नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी से यानी शुक्रवार से दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. वहीं, बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. एनडीए हो या फिर INDIA गठबंधन दोनों ही ओर से अपने पाले को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश हो रही है. इसके अलावा, BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी कर ली है. छात्रों सपोर्ट में जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर अनशन पर बैठे गए हैं. वहीं, दिल्ली के एलजी ने बताया कि 5 साल में केजरीवाल सरकार ने 22 मंदिरों को गिराने की मंजूरी दी. और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तालिबान को लेकर सख्त बयान देते हुए कहा, 'तालिबान को कुचले बिना पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ सकता.' |