आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 22, 2022

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आज़मगढ़: कैंसर जागरूकता,जांच शिविर सम्पन्न, 300 लोगों ने कराया निःशुल्क जांच

Posted: 21 Apr 2022 09:24 AM PDT


जिले के चिकित्सकों ने भी सहयोग प्रदान किया- मारवाड़ी युवा मंच

आज़मगढ़: शहर में दिनांक 20 व 21 अप्रैल 2022 को जी०डी०ग्लोबल स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 2 दिवसीय कैंसर वैन जांच एवं जागरूकता शिविर का समापन आज हुआ। कार्यक्रम के संयोजक सोमन्त डिडवानिया ने बताया कि इस 2 दिवसीय शिविर में तकरीबन 300 लोगों ने इसमें अपना परीक्षण करवाया एवं स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर में जिले के तमाम चिकित्सकों ने भी हमारा सहयोग प्रदान किया। शिविर में मंच के सभी सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। शाखा सचिव साकेत शर्मा ने इस शिविर को सफल बनाने हेतु सभी का आभार प्रकट किया
इस दौरान प्रत्युष डालमिया,प्रकाश अग्रवाल,अविनाश जालान, अभिषेक शर्मा,अंकुर रूंगटा,नमन पोद्दार,अनुज अग्रवाल,शशांक डालमिया,विजय,श्याम सुंदर,मोहित,श्रीकांत, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

अपने वंशजों से मिलने अमेरिका से आजमगढ़ आए डॉ. विष्णु विश्राम

Posted: 21 Apr 2022 08:47 AM PDT


1891 में गुयाना गई महिला के चौथी पीढ़ी के डा. विष्णु पंहुचे पुरखों की धरती पर

कहा, मेरे लिए किसी तीर्थ से कम नहीं हमारे पुरखों की धरती

आज़मगढ़: अमेरिका के न्यूयार्क शहर में रहने वाले डॉ. विष्णु विश्राम पुरखों की धरती को तलाश करते हुए आजमगढ़ के सियरहा गांव पहुंचे। अपने परिवार के लोगों से मिलकर भावुक हो गए। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए हमारे पूर्वजों की धरती किसी तीर्थ से कम नहीं है। आजमगढ़ जिले के सियरहा गांव में रहने वाले डॉ.. विष्णु विश्राम का परिवार 1891 में गुयाना चला गया था। उनकी परदादी का नाम अमरू था जिनको अंग्रेज गिरमिटिया मजदूर के रूप में गन्ने की खेती करने के लिए लेकर गए थे। मजदूर के रूप में वहां गई अमरू वहीं शादी करके वहीं बस गई। डॉ. विष्णु विश्राम उनकी चौथी पीढ़ी के हैं।
परिजनों से बात कर भावुक हुए डॉ. विष्णु
डॉ. विष्णु ने जब अपने परिवार को ढूंढ़ना शुरू किया तो पाया कि उनका परिवार यूपी के गाजीपुर, राजस्थान के भरतपुर और बिहार के छपरा में भी रहता है। बुधवार को जब वह आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के सियरहा गांव में अपने परिवार के पास पहुंचे तो लोगों से बात करते-करते भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि वह 1977 से अमेरिका के न्यूयार्क शहर में रहते हैं और लगातार भारत आते रहते हैं। गांव की मिट्टी की महक उन्हें खींच लाती है। यहां अपने परिवार के से मिलकर जो खुशी महसूस हो रही है उसे बयां नहीं कर सकता। पूर्वजों की भूमि पर आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे पूर्वजों की जमीन हमारे लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है। यही कारण है कि लगातार भारत के साथ ही गिरमिट देशों में फिजी, सूरीनाम, मॉरिशस की यात्रा करता रहता हूं। आगे भी हमारा यहां से संपर्क बना रहेगा। अपने पूर्वजों के वंशज को इतने दिन बाद अपने बीच पाकर उमेश राय भी हतप्रभ रह गए। उनका पूरा परिवार भावुक हो गया। जिसे कभी देखा नहीं और जिसके बारे में कभी सुना भी नहीं अचानक उसके सामने आने से परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आज़मगढ़: डीएम के निरीक्षण में खराब मिला हीमो डायलिसिस वार्ड का एसी

Posted: 21 Apr 2022 08:16 AM PDT


डीएम विशाल भारद्वाज ने जिला अस्पताल की व्यवस्था परखी

आक्सीजन प्लांट पंहुच प्रतिदिन आक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को अस्पतालों की व्यवस्था परखी। कहीं कुछ कमी मिली तो अधिकतर ठीक-ठाक रहा। मंडलीय जिला चिकित्सालय के हीमो डायलिसिस वार्ड में एसी के खराब होने की जानकारी पर उसे जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया, तो सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।
वार्डों में पहुंच मरीजों से पूछा कि समय से दवा-इलाज मिल रही है कि नहीं, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की। आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर क्षमता के बारे में जानकारी ली। आपातकालीन कक्ष में मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी लेते हुए वार्ड में पहुंचे जहां मरीजों से भोजन, दवा इत्यादि की उपलब्धता के बारे में पूछा। इसके बाद माइनर ओटी, आपरेशन थियेटर, प्राइवेट वार्ड, आइसीयू, सर्जन कक्ष, सेफ हाउस का निरीक्षण किया। हीमो डायलिसिस वार्ड में मरीजों ने शिकायत की कि काफी दिनों से एसी नहीं चल रहा है। उन्होंने एसआइसी और वार्ड इंचार्ज को निर्देशित किया कि मरीजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इधर कोविड-19 की चौथी को लहर को देखते हुए आक्सीजन प्लांट पहुंचे तो वहां कर्मचारियों से प्रतिदिन आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। ब्लड बैंक में सीनियर पैथालाजिस्ट सुबाष पांडेय से कहा कि हमारा ब्लड बैंक प्रदेश में पहला स्थान पा सके, इसके लिए काम करने की जरूरत है।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई बेहतर है। आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का निश्शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जो सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है, उसे सौ फीसद उपलब्ध कराएं। इस मौके पर एसआइसी डा.अनूप कुमार सिंह, अनिल राय, डा. राघवेंद्र सिंह, मुसाफिर यादव आदि उपस्थित रहे।
उधर, महिला चिकित्सालय के वार्डों में जाकर महिला मरीजों से उपचार संबंधित जानकारी प्राप्त की। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल से ही दी जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती मरीजों को समय-समय पर मानक के अनुसार भोजन दिया जाए। कूड़ा डालने के लिए जगह-जगह डस्टबिन की व्यवस्था की जाए।

आज़मगढ़: शराब ठेका खुलने से पहले ही महिलाओं ने खोल दिया मोर्चा

Posted: 21 Apr 2022 08:06 AM PDT



लाठी डंडे ले कर घरों से निकलीं, किया प्रदर्शन एवं तोड़फोड़

महिलाओं का तेवर देख भाग निकले निर्माण कराने वाले

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के बंशी बाजार में आबादी के करीब देसी शराब का ठेका खोले जाने की भनक लगते ही गुरुवार को महिलाएं भड़क उठीं। लाठी-डंडे के साथ घर से निकलकर प्रदर्शन किया। ठेका खोलने के लिए जिस स्थान पर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था वहां पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगीं। महिलाओं का तेवर देख दुकान का निर्माण कराने वाले भाग खड़े हुए। हंगामा-बवाल की खबर लगी तो कोतवाली पुलिस भी जा धमकी। पूरा वाक्या समझने के बाद महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी। महिलाएं अपनी बात मनवाने के बाद ही शांत पड़ीं। पुलिस ने भी वहां दुकान का निर्माण कराने वालों को बता दिया कि दुकान कहीं और ले जाएं। महिलाओं ने बताया कि पहले यह दुकान रफीपुर बाजार में थी, जिसे यहां खोलने की तैयारी की जा रही है, लेकिन हम लोग यहां दुकान नहीं खुलने देंगे। कारण कि यहीं पर हर विभिन्न पर्वों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। गांव के लोग पूजा-अर्चना करते हैं। यहां शराब की दुकान खोलना कहीं से भी उचित नहीं है। लाठी के साथ निकलीं महिलाओं में इतना आक्रोश था कि ठेका खुलने से पहले वहां तोड़फोड़ चालू कर दिया। किसी तरह पुलिस के पहुंचने पर और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद शांत तो हुईं, लेकिन साफ बता दिया कि यहां पर वह शराब का ठेका नहीं खुलने देंगी। कहा कि गांव के नजदीक शराब ठेका खुलने से महिलाओं को भी आगे चलकर दिक्कत होगी। माैके पर पहुंचे बलरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने भी कहा कि अगर यहां पूजा-अर्चना होती है, तो शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए।

आज़मगढ़: रेल पटरी पर मिले शव की हुई शिनाख्त,परिवार में कोहराम

Posted: 21 Apr 2022 07:38 AM PDT


फूलपुर के खुरासों रोड रेलवे स्टेशन के डबल फाटक के पास पटरी पर मिला क्षत विक्षत शव

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुरासों रोड रेलवे स्टेशन के डबल फाटक के बगल में गुरुवार की सुबह रेलवे पटरी पर मिले अज्ञात युवक के शत विक्षत शव की शिनाख्त आखिरकार पुलिस ने करवा ली। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के डबल फाटक के बगल में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक युवक का शव रेलवे पटरी पर ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत हालत में देखा। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना रेलवे स्टेशन पर दी। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को रेल पटरी से किनारे किया। मृत युवक की जेब से मिले भारतीय जीवन निगम की रसीद पर लिखे नाम के अनुसार पुलिस ने पता किया तो मृत युवक हवलदार (45) पुत्र जयराम इसी जिले के ग्राम सीसवारे पोस्ट नरवें थाना दीदारगंज के निवासी के रूप में शिनाख्त हुई। मृतक के पुत्र राहुल ने बताया की उसके पिता किसी कार्य के लिये फूलपुर तहसील गये थे। इस बीच पुलिस द्वारा सूचना मिली की ट्रेन की चपेट मे आने से उनकी मृत्यु हो गई। मृत हवलदार के एक पुत्र व चार पुत्रियां हैं। मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया। राजकीय रेलवे पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

आजमगढ़ : फर्जीवाड़ा कर लेखपाल पद की नियुक्ति पाने वाला गिरफ्तार

Posted: 21 Apr 2022 07:29 AM PDT


फर्जी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवा पा ली थी नियुक्ति

आजमगढ़ शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी मधुसूदन चौरसिया ने फर्जीवाड़ा कर लेखपाल के पद पर नियुक्ति पाने वाले आरोपित को गुरुवार की सुबह नेहरू हाल तिराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किया गया आरोपित लेखपाल अभिमन्यु कुमार ओझा पुत्र गोपाल जी ओझा ग्राम बभनौली थाना गड़वार जनपद बलिया का निवासी है। आरोप है कि उक्त आरोपित ने फर्जी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवा कर उसके आधार पर लेखपाल के पद पर नियुक्ति पा लिया। इस मामले की जांच में प्रमाण पत्र अवैध पाए जाने पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आजमगढ़ सुरेश जायसवाल ने शहर कोतवाली में उक्त आरोपित के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471 भादवि के तहत पंजीकृत कराया था ।

आज़मगढ़:  दिमागी रूप से कुर्सी से आज भी उतर नहीं पाए हैं अखिलेश यादव- निरहुआ

Posted: 21 Apr 2022 07:00 AM PDT


आज़मगढ़ के लिए अखिलेश यादव का रहना ना रहना दोनो बराबर है- दिनेश लाल यादव

आज़मगढ़: जनपद में आये भोजपुरी फ़िल्म स्टार व भाजपा नेता दिनेश लाल यादव, निरहुआ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहां एक बार अखिलेश यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पिता व चाचा की मदद से बैठ गए थे पर दिमागी रूप से आज तक इस कुर्सी से उतर नहीं पाए हैं। उसी तेवर में रहते हैं, उसी तरह का व्यवहार कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ करते हैं। आजमगढ़ जिले से इस्तीफे को लेकर निरहुआ ने कहा अखिलेश का रहना या न रहना दोनों बराबर है। मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं के लिए कुछ नहीं करने वाले हैं। अब तो इस जिले से इस्तीफा दे दिया जब यहां सांसद रहे तब भी कुछ नहीं किया। अखिलेश यादव का जहां स्वार्थ होगा वही काम करेंगे, यही कारण है कि आजमगढ़ को छोड़कर इटावा चले गए। वह खुद के अलावा किसी के बारे में सोचने वाला इंसान नहीं हैं। सदर लोकसभा सीट से सपा मुखिया के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़ चुके निरहुआ ने कहा कि जिले में जो भी काम अधूरा है वह पूरा किया जाएगा। पार्टी के नेतृत्व में चुनाव लड़ाने का निर्देश होगा तो चुनाव भी लड़ा जाएगा। दिनेश लाल निरहुआ ने आजम खान के मामले में चुप्पी और चाचा शिवपाल के सवाल पर कहा कि वह किसी के साथ नहीं खड़े होंगे, सारी बातें विचारधारा की होती है। हम लोग भगवान राम की विचारधारा वाले लोग हैं, भगवान राम को राजा बनना था पर उन्हें वन जाने का आदेश मिला तो समाज के लिए वन चले गए। अखिलेश यादव के बयान सुने होंगे जब वह क्रांतिकारियों व देशभक्तों की तुलना जिन्ना से करते हैं तो ऐसे व्यक्ति की विचारधारा के बारे में समझा जा सकता है। इस तरह की विचारधारा पर चलने वाला व्यक्ति अपने घर परिवार के लिए क्या करेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

आज़मगढ़: डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 05 लोग गिरफ्तार,03 फरार

Posted: 21 Apr 2022 06:42 AM PDT


तरवां पुलिस ने बीती रात फद्दूपुर स्थित बेसो नदी पुल के पास गिरफ्तार किया

आजमगढ़: तरवां थाना पुलिस ने बुधवार की रात फद्दूपुर स्थित बेसो नदी पुल के पास डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस, राड व पाइप बरामद हुआ। पुलिस को चकमा देकर गिरोह के तीन सदस्य भागने में सफल हो गए। पकड़े गए बदमाश आजमगढ़ समेत मऊ व गाजीपुर जिले में भी डकैती की घटना को अंजाम देते थे।
थानाध्यक्ष तरवां रत्नेश कुमार दुबे फोर्स के साथ रात नौ बजे गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि फद्दूपुर स्थित बेसो नदी पुल के पास कुछ लोग बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर वह टीम के साथ नदी की तरफ चल पड़े। पुलिस की गाड़ी आते देख डकैत इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने रिंकू राम निवासी उचहुआं, मुकेश कुमार निवासी बहलोलपुर सचुई थाना चिरैयाकोट, मऊ, सूरज यादव निवासी खजुरा, विवेक सिंह निवासी कोटा व बबलू यादव निवासी तितिरा दुम्मापार को गिरफ्तार कर लिया। उनके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले। एसओ ने बताया कि फरार आरोपित ऋषभ सिंह निवासी हुरमुजपुर, गाजीपुर, गुड्डू यादव निवासी तितिरा दुम्मापार, तरवां व लाल यादव निवासी बघाई थाना बहरियाबाद, गाजीपुर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरोह आजमगढ़ के अलावा मऊ व गाजीपुर जिले में भी सक्रिय रहा है।

आज़मगढ़: नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर में पहले दिन आए 60 आवदेन 

