी की पूजा के नियम:


# हनुमान जी साधना अथवा खास अनुष्ठान हमेशा प्रातः काल या सायंकाल या रात्रि को करें। हनुमान की आराधना में हमेशा लाल रंग के फूलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

# हनुमानजी के लिए दीपदान करने वाली बाती हमेशा लाल सूत (धागे) की होनी चाहिए। हनुमान जी की पूजा का कोई भी उपाय अथवा अनुष्ठान मंगलवार के दिन से शुरू किया जाए तो अधिक अनुकूल है।

# हनुमान भक्ति शुरू करने के लिये किसी खास मुहूर्त को देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, इसके लिए मंगलवार का दिन ही अपने आप में उत्तम है।

# हनुमान की साधना में ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत जरुरी है, इसलिए जब तक हनुमत साधना करें तो स्त्री संसर्ग से दूर रहें तथा कामुक विचार अपने मन में न लाएं।

# मंगलवार के दिन हनुमान जी की भक्ति करने वाले भक्त को मांस-मदिरा आदि से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। हनुमान जी की प्रतिमा को महिलाओं को नहीं छूना चाहिए। रजस्वला होने पर तो भूलकर भी ऐसा न करें।

इन पौधों की पूजा करने से पूरी होती है सभी मनोकामनाएं, जानिए

Posted: 01 Sep 2021 03:34 AM PDT

इन पौधों की पूजा करने से पूरी होती है सभी मनोकामनाएं, जानिए

हमारे जीवन में पेड़ पौधों का खास महत्व है। हमारे धर्मशास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है की अलग अलग तरह के पेड़-पौधे इंसान की विभिन्न परेशानियों को हल करते हैं। शास्त्रों में कुछ खास पेड़ो के बारे में बताया गया है जिनकी पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

पूजन करने से बदल सकता है भाग्य:

अशोक के पेड़ को शोक भगाने वाला पेड़ माना जाता है। अगर आप किसी ख़ास मनोकामना को पूरा करना चाहते है तो अशोक के पेड़ की पूजा करे।

जिस घर में सुबह शाम तुलसी की पूजा की जाती है और दीपक जलाया जाता है उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

अगर आप अपने घर में केले का पौधा लगाकर उसकी नियमित रूप से पूजा करते है तो आपके घर में कभी भी पैसो की कमी नहीं होगी।

आंवले के पौधे को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है। अगर आप अपने घर में बरकत लाना चाहते है तो आंवले के पौधे के नीचे सुबह शाम गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाये।

दुर्भाग्य को दूर करने के लिए बिल्वपत्र के पेड़ के नीचे बैठ कर श्रीसूक्त का पाठ करे। ऐसा करने से दुर्भाग्य तो दूर होता है साथ ही धन की भी प्राप्ति होती है।

आपका काम भी है ज्यादा बैठे रहने का तो हो जाएं सजग, हो सकता है बड़ा नुकसान

Posted: 01 Sep 2021 03:30 AM PDT

आपका काम भी है ज्यादा बैठे रहने का तो हो जाएं सजग, हो सकता है बड़ा नुकसान

आज के समय की तकनीकी सेवाओं नें जितने ज्यादा कामों को असान कर दिया है उतना ही ज्यादा इस टेक्नीक व्यवस्था ने लोगों को कमजोर भी बना दिया है क्योकि आज के समय के हर काम चलने फिरने के बजाय बिना मेहनत के एक ही जगह पर बैठकर असानी के साथ पूरे हो जाते है जिससे इंसान विकलांग बनता जा रहा है। क्योकि एक ही जगह पर बैठकर लगातार काम करने से कई तरह की शारीरिक समस्याये पैदा होने लगती है।

 ज्यादातर ये समस्यायें ऑफिस में काम करने वालों में ज्यादा देखी जा रही है क्योकि उनको काम के दबाव के कारण घंटों सीट पर बैठकर काम करना पड़ता है जिससे रीढ़ की हड्डी से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। 

 पर क्या आप जानते है कि बैठकर लगातार काम करते रहने से ये आदत आपके लिए कितनी हानिकारक साबित हो सकती है जानें इससे होने वाली समस्याओं के बारें में…

हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार हम आपको बताएंगे कि ज्यादा देर तक बैठे रहने से आपको किस किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

बढ़ता है वजन ज्यादा देर तक बैठेकर काम करने से आपका वजन तेजी से बढ़ने लगता है।

बढ़ता है डाइबिटीज का खतरा यदि आपकी लाइफस्टाइल बेहद सुस्त है तो इससे शरीर का फेट तेजी के साथ बढ़ता है जिससे आपको डाइबिटीज के होने का खतरा काफी अधिक हो सकते है। जानकारों के अनुसार लंबे समय तक बैठे रहने शरीर में सुस्ती बनी रहती है और आने वाले समय में डायबिटीज का खतरा बढ़ने लगता है।

शरीर में दर्द लंबे समय तक बैठकर काम करने से कमर कंधे के साथ गर्दन से जुड़ी बीमारियां होने लगती है। यदि आपके इन हिस्सों में लगातार दर्द हो रहा है तो समझ जाइए की लंबे समय तक बैठने से ये समस्यायें हो रही है। आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

हो सकती है आपको दिल की बीमारी लंबे समय तक बैठ कर काम करने से दिल से संबंधित बीमारी के होने का खतरे अधिक बढ़ जाते है। क्योकि लगातार बैठे रहने से शरीर का फेट बढ़ता है जिस कारण फैटी एसिड आर्टरीज में जमा होने लगते हैं। जो हार्ट से जुड़ी बीमारी का कारण बनते है।

दिमाग पर होता है बुरा असर शोधों के अनुसार जो लोग लंबें समय तक बैठकर काम करते है उनके दिमाग की यादाश्त वाले हिस्से पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है।

खराब पौश्चर कंप्यूटर के सामने ज्यादा देर तक बैठकर काम करने से रहने से आपके शरीर पर दबाव काफी पड़ता है। जिससे आप खराब पौश्चर सिंड्रोम के शिकार हो सकते हैं।

नहीं जानती हैं तो जान लें पहली बार के पीरियड से जुड़ी ये छोटी पर मोटी बातें

Posted: 01 Sep 2021 03:28 AM PDT

नहीं जानती हैं तो जान लें पहली बार के पीरियड से जुड़ी ये छोटी पर मोटी बातें

लड़कियां जब बचपन से किशोरावस्था में पहुंचती है तो उनमें कई तरह के शारीरिक परिवर्तन होते हैं। उन्हीं में से एक होता है मासिक धर्म या पीरियड। जिसके बारें में लड़कियां कुछ ज्यादा तब तक जान नहीं पाती हैं। वैसे तो आज कल स्कूलों में इसके बारें में काफी जानकारी दे दी जाती है पर कुछ सवाल ऐसे है जो फिर भी उनके मन में रह ही जाते है जिसके बारें में हर मां को अपनी बेटी से जरूर डिस्कस करने चाहिए। जिससे उन्हें मासिक धर्म के दौरान होने वाली बातों का पता चल सके।

आज हम यहां बता रहे है कि पहली बार होने वाले मासिक धर्म से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों के बारे में…

1. शुरूआत में पीरियड्स शुरू होने के बाद दूसरी बार समय पर ना आना हर लड़कियो का शुरूआती मासिक धर्म अनियमित हो ये जरूरी नही है पर किसी किसी में मासिक धर्म की अवधि अलग होती है। पहले समय में कम फिर थोड़ी बहुत होती है उसके कुछ महीनों के बाद से नियमित रूप से आने लगती है।

