नमस्कार,आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. ISRO ने सोमवार को श्रीहरिकोटा से रात 10:00 बजे एक पीएसएलवी रॉकेट के जरिए अपने Spadex मिशन (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट) को लॉन्च किया. वहीं, दिल्ली के एलजी ने अपने पूर्ववर्ती केजरीवाल के विपरीत कई विभागों की जिम्मेदारी लेने के लिए सीएम आतिशी की सराहना की. इसके अलावा, नए साल का जश्न मनाने वाले नोएडावासियों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर की रात यदि किसी ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो उसे घर लौटने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. वहीं, अखिलेश यादव जब तक विकास की बातें करते हैं यूपी की जनता उसे ध्यान से सुनती है. पर जब वो हिंदू-मुस्लिम में पड़ते हैं तो वो बीजेपी की चाल में फंस जाते हैं. और अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड बॉर्डर से टीटीपी आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर कब्जे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. |