Posted: 20 Apr 2022 07:16 AM PDT


कमिश्नर विजय विश्वास पंत के नेतृत्व में शुरू हुआ शिविर

मारवाड़ी युवा मंच और यूनियन बैंक का संयुक्त आयोजन

आजमगढ़ : शहर से सटे करतालपुर स्थित एक जीडी ग्लोबल स्कूल में बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच एवं यूनियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में निश्शुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिविर को जिला अस्पताल में कराएं तो ज्यादा लाभ मिलेगा। शिविर का लाभ उठाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी थी। कार्यक्रम संयोजक सोमन्त डिडवानिया ने बताया कि शिविर के पहले दिन सुबह 11 बजे तक 60 रेजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए। मारवाड़ी युवा मंच के विष्णु रूंगटा जी ने बताया कि ये शिविर जिले में तीसरी बार लग रहा है। शाखा अध्यक्ष प्रत्युष डालमिया ने कहा कि शिविर दो दिवसीय है। 21 अप्रैल को भी इसका लाभ लिया जा सकता है। अशोक शर्मा, अभयनाथ जालान, त्रिलोकीनाथ जालान, अजीत रूंगटा, श्यामसुंदर डालमिया, अविनाश जालान, अनुज अग्रवाल, मोहित डालमिया, प्रकाश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, साकेत शर्मा, श्रीकांत खेतान, विजय शर्मा, दीपक रूंगटा, सौरभ डालमिया, राजीव डालमिया, राजीव रूंगटा इत्यादि उपस्थित थे।

आज़मगढ़: त्योहारों पर शांति,सुरक्षा के लिए डीएम व एसपी ने धर्म गुरुओं संग की बैठक

Posted: 20 Apr 2022 06:26 AM PDT



शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है- डीएम

बिना परमिशन के सड़क,मोहल्ला में प्राइवेट लाउडस्पीकर न लगायें-एसपी

आजमगढ़ 20 अप्रैल-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 03 मई को पड़ने वाले ईद एवं परशुराम जयंती के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के प्रमुख धर्म गुरूओं के साथ बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरूओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था को भंग करना या त्यौहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि हमारे त्यौहार भाई-चारा, प्रेम एवं सौहार्द उत्सव के प्रतीक हैं। उन्होने कहा कि सभी धर्म गुरू अपने समर्थक, अनुयायी एवं शिष्यों को निर्देश दे दें कि किसी चौराहे पर कोई भड़काऊ भाषण या किसी वर्ग विशेष के विरूद्ध गलत शब्दों का प्रयोग न करें, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी गलत बयान बाजी एवं किसी की आस्था पर गलत टिप्पणी न करें, जिससे किसी की आस्था पर ठेस पहुॅचे। यदि इस प्रकार की टिप्पणी या पोस्ट किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन पूरी तरह से शांति व्यवस्था एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, इससे किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि त्यौहारों को परम्परागत तरीके से आपसी भाई-चारा एवं हर्षाल्लास के साथ मनायें तथा किसी नई परम्परा की शुरूआत न करें। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि आप लोगों के द्वारा दिये गये सुझाव एवं समस्याआें का निस्तारण जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने कहा कि त्यौहार के दिन पुलिस बल की पूरी तैनाती सुनिश्चित की गयी है। किसी भी जगह झगड़ा-फसाद न हो, कोई ऐसी बात न कहे, जिससे किसी को ठेस पहुॅचे। उन्होने कहा कि कोई भी आयोजन गैर परम्परागत न हो। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्रार्थना का आयोजन न करें। उन्होने कहा कि सभी धर्म स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार एवं धीमी गति से बजायें, जिससे कि आस पास के लोगों को दिक्कत न हो। बिना परमिशन के सड़क, मोहल्ला एवं पार्क में प्राइवेट लाउडस्पीकर न लगायें। यदि किसी को कोई समस्या हो तो डायल 112 पर सम्पर्क कर सूचित कर सकते हैं, 10-12 मिनट में पुलिस टीम पहुॅच जायेगी। उन्होने सभी से कहा कि आप लोग पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें, अच्छे लोगों को सुरक्षा देने के लिए हम लोग तैयार हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों को साफ-सफाई के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होने कहा कि प्रतिबन्धित जानवरों के पशुपालकों को सूचित कर दिया गया है कि वह अपने-अपने जानवरों को आबादी से दूर रखें। उन्होने कहा कि मस्जिद, ईदगाह आदि धर्म स्थलों के आस पास की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है।
इस अवसर पर सभी धर्म गुरूओं ने अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में मौलाना इंतकाब आलम, जावेद अहमद, ज्योति निकेतन स्कूल के पादरी, बैकुंठ धाम के योगेन्द्र विश्वकर्मा, निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज रामजीत राम भारती, संयोजक राजेन्द्र प्रसाद निषाद, चन्द्रमा ऋषि आश्रम के पुजारी बमबम गिरी एवं जनपद के प्रमुख धर्म गुरू उपस्थित रहे।