2. मेरे पीरियड कब तक चलेंगे? लड़कियों के मन में यही प्रश्न होता है कि उनके मासिक धर्म का समय कब तक होगा। तो मासिक धर्म की औसतन अवधि 4-7 दिनों के बीच होती है। शुरुआत में अनियमित पीरियड्स होना सामान्य बात है। इसके बाद कभी 2 दिन या फिर 7 दिन या फिर इससे कम भी हो सकते है। यह लड़कियों के शरीर की लंबाई और आनुवंशिकता पर निर्भर करती है।

3. मुझे पीरियड्स के दौरान पेट में तेज दर्द होता है, ऐसा क्यों? मासिक धर्म के दौरान पेट में दर्द होना चिंता का विषय नहीं है और यह कई वर्षों तक रह सकता है। मासिक धर्म के दौरान पेट दर्द, पीठ दर्द सूजन, और ऐंठन का अनुभव करना एक सामान्य बात है। प्रोस्टाग्लैंडीन नामक हार्मोन के कारण जब गर्भाशय सिकुड़ने लगता है तो शरीर में ऐंठन होने लगती है।

4. मासिक धर्म शुरू होने के सकेंत क्या है? आम तौर देखा जाये तो मासिक धर्म के शुरूआत होने के सकेंत कुछ समय पहले ही लड़कियों के शरीर में देखने को मिलने लगते है। जैसे लड़कियों के स्तनों का विकसित होना, योनि स्राव का होना, शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर बालों का निकलना। इन लक्षणों के शुरू होने के 6 महीने से 1 साल के बाद, एक लड़की को उसके पीरियड्स शुरू होने लगते हैं।

5. किस उम्र में मासिक धर्म की शुरूआत होती है? आम तौर पर मासिक धर्म की शुरूआत 12-14 साल के बीच होती है। हालाँकि कुछ समय में यह बहुत पहले या बाद में भी हो सकती है किसी को यह 8 साल की उम्र में शुरू हो जाती है या 13 या 14 तक देर से भी हो सकती है।

7 लाजवाब रोमांटिक टिप्स जो इन बारिशों में आपको महका देंगे, आज़मा कर देख लीजिए !

Posted: 01 Sep 2021 03:24 AM PDT

7 लाजवाब रोमांटिक टिप्स जो इन बारिशों में आपको महका देंगे, आज़मा कर देख लीजिए !

बारिश और रोमांस का एक अजीब अनकहा सा नाता है जो शायद कह कर न बताया जा सके पर वक़्त पर महसूस रूह तक होता है | तो फिर अब मौका भी है और दस्तूर भी, बस आपके एक दिलकश शुरुआत की देर है | ?

मतलब बारिश भी है और महबूब भी तो फिर इन बारिशों को मोहब्बत की भीनी खुशबू से यादगार कैसे बनाएं, वो हम आपको बताएँगे | ?

कोरोना महामारी ने वैसे तो हमारी जीवनशैली ही बदल के रख दी है और कई सारे परिवर्तन हमारी ज़िन्दगियों में हो चुके हैं या हो रहे हैं | पर कोई नहीं हम आपको इस झमाझम बारिश का मज़ा लेने को कह रहे हैं और उसके लिए सोशल डिस्टैन्सिंग का उल्लंघन करने की हर्गिज़ ज़रुरत नहीं है |

किसी ने सच ही कहा है, हर इंसान खीरे की तरह होता है |

अब आप सोच रहे होंगे ये क्या बात हुई ? मतलब कोई सर ना पैर। …

पर सब्र रखें, हम आपको बता रहे हैं कैसे?

