सुल्तानपुर टाइम्स |
| यूपी में कल प्रथम चरण का मतदान Posted: 09 Feb 2022 06:59 AM PST लखनऊ उत्तर प्रदेश में अठारहवीं विधानसभा के प्रथम चरण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना शुरू हो गई हैं। सभी जगह निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह सात से शाम छह बजे तक शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोट डाले जाएंगे। मतदान वाले जिलों के अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं। |
| Posted: 09 Feb 2022 06:32 AM PST सुलतानपुर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में सभी विधान सभाओं के नामांकन कक्ष में रिटर्निंग आफिसरों द्वारा विभिन्न राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा किये गये नामांकन की जॉच कर स्वीकृत/अस्वीकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है, जो इस प्रकार है। 187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली से कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 06 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये। 189-सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 06 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। 191- कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। इस प्रकार विभिन्न राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा कुल 77 नामांकन दाखिल किये गये गये थे, जिनमें से कुल 45 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 32 नामांकन अस्वीकृत किये गये हैं। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |