नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के घने कोहरे की चादर छाई रही. कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर फ्लाइट संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. अब 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने के लिए अपने पैरेंट्स की सहमति लेना अनिवार्य होगा. यह प्रावधान डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन अधिनियम, 2023 के मसौदा नियमों में शामिल है, जिसे केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में जारी है. भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में लंच ब्रेक तक 5 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. |