वो ऐसे कि जैसे खीरे की तासीर गर्मियों में बाहर की जलन से बड़ी राहत देती है, क्योंकि उसके अंदर काफी मात्रा में पानी होता है जो आपको हर तरह से तर कर देता है | ठीक उसी तरह हर इंसान के अंदर जज़्बात बेशुमार होते हैं जो ज़िन्दगी के हर कदम पर एक मज़बूत सम्बल की तरह खड़े मिलते हैं और ये हमें किसी और तरह से तर करते हैं | ? इन्हीं जज़्बातों में से एक बहुत अहम जज़्बात है मोहब्बत का, जो कि बारिशों में परवान चढ़ जाता है |

तो उसका लुत्फ़ मोहब्बत से लें , और कुछ टिप्स हमसे ले लें…. ?
1. आसपास एक कोई रोमांटिक सी जगह पर वीकेंड ट्रिप का आईडिया कूल है



वैसे तो वर्तमान समय को देखते हुए हम ये नहीं कह सकते कि अनावश्यक घर से बाहर निकलें पर यदि सप्ताह का अंत है तो छुट्टी का मजा लें। इस क्वालिटी टाइम को बिताने के लिए यदि आप लॉग ड्राइव पर नहीं जा सकते हैं तो अपने आस-पास के ही कहीं गाड़ी में बैठे-बैठे घूम कर आ सकते हैं | फिजिकल और सोशल डिस्टैन्सिंग का पूरा पालन ज़रूर करें |
2. धीमी-धीमी बारिश और उसमें एक रोमांटिक वॉक, आह!



यदि बाहर बारिश हो रही है और आप अभी भी घर बैठे आराम कर रहे हैं? तो आप बाहर घूमने के लिये जाये। अपने साथी के साथ खास पलो को इन्जॉव करने का इससे बेहतर विकल्प कुछ नहीं हो सकता है। आप एक दूसरे का हाथ पकड़कर बस पास के पार्क में टहलें या सड़कों पर निकल जायें।
3. बाल्कनी में बैठकर कॉफ़ी का ज़ायका और पार्टनर का साथ दोनों ही होश खो सकते हैं…



बारिश के समय इस पल का खास मजा तब आता है जब आप गर्मा गर्म कॉफी के साथ बालकनी में बैठकर बारिश की फुहारों को देखते है। इससे अच्छा चमत्कार कुछ हो ही नही सकता है। हाथों में कॉफी मग लिये अपने साथी के साथ बूंदों को बरसते देखना भी कम रोमांटिक नहीं। यदि आपको विश्वास नही है तो बारिश के मौसम में आनंद इस प्रकार से बैठकर इसका आनंद उठाकर देखें।
4. बूंदों के थिरकन के साथ एक रोमांटिक कपल डांस मदमस्त कर सकता है!



बारिश की छमाछम अवाज से खुद ही आपके पैर नाचने के लिए थिरकने लगते है इसके लिये आपके घर का छत आपको नाचने के लिये काफी मदद करेगा। छत पर जाओ और बारिश की फुहारों के साथ भीगते हुये नाचने का आनंद उठाइये। मुझे यकीन है आप इसे पसंद करेंगे।
5. लॉन्ग ड्राइव ??? ऊ-ला-ला, सोच के ही मन रोमांच से भर गया ना ?



बैसे तो बारिश के दिनों में लॉग ड्राइव करते हुये जाना सबसे अच्छा आडिया है पर आज के समय के बढ़ते यातायात की भीड़ से आपके बाहर घूमने का मजा आधा हो सकता है। इसलिये ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर भीड़ कम हो जिससे आप अपने प्यार के पल को शानदार बना सके। रास्‍ते में कहीं रुककर प्रेम भरी हवाओं को महसूस कर सकें। इससे आपकी डेटिंग का मजा कई गुना बढ़ जाएगा
6. बाहर ज़ोर की बारिश और खिड़की के किनारे बैठे एक ही गाना सुनना भी अच्छा विकल्प है



बारिश के समय में इस पल का पूरा आंनद उठाने के लिये आप खिड़की के पास रखें सोफे के पास बैठकर इयरफोन को कान पर लगाकर रोमांटिक गानें सुनें फिर देखें आप इस पल को किस तरह से खास बना सकते है।
7. अब बारिशों में कुदरत भीग रही हो तो हम प्यार में कैसे न भीगें ? ?



बारिश का मौसम ही बहुत रोमांटिक होता है। जिसमें ये दो लोगों को काफी करीब ले आता है।. इस मौसम की नजाकत को देखते हुए लोग एक दूसरे से ज्‍यादा समय तक दूर रह ही नहीं पाते है। यह मौसम आपको मदहोश कर देता हैं। इसलिये इस मौसम में आप प्यार में और अधिक रोमांस ला सकते है।

हिमाचल: 30 वर्षीय सेना के जवान की मौत, एक महीने की छुट्टी पर घर आया था

Posted: 01 Sep 2021 03:19 AM PDT

हिमाचल: 30 वर्षीय सेना के जवान की मौत, पिस्तौल साफ करते समय चली गोली

Army Personnel Death Haroli, पुलिस थाना हरोली के तहत गांब कुंगड़त में घर पर छुट्टी आए सेना के जवान की संदिग्‍ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। जानकरी के अनुसार ग्राम पंचायत कुंगड़त में रहने वाले 30 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र स्वर्गीय शैतान सिंह बुधवार सुबह घर में रखी लाइसेंसधारी पिस्तौल साफ कर रहा था। इस दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई और सीधे में सिर में लगने के कारण गुलाब सिंह की मोके पर मौत हो गई। सैनिक गुलाब सिंह रुड़की में पंजाब रेजीमेंट में सेवारत था।

करीब एक महीने की छुट्टी काटने अपने घर आए हुए गुलाब सिंह के साथ सुबह सात बजे के करीब यह हादसा हो गया। परिवार के सदस्‍यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल ऊना भेजा है। पुलिस की ओर से मौके पर पहुंच कर तथ्य को खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है।

गुलाब सिंह की मौत से सदमे में परिवार के सदस्‍यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुलाब सिंह की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी व उसका एक बच्‍चा भी है। इस तरह पति की अचानक मौत से पत्‍नी का भी हौसला टूट गया है व वह बेहाल है। थाना हरोली के एसएचओ मनोज कौंडल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है परिवार के सदस्‍यों ने सेना के अधिकारियों को भी गुलाब सिंह की इस तरह से मौत की सूचना दे दी है। सेना के अधिकारी भी इस मामले में पड़ताल कर सकते हैं।

किन्नौर की बेटी ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Posted: 31 Aug 2021 07:59 PM PDT

किन्नौर की बेटी स्नेहा ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

दुबई में आयोजित एशियन यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के किन्नौर जिला के सांगला से संबंध रखने वाली स्नेहा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। स्नेहा ने ये पदक 66 किलोग्राम वर्ग में यूएई की खिलाड़ी को हराकर जीता है। स्नेहा के मेडल जीतने की खबर मिलते ही सभी लोग स्नेहा और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं। सुबह से ही स्नेहा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि स्नेहा किन्नौर जिला के सांगला से संबंध रखती है। स्नेहा के पिता अध्यापक और माता गृहणी हैं। स्नेहा इससे पहले भी स्टेट और नेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। स्नेहा असम में खेलो इंडिया खेलो 2020 में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वहीं, स्नेहा की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग भी काफी उत्साहित हैं और स्नेहा के आगे बढ़ने की कामना कर रहे हैं।

स्नेहा के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी ने कहा कि स्नेहा बहुत ही मेहनती बॉक्सिंग खिलाड़ी है। इस बार स्नेहा ने यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप दुबई में देश प्रदेश का नाम रोशन किया है जिसके लिए उन्होंने सभी देश प्रदेशवासियों समेत जिला के लोगो को भी शुभकामनाएं दी है। उपेंद्र नेगी का कहना है कि स्नेहा नेगी के लग्न से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।

हिमाचल वालो को तगड़ा झटका: डिपो में इस महीने से 13 से 28 रुपये महंगा मिलेगा रिफाइंड

Posted: 31 Aug 2021 07:54 PM PDT

हिमाचल वालो को तगड़ा झटका: डिपो में इस महीने से 13 से 28 रुपये महंगा मिलेगा रिफाइंड

हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को इस महीने यानी कि सितंबर से बड़ा ही तगड़ा झटका लग रहा है। दरअसल, खबर सामने आ रही है कि अगले महीने से डिपो से राशन लेने जाने वाले उपभोक्ताओं को रिफाइंड तेल 13 से 28 रूपए तक महंगा मिलेगा।
 
बता दें कि प्रदेश की जयराम सरकार ने सितंबर से दिसंबर माह तक के लिए रिफाइंड तेल के दाम 117 से 150 रूपए प्रति लीटर निर्धारित किए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले खाद्य एवं आपूर्ति निगम द्वारा कंपनियों की तरफ से बाजार से महंगा यानी 155 रूपए प्रति लीटर दाम देने पर निविदाएं रद्द कर दी थीं। वहीं, अब सरकार को कंपनियों द्वारा 147.39 रूपए प्रति लीटर की दर से इसकी आपूर्ति की जाएगी।
 
ऐसे में स्पष्ट होता है कि नई निविदाएं करने से सरकार को 7.61 रूपए प्रति लीटर की बचत हुई है।

बता दें कि इस वक्त प्रदेश में खुले बाजार में रिफाइंड तेल 140 से 160 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, प्रदेश सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों को अनुदान के बाद मौजूदा वक्त में रिफाइंड तेल 104 व 109 रूपए प्रति लीटर की दर से मुहैया कराया जा रहा है। वहीं, इन दिनों हिमाचल के बाजारों में रिफाइंड तेल के दाम 150 से 170 रूपए के बीच बिक रहा।

रिफाइंड तेल का दाम प्रति लीटर

श्रेणी, वर्तमान दाम, सितंबर से दाम, अंतर

बीपीएल व अन्य, 104, 117, 13

एपीएल, 109, 137, 28

आयकरदाता, 124, 150, 26

इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का विभाग संभाल रहे मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि सस्ती दर पर तेल उपलब्ध करवाने के लिए उपदान को बढ़ाया गया है।

बीपीएल के लिए 30 रूपए प्रति लीटर और एपीएल के लिए दस रूपए प्रति लीटर उपदान दिया जा रहा। जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिलेगी। यह उपदान पहली सितंबर से दिसंबर तक दिया जाएगा।

अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में जरूर करें ये 4 काम, 100% मिलेगी सफलता

Posted: 31 Aug 2021 07:41 PM PDT

अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में जरूर करें ये 4 काम, 100% मिलेगी सफलता

अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में जरुर करें ये 4 काम, 100% मिलेगी सफलता चाहे पुरूष हो या महिला, हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ पाने की आस करता है। लेकिन अपने गोल्स को पूरा करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी आप अपने गोल्स को पाने से चूक जाते हैं। क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों होता है। इसके पीछे की मुख्य वजह होती है लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आप सही तरह से कदम नहीं बढ़ातीं है।

प्लानिंग और सक्सेस का तरीका: प्लानिंग करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आपके दिमाग में किसी तरह की उलझन नहीं होती है। दरअसल, मस्तिष्क में एक साथ कई चीजें चलती हैं और इस तरह आपको अपने लक्ष्यों को किस तरह पूरा करना है, यह सिर्फ प्लानिंग से ही तय किया जा सकता है।

एक स्त्री को घर-परिवार व ऑफिस की कई जिम्मेदारियों को निभाना होता है। इस बीच में अपने सपनों के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल नजर आता है। ऐसे में अगर आप सही तरह से प्लानिंग करती हैं तो इससे आपको टाइम मैनेज करने में भी आसानी होती है।

जब भी प्लानिंग की बात होती है तो आपको यह समझना बेहद जरूरी है कि इसे आप थोड़ा डिटेलिंग में करें। अगर आप ऑफिस गोइंग मैरिड वुमेन हैं और आप अपने वेट को कम करना चाहती हैं या फिर कोई नई चीज सीखना चाहती हैं तो आपकी प्लानिंग में जिम ज्वाइन करना या एक्सपर्ट क्लास ज्वाइन करना ही शामिल नहीं होना चाहिए।

