न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- इन लोगों को आधी रात में परेशान करती है ये चीज..
- Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये चीज, जानें विधि
- बड़ी ख़बर: हिमाचल में हुआ बड़ा बस हादसा, 13 यात्री हुए घायल
| इन लोगों को आधी रात में परेशान करती है ये चीज.. Posted: 09 Feb 2022 04:10 AM PST अक्सर आपने देखा होगा कि रात में सोते समय कई लोगों को सूखी खांसी परेशान करती है. बता दें कि ये खासी सर्दियों में ज्यादा होती है. इस मौसम में लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं. इसमें से एक सूखी खांसी भी है. सर्दियों में ज्यादातर लोग सूखी खांसी से परेशान रहते हैं और ये परेशानी अक्सर रात में होती है. कई बार तो ऐसा होता है कि दवाई और सिरप कुछ काम नहीं आता है और खांसी के कारण आपको नींद नहीं आती है. इन घरेलू उपाय से आपकी सूखी खासी होगी छूमंतर. काली मिर्च और शहद से मिलेगा फायदा काली मिर्च और शहद से सूखी खांस से आपको छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए आप 5 काली मिर्च लें और उसे पीसकर उसका पाउडर बना लें. इसमें शहद मिलाकर इसका सेवन करें. माना जाता है कि इससे आपकी सूखी खांसी कम होगी. अदरक और नमक है बड़े काम की चीज अदरक और नमक बड़े काम की चीज है. अगर आप अदरक का एक छोटा टुकड़ा नमक के साथ दांतो के नीचे दबाएंगे तो इससे आपको सुखी खांसी में जरूर फायदा मिलेगा. क्योंकि रस धीरे-धीरे मुंह के अंदर जाता है, जिससे आपको सुखी खांसी कम करने में मदद मिलती है. गर्म पानी और शहद से भी मिलेगा फायदा गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से भी आपको काफी फायदा मिलेगा. इससे सूखी खांसी के उपचार के लिए दो चम्मच शहद को आधे गिलास हल्के गर्म पानी में मिलाकर पी लें. इससे आपको सूखी खांसी में आराम महसूस होगा. वहीं रात के समय इसे पीने से गले में हो रही खराश में भी मदद मिलेगी. तो आज ही इन टिप्स को ट्राई करें, जिससे आपको इस प्रकार की खांसी से आराम मिलेगा. |
| Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये चीज, जानें विधि Posted: 09 Feb 2022 04:08 AM PST Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में खास महत्व है. वैसे तो हर महीने की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. लेकिन फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस साल महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) 01 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन रूद्राभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है. साथ ही शिवलिंग पर विशेष चीजें चढ़ाने से रोग दूर होते हैं. ऐसे में जनते हैं महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर कौन-कौन सी चीजें नहीं अपर्ति करनी चाहिए. महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये चीज महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इस दिन शिवलिंग पर पाश्चुरीकृत या पैकेट का दूध ना चढ़ाएं. शिवलिंग पर ठंढ़ा दूध ही चढ़ाएं. भगवान शिव को भूलकर भी चंपा या केतली के फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाना चाहिए. साथ ही साथ शिवलिंग पर कटे-फटे या टूटे हुए बेलपत्र नहीं चढ़ाना चाहिए. शिवलिंग पर कुमकुम का तिलक लगाना निषेध माना गया है. हालांकि माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति को कुमकुम का टीका लगा सकते हैं. महाशिवरात्रि पर कैसे करें अभिषेक शास्त्रों के मुताबिक शिवलिंग पर सबसे पहले पंचामृत अर्पित करना चाहिए. दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल के मिश्रण को पंचामृत करते हैं. महाशिवरात्रि पर जो लोग चार प्रहर की पूजा करते हैं, उन्हें पहले प्रहर में जल, दूसरे प्रहर में दही, तीसरे प्रहर में घी और चौथे प्रहर में शहद से अभिषेक करना चाहिए. महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2022 (Maha Shivratri Shubh Muhurat 2022) इस बार महाशिवरात्रि के लिए शुभ तिथि की शुरुआत 1 मार्च, मंगलवार की दिन सुबह 3 बजकर 16 मिनट से होगी. जबकि चतुर्दशी तिथि की समाप्ति 2 मार्च, बुधवार के दिन सुबह 10 बजे होगी. Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. news himachali इसकी पुष्टि नहीं करता है. #Mahashivratri #Mahashivratri 2022 #1 March Mahashivratri #Bhagwan Shiv #shivratri 2022 #CalenderHow To Celebrate Shivratri #Shivratri 2022 Celebration #What To Offer To Lord Shiva |
| बड़ी ख़बर: हिमाचल में हुआ बड़ा बस हादसा, 13 यात्री हुए घायल Posted: 09 Feb 2022 04:01 AM PST बड़ी ख़बर: हिमाचल में हुआ बड़ा बस हादसा, 13 यात्री हुए घायल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग में आज एक बड़ा बस हादसा पेश आया। इस हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस हरिद्वार से सराहन की ओर जा रही थी । इसी दौरान कुफरी के साथ लगते गलू में बस की ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस का फ्रंट शीशा पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया है तो वहीं ट्रक को भी काफी नुक्सान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई। |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |