Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 22, 2022

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों ने भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया - BHOPAL NEWS

Posted: 22 Apr 2022 12:18 PM PDT

भोपाल।
22 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश आगमन पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण ओबीसी चयनित एवं अन्य अभ्यर्थियों ने पदवृद्धि के साथ द्वितीय काउंसलिंग कराते हुए शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने की मांग की साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।

ज्ञात हो कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पिछले 3 वर्षों से धीमी गति से चल रही है। स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय विभाग द्वारा स्थाई शिक्षक भर्ती की जा रही है जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के नामों की पुनरावृति बार-बार की जा रही है। ज्ञापन पत्र में नामों की पुनरावृत्ति ना होने की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया है। जिससे कि अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त हो सके। 

ओबीसी चयनित अभ्यर्थी पिछले एक माह से लोक शिक्षण संचालनालय के सामने भी प्रदर्शन कर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से से रंजीत गौर, यास्मीन शेख, दिव्या सोनी, प्रीति जायसवाल,शिव कुमार,जितेंद्र लोवंशी,वैभव सिंह सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित रहे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

MP NEWS- एडीजी के आदेश के खिलाफ डीएसपी को हाई कोर्ट से राहत

Posted: 22 Apr 2022 08:22 AM PDT

जबलपुर
। हाई कोर्ट ने एक याचिका का इस निर्देश के साथ पटाक्षेप कर दिया कि डीएसपी को वर्तमान जगह पर ही पदस्थ रखा जाए। साथ ही उसकी शिकायत पर नियमानुसार विचार कर चार सप्ताह के भीतर समुचित निर्णय लिया जाए। 

न्यायमूर्ति एएस धर्माधिकारी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता छतरपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह परमार, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक की ओर से अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर, संजीव तुली व रवींद्र बिसेन ने पक्ष रखा। उन्हाेंने दलील दी कि शासकीय सेवा तबादला नियम के अनुसार सामान्यतः तीन वर्ष में एक बार तबादला किया जाना चाहिए। इसके बावजूद याचिकाकर्ता को बार-बार तबादला करके परेशान किया जा रहा है। 

कब कब तबादले किए गए 

9 सितंबर 2020- छतरपुर से टीकमगढ़ 
12 जुलाई 2021- टीकमगढ़ से छतरपुर 
25 मार्च 2022- छतरपुर से पीएचक्यू भोपाल

हाई कोर्ट ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद याचिकाकर्ता के हक में आदेश पारित कर दिया। हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश में साफ किया कि तबादला नीति का पालन अनिवार्य है। उसके अभाव में तबादला दूषित हो जाता है। इस मामले में दुर्भावना झलक रही है। इसीलिए अंतरिम राहत दी गई है। निर्धारित समय में गलती का सुधार कर लिया जाए। ऐसा न करने पर अवमानना कार्रवाई हो सकती है। 

याचिकाकर्ता अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करे। जिस पर सुनवाई के बाद समुचित आदेश पारित हाेगा। इस सिलसिले में जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी निभाएंगे। ऐसा न करने पर नए सिरे से चुनौती दी जा सकेगी। अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर ने साफ किया कि याचिकाकर्ता की पत्नी व बच्ची बीमार हैं। वह स्वयं बीमार है। ऐसे में परेशान करना ठीक नहीं है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

MP BJP में बड़े सवाल- नरेंद्र तोमर क्यों नहीं आए, नरोत्तम ने भदौरिया का कुर्ता क्यों खींचा - TODAY NEWS

Posted: 22 Apr 2022 12:12 PM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम चल रहा है और सत्तारूढ़ दल होने के कारण भारतीय जनता पार्टी सुर्खियों में है। कार्यक्रम समापन की ओर है और 3 सवाल गूंज रहे हैं। पहला तो सभी जानते हैं, पीएम मोदी ने सीएम शिवराज को क्यों बुलाया। दूसरा अमित शाह के कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह तोमर क्यों नहीं आए और तीसरा नरोत्तम मिश्रा ने अरविंद भदौरिया का कुर्ता क्यों खींचा। 

MP NEWS- अमित शाह के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर क्यों नहीं आए

श्री अमित शाह भारत के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता है। भोपाल में उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के सभी नेता उपस्थित थे। मध्य प्रदेश के सांसद और मध्य प्रदेश मूल के केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे। आधिकारिक रूप से बताया गया था कि मध्य प्रदेश के सभी 7 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ एल मुरूगन, प्रहलाद पटेल, अजय कुमार मिश्रा और निशिथ प्रमाणिक उपस्थित रहेंगे। 

MP BJP NEWS- नरोत्तम ने भदौरिया का कुर्ता क्यों खींचा

कार्यक्रम के दौरान जब मंच पर शिवराज सिंह चौहान भाषण देने के लिए आगे बढ़े तो मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया खड़े होकर ताली बजाने लगे। यह देखते ही उनके नजदीक बैठे गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पीछे से कुर्ता खींच कर उन्हें बिठा दिया। घटनाक्रम मंच पर हुआ इसलिए कैमरे में कैद भी हो गया। अब सवाल उठ रहा है कि "नरोत्तम ने भदौरिया का कुर्ता क्यों खींचा"।

नया सवाल: क्या दिल्ली वाली बैठक में नरेंद्र तोमर भी रहेंगे 

प्रश्न क्रमांक एक और प्रश्न क्रमांक 2 के बाद प्रश्न क्रमांक 4 उपस्थित होता है। न केवल नरेंद्र सिंह तोमर अनुपस्थित थे बल्कि उनके चिरंजीव और राजनीतिक उत्तराधिकारी भी भोपाल में नहीं थे। इतना ही नहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने टि्वटर हैंडल पर भी अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में कोई एक्टिविटी नहीं की। दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान को बुलाया गया है। सवाल स्वभाविक है कि क्या दिल्ली वाली बैठक में पीएम मोदी और सीएम शिवराज के साथ नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

अतिथि शिक्षकों को हाई कोर्ट से राहत, हटाने की प्रक्रिया को स्थगित किया - MP karmchari news

Posted: 22 Apr 2022 12:12 PM PDT

जबलपुर।
इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को बिना किसी कारण के 11 महीने में हटाने की प्रक्रिया को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा स्थगित कर दिया गया है। उच्च न्यायालय ने एक अंतरिम आदेश जारी किया है जिसके तहत याचिका के फैसले अथवा नई चयन प्रक्रिया जारी होने तक गेस्ट फैकल्टी को नहीं हटाया जा सकता।

उज्जैन के अतिथि विद्वानों की याचिका पर हाई कोर्ट का स्थगन आदेश

मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव की युगलपीठ ने तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव, तकनीकी शिक्षा संचालनालय के आयुक्त, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज उज्जैन, पालिटेक्निक कालेज उज्जैन व AICTE को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामलेे पर अगली सुनवाई 26 अप्रैल को निर्धारित की गई है। याचिकाकर्ता रेखा सिंह, पायल परमार, रूपेश रैकवार सहित उज्जैन के इंजीनियरिंग व पालिटेक्निक कालेज में पदस्थ 21 गेस्ट फैकल्टीज की ओर से अधिवक्ता प्रशांत चौरसिया व संतोष आनंद ने पक्ष रखा।

नई नियुक्ति से पहले अतिथि विद्वानों को नहीं हटा सकते- सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन

उन्होंने दलील दी कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 27 जनवरी, 2022 को जारी वह परिपत्र चुनौती के योग्य है, जिसके जरिये आगामी सत्र से अतिथि विद्वानों की नियुक्ति केवल 11 माह के लिए होगी। याचिकाकर्ता अतिथि विद्वान कई वर्षों से पदस्थ हैं। उक्त दोनों संस्थाएं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इस परिपत्र के कारण वर्तमान में पदस्थ अतिथि विद्वानों को हटाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार जब तक नई चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक फैकल्टीज को हटाया नहीं जा सकता। 

इसके अलावा वर्तमान फैकल्टी को नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिकता देने का भी दिशा-निर्देश हैं। इसके अलावा यह मांग भी की गई कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के अनुसार गेस्ट फैकल्टीज को अधिकतम 50 हजार रुपये वेतन दिया जाए। अभी कालखंड के हिसाब से वेतन मिलता है और वह अधिकतम 30 हजार रुपये है। पूरा मामला समझने के बाद अंतरिम रोक लगा दी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि इंसाफ मिलेगा। इस सिलसिले में सभी तर्क संजोकर हाई कोर्ट के समक्ष रखे जाने की तैयारी कर ली गई है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें.

मध्य प्रदेश राजनीति बड़ी खबर- PM मोदी ने CM शिवराज को अचानक दिल्ली बुलाया - MP NEWS

Posted: 22 Apr 2022 08:49 AM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच खबर आई है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है। 

सीएम सचिवालय के सूत्रों द्वारा इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि फिलहाल तय किया गया है कि शनिवार की सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यदि केंद्रीय नेतृत्व से किसी प्रकार का नया निर्देश नहीं मिला तो मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा निर्धारित समय पर होगी। 

मीटिंग का एजेंडा अज्ञात, कयासों का बाजार गर्म 

प्रधानमंत्री की तरफ से आए अचानक बुलाए जाने के कारण मध्यप्रदेश में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि मीटिंग का एजेंडा अज्ञात है। लोग अपने अनुभव और जानकारी के आधार पर अनुमान लगा रहे हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

GWALIOR NEWS - 200 क्यूसिक पानी लापता, पेहसारी से तिघरा डैम के लिए छोड़ा गया था

Posted: 22 Apr 2022 08:47 AM PDT

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर तिघरा डैम से ही शहर में जलापूर्ति होती है। यदि तिघरा डैम में पानी नहीं होगा तो शहर की पानी की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। शहर में पानी के एक मात्र स्त्रोत तिघरा बांध को गर्मियों के मौसम में भरने के लिए पेहसारी बांध से छोड़ा गया 250 क्यूसिक पानी में से तिघरा में 20 से 30 क्यूसिक पानी ही पहुंचा है। इसके कारण एक ओर जहां पेहसारी से पानी की बर्बादी हो रही है, वहीं दूसरी ओर तिघरा में भी पानी बहुत ही कम मात्रा में पहुंच रहा है, क्योंकि पानी को बीच में गढड़े एवं स्टाप डैम सोख रहे हैं। इसके कारण पानी का वष्पीकरण भी बहुत अधिक मात्रा में हाे रहा है।

गर्मियों के मौसम में तिघरा बांध को भरने के लिए जल संसाधन विभाग ने अपर ककैटो बांध से पानी छोड़कर ककैटो बांध को भर दिया है, इसके बाद ककैटो बांध से पेहसारी बांध में पानी भेजना प्रारंभ कर दिया है। साथ ही पेहसारी बांध की नहर को तिघरा बांध को भरने के लिए खोल दिया गया है। पेहसारी बांध से 250 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है, लेकिन यह पानी सांक नदी पर बने गढड़ो, स्टाप डेम में भरकर रह गया है। सांक नदी में मात्र 2 से 3 इंच पानी ही चल रहा है। जबकि यह नदी 10 फीट से अधिक गहरी एवं 100 फीट के करीब चौड़ी है।   

इसके साथ ही इस समय गर्मी भी काफी पड़ रही है इसके चलते नदी का तल भी पूरी तरह से सूख चुका है, जिसके कारण पानी पहुंचते ही नदी भी काफी मात्रा में पानी को साेख रही है। इसके कारण काफी सारा पानी व्यर्थ हो रहा है। वहीं इसके कारण तिघरा का जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी नहीं हो पा रही है। तिघरा का जलस्तर इस समय 731.10 फीट पर पहुंच गया है।  ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.

MP NEWS- 37 हजार कोटवार वर्दी मामले में हाई कोर्ट का फैसला पढ़िए

Posted: 22 Apr 2022 05:53 AM PDT

जबलपुर
। मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग में कार्यरत 37,000 कोटवारों की वर्दी के मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है। उच्च न्यायालय ने कबीर हथकरघा बुनकर समिति, जबलपुर के संचालक मोहम्मद रफीक अंसारी की याचिका को अनुचित मानते हुए निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही सभी कोटवारों को उनकी वर्दी का पैसा उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर होने का रास्ता साफ हो गया है।

न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता यश सोनी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि कबीर हथकरघा बुनकर समिति, जबलपुर के संचालक मोहम्मद रफीक अंसारी द्वारा दायर याचिका अनुचित है। ऐसा इसलिए क्योंकि याचिकाकर्ता अपना फायदा देख रहा है। जबकि मुख्य राजस्व आयुक्त, मध्य प्रदेश शासन ने व्यापक हित को मद्देनजर रखकर निर्णय लिया है। यह निर्णय मध्य प्रदेश भंडार कराया तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 के विपरीत हाेने की दलील भी बेमानी है। वास्तविकता यह है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा पारित आदेश समस्त कोटवारों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। 

ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व में उन सभी की वर्दी बनाना, सही नाप की बनाना, सही समय पर देना, कपड़े की क्वालिटी सही होना आदि बिंदुओं पर ध्यान देना मशक्कत भरा कार्य था। अब खाते में सीधा पैसा जमा करने से प्रदेश के समस्त कोटवार अपनी सुविधा अनुसार वर्दी ख़रीद लेंगे। इसे लेकर निजी हित बाधित होने का तर्क बेमानी है।

हाईकोर्ट ने शासन के पक्ष से सहमत होते हुए कबीर हथकरघा बुनकर समिति, जबलपुर के संचालक मोहम्मद रफीक अंसारी की याचिका को निरस्त कर दिया। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें.

GWALIOR NEWS - DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Posted: 22 Apr 2022 05:37 AM PDT

ग्वालियर। 
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में गुरुवार रात 2 बजे बर्थ डे पार्टी में DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को सड़क पर नाच रहे लोगों ने जमकर पीटा। जब DIAL100 के स्टाफ ने समझाना चाहा तो वह गाली गलोज पर आ गए। करीब 8 से 10 नशे में धुत युवक पुलिस जवानों से बहस करने लगे। इसके बाद DIAL100 के चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। साथ ही उसके साथ आए पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की है। DIAL100 में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने घायल चालक का इलाज कराने के बाद दो नामजद सहित अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इंदरगंज स्थित प्याऊ वाली गली निवासी भूपेन्द्र सिंह के घर पर बेटे का बर्थ डे था। घायल DIAL100 का चालक धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि उन्हें आधी रात को डीजे बजने की शिकायत मिली थी। जिस पर चालक वह खुद धर्मेन्द्र तोमर, प्रधान आरक्षक गिरीश पाल, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर प्याऊ वाली गली पहुंचे, यहां पर आरक्षक और प्रधान आरक्षक डीजे बजा रहे युवकों को समझाने पहुंचे तो वह विवाद पर उतर आए कहने लगे कि हमारा डीजे हमने पैसे खर्च किए जब तक मर्जी होगी बजाएंगे। 

पुलिस जवानों ने फिर समझाया तो नाच रहे युवकों ने डीजे का साउंड और बढ़ा दिया। विवाद बढ़ने पर DIAL100 चालक ने उनका VIDEO बनाने का प्रयास किया, इस पर उन्होंने उसे पटक कर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो वहां मौजूद सभी लोगों ने उसे और पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसको जैसा मौका मिला वैसे ही उन्हें पीटा। वहां से भागते नहीं जो शराबी उनको पीट-पीटकर मार डालते।

डीजे बंद कराने पहुंची DIAL100 पर हमला होते ही उन्होंने कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर हमलावरों ने एमडीटी तोड़कर फेंक दी। मामले का पता चलते ही इंदरगंज थाना पुलिस के साथ ही अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले। हमलवरों में भूपेन्द्र जाटव, राहुल सहित अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश में सुबह से पुलिस टीम ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी अपने घरों से फरार मिले हैं। पुलिस उनके संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। 

SSP ग्वालियर अमित सांघी ने बताया

इंदरगंज में देर रात डीजे बजने पर डायल 100 उसे बंद कराने पहुंची थी। जिसको वहां कुछ लोगों ने विरोध किया और डायल 100 के चालक को पीटा और पुलिस जवानों से झूमाझटकी की है। मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.

MP karmchari news- सभी DPI आउट सोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय आवंटित

Posted: 22 Apr 2022 05:32 AM PDT

भोपाल।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, गोपाल ने वर्ष 2012-13 से अद्यतन उन्नयन की गई शालाओं में एवं मॉडल स्कूलों में आउट सोर्स पर रखे गए डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों को राशि आवंटित किये जाने का आदेश जारी किया है। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कुल 52 जिलों के लिए 9,18,69,409 रुपए का आवंटन बजट शीर्ष 27.2202.02.109.9999.0581.V.31.004 मद में उपलब्ध आवंटन किया जा रहा है। यह राशि जिला शिक्षा अधिकारी के डीडीओ कोड में उपलब्ध कराई जा रही है। भुगतान से पूर्व यह सुनिश्चित करने का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी का होगा। 

सनद रहे कि जुलाई 2013 के पश्चात स्वीकृत उन्नयन विद्यालयों के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रावधान है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि कहीं इस अवधि में स्वीकृत विद्यालयों की संख्या से अधिक ऑपरेटर का भुगतान नहीं हो रहा हो। भुगतान के पश्चात संलग्न प्रारूप में उपयोगिता प्रमाण पत्र भुगतान के साथ दिवस में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें.

MPPSC NEWS- सहायक यंत्री पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने की सूचना

Posted: 22 Apr 2022 05:16 AM PDT

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
द्वारा State Engineering Service Examination 2020 - candidature Rejection Information जारी की गई है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञप्ति क्रमांक 792 दिनांक 22 अप्रैल 2022 के अनुसार राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के तहत सहायक यंत्री सिविल कुल 72 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। परीक्षा का रिजल्ट दिनांक 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया। एमपी पीएससी ने दिनांक 2 मार्च 2022 तक डाक्यूमेंट्स मांगे थे। 

जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित लास्ट डेट तक डॉक्युमेंट सबमिट नहीं किए उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। रिजेक्ट किया जाए उम्मीदवारों के नाम देवराज सिंह मार्को, शुभम पांडे एवं अंकित मुकाती है। उपरोक्त तीनों में से शुभम और अंकित के डाक्यूमेंट्स 7 एवं 23 मार्च को आयोग के कार्यालय में प्राप्त हुए इसलिए दोनों की उम्मीदवारी रिजेक्ट कर दी गई। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

BHOPAL NEWS - फुटवियर व्यापारी फांसी पर लटका मिला, परिवार के साथ जश्न मनाया था

Posted: 22 Apr 2022 05:44 AM PDT

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फुटवियर व्यापारी घर की छत पर फांसी पर लटका मिला व्यापारी ने शादी की सालगिरह पर फांसी लगा ली। उसकी यह सातवीं सालगिरह थी। सुसाइड से पहले उसने परिवार के साथ एनिवर्सरी का जश्न भी मनाया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक टीलाजमालपुरा में रहने वाले नृसिंह सोलंकी (30) फुट वेयर का शॉप चलाते थे। गुरुवार को उनकी शादी की सातवीं सालगिरह थी, इसलिए दुकान बंद कर रखी थी। चचेरे भाई मुकेश सोलंकी ने बताया कि गुरुवार सुबह वह तैयार होकर मंदिर गया। इसके बाद वह पत्नी, बच्चियों के साथ सालगिरह का जश्न मनाया। वह काफी खुश था। रात में सब लोग खाना खा कर सोने चले गए। नृसिंह भी अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह छह बजे नृसिंह की मां छत पर कपड़े सुखाने गई। देखा कि बेटा छत पर बने कमरे में फंदे पर लटका है। यह देख मां चीख उठी। उनके रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिवार ने तुरंत ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार पीएम के लिए भेजा।

चचेरे भाई मुकेश सोलंकी ने बताया कि शादी की सालगिरह को लेकर वह बहुत खुश था। परिवार के लोगों को उसने बिल्कुल अहसास नहीं होने दिया कि वो कोई ऐसा आत्मघाती कदम उठाने जा रहा है। उसने किसी तरह की कोई परेशानी नहीं बताई। परिवार से बात करते हुए उसने कहा भी था कि अब मैं सब चीजों से फ्री हो गया हूं। अब मुझे कोई दिक्कत नहीं है फिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

MP NEWS - मध्यप्रदेश का एक और सपूत कश्मीर में शहीद, सतना में होगा अंतिम संस्कार

Posted: 22 Apr 2022 01:24 AM PDT

सतना।
मध्य प्रदेश के सतना जिले के जवान शंकर प्रसाद पटेल सुबह 4.30 बजे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। वह जिले के मैहर तहसील के नौगवां गांव के रहने वाले थे। उनके साथ के कुछ जवान घायल हुए हैं। 

शंकर प्रसाद पटेल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, जिससे वह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। शंकर प्रसाद पटेल CISF में ASI थे। सप्ताहभर पहले ही उन्होंने ड्यूटी जॉइन की थी। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राजा NHAI में गार्ड है, जबकि छोटा बेटा सुरेन्द्र नागपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 

सुरेन्द्र ने बताया कि सेना के अधिकारियों से बात हुई है। फ्लाइट से पापा का पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से जबलपुर या प्रयागराज( इलाहाबाद) लाया जा सकता है। महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

मध्य प्रदेश के लिए प्रशांत किशोर रिजेक्ट, कमलनाथ ने कहा: हमारी अपनी तैयारी है - MP NEWS

Posted: 22 Apr 2022 01:15 AM PDT

भोपाल।
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की संभावनाओं के बीच बड़ी खबर यह है कि मध्य प्रदेश के लिए प्रशांत किशोर को रिजेक्ट कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के हाईकमान कमलनाथ ने कहा कि हम किसी पर डिपेंड नहीं कर रहे हैं। 

प्रशांत किशोर के बारे में कमलनाथ ने क्या कहा

राजधानी भोपाल से सरकारी आवास पर हाई लेवल मीटिंग के बाद कांतिलाल भूरिया के रतलाम में चुनाव अभियान की शुरुआत करने पहुंचे कमलनाथ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि:- 
- अभी प्रशांत किशोर का कुछ तय नहीं है। मैं तो लगातार ... हूं जो दिल्ली में चल रहा है। 
- अगर पहचान किशोर कांग्रेस से जुड़ेंगे तो केवल मध्य प्रदेश के लिए थोड़े ना जुड़ेंगे। 
- उनका अपना अनुभव है, उसका जरूर लाभ होगा, पर...। 
- हमारी तैयारियां हैं, हम किसी पर डिपेंड नहीं कर रहे, कि प्रशांत किशोर आएगा नहीं आएगा। 
- आज के दिन राजनीति बहुत स्थानीय हैं। पहले इतनी स्थानीय नहीं होती थी। 

कमलनाथ के -पर... और बॉडी लैंग्वेज ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया

मीडिया में एक पुराना फोटो वायरल हुआ था जिसमें ममता बनर्जी, प्रशांत किशोर और कमलनाथ नजर आ रहे थे। माना जा रहा था कि कमलनाथ नहीं प्रशांत किशोर को ममता बनर्जी से मिलवाया था और प्रशांत के साथ कमलनाथ के काफी अच्छे रिश्ते हैं। इसलिए प्रशांत कांग्रेस ज्वाइन करें या ना करें लेकिन मध्यप्रदेश के लिए काम जरूर करेंगे। परंतु यह अनुमान गलत था। 

पत्रकारों से बात करते समय कमलनाथ की बॉडी लैंग्वेज और उनके बयान के बीच एक शब्द (पर...) सब कुछ स्पष्ट कर रहा है। रतलाम से बैठकर कमलनाथ ने दिल्ली हाईकमान को स्पष्ट मैसेज दे दिया है कि प्रशांत किशोर का आपको जो करना हो करो लेकिन मध्यप्रदेश की बात मत करना। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

BU BHOPAL JOBS- टीचिंग और नॉन-टीचिंग 51 पदों के लिए भर्ती

Posted: 22 Apr 2022 01:19 AM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतल्लाह यूनिवर्सिटी (BU) में लंबे समय से खाली टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों को भरने के लिए विवि ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पर आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है। विवि ने 20 अलग-अलग विषयों के लिए 49 टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। 

इनमें प्रोफेसर के 13, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पद शामिल है। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 4-4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बीयू ने 2 नॉन-टीचिंग पद, 1 लाइब्रेरियन और 1 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए भी आवेदन मांगा है, ये दोनों सीटें अनारक्षित हैं। टीचिंग पदों में सबसे ज्यादा 5 मैनेजमेंट विषय के लिए आवेदन बुलाए गए हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरकर डाउनलोड करना है। इसके साथ ही वेबसाइट से आवेदन पत्र भी डाउनलोड करना है। रजिस्ट्रेशन फाॅर्म की कॉपी को आवेदन पत्र के साथ डाक के जरिए 5 मई तक विवि को भेजना होगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

JABALPUR NEWS- जनता के गुस्से की आग बुझाने फायर ब्रिगेड से वाटर सप्लाई

Posted: 22 Apr 2022 12:36 AM PDT

सिहोरा/ जबलपुर
। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जनता के गुस्से की आग से बचाने के लिए सिहोरा में फायर बिग्रेड द्वारा वाटर सप्लाई किया जा रहा है। हालात बेहद नाजुक है। 18 वार्डों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मौसम के साथ-साथ जनता का पारा भी बढ़ता जा रहा है।

शहर के 90% हिस्से को जिस फिल्ट्रेशन प्लांट खितौला से जलापूर्ति होती है वहां के हिरन नदी घाट में अभी भी बरगी दाएं तट से छोड़ा गया पानी नहीं पहुंचा है। सिहोरा नगर के झंडा बाजार, काल भैरव चौक, गोरी तिराहा, मनसकरा, ज्वालामुखी क्षेत्र सैयद बाबा की टोरिया, लख राम मोहल्ला, टंकी मोहल्ला सहित ऊपरी बसाहट के वार्डों में अभी भी पानी नहीं पहुंचने के कारण लोग इस गर्मी के मौसम में परेशान हो रहे हैं। 

शनिवार को बड़े आंदोलन की तैयारी
जल संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को 24 घंटे के अंदर समस्या के निदान को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी थी लेकिन अभी भी जल संकट बरकरार है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी जल संकट को लेकर नगर पालिका और एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें

MP College news- बरकतउल्ला में एडमिशन CUET के जरिए होगा या नहीं, यहां पढ़िए

Posted: 22 Apr 2022 01:25 AM PDT

भोपाल
। यूजीसी ने CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की घोषणा की है। यह टेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए प्लान किया गया था परंतु अब कई सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी इसके तहत एडमिशन लेने का फैसला ले रही है, परंतु बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि वह CUET के जरिए एडमिशन नहीं देगा।

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल एक ऐसा संस्थान है जिसमें फिजिकल, योगा और लॉ को छोड़कर शेष सभी डिग्री कोर्स में बड़ी आसानी से एडमिशन मिल जाता है। ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी भी कारण से एंट्रेंस एग्जाम में चूक जाते हैं, उनके लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय काफी अच्छा विकल्प है। 

हालांकि इसके कारण यूनिवर्सिटी को नुकसान भी होता है। पिछले 4 साल में बीएड, एमएडी ह्यूमन स्टडीज, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के करीब 10 कोर्स बंद हो गए हैं क्योंकि किसी ने एडमिशन ही नहीं लिया परंतु सरकारी यूनिवर्सिटी मुनाफाखोरी के लिए नहीं खोली जाती। स्टूडेंट्स का हित ध्यान में रखकर खोली जाती है। मध्यप्रदेश में जब DAVV मैनेजमेंट CUET के जरिए एडमिशन भी रहा है तब कोई तो यूनिवर्सिटी होनी चाहिए जो बाकी बचे बच्चों को एडमिशन देगी। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

INDORE NEWS- एक लड़की ने 368 लोगों को 5 करोड़ का चूना लगाया

Posted: 22 Apr 2022 06:08 AM PDT

इंदौर।
शेयर बाजार में हर रोज हजारों लोगों को करोड़ों रुपए का नफा और नुकसान होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो शेयर बाजार के नाम पर ही लूट जाते हैं। दरअसल उनके पास नॉलेज नहीं होती और लालच में आकर किसी जालसाज पर भरोसा कर बैठते हैं। इंदौर के 368 लोगों को एक लड़की और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर 5 करोड रुपए का चूना लगा दिया।

INDORE LOCAL NEWS- फर्जी एडवाइजरी कंपनी इन चारों ने मिलकर शुरू की थी 

राव पुलिस की केस डायरी के अनुसार पूजा थापा नाम की एक लड़की इस पूरे खेल की सूत्र संचालक है। वह पहले भी फर्जी एडवाइजरी कंपनी चला चुकी है। उसे इस खेल का पुराना एक्सपीरियंस है। पूजा ने अपने साथ पवन तिवारी, प्रकाश भट्ट और विजय जायसवाल को शामिल किया। पवन तिवारी को टीम का हेड बनाया गया। पुलिस रिकॉर्ड में इसे सरगना कहा गया है। 

INDORE BUSINESS CRIME- 14 लोग गिरफ्तार लेकिन पूजा फरार

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पूजा थापा को गिरफ्तार नहीं किया लेकिन उसकी1 करोड़ 85 लाख रुपए की संपत्ति व गाड़ियां सहित 13 लाख रुपए जब कर लिए।पुलिस को इनके परिचित, रिश्तेदार आदि के 12 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं, जिन्हें पता भी नहीं था कि उनके खातों में धोखाधड़ी की रकम आ रही है। इस मामले में पुलिस ने कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

INDORE TODAY NEWS- रायफलमैन सौरभ मिश्रा की शिकायत पर हुआ खुलासा

एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया, 15 अप्रैल को 19वीं असम रायफल के रायफलमैन सौरभ मिश्रा ने ईमेल से शिकायत की थी। उनके 3.78 लाख ठगे गए थे। उसी की जांच में पूरी गैंग सामने आई।

INDORE POLICE ने किसकी कितनी प्रॉपर्टी जप्त की

पूजा थापा की एक्सयूवी (17 लाख), बाइक (94 हजार), सोने की ज्वेलरी (1 लाख), पातालपानी में फार्म हाउस (6 लाख), ओमेक्स सिटी में प्लॉट (8 लाख), समर्धी कॉरिडोर प्लॉट (5 लाख), 14 लाख के दो प्लॉट। 
पवन तिवारी से कार (25 लाख), रीवा में प्लॉट (22 लाख) 
अन्य से 13 लाख रुपए, 25 मोबाइल, 10 लैपटॉप, घड़ियां, 50 से ज्यादा क्रेडिट व डेबिट कार्ड जब्त हुए हैं।

फाइनेंसियल फ्रॉड वालों का पसंदीदा बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा

आरोपियों ने अधिकांश ट्रांजेक्शन बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों में करवाए हैं, क्योंकि इस बैंक सेे ई-ट्रांजेक्शन में आईएफसी कोड का इस्तेमाल किए बिना किसी भी बैंक में रुपए भेजे जा सकते हैं। ऐसेे 12 खाते सीज किए गए हैं। 

INDORE 5 करोड़ की ठगी- आरोपियों के नाम

आरोपी कैलाश मौर्या, कपिल उर्फ रोहित हार्डिया, अनिल यादव अपने परिचितों के नाम पर खाते खुलवाते थे। इनमें निवेश के नाम पर ली गई राशि जमा होती थी।
आरोपी यज्ञदत्त शर्मा, अमित जोशी खातों से नेट बैंकिंग के जरिए यह रकम निकालते। आरोपी मुरली पाटनकर इसे कैश करवाकर पूजा और पवन के पास पहुंचाता था। एक अन्य आरोपी अनुराग कंपनी में टीम लीडर की भूमिका निभाता। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.

RAIL SAMACHAR - भोपाल के 5 पोस्ट ऑफिसों में अब ट्रेन के रिजर्वेशन होंगे

Posted: 21 Apr 2022 11:01 PM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है अब भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 5 पोस्ट ऑफिसों में ट्रेनों के रिजर्वेशन कराए जा सकेंगे। हालांकि फिलहाल यह सुविधा जीपीओ भोपाल, टीटी नगर और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) पोस्ट ऑफिस में ही यह सुविधा मिलेगी। वहीं रायसेन और राजगढ़ पोस्ट ऑफिस में भी रिजर्वेशन कराया जा सकता है।

सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित ने बताया कि स्टेशन से दूर दराज में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिसों में रेल रिजर्वेशन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि रेल रिजर्वेशन के लिए लोगों को भटकना न पड़े। इन पोस्ट ऑफिसों में रिजर्वेशन का कार्य रेलवे से ट्रेंड किए गए कर्मचारियों किया जा रहा है।

राजाभोज एयरपोर्ट चौथा एयरोब्रिज तैयार 

राजाभोज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन आसानी से हो सके, उसके लिए चौथा एयरोब्रिज तैयार हो गया है। इस एयरोब्रिज के जरिए 320 सीटर बोइंग, बड़ी एयरबस आदि के आवागमन के दौरान यात्रियों को सीधे एयरक्राफ्ट से आने-जाने की सुविधा मिलेगी। महीने के अंत तक यह एयरोब्रिज शुरू किया जा सकता है। इसके लिए प्रबंधन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से परमिशन मांगी है। हालांकि, इसे समर सीजन की शुरुआत में शुरू किया जाना था, लेकिन तकनीकी कार्य व फिनिशिंग वर्क में हुई लेटलतीफी के चलते अब यह करीब एक महीने की देरी से शुरू होगा। अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि करीब 7 करोड़ रुपए से इसका निर्माण किया गया है। लाइट के साथ ही इंटरनल टेस्टिंग की रिपोर्ट अथॉरिटी को भेज दी है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

SELF HELP - आगे बढ़ने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

Posted: 21 Apr 2022 10:31 PM PDT

शक्ति रावत - 
नया साल अब चार महीने पुराना हो चुका है और यकीनन हममें से प्रतिशत लोग तो यह भी भूल चुके होंगे कि उन्होंने नये साल पर क्या-क्या नया करने का संकल्प लिया था। खैर हमारे पास हमेशा जिंदी में हर कदम पर दो विकल्प होते हैं। या तो हम बहाने बना लें या आगे बढने का रास्ता ढूंढ लें। जिन्हें बहाने पंसद हैं, उन्हें यहीं छोडते हैं लेकिन जो जीवन में आगे बढना चाहते हैं, उनके लिए सेल्फ हेल्प के ये चार अहम टिप्स।

1-हर कोशिश तारीफ के काबिल

जिंदगी का नियम है, जो हर बार गिरकर उठता है वहीं मंजिल पर पहुंचने का हकदार होता है। इसलिये हर कोशिश तारीफ के काविल होती है। लिहाजा आगे बढने की अपनी हर कोशिश के लिए खुद की तारीफ जरूर करें। दूसरे के भरोसे ना रहें। खुद को प्रोत्साहित करने की आदत बनायें। हर अच्छी कोशिश के लिए, जो आपने ईमानदारी से की है।

2- जरूरी है पुरानी आदतें छोडना

किसी भी पुरानी आदत को छोडने का मतलब होता है नई दिशा में कदम बढाना। अकसर लोग पुरानी आदतों से चिपके रहते हैं जो उनके आगे बढने में सबसे बडी बाधा है। जरूरी नहीं कि जो आदत सालोंसे चल रही हो वह आगे भी चले। इसलिये समझदार लोग नई बातों और आदतों को अपनाने में संकोच नहीं करते।

3- जाचंते रहें अपनी तरक्की

सेल्फ हेल्प का अहम नियम है लगातार आगे बढने के लिए प्लान बनाना और समय-समय पर अपनी प्रगति जांचते रहना। क्या आपके प्लान के मुताबिक आप आगे बढ रहे हैं या नहीं। इस सच्चाई को समझिये कि योजनाएं बनाना जितना आसान है, उनको जमीन पर साकार करना उतना की चुनौतीपूर्ण।

4- आजमाएं नई चीजें

जितना जरूरी है, सपनों पर मेहनत करना उतना ही जरूरी है खुद को रिलैक्स रखना। अगर आप लगातार काम करते रहेंगे तो जल्द बोर होकर अपने लक्ष्य से दूर हो जाएंगे। इसलिये जरूरी है कि अपने काम का एक निश्चित पार्ट पूरा करने के बाद खुद रिलैक्स करें, थोडा एडवेंचरस बनें, नई चीजें आजमाएं। घूमेंफिरें मौज करें। -लेखक मोटीवेशनल एंव लाइफ मैनेजमेंट स्पीकर हैं।

सरकारी बैंक में नौकरियां- ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए- Rojgar Samachar

Posted: 21 Apr 2022 10:28 PM PDT

इकोनॉमिस्ट, स्टेटिस्टिशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल- आईटी ऑफिसर, डाटा सेंटर मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वैकेंसी ओपन की गई है। जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार 594 पदों पर नियमित और 102 पदों पर कांट्रेक्चुअल नियुक्ति दी जाएगी।

Bank of India vacancy details- job notification

रिक्त पदों की संख्या- 696 
रिक्त पदों के नाम- इकोनॉमिस्ट, स्टेटिस्टिशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल- आईटी ऑफिसर, डाटा सेंटर मैनेजर और सीनियर मैनेजर 
आवेदन कैसे करना है- ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट- bankofindia.co.in
शैक्षणिक योग्यता- बैचलर, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा (पद के अनुसार)
आयु सीमा- पदों के लिए अलग-अलग
सिलेक्शन प्रोसेस- ऑनलाइन टेस्ट > ग्रुप डिस्कशन > पर्सनल इंटरव्यू 
आवेदन शुल्क- 850 रुपए 

How to apply for Bank of India jobs (recruitment)

सबसे पहले उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Career के सेक्शन में जाएं।
अब पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीयन कर के आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

मध्य प्रदेश सहकारिता चुनाव कार्यक्रम घोषित, इस महीने 2000, अगले महीने 1500 संस्थाओं में मतदान

Posted: 21 Apr 2022 09:48 PM PDT

भोपाल।
लंबे समय के बाद मध्य प्रदेश में किसी प्रकार की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है। सहकारी संस्थाओं का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस महीने 2000 संस्थाओं के और अगले महीने 1500 संस्थाओं के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस प्रकार मई 2022 के अंत तक मध्यप्रदेश में 3500 सहकारी संस्थाओं में चेयरमैन, और संचालक मंडल के चुनाव संपन्न हो जाएंगे। 

मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने कार्यक्रम घोषित किया

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने पिछले महीने सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी के पद पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एमबी ओझा की नियुक्ति की थी। यह पद सितंबर, 2021 से खाली था। इसके पहले मार्च, 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण तमाम पाबंदियां लागू होने से सहकारी संस्थाओं के चुनाव लगातार टलते जा रहे थे।

मध्यप्रदेश में सहकारी संस्थाओं की चुनाव तारीख

चुनाव प्राधिकारी की ओर से हाल में दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। लगभग 2000 संस्थाओं के संचालक मंडल के चुनाव के लिए 6 अप्रैल से प्रक्रिया शुरु हो गई है। इनमें नामांकन-पत्रों की जांच और उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर उन्हें गुरुवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए। इन संस्थाओं में 26 अप्रैल को मतदान होगा। उसी दिन परिणाम घोषित हो जाएंगे।

मध्यप्रदेश में सहकारी संस्थाओं के चुनाव का दूसरा चरण

इसी तरह लगभग 1500 संस्थाओं के संचालक मंडल के चुनाव के लिए 22 अप्रैल को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा। इस पर 29 अप्रैल तक आपत्तियां ली जाएंगी। अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 30 अप्रैल को किया जाएगा। इस सूची के खिलाफ अपील 2 से 5 मई तक की जा सकेगी। अपील का निराकरण 12 मई तक करने के बाद अगले दिन अंतिम सूची राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को सौंप दी जाएगी।

मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी का बयान

प्रदेश में जिन संस्थाओं के चुनाव ड्यू हैं, वहां कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। अगले एक महीने में लंबित चुनाव करा लिए जाएंगे। -एमबी ओझा, मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

CAR की विंडो का कांच बाहर से क्यों नहीं खुलता है, जबकि लॉक खुल जाता है- GK in Hindi

Posted: 21 Apr 2022 11:44 PM PDT

यदि आपकी कार की चाबी कहीं गुम हो जाती है। तो आप एक मैकेनिक को बुलाकर कार के दरवाजे के लॉक को बाहर से खोल सकते हैं लेकिन कार की खिड़की का कांच किसी भी स्थिति में बाहर से नहीं खुलता। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे कौन सी तकनीक काम करती है। आइए पता लगाते हैं:- 

रोल्ड अप विंडो मैकेनिज्म फेल क्यों हो गया

90 के दशक तक कार की खिड़की का कांच खोलने या बंद करने के लिए रोल्ड अप विंडो मैकेनिज्म का उपयोग किया जाता था। इसमें एक सिंपल क्रैंक और गियर की मदद से खिड़की के कांच को पुश-पुल किया जाता था। इसकी सबसे बड़ी खामी यह थी कि कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी ताकत लगाकर कांच को बाहर से खोल सकता था। 

टेक्नोलॉजी के विकास के साथ कार की विंडो को पुश-पुल करने के लिए सीजर मेकैनिज्म का उपयोग किया गया, लेकिन इसकी मदद से कांच को बाहर से खोलने का खतरा खत्म नहीं हो पाया। कार का डोर लॉक होने के बावजूद कोई भी कार में रखा सामान चोरी कर सकता था। 

worm gear arrangement ने प्रॉब्लम सॉल्व की

इंजीनियरों ने कार में चोरी के खतरे को खत्म करने के लिए खिड़की के कांच को पुश-पुल करने हेतु worm gear arrangement तकनीक का उपयोग किया। इस Technology में worm की मदद से gear को कंट्रोल किया जा सकता है परंतु यदि कोई बाहर से कोशिश करेगा तो उसका प्रेशर gear पर आएगा लेकिन ऐसा करने से worm कंट्रोल नहीं होगा। यानी कि कांच बाहर से किसी भी स्थिति में नहीं खुलेगा। 

यहां तक कि यदि आप अंदर से कांच को खोल या बंद कर रहे हैं तो बाहर खड़ा व्यक्ति उसे रोक नहीं पाएगा।Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article 
(इसी प्रकार की मजेदार जानकारियों के लिए जनरल नॉलेज पर क्लिक करें) 
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk question answer in hindi, general knowledge questions in hindi, gktoday in hindi, general awareness in hindi)

New Business Ideas- मात्र 50000 में शुरू कीजिए कस्टम प्रिंटेड प्रोडक्ट्स स्टोर

Posted: 22 Apr 2022 12:12 PM PDT

new business ideas in india in hindi from home

ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस शुरू करना है तो सिर्फ एक काम करना होता है। लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व कीजिए। दुनिया तेजी से बदल रही है और लोग कस्टमाइज प्रोडक्ट पसंद कर रहे हैं। मार्केट में तेजी से बढ़ती इस डिमांड को पूरा करने के लिए आप अपना कस्टम प्रिंटेड प्रोडक्ट्स स्टोर शुरू कर सकते हैं। यह बेहद क्रिएटिव और मुनाफे वाला बिजनेस है। जिसमें पूंजी बहुत कम लगती है।

best profitable business ideas in india

खास बात यह है कि भारत के ज्यादातर लोग इंटरनेट के नाम पर केवल व्हाट्सएप और फेसबुक चलाना जानते हैं। उन्हें कस्टमाइज प्रोडक्ट चाहिए परंतु वह किसी ऑनलाइन स्टोर पर जाकर अपने लिए प्रोडक्ट को कस्टमाइज नहीं कर सकते। यह सर्विस आप दीजिए। यदि आप किसी टाउनशिप में हैं तो आप अपने घर से काम कर सकते हैं। आपको सिर्फ इतना करना होगा कि अपने स्टोर में कुछ प्रोडक्ट डिस्प्ले करने होंगे। इसमें अधिकतम ₹50000 का खर्चा आएगा और आपका Custom Printed Products Store शुरू हो जाएगा। ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि आप खुद काम नहीं कर रहे हैं बल्कि ऑनलाइन आर्डर करके केवल प्रोडक्ट डिलीवर कर रहे हैं। 

Custom Printed Products List 

T-shirts, hoodies, sweaters, jackets
Sports cap, tourist cab,
Coffee mugs 
Stickers 
Travel bags, Laptop bags, School bags 
Mobile cover
Cushions, Pillows 
Bed sheets 
Calendars 
Photo frames 
Playing cards 
Notebooks 
Wall clocks 
Dinner plates and crockeries 
Photo Canvas 
Sipper, school tiffin box 
And hundreds other products
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

BHOPAL NEWS- बच्चों के लिए किड्स पैडल बोट, कम गहराई का एक बोटिंग पूल

Posted: 21 Apr 2022 11:20 PM PDT

भोपाल।
बच्चों के मनोरंजन की पसंदीदा जगह सैर सपाटा में एक नया आकर्षण जुड़ा है। वाटर स्पोर्ट के रूप में बच्चों के लिए किड्स पैडल बोट से बोटिंग करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बच्चों में पैडल बोट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बच्चे बड़ी संख्या में अपने अभिभावकों के साथ सैर सपाटा पहुंच रहे हैं।

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक श्री सुहैल क़ादिर ने बताया कि सैर सपाटा में कम गहराई का एक बोटिंग पूल निर्मित किया गया है। साथ ही बच्चों को नई ट्रेंडी लाइफ जैकेट्स भी पहनाई जा रही है। पैडल बोट में 12 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे प्रशिक्षक (Instructor) की मौजूदगी और सुरक्षा के ख़ास इंतज़ामों के साथ बोटिंग कर सकेंगे। बोटिंग पूल में 5 पैडल बोट्स का संचालन किया जा रहा है।

श्री क़ादिर ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही किड्स पैडल बोट्स का सफल ट्रायल किया है। बोट्स व बोटिंग पूल बच्चों के लिए पूर्णतः सुरक्षित हैं। यहाँ 4 से 12 वर्ष तक कि आयु वर्ग के बच्चे सुरक्षित ढंग से बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। इससे बच्चे वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए आकर्षित होंगे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

BHOPAL NEWS- 22 अप्रैल का ट्रैफिक प्लान, कौन से रास्ते पूर्णत: प्रतिबंधित, यहां पढ़िए

Posted: 21 Apr 2022 01:29 PM PDT

भोपाल में अमित शाह के कार्यक्रम का ट्रैफिक प्लान

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के शुक्रवार 22 अप्रैल को भोपाल आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है । जम्बूरी मैदान कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-सामान्य इन्दौर तरफ से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। 

राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में पार्क करेंगे । सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर बस पार्किग में पार्क करेंगे । होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में पार्क करेंगे। उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। 

कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन चालक गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे । कार्यक्रम में आने वाले व्ही.आई.पी पासधारी वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे । मीडिया के लिए गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे ।

कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चौराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 22 अप्रैल की सुबह 08:00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । परिवर्तित मार्ग - अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा वीर सावरकर पुल से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा,प्रगति नगर कालोनी, ओम आटो होण्डा गली के सामने साकेत नगर एम्स होकर आवागमन कर सकेगें । पिपलानी/ अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जे.के.रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था

व्ही.व्ही आई.पी आगमन के दौरान मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चैराहा की ओर समय लगभग दोपहर 2 बजे के बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा । 7 नम्बर चैराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए साढे 6 नम्बर से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर एवं 7 नम्बर चैराहा से ओल्ड केम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चैराहा, व्यापम चैराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चैराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापम चैराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1, की ओर जा सकेगें। मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर से साढे दस नंबर चैराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।

BHOPAL यात्री बसों का डायवर्सन- 

होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राईज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी । इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी । इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी । इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा ।

BHOPAL जनसामान्य के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित मार्ग- 

क्षेत्र कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 22 अप्रैल को प्रात: 08:00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । आम जनता से अनुरोध किया गया है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर सकते हैं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

Post Bottom Ad

Pages