प्लानिंग करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, आपके गोल्स बड़े हो सकते हैं, लेकिन आपकी प्लानिंग बेहद शुरूआत से और छोटे कदमों से ही होनी चाहिए।

राजस्थान में पटवारी भर्ती को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव, जान लें नए नियम

Posted: 31 Aug 2021 07:33 PM PDT

राजस्थान में पटवारी भर्ती को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव, जान लें नए नियम

हाल ही में राजस्थान सरकार ने ग्रेजुएट्स के लिए पटवारी के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं। 5378 पदों पर निकली इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई को पूरी हो चुकी है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ताजा नोटिस के अनुसार, पटवारी सीधी भर्ती 2019 का भर्ती विज्ञापन 03/2019 दिनांक 07-01-2020 को जारी किया गया था।

2019 नहीं 2021 के नाम से जाना जायेगा इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु और आवेदन शुल्क में छूट दिए जाने के कारण बोर्ड के द्वारा संशोधित विज्ञापन 8 जुलाई 2021 जारी किया गया। ऐसे में अब पटवारी भर्ती 2019 को पटवारी भर्ती 2021 के नाम से करने का फैसला लिया है।

पटवारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को कराई जानी है। परीक्षा संपन्न होने के पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नोटिस जारी करके परीक्षा के नाम में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद अब पटवारी भर्ती 2019 को पटवारी भर्ती 2021 के नाम से जाना जाएगा।

टीम इंडिया के हार के बाद बोला ये खिलाड़ी ‘मुझे लगता मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए,

Posted: 31 Aug 2021 07:29 PM PDT

टीम इंडिया के हार के बाद बोला ये खिलाड़ी 'मुझे लगता मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए,

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सीमित ओवरों के मैच में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए है. वह अपने प्रदर्शन से टीम में उनकी महत्ता बढ़ जाती हैं. वह लम्बे समय तक पर क्रीज पर टिकते हैं और गेंदबाजो को भी खूब परेशान करते हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम को मीडिल आर्डर में काफी मजबूती मिल गयी है खास कर कई लोगो की माने तो भारतीय टीम के लिए 4 नंबर की खोज समाप्त हो चुकी है.

श्रेयस अय्यर सीमित ओवरों भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. अय्यर का एवरेज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52.18 है और वे मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में फिट हो सकते हैं.

अय्यर ने कही दिल की बात अय्यर ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जब भी मैं भारतीय क्रिकेट टीम का इंस्टाग्राम पेज खोलता हूं, मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा होना है, क्योंकि मेरा सफर रेड बॉल और रणजी ट्रॉफी से शुरू हुआ था, मेरा इंडिया ए भी अब तक अच्छा गया है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं टीम का हिस्सा हो सकता हूं और मैं टीम का संतुलित कर सकता हूं, हालांकि वे अभी अच्छा कर रहे हैं और बिलकुल हर बच्चे का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेले।"

बता दें श्रेयस भारत के लिए 22 वनडे और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 813 वनडे और 550 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और उन्होंने 11 अर्धशतक और एक शतक भी जमाया है.

आज से बदल गई हैं ये चीजें, आपकी जेब और जिंदगी पर डालेंगी सीधा असर

Posted: 31 Aug 2021 07:26 PM PDT

आज से बदल गई हैं ये चीजें, आपकी जेब और जिंदगी पर डालेंगी सीधा असर

आज से बदल गई हैं ये चीजें, आपकी जेब और जिंदगी पर डालेंगी सीधा असर हमारे देश में हर महीने की पहली तारीख से कुछ न कुछ बदलाव या नए नियम लागू होते हैं। इसी कड़ी में 1 सितंबर से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो स्मार्टफोन, रिचार्ज और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। इनमें से कुछ बदलाव आपका खर्च बढ़ाएंगे तो कुछ आपकी साइबर सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं। ऐसे में आपको इन बदलावों की सभी डिटेल्स होना बहुत जरूरी है।