आज़मगढ़: चार शातिर अपराधियों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट

Posted: 20 Apr 2022 06:15 AM PDT

एसपी अनुराग आर्य

थाना बरदह, जीयनपुर, सिधारी व बिलरियागंज पुलिस ने सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली

आजमगढ़: पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार की रात चार शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी व शराब तस्करी में संलिप्त अपराधी है। पुलिस ने इनकी निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराध समीक्षा के बाद अपराध जगत में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश थाना इंचार्जों को दिया। थाना बरदह, जीयनपुर, सिधारी व बिलरियागंज पुलिस ने सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली। बिलरियागंज थाना पुलिस ने हत्या के आरोपित राजीव सिंह निवासी खानपुर भगतपट्टी, बरदह थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपित धर्मू गौंड़ निवासी बिजौली, चोरी के आरोपित चंदन सिंह निवासी गड़ेरूआ व शराब तस्कर बृजेश यादव निवासी सलारपुर की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसपी ने बताया कि इन सभी की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

आज़मगढ़: भतीजे ने चाचा को मार डाला, चाची घायल

Posted: 20 Apr 2022 06:08 AM PDT


तरवां थाना क्षेत्र के परसौली गांव में देर रात हुई घटना

आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के परसौली गांव में मंगलवार की रात लगभग दो बजे भतीजे ने गहरी नींद में सो रहे चाचा-चाची के उपर लोहे की राड से हमला कर दिया। घायल चाचा की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चाची का इलाज किया जा रहा है। घटना का कारण आरोपित की पिटाई से उसकी पत्नी को बचाना बताया गया है। परसौली गांव निवासी चंद्रिका राम (65) अपने इंजीनियर दो बेटों के साथ मुंबई में रहते थे और कभी-कभार गांव आते-जाते थे। अभी 20 दिन पूर्व जर्जर मकान की जगह नया मकान बनवाने के लिए पत्नी शीला (60) के साथ गांव आए थे। अपने पुराने घर में ही रहकर मकान का निर्माण करवा रहे थे। एक मकान के दूसरे हिस्से में भतीजा राजीव भी अपने परिवार के साथ रहता था। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात नौ बजे किसी बात को लेकर भतीजा अपनी पत्नी सरोजा को पीट रहा था। उसे बचाने के लिए चंद्रिका और शीला दौड़े और किसी तरह बीच-बचाव करते हुए करते हुए मामले को शांत कराया। सरोजा अपनी जान बचाने के लिए मौका पाकर घर से भाग निकली। यही बात भतीजे को नागवार लगी और वह गुस्से में घर से निकल गया। रात में दो बजे नशे की हालत में घर पहुंचा और बाहर चारपाई पर सो रहे चाचा-चाची पर लोहे के राड से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तो भतीजा मौके से फरार हो गया। घायलों को आसपास के लोग एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में चंद्रिका ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल पत्नी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के मुंबई में रहने वाले स्वजन को दे दी है, लेकिन शाम तक कोई पहुंचा नहीं था। थाना प्रभारी रत्नेश दुबे ने बताया कि मृतक के साले के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज़मगढ़: सिधारी मोहल्ले में विद्युत विभाग की मार्निंग रेड

