Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 24, 2021

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity

Link to Pradesh Police Activity

अब आसान हुआ बवासीर से छुटकारा पाना

Posted: 23 Sep 2021 09:21 PM PDT

अब आसान हुआ बवासीर से छुटकारा पाना

बवासीर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। बवासीर के मरीज को ना केवल शारीरिक बल्कि तमाम तरह के सामाजिक कठिनाइयां भी उठानी पड़ती है। बवासीर दो प्रकार का होता है पहला बादी बवासीर दूसरा खूनी बवासीर जिनमें सबसे ज्यादा परेशान करती है खूनी बवासीर। खूनी बवासीर में पीड़ित व्यक्ति के गुजर दो गुदा द्वार के आसपास मस्से बढ़ जाते हैं और उनमें छिद्र हो जाते हैं जिनसे पराया अधिक मात्रा में रक्त स्राव होने लगता है। अधिक रक्तस्राव होने के कारण वह काफी दर्द के कारण मरीज को दर्द से टल जाए छटपटाना पड़ता है तो दूसरी तरफ बेवजह खून निकल जाने से कमजोरी भी हो जाती है। 
खूनी बवासीर के मरीज सोसाइटी में आने जाने से कतराया कारते हैं तथा वह पूरी तरह जीभ का स्वाद भी नहीं ले सकते क्योंकि उन्हें खाने-पीने में तमाम तरह का परहेज करना पड़ता है। ऐसे मरीज एलोपैथी दवाओं और डॉक्टर का चक्कर काट काट कर एक तरफ से जहां अपना धन बर्बाद करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपना समय और स्वास्थ्य भी खराब कर लेते हैं। जहां तक मैंने देखा है और मेरा अनुभव भी है कि बिना ऑपरेशन के खूनी बवासीर समूल नष्ट नहीं हो सकता जिस पर भी यह कोई गारंटी नहीं है कि ऑपरेशन के बाद बवासीर दोबारा फिर नहीं उभर सकता। अभी तो कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि ऑपरेशन के बाद भी किंचित कारणों से बवासीर के मस्से दोबारा भी उभर आए हैं। इसलिए आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान नुस्खे इनसे बिना ऑपरेशन के भी खूनी बवासीर समूल नष्ट किया जा सकता है।
हमारे हिसाब से खूनी बवासीर के रोगी को पेट में कब्ज नहीं रहने देना चाहिए। ऐसे मरीजों को सहजन की पत्तियों और गुण का काढ़ा सुबह-शाम चाय चाय के स्थान पर पीना चाहिए। ऐसे मरीजों को सुबह सोकर उठने से पहले निहार मुंह गुनगुना पानी अवश्य पीना चाहिए। जिन रोगियों को पीड़ा अधिक हो रही हो उन्हें चाहिए कि इसबगोल भूसी को दही के साथ मिलाकर सेवन करें काला नमक डाल देते हैं तो और भी अच्छा होगा।

( हालांकि ये घरेलू उपचार हैं पर डॉक्टर से सलाह ले लेना बेहतर होगा )

Post Bottom Ad

Pages