इसीलिए सभी मोबाइल यूजर्स को 1 सितंबर से बदलने वाले इन नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं की 1 सितंबर से टेक जगत में क्या-क्या बदल रहा है:

Google Drive की बढ़ेगी सिक्यूरिटी गूगल ड्राइव गूगल की काफी इस्तेमाल होने वाली सर्विस है इसी वजह से गूगल इसकी सिक्यूरिटी बढ़ाने के लिए एक खास अपडेट ला रहा है। गूगल 13 सितंबर का नया सिक्योरिटी अपडेट जारी करेगी। इस अपडेट से ड्राइव पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।

Amazon से शॉपिंग करना पड़ेगा पहले से ज्यादा महंगा 1 सितंबर से Amazon से सामान मंगाना महंगा हो सकता है। अभी ये साफ नहीं है की ऐसा होगा या नहीं। लेकिन कंपनी डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से लॉजिस्टिक कॉस्ट में इजाफा कर सकती है। ऐसे में 500 ग्राम के पैकेज के लिए 58 रुपये देने पड़ सकते हैं।

Disney+ Hotstar देखना होगा महंगा 1 सितंबर से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार का इस्तेमाल करना यूजर्स को महंगा पड़ेगा। जो मिनिमम प्लान पहले यूजर्स के लिए 399 रुपए का था वो अब उसकी जगह 499 रुपए का हो जाएगा। वहीं, दो स्मार्टफोन में इस ऐप को चलाने के लिए यूजर्स को 100 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। वहीं आप 1499 रुपए वाले प्लान में 4 अलग-अलग डिवाइस पर ऐप को ऐक्सिस कर पाएंगे।

फेक एंड्रायड ऐप से मिलेगी सुरक्षा Google की नई पॉलिसी के मुताबिक 1 सितंबर गलत और फर्जी कंटेट को प्रमोट करने वाले ऐप बैन कर दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है गूगल ने बताया है कि लंबे वक्त से यूज नहीं किए जाने वाले ऐप्स को ब्लॉक किया जाएगा।

JioPhone Next की शुरू हो रही हैं 500 रुपये में प्री-बुकिंग दुनिया के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन JioPhone Next को खरीदने का है मन तो आप सितंबर से इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। JioPhone Next की इसी हफ्ते भारत में प्री-बुकिंग शुरू होने जा रही है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक JioPhone Next स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 5 हजार रुपए से कम होगी। ग्राहक फोन को मात्र 10 फीसदी रकम देकर बुक कर सकेंगे। ऐसे में ग्राहक 500 रुपये से कम रकम अदा करके फोन घर ला सकेंगे। बता दें कि JioPhone Next स्मार्टफोन को 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जबकि फोन की प्री-बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो सकती है।

ठगी करने वाले पर्सनल लोन ऐप को बैन किया जाएगा Google अपने Play Store के लिए 15 सितंबर 2021 से नए नियम लागू कर रहा है। जिसके तहत ऐसे शार्ट पर्सनल लोन ऐप को बैन किया जाएगा, जो लोन के नाम पर ठगी करने के साथ लोन लेने वालों को परेशान करते हैं। दरअसल लोगों ने तकरीबन 100 शार्ट लोन ऐप की शिकायत की है, जिससे लोग काफी परेशान हो चुके हैं। इसके बाद Google ने फैसला किया कि वो ऐसे ऐप्स को नए नियमों के तहत बैन कर देगा। नये नियमों के बाद ऐप डेवलपर्स को शार्ट लोन ऐप को लेकर ज्यादा डॉक्यूमेंट देने होंगे। बता दें कि Xiaomi, Realme जैसी कंपनियां शार्ट पर्सनल लोन ऐप में शामिल हैं।

Post Bottom Ad

Pages