Posted: 20 Apr 2022 05:56 AM PDT


चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए 11 पकड़े गए,एफ़आईआर दर्ज

आजमगढ़: चोरी से बिजली का उपभोग करने पर अंकुश लगाने और बकाया बिल वसूली के लिए बुधवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम के सिधारी मोहल्ले में विभागीय अधिकारियों ने मार्निंग रेड डाली। विजिलेंस व विभागीय टीम ने चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए 11 लोगों को पकड़ा, जिनके खिलाफ सिधारी स्थित विद्युत विभाग के थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। एसडीओ टाउन बीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने सिधारी मोहल्ले में कुल 36 घरों की चेकिंग की। जिसमें 11 लोग मीटर बाईपास या बिना कनेक्शन के बिजली का उपभोग करते पाए गए, जिनके ऊपर 6.50 लाख रुपये जुर्माना का निर्धारण किया गया। जबकि 2.50 लाख रुपये बकाया बिल के कारण 13 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए गए। दो उपभोक्ताओं के मीटर लगाए गए। एसडीओ ने बकाएदारों को चेतावनी दी कि वे समय से बिल जमा कर कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बचें। चोरी से बिजली का उपभोग करने वालों को सचेत किया की मीटर बाईपास या बिना कनेक्शन के बिजली का उपभोग करते पाए गए तो जुर्माना व मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया कि चेकिग अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई विजिलेंस विभाग एवं विभागीय टीम में अवर अभियंता लालबहादुर, मनोज सिंह व धीरज पटले सहित अन्य कर्मचारी थे।

आज़मगढ़: मंत्री को बताया, बारिश में फिर डूब जाएगा शहर...

Posted: 20 Apr 2022 05:46 AM PDT


भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश ने नगर विकास मंत्री को गिनाई शहर की समस्याएं

आज़मगढ़: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने माननीय नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री अरविंद कुमार शर्मा जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय के साथ मिलकर आजमगढ़ नगर की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया व उससे निराकरण हेतु सुझाव भी दिए। जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर विकास मंत्री से मिलकर मैंने उन्हें ज्ञापन सौंपकर आजमगढ़ शहर की मुख्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया कि बरसात का मौसम अगले महीने शुरू हो जायेगा, फिर से आजमगढ़ नगर का मडया,रैदोपुर, कालीचौरा,जमालपुर नई बस्ती, कोलपाण्डेय, कोलबाजबहादुर , प्रह्लाद नगर सहित नगर से सटे हुए कई क्षेत्र बाढ़ग्रस्त हो जाएगें, लोगों को 3 महीने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ेगा, इससे पहले की जनता को समस्या उठाना पड़े बांधों पर बनी बाढ़ चौकी, ट्यूबवेल पम्प, पम्पिंग सेट, मोटर आदि को सही करने व बदलने के साथ पहले ही 25 नए पम्पिंग सेट लगवाने की अत्यंत आवश्यकता है। आजमगढ़ नगर में व आसपास के गांवों में सीवर लाइन बिछाने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट लगवाने के साथ साथ नगर की सभी सड़के क्षतिग्रस्त हैं जिसका मरम्मत व लेपन का कार्य बारिश के मौसम से पहले कराने की आवश्यकता है तथा उन्हें अवगत कराया कि नगर में सफाईकार्य ठीक प्रकार से नही हो रहा है, बारिश से पहले नालियों की गहराई से सफाई की आवश्यकता है, ठीक प्रकार से सफाई कार्य नही जिसके कारण नगरवासियों के अंदर परेशानी के कारण रोश व्याप्त है, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अनुरोध किया। मंत्री ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सभी उपरोक्त लिखित समस्याओं को बरसात के मौसम से पहले ही निराकरण कराऊंगा, आजमगढ़ नगर के विकास में अपना पूरा योगदान दूंगा।

Post Bottom Ad

Pages