नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने नए साल का स्वागत पूजा-अर्चना और भगवान का आशीर्वाद लेकर किया. वहीं, अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में न्यू ईयर मना रहे लोगों पर एक शख्स ने ट्रक चढ़ा दिया और अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अमेरिकी एजेंसी इस हमले की टेरर एंगल से भी जांच कर रही है. इस बीच 10 दिन पहले राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को नहीं बचाया जा सका. |